Thursday, April 10, 2025

'कांग्रेस राजा है, मैं रंक हूं', अहमदाबाद बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, क्या दर्द-ए-दिल हो गया दूर?

Bihar Elections: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. राज्य की सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. लेकिन इस बार बिहार चुनाव में पप्पू यादव की पार्टी नजर नहीं आएगी. क्योंकि पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करा दिया था. हालांकि इस विलय के बाद भी पप्पू यादव निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़े और जीते. कुछ दिनों पहले बिहार चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में भी पप्पू यादव को नहीं बुलाया गया था. जिससे पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव नाराज नजर आए थे. पप्पू यादव ने कहा था, "मुझे इस मीटिंग के बारे में जानकारी भी नहीं थी और बुलाया भी नहीं गया. मैं कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक में शामिल होता हूं, जहां कहीं भी चुनाव होता है, वहां प्रचार करता हूं. जो भी जिम्मेदारी नेतृत्व की ओर से दी जाती है, उसे पूरा करता हूं. फिर भी बिहार को लेकर हुई बैठक में मुझे क्यों नहीं बुलाया गया, यह समझ से परे है."

पप्पू यादव के इस बयान के बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब अहमदाबाद में कांग्रेस के अधिवेशन में पप्पू यादव के शामिल होने से इन कयासबाजियों पर विराम लग गया है. 

कांग्रेस राजा है, मैं रंक हूंः पप्पू यादव

साथ ही पप्पू यादव का एक बयान भी चर्चा में है. पप्पू यादव ने कहा, "कांग्रेस राजा है और मैं रंक हूं".  उनके इस बयान का यह मतलब निकाला जा रहा है कि पप्पू यादव को कांग्रेस से जो तकलीफ थी, वो शायद दूर हो गई है.  

बिहार के बदलाव में कांग्रेस की भूमिका अहम, पूरी निष्ठा से निभाऊंगा जिम्मेदारीः पप्पू यादव

अहमदाबाद में कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल हुए पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा- आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, वैचारिक और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा व देशहित में उठने वाली हर आवाज में मैं सदैव शामिल रहूंगा. आज इवेंट्स सेंटर, साबरमती रिवर फ्रंट, पालड़ी, अहमदाबाद में AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी) की बैठक में कांग्रेस के आमंत्रण पर भाग लेने का अवसर मिला. 

Latest and Breaking News on NDTV

पप्पू यादव ने आगे लिखा- बिहार में आने वाले समय में बदलाव की दिशा में ठोस कदम बढ़ा दिए हैं, जिसमें कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है और उस परिवर्तन यात्रा में अपनी जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा.

गौरतलब हो कि हाल ही में बिहार कांग्रेस की दिल्ली मीटिंग में नहीं बुलाए जाने से नाराज पप्पू यादव थे. उसके बाद पप्पू के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. जब दिल्ली में बिहार को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई थी तब एनडीटीवी से बातचीत में पप्पू का दर्द छलका था. 

बिहार वाली मीटिंग में नहीं बुलाए जाने पर क्या बोले थे पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा था कि मुझे तो उस मीटिंग के बारे में जानकारी भी नहीं दी गई  और तो और  बुलाया भी नहीं गया. पप्पू ने कहा था कि मुझे कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक में बुलाया जाता है और जहां कहीं भी चुनाव होता है वहां मैं कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के लिए जाता हूं . जो भी जिम्मेदारी और कांग्रेस नेतृत्व की ओर से दायित्व दिया जाता है मैं उसे पूरा करता हूं. मैं लगातार कांग्रेस के विचारों के साथ हूं चुनाव जीतने के बाद भी उनका क्या मजबूरी है . उन्हींने यहां तक कहा कि यह मुझे समझ में नहीं आता है यह मेरा दुर्भाग्य है क्या कारण है आप संसदीय दल की बैठक क्यों बुलाते हैं एसोसिएट मेंबर हैं और जब बिहार को लेकर बात होती है तो आप बुलाते तक नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

दुख तो इतना पहुंचा है इसका अंदाजा आपको नहीं होगा. बिहार का चुनाव हो और पप्पू यादव जो संघर्ष का चेहरा हो उसको बैठक में ना बुलाए. इसे बड़ा दुख क्या होगा बहुत बड़ा दुखद है. 

पप्पू यादव की कांग्रेस की नाराजगी की वजह

पप्पू के कांग्रेस से नाराजगी की वजह जायज भी लगती है. चुनाव से ठीक पहले पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय दिल्ली में कांग्रेस में कर दिया लेकिन चुनाव में कांग्रेस ने पप्पू को टिकट तक नहीं दिया. उल्टे पप्पू को हराने के लिए बिहार में कांग्रेस का चुनावी साझीदार पप्पू को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी. 

पप्पू यादव की पत्नी कांग्रेस से राज्यसभा सांसद

तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में चुने प्रचार के दौरान यहां तक कर डाला कि अगर आप मन गठबंधन को उम्मीदवार को वोट नहीं देते हैं तो एनडीए उम्मीदवार को जिताए. लेकिन पप्पू यादव के पक्ष में कांग्रेस के किसी एक भी नेता ने एक शब्द तक नहीं कहा पप्पू यादव को कांग्रेस का चुनाव चिन्ह ना मिलने पर पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. गौरतलब है कि पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य भी है.

यह भी पढ़ें - लगता है डेस्टिनी कुछ और चाहती है... पप्पू यादव का क्या कांग्रेस से हो गया मोहभंग?



from NDTV India - Latest https://ift.tt/RhiPxQ6

Monday, April 7, 2025

Did owner, AMC ignore society warnings?



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/9anVgqc

राहुल बार-बार बिहार क्यों जा रहे हैं? बिहार के युवाओं को सफेद टी-शर्ट पहनकर आने के लिए क्यों कहा

Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और सोमवार को भी वो वहीं रहेंगे. हाल के दिनों की बात करें तो राहुल गांधी की यह तीसरी बिहार यात्रा है. इस बार राहुल गांधी बेगूसराय में कन्हैया कुमार के साथ पदयात्रा में भी भाग लेंगे. कन्हैया कुमार एनएसयूआई के बैनर के तहत पूरे बिहार में 'पलायन रोको, रोजगार दो' के मुद्दे पर पदयात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर अपना वीडियो भी जारी किया है, जिसमें युवाओं से 'पलायन रोको, रोजगार दो' यात्रा में शामिल होने और अपनी आवाज उठाने का निमंत्रण दिया है.

राहुल गांधी का वीडियो संदेश

राहुल गांधी ने सफेद टी शर्ट पहन कर इस यात्रा में शामिल होने के लिए कहा है. सफेद टी-शर्ट क्यों इसका भी जवाब राहुल गांधी ने दिया है कि इससे पूरी दुनिया को बिहार के नौजवानों का इमोशन दिखेगा.बिहार की समस्याएं समझ आएंगी और सरकार पर प्रेशर पड़े. 

राहुल गांधी का बिहार प्लान

कन्हैया कुमार की इस यात्रा में युवा बड़ी तादाद में शामिल हुए हैं. कन्हैया कुमार की इस यात्रा का मकसद भी यही था कि लोग बिहार में कांग्रेस के बारे में बातें करना शुरू करें ताकि थोड़ी हवा बने. कांग्रेस ने बिहार को लेकर पिछले कुछ महीनों में काफी काम किया है. सबसे पहले प्रभारी के रूप में कृष्णा अल्लावुरू को भेजा, जो लगातार बिहार में ही जमे हैं. मीटिंग कर रहे हैं और अपनी रिपोर्ट राहुल गांधी को भेज रहे हैं. इसके बाद राहुल गांधी ने बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को हटाकर राजेश कुमार को बना दिया. राजेश कुमार दलित हैं और दो बार के विधायक हैं. मौजूदा समय में भी वो विधायक हैं. कन्हैया कुमार अगड़ी जाति से आते हैं और प्रदेश अध्यक्ष दलित हैं. राहुल गांधी ने इन दोनों की एक जोड़ी बनाई है, जिसमें शकील अहमद खान भी हैं, जो विधानसभा में कांग्रेस के नेता हैं. साथ ही कन्हैया कुमार के साथ युवाओं को भी जोड़ने का काम किया है. 

क्या महागठबंधन में रहेगी कांग्रेस

कई जानकार राहुल के बार-बार बिहार जाने को कांग्रेस के महागठबंधन में अपनी ज़मीन बचाने की कोशिश के तौर पर भी देख रहे हैं. कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर लड़ी थी और 19 सीट ही जीत पाई थी. कांग्रेस को पता है कि लालू यादव इस बार कांग्रेस को इतनी सीटें नहीं देंगे, इसलिए सौदेबाजी से पहले कांग्रेस अपनी जमीन और आधार मजबूत करना चाहती है. कांग्रेस पहले ही कह चुकी है वह महागठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेगी, मगर कितनी सीटों पर यह सबसे बड़ा सवाल है. राहुल गांधी की लगातार बिहार यात्रा इस बात का संकेत है कि कांग्रेस सीटों के बंटवारे में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको, रोजगार दो' इसी महीने खत्म हो रही है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/c5jNEMI

जयसूर्या का मैदान पर वो खौफ! जब PM मोदी ने भी कहा- T20 को तो आपने ही जन्म दिया है

PM Modi with Sri Lankan cricketers: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या अपने समय से सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एक रहे हैं. उनकी ताबड़तोड़ बैंटिग से पूरी दुनिया के गेंदबाज दहशत में रहते थे. हाल ही में जब वो अपने साथियों के साथ पीएम मोदी से मिले तब भारतीय प्रधानमंत्री ने जयसूर्या की उस बेखौफ बल्लेबाजी को याद किया. साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि टी-20 क्रिकेट को तो आपने जन्म दिया है. 

