Raw Vegetables Benefits In Hindi: सब्जियों को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. कुछ सब्जी ऐसी हैं जिनका सेवन सेहत के लिए बेहद गुणकारी है. वैसे तो बोला जाता है कि कच्ची सब्जियां नहीं खानी चाहिए. कोई भी सब्जी पका कर ही खाएं. क्योंकि सब्जियों को कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक दवा का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में इनका कच्चा सेवन सेहत को फायदा की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी हैं जिनका सेवन कच्चा करना ही फायदेमंद है. तो चलिए जानते हैं कौन सी सब्जियों को कच्चा खाना ही खाना चाहिए.
इन सब्जियों को कच्चा ही क्यों खाएं- (Why Should Eat Raw These Vegetables)
1. गाजर-
सर्दियों के मौसम में आने वाली फ्रेश गाजर को गुणों का भंडार कहा जाता है. इसका सेवन आप कच्चा पका कर दोनों तरह से कर सकते हैं.
2. खीरा-
खीरा हाइड्रेट रखने में मददगार है. खीरे का सेवन कई तरह से किया जा सकता है. खीरा को आप कच्चा खा सकते हैं.
3. टमाटर-
टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है. टमाटर को आप कच्चा खा सकते हैं. इसे सलाद और जूस के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं.
4. पालक-
पालक आयरन और फोलिक एसिड का अच्छा सोर्स है. इसे आप कच्चा और उबालकर दोनों तरह से खा सकते हैं. कच्ची पालक का सेवन काफी अच्छा माना जाता है.
5. ब्रोकली-
ब्रोकली में हाई पोषण और फाइबर होता है. इसे आप कच्चा सलाद के रूप में खा सकते हैं.
6. मूली-
मूली में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. ठंड में आने वाली फ्रेश मूली को आप कच्चा खा सकते हैं.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/LKDJBN6
No comments:
Post a Comment