Thursday, October 31, 2024
Gujarat jewellers caught evading 2.7cr in taxes
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/3LIxu40
Wednesday, October 30, 2024
35 lakh stolen from vehicles in two days
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/VmuzjJ4
Daily flight movements at A’bad airport to reach 300 this winter
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/pMstVWc
Tuesday, October 29, 2024
Bigg Boss 18: घरवालों ने चाहत पांडे को दिया नया नाम, बिग बॉस देखने वाले बोले बिल्कुल ठीक कहा
Bigg Boss में आए दिन नए रिश्ते बनते रहते हैं और इसके साथ नए नए कॉम्पलिकेशन, रिश्ते और दोस्ती भी देखने को मिलती है. फिलहाल हम किसी दोस्ती या नए रिश्ते की बात नहीं बल्कि एक कंटेस्टेंट को मिले नए निक नेम की बात कर रहे हैं. ये नया निक नेम चाहत पांडे को मिला है. चाहत को ये निक नेम एलिस से मिला. लेटेस्ट एपिसोड में विविय, ईशा और एलिस चाहत के बारे में डिस्कस करते दिखे कि किस तरह चाहत अपनी कन्वीनियंस के हिसाब से सारा नैरेटिव बदल लेती हैं ताकि उनके लिए लिए चीजें अच्छी हो सकें.
इस बातचीत में एलिस ने चाहत को 'कन्वीनियंस चाहत पांडे' नाम दिया. वैसे बता दें कि चाहत शुरू से ही बिग बॉस की चर्चित कंटेस्टेंट रही हैं. वो एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं जो कुछ नया एक्सप्लोर करने के लिए इस शो में आईं और यहां उनकी रियल पर्सनैलिटी देखने को मिल रही है. अभी तक के उनके गेम की बात करें तो ज्यादातर रोती ही नजर आई हैं. बाकी उन्हें दिए एलिस के निक नेम से भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह किस तरह का गेम खेल रही हैं.
चाहत मनि पांडे एक इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हमारी बहू सिल्क में पाखी पारेख, दुर्गा - माता की छाया में दुर्गा अनेजा और नथ में महुआ/कृष्णा के रोल में लीड रोल निभाते आई हैं. फिलहाल आप उन्हें बिग बॉस के 18वें सीजन ने नजर आ रही हैं. देखना होगा कि इस सीजन में कितना आगे तक पहुंच पाती हैं.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/GfdsjSD
Cognizant to set up techfin centre at GIFT City
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/omNSYMP
Monday, October 28, 2024
इन लोगों के लिए वरदान से कम नहीं हैं ये कच्ची सब्जियां, स्वाद के साथ सेहत में भी हैं कमाल
Raw Vegetables Benefits In Hindi: सब्जियों को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. कुछ सब्जी ऐसी हैं जिनका सेवन सेहत के लिए बेहद गुणकारी है. वैसे तो बोला जाता है कि कच्ची सब्जियां नहीं खानी चाहिए. कोई भी सब्जी पका कर ही खाएं. क्योंकि सब्जियों को कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक दवा का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में इनका कच्चा सेवन सेहत को फायदा की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी हैं जिनका सेवन कच्चा करना ही फायदेमंद है. तो चलिए जानते हैं कौन सी सब्जियों को कच्चा खाना ही खाना चाहिए.
इन सब्जियों को कच्चा ही क्यों खाएं- (Why Should Eat Raw These Vegetables)
1. गाजर-
सर्दियों के मौसम में आने वाली फ्रेश गाजर को गुणों का भंडार कहा जाता है. इसका सेवन आप कच्चा पका कर दोनों तरह से कर सकते हैं.
2. खीरा-
खीरा हाइड्रेट रखने में मददगार है. खीरे का सेवन कई तरह से किया जा सकता है. खीरा को आप कच्चा खा सकते हैं.
3. टमाटर-
टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है. टमाटर को आप कच्चा खा सकते हैं. इसे सलाद और जूस के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं.
4. पालक-
पालक आयरन और फोलिक एसिड का अच्छा सोर्स है. इसे आप कच्चा और उबालकर दोनों तरह से खा सकते हैं. कच्ची पालक का सेवन काफी अच्छा माना जाता है.
5. ब्रोकली-
ब्रोकली में हाई पोषण और फाइबर होता है. इसे आप कच्चा सलाद के रूप में खा सकते हैं.
6. मूली-
मूली में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. ठंड में आने वाली फ्रेश मूली को आप कच्चा खा सकते हैं.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/LKDJBN6
Sunday, October 27, 2024
Mangrove project gets GST exemption
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/5BU0CMA
Saturday, October 26, 2024
Cyclone Dana : कमजोर पड़ा चक्रवात दाना, ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश, 1.75 लाख हेक्टेयर की फसलें बर्बाद
साइक्लोन 'दाना' (Cyclone Dana) के ओडिशा के तट से टकराने के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हुई. साथ ही पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. लाखों हेक्टेयर में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई. बड़ी संख्या में कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है. इसके कारण पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि भीषण चक्रवाती तूफान "दाना" के ओडिशा तट को पार करने के बाद यह धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है, जिसके बाद केंद्र से पश्चिम बंगाल और ओडिशा की राज्य सरकारों ने राहत की सांस ली है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा कि चक्रवाती तूफान 'दाना' पिछले 6 घंटों के दौरान 07 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. आईएमडी ने कहा कि यह कमजोर हो गया है और हवा की गति 55-65 किमी प्रति घंटे से 75 किमी प्रति घंटे तक है. इसके उत्तरी ओडिशा में पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान और कमजोर होने की संभावना है.
THE CYCLONIC STORM “DANA” (PRONOUNCED AS DANA) MOVED NORTHWESTWARDS WITH A SPEED OF 07 KMPH DURING PAST 6 HOURS, WEAKENED INTO A DEEP DEPRESSION AND LAY CENTRED NEAR LATITUDE 21.4° N AND LONGITUDE 86.4°E AT 1430 HRS IST OF TODAY, THE 25TH OCTOBER, OVER NORTH COASTAL ODISHA, ABOUT… pic.twitter.com/5zVuCLThrg
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 25, 2024
एक-दो दिन हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ दत्ता ने शुक्रवार को चक्रवाती तूफान के संभावित प्रभाव के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कुछ जिलों में एक-दो दिन बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ इलाकों में चक्रवात का असर कम देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि कई जिलों में आगामी दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. हमें इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा, “यह गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए ओडिशा के तट को पार कर चुका है. इसके लैंडफॉल की प्रक्रिया गुरुवार रात 11:30 बजे शुरू हुई और आज सुबह सात बजे समाप्त हो गई. चक्रवाती तूफान अब उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.”
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है और राज्य ने अपना ‘शून्य मानवीय क्षति मिशन' हासिल कर लिया है, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है.
बंगाल-ओडिशा में 8 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने साइक्लोन दाना को लेकर कहा, "ओडिशा अब सुरक्षित है. चक्रवात के पहुंचने के बाद मैंने स्थिति की समीक्षा की और टीम वर्क के कारण हम शून्य हताहत हुए. हमने 8 लाख लोगों को निकाला था. बहुत से राहत केंद्र खुले हैं. बिजली के तारों की मरम्मत का काम चल रहा है. लगातार बारिश के कारण 1.75 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. बुधबलंगा नदी में बाढ़ आ गई है लेकिन वह खतरे के निशान से नीचे बह रही है.''
Bhubaneswar | On cyclone 'Dana', Odisha CM Mohan Charan Majhi says, "Odisha is safe now. After the landfall of the cyclone, I reviewed the situation, and due to teamwork, we achieved zero casualties. We had evacuated 8 lakh people. Many relief centres are still open. Restoration… pic.twitter.com/74E4sOPb79
— ANI (@ANI) October 25, 2024
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कोलकाता में कहा कि राज्य में चक्रवात ‘दाना' के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि प्रशासन ने निचले इलाकों से लगभग 2.16 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
कच्चे मकान क्षतिग्रस्त, पेड़ उखड़े, खंभे गिरे
उन्होंने कहा, 'मुझे विभिन्न जिलों से जानकारी मिली है. दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप, डायमंड हार्बर, उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि जैसे स्थानों पर निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. बनगांव और बशीरहाट उप-मंडलों में जल-जमाव की सूचना मिली है.'
जैसा कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था, पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना के तटीय जिलों में तूफान का सबसे बुरा असर देखने को मिला.
जिला प्रशासन के शुरुआती अनुमानों से पता चला है कि पूर्वी मेदिनीपुर में लगभग 350-400 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ही लगभग 250 पेड़ उखड़ गए और बिजली के 175 खंभे गिर गए.
