Monday, September 30, 2024

अग्निवीरों को मिलेगी पेंशन वाली नौकरी : गुरुग्राम की चुनावी सभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा कि अग्निवीरों को पेंशन योग्य नौकरी दी जाएगी और लोगों से अपील की कि वे अपने बेटों को सेना में भेजने में संकोच न करें. गृह मंत्री ने गुरुग्राम के ढोरका सेक्टर-95 में बादशाहपुर से भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर सिंह के समर्थन में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते यह बातें कही. उन्होंने कहा कि, "हर अग्निवीर को पेंशन का लाभ मिलेगा. अग्निवीर योजना का उद्देश्य सेना को युवा बनाना है."

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता झूठ बोलने वाली मशीन हैं. राहुल गांधी कहते हैं कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है, क्योंकि सरकार पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती. मैं आपको बता रहा हूं कि हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी.

उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा, "हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, वह कटौती, कमीशन और भ्रष्टाचार पर चलती थी. डीलर, दलाल और दामाद का राज था. दलालों, डीलरों और 'दामाद' ने गुरुग्राम की जमीन नीलाम कर दी. भाजपा सरकार में न तो डीलर हैं और न ही दलाल. दामादों का तो सवाल ही नहीं उठता."

उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के दौरान कांग्रेस ने केवल एक जिले और एक जाति का विकास किया था, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद पार्टी ने पूरे प्रदेश का समान रूप से विकास किया. कांग्रेस पार्टी ने खर्ची और पर्ची के आधार पर नौकरियां दी थी, जबकि भाजपा ने बिना किसी खर्ची और पर्ची के पांच लाख नौकरियां दी हैं.

गृह मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार ने हरियाणा को 41,000 करोड़ रुपये दिये, जबकि मोदी सरकार ने 10 साल में हरियाणा को विकास के लिए 292,000 करोड़ रुपये दिये. पीएम मोदी को सभी राज्यों में हरियाणा सबसे ज्यादा पसंद है. कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में किए गए वादे पूरे नहीं कर पाई, वह हरियाणा में जनता को झूठी गारंटी दे रही है. भाजपा सरकार ने यहां किये गए अपने सभी वादों को पूरा किया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंचों से लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. राहुल गांधी चुप क्यों हैं? वे बोलते क्यों नहीं? कांग्रेस तुष्टीकरण में अंधी हो गई है. कांग्रेस और राहुल गांधी कश्मीर में अनुच्‍छेद 370 वापस लाना चाहते हैं. लेक‍िन उनकी तीन पीढ़ियां भी अनुच्‍छेद 370 वापस नहीं ला सकतीं. जब तक मोदी सरकार है, कश्मीर में सिर्फ तिरंगा झंडा ही फहराएगा.

उन्होंने कहा कि, "पीएम मोदी ने वादा किया था कि हम वन रैंक वन पेंशन लागू करेंगे. कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने वन रैंक वन पेंशन का सम्मान नहीं किया और इसे लागू नहीं किया गया. जब आपने मोदी को पीएम बनाया, तो उन्होंने वन रैंक वन पेंशन लागू किया."
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/phNeB1y

Critical, overexploited talukas rise from 16% to 20% in 6 yrs



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/pthGCbz

Sunday, September 29, 2024

Friday, September 27, 2024

24 संसदीय समितियों का गठन, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बने रक्षा समिति के सदस्य

मंत्रालयों से जुड़ी संसद की स्थाई समितियों का गठन किया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रक्षा मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का सदस्य बनाया गया है. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को शिक्षा मंत्रालय जबकि चरणजीत सिंह चन्नी को कृषि मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. गृह मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्ष बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल जबकि कानून और कार्मिक मंत्रालय से जुड़ी समिति का अध्यक्ष बृजलाल को बनाया गया है. 

अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे को भी मिली अहम जिम्मेदारी
अनुराग ठाकुर को कोयला और खनन मंत्रालय जबकि निशिकांत दुबे को महत्वपूर्ण संचार और आईटी मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. टीएमसी और डीएमके के खाते में 2 -2 समितियों की अध्यक्षता गयी है जबकि जेडीयू और सपा के खाते में एक एक समिति की अध्यक्षता दी गई है. राहुल गांधी को रक्षा मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का सदस्य बनाया गया है, इस समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह होंगे.

शशि थरूर को विदेश मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति जबकि भर्तृहरि महताब को वित्त मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.राजीव प्रताप रूडी को जल संसाधन मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. यूसुफ पठान वाणिज्य मंत्रालय तो हरभजन सिंह शिक्षा मंत्रालय से जुड़े स्थाई समिति के सदस्य बनाए गए हैं. 

संसद की स्थायी समिति क्या होती है? 
संसद की स्थायी समिति संसद के अंदर ही गठित की गई ऐसी समितियां होती हैं जो किसी विशेष विषय या मंत्रालय से संबंधित मामलों पर गहराई से अध्ययन करती हैं. ये समितियां संसद के मुख्य कार्यों को अधिक कुशलता से करने में मदद करती हैं. ये समितियां सरकार द्वारा पेश किए गए विधेयकों का विस्तृत अध्ययन करती हैं और उनमें सुधार के लिए सुझाव देती हैं. कई बार किसी मुद्दे पर या विधेयकों पर पक्ष और विपक्ष में होने वाले गतिरोध को दूर करने के लिए भी संसद की स्थायी समिति की मदद ली जाती है. 

ये भी पढ़ें-:

24 संसदीय समितियों का गठन, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बने रक्षा समिति के सदस्य



from NDTV India - Latest https://ift.tt/f6h0K7e

पैरासिटामोल-BP समेत 50 से ज्यादा मेडिसिन क्वालिटी टेस्ट में फेल, क्या आप भी ले रहे नकली दवाइयां? ऐसे करें पहचान

आज के ज़माने में सांस लेने के लिए हवा में प्रदूषण है. पानी खराब है. खाने-पीने की अधिकतर चीज़ों में कैमिकल मिले रहते हैं.   हमारी लाइफस्टाइल भी बिगड़ती जा रही है. ऐसे में बीमार होना आम बात है. बीमार होने पर कोई सेल्फ मेडिकेशन करता है, तो कोई डॉक्टर की सलाह से दवाइयां खाता है. हमें भरोसा होता है कि दवाइयां खाने से हम ठीक हो जाएंगे. लेकिन अगर दवाइयों को लेकर ही शक पैदा हो जाए या दवा जांच में फेल हो जाए तो चिंता होनी लाज़िमी है.

देश की सबसे बड़ी ड्रग रेगुलेटरी बॉडी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने दो दिन पहले एक लिस्ट जारी की. CDSCO ने 53 दवाओं का क्वालिटी टेस्ट किया था. इनमें से 48 दवाओं की ही लिस्ट जारी की गई है. 53 में से 5 दवाइयां बनाने वाली कंपनियों ने कहा कि ये उनकी मेडिसिन नहीं हैं, बल्कि मार्केट में उनके नाम से नकली दवाइयां बेची जा रही हैं. इसके बाद उन्हें लिस्ट से हटा दिया गया. CDSCO की इस रिपोर्ट में इन दवाओं के हर बैच को नहीं, बल्कि कुछ खास बैच को ही नॉट फॉर स्टैंडर्ड क्वालिटी का बताया गया है. फिर भी ये चिंता की बात तो है.

आइए जानते हैं कौन-कौन सी दवाएं क्वालिटी टेस्ट में हुईं फेल? सेल्फ मेडिकेशन में ऐसे कौन-कौन सी दवाओं को होता है इस्तेमाल? कैसे करेंगे दवा के नकली होने की पहचान:-

कौन-कौन सी दवाएं क्वालिटी टेस्ट में हुई फेल?
पैरासिटामॉल, विटामिन, शुगर और ब्लड प्रेशर की दवाओं के अलावा एंटीबायोटिक्स भी क्वालिटी टेस्ट में फेल पाई गई हैं. कैल्शियम और विटामिन D3 सप्लीमेंट्स, एंटी डायबिटीज की गोलियां और हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

CDSCO ने इन दवाओं को किया बैन
बैन की गई दवाओं की लिस्ट में दौरे और एंग्जाइटी में इस्तेमाल की जाने वाली क्लोनाजेपाम टैबलेट, दर्द निवारक डिक्लोफेनेक, सांस की बीमारी के लिए इस्तेमाल होने वाली एंब्रॉक्सोल, एंटी फंगल फ्लुकोनाजोल और कुछ मल्टी विटामिन और कैल्शियम की गोलियां हैं. ये दवाएं हेटेरो ड्रग्स, अल्केम लेबोरेट्रीज, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड (HAL), कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियां बनाती हैं.

एक्सपायर्ड दवाइयां फेंकने की बजाय इस तरह करें इस्तेमाल, बच जाएंगे हजारों रुपए, घर हो जाएगा साफ

कौन-कौन सी कंपनियां तैयार करती हैं ये दवाइयां?
-एंटी बैक्टीरियल दवा Clavam 625 को Alkem Health Science's नाम की कंपनी बनाती है. दक्षिण सिक्किम के नामथांग में इसका प्रोडक्शन होता है. इसके बैच नंबर 23443940 को नकली पाया गया है.
- कैल्शियम और विटामिन डी सप्लीमेंट Shelcal को Pure & Cure Healthcare कंपनी बनाती है. इस दवा के भी एक ख़ास बैच को गुणवत्ता से परे बताया गया है. ये दवा हरिद्वार यूनिट में तैयार होती है. 
-बहुत ज़्यादा इस्तेमाल में आने वाली एक और दवा है Pan D. ये एख एंटैसिड है. इसके भी एक ख़ास बैच को नकली बताया गया है. इसे भी Alkem Health Science's बनाती है.
-Karnataka Antibiotics & Pharmaceuticals Ltd's की paracetamol tablet का एक बैच भी इस रिपोर्ट में शामिल है. कई और कंपनियों की भी पैरासिटेमॉल टैबलेट इस लिस्ट में हैं.
-हैदराबाद स्थित Hetero लैब्स की Cepodem XP 50 Dry Suspension का भी एक ख़ास बैच इस लिस्ट में शामिल है. ये दवा गले, फेफड़े और यूरिनरी ट्रैक्ट यानी पेशाब नली के गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन से बच्चों के इलाज के लिए दिया जाता है. 
-हाई ब्लड प्रेशर के लिए इस्तेमाल होनी वाली Telmisartan tablets के कई बैच क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं. इस दवा को Life Max Cancer Laboratories हरिद्वार में बनाया जाता है. 
-पेट के इंफेक्शन के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली एंटीबायोटिक Metronidazole के एक ख़ास बैच को क्वालिटी टेस्ट में फेल बताया गया है. इसे सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड बनाती है.

कहां हुई इन दवाओं की जांच?
सिक्किम, पुणे, बद्दी, हरिद्वार  जैसी तमाम जगहों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में बनाई गईं इन सभी दवाओं की जांच कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, गुवाहाटी की लैब्स में की गई है. 

दिल्ली में कैंसर की नकली दवा बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

कंपनियों का स्पष्टीकरण भी किया जारी
CDSCO ने एक और लिस्ट जारी की है, जिसमें कुछ बड़ी फार्मा कंपनियों की दवाओं के खास बैचेज़ के टेस्ट में फेल होने की बात है.  CDSCO ने लिस्ट में कंपनियों का स्पष्टीकरण भी जारी किया है:-

-Sun Pharma जैसी बड़ी फार्मा कंपनी की तीन दवाओं का ज़िक्र है. इनमें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (Erectile Dysfunction) से जुड़ी दवा Pulmosil, एसिडिटी के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा Pantocid और गॉलस्टोन को dissolve करने का दावा करने वाली दवा Ursocol 300 शामिल हैं.
-इसके अलावा हाइपरटेंशन के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा Glenmark's Telma H भी इसमें शामिल है.
-Macleods Pharma's की arthritis के इलाज से जुड़ी दवा Defcort 6 का इस लिस्ट में जिक्र है.
-अपने जवाब में Sun Pharma, Glenmark and Macleods ने कहा है कि लेबल के दावे के हिसाब से वास्तविक निर्माता ने जानकारी दी है कि प्रोडक्ट का संबंधित बैच उनके द्वारा बनाया गया नहीं है और वो नकली दवा है. लेकिन, इसकी जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है. 