1996 वर्ल्ड कप विजेता टीम से सदस्यों से मिले पीएम मोदी

दरअसल श्रीलंका के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप के विजेता टीम के सदस्यों से विशेष बातचीत की. PM मोदी के साथ हुई इस बातचीत में श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रहे सनथ जयसूर्या, चमिंडा वास, अरविंद डी सिल्वा, मार्वन अटापट्टू, रविंद्र पुष्पकुमारा, उपुल चंदाना, कुमार धर्मसेना और रोमेश कालूवितराना शामिल रहे. 

आपके आक्राकम खेल ने टी-20 क्रिकेट के जन्म को प्रेरित कियाः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर बताया कि भारत की 1983 वर्ल्ड कप जीत और श्रीलंका की 1996 की वर्ल्ड कप विजय ने वैश्विक क्रिकेट परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव लाए. उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई टीम के 1996 वर्ल्ड कप में आक्रामक और नवाचारपूर्ण खेल ने दरअसल टी20 क्रिकेट के जन्म को प्रेरित किया. 

बम विस्फोट के बाद भारत के दौरे का भी किया उल्लेख

उन्होंने 1996 में भारत के श्रीलंका दौरे का भी उल्लेख किया, जब बम विस्फोट के बावजूद भारत ने श्रीलंका का दौरा किया था, इसे उन्होंने खेल भावना और स्थायी दोस्ती का प्रतीक बताया. प्रधानमंत्री ने 2019 के आतंकवादी हमलों के बाद श्रीलंका का दौरा करने का उदाहरण दिया और कहा कि भारत की भावना हमेशा एक जैसी रहती है.

जाफना में क्रिकेट मैदान के विकास में सहयोग मांगी

श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री मोदी से उत्तरी श्रीलंका, विशेषकर जाफना में एक उच्च गुणवत्ता वाले क्रिकेट मैदान के विकास में सहायता की अपील की. खिलाड़ियों ने भारत द्वारा श्रीलंका के आर्थिक संकट के समय में दी गई उदार सहायता के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी बोले- पड़ोसियों के साथ मजबूती से खड़ा है भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने 'पड़ोसी पहले' नीति को फिर से दोहराया और उदाहरण के रूप में म्यांमार में हाल ही में आए भूकंप के बाद भारत द्वारा की गई सहायता का हवाला दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्पष्ट किया कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ मजबूत और स्थायी संबंध बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

पीएम मोदी से मुलाकात पर क्या बोले श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी

  • पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मार्वन अटापट्टू ने कहा, "यह एक असाधारण मुलाकात थी. हां, हम भाग्यशाली हैं. हमने दुनिया की यात्रा की है, कई क्रिकेटरों और दिग्गजों से मुलाकात की है, लेकिन एक राष्ट्राध्यक्ष और मजबूत नेता से मिलना, जिसने भारत को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, एक सपना सच होने जैसा था. आज शाम प्रधानमंत्री से मिलना सम्मान और सौभाग्य की बात थी."
  • पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर रोमेश कालूवितराना ने पीएम मोदी से मुलाकात को उत्साहजनक बताया. उन्होंने कहा, "जब से पीएम मोदी सत्ता में आए हैं, बहुत सी चीजें बेहतर हुई हैं. इससे श्रीलंका को भी बहुत लाभ हुआ है."
Latest and Breaking News on NDTV
  • पूर्व श्रीलंकाई पेसर चमिंडा वास ने कहा, "1996 विश्व कप विजेता टीम के रूप में, उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात थी. हमने 1996 विश्व कप जीत और उस टूर्नामेंट में भारत को कैसे हराया, इस बारे में बात की. हमने श्रीलंकाई क्रिकेट के भविष्य पर भी चर्चा की और बातचीत वाकई अच्छी रही."
  • 1996 विश्व कप के स्टार और श्रीलंका के पूर्व बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या ने कहा, "1996 की क्रिकेट टीम के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करना एक शानदार अवसर था. हमने कुछ चीजों पर चर्चा की और अपने क्रिकेट के बारे में बात की. यह हमारे लिए एक शानदार मुलाकात थी और एक बेहतरीन अनुभव भी था. पीएम मोदी ने भारत में किए गए अपने कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया."

यह भी पढ़ें - रक्षा, ऊर्जा, मंदिरों का विकास... भारत-श्रीलंका के बीच 7 अहम समझौतों पर मुहर; जानें क्या-क्या हुई डील



from NDTV India - Latest https://ift.tt/m0spInB

Sunday, April 6, 2025

City cyclists face growing pain as infrastructure deteriorates



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/tDYKuP4

'भारत' इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आधारित विकास में ग्लोबल लीडर बनने के लिए तैयार : पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आधारित विकास में ग्लोबल लीडर के रूप में उभरेगा. उन्होंने 'स्टार्टअप महाकुंभ' कार्यक्रम में वॉक-थ्रू के दौरान स्टार्टअप्स के काम की सराहना की.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति वर्ल्ड क्लास क्वालिटी काम को देख सकता है, एनर्जी एफिशिएंसी पर बनी टेक्नोलॉजी का अनुभव ले सकता है, नए स्टार्टअप द्वारा बनाए जा रहे रक्षा उपकरणों को देख और महसूस कर सकता है कि 'फिनटेक' कैसे आम नागरिक के लिए सशक्तीकरण का स्रोत बन रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "यह वह नींव है, जिस पर कदम रखकर भारत इनोवेशन की दुनिया में प्रवेश करेगा. हम वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. मैं यंग स्टार्टअप्स के कामों से बेहद संतुष्ट होकर वापस जा रहा हूं. 'युवा भारत' आगे बढ़ने के लिए बेताब और दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है."

'स्टार्टअप महाकुंभ' के दूसरे एडिशन में 10 थीमेटिक पवेलियन्स का आयोजन किया गया, जिसमें एआई, डीपटेक और साइबर सिक्योरिटी, हेल्थटेक और बायोटेक, एग्रीटेक, क्लाइमेट टेक, इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर, डी2सी, फिनटेक, गेमिंग और स्पोर्ट्स, बी2बी और प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस और स्पेस टेक के साथ ही मोबिलिटी जैसे प्रमुख उद्योगों को शामिल किया गया.

केंद्रीय मंत्री ने क्लाइमेट टेक, बायोटेक, एआई और डीपटेक और कई दूसरे क्षेत्रों में ग्राउंड ब्रेकिंग इनोवेशन को प्रदर्शित करने वाले कई प्रदर्शनियों का दौरा किया, जिसमें इंटेलिजेंट एयर प्यूरीफायर और ईवी ट्रैक्टर से लेकर फंक्शनल ब्रेन मैपिंग के लिए एआई-ड्रिवन प्लेटफॉर्म और डिफेंस एप्लीकेशन के लिए कटिंग-एज मैन्युफैक्चरिंग ड्रोन शामिल थे.

'स्टार्टअप महाकुंभ' में 3,000 से अधिक स्टार्टअप, 1,000 से अधिक निवेशक और इनक्यूबेटर के साथ ही 50 से अधिक देशों के 10,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए, जिससे स्टार्टअप के लिए अपने व्यवसायों को पेश करने, निवेशक संबंध बनाने और महत्वपूर्ण फंडिंग हासिल करने का एक बेहतरीन अवसर बन गया.

भारत की फिनटेक यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण इंडिया फिनटेक फाउंडेशन के शुभारंभ के साथ देखने को मिला, जिसमें जी-20 शेरपा अमिताभ कांत, डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव सिंह और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन भी मौजूद थे.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/UrBWAck

Saturday, April 5, 2025

"हम चिमनी के पास बैठकर कॉफी पीते हैं, सैनिक बर्फीली हवाओं से ...": दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने दो सैन्यकर्मियों को विकलांगता पेंशन के भुगतान से जुड़े आदेश में दखल देने से इनकार कर दिया और इस बात को रेखांकित किया कि सैनिक अक्सर कठोर एवं दुर्गम परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हैं तथा बीमारी एवं विकलांगता की आशंका देश सेवा की इच्छा के साथ “पैकेज डील” के रूप में आती है.

न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने 27 मार्च को पारित आदेश में देशभक्ति पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की “प्रेरक टिप्पणियों” को याद किया और कहा, ‘‘जब हम चिमनी के पास बैठकर गर्म कैपुचीनो (एक तरह की कॉफी) की चुस्कियां ले रहे होते हैं, तब सैनिक सरहद पर बर्फीली हवाओं से जूझ रहे होते हैं और एक पल में अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहते हैं.”