कई रिपोर्ट से पता चला है कि दक्षिण 24 परगना में समुद्री पानी की वजह से मिट्टी के तटबंध टूट गए. प्रशासन के शुरुआती अनुमानों से पता चला है कि तूफान के दौरान पूरे जिले में लगभग 300 कच्चे घर क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली के लगभग 50 खंभे उखड़ गए.
‘दाना' तूफान शुक्रवार को रात करीब 12बजकर पांच मिनट पर ओडिशा में केंद्रपाड़ा के भीतरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच पहुंचा. उस दौरान हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
300 फ्लाइट कैंसिल, 552 ट्रेनें रद्द
साइक्लोन 'दाना' के कारण रेल और हवाई सेवाएं काफी प्रभावित हुई हैं. इसके मद्देनजर भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक 300 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं. वहीं, कुल 552 ट्रेनें रद्द की गई. साउथ ईस्ट रेलवे ने 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198, ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/gPREW2v
Court orders another FIR against bogus arbitrator
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/sft7wNU
Friday, October 25, 2024
Two held for jewellery theft
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/MHGDFyx
Gujarat poised to strengthen ties with Spain: Govt
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/N5dTA1L
Thursday, October 24, 2024
Notices to 3 pvt schools for illegal buildings on GHB land
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/aOSyb6B
Wednesday, October 23, 2024
बेंगलुरु में भारी बारिश से हाहाकार! चारों ओर पानी ही पानी, VIDEO से समझिए कैसे हैं हालात
कर्नाटक में भारी बारिश के कारण सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश ने सबसे ज्यादा कहर बेंगलुरु में मचाया है. यहां पानी से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. शहर में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं, निर्माणाधीन इमारत ढह जाने के कारण 1 की मौत भी हो गई है.
BENGALURU city needs a strong, powerful & solely dedicated MINISTER & MAYOR to look into the city's needs, who can be held accountable for the city's Urban infrastructure#KarnatakaRains #BengaluruRains #BangaloreRains #Bangalore pic.twitter.com/tdIfTD7PC9
— Karnataka Weather (@Bnglrweatherman) October 22, 2024
बेंगलुरु में कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ा है. शहर में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मुख्य सड़कों पर फिर से गड्ढे हो गए हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. गड्ढों और जलभराव के कारण कारों और भारी वाहनों की आवाजाही भी बाधित हुई है. यहां से जल तबाही के खई वीडियो भी सामने आए हैं.
Manyata Tech Park inundated again post evening's heavy thunderstorms in BENGALURU city
— Karnataka Weather (@Bnglrweatherman) October 22, 2024
Heavy jams & bumper to bumper slow moving traffic in the area#KarnatakaRains #BengaluruRains #BangaloreRains #Bangalore https://t.co/sLGN0RAvQs pic.twitter.com/tAMFLFydg6
अपार्टमेंट के परिसरों में भरा पानी
बाबूसापल्या में भारी बारिश के बीच मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से उसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई. भारी बारिश से कुछ अपार्टमेंट के परिसरों में पानी भर गया.
Rajarajeshwari nagar 3:25 pm pic.twitter.com/PpSzjzIrS6
— sathish kumar (@sathiszblr) October 22, 2024
कर्नाटक सरकार ने कुछ अपार्टमेंट के निवासियों को आठ दिन के लिए दूसरी जगह पर शिफ्ट होने के लिए कहा है. परिसर में बारिश का पानी भर जाने की वजह से निवासियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है.
Bengaluru, Karnataka: CCTV footage shows an under-construction building that has collapsed, where a rescue operation is underway pic.twitter.com/2Xzan5goq3
— IANS (@ians_india) October 22, 2024
यलहंका के केंद्रीय विहार में कमर तक पानी भरा हुआ है. बचावकर्मियों ने लोगों को नौका की मदद से बाहर निकाला है. जलजमाव के कारण उत्तर बेंगलुरु में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई यात्रियों की उड़ान, ट्रेन और बसें छूट गईं. जलजमाव वाले इलाकों में बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.
Bengaluru city needs a strong, powerful & solely dedicated MAYOR to look into the city's needs, who can be held accountable for the city's Urban infrastructure.#KarnatakaRains #BengaluruRains #BangaloreRains #Bangalore pic.twitter.com/4M9Dtku27d
— Navaya Election Management Company (@CompanyNavaya) October 22, 2024
निचले इलाकों में कई मकानों में पानी घुस गया है और पास की झीलों में पानी उफान पर है. वाहनों और बिजली के सामान को नुकसान पहुंचा है.
क्या है मौसम विभाग का अपडेट?
आईएमडी ने कहा है कि चिक्काबल्लापुर, चिकमंगलूर, कोलार, बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, उत्तर कन्नड़, उडुपी, धारवाड़, गडग, बेलगावी, हावेरी, दावणगेरे, बल्लारी, मांड्या, मैसूरु, रामानगर और चामराजनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/FTGAns4
Tuesday, October 22, 2024
Bopal school gets DEO notice for trip to Lonavala
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/sZqdvj2
Monday, October 21, 2024
अयोध्या विवाद के समाधान के लिए ईश्वर से प्रार्थना की थी: CJI चंद्रचूड़
देश के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने रविवार को कहा कि उन्होंने अयोध्या विवाद (Ayodhya Dispute) के समाधान के लिए ईश्वर से प्रार्थना की थी और कहा कि अगर आस्था हो तो ईश्वर कोई भी रास्ता निकाल देते हैं. वह खेड़ तालुका में अपने पैतृक गांव कन्हेरसर के निवासियों को संबोधित कर रहे थे, जहां उनका अभिनंदन किया गया.
उन्होंने कहा, ‘‘अक्सर हमारे पास मामले (निर्णय के लिए) आते हैं, लेकिन हम समाधान पर नहीं पहुंच पाते. अयोध्या (राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद) के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जो तीन महीने तक मेरे सामने था. मैं ईश्वर के सामने बैठा और उनसे कहा कि उन्हें इसका समाधान ढूंढना होगा.''
भरोसा है तो ईश्वर रास्ता निकाल देंगे : CJI चंद्रचूड़
प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) ने कहा, ‘‘मेरा विश्वास करें, यदि आपको भरोसा है, तो ईश्वर हमेशा कोई रास्ता निकाल देंगे.''
देश के तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने नौ नवंबर, 2019 को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करके उस विवादास्पद मुद्दे का निपटारा किया था जो एक सदी से भी अधिक पुराना था.
फैसला सुनाने वाली पीठ का हिस्सा थे चंद्रचूड़
पीठ ने यह भी फैसला दिया था कि अयोध्या में ही वैकल्पिक पांच एकड़ के भूखंड पर मस्जिद बनाई जाएगी.
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाली पीठ का हिस्सा थे.
प्रधान न्यायाधीश इस वर्ष जुलाई में अयोध्या में राम मंदिर गये थे और पूजा-अर्चना की थी.
राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह इस वर्ष 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित हुआ था.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/PKS340I
Sunday, October 20, 2024
One held with 22g mephedrone
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/JDB6Uon
Saturday, October 19, 2024
बलिया : गोष्ठी में बागवानी पर मार्गदर्शन देते हुए अचानक गिर पड़ा किसान, हार्ट अटैक से मौत
उत्तर प्रदेश के बलिया में कृषि भवन में किसान गोष्ठी के दौरान एक व्यक्ति की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में व्यक्ति एक बैठक के दौरान बोलते-बोलते अचानक गिरता दिखता है. बाद में पता चला भाषण देते-देते ही उनकी मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार को हुई. जय प्रकाश यादव नाम के किसान की भाषण देते हुए हार्ट अटैक से मौत हो गई.
बलिया के कृषि भवन में जिला उद्यान विभाग द्वारा तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें आज किसान जय प्रकाश यादव किसानों को सम्बोधित कर रहे थे. सम्बोधन के दौरान ही वे अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस मामले में जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने कहा कि, यह तीन दिवसीय कार्यक्रम था. इसमें किसान जय प्रकाश यादव कल भी आए थे और आज भी उनको बुलाया गया था. उनसे कहा गया था कि आप जिस तरह खेती को आगे बढ़ा रहे हैं वैसे और किसानों को समझाएं ताकि वे भी फायदा ले सकें.
उन्होंने बताया कि गोष्ठी में बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे. यादव अपनी बागवानी के बारे में किसानों को बता रहे थे. वे बता रहे थे कि नीबू की अच्छी फसल कैसे ली जा सकती है. वे बोलते-बोलते अचानक एक तरफ गिर गए. उनको तत्काल जमीन पर लिटाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है.