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में नहीं खानी पड़ेगी दवाइयां, ये 5 घरेलू उपाय High Blood Pressure को कंट्रोल करने में कर सकते हैं मदद

सेल्फ मेडिकेशन क्या है?
सेल्फ-मेडिकेशन डॉक्टर या हेल्थ वर्कर को बिना दिखाए, बिना सलाह लिए खुद से केमिस्ट से दवा खरीदकर खाने को कहते हैं. इसका कई बार बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है, क्योंकि दुकानदार की दी गई दवाइयों का आपकी हेल्थ पर लॉन्गटर्म इफेक्ट पड़ सका है.

सेल्फ मेडिकेशन कितना खतरनाक?
एक स्टडी के मुताबिक, भारत में 66.4% लोगों में ख़ुद दवा लेने की आदत है. यानी वो बिना डॉक्टर की सलाह से दवा ले लेते हैं. इनमें से अधिकतर यानी 45% बुखार, 40.1% लोग खांसी और 31.8% लोग ज़ुकाम के लिए खुद ही दवा ले लेते हैं. सेल्फ मेडिकेशन में एलोपैथी की दवाओं को 83.2% लोग ख़ुद ही ले लेते हैं. पैरासिटेमॉल तो सबसे आम है. बुखार होने पर 52% लोग इसे खुद ले लेते हैं. जबकि 21% लोग कफ़ का सिरप खुद से खरीदकर पीने लगते हैं.

भारत में दवाएं बिना डॉक्टर की पर्ची के भी बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं. लेकिन, ऐसा करना अपनी सेहत से खेलने से कम नहीं है. डॉक्टर से बेहतर कोई नहीं बता सकता कि किसी को दवा लेनी चाहिए या नहीं. अगर दवा लेनी चाहिए तो कौन सी.

डेंगू हो गया है तो अपनी डाइट में शामिल कीजिए ये 4 फल, बढ़ जाएंगी प्लेटलेट्स और हो जाएंगे स्वस्थ

कैसे करें नकली दवा की पहचान?
-ध्यान से देखने पर ये नकली दवाएं बिल्कुल असली जैसी ही लगती हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में लेबलिंग में कुछ न कुछ कमियां होती हैं. इससे आप इन दवाओं की पहचान कर सकते हैं.

-अगर आपने पहले यह दवा इस्तेमाल की है, तो पुरानी और नई पैकेजिंग की तुलना कर फर्क समझ जाएंगे.

-कई मामलों में नकली दवाओं के लेबलिंग में स्पेलिंग या ग्रामर के एरर होते हैं, तो बहुत बारीकी से देखने पर पकड़ में आते हैं.

-केंद्र सरकार ने शीर्ष 300 ब्रांडेड नाम से बिकने वाली दवाओं को नोटिफाई किया है. अगस्त 2023 के बाद बनी इन सभी दवाओं की पैकेजिंग पर बारकोड या QR कोड होता है. उसे स्कैन करते ही उसकी पूरी जानकारी सामने आ जाती है. 

-केमिस्ट से दवाइयां खरीदते समय उनकी सीलिंग और पैकेजिंग को अच्छे से जांच लें. कभी-कभी नकली दवाएं साइज, शेप और कलर में कुछ अलग दिखती हैं. 

- अगर आपने ऑनलाइन दवाएं खरीदी हैं, तो दवाएं खरीदने के बाद अपने उन्हें अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
केरल स्टेट यूनिट की रिसर्च सेल के चेयरमैन और नेशनल IMA कोविड टास्क फोर्स के को-चेयरमैन डॉ. राजीव जयदेवन ने कहा, "CDSCO की जांच में कुछ दवाई नॉन स्टैंडर्ड पाई गई हैं. इसका मतलब है कि दवा में करेक्ट अमाउंट का कंपाउंड  नहीं होगा. या कुछ एडल्टरेंट होगा या नकली दवा होगी. CDSCO की लिस्ट में कई ऐसी दवाइयां हैं, जो बड़ी कंपनियां बनाती हालांकि, इसका मतलब यह कतई नहीं है कि सारी दवाइयां नकली हैं."

क्या कहते हैं केमिस्ट?
भुटानी मेडिकल्स के रमेश भुटानी कहते हैं, "फेक दवाइयां बनती हैं और बिकती भी हैं. जब हम कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से खरीदने की वजह इधर-उधर से दवाइयां खरीदते हैं, तभी इस प्रकार की दिक्कतें आती हैं."

कालका डिस्काउंट फार्मेसी के अमित शर्मा कहते हैं, "सरकार ने जो किया है बहुत अच्छा कदम है. मेरी अपील है कि जो दवाइयां चेक नहीं की गई, उन्हें भी चेक किया जाना चाहिए. ताकि नकली दवाओं का बाजार बंद हो. क्योंकि ये सीधे तौर पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है."

क्या कहते हैं ग्राहक?
पुरानी दिल्ली के रहने वाले मनीष शर्मा कहते हैं, "ये बहुत गंभीर मामला है. जो भी कंपनियां इस तरह की दवाइयां बना रही हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे आने वाले समय में सभी को सबक मिल सके."

मोहम्मद शानू कहते हैं, "जो भी खराब क्वालिटी की दवाइयां हैं, उसे बंद करना चाहिए. मार्केट में आने से पहले सरकार को इन दवाओं की जांच करानी चाहिए."

भारत कैंसर की 90 में से 42 दवाइयां सस्ती दरों पर दे रहा है: मांडविया



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Gx5RpWs

Bopal woman commits suicide due to dowry harassment



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/rRVJnXP

Thursday, September 26, 2024

Monday, September 23, 2024

27-yr-old PRL scientist loses Rs 10L to courier fraud



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/VxI6CAS

US से PM मोदी को मिली कौन सी 'शक्ति'? जानिए असैन्य परमाणु समझौते से इसकी क्यों हो रही तुलना

Modi Biden deal: अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) और भारत के प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अगली पीढ़ी के दूरसंचार, उन्नत सेंसिंग और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स पर केंद्रित एक नया सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र (Semiconductor Fabrication Plant) स्थापित करने का फैसला किया है. यह संयंत्र इन्फ्रारेड, गैलियम नाइट्राइड और सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के उद्देश्य से स्थापित किया जाएगा. यह भारत सेमी, 3आरडीटेक और यूएस स्पेस फोर्स के बीच एक रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी द्वारा शुरू किया जाएगा.

अधिक जानकारी: 

    1. एक ऐतिहासिक क्षण में, भारत में पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा निर्माण प्लांट की घोषणा भारत सेमी, 3rdiTech और यूएस स्पेस फोर्स के बीच एक प्रौद्योगिकी साझेदारी के रूप में की गई है.
    2. यह अपनी तरह का पहला भारत-अमेरिका सेमीकंडक्टर निर्माण सहयोग है. 
    3. यह पहली बार है कि अमेरिकी सेना भारत के साथ इन अत्यधिक मूल्यवान प्रौद्योगिकियों के लिए प्रौद्योगिकी साझेदारी करने पर सहमत हुई है. यह असैन्य परमाणु समझौते जितना ही शक्तिशाली एक निर्णायक क्षण है.
    4. यह निर्माण संयंत्र न केवल भारत का पहला, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए दुनिया का पहला मल्टी मटेरियल निर्माण संयंत्र होगा. 
    5. शक्ति नामक यह भारत का सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र क्वाड में भी अपनी तरह का पहला निर्माण संयंत्र होगा.
    6. यह निर्माण संयंत्र आधुनिक युद्ध लड़ने के लिए तीन आवश्यक स्तंभों उन्नत सेंसिंग, उन्नत संचार और उच्च वोल्टेज पावर इलेक्ट्रॉनिक्स पर ध्यान केंद्रित करेगा. 
    7. इन तीनों का रेलवे, दूरसंचार के बुनियादी ढांचे, डेटा सेंटर और हरित ऊर्जा जैसे वाणिज्यिक क्षेत्रों में भी काफी उपयोग है.
    8. ये सेमीकंडक्टर्स कंपाउंड सेमीकंडक्टर परिवार के तहत आते हैं. 
    9. इनके तीन मुख्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र इन्फ्रारेड, गैलियम नाइट्राइड और सिलिकॉन कार्बाइड हैं.
    10. यह भारत को चिप लेने वाले से चिप निर्माता बनाने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण का हिस्सा है. 
    11. यह निर्माण संयंत्र एक राष्ट्रीय संपत्ति बनेगा और इस क्षेत्र में एक सुरक्षा प्रदाता बनने के भारत के लक्ष्यों में मदद करेगा.
    12. किसी देश को सुरक्षा प्रदाता बनने के लिए प्रौद्योगिकी प्रदाता बनने की आवश्यकता होती है. 
    13. यह टेक कूटनीति में एक बहुत बड़ी बात है और आने वाले वर्षों में इतिहास की किताबों में भारत-अमेरिका संबंधों में एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में दर्ज किए जाएगा.
    14. इन सेमीकंडक्टर्स का अकेले भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वर्तमान आयात बिल 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ष है. 
    15. भारत और अमेरिका ने सेमीकंडक्टर्स पर विशेष ध्यान देने के साथ महत्वपूर्ण तकनीक पर केंद्रित कई सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. आईसीईटी से वाणिज्य तक और वाणिज्य एमओयू से लेकर रणनीतिक व्यापार वार्ता तकपर समझौते हुए हैं.
    16. यह सही मायनों में पहला भारत अमेरिकी सेमीकंडक्टर निर्माण प्रोजेक्ट होगा. अतीत की अन्य परियोजनाओं में ओएसएटी का परीक्षण और असेंबली शामिल हैं, लेकिन यह खेल को बढ़ा रहा है और सही मायनों में चिप निर्माण की ओर बढ़ रहा है.
    17. इस प्रौद्योगिकी साझेदारी के बाद, भारत इस प्रकार के सेमीकंडक्टरों का निर्माण करने की क्षमता और जानकारी रखने वाले मुट्ठी भर विशिष्ट देशों में शामिल हो जाएगा.
    18. आईसीईटी और पीएम मोदी के आत्मनिर्भर दृष्टिकोण की सच्ची सफलता की कहानी भारत सेमी और 3आरडीटेक है. जनवरी 2023 में आईसीईटी के लॉन्च से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भारत के पहले कंपाउंड सेमीकंडक्टर निर्माण तक यह भारत सेमी और 3आरडीटेक के उभरने का इतिहास है.
    19. यह वास्तव में भारत और अमेरिका के बीच एक विन-विन वाली साझेदारी है. हालांकि.चीन इस प्रकार के सेमीकंडक्टरों को दोगुना कर रहा है और वर्तमान में प्रशांत क्षेत्र में उसका कोई सानी नहीं है. 
    20. यह भारत की जीत है. यह अमेरिका के लिए भी एक जीत है. दोनों पहली बार टेक के क्षेत्र में ग्लोबल सप्लाई चेन का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
    21. अमेरिकी अंतरिक्ष बल के साथ साझेदारी की प्रकृति प्रौद्योगिकी साझेदारी और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण है. यह अंतरिक्ष बल की इस तरह की पहली अंतरराष्ट्रीय साझेदारी है. अमेरिकी सेना अब तक हमारी क्षमताओं में विश्वास बनाने के लिए 3rdiTech के साथ पिछले 5 वर्षों से काम कर रही है.जिससे हम साझेदारी के इस अगले चरण में प्रवेश करने में सक्षम हो सकें. 
    22. 3rdiTech और अमेरिकी अंतरिक्ष बल के साथ सहयोग की घोषणा पहली बार जून 2023 की राजकीय यात्रा के दौरान की गई थी. आगे की जानकारी दिल्ली जून 2024 iCET समीक्षा के दौरान घोषित की गई थी और अंत में इस निर्माण संयंत्र को संयुक्त रूप से बनाने की मुख्य योजनाओं की घोषणा डेलावेयर में द्विपक्षीय नेताओं की बैठक में 21 सितंबर 2024 को की गई थी. 


from NDTV India - Latest https://ift.tt/y6elk2W

Sunday, September 22, 2024

Amazon से भारी छूट में खरीदें ये होम इम्प्रूवमेंट प्रोडक्ट्स, कीमत सुनकर रहे जाएंगे दांग

म सभी जानते हैं कि अमेज़ॅन हर चीज़ के लिए जाना जाता है, लेकिन कम-ज्ञात प्रोडक्ट्स की एक पूरी दुनिया है जिसे अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. विचित्र होम डेकोरेशन से लेकर स्टोरेज सोल्यूशन तक, हर किसी के लिए एक छिपा हुआ रत्न है. हमने प्रोडक्ट्स की एक सीरीज चुनी है जो स्टाइल और फंक्शनेलिटी दोनों प्रदान करती है - ऐसी कीमतों पर जो बैंक को नुकसान नहीं पहुंचाएगी. आइए इन छिपे हुए रत्नों का पता लगाएं जो न केवल अफोर्डेबल हैं बल्कि आश्चर्यजनक रूप से उपयोगी भी हैं.