पीठ ने कहा, “इसलिए, बीमारी और विकलांगता की आशंका, देश सेवा की इच्छा और दृढ़ संकल्प के साथ एक ‘पैकेज डील' के रूप में आती है. जिन परिस्थितियों में सैनिक राष्ट्र की सेवा करते हैं, उनमें सबसे बहादुर सैनिक के भी बीमारियों की चपेट में आने का खतरा रहता है, जो कभी-कभी उसे अपाहिज बनाने वाली प्रकृति की हो सकती हैं, जिससे वह सैन्य सेवा जारी रखने में असमर्थ हो जाता है.” पीठ में न्यायमूर्ति अजय दिगपॉल भी शामिल थे. पीठ ने आगे कहा, “ऐसी परिस्थितियों में राष्ट्र, सैनिक की ओर से की गई निस्वार्थ सेवा के बदले कम से कम उसे बचे हुए वर्षों में सांत्वना और सुकून तो प्रदान ही कर सकता है.” पीठ ने कहा, “राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की ओर से अपने शपथ ग्रहण समारोह में की गई प्रेरक टिप्पणी कि ‘यह मत पूछो कि तुम्हारा देश तुम्हारे लिए क्या कर सकता है; यह पूछो कि तुम अपने देश के लिए क्या कर सकते हो', आज भी देशभक्ति और देशप्रेम के सभी मायनों का भव्य सारांश प्रस्तुत करती है.”

अदालत ने कहा, “ऐसे लोग भी हैं, जो इन शब्दों को अपने जीवन में आत्मसात कर लेते हैं और देश के लिए अपना सबकुछ कुर्बान करने को तैयार रहते हैं... जो उस समय सरहद पर बर्फीली हवाओं से जूझ रहे होते हैं और एक पल में अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहते हैं, जब हम चिमनी के पास बैठकर अपनी गर्म कैपुचीनो की चुस्की ले रहे होते हैं. क्या राष्ट्र और उसके नागरिक के रूप में हम, मातृभूमि के इन सच्चे सपूतों को ऐसा कुछ भी दे सकते हैं, जो कभी भी बहुत अधिक हो सकता है?” पीठ ने कहा कि मानव शरीर, जो त्वचा और हड्डियों से बना है, हमेशा “आत्मा के साथ तालमेल रखने” में सक्षम नहीं होता और इसलिए कानून में उन सैनिकों को विकलांगता पेंशन जैसे वित्तीय लाभ प्रदान करने का प्रावधान किया गया है, जो किसी बीमारी या विकलांगता के शिकार हो जाते हैं, जिसकी उत्पत्ति या बढ़ने के लिए सैन्य सेवा जिम्मेदार होती है.

हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की उन याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह आदेश पारित किया, जिनमें दो पूर्व सैन्य अधिकारियों को विकलांगता पेंशन देने के सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के फैसले को चुनौती गई थी. इनमें से एक अधिकारी 1985 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे, लेकिन 2015 में टाइप-2 मधुमेह के चलते उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था और विकलांगता पेंशन देने से इनकार कर दिया गया था.वहीं, दूसरे अधिकारी रक्षा सुरक्षा कोर से जुड़े हुए थे और उन्हें “उनके दाहिने पैर के निचले हिस्से की परिधीय धमनी के अवरुद्ध होने” के बावजूद विकलांगता पेंशन देने से मना कर दिया गया था.

केंद्र ने अपनी याचिकाओं में दलील दी थी कि दोनों अधिकारी “पीस पोस्टिंग” पर थे और उनकी बीमारी उनकी सैन्य सेवा के कारण नहीं थी या उससे बढ़ी नहीं थी.“पीस पोस्टिंग” का मतलब कम अस्थिर क्षेत्रों में गैर-परिचालन भूमिकाओं में तैनाती से है, जिसमें युद्ध या उच्च जोखिम वाली तैनाती के विपरीत अक्सर प्रशासनिक, प्रशिक्षण या सहायक भूमिकाएं शामिल होती हैं.

हाईकोर्ट ने इस बात पर गौर किया कि दोनों मामलों में बीमारी की शुरुआत अधिकारियों की सैन्य सेवा के दौरान हुई थी और कहा कि केवल यह दलील देना कि वे “पीस पोस्टिंग” पर थे, रिलीज मेडिकल बोर्ड (आरएमबी) पर यह दिखाने का दायित्व डालने के लिए पर्याप्त नहीं है कि बीमारी के लिए सेवा जिम्मेदार नहीं थी.पीठ ने कहा कि यह सर्वविदित है कि मधुमेह की बीमारी तनावपूर्ण परिस्थितियों में रहने के कारण उत्पन्न हो सकती है या बढ़ सकती है. उसने कहा कि “पीस पोस्टिंग” के मामले में आरएमबी पर यह जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वह बीमारी के कारण की पहचान करे और इसकी उत्पत्ति के कारक को दावेदार अधिकारी की सैन्य सेवा से अलग करे.

पीठ ने कहा, “हम यह दोहराना चाहेंगे कि सैन्य कर्मियों को अपनी सेवा के दौरान विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और केवल यह तथ्य कि किसी बीमारी की शुरुआत उस समय हुई होगी, जब अधिकारी “पीस पोस्टिंग” पर था, निर्विवाद रूप से यह संकेत नहीं देता कि बीमारी सैन्य सेवा के कारण नहीं थी.” उसने कहा, “हम दोहराते हैं कि कुछ रोग और विकार ऐसे होते हैं, जो उत्पन्न तो हो चुके होते हैं, लेकिन उनके लक्षण उभरने में समय लग जाता है, जिससे ये देर में पकड़ में आते हैं.” पीठ ने कहा, “उपरोक्त सभी कारणों से, दोनों रिट याचिकाओं को खारिज किया जाता है और एएफटी की ओर से पारित आदेशों को पूरी तरह से बरकरार रखा जाता है.”



from NDTV India - Latest https://ift.tt/CBIV0EF

Schools advised to follow heatwave safety measures



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/aOw9s4b

Gujarat chief minister launches Sujalam Sufalam 2.0 from Mehsana



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/9mFY6wK

Friday, April 4, 2025

यूरिक एसिड का देसी इलाज है किचन में मौजूद ये ड्रिंक्स, आज से ही करें डाइट में शामिल

Drinks For High Uric Acid: यूरिक एसिड आज के समय की एक एक बड़ी समस्या में से एक है. आपको बता दें कि शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ता लेवल कई परेशानियों की वजह बन सकता है. इसकी वजह से शरीर में क्रिस्टल बन सकते हैं और यह गाउट का कारण बन सकता है. यूरिक एसिड के हाई लेवल को कंट्रोल करने के लिए खानपान में बदलाव सबसे कारगर उपाय माना जाता है. हाई यूरिक एसिड, जिसे हाइपरयूरिसीमिया भी कहा जाता है, आमतौर पर शुरूआत में इसके कोई लक्षण नजर नहीं आते ज्यादातर लोगों को इसके बारे में तब तक पता नहीं चलता जब तक कि यूरिक एसिड का स्तर ज्यादा न हो जाए. इसकी वजह से पेशाब में दिक्कत, यूरिन में बदबू, यूरिन में खून आना, दर्द, मतली, उल्टी, सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. तो चलिए जानते हैं यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए इन ड्रिंक्स का करें सेवन. 

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए ड्रिंक्स- (Best Drinks For Uric Acid)

1. अजवाइन का पानी- 

किचन में मौजूद अजवाइन एक ऐसा मसाला है जिसे स्वाद के साथ सेहत के लिए भी कमाल माना जाता है. शरीर में मौजूद यूरिक एसिड को बाहर निकालने में मददगार है अजवाइन का पानी. 

ये भी पढ़ें- बासी मुंह सुबह चबाकर खा लें ये एक पत्ता, इन 5 समस्याओं में झट से मिलेगा आराम

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

2. जीरा पानी- 

जीरा पानी डिटॉक्सिफिकेशन, पाचन में मददगार माना जाता है. इसके सेवन से शरीर में बड़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. 

3. नींबू पानी-

नींबू पानी यूरिक एसिड को घोलने और शरीर से बाहर निकालने में मदद कर सकता है. बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए आप नींबू पानी का सेवन सुबह खाली पेट कर सकते हैं.

4. हल्दी वाला पानी- 

किचन में मौजूद हल्दी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सूजन को कम करने और यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. 

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए



from NDTV India - Latest https://ift.tt/uH93Vgb

Wednesday, April 2, 2025

Tuesday, April 1, 2025

हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों के बदले नाम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थानों  के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है.  इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंगे.

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, हरिद्वार जनपद में औरंगजेबपुर का शिवाजी नगर, गाजीवाली का आर्य नगर, चांदपुर का ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट का मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का अंबेडकर नगर, इंदरीशपुर का नंदपुर, खानपुर का श्री कृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया गया है.

देहरादून जनपद में मियांवाला का रामजी वाला, पीरवाला का केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का पृथ्वीराज नगर, अब्दुल्ला नगर का नाम दक्ष नगर किया गया.

जनपद नैनीताल में नवाबी रोड़ का अटल मार्ग, पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग किया गया. 

उधमसिंह नगर में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्या पुरी किए जाने की घोषणा की गई है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/OPN2VDH

Monday, March 31, 2025

विदेशी निवेशकों की पसंद बना भारतीय शेयर बाजार, छह सत्रों में की 31,000 करोड़ रुपये की खरीदारी

भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बीच विदेशी निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं. ताजा डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, बीते छह कारोबारी सत्रों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने करीब 31,000 करोड़ रुपये का निवेश शेयर बाजार में किया है. 

एफपीआई के बड़ी मात्रा में निवेश करने की वजह शेयर बाजार का आकर्षक वैल्यूएशन, डॉलर के मुकाबले रुपये का मजबूत होना और अर्थव्यवस्था में तेजी आना है. एफपीआई की वापसी से भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी रिकवरी देखने को मिली है.