(बलिया से करुणा संधू की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें -
दिल्ली : रामलीला में राम बने सुशील कौशिक को मंच पर हार्ट अटैक, दर्द से तड़पते हुए स्टेज पर तोड़ा दम
from NDTV India - Latest https://ift.tt/36o10nG
विचार नहीं हुआ तो आगे देखेंगे... : झारखंड में सीट बंटवारे पर मांझी का अल्टीमेटम
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान हो चुका है. यहां दो चरणों में यहां पर मतदान होंगे. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा. वहीं, 23 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. राजनीतिक दल भी चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. जीतन राम मांझी ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हम के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि हमें पता नहीं है, वहां पर सीटों बटवारा हो चुका है क्या? हमारे पार्टी में सच्चे अनुशासित सिपाही हैं, आपने देखा कि लोकसभा में भी एक सीट मिला तो उसे पर भी हमने भरोसा किया. झारखंड में हमने जितनी सीट की मांग की है, अगर उसपर विचार नहीं होगा तो आगे देखा जाएगा.
रांची में एक कार्यक्रम के दौरान हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ऐलान किया कि पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी. एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसलेे स्वागत करते हुए मांझी ने कहा कि आरक्षण की हर 10 साल पर समीक्षा होनी चाहिए. एससी/एसटी में साक्षरता दर बढ़ाने के प्रयास होने चाहिए.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/5lPYHX8
Friday, October 18, 2024
गली में आंटी के ऊपर आ गिरी पानी की टंकी, वीडियो देख लोगों ने ली मौज, कहा- कुछ भी हो खाना नहीं रुकना चाहिए
Aunty Ka Video: अक्सर गली-मोहल्लों में लड़ाई झगड़ों की वजह आम होती है. कभी कचरे को लेकर भसड़ हो जाती है, तो कभी पानी गिराने को लेकर मामला तूल पकड़ लेता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर लोगों को गुदगुदा रहा है, जिसमें गली में सेब खाती आंटी के ऊपर बड़ी सी पानी की टंकी गिरते देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स का कहना है कि, आंटी की किस्मत अच्छी थी वरना उन्हें गंभीर चोट भी आ सकती थी. वहीं कुछ लोग खोखली टंकी में आंटी को घुसता देख शॉक्ड रह जाते हैं. हैरान कर देने वाले इस वीडियो को देखने के बाद अब कुछ लोग मौज लेते हुए लिख रहे हैं कि, कुछ भी हो जाए पर खाना नहीं रुकना चाहिए.
यहां देखें वीडियो
Kuch bhi ho khana rukna nahi chahiye..! pic.twitter.com/4220xFA0sJ
— Pooja_1010 (@Dabbu_1010) October 13, 2024
महिला के ऊपर आ गिरी पानी की टंकी
महज 22 सेकंड के इस वीडियो को X पर @Dabbu_1010 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है 'कुछ भी हो खाना रुकना नहीं चाहिए.' हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां कहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला सेब खाते हुए गली में एक तरफ से दूसरे घर की तरफ जा रही होती है. इसी बीच अचानक उसके ऊपर एक काले रंग की टंकी आ गिरती है. कुछ पल के लिए आंटी टंकी में गायब हो जाती हैं. हालांकि, टंकी खोखली होती है तो वह उसके ढक्कन वाले हिस्से से ऊपर झांकती नजर आती हैं.
Video देख लोग भी ले रहे हैं मौज
इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 6 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये क्या हुआ. दूसरे यूजर ने लिखा, खाना नहीं रुकना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, महिला लकी थी जो बच गई. चौथे यूजर ने लिखा, पहले दीदी को टंकी से बाहर निकालो...बाद में लड़ लेना.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस
from NDTV India - Latest https://ift.tt/0zoeJGM
अदाणी एंटरप्राइजेज ने QIP से जुटाए 4200 करोड़ रुपये, डील साइज से 4.2 गुना मिली बोलियां
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 50 करोड़ डॉलर (करीब 4,200 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. इसके जरिए कंपनी की योजना विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की है.
अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी की ओर से QIP में 4200 करोड़ रुपये की राशि के बदले एक रुपये के अंकित मूल्य वाले 1,41,79,608 इक्विटी शेयर 2,962 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से जारी किए गए हैं. QIP को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. डील साइज के मुकाबले 4.2 गुना बोलियां मिलीं.
SBI कैपिटल मार्केट्स, जेफरीज इंडिया और ICICI सिक्योरिटीज इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर थे. कैंटर फिजगेराल्ड एंड कंपनी ने इस क्यूआईपी के लिए सलाहकार के रूप में काम किया.
कंपनी के मुताबिक, QIP की सफलता देश के सबसे बड़ी इनक्यूबेटर अदाणी एंटरप्राइजेज की क्षमता को दर्शाता है. अदाणी एंटरप्राइजेज के पोर्टफोलियो में एयरपोर्ट्स, सड़कें और लॉजिस्टिक, ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम (सोलर और विंड एनर्जी) और डेटा सेंटर्स आदि शामिल है.
इस दौरान कंपनी की इनकम 26,067 करोड़ रुपये रही थी, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 23,016 करोड़ रुपये थी. इसमें सालाना आधार पर 13 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 48 प्रतिशत बढ़कर 4,300 करोड़ रुपये रहा था.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/LClJEHw
Thursday, October 17, 2024
‘No CCTV cam installed at traffic signals in 3 years’
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/qaBS4rh
Wednesday, October 16, 2024
Multimodal hub at Sabarmati to provide seamless connectivity
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/tLNqElC
Proposal moved to blacklist contractor who didn’t build 1,190 houses in Thaltej for six years
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/GvgfZPN
Tuesday, October 15, 2024
Bigg Boss 18 Second Eviction: चुपचाप बिग बॉस 18 के घर से निकला ये कंटेस्टेंट, रखता था डाकूओं के खानदान से संबंध
Gunratan Sadavarte Evicted from Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है. वहीं शो के अंदर कई कंटेस्टेंट्स काफी सुर्खियां भी बटोर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान ने बिग बॉस 18 का पहला वीकेंड का वार किया. जिसमें बिग बॉस 18 के घर में मौजूद गधा को बतौर कंटेस्टेंट्स बताकर निकाल दिया गया था. वहीं अब सलमान खान के इस शो से एक और कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया है. जिसे जानकर दर्शक भी हैरान हो सकते हैं.
दरअसल बिग बॉस 18 से अब कंटेस्टेंट बनकर आए मशहूर वकील गुणरत्न सदावर्ते बाहर हो गए हैं. हालांकि उन्होंने शो से हमेशा के लिए रिश्ता खत्म नहीं किया है. गुणरत्न सदावर्ते बाद में बिग बॉस 18 वाइड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वकील होने के नाते गुणरत्न सदावर्ते को अपने एक केस की तारीख में जाना जरूरी हो गया है. ऐसे में बिग बॉस 18 के मेकर्स ने उन्हें कुछ दिनों के लिए शो से बाहर रहने की मोहलत दे डाली है.
BREAKING! Gunratan Sadavarte has been taken out of the house for his case. He might join the show later. #BiggBoss18
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) October 14, 2024
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 में गुणरत्न सदावर्ते लगातार अपने खेल और व्यवहार से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इतना ही नहीं वह अपने बारे में अन्य कंटेस्टेंट्स को बताते भी रहते हैं. गुणरत्न सदावर्ते ने खुद बिग बॉस 18 में दावा किया है कि वह डाकुओं के खानदान से संबंध रखते हैं. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 18 के घर की जेल में न जाने के लिए शो के अंदर काफी हंगामा मचाया था. इस दौरान गुणरत्न सदावर्ते ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/jAsKz6n
Monday, October 14, 2024
Four more arrested in multi-crore GST fraud case
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/OyCkfB4
Challenges remain in Guj’s RTI implementation: Study
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/IG0hwL7
Sunday, October 13, 2024
अपनी शानदार इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे बाबा सिद्दीकी, शाहरुख-सलमान की कराई थी दोस्ती
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी पर उनके बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर फायरिंग हुई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनकी जान बचाई नहीं जा सकी. हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाबा सिद्दीकी को एक राजनेता के साथ ही अपनी शानदार इफ्तार पार्टियों के लिए भी जाना जाता था. शाहरुख खान और सलमान खान सहित बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रेटी इन पार्टियों में अक्सर नजर आते रहे थे.
सलमान खान और शाहरुख खान के बीच झगड़े के बाद उन्हें मिलाने वाले बाबा सिद्दीकी ही थे. दोनों के बीच कैटरीना की बर्थडे पार्टी के दौरान झगड़ा हो गया था और उसके बाद सालों तक दोनों के बीच बातचीत नहीं हुई थी. हालांकि दोनों सुपरस्टारों की फिर से सुलह कराने का जिम्मा बाबा सिद्दीकी ने ही उठाया था. बाबा सिद्दीकी ने अपनी इफ्तार पार्टी में दोनों के बीच सुलह कराई थी.