होम इम्प्रूवमेंट के लिए असामान्य खोजों पर टॉप 11 अमेज़ॅन डील्स 

1. Ximdeco® Golden Plastic Wooden Pattern Replica Victoria Station Wall Clock

Discount: 52% | Price: ₹1,199 | M.R.P.: ₹2,499 | Rating: 4.2 out of 5 stars

यह पुरानी स्टाइल की दीवार घड़ी किसी भी कमरे में क्लासिक अट्रैक्शन का स्पर्श लाती है. विक्टोरिया स्टेशन की घड़ी के समान डिज़ाइन की गई, यह उन लोगों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है जो पुरानी दुनिया की सजावट की सराहना करते हैं. अपने मौसमरोधी प्लास्टिक निर्माण के साथ, यह इनडोर और आउटडोर दोनों उपयोगों के लिए अच्छा काम करता है.

खासियतें: 

  • इनडोर और आउटडोर उपयोग के लिए वेदरप्रूफ डिज़ाइन
  • विक्टोरियन युग की स्टेशन घड़ी की प्रतिकृति
  • बैटरी पावर्ड और स्थापित करने में आसान
  • घर और ऑफिस की सजावट के लिए आदर्श
  • कॉपर और गोल्डन कलर की फिनिश में उपलब्ध है

2. JAUREE Tripod Clothes Drying Rack, Folding And Height Adjustable

Discount: 75% | Price: ₹9,877.88 | M.R.P.: ₹39,199 | Rating: 4.4 out of 5 stars

यह जगह बचाने वाला, हाइट-एडजस्टेबल सुखाने वाला रैक सीमित जगह वाले लोगों के लिए गेम-चेंजर है. इसका फोल्डेबल डिज़ाइन उपयोग में न होने पर आसान स्टोरेज की अनुमति देता है, और यह सुरक्षित सुखाने के लिए 20 विंडप्रूफ क्लिप के साथ आता है. मजबूत स्टेनलेस स्टील निर्माण यह सुनिश्चित करता है कि यह बिना झुके काफी भार संभाल सकता है.

खासियतें: 

  • कॉम्पैक्ट स्टोरेज के लिए फ़ोल्ड करने योग्य, पोर्टेबल डिज़ाइन
  • बहुमुखी सुखाने की जरूरतों के लिए एडजस्टेबल हाइट
  • मजबूत स्टेनलेस स्टील निर्माण
  • बाहरी उपयोग के लिए 20 विंडप्रूफ क्लिप शामिल हैं
  • छोटे अपार्टमेंट या बिना ड्रायर वाले घरों के लिए बिल्कुल सही

3. One94Store Motion Sensor Light With USB Charging (Pack Of 2, Warm White)

Discount: 65% | Price: ₹347 | M.R.P.: ₹999 | Rating: 3.3 out of 5 stars

यह रिचार्जेबल मोशन सेंसर लाइट अंधेरे कोनों और वार्डरोब के लिए एक सुविधाजनक समाधान है. गति का पता चलने पर यह आटोमेटिक रूप से रोशनी करता है, एनर्जी की बचत करता है और वहीं आवश्यक रोशनी प्रदान करता है जहां आपको इसकी आवश्यकता होती है. चिपकने वाला बैकिंग वायरिंग की परेशानी के बिना आपके घर में कहीं भी स्थापित करना आसान बनाता है.

खासियतें: 

  • USB के माध्यम से रिचार्जेबल, बैटरी की कोई आवश्यकता नहीं
  • एनर्जी दक्षता के लिए मोशन-एक्टिव
  • चिपकने वाले समर्थन के साथ आसान स्थापना
  • हॉलवे, वार्डरोब और अंधेरे कोनों के लिए आदर्श
  • कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल

4. VERVENIX Dumbbell Shape Rechargeable LED Table Lamp With Touch Sensor

Discount: 75% | Price: ₹499 | M.R.P.: ₹1,999 | Rating: 3.4 out of 5 stars

यह स्लीक, रिचार्जेबल टेबल लैंप आपके बिस्तर के किनारे या ऑफिस में स्टाइल और फंक्शनेलिटी लाता है. टच-सेंसेटिव कंट्रोल के साथ, आप तीन चमक स्तरों और तीन प्रकाश मोडों के बीच स्विच कर सकते हैं, जिससे आप सही माहौल बना सकते हैं. इसका वायरलेस डिज़ाइन इसे इधर-उधर ले जाना आसान बनाता है, जबकि पॉलिश की गई मेटल फिनिश किसी भी कमरे में सुंदरता का स्पर्श जोड़ती है.

खासियतें: 

  • तीन चमक स्तरों वाला टच सेंसर
  • वायरलेस उपयोग के लिए रिचार्जेबल बैटरी
  • पोर्टेबल और यात्रा या बिस्तर के पास उपयोग के लिए आदर्श
  • चिकना मेटल डिज़ाइन एक मॉडर्न स्पर्श जोड़ता है
  • वार्म, न्यूट्रल और व्हाइट प्रकाश मोड शामिल हैं

5. KELVEE Moving Sand Art Picture Glass Liquid Painting (Orange)

Discount: 77% | Price: ₹569 | M.R.P.: ₹2,499 | Rating: 3.9 out of 5 stars

यह मंत्रमुग्ध कर देने वाली चलती रेत कला तस्वीर किसी भी कमरे में एक गतिशील, शांत प्रभाव डालती है. हर बार जब आप इसे पलटते हैं, तो रेत एक नया परिदृश्य बनाती है, जिससे यह सजावट का एक सुंदर और हमेशा बदलने वाला टुकड़ा बन जाता है. चाहे ऑफिस में हो या घर पर, यह एक वार्तालाप स्टार्टर है जो आरामदायक दृश्य अनुभव के रूप में दोगुना हो जाता है.

खासियतें: 

  • बेहतर दृश्यता के लिए हाई क्वालिटी, स्पष्ट ग्लास
  • सदैव बदलते 3D रेत पैटर्न
  • घर या ऑफिस की सजावट के लिए उपयुक्त
  • शांत और आरामदायक दृश्य प्रदर्शन
  • घूमना और नए परिदृश्यों का आनंद लेना आसान है

6. DREAMY WALLS Wooden Candle Stand, Set Of 2

Discount: 25% | Price: ₹3,769 | M.R.P.: ₹4,999 | Rating: 4.2 out of 5 stars

इन हैंडक्राफ्टेड आम की लकड़ी के कैंडल स्टैंड के साथ अपने भोजन या रहने की जगह में पुरानी सुंदरता का स्पर्श जोड़ें. हटाने योग्य ग्लास टॉप बहुमुखी प्रतिभा जोड़ता है, जिससे आप ग्लास के साथ या उसके बिना स्टैंड का उपयोग कर सकते हैं. कैंडललाइट डिनर के लिए आदर्श, ये मजबूत स्टैंड जितने सुंदर हैं उतने ही प्रैक्टिकल भी हैं.

खासियतें: 

  • पॉलिश फिनिश के साथ आम की लकड़ी से हैंडक्राफ्टेड 
  • बहुमुखी उपयोग के लिए हटाने योग्य ग्लास टॉप
  • डाइनिंग या लिविंग एरिया के लिए विंटेज लुक बिल्कुल सही है
  • 3 इंच व्यास तक की मोमबत्तियों के लिए उपयुक्त
  • अतिरिक्त स्थिरता के लिए एंटी-स्किड फेल्ट बॉटम

7. BLURISM Suction Cup Clothes Drying Rack, Wall Mounted

Discount: 20% | Price: ₹2,799 | M.R.P.: ₹3,499 | Rating: 4.2 out of 5 stars

इस वापस लेने योग्य, सक्शन-कप-माउंटेड कपड़े सुखाने वाले रैक के साथ अपने कपड़े धोने की जगह को अधिकतम करें. जगह बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया, उपयोग में न होने पर इसे दीवार के सहारे मोड़ा जा सकता है. सक्शन कप डिज़ाइन का मतलब है कि किसी ड्रिलिंग की आवश्यकता नहीं है, जिससे इंस्टॉलेशन त्वरित और डैमेज-फ्री हो जाता है. यह टाइल या कांच जैसी चिकनी सतहों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.

खासियतें: 

  • जगह बचाने वाला वापस लेने योग्य डिज़ाइन
  • आसान, बिना ड्रिल इंस्टालेशन के लिए मजबूत सक्शन कप
  • उपयोग में न होने पर दीवार पर मुड़ जाता है
  • हाई क्वालिटी, रस्ट-रेजिस्टेंस मटेरियल
  • 220 पाउंड तक कपड़े का समर्थन करता है

8. Aditya Polymers Adjustable Shoe Organiser (Pack Of 6)

Discount: 45% | Price: ₹549 | M.R.P.: ₹999 | Rating: 4.2 out of 5 stars

इन एडजस्टेबल जूता आयोजकों के साथ अपने जूते ऑर्गनाइस करें और जगह बचाएं. कॉम्पैक्ट रहने की जगहों के लिए बिल्कुल उपयुक्त, ये प्लास्टिक होल्डर आपको जूतों को स्वच्छ रखते हुए उन्हें कुशलतापूर्वक रखने की अनुमति देते हैं. प्रत्येक होल्डर को ऊंची एड़ी सहित विभिन्न जूते के आकार में फिट करने के लिए एडजस्ट किया जा सकता है.

खासियतें: 

  • विभिन्न प्रकार के जूतों को एडजस्ट करने के लिए एडजस्टेबल हाइट 
  • ड्यूरेबल, धोने योग्य प्लास्टिक निर्माण
  • जूतों को स्वच्छ और हवादार रखने में मदद करता है
  • किसी भी जूता रैक में उपयोग और स्थापित करना आसान है
  • कॉम्पैक्ट स्टोरेज के लिए जगह बचाने वाला डिज़ाइन

9. One94Store Panda Night Light For Kids- Rechargeable Silicone LED Lamp

Discount: 35% | Price: ₹649 | M.R.P.: ₹999 | Rating: 4.2 out of 5 stars

यदि आप एक ऐसी नाइटलाइट की तलाश में हैं जो मनमोहक एस्थेटिक्स को प्रक्टिकेलिटी के साथ जोड़ती है, तो One94Store पांडा नाइट लाइट एकदम सही ऑप्शन है. यह सिलिकॉन लैंप न केवल किसी भी कमरे के लिए एक सुंदर अतिरिक्त है, बल्कि इसकी नरम चमक एक आरामदायक माहौल बनाती है जो बच्चों को रात भर शांति से सोने में मदद करती है. तीन अलग-अलग प्रकाश मोडों के साथ - वार्म व्हाइट, कलर बदलना, और स्थिर कलर- यह रिचार्जेबल LED लैंप आपके बच्चे की प्राथमिकताओं को पूरा करता है और सोते समय की दिनचर्या के लिए आदर्श है.