समीक्षा अवधि के दौरान, निफ्टी में करीब 6 प्रतिशत की रिकवरी देखने को मिली है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. एफपीआई का रुख बिकवाली से बदलकर खरीदारी होने के पीछे कई कारक जिम्मेदार हैं, जिसमें शेयर बाजार का अपने सितंबर 2024 के पीक से 16 प्रतिशत नीचे आना, रुपये का मजबूत होना और महंगाई में कमी आना, आईआईपी और जीडीपी ग्रोथ का मजबूत होना शामिल हैं.

डिपॉजिटरी के डेटा के मुताबिक, मार्च में एफपीआई की खरीदारी बढ़ने के कारण कुल आउटफ्लो कम होकर 3,973 करोड़ रुपये हो गया है. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि आने वाले समय में एफपीआई निवेश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल को घोषित किए जाने वाले पारस्परिक टैरिफ के परिणाम पर निर्भर करेगा.

विशेषज्ञों ने आगे कहा कि अगर टैरिफ अधिक नहीं होते हैं तो यह रैली जारी रह सकती है. बीडीओ इंडिया के मनोज पुरोहित ने कहा, "इस सप्ताह स्थिति बदल गई है, एफपीआई इनफ्लो हरे निशान में शुरू हुआ है, जिससे भारतीय बाजार में रौनक लौट आई है, हालांकि यह वित्तीय वर्ष का अंतिम सप्ताह है, जिसमें आमतौर पर भारी मुनाफावसूली होती है."

बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन शानदार रहा. निफ्टी और सेंसेक्स करीब 0.70 प्रतिशत बढ़कर 23,519.35 और 77,414.92 पर बंद हुआ. इस तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया. बैंक निफ्टी करीब 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,564.81 पर बंद हुआ. सेक्टोरल आधार पर निफ्टी पीएसई और एफएमसीजी इंडेक्स टॉप गेनर्स थे, जबकि मीडिया और फार्मा इंडेक्स टॉप लूजर्स थे.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xFASodX

Tuesday, March 25, 2025

इस्तांबुल मेयर की गिरफ्तारी के बाद तुर्की में बवाल, कई शहरों में प्रदर्शन, हिरासत में 1,000 से ज्‍यादा लोग

इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के विरोध में देश भर में बड़े विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. सरकार के मुताबिक 1,000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने सोमवार को कहा कि इमामोग्लू की हिरासत के खिलाफ पांच दिन पहले शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद से पूरे तुर्की में 1,133 लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इमामोग्लू को पिछले बुधवार को हिरासत में लिए जाने के बाद तुर्की में एक दशक से भी ज्यादा समय का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. 

रविवार को एक अदालत ने उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल भेज दिया. हालांकि इमामोग्लू ने आरोपों से इनकार किया.

प्रतिबंध के बावजूद जारी हैं प्रदर्शन

कई शहरों में सभाओं पर प्रतिबंध के बावजूद, सरकार विरोधी प्रदर्शन रविवार तक लगातार पांचवीं रात भी जारी रहे, जिसमें हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया. विरोध प्रदर्शन ज्यादातर शांतिपूर्ण रहे.

हालांकि येर्लिकाया ने दावा किया कि अब तक विरोध प्रदर्शनों के दौरान 123 पुलिस अधिकारी घायल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार 'सड़कों पर आतंक फैलाने' की अनुमति नहीं देगी.

तुर्की के पत्रकार संघ ने सोमवार को बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में नौ पत्रकार शामिल हैं, जिन्होंने कई शहरों में रात भर हुए विरोध प्रदर्शनों को कवर किया था. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पत्रकारों को क्यों हिरासत में लिया गया.

जांच के राजनीति से प्रेरित होने से एर्दोगन का इनकार

इमामोग्लू की मुख्य विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (सीएचपी) ने मेयर को गिरफ्तार करने के अदालती फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अपील की.

इमामोग्लू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को 'अकल्पनीय' बताते हुए खारिज कर दिया और देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया.

एर्दोगन ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार 'सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान' को स्वीकार नहीं करेगी. उनकी सरकार ने इस बात से इनकार किया कि जांच राजनीति से प्रेरित है और कहा कि अदालतें स्वतंत्र हैं.

विरोध प्रदर्शन विपक्ष की कमियों को छिपाने के लिए: सेलिक

एर्दोगन की सत्तारूढ़ एके पार्टी के प्रवक्ता ओमर सेलिक ने सोमवार को कहा कि सीएचपी ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान विपक्ष की कमियों को छिपाने के लिए किया.

सेलिक ने कहा, "लोकतांत्रिक विरोध एक (मौलिक) अधिकार है, लेकिन सीएचपी की भाषा लोकतांत्रिक विरोध की भाषा नहीं है."

54 वर्षीय इमामोग्लू को सीएचपी ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के लिए प्राथमिक चुनाव आयोजित किया था. मेयर के समर्थन में लगभग 15 मिलियन वोट डाले गए.

मेयर के समर्थकों ने सोमवार को कहा कि इमामोग्लू को जेल में डालना तुर्की में इंसाफ की कमी को दर्शाता है.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/wvzKW0X

Burglars steal valuables worth Rs 16L from Paldi home



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/s0CG2OH

Sunday, March 23, 2025

Success Story: शादी के बाद घर संभालते हुए पास की UPSC की परीक्षा, ऐसे बनीं IPS ऑफिसर

Success Story: शादी के बाद औरत की पहली जिम्मेदारी उसका घर संभालना और परिवार संभालना है. लेकिन वक्त के साथ-साथ कई चीजों में बदलाव आया है. अब महिलाएं शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा कर रही हैं. आज सक्सेस स्टोरी में बात करने वाले हैं IPS तनु श्री के बारे में जिन्होंने शादी के बाद अपने सपनों को पूरा किया और कड़ी मेहनत से उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. ये कहानी उन महिलाओं के लिए मोटिवेशन है जो शादी के बाद अपने सपनों  को छोड़ चुकी है. चलिए जानते हैं IPS तनु श्री की सक्सेस स्टोरी के बारे में.

2017 में बनीं IPS

ABP की रिपोर्ट के मुताबिक,  तनु श्री की शादी 2015 में हुई थी, लेकिन उन्होंने अपने सपनों को पीछे नहीं छोड़ा. उन्होंने घर की जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपनी तैयारी जारी रखी. इसके बाद साल 2016 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और 2017 में आईपीएस बनीं. IPS तनु श्री   AGMUT कैडर की 2017 बैच की अधिकारी हैं. फिलहाल वे कश्मीर में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) में SP के पद पर तैनात हैं.

यहां से की अपनी पढ़ाई पूरी

तनु श्री (IPS Tanushree) का जन्म 24 अप्रैल 1987 में बिहार के मोतिहारी में हुआ था. उन्होंने  DAV पब्लिक स्कूल, बोकारो से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. उनके पिता CRPF में DIG रह चुके हैं. इस वजह से शुरू से ही वह काफी अनुशासन में रही और देश सेवा करने की प्रेरणा मिली थी. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से इतिहास (ऑनर्स) से किया है. इसके साथ ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी है. एग्जाम की तैयारी के बाद उन्होंने इनकम टैक्स विभाग की परीक्षा भी पास की, लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं किया. क्योंकि उन्होंने IPS बनने का सपना देखा था. 

पति ने दिया पूरा साथ

तनुश्री की इस दौरान शादी करादी गई. लेकिन उन्होंने शादी के बाद भी अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी. घर संभालते हुए उन्होंने समय निकालकर पढ़ाई की और परीक्षा दी. उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने साल 2016 में परीक्षा दी और 2017 में अपने सपने को पूरा होते देखा. उनके सपने को पूरा करने में उनके पति ने भी पूरा साथ निभाया.

ये भी पढ़ें-Bihar Board Result 2025 Live: बिहार बोर्ड12वीं परीक्षा को लेकर पढ़ें ये अपडेट, रिजल्ट चेक करने के लिए सेव कर लें ये लिंक



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ViPLScy

Friday, March 21, 2025

मेरठ हॉरर किलिंग केसः सौरभ की खुशी का आखिरी वीडियो आया सामने, पत्नी मुस्कान के साथ जमकर नाचा था

Meerut Saurabh Rajpoot Murder Case: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर पूरे देश में उबाल है. सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर जिस जघन्य तरीके से पति की हत्या की, उससे लोगों का खून खौल उठा है. इसकी बानगी उस समय भी देखने को मिली, जब पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची थी. उस समय पुलिस की सख्ती के बाद भी वकीलों ने साहिल शुक्ला की पिटाई कर दी थी. इस बीच अब सौरभ राजपूत, उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनकी बेटी का एक खुशी का वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सौरभ की खुशी का आखिरी वीडियो

इस वीडियो को सौरभ की खुशी का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है. इस वीडियो में सौरभ अपनी मौत से बेखबर खुशी से जमकर नाच रहा है. साथ में उसकी पत्नी मुस्कान और बेटी भी है. महज कुछ सेकंड का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला, एक पुरुष और एक छोटी बच्ची डांस कर रहे हैं.

बेटी के बर्थ-डे पर खुशी से पत्नी संग नाच-गान

बताया जा रहा है कि ये वीडियो 28 फरवरी को मेरठ में मनाए गए सौरभ राजपूत की 6 साल की बेटी के जन्मदिवस के अवसर का है. जिसमें खुद सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान और बेटी के साथ मस्ती में झूम रहे हैं. मालूम हो कि 29 वर्षीय सौरभ राजपूत की उनकी ही पत्नी मुस्कान रस्तौगी ने अपने नशेड़ी साथी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर जघन्य तरीके से हत्या कर दी थी.