NCP अजित पवार गुट में हाल ही मे शामिल
बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम जियाउद्दीन सिद्दीकी है. बाबा ने मुंबई के एमएमके कॉलेज से पढ़ाई की और अपने छात्र जीवन से ही कांग्रेस का दामन थाम लिया था. हालांकि कुछ वक्त पहले ही कांग्रेस को छोड़कर एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हो गए थे.
समाजसेवा में आगे रहते थे बाबा सिद्दीकी
उन्होंने कई बार सलमान खान की उनकी मुश्किल वक्त में मदद की. सलमान खान जब भी किसी मामले में अदालत में मौजूद रहना पड़ा, तब बाबा ज्यादातर मौकों पर उनके साथ रहते थे.
बाबा सिद्दीकी समाजसेवा से जुड़े कामों में भी आगे रहते थे. बाबा सिद्दीकी ने लॉकडाउन के दौरान सलमान खान के साथ मिलकर काफी लोगों की मदद की थी.
बता दें कि बाबा सिद्दीकी पर बांद्रा ईस्ट में खेरवाड़ी सिग्नल पर स्थित उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास तीन गोलियां चलाई गईं. गोली उनके पेट में लगी थी. इसके बाद उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, इसके बावजूद उनकी हत्या कई तरह के गंभीर सवाल खड़े करती है.
हत्या की खबर मिलने के तुरंत बाद सलमान खान तुरंत लीलावती अस्पताल के लिए निकल गए. वहीं संजय दत्त भी लीलावती अस्पताल पहुंचे.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/ndSFvWB
Vehicle in Jivraj Park hit and run identified, owner on the run
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/c3aHwRF
Saturday, October 12, 2024
महाराष्ट्र सरकार ने कुछ ऐसे फैसले लिए कि नवरात्रि में गरबा आयोजकों की हो गई बंपर कमाई
महाराष्ट्र सरकार ने नवरात्रि (Navratri) के दौरान मुंबई में मेट्रो विस्तार, तीन दिन तक रात में 12 बजे तक गरबा (Garba) खेलने की इजाजत जैसे कुछ ऐसे फैसले लिए कि इस साल बड़े गरबा आयोजकों की बंपर कमाई हुई. कुछ समय से गरबा का ग्लोबल होना भी विदेशों में भी अच्छे बिजनेस का कारण बन रहा है.
नवरात्रि में मुंबई के लगभग सभी गरबा ग्राउंड अपनी क्षमता में फुल दिखे. इसका श्रेय शिंदे सरकार के कुछ फैसलों को है. गरबा आयोजनों के रूट पर देर रात तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध कराई गईं और तीन दिन तक रात में 12 बजे तक गरबा खेलने की इजाजत दिए जाने से आयोजकों की चांदी हो गई.
गरबा आयोजक पंकज ने कहा कि, ''अगले साल शायद पार्किंग स्लॉट छोटा करके वहां भी एक ग्राउंड बनाना पड़ेगा. सवा लाख फुट का वुडन प्लेटफार्म लगाया है, बाकी मिलाकर पौने दो लाख फुट ग्राउंड कवर किया है. अगले साल हो सकता है कि ग्राउंड और बड़ा करेंगे. हमें खुशी है कि जबसे शिंदे सरकार आई है, हमारे त्योहार को बहुत सहयोग है. गणपति, गोविन्दा, नवरात्रि में सुविधा पूरी तरह से मिलती है. तीन दिन तक रात 12 बजे तक गरबा खेलने की परमीशन मिली है.''
मुंबई के सबसे मशहूर गरबा ग्राउंड फाल्गुनी गरबा उत्सव में गुरुवार को देर रात कड़कती बिजली और तेज बारिश के बीच भी लोगों में जोश कम नहीं हुआ. डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक भी छतरी पकड़कर परफॉर्म करती रहीं.
फाल्गुनी गरबा उत्सव के आयोजक मयूर पारेख ने कहा कि, ''यह महाराष्ट्र का नंबर वन गरबा है. पहले दिन से ही 45,000 के करीब लोग आ रहे हैं. एकदम सेफ़ है, 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए, बहुत सेफ़ बनाया है. इतनी महिलाएं गरबा करती आईं लेकिन सात सालों में एक भी शिकायत नहीं.''
वैसे गरबा ग्लोबल हो चला है. यूएस, यूके, कनाडा जैसे कई देशों में गरबा छह महीने तक खेला जाता है. यहां के आर्टिस्ट विदेशों में भी परफॉर्म कर रहे हैं. यह त्योहार विदेशों में भी अच्छा खासा रेवन्यू जनरेट कर रहा है. गरबा सिंगर ऐश्वर्या मजूमदार ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, कनाडा, अमेरिका, दुबई, यूएई के आसपास, जो भी गल्फ़ कंट्रीज हैं, कई सारी कंट्रीज़ में गए हैं, यूके गए हैं. बड़ी कृपा है माता रानी की कि हम इतने देश घूम सकते हैं, अपना डिवाइन संगीत लेकर. ऐसा रस लेकर भक्ति करना जिसमें सभी लीन हो जाएं. यह रंग कमाल का होता है.''
यश इंटरटेनमेंट की निदेशक और आयोजक मितुल शाह ने कहा कि, ''विदेशों में हमारी संस्कृति लोग बहुत पसंद करते हैं और सहयोग भी बहुत करते हैं. वहां के मेयर, मिनिस्टर, इमिग्रेशन से जुड़े लोग बहुत समर्थन करते हैं, क्योंकि हम यूएस, यूके, कनाडा के किए रेवन्यू जेनेरेट कर रहे हैं. उन्हें अच्छा लगता है जब हमारे आर्टिस्ट वहां लार्जर स्केल पर जाकर परफॉर्म करते हैं.''
वैसे कहा जाता है कि गुजराती जहां भी जाते हैं वहीं अपना इलाका खूबसूरती से बसा लेते हैं. विदेशों में बढ़ता हमारी संस्कृति के लिए प्यार-लगाव अच्छी कमाई का जरिया बन रहा है.
यह भी पढ़ें -
गोमूत्र पिलाकर ही लोगों को गरबा पंडालों में दें एंट्री : इंदौर बीजेपी नेता
गुजरात का गरबा नृत्य यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल
from NDTV India - Latest https://ift.tt/ycwrM6m
Friday, October 11, 2024
Ahmedabad Shopping Festival logo and website launched
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/amBGqhR
खूबसूरत Titan वॉल क्लॉक पर लिमिटेड-पीरियड डील्स, गिफ्टिंग के लिए भी है परफेक्ट चॉइस
टाइमपीस केवल घंटों पर नज़र रखने के प्रोडक्ट से कहीं अधिक हैं; वे घर की सजावट के महत्वपूर्ण तत्व हैं जो कमरे के चरित्र को बढ़ाते हैं. सही वॉल क्लॉक किसी भी स्थान में अट्रैक्शन और मॉडर्न जोड़ सकती है. Flipkart के बिग शॉपिंग उत्सव में Titan वॉल क्लॉक पर अविश्वसनीय डील्स की पेशकश के साथ, अब आपके टाइमकीपिंग गेम को अपग्रेड करने का सही मौका है. मॉडर्न डिज़ाइन से लेकर क्लासिक स्टाइल्स तक, ये क्लॉक प्रैक्टिकल और स्टाइलिश दोनों हैं, जो इन्हें किसी भी घर के लिए एक बढ़िया जोड़ बनाती हैं. इन सीमित समय के डील्स को न चूकें.
Titan वॉल क्लॉक पर 20% तक की छूट पर टॉप 12 Flipkart डील्स खोजें
1. Titan Analog 42 cm X 42 cm Wall Clock (Brown, With Glass, Standard)
Discount: 20% | Price: ₹2,315 | M.R.P.: ₹2,895 | Rating: 4.7 out of 5 stars (11 Reviews)
यह क्लासिक Titan वॉल क्लॉक किसी भी रहने की जगह में सहजता से घुलने-मिलने के लिए डिज़ाइन की गई है. अपने मजबूत 42 सेमी आकार और सुंदर भूरे रंग के फ्रेम के साथ, यह आपकी सजावट को प्रभावित किए बिना ध्यान अट्रैक्ट करता है. क्वार्ट्ज मैकेनिज्म सटीक टाइमकीपिंग सुनिश्चित करता है, जबकि प्लास्टिक फ्रेम ड्यूरेबिलिटी जोड़ता है.
खासियतें:
- साइज: 42 सेमी x 42 सेमी
- मैकेनिज्म: क्वार्ट्ज़
- फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
- घड़ी का प्रकार: एनालॉग
- मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स के विरुद्ध 1 वर्ष की वारंटी
2. Titan Analog 42 cm X 42 cm Wall Clock (Brown, With Glass, Standard)
Discount: 20% | Price: ₹2,315 | M.R.P.: ₹2,895 | Rating: 4.6 out of 5 stars (544 Ratings)
यह वॉल क्लॉक अपने मूक स्वीप मैकेनिज्म के साथ अलग दिखती है, जो शोर-मुक्त अनुभव प्रदान करती है. इसके सुंदर रोमन अंक और बड़ा डायल दूर से दृश्यता सुनिश्चित करते हैं, जो इसे विशाल कमरों के लिए आदर्श बनाते हैं.