खासियतें: 

  • 100% BPA मुक्त सिलिकॉन, बच्चों के उपयोग के लिए सुरक्षित
  • USB के साथ रिचार्जेबल, घंटों उपयोग की पेशकश
  • प्रकाश मोड को आसानी से बदलने के लिए कंट्रोल पर टैप करें
  • सौम्य, गैर-दखल देने वाली रोशनी नर्सरी और बच्चों के कमरे के लिए बिल्कुल उपयुक्त है
  • मज़ेदार, निचोड़ने योग्य डिज़ाइन जिसके साथ बच्चे बातचीत कर सकते हैं

10. Rooh Dream Catcher - Pastel Healing Tree

Discount: 27% | Price: ₹549 | M.R.P.: ₹750 | Rating: 4.0 out of 5 stars

रूह ड्रीम कैचर सिर्फ एक सजावटी वस्तु से कहीं अधिक है. इस हैंडमेड पीस का उद्देश्य सकारात्मकता को बढ़ाना और सोने वाले को नकारात्मक सपनों से बचाना है. भारत में महिला कारीगरों द्वारा हैंडमेड प्रत्येक पीस के साथ, यह ड्रीम कैचर न केवल अच्छी भावनाओं को बढ़ावा देता है बल्कि सामाजिक रूप से जिम्मेदार कारण का भी समर्थन करता है. पेस्टल कलर आपके कमरे में शांति का हल्का स्पर्श जोड़ते हैं, जिससे यह ध्यान स्थानों के लिए या एक विचारशील उपहार के रूप में एक आदर्श सहायक बन जाता है.

खासियतें: 

  • महिला कारीगरों द्वारा नैतिक रूप से प्राप्त मटेरियल 
  • नकारात्मक सपनों को फ़िल्टर करके सकारात्मकता को बढ़ावा देता है
  • शांत एनवायरनमेंट बनाने के लिए पेस्टल कलर डिज़ाइन किए गए हैं
  • हल्का और लटकाने में आसान
  • फ्री-रेंज पंखों सहित नेचरल, एनवायरनमेंट फ्रेंडली मटेरियल से बना है

11. PESCA Square Shape Stainless Steel Retractable Cloth Line

Discount: 20% | Price: ₹799 | M.R.P.: ₹999 | Rating: 3.9 out of 5 stars

PESCA स्टेनलेस स्टील रिट्रेक्टेबल क्लॉथ लाइन उन घरों के लिए एक चतुर समाधान है जहां जगह प्रीमियम पर है. इस एडजस्टेबल और लॉक करने योग्य हैंगिंग वॉशिंग लाइन को 9 फीट तक बढ़ाया जा सकता है, जो इसे छोटे अपार्टमेंट और बड़े घरों दोनों के लिए उपयुक्त बनाता है. अपने स्टेनलेस-स्टील निर्माण के साथ, यह आपके कपड़ों को घर के अंदर या बाहर हवा में सुखाने का एक कुशल तरीका प्रदान करते हुए ड्यूरेबिलिटी सुनिश्चित करता है. एक बार जब आप काम पूरा कर लेते हैं, तो यह आसानी से वापस आ जाता है, जगह बचाता है और आपके घर को साफ-सुथरा रखता है.

खासियतें: 

  • वापस लेने योग्य डिज़ाइन, 9 फीट तक एडजस्टेबल 
  • ड्यूरेबिलिटी के लिए स्टेनलेस स्टील से निर्मित
  • सुरक्षित सुखाने के लिए लॉक करने योग्य तंत्र
  • छोटे घरों या अपार्टमेंट के लिए जगह बचाने वाला समाधान
  • किसी भी इनडोर या आउटडोर सेटिंग में स्थापित करना और उपयोग करना आसान है

अमेज़ॅन छुपे हुए रत्नों की एक सोने की खान है जो खोजे जाने की प्रतीक्षा कर रहा है. पांडा नाइट लाइट की सुखदायक चमक से लेकर बहुक्रियाशील रूह ड्रीम कैचर तक, ये असामान्य खोजें उपयोगिता और अट्रैक्टिव दोनों प्रदान करती हैं. चाहे आप अपने घर को सजाना चाह रहे हों या एक विचारशील उपहार की आवश्यकता हो, ये प्रोडक्ट रोजमर्रा की जिंदगी में थोड़ा सा जादू लाते हैं. इस चयन में से चयन करके, आप न केवल प्रैक्टिकल सोल्यूशन प्राप्त करते हैं बल्कि अपने परिवेश में पर्सनल टच भी जोड़ते हैं. अभी अमेज़ॅन पर खरीदारी करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/otYdLvP

Saturday, September 21, 2024

इन पॉट्स और प्लांटर से अपने गार्डन को बनाएं और भी अट्रैक्टिव, Amazon से तुरंत कर लें ऑर्डर

गार्डनिंग अब बड़े बैकयार्ड वाले लोगों तक ही सीमित नहीं है. चाहे आप एक आरामदायक बालकनी या एक विशाल बगीचे के साथ काम कर रहे हों, अपने स्थान को सही प्लॉट और प्लांटर आईडिया के साथ बदलने से आपका आउटडोर एरिया एक हरे-भरे सैंक्चुअरी में बदल सकता है. ऑनलाइन उपलब्ध विभिन्न प्रकार के प्लांटर्स के साथ, एक वाइब्रेंट, एनवायरनमेंट फ्रेंडली रिट्रीट बनाना इतना आसान कभी नहीं रहा. इस गाइड में, हम स्टाइलिश और प्रैक्टिकल सोल्यूशन के साथ आपके बगीचे की जगह का अधिकतम उपयोग करने के नवीन तरीकों का पता लगाते हैं.

1.  छोटी जगहों के लिए वर्टीकल गार्डनिंग 

यदि आपके पास सीमित जगह है, तो वर्टीकल गार्डनिंग गेम-चेंजर हो सकती है. यह वर्ग फ़ुटेज का त्याग किए बिना अपने बगीचे को अधिकतम करने का एक स्मार्ट, स्टाइलिश तरीका है. जाली, अलमारियों या वर्टीकल प्लांटर्स का उपयोग करके, आप दीवारों या बाड़ पर फूल, जड़ी-बूटियां, या यहां तक कि सब्जियां भी उगा सकते हैं. इस पद्धति की सुंदरता इसकी बहुमुखी प्रतिभा में निहित है - यह छोटी बालकनियों, आंगनों या यहाँ तक कि शहरी एरिया के लिए आदर्श है जहां ट्रेडिशनल गार्डन भूखंड संभव नहीं हो सकते हैं.

2. आसान पहुंच के लिए गार्डन बेड्स

गार्डन बेड्स उन लोगों के लिए बिल्कुल सही हैं जो कम रखरखाव, एर्गोनोमिक गार्डनिंग ऑप्शन की तलाश में हैं. ये ऊंचे भूखंड कई लाभ प्रदान करते हैं, जिनमें बेहतर मिट्टी जल निकासी, कम खरपतवार और आपकी पीठ पर कम तनाव शामिल है. वे असमान भूभाग या ऐसे क्षेत्रों के लिए भी एक बढ़िया सोल्यूशन हैं जहां मिट्टी रोपण के लिए आदर्श नहीं हो सकती है.

लकड़ी, मेटल, या पत्थर से बने, उठे हुए गार्डन बेड्स को आपके स्थान में फिट करने के लिए अनुकूलित किया जा सकता है, चाहे वह छोटा आंगन हो या बड़ा बगीचा. हाई राइज सभी के लिए गार्डनिंग को आसान और अधिक सुलभ बनाती है, जिसमें बुजुर्ग माली या चलने-फिरने की समस्या वाले लोग भी शामिल हैं. आप सब्जियों से लेकर रंग-बिरंगे फूलों तक कुछ भी लगा सकते हैं, जिससे गार्डन बेड्स को बहुमुखी और प्रैक्टिकल बनाया जा सकता है.

3. अट्रैक्टिव लुक के लिए हैंगिंग प्लांटर्स

हैंगिंग प्लांटर्स किसी भी आउटडोर एरिया में सुंदरता का माहौल लाते हैं, खासकर उन जगहों पर जहां जमीनी स्तर पर रोपण एक ऑप्शन नहीं हो सकता है. वे बालकनियों, आंगनों और यहां तक कि खिड़कियों में आयाम और दृश्य रुचि जोड़ते हैं. चाहे आप क्लासिक टेराकोटा, स्लीक मेटल, या देहाती लकड़ी के डिज़ाइन पसंद करते हैं, हैंगिंग प्लांटर्स फ़र्न, पेटुनीया, या अनुगामी रसीलों जैसे कैस्केडिंग प्लांट्स को प्रदर्शित करने का एक शानदार तरीका है.

आप उन्हें हुक, पेर्गोलस या बालकनी की रेलिंग से लटका सकते हैं, जिससे तुरंत आंखों के स्तर पर एक बगीचे का नखलिस्तान बन जाएगा. ये प्लांटर्स तुलसी या पुदीना जैसी जड़ी-बूटियों के लिए भी उपयुक्त हैं, जो आपकी किचन के मटेरियल को आपकी पहुंच में रखते हैं. मुख्य बात यह है कि ऐसे प्लांट्स का चयन करें जो आपके क्षेत्र को प्राप्त होने वाले सूर्य के प्रकाश में पनपते हों.

4. फ्लैक्सिबिलिटी के लिए कंटेनर गार्डन

कंटेनर गार्डनिंग परम फ्लैक्सिबिलिटी प्रदान करती है, जिससे आप अपने प्लांट्स को आवश्यकतानुसार इधर-उधर ले जा सकते हैं. यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो गार्डन का लेआउट किराए पर लेते हैं या बदलते रहते हैं. कंटेनरों के साथ, आप फूलों से लेकर सब्जियों तक सब कुछ पोर्टेबल बर्तनों में लगा सकते हैं जिन्हें आपके स्वाद के अनुरूप ऑर्गनाइस किया जा सकता है.

5. सस्टेनेबिलिटी के लिए रीपर्पस्ड प्लांटर्स

यदि आप एनवायरनमेंट के प्रति जागरूक हैं, तो रोजमर्रा की वस्तुओं को प्लांटर्स में दोबारा उपयोग करना गार्डनिंग का एक मजेदार और ड्यूरेबल तरीका है. पुराने बक्से, टायर, या यहां तक कि बाथटब को अनोखे प्लांटर्स में बदला जा सकता है, जो कचरे को कम करते हुए आपके गार्डन को एक यूनीक स्पर्श देता है. रीपर्पस्ड न केवल पैसे बचाता है बल्कि आपके बाहरी स्थान में एक व्यक्तिगत और रचनात्मक स्वभाव जोड़ता है.

6. लेयर्ड गार्डनिंग के लिए टियरड प्लांटर्स

टियरड प्लांटर्स आपके बगीचे में परतें लाने का एक शानदार तरीका है, जिससे यह बड़ा और अधिक गतिशील दिखता है. विभिन्न ऊंचाइयों पर प्लांट्स को ढेर करके, आप दृश्य गहराई बनाते हैं और एक कॉम्पैक्ट एरिया में विभिन्न प्रकार की प्रजातियां लगा सकते हैं. यह विधि छोटे बगीचों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है जहां हॉरिजॉन्टल स्थान सीमित है.

इस लुक को पाने के लिए आप टियर वाले लकड़ी के प्लांटर्स या अलग-अलग शेप के स्टैक पॉट का भी उपयोग कर सकते हैं. नीचे छोटे फूल, जड़ी-बूटियां या रसीले पौधे लगाएं और ऊपरी स्तर पर लम्बे फूल लगाएं. स्तरित डिज़ाइन प्लांट्स को पानी देना और उनका रखरखाव करना भी आसान बनाता है, क्योंकि वे अधिक सुलभ लेआउट में ऑर्गनाइस होते हैं.

7. शहरी निवासियों के लिए खिड़की बक्से

अपार्टमेंट या शहरी परिवेश में रहने वालों के लिए, खिड़की के बक्से एक बेहतरीन गार्डनिंग सोल्यूशन प्रदान करते हैं. ये संकीर्ण प्लांटर्स खिड़कियों या बालकनी के किनारों पर बड़े करीने से फिट होते हैं, जिससे दृश्य को उज्ज्वल करने के लिए तुरंत हरियाली का आभास होता है. खिड़की के बक्से जड़ी-बूटियों, छोटे फूलों, या जेरेनियम या पेटुनीया जैसे अनुगामी प्लांट्स के लिए आदर्श होते हैं, जो एक रोमांटिक, व्यापक प्रभाव के लिए किनारों पर फैल सकते हैं.

खिड़की के बक्सों का रख-रखाव आसान है और वे सबसे सघन स्थानों में भी नेचरल टच जोड़ने के लिए उपयुक्त हैं. वे उन बागवानों के लिए भी एक प्रैक्टिकल ऑप्शन हैं जो ज़मीन के पूरे टुकड़े की आवश्यकता के बिना ताज़ी जड़ी-बूटियां उगाना चाहते हैं.