पेशे से मर्चेंट नेवी पर्सन सौरभ इन दिनों लन्दन के एक मॉल में नौकरी करते थे, और अपनी बेटी और पत्नी मुस्कान के जन्म दिन समारोह में शामिल होने 24 फरवरी को भारत आए थे.

मुस्कान का 25 तो बेटी का 28 फरवरी को था बर्थ-डे

मुस्कान का जन्मदिन 25 फरवरी और सौरभ की बेटी का जन्मदिन 28 फरवरी का था. बेटी के इसी जन्मदिन की पार्टी में किसी स्थान पर ये तीनों मस्ती में झूमते हुए डांस कर रहे हैं, जिसका मात्र 3 सेकंड का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

4 मार्च को सौरभ की हत्या, 28 फरवरी का वीडियो

ज्ञात है कि 4 मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या की गई थी, जिसका खुलासा 14 दिन बाद करते हुए पुलिस ने आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सौरभ की हत्या से 4 दिन पहले का यह वीडियो है. जिसमें वो बेहद खुशी से नाचता नजर आ रहा है.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/sVemQru

'इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास' भारत के लॉजिस्टिक्स सेक्टर को बनाएगा मजबूत

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के तेजी से विकास के साथ, सरकार का लक्ष्य लॉजिस्टिक्स लागत को 5 प्रतिशत से अधिक घटाकर जीडीपी के 10 प्रतिशत से कम करना है, ताकि भारत चीन और अमेरिका के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा कर सके.

भारत मंडपम में कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो का उद्घाटन करते हुए, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. हमारा लक्ष्य लॉजिस्टिक्स लागत को जीडीपी के 14-16 प्रतिशत से घटाकर एकल अंक तक लाना है, जिससे हम चीन और अमेरिका के साथ अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकें."

'इमेजिनिंग एन एआई-ड्रिवन फ्यूचर टुडे : इनोवेटिंग फॉर अ बेटर टुमॉरो' थीम के तहत, एक्सपो का आयोजन एग्जीबिशन इंडिया ग्रुप (ईआईजी) और इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) द्वारा किया जा रहा है.

अगले तीन दिनों में, 50,000 से ज्यादा लोगों की ऑडियंस इस आयोजन का हिस्सा बनेगी, जहां उन्हें 28 देशों के 1,000 प्रदर्शकों द्वारा पेश टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इनोवेशन को एक्सप्लोर करने और एक्सपीरियंस लेने का मौका मिलेगा.

200 स्टार्टअप्स का एक बड़ा दल न्यू-एज टेक्नोलॉजी में बढ़ती क्षमताओं के प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है.

इस वर्ष के आयोजन में 5जी, 6जी, एआई, बिग डेटा, आईओटी, साइबर सिक्योरिटी, एआर/वीआर, एम्बेडेड टेक, ईएसएस, फिनटेक, अर्बन मोबिलिटी और स्मार्ट सिटी सॉल्यूशन को पेश किया जाएगा. इसके अलावा, विजिटर्स डिजिटल गेमिंग, मोबाइल डिवाइस और एक्सेसरीज, ओटीटी, सिक्योरिटी और सर्विलांस, ई-कॉमर्स, मोबाइल ऐप्स, ड्रोन टेक का भी आनंद ले सकेंगे.

एआई भारत एक्सपो के फर्स्ट एडिशन लॉन्च का फोकस एआई के कनवर्जेंस, इंडस्ट्रियल और रिटेल इकोसिस्टम में इसके इस्तेमाल पर रहेगा. एक दूसरा आकर्षण इस बार स्टार्टअप हब रहेगा, जिसमें 250 से ज्यादा स्टार्टअप उभरती हुई टेक्नोलॉजी, आईसीटी और स्मार्ट सिटी सॉल्यूशन में इनोवेशन पेश करेंगे.

लोकप्रिय स्मार्ट सिटी और फिनटेक इनोवेशन अवार्ड्स इस इकोसिस्टम को अगले स्तर तक ले जाएंगे. एक्सपो में तीन दिनों के दौरान लगभग 40 कॉन्फ्रेंस सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भारत की डिजिटल क्रांति और शहरी परिदृश्य को प्रभावित करने वाले नवीनतम विकास और बाजार के रुझानों पर सरकार और उद्योग के प्रतिनिधियों, इनोवेटर्स, थिंक टैंक और शिक्षाविदों के बीच चर्चा होगी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ZqyB5gX

Desert-themed zoo to come up in Deesa, Indroda Park to get new enclosures



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/JwyB9CL

Wednesday, March 19, 2025

इन ग्लैमरस Summer Dresses के साथ अपने वॉर्डरोब को करें रिफ्रेश, कीमत सुन रहे जाएंगे दंग

Trendy Summer Dresses par Shandar Deals: अपना वॉर्डरोब रिफ्रेश करने के लिए आपको बहुत खर्च करने की जरूरत नहीं है, और Amazon यह सुनिश्चित कर रहा है! Vero Moda, Miss Chase और Allen Solly जैसे टॉप फैशन ब्रांड्स पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट के साथ, यह अपने स्टाइल को अपग्रेड करने का एक शानदार मौका है. वह भी बिना बजट बिगाड़े. चाहे वह एक एलीगेंट मैक्सी ड्रेस हो, एक मॉडर्न नी-लेंथ आउटफिट हो, या एक स्टाइलिश मिडी हो, ये हैंडपिक्ड कलेक्शन 60% तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं.  

ऑनलाइन फैशन सेल्स कभी-कभी काफी उलझन भरी हो सकती हैं, क्योंकि यहां ढेर सारे ऑप्शन और कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है. लेकिन इन खासतौर पर चुनी गई ड्रेसेस की लिस्ट से आप कम कीमत में बेहतरीन स्टाइल पा सकते हैं और फैशन में भी ट्रेंड में बने रह सकते हैं. ये डील्स सीमित समय के लिए हैं, इसलिए अगर आप अपने वॉर्डरोब को अपडेट करने का इंतजार कर रहे थे, तो यही सही समय है.  

यह भी पढ़ें: Myntra पर बेहद कम कीमत में खरीदें Titan की स्टाइलिश और खूबसूरत Wall Clock

Latest and Breaking News on NDTV

अपने वॉर्डरोब को करें रिफ्रेश: Amazon पर Vero Moda, Allen Solly समेत अन्य ब्रांड्स की समर ड्रेसेस पर शानदार डील्स; फोटो क्रेडिट: Pexels 

एक नज़र टॉप 10 ट्रेंडी ड्रेसेस पर 
S.No. At A Glance: Top 10 Trendy Dresses Picks Price Link
1 ONLY Women Dress (Green, Sweetheart Neck) ₹1,665 Buy Now
2 ONLY Women Dress (Beige, A-Line) ₹1,800 Buy Now
3 Aarke Ritu Kumar Pink Floral Print Long Dress ₹1,800 Buy Now
4 Miss Chase V-Neck Bishop Sleeve Maxi Dress ₹1,924.50 Buy Now
5 VERO MODA A-Line Below the Knee Dress ₹2,024 Buy Now
6 Allen Solly Wool Blend Modern Knee-Length Dress ₹2,199 Buy Now
7 Vero Moda Women's Maxi Dress (Peach Nectar) ₹2,250 Buy Now
8 Vero Moda Women's Cotton Shirt Dress (Golf Green) ₹2,250 Buy Now
9 Miss Chase Keyhole Neck Layered Maxi Dress ₹2,499 Buy Now
10 Vero Moda Cotton Fit and Flare Midi Dress (Snow White) ₹2,925 Buy Now

Summer की Stylish और Trendy Dresses पर टॉप 10 Amazon डील्स

1. ONLY Women Dress (Green, Sweetheart Neck)

ONLY का यह मॉडर्न-स्टाइल ड्रेस आपके वॉर्डरोब के लिए जरूरी है. प्रिंटेड पैटर्न और अट्रैक्शन स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ डिज़ाइन किया गया यह ड्रेस स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी है. रेयॉन ब्लेंड फैब्रिक कंफर्ट सुनिश्चित करता है, जबकि बटन क्लोजर इसमें एक प्यारा सा टच जोड़ता है. कैजुअल आउटिंग्स या ब्रंच डेट्स के लिए यह ड्रेस एक स्टाइलिश चॉइस है.  

Loading...

2. ONLY Women Dress (Beige, A-Line)

एक टाइमलेस ए-लाइन ड्रेस की तलाश है? ONLY का यह बेज कलर का ड्रेस सॉफ्ट कॉटन फैब्रिक से बना है, जो इसे कैजुअल वियर के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है. इसका नी-लेंथ डिज़ाइन इसे सॉफिस्टिकेटेड लुक देता है, जबकि इसका सॉलिड पैटर्न इसे वर्सटाइल बनाता है. चाहे आप ऑफिस जा रहे हों या कॉफी पीने के लिए बाहर निकल रहे हों, यह ड्रेस बिना किसी झंझट के स्टाइलिश लुक देता है.  
 

Loading...