खासियतें:
- साइज: 42 सेमी x 42 सेमी
- मैकेनिज्म: साइलेंट स्वीप
- फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
- घड़ी का प्रकार: एनालॉग
- मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स के विरुद्ध 1 वर्ष की वारंटी
3. Titan Analog 32.5 cm X 32.5 cm Wall Clock (Pink, With Glass, Standard)
Discount: 20% | Price: ₹2,155 | M.R.P.: ₹2,695 | Rating: 4.4 out of 5 stars (450 Ratings)
यह अट्रैक्टिव पिंक वॉल क्लॉक आपके घर में कलर भरने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. इसका शांत संचालन एक शांत एनवायरनमेंट की अनुमति देता है, जो इसे बैडरूम या स्टडी एरिया के लिए आदर्श बनाता है.
खासियतें:
- आकार: 32.5 सेमी x 32.5 सेमी
- मैकेनिज्म: साइलेंट स्वीप
- फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
- घड़ी का प्रकार: एनालॉग
- मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स के विरुद्ध 1 वर्ष की वारंटी
4. Titan Analog 30 cm X 30 cm Wall Clock (Brown, With Glass, Standard)
Discount: 20% | Price: ₹2,555 | M.R.P.: ₹3,195 | Rating: 4.3 out of 5 stars (318 Ratings)
अपने कंटेम्पररी वुडन के डिज़ाइन के साथ, यह घड़ी एक समृद्ध उपस्थिति के लिए नेचरल बनावट को शामिल करती है. यह मॉडर्न घरों में अच्छी तरह फिट बैठता है और निश्चित रूप से मेहमानों को प्रभावित करेगा.
खासियतें:
- साइज: 30 सेमी x 30 सेमी
- मैकेनिज्म: साइलेंट स्वीप
- फ़्रेम सामग्री: वुडन
- घड़ी का प्रकार: एनालॉग
- मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स के विरुद्ध 1 वर्ष की वारंटी
5. Titan Analog 29 cm X 29 cm Wall Clock (Grey, With Glass, Standard)
Discount: 15% | Price: ₹1,100 | M.R.P.: ₹1,295 | Rating: 4.4 out of 5 stars (348 Ratings)
अट्रैक्टिव ब्लू-ग्रे कलर और मॉडर्न डिज़ाइन इस वॉल क्लॉक को एक अट्रैक्टिव वस्तु बनाते हैं. इसकी अट्रैक्टिव स्टाइल और स्पष्टता इसे किसी भी कमरे के लिए एक प्रैक्टिकल जोड़ बनाती है.
खासियतें:
- साइज: 29 सेमी x 29 सेमी
- मैकेनिज्म: क्वार्ट्ज़
- फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
- घड़ी का प्रकार: एनालॉग
- मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स के विरुद्ध 1 वर्ष की वारंटी
6. Titan Analog 27 cm X 27 cm Wall Clock (White, With Glass, Standard)
Discount: 20% | Price: ₹1,595 | M.R.P.: ₹1,995 | Rating: 4.4 out of 5 stars (479 Ratings)
इस कंटेम्पररी व्हाइट वॉल क्लॉक में दो-परत वाला डायल है जो इसकी मॉडर्न अपील को बढ़ाता है. लिविंग रूम या स्टडी के लिए बिल्कुल उपयुक्त, इसका साइलेंट स्वीप मैकेनिज्म शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करता है.
खासियतें:
- साइज: 27 सेमी x 27 सेमी
- मैकेनिज्म: साइलेंट स्वीप
- फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
- घड़ी का प्रकार: एनालॉग
- मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स के विरुद्ध 1 वर्ष की वारंटी
7. Titan Analog 32.5 cm X 32.5 cm Wall Clock
Discount: 20% | Price: ₹2,156 | M.R.P.: ₹2,695 | Rating: 4.6 out of 5 stars (147 Reviews)
इस Titan एनालॉग वॉल क्लॉक के साथ किसी भी कमरे की सुंदरता को बढ़ाएं, जिसमें एक सुंदर ब्राउन कलर का फ्रेम है. साइलेंट स्वीप मैकेनिज्म एक शांतिपूर्ण एनवायरनमेंट सुनिश्चित करता है, जबकि बनावट वाला डायल इसके डिजाइन में एक अनूठा स्पर्श जोड़ता है.
खासियतें:
- साइज: 32.5 सेमी x 32.5 सेमी
- फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
- घड़ी का प्रकार: एनालॉग
- मैकेनिज्म: साइलेंट स्वीप
- घंटा मार्कर: मिनिमल लाइन्स
- पावर सोर्स: 1 AA बैटरी
8. Titan Analog 25 cm X 25 cm Wall Clock
Discount: 0% | Price: ₹2,395 | M.R.P.: ₹2,395 | Rating: 4.7 out of 5 stars (1 Review)
कॉम्पैक्ट लेकिन स्टाइलिश ऑप्शन चाहने वालों के लिए, Titan की यह ग्रे वॉल क्लॉक एक बढ़िया विकल्प है. अपने मॉडर्न डिजाइन और धातु फ्रेम के साथ, यह किसी भी कंटेम्पररी सजावट में सहजता से फिट बैठता है.
खासियतें:
- आकार: 25 सेमी x 25 सेमी
- फ़्रेम सामग्री: धातु
- घड़ी का प्रकार: एनालॉग
- पावर सोर्स: 1 AA बैटरी
- डायल का कलर: ग्रे
9. Titan Analog 47.4 cm X 29.8 cm Wall Clock
Discount: 20% | Price: ₹4,396 | M.R.P.: ₹5,495 | Rating: 4.2 out of 5 stars (3 Reviews)
यह अट्रैक्टिव पेंडुलम वॉल क्लॉक ट्रेडिशनल सुंदरता को मॉडर्न फंक्शनेलिटी के साथ जोड़ती है. ब्राउन कलर की फिनिश और वेस्टमिंस्टर की झंकार एक क्लासिक एहसास पैदा करती है, जो इसे किसी भी कमरे का केंद्र बिंदु बनाती है.
खासियतें:
- आकार: 29.8 सेमी x 47.4 सेमी
- फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
- मैकेनिज्म: साइलेंट स्वीप
- घंटा चिह्नक: अंग्रेजी अंक
- पावर सोर्स: 4 AA बैटरी
10. Titan Analog 30 cm X 30 cm Wall Clock
Discount: 20% | Price: ₹1,995 | M.R.P.: ₹2,495 | Rating: 4.4 out of 5 stars (76 Reviews)
इस स्टाइलिश सिल्वर की वॉल क्लॉक के साथ अपने घर में सुंदरता का स्पर्श जोड़ें. इसका साइलेंट स्वीप मैकेनिज्म न्यूनतम गड़बड़ी सुनिश्चित करता है जबकि इसकी प्रीमियम ब्रश फिनिश समग्र सजावट को बढ़ाती है.
खासियतें:
- आकार: 30 सेमी x 30 सेमी
- फ़्रेम सामग्री: मेटल
- घड़ी का प्रकार: एनालॉग
- पावर सोर्स: 1 AA बैटरी
- डायल का कलर: व्हाइट
11. Titan Analog 32.5 cm X 32.5 cm Wall Clock
Discount: 20% | Price: ₹1,675 | M.R.P.: ₹2,095 | Rating: 4.6 out of 5 stars (34 Reviews)
इस ग्रे वॉल क्लॉक में एक सरल लेकिन एलिगेंट डिज़ाइन है, जो इसे किसी भी स्थान के लिए बहुमुखी बनाता है. साइलेंट स्वीप मैकेनिज्म शांत संचालन की गारंटी देता है, जो बेडरूम या स्टडी एरिया के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.
खासियतें:
- साइज: 32.5 सेमी x 32.5 सेमी
- फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
- घड़ी का प्रकार: एनालॉग
- पावर सोर्स: 1 AA बैटरी
- डायल का कलर: ग्रे
12. Titan Analog 40 cm X 40 cm Wall Clock
Discount: 20% | Price: ₹3,915 | M.R.P.: ₹4,895 | Rating: 4.6 out of 5 stars (5 Reviews)
प्रीमियम रोज़गोल्ड मेटल घड़ी मॉडर्न एस्थेटिक्स के लिए डिज़ाइन की गई है. इसके न्यूनतम घंटे के मार्कर और चिकने बेज़ेल किसी भी लिविंग रूम में विलासिता का स्पर्श जोड़ते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि टाइमकीपिंग स्टाइलिश और प्रैक्टिकल दोनों है.