8. पर्सनलाइज़शन के लिए DIY प्लांटर्स

अपने स्वयं के DIY प्लांटर्स बनाना अपने बगीचे को निजीकृत करने और अपनी क्रिएटिविटी प्रदर्शित करने का एक शानदार तरीका है. पुराने पॉट्स को पेंट करने से लेकर सिंडर ब्लॉकों या लकड़ी के बक्सों जैसी अप्रत्याशित मटेरियल से प्लांटर्स तैयार करने तक, संभावनाएं अनंत हैं. DIY प्लांटर्स आपको उन कलर्स, बनावटों और डिज़ाइनों के साथ प्रयोग करने की अनुमति देते हैं जो आपके पर्सनालिटी को दर्शाते हैं.

पॉट्स और प्लांटर्स पर टॉप अमेज़ॅन प्रोडक्ट्स 

1. Solimo Metal Planters With Metal Stand - Grey And Black (Set Of 2)

Discount: 58% | Price: ₹3,199 | M.R.P.: ₹7,600 | Rating: 5 out of 5 stars

दो मेटल प्लांटर्स का यह सेट मॉडर्न डिजाइन को फंक्शनेलिटी के साथ जोड़ता है. मजबूत मेटल निर्माण ड्यूरेबिलिटी सुनिश्चित करता है, जबकि स्लीक ग्रे और ब्लैक कलर की योजना मॉडर्न टच जोड़ती है. 24 सेमी के पॉट व्यास और 22 सेमी की ऊंचाई के साथ, ये प्लांटर्स इनडोर और आउटडोर दोनों यूज़ के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं. साथ में लगे मेटल के स्टैंड स्थिरता प्रदान करते हैं और बेहतर दृश्यता और प्रभाव के लिए आपके प्लांट्स को ऊंचा उठाते हैं.

2. Trendy Decor Attractive Multi-Tier Plant Stand Indoor/Outdoor, Black

Discount: 65% | Price: ₹1,385 | M.R.P.: ₹3,999 | Rating: 4.2 out of 5 stars

यह पांच-टियर मेटल स्टैंड उन प्लांट्स के प्रति उत्साही लोगों के लिए आदर्श है जो कई प्लांट्स को प्रदर्शित करते हुए जगह बचाना चाहते हैं. पाउडर-कोटेड फिनिश के साथ रस्ट-रेजिस्टेंस गढ़ा लोहे से निर्मित, यह छह प्लांटर्स तक रख सकता है. इसका बहुमुखी डिज़ाइन इसे बुकशेल्फ़ या स्टोरेज रैक के रूप में उपयोग के लिए भी उपयुक्त बनाता है. 47 सेमी हाइट वाला यह स्टैंड किसी भी घर या बगीचे की सेटिंग के लिए फंक्शनेलिटी और स्टाइलिश दोनों है.

3. D&V ENGINEERING Metal 3-Tier Indoor/Outdoor Multipurpose Plant Stand Rack, Grey

Discount: 38% | Price: ₹1,848 | M.R.P.: ₹2,999 | Rating: 4.4 out of 5 stars

तीन-टियर डिज़ाइन की विशेषता वाला यह स्टैंड नौ प्लांट्स को प्रदर्शित करने के लिए जगह बचाने वाला समाधान प्रदान करता है. इसकी मजबूत मेटल स्ट्रक्चर नाजुक और भारी दोनों तरह के बर्तनों को सहारा देती है, जबकि रस्ट-रेजिस्टेंस कोटिंग ड्यूरेबिलिटी सुनिश्चित करती है. स्टैंड के आयाम (82 सेमी x 25 सेमी x 92 सेमी) इसे छोटी जगहों और अपार्टमेंट की बालकनियों के लिए एकदम सही बनाते हैं, जो सुंदरता के साथ ड्यूरेबिलिटी का कॉम्बिनेशन करते हैं.

4. D&V ENGINEERING Floor Pot Stand, 26 Inch, Black

Discount: 48% | Price: ₹1,042 | M.R.P.: ₹1,999 | Rating: 4.5 out of 5 stars

यह मिनिमलिस्ट फ़्लोर पॉट स्टैंड पॉट डिस्प्ले के लिए एक चिकना और ड्यूरेबल सोल्यूशन प्रदान करता है. इसकी चौड़ाई 66 सेमी और ऊंचाई 10 सेमी है, यह 50 किलोग्राम तक वजन सहन कर सकता है. रस्ट-रेजिस्टेंस मेटल निर्माण यह सुनिश्चित करता है कि यह समय के साथ स्टाइलिश और फंक्शनेलिटी बना रहे. इनडोर और आउटडोर दोनों उपयोगों के लिए आदर्श, यह स्टैंड किसी भी पौधे की व्यवस्था में एक परिष्कृत स्पर्श जोड़ता है.

5. Onlinecollection Metal Plant Stand - Pack Of 2

Discount: 78% | Price: ₹890 | M.R.P.: ₹3,999 | Rating: 4.3 out of 5 stars

ये कॉम्पैक्ट प्लांट स्टैंड उन लोगों के लिए बिल्कुल सही हैं जो अपने बगीचे या घर में मॉडर्न डिजाइन का टच जोड़ना चाहते हैं. प्रत्येक स्टैंड का माप 40 सेमी x 20 सेमी x 21 सेमी है, जो उन्हें छोटी जगहों के लिए आदर्श बनाता है. हाई क्वालिटी वाले मेटल से बने, वे रस्ट-रेजिस्टेंस हैं और सीधे बॉक्स से बाहर उपयोग के लिए तैयार हैं. दो का सेट शानदार मूल्य प्रदान करता है, जो स्लीक, मॉडर्न एस्थेटिक्स के साथ ड्यूरेबिलिटी का कंबाइन करता है.

6. D&V Engineering Metal Indoor Outdoor Planter Stand, 3-Tier, Black

Discount: 35% | Price: ₹2,085 | M.R.P.: ₹3,199 | Rating: 4.3 out of 5 stars

यह तीन-टियर प्लांटर स्टैंड प्लांट्स को प्रदर्शित करने के लिए एक स्टाइलिश और फंक्शनल सोल्यूशन प्रदान करता है. इसका मजबूत मेटल फ्रेम और पाउडर-कोटेड फिनिश रस्ट और करोशन रेजिस्टेंस सुनिश्चित करता है. 80 सेमी x 20 सेमी के आयाम और 50 सेमी की ऊंचाई के साथ, यह नौ पॉट्स को सुरक्षित रूप से पकड़ सकता है. इनडोर और आउटडोर दोनों उपयोगों के लिए आदर्श, यह स्टैंड एक हरे-भरे और पर्सनल गार्डन प्रदर्शन के लिए एकदम सही है.

7. Urban Plant Heavy Duty Step Planter Stand, Black (3-Step)

Discount: 76% | Price: ₹2,384 | M.R.P.: ₹9,999 | Rating: 4 out of 5 stars

बहुमुखी प्रतिभा के लिए डिज़ाइन किया गया, यह तीन-टियर वाला प्लांटर स्टैंड बालकनियों, बगीचों और आंगन सहित विभिन्न सेटिंग्स के लिए उपयुक्त है. अपने सीढ़ी के आकार के डिज़ाइन के साथ, यह जगह बचाते हुए पर्याप्त पौधे प्रदर्शित करने की अनुमति देता है. स्टैंड प्रति परत 20 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है और इसमें रस्ट रेजिस्टेंस, पाउडर-कोटेड फिनिश है. इसकी आसान असेंबली और मजबूत निर्माण इसे किसी भी बाहरी स्थान के लिए एक प्रैक्टिकल जोड़ बनाता है.

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी जगह का साइज कितना बड़ा है, हर किसी के लिए गार्डनिंग सोल्यूशन मौजूद है. वर्टीकल गार्डन्स और रेज्ड बेड्स से लेकर हैंगिंग प्लांटर्स और रीपर्पस्ड मटेरियल तक, अपने बगीचे को बदलना पूरी तरह से क्रिएटिविटी और आपके पास जो कुछ भी है उसका अधिकतम उपयोग करना है. अनुकूलन के अंतहीन ऑप्शन के साथ, आप एक ऐसा बगीचा बना सकते हैं जो आपकी स्टाइल को दर्शाता है और आपकी आवश्यकताओं को पूरा करता है. क्या आप अपने बगीचे में बदलाव शुरू करने के लिए तैयार हैं? Amazon से खरीदारी करें. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/NXKfekg

QUAD में भारत का रोल कितना? क्यों चिढ़ता है चीन... जानिए PM मोदी के अमेरिकी दौरे से भारत को क्या मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं. पीएम मोदी वहां क्वॉड समिट (QUAD Summit 2024) में शिरकत करेंगे. इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय मुलाकात भी होनी है. ये क्वॉड का पांचवां एडिशन है. अमेरिका के डेलावेयर में यह समिट होगी. डेलावेयर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का होमटाउन है. PM मोदी के अमेरिकी दौरे का ये सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है. अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान PM मोदी और जो बाइडेन के बीच कई समझौते भी होंगे. वहीं, कैंसर से निपटने के लिए अहम पहल की शुरुआत भी हो सकती है.

आइए जानते हैं क्या है क्वॉड? ये क्यों अस्तित्व में आया? क्वॉड में भारत का रोल कितना अहम? पीएम मोदी के दौरे के क्या हैं मायने:-

क्या है क्वॉड?
क्वाड शब्द QUADRILATERAL यानी चतुर्कोणीय शब्द का छोटा नाम है. जैसा कि नाम से जाहिर होता है, इसमें चार मुल्क शामिल हैं. 'क्वाड्रीलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग' में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं. इसका गठन 2007 में हुआ था, लेकिन बीच में ऑस्ट्रेलिया के इससे बाहर आने के बाद ये प्रभाव में नहीं आ सका. इसके बाद 2017 में इसे दोबारा एक्टिव किया गया. 

क्वॉड का क्या है मकसद?
इस संगठन का मकसद हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे को रोकना है. क्वाड भारत को अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास और संचालन में शामिल होने का एक प्लेटफॉर्म देता है. इससे भारतीय नौसेना की कुशलता और क्षमता दोनों बढ़ती है. इसके साथ ही नौसेनाओं का आपसी तालमेल करके समुद्री ताकत बढ़ाया जा सकता है. चूंकि, चीन लगातार QUAD का विरोध करता आ रहा है. इसलिए यह भी माना जाता है कि क्वाड चीन को जवाब देने का एक जरिया है. QUAD की वजह से भारत इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री चुनौतियों का जवाब देने में सक्षम हो रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

QUAD न सिर्फ सुरक्षा, बल्कि आर्थिक से लेकर साइबर सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा, मानवीय सहायता, आपदा राहत, जलवायु परिवर्तन, महामारी और शिक्षा जैसे अन्य वैश्विक मुद्दों पर भी फोकस करता है.

अब तक क्वॉड के कितने समिट हुए?
2017 में रिएक्टिव होने के बाद क्वॉड के अब तक 4 समिट हो चुके हैं. 12 मार्च 2021 में क्वॉड की पहली लीडर्स मीटिंग हुई थी. ये एक वर्चुअल मीटिंग थी. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा शामिल हुए थे. दूसरी मीटिंग 24 सितंबर 2021 को अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में हुई. इस मीटिंग में भी ये चारों लीडर शामिल हुए थे. क्वॉड की तीसरी मीटिंग 24 मई 2022 को जापान की राजधानी टोक्यो में हुई थी. इस मीटिंग में बाकी तीन लीडर के साथ जापान के नए पीएम फुमियो किशिदा ने शिरकत की थी. चौथी मीटिंग 19 मई 2023 को जापान में ही हुई थी. क्वॉड की पांचवीं मीटिंग अमेरिका में 21 से 23 सितंबर 2024 को आयोजित हो रही है. जबकि पांचवीं मीटिंग 2025 में दिल्ली में प्रस्तावित है.

भारत 'क्वाड' की 'ड्राइवर सीट' पर है : अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी

भारत के लिए क्यों जरूरी है QUAD?
माना जाता है कि QUAD रणनीतिक तौर पर चीन के आर्थिक और सैन्य उभार को काउंटर करता है. इसलिए ये गठबंधन भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण बन जाता है. इंटरनेशनल मामलों के एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन का भारत के साथ लंबे समय से सीमा विवाद रहा है. ऐसे में अगर सीमा पर उसकी आक्रामकता ज्यादा बढ़ती है, तो इस कम्युनिस्ट देश को रोकने के लिए भारत QUAD के अन्य देशों की मदद ले सकता है. भारत क्वॉड में अपना कद बढ़ाकर चीनी की चालबाजी पर अंकुश लगा सकता है.