3. Aarke Ritu Kumar Pink Floral Print Long Dress

Aarke Ritu Kumar का यह फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो वाइब्रेंट और एलीगेंट स्टाइल पसंद करते हैं. हल्के वजन वाले पॉलिएस्टर फैब्रिक से बना यह ड्रेस एक रिलैक्स्ड फिट देता है, जिसमें एंपायर वेस्ट आपकी बॉडी की शेप को खूबसूरती से उभारती है. इसकी कैप स्लीव्स और नाज़ुक फ्लोरल पैटर्न इसे डे टाइम इवेंट्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं.  

Loading...

4. Miss Chase V-Neck Bishop Sleeve Maxi Dress

Miss Chase का यह फ्लोरल मैक्सी ड्रेस स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए एकदम सही है. वी-नेकलाइन और बिशप स्लीव्स के साथ डिज़ाइन किया गया यह ड्रेस किसी भी लुक में एलीगेंस जोड़ता है. शिफॉन फैब्रिक इसकी खूबसूरत सिल्हूट को निखारता है, जिससे यह दिन से लेकर शाम तक के इवेंट्स के लिए आदर्श बन जाता है. इसमें साइड पॉकेट्स और गेदर्ड वेस्ट है, जो इसे स्टाइलिश होने के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी बनाता है.  

Loading...

5. VERO MODA A-Line Below the Knee Dress (Pink)

VERO MODA का यह ड्रेस आपके वॉर्डरोब में बिना मेहनत के स्टाइल जोड़ देता है. वी-नेक और फुल स्लीव्स के साथ डिज़ाइन किया गया यह ड्रेस एम्बेलिश्ड पैटर्न के कारण एक शानदार ग्लैमरस लुक देता है. इसका ए-लाइन सिल्हूट और पॉलिएस्टर फैब्रिक इसे एक स्लीक और पॉलिश्ड लुक देता है, जो शाम की पार्टीज या सेमी-फॉर्मल इवेंट्स के लिए एकदम सही है.  

Loading...

6. Allen Solly Wool Blend Modern Knee-Length Dress

Allen Solly का यह नी-लेंथ ड्रेस कंफर्ट और एलीगेंस का बेहतरीन मेल है. सॉलिड ब्लैक वूल-ब्लेंड फैब्रिक के साथ डिज़ाइन किया गया यह ड्रेस कैजुअल और सेमी-फॉर्मल दोनों मौकों के लिए परफेक्ट है. इसकी 3/4 स्लीव्स इसे बैलेंस लुक देती हैं, जिससे यह मौसम के बदलाव के समय भी पहनने के लिए उपयुक्त बन जाता है. चाहे आप ऑफिस जा रहे हों या किसी सोशल गेदरिंग में हिस्सा ले रहे हों, यह ड्रेस आपको सहजता से स्टाइलिश दिखने में मदद करता है.  

Loading...

7. Vero Moda Women's Maxi Dress (Peach Nectar)

अगर आप एक एलिगेंट मैक्सी ड्रेस की तलाश में हैं, जो फ्लोई सिल्हूट के साथ आए, तो Vero Moda का यह ए-लाइन ड्रेस एक शानदार चॉइस है. नर्म नायलॉन ब्लेंड और मेटालिक फाइबर से बना यह ड्रेस हल्की चमक के साथ आता है, जो इसे शाम के इवेंट्स के लिए एकदम सही बनाता है. इसकी स्लीवलेस डिज़ाइन और वी-नेकलाइन इसे कंटेम्पररी चार्म के साथ कंफर्टेबल बनाती है.  

Loading...

8. Vero Moda Women's Cotton Shirt Dress (Golf Green)

यह ऊपर-घुटनों तक की लेंथ वाली शर्ट ड्रेस कैजुअल और चिक स्टाइल का परफेक्ट मिश्रण है. 100% कॉटन से बनी यह ड्रेस रोजमर्रा के पहनावे के लिए सांस लेने योग्य और आरामदायक है. इसकी कॉलर नेक और लॉन्ग स्लीव्स इसे पॉलिश्ड लुक देती हैं, जबकि साथ में दिया गया बेल्ट कमर पर फिट होकर आकर्षक सिल्हूट बनाता है.  

Loading...

9. Miss Chase Keyhole Neck Layered Maxi Dress

Miss Chase का यह जॉर्जेट मैक्सी ड्रेस अपनी लेयर्ड डिज़ाइन और एम्बेलिश्ड डिटेल्स के कारण बेहद एलिगेंट लगता है. कीहोल नेकलाइन इसमें स्टाइलिश टच जोड़ती है, जबकि इसकी शॉर्ट स्लीव्स इसे हल्का और आरामदायक बनाती हैं. चाहे वह शाम की पार्टी हो या कोई कैजुअल आउटिंग, यह ड्रेस आराम और सजीलेपन का बेहतरीन बैलेंस प्रदान करता है.  

Loading...

10. Vero Moda Cotton Fit and Flare Midi Dress (Snow White)

VERO MODA का यह फिट-एंड-फ्लेयर मिडी ड्रेस understated elegance का प्रतीक है. सांस लेने योग्य कॉटन से बना यह ड्रेस एथनिक मोटिफ पैटर्न के साथ अनोखा अट्रैक्शन जोड़ता है. इसकी स्प्रेड कॉलर और लॉन्ग स्लीव्स इसे सॉफिस्टिकेटेड लुक देती हैं, जिससे यह ऑफिस वियर या कैजुअल आउटिंग के लिए उपयुक्त बन जाता है.  

Loading...

ऑनलाइन शॉपिंग कभी-कभी उलझन भरी हो सकती है, लेकिन इस ध्यानपूर्वक चुनी गई लिस्ट के साथ आप स्टाइल और अफोर्डेबल खरीदारी दोनों में आत्मविश्वास महसूस कर सकते हैं. फैब्रिक्स, फिट्स और डिज़ाइन्स की विस्तृत रेंज सुनिश्चित करती है कि हर पसंद के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है. Allen Solly के टाइमलेस वूल-ब्लेंड ड्रेस से लेकर Vero Moda के आरामदायक फिट-एंड-फ्लेयर मिडी ड्रेस तक, ये ड्रेसेस किसी भी मौके के लिए आपके वॉर्डरोब में शानदार तरीके से फिट हो जाएंगी. लेकिन याद रखें, ये छूट हमेशा के लिए नहीं हैं. स्टॉक सीमित है, और इतनी शानदार डील्स के साथ बेहतरीन स्टाइल्स जल्दी ही बिक सकते हैं. अगर आप अपनी कलेक्शन में नए पीस जोड़ने का इंतजार कर रहे थे, तो यही सही मौका है. तो देर न करें, अभी Amazon पर खरीदारी करें!



from NDTV India - Latest https://ift.tt/sMJodAH

Kutch bizman duped of Rs 1.5cr, woman among 5 booked



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/Y56WPIv

Tuesday, March 18, 2025

सोशल मीडिया पर क्यों छाया हुआ है ग्रोक... लोग इसके क्यों हो गए हैं मुरीद

सोशल मीडिया की दुनिया में आजकल चारों तरफ एक ही नाम सुनाई दे रहा है. इस नाम का इतना तहलका मचा हुआ है कि सभी लोग आसान से आसान और मुश्किल से मुश्किल सवाल का जवाब इसी से पूछ रहे हैं और ये जनाब हैं कि सेकंड्स में सभी का उत्तर दे रहे हैं. आप सवाल सीधे लहजे में पूछियेगा तो जवाब सीधा मिलेगा और सवाल उल्टे लहजे में पूछियेगा तो जवाब भी आपको उलटा ही मिलेगा. एक इक्जाम्पल से आपको समझाता हूं.  

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर dsrathore06 नाम के एक व्यक्ति ने प्रश्न पूछा :"भारत हिन्दू राष्ट्र कब तक बनेगा"?
  • दूसरी तरफ से जवाब आया : भारत के हिन्दू राष्ट्र बनने का समय स्पष्ट नहीं है ये भविष्य के राजनीतिक विकास और संवैधानिक संशोधन पर निर्भर है. भारत में पहले से ही हिन्दू सांस्कृतिक पहचान मजबूत है. हिन्दू राष्ट्र के लिए पार्लियामेंट में दो-तिहाई बहुमत और कई राज्यों की स्वीकृति चाहिए, जो अभी मुश्किल लगता है.  

ये सवाल सुनकर आपको लगा होगा ये किसी व्यक्ति ने दिया होगा , लेकिन ऐसा नहीं है. ये जवाब दिया है सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के ग्रोक-एआई चैटबॉट ने.  यानी की ये जवाब दिया है आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस ने. क्या है ये ग्रोक-एआई चैटबॉट आई आपको बताते हैं.  

सबसे पहले तो यह जान लीजिए की ये ग्रोक शब्द कहां से आया?

  • अमेरिकी साइंस फिक्शन राइटर रॉबर्ट ए हेनलेन ने 1961 में उपन्यास 'स्ट्रेंजर इन ए स्ट्रेंजर लैंड' में ग्रोक शब्द का इस्तेमाल किया था. इस उपन्यास में 'ग्रोकिंग' का मतलब था- दूसरों के लिए गहरी सहानुभूति रखना.
  • ग्रोक-एआई चैटबॉट है. यानी आपको अगर किसी सवाल का जवाब जानना है तो एक्स पर टैग करके या फिर ग्रोक एआई की वेबसाइट पर जाकर पूछिए. ग्रोक-एआई आपको चैटबॉट यानी बातचीत की तरह जवाब देगा. 

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ये चैटबॉट लिखना किस तरह से जानते हैं?