खासियतें:
- आकार: 40 सेमी x 40 सेमी
- फ़्रेम सामग्री: मेटल
- मैकेनिज्म: क्वार्ट्ज़
- पावर सोर्स: 1 AA बैटरी
Flipkart बिग शॉपिंग उत्सव उल्लेखनीय छूट पर Titan दीवार क्लॉक खरीदने का शानदार मौका पेश करता है. प्रत्येक घड़ी सुंदरता और फंक्शनेलिटी को जोड़ती है, जो इसे किसी भी घर के लिए एकदम सही बनाती है. चाहे वह ब्राउन कलर की एनालॉग घड़ी का क्लासिक अट्रैक्टिव हो या वाइब्रेंट पिंक ऑप्शन, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. अभी Flipkart पर खरीदारी करें.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/Iwktqyh
Thursday, October 10, 2024
भारत के खिलाफ कौनसी साजिश : भारत की ग्रोथ रोकने के लिए विदेश से साठगांठ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने कहा है कि वोटर ने साजिश को पकड़ लिया है और इसी कारण कांग्रेस की हार हुई है. उन्होंने इसके बाद बुधवार को महाराष्ट्र में भी कांग्रेस को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए. कांग्रेस खत्म नहीं हुई तो अब वह देश को खत्म करने पर तुली हुई है. प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशिशेखर वेमपति ने बताया कि पीएम मोदी देश के विकास में अड़ंगा लगाने वाली किन ताकतों की बात कह रहे हैं.
"काफी समय से एक नेक्सस चलता आ रहा है. लोकसभा चुनाव के समय अंतरराष्ट्रीय मीडिया और एक्टिविस्ट ग्रुप्स भारत के लोकतंत्र पर कई सवाल उठा रहे थे. वे एक तरह से शंका पैदा कर रहे थे कि, भारतीय डेमोक्रेसी फेयर नहीं है और इलेक्शन ट्रांसपेरेंट नहीं हैं.
हरियाणा के चुनाव का जो नतीजा आया, जम्मू कश्मीर में जो नतीजा आया, यह एक तरह से भारत के लोकतंत्र पर एक वेलिडेशन है. इंटरनेशनल मीडिया में जितने भी सवाल उठे थे उनको यह सही जवाब देते हैं. प्रधानमंत्री जी ने जो बात कही है, इको सिस्टम बहुत जरूरी बात है. हाल ही में प्रधानमंत्री जब अमेरिका यात्रा पर गए थे, तब भी हमने देखा था कि इस तरह से माहौल पैदा किया जा रहा था भारत को लेकर. कल ही जब मालदीव्स के राष्ट्रपति भारत आए तब फिर से इंटरनेशनल मीडिया में भारत की डिप्लोमेसी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. यह इको सिस्टम बहुत एक्टिव है. यह हर कदम पर भारत की प्रगति है, भारत का जो एजेंडा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का इसको रोकने के लिए एक कॉन्सपेरेसी की तरह यह लोग काम करते हैं. बांग्लादेश में जिस तरह के हालात पैदा हुए हैं इसमें भी क्लियरली एक्टिविस्ट ग्रुप्स का रोल बहुत ही साफ दिखाई दे रहा है.
भारत का जो इकॉनामिक एजेंडा है, इसमें बड़े उद्योगों का बहुत महत्वपूर्ण रोल है, क्योंकि ये प्रोजेक्ट्स चलाते हैं, जॉब्स क्रिएट करते हैं. एक तरह से इन प्रोजेक्ट्स को स्लोडाउन करने के लिए, बाधा डालने का जो एजेंडा है, इसमें सारे जो एनजीओ हैं, और स्पॉन्सर्स हैं जो कि विदेश में बैठे हैं, इनका एक बहुत डीप नेक्सस है. बहुत जरूरी डिबेट है कि हम इस प्रकाश डालें. इनकी जो मंशा है, इसको हमें लोगों तक पहुंचाना चाहिए.
एक कॉटेज इंडस्ट्री बन गया है. विदेश में कई संस्थाएं हैं जो हर साल रैंकिंग निकालती हैं, इंडेक्स बनाती हैं. प्रेस फ्रीडम को लेकर, लोकतंत्र को लेकर... यह एक सिस्टम बन गया है. इनके जो सहयोगी हैं, वे हर विषय पर न्यायालय में जाकर पीआईएल लगाते हैं. इन पीआईएल को लेकर भी बहुत साफ हो गया है सुप्रीम कोर्ट में कि ये बहुत आधारहीन पीआईएल हैं. इनका मकसद भारत के विकास के लिए प्रधानमंत्री के एजेंडा को रोकना है. यह डीपरूटेड सिस्टम है और इसे काउंटर करने के लिए हमें कई संस्थाएं खड़ी करनी होंगी. हमें बहुत रिसर्च ओरिएंटेड काउंटर्स स्टेब्लिश करने होंगे, तब जाकर इस पूरे मूवमेंट को हम काउंटर कर पाएंगे. हमें इसके लिए लॉन्गटर्म कुछ सोचना पड़ेगा."
from NDTV India - Latest https://ift.tt/J8H93jM
Wednesday, October 9, 2024
हरियाणा में BJP की तरफ क्यों शिफ्ट हुए दलित और OBC वोट, सीनियर जर्नलिस्ट नीरजा चौधरी ने समझाया
हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल के सारे अनुमान धराशायी हो गए. BJP ने प्रचंड जीत हासिल की. हरियाणा के 57 साल के इतिहास में कोई भी पार्टी तीसरा टर्म नहीं कर पाई. लेकिन BJP ऐसी पहली पार्टी बनी जो लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. BJP ने 90 में से 48 सीटें हासिल की हैं. बहुमत का आंकड़ा 46 है. कांग्रेस 37 जीतकर दूसरे स्थान पर रही. BJP की इस जीत में OBC और दलित वोट का हाथ रहा है. इस बीच सीनियर जर्नलिस्ट नीरजा चौधरी ने समझाया है कि लोकसभा चुनाव में जो OBC और दलित वोट कांग्रेस के साथ था. वो आखिर विधानसभा चुनाव में BJP में कैसे शिफ्ट हो गया?
हरियाणा में चुपचाप कर दिया चमत्कार, जानें कौन हैं बीजेपी के ये चार चाणक्य
सीनियर जर्नलिस्ट नीरजा चौधरी ने NDTV से कहा, "जाहिर तौर पर जो जीता है वही सिकंदर है. नायब सिंह सैनी इस चुनाव में BJP के उभरते हुए सितारे हैं, क्योंकि उनकी लीडरशिप में ही हरियाणा में BJP की जीत हुई है. आगे भी मुख्यमंत्री वही रहेंगे."
नीरजा चौधरी कहती हैं, "नायब सिंह सैनी OBC का चेहरा हैं. सैनी के तौर पर नए लीडरशिप का उदय हुआ है. कम समय में की गई उनकी कोशिशों से हरियाणा में BJP को लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला है. ऐसे में कई चीजें उनके पक्ष में जाती हैं. लोकसभा चुनाव से पहले BJP CM के तौर पर OBC चेहरे को लेकर आई. इसका कहीं न कहीं असर हुआ है."
हरियाणा में क्यों सही नहीं निकले एग्जिट पोल के नतीजे? CSDS-Lokniti के प्रमुख संजय कुमार ने समझाया
सैनी की लंबी पारी को लेकर नीरजा चौधरी आगे बताती हैं, "नायब सिंह सैनी यादव की तरह नहीं हैं. जाट और यादव मिलिटेंट कम्युनिटी हैं. इन समुदायों की आक्रामकता से छोटे समुदायों को घबराहट होती है. हरियाणा में इस चुनाव में नॉन जाट कंसॉलिडेशन हुआ है. ये कंसॉलिडेशन पहले से ज्यादा हुआ है और साइलेंट तरीके से हुआ है."
नीरजा कहती हैं, "देखा जाए तो OBC और दलित जो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ झुका था. इस विधानसभा चुनाव में ये वोट वापस BJP की तरफ झुक गया है. OBC और दलित वोट BJP की तरफ इस डर से मुड़ा है कि अगर कांग्रेस आई, तो जाटशाही भी लौट आएगी."
हरियाणा में चुपचाप कर दिया चमत्कार, जानें कौन हैं बीजेपी के ये चार चाणक्य
from NDTV India - Latest https://ift.tt/3rEnjiW
CM meets PM Modi in Delhi, discusses Ekta Divas plans
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/87dOMpZ
Tuesday, October 8, 2024
Cyber crooks cheat elderly man of Rs 19 lakh
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/BP40XQM
Monday, October 7, 2024
बंगाल : रेप पीड़िता की मौत के बाद गांव की महिलाओं का बदला, आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के पटाशपुर में एक महिला के साथ शुक्रवार को बलात्कार कर उसे कीटनाशक खिलाने की घटना सामने आई थी. रविवार को अस्पताल में उसकी मौत के बाद गांव की महिलाओं ने आरोपी को घर से निकालकर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
मृतका के परिजनों के अनुसार, महिला 4 अक्टूबर को दोपहर के समय घर के पीछे खेत में गाय-बकरी चराने गई थी. आरोपी उसे वहीं से उठा ले गया. उसने उसके साथ बलात्कार किया और फिर कीटनाशक खिलाकर वहीं छोड़ दिया. लोगों को नग्न अवस्था में महिला पड़ी मिली. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. महिला को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उसे इलाज के लिए तमलुक के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. हालांकि, वहां रविवार सुबह महिला की मौत हो गई.