चीन क्यों करता है क्वॉड का विरोध?
चीन शुरू से ही QUAD का विरोध करता रहा है, क्योंकि इसे वह अपने वैश्विक उभार को रोकने वाली रणनीति के रूप में देखता है. चीनी विदेश मंत्रालय का आरोप है कि QUAD उसके हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए काम कर रहा है. कई मौकों पर चीन QUAD को एशियाई NATO तक कह चुका है. चीन को डर है कि अगर भारत अन्य महाशक्तियों के साथ गठबंधन बनाता है, तो वह भविष्य में उसके लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है.

क्वॉड समिट 2024 का क्या है एजेंडा?
-यूक्रेन-गाजा जंग में शांति का समाधान ढूंढने की कोशिश होगी.
-‘ग्लोबल साउथ' की चिंताओं को दूर करने पर चर्चा होगी.
-कैंसर से निपटने के लिए अहम पहल की शुरुआत हो सकती है.
-राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात होनी.
-कम से कम दो अहम समझौते होंगे
-पहला समझौता इंडो पैसेफिक इकोनॉमिक स्ट्रक्चर पर होगा.
-दूसरा समझौता इंडिया-अमेरिका ड्रग फ्रेमवर्क पर होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

PM मोदी के US दौरे का शेड्यूल
21 सितंबर
-PM मोदी दिल्ली से रवाना होंगे.
-फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत होगा.
-राष्ट्रपति जो बाइडेन से द्विपक्षीय मुलाकात होगी.
-QUAD समिट में हिस्सा लेंगे.
- इसके बाद न्यूयॉर्क रवाना हो जाएंगे.

22 सितंबर 
-नासाउ कॉलेजियम की मीटिंग होगी. 
-पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे.
-टॉप अमेरिकी CEO से भी उनकी मुलाकात होगी.

23 सितंबर
-पीएम मोदी समिट ऑफ द फ्यूचर में शिरकत करेंगे.
-भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. 

इंदिरा गांधी के बाद NEWSWEEK के कवर पेज पर छपने वाले दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के दौरे के क्या हैं मायने?
-QUAD समिट में शामिल हो रहे दुनिया के 4 बडे देशों में भारत के प्रधानमंत्री ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने युद्ध में जानी दुश्मन बने यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपतियों से उनके देश में जाकर मुलाकात की है. 

-वन टू वन बातचीत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमिर जेलेंस्की से जंग खत्म करने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई में  रूस और फिर अगस्त में यूक्रेन का दौरा किया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि क्वॉड समिट में पीएम मोदी एक बार फिर से शांति कि पहल कर सकते हैं.

-भारत लगातार कहता आ रहा है कि रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास के बीच जंग खत्म करने और शांति स्थापित करने की कोशिश में जुटा हुआ है. अब क्वाड समिट में भी इस पर अहम बातचीत हो सकती है.

-इन दोनों मुल्कों की सफल यात्रा के बाद पीएम मोदी पहली बार क्वाड के राष्ट्र प्रमुखों से मिलने वाले हैं. ऐसे में आर्थिक और रणनीतिक क्षेत्र में बहुत कुछ हासिल होने की भी उम्मीद है.

-22 सितंबर को न्यूयॉर्क में रहते हुए प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित करेंगे. डायस्पोरा इवेंट 'मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर', न्यूयॉर्क के उपनगर यूनियनडेल में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के टिकट के लिए 25,000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है.

-प्रधानमंत्री मोदी 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित करेंगे. इसका विषय इस बार 'बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान' रखा गया है. 

-अपनी अमेरिकी यात्रा और क्वॉड समिट में शिरकत के दौरान पीएम मोदी AI, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और बायोटेक्नोलॉजी जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के CEO के साथ बातचीत करेंगे.

भारत के जीन में है लोकतंत्र, यहां अल्पसंख्यकों के साथ नहीं होता कोई भेदभाव : पीएम मोदी

भारत को क्वाड से क्या-क्या फायदा हुआ? 
-क्वाड से भारत को कई तरह के फायदे हुए हैं. हिंद महासागर में हमारी समुद्री ताकत बढ़ी है. चीन पर आर्थिक निर्भरता कम करने की स्थितियां मजबूत हुईं. 

-क्वॉड भारत के आर्थिक लचीलेपन को बढ़ाने और अपने उद्योगों का समर्थन करने के लिए भी अहम प्लेटफॉर्म है. क्वाड में भारत की मौजूदगी क्षेत्रीय भू-राजनीति का एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में गिना जाता है. 

-ये भारत को दक्षिण पूर्व एशियाई देशों और क्षेत्रीय भागीदारों के साथ ज्यादा असरदार तरीके से जोड़ने की स्थितियां बनाता है. 

भारतीय प्रधानमंत्रियों के अमेरिकी दौरे पर एक नजर
प्रधानमंत्री मोदी का ये 9वां अमेरिकी दौरा है. इससे पहले डॉ. मनमोहन सिंह 8 बार (2004-2014) अमेरिका का दौरा कर चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेयी ने पीएम रहते हुए 4 बार (1998-2004) अमेरिका की यात्रा की थी. राजीव गांधी ने 3 बार (1984-1989) अमेरिका का दौरा किया था. इंदिरा गांधी ने 3 बार (1966-1977, 1980-1984) अमेरिका की यात्रा की थी. पंडित जवाहर लाल नेहरू 4 बार (1947–1964) अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने PM मोदी से मांगा ऑटोग्राफ, बताई ये दिलचस्प वजह



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BhwS1Y5

Friday, September 20, 2024

बिहार : छपरा में मंदिर की दीवार गिरने से 2 बच्चे की मौत, तीन गंभीर रूप से जख्मी

बिहार के छपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के सोनारपट्टी स्थित कठीया बाबा मंदिर के पास देर शाम मंदिर की दीवार गिर जाने से दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि रेस्क्यू कर निकाले गए तीन बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि इनमें एक बच्चे की स्थिति नाजुक है. प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कर रही है.

एडिशनल एसपी  राज किशोर सिंह  के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटना मंदिर परिसर में बाढ़ का पानी घुसने के बाद दीवार के कमजोर होने से हुआ है. सभी बच्चे बाढ़ के पानी में नहा रहे थे, तभी अचानक दीवार गिर गई और सभी बच्चे चपेट में आ गए और हादसा हो गया. मृतक का नाम रम्भा कुमारी,और धनराज कुमार है जबकि घायल बच्ची रागिनी कुमारी है.

विदित हो की  सारण जिले में सरयू और गंगा नदी में उफान है. कई पंचायत जलमग्न है और छपरा शहर के कुछ इलाकों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में भी पानी घुसा था जिसके बाद मंदिर की दीवार कमजोर हो गई थी. बच्चे बेपरवाह होकर यहां नहा रहे थे, लेकिन दीवार अचानक गिर गई और पांच बच्चे इसकी चपेट में आ गए. इनमें दो की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे घायल हैं. समाचार प्रेषण तक राहत और बचाव का चल रहा है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/VcgEmHS

Thursday, September 19, 2024

यूपी : महोबा में क्योलारी नदी का जलस्तर बढ़ा, लापरवाही के चलते नदी में समाया ट्रक; देखें VIDEO

महोबा जनपद के पनवाड़ी विकासखंड में क्योलारी नदी का जलस्तर करने से जहां एक तरफ दर्जनों गांव का आवागमन बाधित हो गया तो वहीं लापरवाही के चलते एक डंपर नदी में बह गया. गनीमत रही कि चालक और क्लीनर ने तैर कर अपनी जान बचाई है. डंपर चालक की जल्दबाजी हादसे का कारण बनी है पानी में डूबी पुलिया पार करते समय पूरा डंफर पानी में समा गया. जिसका वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दें कि बीते 24 घंटे से लगातार हुई मूसलाधार बारिश के चलते पनवाड़ी विकासखंड क्षेत्र के बुढ़ेरा गांव से निकली क्योलारी नदी उफान में है. जिसके चलते नदी के आसपास तकरीबन एक दर्जन गांव का आवागमन बाधित हुआ है. इसी बीच बताया जाता है गांव के निकास के लिए नदी के ऊपर बनी पुलिया जलस्तर बढ़ने के कारण जलमग्न हो गई.

जिससे आवागमन ठप हो गया, लेकिन बताया जाता है कि डंफर चालक जबरन लापरवाही के चलते डंपर को पानी में डूबी पुलिया से निकालने का प्रयास करने लगा और अचानक वाहन से नियंत्रण  खो बैठा इससे पहले चालक कुछ समझ पाता है देखते ही देखते डंपर ट्रक चालक की जल्दबाजी के चलते सीधा नदी के पानी में समा गया.

Latest and Breaking News on NDTV

स्थानीय ग्रामीण बचाव के लिए चिल्लाते रहे लेकिन पूरा डंपर पानी में डूबता देख चालक और क्लीनर ने तैरकर अपनी जान बचाई है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस घटना के दौरान ट्रक चालक को पुलिया पार करने के लिए मना किया गया लेकिन अपनी जल्दबाजी के कारण उसने अपनी जान जोखिम में डाली है जिसके चलते हैं हादसा घटित हुआ है. जिसका वीडियो भी कैमरे में कैद है .

Latest and Breaking News on NDTV

बताया जाता है कि क्यौलारी नदी पर छोटा सा पुल होने के कारण दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र का आवागमन जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक से संपर्क टूट गया है. जिसके चलते लोगों को निकलना मुश्किल हो गया है वहीं अगर किसी भी व्यक्ति को कोई बीमारी की स्थिति होती है तो क्योंलारी नदी में पुल छोटा होने के कारण निकलना मुश्किल हो रहा है.

नदी में जल स्तर बढ़ने की सूचना पर राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा, नायब तहसीलदार बदलू प्रसाद, लेखपाल बृजेंद्र कुमार, लेखपाल शिवकरण, लेखपाल मेघा ने  ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया एवं सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील की नदी का जलस्तर बढ़ रहा है कोई भी नदी को पर ना करें.

राजस्व टीम के द्वारा महोबकंठ क्षेत्र एवं ग्राम बैदों में निस्वारा व बुडेरा में नदी घाटों पर निरीक्षण किया एवं सभी से अपील की नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिससे आप लोग नदी को पर ना करें एवं बच्चों को नदी के बढ़ते हुए पानी के पास न जाने दें जिससे कोई अनहोनी ना हो.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/SRH7Aq0

Corporator demand closure of waste-to-energy plant at Piplaj



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/FgV7L41

Wednesday, September 18, 2024

मोदी 3.0 : सरकारी कामकाज में सुधर और गुड गवर्नेंस को ग्रासरूट तक ले जाने की कवायद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2047 तक "विकसित भारत" के बड़े लक्ष्य के साथ आने वाले दिनों में सरकारी नीति-निर्माण की प्रक्रियाओं में बड़े सुधार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. दरअसल, पिछले 10 साल और 100 दिन प्रधानमंत्री रहते नरेंद्र मोदी ने सरकारी मशीनरी को अधिक कुशल, जवाबदेह और उत्तरदायी बनाने के साथ ही प्रो पीपल और गुड गवर्नेंस की व्यवस्था को आगे बढ़ाने की कवायद जारी रखी है. इन 10 वर्षों और 100 दिनों में पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के काम करने, नीतियां बनाने और केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अहम सुधार लागू किये हैं. पहले 100 दिनों में मोदी सरकार ने 15 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को मंजूरी दी है. अब इन योजनाओं को लागू करने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर है. 

मोदी 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह भुवनेश्वर पहुंचे और प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी के लाभार्थियों के साथ सीधे संवाद किया. दरअसल, मई 2024 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने सरकारी कामकाज के तरीके में बड़े सुधर और गुड गवर्नेंस को ग्रासरूट तक ले जाने की कवायद शुरू की थी. सरकारी योजनाओं की रूपरेखा तय करने, योजनाएं के कार्यान्वयन की प्रक्रिया के डिजिटाइजेशन के साथ-साथ उसकी मॉनिटरिंग और अफसरशाही की जवाबदेही तय करने के लिए नए मानक तय किए गए. 