चैटबॉट एआई का ही एक प्रकार है, जिन्हें बड़े भाषा मॉडल यानी एलएलएम के रूप में जाना जाता है. काफी ज़्यादा डेटा के साथ इन मॉड्यूल्स को ट्रेन किया जाता है. ग्रोक-एआई चैटबॉट को नवंबर 2023 में लॉन्च किया गया था. ग्रोक-एआई और X के मालिक एलन मस्क ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ग्रोक का मॉडल डगलस एडम्स की 'द हिचहाइकर- गाइड टू गैलेक्सी' से प्रेरणा लेकर बनाया गया है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी थी की , ''ग्रोक को व्यंग्य पसंद है और हल्का फुल्का मज़ाक करते हुए जवाब देगा. दूसरे एआई सिस्टम जैसे जवाबों को देने से बचते हैं, ग्रोक उनके भी जवाब देगा.'' 

अचानक से बीते कुछ दिनों में ग्रोक एआई को ज़्यादा विस्तार इस कारण भी मिल रहा है, क्योंकि इसमें सवाल पूछने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ रहा. एक्स की फीड को स्क्रॉल करते हुए बस एक ट्वीट और ग्रोक जवाब दे देता है. एक सवाल जो आपके मन में आ सकता है, वो यह है कि ये चैटबॉट तो साल 2023 में ही लॉन्च हो गया था, फिर ऐसा क्या हुआ कि मार्च 2025 में ये एकदम से सुर्खियां बटोर रहा है.  

वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी , "बदनाम हुए तो क्या हुआ नाम तो हुआ" कुछ ऐसा ही सीन ग्रोक के साथ भी है.  ग्रोक एआई अपने जवाबों में गालियों का इस्तेमाल भी कर रहा है. फिर चाहे बिहार के नेता तेज प्रताप यादव हों, भारतीय मीडिया के चैनलों के एंकर हों या फिर एलन मस्क हों. हालांकि, अगर ग्रोक के गालियों वाले जवाब पर सवाल उठाए जाएं तो वो इसके लिए तुरंत माफ़ी भी मांग लेता है. 

उदाहरण के लिए एक यूज़र ने पूछा- क्या राहुल गांधी पीएम बन सकते हैं? इस पर ग्रोक ने अभी लोकसभा में सीटों की स्थिति बताते हुए अपने जवाब में तथ्यों का ज़िक्र किया. एक्स पर आम यूज़र जैसे बात करते हैं, ग्रोक एआई वैसे ही जवाब दे रहा है. कई बार ये सीमा लांघता दिखता है तो कई बार सटीक जवाब भी देता नज़र आता है और इन्हीं सब से लगता है कि ग्रोक एआई के जवाबों में विचार भी शामिल हैं. 

इसको भी एक उदाहरण से समझिये. किसी गलत जवाब पर अगर ग्रोक से कहा जाता कि आप गड़बड़ कर रहे हो तो पलटकर ग्रोक जवाब देता है- ''तुम लोग इंसान हो, थोड़ी सी छूट मिलनी चाहिए. पर मुझे एआई होने के नाते थोड़ा संभलना होगा. उसूलों का सवाल है और मैं सीख रहा हूं.''

आज के दौर में जब AI के क्षेत्र में लगातार हर रोज नए इनोवेशन हो रहे हैं तो ऐसे में कोशिश इसी बात की हो रही है कि AI को ज़्यादा से ज़्यादा यूजर फ्रेंडली बनाया जाए. ठीक वैसे ही जैसे रोबोट मूवी में डॉक्टर वशीकरण चिट्टी रोबोट के अंदर फीलिंग्स डाल देते हैं.  कुछ वैसा ही , लेकिन दिक्कत यही है कि हम सबने फिल्म में देखा कि चिट्टी रोबोट के पास एक बार फीलिंग्स आ जाती है तो किस प्रकार तांडव मचता है. कुछ ऐसा ही खतरा आज के दौर में AI के साथ भी है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xfT4MlQ

Monday, March 17, 2025

शरीर में मांस से ज्यादा दिखती हैं हड्डियां तो डाइट में शामिल कर लें ये 5 सुपरफूड्स, तेजी से बढ़ेगा वजन

Wajan Badhane ke Liye Kya Khaye: एक तरफ कई लोग होते हैं जो अपना वजन कम करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. खाना छोड़ देते हैं, जिम में घंटो पसीने बहाते हैं. कुछ लोग जरा सा भी एक्सट्रा खा लेते हैं तो उनका वजन बढ़ जाता है. लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका वजन बढ़ने का नाम ही नहीं लेता है. वो कुछ भी खा लें उनके शरीर पर लगता ही नही है. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं और आपका वजन जरूरत से ज्यादा कम है और आप इसे बढ़ाने के लिए सही तरीका ढूंढ रहे हैं, तो इसका पहला स्टेप है अपनी डाइट में बदलाव करना. वजन बढ़ाने के लिए सिर्फ ज्यादा खाना जरूरी नहीं है, बल्कि सही और पौष्टिक आहार का चुनाव करना भी बेहद जरूरी है. यहां हम आपको ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जो न सिर्फ वजन बढ़ाने में मदद करेंगे, बल्कि आपको स्वस्थ और एक्टिव भी बनाए रखेंगे.

वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं ( Foods for Weight Gain)

गर्मियों में रखना है खुद को फिट और तंदरूस्त को डाइट में शामिल कर लें सत्तू, जानें सेवन का सही तरीका

1. डेयरी प्रोडक्ट्स

डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध, दही, पनीर, और मक्खन वेट लिए के लिए बिल्कुल परफेक्ट फूड आइटम्स माना जाते हैं. ये प्रोटीन, कैल्शियम और हेल्दी फैट से भरपूर होते हैं, जो मसल्स बनाने और वेट गेन में मदद करते हैं.

2. घी और मक्खन

घी और मक्खन में हेल्दी फैट और कैलोरी पाई जाती है, जो वजन बढ़ाने में मदद करती है. हालांकि इसका सेवन एक सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. 

3. मेवे और सीड्स

बादाम, काजू, अखरोट, और सूरजमुखी के बीज जैसे मेवे और बीज एनर्जी का बेहतरीन स्रोत है. ये हेल्दी फैट, प्रोटीन, और फाइबर से भरपूर होते हैं.

4. साबुत अनाज

साबुत अनाज जैसे जौ, क्विनोआ, ब्राउन राइस, और ओट्स वजन बढ़ाने के लिए परफेक्ट हैं. ये कार्बोहाइड्रेट और फाइबर से भरपूर होते हैं.

5. प्रोटीन फूड

अंडे, चिकन, मछली, और सोयाबीन जैसे प्रोटीन युक्त फूड आइटम्स मसल्स बढ़ाने में मदद करते हैं. प्रोटीन शरीर को हेल्दी तरीके से वजन बढ़ाने में मदद करता है.

6. फल और सब्जियां

केला, आम, और खजूर जैसे फल और आलू जैसी सब्जियां शरीर को ऊर्जा और कैलोरी देती हैं जो शरीर का वजन बढ़ाने में मदद करता है.

7. पीनट बटर

पीनट बटर में प्रोटीन और हैल्दी फैट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. आप इसे नाश्ते या स्नैक्स में शामिल करना वजन बढ़ाने में मदद करता है.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/tAufyFT

Sunday, March 16, 2025

अरविंद केजरीवाल का 10 दिन का विपश्यना सत्र पूरा, जानिए आगे का प्रोग्राम

Arvind Kejriwal Punjab Visit: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होशियारपुर में 10 दिन का विपश्यना सत्र पूरा करने के बाद शनिवार को अमृतसर पहुंचे. केजरीवाल ने होशियारपुर के आनंदगढ़ में धम्म धजा विपश्यना केंद्र (डीडीवीसी) में 10 दिवसीय सत्र में भाग लिया. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि वह सोमवार तक अमृतसर में रहेंगे.

‘आप' के सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पंजाब में आप सरकार के तीन साल पूरे होने पर स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाणा मंदिर और वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर मत्था टेकेंगे.

इससे पहले, केजरीवाल विपश्यना में ध्यान सत्र पूरा करने के बाद होशियारपुर से रवाना हुए.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शुक्रवार रात यहां ‘पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस' पहुंचीं और शनिवार सुबह डीडीवीसी गईं.

इस दौरान डीडीवीसी में सांसद डॉ. राज कुमार, पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा और जसवीर सिंह राजा गिल भी मौजूद थे.

विपश्यना प्राचीन भारत का ध्यान लगाने का केंद्र हैं. जहां आत्म-अवलोकन के माध्यम से आत्म-परिवर्तन पर ध्यान दिया जाता है.

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से अरविंद केजरीवाल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. वो फिलहाल पंजाब पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Kv8RoGU

Saturday, March 15, 2025

इस तस्वीर में फ्लेमिंगो के बीच एक लड़की छिपी है, अगर 6 सेकंड में ढूंढ लिया, तो आप कहलाएंगे जीनियस

Optical Illusion: ऑप्टिकल भ्रम आकर्षक मस्तिष्क पहेलियां हैं जो हमारी धारणा को चुनौती देती हैं और जो हम देखते हैं उसे संसाधित करने की हमारी क्षमता का परीक्षण करती हैं. ये भ्रम हमारे मस्तिष्क पर चालें चल सकते हैं, हमें वास्तविकता पर सवाल उठाने और हमें आलोचनात्मक रूप से सोचने के लिए मजबूर कर सकते हैं. वे हमारे दिमाग को चुनौती देने के साथ-साथ हमारा मनोरंजन करने का एक मजेदार और आकर्षक तरीका प्रदान करते हैं. जो लोग इन दृश्य पहेलियों का आनंद लेते हैं, उनके लिए हमारे पास एक ऐसी पहेली है जो आपको हैरान कर देगी.