आरोपी महिला का दूर का रिश्तेदार
मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी महिला का दूर का रिश्तेदार था और पास ही रहता था. आरोप है कि शुक्रवार को महिला को अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और कीटनाशक खिलाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी का नाम सुखचंद मैती है. आज सुबह गांव की महिलाएं उसे घर से घसीटकर सड़क पर ले आईं और पिटाई शुरू कर दी. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस आई और उसे गंभीर हालत में एगरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गई जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए कांथी महकमा अस्पताल भेजा जा रहा है.
पुलिस ने हत्या के मामले में शुरू की जांच
पूर्वी मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य ने कहा, "यह बहुत संवेदनशील मामला है. कानूनी प्रक्रिया के अनुसार महिला की मौत की जांच पहले ही शुरू कर दी गई है. आज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."
उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के अलावा भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या मामले की अलग से जांच शुरू कर दी गई है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/3xcZPLC
इजरायली सेना के हमले में फिलिस्तीनी पत्रकार की मौत, पहले मैसेज भेजकर दी गई थी धमकी
इजरायली सेना (Israeli military) ने रविवार को एक कथित रूप से एक फिलिस्तीनी पत्रकार की हत्या कर दी. कुछ सप्ताह पहले उसे मैसेज भेजे गए थे कि गाजा पट्टी (Gaza Strip) में इजरायली हमलों को फिल्माना बंद कर दे. पत्रकार हसन हमद (Hassan Hamad) 19 साल का था. उसकी मौत तब हुई जब जबालिया शरणार्थी शिविर में उसके घर पर की गोलीबारी हुई. समाचार वेबसाइट 'मिडिल ईस्ट आई' ने इस बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है.
इजरायली सेना ने गाजा पर हवाई हमलों के बाद शनिवार को देर रात में उत्तरी गाजा पट्टी में शिविर में टैंक और सैनिक भेजे. यह एक साल पहले गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से जबालिया पर सेना का तीसरा जमीनी हमला था. मारे जाने से कुछ क्षण पहले तक हमद नए इजरायली हमलों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे. उनके एक सहकर्मी ने कहा कि हमद देर रात तक हमले के बारे में वीडियो भेज रहे थे.
हमद ने रविवार को सुबह 6 बजे (सुबह 3 बजे GMT) पर अपने आखिरी फोन कॉल के दौरान, कहा, “वे वहां हैं. वे वहां हैं. यह खत्म हो गया है.”
व्हाट्सऐप मैसेज में मिली थी धमकी
अपनी हत्या से कुछ महीने पहले हमद ने अपने साथी के साथ एक इजरायली नंबर से मिले धमकी भरे व्हाट्सऐप मैसेज का स्क्रीनशॉट साझा किया था. इस मैसेज में लिखा था: “सुनो... अगर तुम इजरायल के बारे में झूठ फैलाते रहे तो हम अगली बार तुम्हारे पास आएंगे और तुम्हारे परिवार को... यह तुम्हारे लिए आखिरी चेतावनी है.”
हमद के सहकर्मियों के अनुसार, यह एक मात्र ऐसा मौका नहीं था जब हमद को उनके काम के कारण धमकियां मिली हों, उन्हें एक इजरायली अधिकारी से फोन कॉल और सीधे टेक्स्ट मैसेज भी मिले थे, जिसमें उन्हें फिल्म बनाना बंद करने का आदेश दिया गया था.
Listen, If you continue spreading lies about Israel, we'll come for you next and turn your family into [...] This is your last warning".. Journalist Hassan Hamad received this message on WhatsApp, along with several calls from an Israeli officer ordering him to stop filming in… pic.twitter.com/q6SAzMj5xc
— Maha Hussaini (@MahaGaza) October 6, 2024
मीडिया टाउन प्रोडक्शन कंपनी, जहां हमद काम करते थे, के प्रबंधक अशरफ मशहरावी ने कहा, "उन्हें पहला मैसेज 13 मई को मिला था. उसके बाद उन्हें फोन और टेक्स्ट मैसेज पर कई धमकियां मिलीं, जिसमें उन्हें काम बंद करने के लिए कहा गया था."
हमद ने धमकियां मिलने के बावजूद काम जारी रखा
मशहरावी ने कहा, "उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. उनका मानना था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वे बस एक सामान्य भूमिका निभा रहे हैं जो कोई भी पत्रकार निभाता है. हमने उन्हें अपना काम कम करने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने पूरी तरह से मना कर दिया. उन्होंने कहा 'मैं धमकियों से नहीं डरूंगा. हम सही हैं और वे गलत हैं.'"
इजरायल ने गाजा में मस्जिद पर किए हवाई हमले, 26 लोगों की मौत
मशहरवी ने कहा कि, "हालांकि वह अभी युवा था, लेकिन मैं इस बात से हैरान था कि उसने मैसेज को कितनी शांति से संभाला और जोर देकर कहा कि वह अपना काम जारी रखेगा."
अपनी मौत से कुछ घंटे पहले हमद ने जबालिया में एक इजरायली ड्रोन हमले से बचने के बारे में पोस्ट किया था. हमद ने कहा था, "भगवान का शुक्र है, मेरे सहयोगी, पत्रकार मोआमेन अबू अवदा और मैं जबालिया कैंप के बीच में अल-मुकैद के आसपास के क्वाडकॉप्टर शॉट्स से बच गए."
हमद गोले दागे गए थे, गोली चलाई गई थी
मशहरवी ने कहा कि यह पहली बार नहीं था जब हमद इजरायली हमलों से बचे थे. उन्होंने कहा, "इससे पहले जब वह फिल्म बना रहे थे तो उन्होंने उनके ठीक बगल में गोले दागे थे. एक बार एक क्वाडकॉप्टर ने सीधे उन पर गोली चलाई थी."
हमद ने अपनी हत्या से कुछ मिनट पहले एक्स पर अपनी आखिरी पोस्ट में जबालिया में एक आवासीय घर पर इजरायली बमबारी की सूचना दी थी जिसमें छह फिलिस्तीनी मारे गए थे. उन्होंने कहा था कि, "गाजा पट्टी के उत्तर में जबालिया कैंप में चौराहे के पास एक घर को निशाना बनाया गया. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, छह लोग शहीद हुए हैं, जिनमें एक दूल्हा भी शामिल है, जिसकी शादी एक हफ़्ते पहले ही हुई थी."
लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल का हमला, विमानों से बरसाए गोले
मशहरावी के अनुसार, इजरायली आर्टिलरी ने सीधे हमद के बेडरूम को निशाना बनाया, जहां वह इजरायली आक्रमण के दौरान फिल्माए गए फुटेज अपलोड कर रहा था.
गाजा में एक साल में 175 पत्रकारों की मौत
मशहरावी ने मिडिल ईस्ट आई को बताया, “हसन हमद को सुबह उसके बेडरूम में मार दिया गया. वह हमें कुछ सामग्री भेजने के लिए अपने कमरे में लौटा ही था कि उसे सीधे मार दिया गया. उसका भाई, जो (दूसरे कमरे में) था, थोड़ा घायल हो गया. लेकिन यह स्पष्ट है कि गोले को सीधे और विशेष रूप से हसन के बेडरूम पर जानबूझकर उसे निशाना बनाने के लिए दागा गया था.”
उन्होंने कहा कि, “जबालिया में रहने के कारण हसन को कई बार धमकाया गया. सुर्खियां बनने वाली कई तस्वीरें और वीडियो उसने ही लिए थे. जाहिर है यह (इजरायलियों) को परेशान करता था. तथ्य यह है कि उसके कवरेज ने ध्यान आकर्षित किया."
गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 से गाजा में कम से कम 175 फिलिस्तीनी पत्रकार मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें -
पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से भारत का इजरायल और ईरान के साथ द्विपक्षीय व्यापार संकट में
Exclusive: 'ईरान से डील करना आता है...' - अब क्या करेगा इजरायल? राजदूत ने बताया
from NDTV India - Latest https://ift.tt/7ynHTMl
Govt extends OPS benefits to 60k employees
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/GNcYPyv
Sunday, October 6, 2024
DEO seeks details of fee declaration affidavits from private schools
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/yB9vwjb
Saturday, October 5, 2024
Bigg Boss 18: सलमान खान से पहले बिग बॉस के सेट पर पहुंचा गधा, वायरल हुआ वीडियो
Bigg Boss 18 New Promo: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस वीकेंड से टीवी का यह चर्चित शो शुरू होने वाला है, जिसको लेकर मेकर्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए बिग बॉस 18 के मेकर्स समय-समय पर प्रोमो भी रिलीज कर रहे हैं. इस बीच शो से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान नहीं बल्कि एक गधा दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
कलर्स टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया वीडियो प्रोमो शेयर किया है. इस वीडियो प्रोमो में एक गधा बिग बॉस 18 के सेट पर घास खाता दिखाई दे रहा है. जबकि बैकग्राउंड में एक कंटेस्टेंट की आवाज सुनाई दे रहे हैं. बिग बॉस 18 का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि बिग बॉस 18 के साथ सलमान खान एक बार फिर लौट रहे हैं, जो कि 6 अक्टूबर रात 9 बजे से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रीमियर होने वाला है.
अभी तक दो कंटेस्टेंट का नाम मेकर्स ने नए प्रोमो के साथ कंफर्म किया है, जो शहजादा धामी और शिल्पा शिरोडकर हैं. जबकि निया शर्मा, धीरज धूपर जैसे स्टार्स को कंफर्म कंटेस्टेंट कहा जा रहा है. हालांकि मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल होना अभी बाकी है. इसी बीच बिग बॉस 18 के घर की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने वायरल हो रही हैं. बिग बॉस 18 की थीम टाइम का तांडव है. उसी अनुसार घर की सजावट की गई है. शो का फ्यूचर वाला डिजाइन इस साल के कॉन्सेप्ट को दिखा रहा है. गार्डन एरिया की थीम ग्रीनरी और गांव जैसी है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/Xb3aSi2
Three-month-long shopping festival gets AMC panel’s nod
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/B9cHZil
Friday, October 4, 2024
Form welfare board for diamond workers: Gujarat Congress
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/P7Yt6Qd
रजामंदी के साथ लंबे वक्त से चल रहे फिजिकल रिलेशन को नहीं माना जा सकता रेप : HC
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने बालिग जोड़े के बीच लंबे समय तक सहमति से चले रिलेशनशिप को रेप नहीं माने जाने का आदेश दिया है. गुरुवार को हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की. हाईकोर्ट ने मुरादाबाद के रेप से जुड़े एक मामले में याची की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, "अगर लंबे समय से लगातार सहमति से शारीरिक संबंध बनाए जा रहे थे. साथ ही किसी रिश्ते में शुरुआत से ही धोखाधड़ी का कोई तत्व न हो, तो ऐसा रिश्ता रेप नहीं माना जाएगा."
हाईकोर्ट ने रेप और जबरन वसूली के आरोपी याची के खिलाफ चार्जशीट और पूरी आपराधिक कार्यवाई को रद्द करते हुए उसकी याचिका को मंजूर कर लिया. यह आदेश जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता की सिंगल बेंच ने श्रेय गुप्ता द्वारा दाखिल CrPC की धारा 482 की एप्लीकेशन को मंजूर करते हुए दिया है.
समझिए पूरा मामला?
याची श्रेय गुप्ता ने सेशन जज मुरादाबाद की कोर्ट में लंबित संपूर्ण आपराधिक कार्यवाई और चार्जशीट को रद्द करने की मांग करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिकाकर्ता के खिलाफ साल 2018 में मुरादाबाद के महिला थाना में IPC की धारा 376 और 386 में मामला दर्ज हुआ था. आपराधिक कार्यवाई 21 मार्च, 2018 को शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज की गई एक FIR से शुरू हुई थी. इसमें याची पर रेप और जबरन वसूली का आरोप लगाया गया था. याचिका में कहा गया था कि 12 साल से अधिक समय तक चलने वाले सहमति से बने संबंध को सिर्फ शादी करने के वादे के उल्लंघन के आधार पर रेप नहीं माना जा सकता.
महिला ने लगाए ये आरोप
मुरादाबाद की एक महिला ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि याची ने उसके पति के गंभीर रूप से बीमार होने के दौरान उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की शुरुआत की. उसके पति की मौत के बाद उससे शादी करने का वादा किया. महिला के पति के गुजर जाने के बाद भी यह रिश्ता जारी रहा, लेकिन याची ने आखिरकार 2017 में दूसरी महिला से सगाई कर ली.
जान की धमकी देकर रेप का आरोप
FIR में आरोप लगाया गया कि याची के इस आश्वासन पर महिला रामपुर दोराहा पहुंच गई. वहां से याची महिला को रामपुर दोराहा स्थित एक गोदाम में ले गया. महिला का आरोप है कि याची ने सिर पर तमंचा लगाकर उसे जान से मारने की धमकी दी. फिर उसके साथ रेप किया. इसकी वीडियो क्लिपिंग भी तैयार कर ली. उसके बाद याची ने शादी करने से इनकार कर दिया. उसे धमकी दी कि इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो उसकी वीडियो क्लिप इंटरनेट पर डाल दी जाएगी.
50 लाख की डिमांड का भी आरोप
महिला ने ये भी आरोप लगाया गया कि याची ने उससे 15 दिन के अंदर 50 लाख रुपये की मांग की. उसे धमकी भी दी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं की गई, तो वह उसके दोनों बेटों को मार देगा. साथ ही वीडियो क्लिप सार्वजनिक कर देगा.
व्यक्ति ने दी ये दलीलें
महिला के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए याची ने कहा कि यह रिश्ता पूरी तरह से आपसी सहमति से था. यह रिश्ता करीब 12-13 साल तक चला. इस दौरान शिकायतकर्ता के पति भी जीवित थे. कोर्ट ने माना कि दोनों पक्षों की दी गई दलीलों पर विचार करने के बाद न्यायालय ने मामले के अभिलेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया है. निर्विवाद रूप से इस मामले में स्वीकृत तथ्य यह है कि मामला दर्ज करवाने के समय शिकायतकर्ता की उम्र लगभग 49 वर्ष थी जैसा कि धारा 164 सीआरपीसी के तहत उसके बयान से पता चलता है और आवेदक से बहुत छोटी थी.
हाईकोर्ट ने अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट के भी कई महत्वपूर्ण फैसलों के जिक्र किया और कहा कि यह स्पष्ट है कि यदि पक्षकार लंबे समय से लगातार सहमति से शारीरिक संबंध बना रहे थे. उसमें शुरू से ही धोखाधड़ी का कोई तत्व नहीं था तो ऐसा संबंध रेप नहीं माना जा सकता है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/belkcfF
Thursday, October 3, 2024
Amit Shah to begin two-day visit to state today
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/ZXYaVkF
GU PhD aspirants made to pay more for registration
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/lKFpAkb
Banker loses Rs 49L in stock market investment fraud
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/QJW6pBS
Satellite man duped of Rs 4L with lure of regaining possession of his house
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/WmSPrXc
Wednesday, October 2, 2024
Two teachers, principal suspended for ruthlessly beating students
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/KDLqfbl
Tuesday, October 1, 2024
8k nursing, paramedical seats vacant at end of 1st round
from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/9cMuX3H
गोमूत्र पिलाकर ही लोगों को गरबा पंडालों में दें एंट्री : इंदौर बीजेपी नेता
इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जिला इकाई के एक शीर्ष पदाधिकारी ने सोमवार को आयोजकों से कहा कि वे आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान लोगों को गोमूत्र से आचमन कराने के बाद ही गरबा पंडालों में प्रवेश दें. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी नेता के इस आह्वान पर सवाल उठाते हुए इसे सत्तारूढ़ दल की ध्रुवीकरण की राजनीति का नया पैंतरा करार दिया है.
हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक आचमन का मतलब पूजा और यज्ञ सरीखे धार्मिक कर्मकांड शुरू करने से पहले शुद्धि के लिए मंत्र पढ़ते हुए जल पीना होता है.
उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि नवरात्रि पर्व के दौरान गरबा पंडालों में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु आएं, लेकिन कई बार इनमें कुछ ऐसे लोग सम्मिलित हो जाते हैं कि उन्हें लेकर चर्चाएं शुरू हो जाती हैं.
वर्मा ने ये भी कहा कि आधार कार्ड में एडिटिंग (काट-छांट) हो सकती है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति हिंदू होगा, तो वो गोमूत्र से आचमन करके ही गरबा पंडाल में प्रवेश करेगा और आचमन से उसके इनकार करने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता.
शुक्ला ने कहा कि सभी बीजेपी नेताओं को चाहिए कि वे गरबा पंडालों में प्रवेश से पहले गोमूत्र से आचमन करें और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालें, ताकि अन्य लोगों को भी इसकी प्रेरणा मिल सके.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/uSBL80a