19 मई 2024 को एनडीटीवी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने ब्यूरोक्रेसी में बदलाव को जरूरी बताते हुए प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार के बड़े संकेत दिए थे. 

पीएम मोदी ने कहा था, "प्रमोशन को टारगेट नहीं बनाया जा सकता है. सरदार साहब ने कुछ कोशिश की थी, अगर वह लंबे समय रहते तो हमारी सरकारी व्यवस्थाओं का जो मूलभूत खाका होता है, उसमें बदलाव आता. पहले कैबिनेट नोट बनते-बनते तीन महीने लगते थे, मैं इसे 30 दिन तक ले आया हूं... पहली बात यह है कि एक ट्रेनिंग सबसे बड़ी जीत है. रिक्रूटमेंट प्रोसेस बहुत बड़ी चीज है. मैंने इस पर बहुत बल दिया है. ट्रेनिंग इंस्टिट्यूशंस को हमने पूरी तरह से बदल दिया है. टेक्‍नोलॉजी के भरपूर इस्तेमाल की दिशा में हम बदल रहे हैं."

अब मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में तैयारी इस पहल को और आगे बढ़ाने की है. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पिछले 100 दिनों में 26 दिन अपने मंत्रालय के अलग-अलग विभागों के कामकाज की समीक्षा के लिए 11 राज्यों का दौरा कर चुके हैं. बघेल कहते हैं कि गवर्नेंस को ग्रासरूट तक ले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 

ग्राउंड जीरो पर जाकर जनता से बातचीत कर रहे : बघेल 

एसपी सिंह बघेल ने एनडीटीवी से कहा, "मोदी 3.0 सरकार में सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ मंत्रालयों में व्यवस्था परिवर्तन भी दिखाई पड़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का एजेंडा है : गवर्नेंस को ग्रासरूट पर ले जाने का और यह निर्देश मंत्रियों को दिया गया है. अब मंत्री शास्त्री भवन, कृषि भवन या निर्माण भवन में सिर्फ काम नहीं करते वह ग्राउंड जीरो पर जा कर भी काम करते हैं... हम ग्राउंड जीरो पर जा रहे हैं और जनता से सीधे बातचीत कर रहे हैं जो लोकतंत्र में बेहद जरूरी है. सरकार जनता के लिए ही चुनी जाती है".

अब सरकारी योजनाएं लैब से लेकर लैंड तक सही तरीके से पहुंचे, इसके लिए लैंड रिकॉर्ड से लेकर सरकारी कामकाज के डिजिटाइजेशन पर फोकस और बढ़ाने की तैयारी है. बघेल कहते हैं, "अब लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे पैसे पहुंचते हैं, पहले राजीव गांधी ने कहा था कि सिर्फ एक रुपये में 15 पैसा ही लाभार्थियों तक पहुंच रहा है. 85% तक सरकारी फंड्स अधिकारियों और प्रशासन में बंट जाते थे. प्रधानमंत्री मोदी ने सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार को रोकने का काम किया है. अब एक बटन दबाते ही करोड़ों लाभार्थियों के बैंक खातों में सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे पहुंच रहा है".

सरकारी प्रोजेक्‍ट्स को तेजी से पूरा करने पर फोकस

फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सरकारी प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने पर भी है. नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डवलपमेंट कॉर्पोरेशन यानी NICDC को 12 नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल शहर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है.

NICDC के सीईओ रजत कुमार सैनी कहते हैं कि इसे इम्प्लीमेंट करने का रोड मैप तैयार करना शुरू कर दिया गया है. सैनी ने एनडीटीवी से कहा, "हमने 12 नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल शहरों के निर्माण के लिए मौजूदा वित्तीय साल में ही टेंडर जारी करने का फैसला किया है, जिससे इसी साल इन नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटीज के कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो सके. इस प्रोजेक्ट के लिए 26,000 करोड रुपए के फंड्स को मंजूरी दी गई है... हमने अभी तक करीब 28,000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है"

अब देखना अहम होगा कि मोदी सरकार इन योजनाओं  को किस तरह तेजी से आगे बढ़ाती है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/mZpihNl

SRFDCL meet global developers to boost auction interest



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/mAUsdhc

Tuesday, September 17, 2024

Bigg Boss 18 First Promo: इस बार शो में होगा टाइम का तांडव, बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर

Bigg Boss 18 First Promo: बिग बॉस 18 जल्द शुरू होने वाला है. इसको लेकर मेकर्स अपनी तैयारियां कर रहे हैं. हर साल बिग बॉस (Bigg Boss 18) का सीजन अपनी थीम की वजह से भी खूब सुर्खियों में रहता है. ऐसे में मेकर्स ने बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो रिलीज कर बताया दिया है कि इस बार शो में क्या थीम रहने वाला है. कलर्स टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान खान धांसू अंदाज में बता रहे हैं कि बिग बॉस 18 का थीम क्या करने वाला है. 

प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं, 'बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर. अब होगा टाइम का तांडव'. बिग बॉस 18 से जुड़ा यह प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान खान के फैंस प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस 18 में कलर्स टीवी की सुहागन चुड़ैल यानी कि निया शर्मा बिग बॉस-18 में शामिल हो सकती हैं. शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि एक्ट्रेस को हर साल यह शो ऑफर किया जाता रहा है. हालांकि हर बार चीजें सही तरह से बैठ नहीं पाईं. सोर्स ने कहा, "निया आखिरकार घर के अंदर खुद को बंद करने के लिए तैयार थीं और उन्होंने कुछ दिन पहले ही साइन किया. उनके साथ-साथ टीम भी उन्हें शामिल करने को लेकर काफी एक्साइटेड है."

बिग बॉस 18 में टीवी एक्टर्स अंजलि आनंद, चाहत पांडे, स्प्लिट्सविला फेम कशिश कपूर, दिग्विजय राठी और स्त्री 2 के 'सरकटा' सुनील कुमार के शो में आने की अफवाह है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्स कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी, मनीषा रानी और एल्विश यादव को 'सीनियर्स' या 'मेंटर्स' के तौर पर नए लॉट में शामिल होने के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है. कहा जा रहा है कि बिग बॉस 16 के अब्दु रोजिक भी शो में कुछ खास सेगमेंट को सलमान खान के साथ को-होस्ट कर सकते हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BY9xna5

Few schools ignore Eid-E-Milad holiday, DEO to issue notices



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/S4RKCyU

Monday, September 16, 2024

CID to probe organized land fraud racket in Gujarat



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/bqMS4pt

Myntra के साथ अपने लुक को बनाएं बेहतर, कैज़ुअल से लेकर फॉर्मल मेंस शर्ट पर पाएं हैवी डिस्काउंट

जब बहुमुखी वार्डरॉब आवश्यक वस्तुओं की बात आती है, तो कुछ टुकड़े लिनेन शर्ट की अपील से मेल खा सकते हैं. इसका हल्का, सांस लेने योग्य फैब्रिक इसे गर्म मौसम के लिए आदर्श बनाता है, जबकि इसका कुरकुरा, साफ लुक इसे फॉर्मल इवेंट्स के लिए भी उतना ही उपयुक्त बनाता है. चाहे आप एक आरामदायक वीकेंड माहौल या एक शानदार बिजनेस लुक का लक्ष्य रख रहे हों, लिनन शर्ट आराम और मॉडर्न का सही बैलेंस प्रदान करते हैं. यह लेख बताता है कि लिनेन शर्ट को कैज़ुअल से फॉर्मल में कैसे बदला जाए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आप जहां भी जा रहे हों, आप अट्रैक्टिव दिखें.

From Casual to Formal: How to Elevate Your Look with a Linen Shirt

कैज़ुअल से फॉर्मल तक: लिनेन शर्ट के साथ अपने लुक को कैसे बेहतर बनाएं; फोटो क्रेडिट: Pexels

1. क्लासिक कैज़ुअल लुक: लिनेन को जींस के साथ पेयर करना

एक लिनेन शर्ट और जींस एक कैज़ुअल लेकिन स्टाइलिश आउटफिट के लिए एकदम सही मेल है. ताजा, आरामदायक माहौल देने के लिए हल्के कलर्स जैसे व्हाइट, आसमानी ब्लू या पेस्टल कलर्स का सिलेक्शन करें. स्लिम-फिट जींस के साथ थोड़ी झुर्रीदार लिनेन शर्ट पहनने से एक आरामदायक लुक मिलता है जो अभी भी एक साथ रखा हुआ लगता है. एक आरामदायक, डेली आउटफिट्स के लिए स्नीकर्स या लोफर्स के साथ आउटफिट को पूरा करें जो ब्रंच, कैज़ुअल मीट-अप या यहां तक कि एक दिन के कामकाज के लिए भी उपयुक्त है.

अधिक आरामदायक एलिगेंस के लिए स्लीव्स को ऊपर उठाएं और लिनन शर्ट की नेचरल टेक्सचर को चमकने दें. सांस लेने योग्य फैब्रिक यह सुनिश्चित करता है कि आप सहजता से स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंडे भी रहें. बेस्ट सिलेक्शन के लिए, Myntra से खरीदारी करें, जहां आपको विभिन्न प्रकार की लिनेन शर्ट मिलेंगी जो आपकी रोजमर्रा की वार्डरॉब की जरूरतों से मेल खाती हैं.

2. स्मार्ट-कैज़ुअल स्टाइलिंग: चिनोस के साथ लिनेन

एक स्मार्ट-कैज़ुअल आउटफिट के लिए जो अधिक सेमी-फॉर्मल सेटिंग में काम करती है, अपनी लिनेन शर्ट को चिनोस के साथ पहनें. यह कॉम्बिनेशन आराम और मॉडर्न के बीच सही बैलेंस बनाता है, जो घर से काम करने के दिन, ऑफिस में एक कैज़ुअल फ्राइडे या यहां तक कि डिनर डेट के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. अपनी लिनेन शर्ट के साथ कंट्रास्ट करने के लिए बेज, खाकी, या नेवी चिनोस जैसे न्यूट्रल या म्यूट टोन का चयन करें, जो एक चिकना लेकिन अट्रैक्टिव लुक सुनिश्चित करता है.

आउटफिट को अट्रैक्टिव बनाए रखने के लिए अपनी शर्ट के पूरे बटन लगाएं और लेदर की बेल्ट और स्मार्ट लोफर्स पहनें. यह स्मार्ट-कैज़ुअल पहनावा उन अवसरों के लिए आदर्श बैलेंस है जहां फॉर्मल आउटफिट्स बहुत अधिक है, लेकिन आप फिर भी अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं.

3. बिज़नेस के लिए तैयार: ऑफिस के लिए लिनेन रखना

एक लिनन शर्ट को एक फॉर्मल बिज़नेस सेटिंग में बदलना इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे स्टाइल करते हैं. चारकोल ग्रे, नेवी, या क्लासिक व्हाइट जैसे डार्क कलर्स में सिलवाया हुआ लिनन शर्ट चुनें और इसे अच्छी तरह से फिट ट्राउज़र्स की एक जोड़ी में अच्छी तरह से बांध लें. लेदर की बेल्ट और पॉलिश किए हुए जूते जोड़ने से प्रोफेशनल लुक पूरा हो जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि आप पूरे दिन शांत और आरामदायक रहते हुए ऑफिस के लिए तैयार रहेंगे.

जबकि लिनन एक कैज़ुअल फैब्रिक की तरह लग सकता है, सही स्टाइल इसे फॉर्मल एरिया में ले जाता है. यहां मुख्य बात यह है कि लिनन की आरामदेह नेचरल को बैलेंस करने के लिए बाकी आउटफिट को संरचित और पॉलिश किया हुआ रखा जाए. 

4. फॉर्मल समापन के लिए ब्लेज़र के साथ लिनन की परत चढ़ाना

वास्तव में फॉर्मल लुक के लिए, अपनी लिनेन शर्ट को हल्के ब्लेज़र या संरचित जैकेट के नीचे रखें. यह कॉम्बिनेशन गर्मियों की शादियों, फॉर्मल डिनर या महत्वपूर्ण बिज़नेस मीटिंग्स के लिए विशेष रूप से अच्छा काम करता है, जहां आपको अट्रैक्टिव दिखने की ज़रूरत होती है, लेकिन आप ज़्यादा गरम नहीं होना चाहते. एक स्वच्छ और मॉडर्न आउटफिट्स के लिए न्यूट्रल शेड की फिटेड लिनेन शर्ट चुनें और इसे पूरक टोन के ब्लेज़र के साथ पहनें.

From Casual to Formal: How to Elevate Your Look with a Linen Shirt

कैज़ुअल से फॉर्मल तक: लिनेन शर्ट के साथ अपने लुक को कैसे बेहतर बनाएं; फोटो क्रेडिट: Pexels

5. शॉर्ट्स के साथ लिनेन शर्ट्स: द अल्टीमेट समर कैज़ुअल

जब तापमान बढ़ता है, तो आराम महत्वपूर्ण हो जाता है, और सिलवाया शॉर्ट्स के साथ लिनेन शर्ट को जोड़ने से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है. यह लुक समुद्र तट की छुट्टियों, वीकेंड की छुट्टियों या समर बारबेक्यू के लिए बिल्कुल सही है. शर्ट और शॉर्ट्स दोनों के लिए हल्के, हल्के कलर चुनें और कैज़ुअल, धूप के लिए तैयार लुक के लिए अपनी स्लीव्स ऊपर उठाएं.

6. मॉडर्न ट्विस्ट के लिए मोनोक्रोम लिनन आउटफिट

एक मोनोक्रोमैटिक आउटफिट एक स्लीक, मॉडर्न लुक तैयार करती है जिसे निभाना आश्चर्यजनक रूप से आसान है. स्ट्रीमलाइन्ड, मिनिमलिस्ट एस्थेटिक्स के लिए मैचिंग या थोड़े हल्के शेड के ट्राउजर या चिनोस के साथ लिनेन शर्ट को पेयर करें. बेज, क्रीम या व्हाइट जैसे लाइट कलर्स समर के लिए अच्छे लगते हैं, जबकि डार्क कलर्स जैसे नेवी या चारकोल अधिक फॉर्मल सेटिंग के लिए उपयुक्त होते हैं.

7. शाम को पहनने के लिए लिनन शर्ट: प्रभावित करने वाली आउटफिट

एक शाम के इवेंट्स के लिए, एक लिनेन शर्ट को अधिक मॉडर्न तरीके से स्टाइल किया जा सकता है, जिससे एक सहज रूप से एलिगेंट लुक तैयार होता है. डार्क ब्लू या ब्लैक जैसे डार्क ब्लू चुनें और उन्हें सिलवाया ट्राउज़र्स या अच्छी तरह से फिट सूट के साथ पहनें. यह लुक कॉकटेल पार्टियों, शाम के डिनर या सेमी-फॉर्मल इवेंट्स के लिए अच्छा काम करता है, जहां आप बहुत सॉलिड दिखने के बिना अलग दिखना चाहते हैं.

From Casual to Formal: How to Elevate Your Look with a Linen Shirt

कैज़ुअल से फॉर्मल तक: लिनेन शर्ट के साथ अपने लुक को कैसे बेहतर बनाएं; फोटो क्रेडिट: Pexels

8. बीच वेडिंग लुक: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लिनेन

लिनन शर्ट समुद्र तट पर होने वाली शादियों या गंतव्य समारोहों के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प हैं, जहां गर्मी और नमी के कारण सांस लेने वाले कपड़ों की आवश्यकता होती है. एक ताजा, समुद्र तट के लिए उपयुक्त आउटफिट के लिए हल्के कलर्स की लिनेन शर्ट को व्हाइट या बेज कलर की ट्राउज़र्स के साथ मिलाएं. थोड़ा अधिक फॉर्मल रूप देने के लिए, लुक को पूरा करने के लिए एक हल्का लिनेन ब्लेज़र जोड़ें.

मेंस की शर्ट पर Myntra की टॉप डील

1. Parx Men Slim Fit Opaque Solid Spread Collar Casual Shirt

Discount: 45% | Price: ₹1374 | M.R.P.: ₹2499 | Rating: 4.2 out of 5 stars

Parx की यह ब्लू सॉलिड ट्रांसपेरेंट कैज़ुअल शर्ट एक मॉडर्न स्लिम फिट के साथ फैले हुए कॉलर की टाइमलेस सुंदरता को जोड़ती है. कॉटन लिनन से निर्मित, यह ड्यूरेबिलिटी और सांस लेने की क्षमता प्रदान करता है, जो कैज़ुअल आउटिंग के लिए आदर्श है. इसका कर्वेड हेम और लॉन्ग स्लीव्स इसे एक मॉडर्न रूप देती है, जबकि स्लिम फिट एक चापलूसी सिल्हूट सुनिश्चित करती है. दिन और शाम दोनों समय पहनने के लिए बिल्कुल उपयुक्त, यह शर्ट इतनी बहुमुखी है कि इसे जींस या चिनोस के साथ जोड़ा जा सकता है.

2. Mast & Harbour Checked Button-Down Collar Cotton Linen Casual Shirt

Discount: 70% | Price: ₹839 | M.R.P.: ₹2799 | Rating: 4.1 out of 5 stars

यह नेवी, बेज और रेड चेक वाली शर्ट आपके वॉर्डरोब में पुराने अट्रैक्टिव की झलक लाती है. अपने बटन-डाउन कॉलर और रेगुलर फिट के साथ, यह कैज़ुअल और सेमी-फॉर्मल दोनों सेटिंग्स के लिए एक बहुमुखी ऑप्शन है. कॉटन और लिनेन का मिश्रण पूरे दिन आरामदायक पहनावा सुनिश्चित करता है. स्मार्ट लुक के लिए इसे सिलवाया ट्राउज़र्स के साथ पहनें या इसे अपने पसंदीदा डेनिम के साथ आरामदायक रखें.

3. Mufti Slim Fit Opaque Cotton Casual Shirt

Discount: 65% | Price: ₹874 | M.R.P.: ₹2499 | Rating: 4 out of 5 stars

Mufti की ग्रीन कलर की स्लिम-फिट कॉटन शर्ट किसी भी वार्डरॉब के लिए एक सॉलिड अतिरिक्त है. इसका फैला हुआ कॉलर और कर्वेड हेम इसे एक मॉडर्न किनारा देता है, जो इसे कई अवसरों के लिए उपयुक्त बनाता है. हल्के कॉटन फैब्रिक आराम और फ्लैक्सिबिलिटी प्रदान करते हैं, जबकि स्लिम-फिट डिज़ाइन समग्र रूप को बढ़ाता है. यह शर्ट उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो स्मार्ट एस्थेटिक्स के साथ आरामदायक आराम का मिश्रण करना पसंद करते हैं.

4. Bene Kleed Men Off-White And Blue Slim Fit Printed Casual Shirt

Discount: 57% | Price: ₹899 | M.R.P.: ₹2099 | Rating: 4.1 out of 5 stars

बेने क्लीड की ऑफ-व्हाइट और ब्लू प्रिंटेड शर्ट के साथ एक स्टेटमेंट बनाएं. फैले हुए कॉलर और कर्वेड हेम के साथ डिज़ाइन की गई यह शर्ट अपने सूक्ष्म लेकिन स्टाइलिश फ्लोरल प्रिंट के साथ अलग दिखती है. कॉटन लिनेन का मिश्रण इसे सांस लेने योग्य और स्किन पर मुलायम बनाता है, जिससे पूरे दिन आराम सुनिश्चित होता है. यह उन लोगों के लिए एक शानदार चुनाव है जो अपने कैज़ुअल आउटफिट में रचनात्मकता का तड़का लगाना चाहते हैं.

5. CAVALLO By Linen Club Contemporary Slim Fit Cotton Linen Casual Shirt

Discount: 35% | Price: ₹1169 | M.R.P.: ₹1799 | Rating: 4.3 out of 5 stars

CAVALLO की यह ग्रीन कलर की सॉलिड शर्ट कैज़ुअल और सेमी-फॉर्मल दोनों अवसरों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. स्लिम फिट और स्प्रेड कॉलर के साथ, यह एक कंटेम्पररी बढ़त प्रदान करता है जो चिनोस या स्लिम-फिट ट्राउज़र्स के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है. कॉटन-लिनेन फैब्रिक यह सुनिश्चित करता है कि यह किसी भी मौसम में आरामदायक रहे, जबकि सॉलिड कलर इसे एक स्लीक, न्यूनतम अट्रैक्शन देता है. चाहे बिजनेस लंच के लिए हो या आरामदायक वीकेंड के लिए, यह शर्ट एकदम उपयुक्त है.

6. Mast & Harbour Regular Fit Solid Cotton Linen Sustainable Shirt

Discount: 52% | Price: ₹1199 | M.R.P.: ₹2499 | Rating: 3.8 out of 5 stars

ड्यूरेबल कॉटन-लिनन मिश्रण से तैयार, यह डस्टी पिंक शर्ट स्टाइलिश और एनवायरनमेंट फ्रेंडली दोनों है. रेगुलर फिट और सेमी-कटअवे कॉलर इसे कैज़ुअल और फॉर्मल दोनों अवसरों के लिए उपयुक्त बनाता है. यह एक ड्यूरेबल टुकड़ा है जो हाई क्वालिटी वाली मटेरियल और निर्माण के कारण आपकी वार्डरॉब में रहेगा. ताज़ा, पॉलिश लुक के लिए इसे हल्के कलर के चिनोज़ के साथ पहनें.

7. HIGHLANDER Men Blue Slim Fit Tartan Checks Checked Casual Shirt

Discount: 75% | Price: ₹374 | M.R.P.: ₹1499 | Rating: 3.9 out of 5 stars

यह ब्लू टार्टन चेक शर्ट उन लोगों के लिए एक ट्रेंडी लुक प्रदान करती है जो अधिक कैज़ुअल स्टाइल पसंद करते हैं. कॉटन-लिनन मिश्रण से निर्मित, इसमें एक स्लिम फिट और फैला हुआ कॉलर है, जो इसे आरामदायक और फैशनेबल दोनों बनाता है. टाइमलेस टार्टन पैटर्न आपके कैज़ुअल वॉर्डरोब में क्लासिक फ्लेयर का टच जोड़ता है, और इसकी सामर्थ्य इसे बजट पर स्टाइल के प्रति जागरूक खरीदारों के लिए जरूरी बनाती है.

8. French Connection Men Premium Slim Fit Cotton Linen Casual Shirt

Discount: 70% | Price: ₹899 | M.R.P.: ₹2999 | Rating: 3.9 out of 5 stars

फ़्रेंच कनेक्शन की यह ऑरेंज सॉलिड शर्ट उन लोगों के लिए एक साहसिक ऑप्शन है जो अलग दिखना चाहते हैं. मंदारिन कॉलर मॉडर्न का टच जोड़ता है, जबकि कॉटन-लिनन फैब्रिक पूरे दिन आराम सुनिश्चित करता है. अपने प्रीमियम फिट और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ, यह शर्ट फॉर्मल इवेंट्स या स्मार्ट-कैज़ुअल आउटिंग के लिए बिल्कुल सही है. इसके समृद्ध कलर और मॉडर्न सिल्हूट को उजागर करने के लिए इसे गहरे कलर के ट्राउज़र्स के साथ पहनें.

लिनेन शर्ट वार्डरॉब का एक आवश्यक हिस्सा है जो किसी भी लुक को बेहतर बना सकता है, चाहे वह कैज़ुअल हो या फॉर्मल. आरामदायक स्टाइल के लिए इसे जींस के साथ पहनने से लेकर अधिक फॉर्मल इवेंट्स के लिए इसे ब्लेज़र के साथ पहनने तक, लिनेन की बहुमुखी प्रतिभा इसे किसी भी फैशन के प्रति जागरूक व्यक्ति के लिए एक उत्कृष्ट ऑप्शन बनाती है. इसकी हल्की, सांस लेने योग्य प्रकृति का मतलब है कि आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ आरामदायक भी रह सकते हैं, चाहे सेटिंग कोई भी हो. क्या आप इस सदाबहार चीज़ के साथ अपनी वार्डरॉब को अपडेट करने के लिए तैयार हैं? आज ही Myntra से खरीदारी करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/AM82FSZ