पीयूष तिवारी (@piedpiperlko) द्वारा X पर शेयर किए गए ऑप्टिकल इल्यूजन में नीले पानी में खड़े गुलाबी फ्लेमिंगो के एक बड़े समूह का रंगीन, कार्टून-शैली का चित्रण है. फ्लेमिंगो एक साथ घनी तरह से पैक किए गए हैं, जिससे गुलाबी पक्षियों का एक समुद्र बन गया है, सभी की गर्दनें घुमावदार हैं और चोंच काली हैं. दर्शकों के लिए चुनौती सरल है: फ्लेमिंगो के झुंड में एक महिला छिपी हुई है, और आपका काम उसे खोजना है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "इस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में फ्लेमिंगो के बीच एक लड़की छिपी हुई है. केवल असाधारण दृष्टि वाला कोई व्यक्ति ही उसे 6 सेकंड में ढूंढ सकता है. क्या आप वही हैं? अभी पता करें!"

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से लेकर वायरल ऐप तक, ये विज़ुअल पहेलियां बहुत ज़्यादा लोकप्रिय हो रही हैं, लाखों यूजर्स को आकर्षित कर रही हैं जो अपनी धारणा और समस्या-समाधान कौशल का परीक्षण करना पसंद करते हैं. इस तरह की व्यस्त, जटिल छवियों में छिपी हुई आकृतियों को पहचानने की क्षमता उत्साह और उपलब्धि की भावना को जगाती है, खासकर जब दोस्तों के साथ साझा किया जाता है ताकि यह देखा जा सके कि कौन पहले छिपी हुई वस्तु को खोज सकता है.

ये ऑप्टिकल भ्रम सिर्फ़ मनोरंजन के लिए नहीं हैं; इनके वैज्ञानिक लाभ भी हैं। ये हमारे मस्तिष्क को अधिक मेहनत करने के लिए चुनौती देते हैं, जिससे हम ध्यान केंद्रित करते हैं और स्पष्ट चीज़ों से परे देखते हैं। ये मन से जुड़ने का एक बेहतरीन तरीका है, साथ ही खुशी और आश्चर्य के पल भी प्रदान करते हैं।

तो, अगर आपको दिमागी पहेलियाँ और ऑप्टिकल भ्रम पसंद हैं, तो यह नवीनतम फ्लेमिंगो पहेली आपके दृश्य कौशल को परखने के लिए एकदम सही परीक्षा है। क्या आप अभी तक छिपी हुई महिला को खोजने में कामयाब रहे हैं?

ये Video भी देखें:

 
 


 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/nJWsrtF

Thursday, March 13, 2025

मॉरीशस के नेताओं ने नए संसद भवन की पीएम मोदी की घोषणा की सराहना की

मॉरीशस के कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों ने बुधवार को मॉरीशस के लिए एक नये संसद भवन के निर्माण के लिए मदद को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई घोषणा की सराहना की. पीएम मोदी ने इसे “लोकतंत्र की जननी की ओर से मॉरीशस को उपहार” बताया. पोर्ट लुईस में मॉरीशस संसद भवन का वर्तमान अग्रभाग 200 वर्ष से अधिक पुराना है. घोषणा के बारे में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत क्रियान्वयन के संबंध में मॉरीशस के अधिकारियों से प्रस्ताव मिलने की प्रतीक्षा कर रहा है.

मिस्री ने कहा कि इस तरह की परियोजनाओं को शुरू करने के लिए एक तय प्रक्रिया है. हम निश्चित रूप से परियोजना के दायरे पर मॉरीशस के अधिकारियों से प्रस्ताव मिलने की प्रतीक्षा करेंगे और फिर हम डिजाइन, परामर्श, विकास, निर्माण आदि के संदर्भ में क्रियान्वयन की विधि तय करेंगे. इस घोषणा की मॉरीशस के नेताओं ने व्यापक प्रशंसा की है, जो इसे ‘नेशनल असेंबली में सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए संवैधानिक संशोधनों की खबरों के बीच एक बहुत जरूरी निर्णय के रूप में देखते हैं. मॉरीशस की नेशनल असेंबली की पूर्व अध्यक्ष माया हनुमानजी ने इसे देश की आवश्यकताओं का समर्थन करने वाला निर्णय बताया.

हनुमानजी पहले भारत में मॉरीशस की उच्चायुक्त भी रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा निर्णय है, खास तौर पर इस तथ्य को देखते हुए कि नई सरकार ने कहा है कि वह संविधान की समीक्षा करेगी. संविधान की समीक्षा का मतलब यह हो सकता है कि हमें संसद में अतिरिक्त सीट की आवश्यकता होगी और सदस्यों के लिए अधिक बैठने की जगह होना हमेशा अच्छा होता है.'

मॉरीशस के सबसे युवा सांसद नीतीश बीजन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत के पास बुनियादी ढांचे के निर्माण और इमारतों के निर्माण में क्षमता और अनुभव है, और हमें उम्मीद है कि मॉरीशस में निश्चित रूप से एक नई संसद होगी, जैसा कि पीएम मोदी जी ने घोषणा की है. इसे पाकर हमें बहुत खुशी होगी और हम बहुत खुश हैं. सभी मॉरीशसवासी इस पर गर्व करते हैं. शिक्षा मंत्री महेंद गंगप्रसाद ने दोनों देशों के बीच स्थायी साझेदारी की ओर ध्यान आकर्षित किया तथा मोदी के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए पूर्व भारतीय नेताओं का उल्लेख किया.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/N81IVAi

Wednesday, March 12, 2025

PM मोदी की मॉरीशस यात्रा क्यों है महत्वपूर्ण , चीन को कैसे लग सकता है झटका?

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. PM मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, इससे दोनों देशों के बीच संबध और भी मजबूत होंगे.वहीं, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा से चीन को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि यह यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों पर प्रकाश डालेगी और हिंद महासागर में चीन के प्रभाव को कम करने में मदद करेगी.

मॉरीशस हिंद महासागर में एक महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित है और भारत के लिए यह एक रणनीतिक साझेदार है. भारत ने मॉरीशस में कई विकास परियोजनाओं में निवेश किया है, जिनमें मेट्रो एक्सप्रेस, छोटी जन-उन्मुख परियोजनाएं और अनुदान सहायता शामिल हैं. पीएम मोदी की यह यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने और हिंद महासागर में चीन के प्रभाव को कम करने में मदद करेगी.

यहां से चीन की गतिविधियों पर नजर

भारत ने मॉरीशस के उत्तरी अगालेगा द्वीप पर एक इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया है, जिससे वह हिंद महासागर में चीन के सैन्य जहाजों और पनडुब्बियों पर नजर रख सकता है. यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने और हिंद महासागर में चीन के प्रभाव को कम करने में मदद करेगी.

पश्चिमी हिंद महासागर में स्थित मॉरीशस में भारतीय मूल के लोगों की एक बड़ी आबादी रहती है, जो द्वीप के 1.2 मिलियन निवासियों में से लगभग 70% हैं. इस जनसांख्यिकीय संबंध ने दोनों देशों के बीच एक अनोखा बंधन विकसित किया है, जो सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और राजनीतिक संबंधों में परिलक्षित होता है.

भारत से मॉरीशस का संबंध क्यों है खास? 

मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस का भारत से एक विशेष संबंध है. महात्मा गांधी ने 1901 में दक्षिण अफ्रीका से भारत की यात्रा के दौरान मॉरीशस में कुछ समय बिताया था. इस दौरान, उन्होंने भारतीय श्रमिकों को तीन महत्वपूर्ण संदेश दिए. शिक्षा का महत्व, राजनीतिक सशक्तिकरण और भारत के साथ संबंध बनाए रखने का महत्व. गांधी की इस यात्रा की याद में मॉरीशस अपना राष्ट्रीय दिवस दांडी मार्च की तारीख को मनाता है, जो गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में है.

2015 में कई समझौता पर हुआ था हस्ताक्षर

2015 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा के दौरान अगालेगा द्वीप पर परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता पर हस्ताक्षर किए गए थे. इस समझौते का मुख्य उद्देश्य समुद्री और हवाई संपर्क में सुधार करना, द्वीप के निवासियों को लाभ पहुंचाना और मॉरीशस रक्षा बलों की क्षमताओं को मजबूत करना था. यह समझौता भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाता है, जो ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से जुड़े हुए हैं.

अगालेगा द्वीप क्या अहम है? 

मॉरीशस से 1,100 किलोमीटर उत्तर में स्थित अगालेगा द्वीप भारतीय दक्षिणी तट से निकटता के कारण सामरिक महत्व रखता है. फरवरी 2024 में, भारत और मॉरीशस ने संयुक्त रूप से द्वीप पर हवाई पट्टी और जेटी परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिससे उनके द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती मिली. अगालेगा द्वीप का विकास सैन्य उद्देश्यों के लिए नहीं है. इसके बजाय, द्वीप के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत, भारत की ओर से आर्थिक रूप से समर्थित छह अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया, जिससे अगालेगा द्वीप में बुनियादी ढांचे और सामाजिक-आर्थिक विकास को और बढ़ावा मिला.

हिंद महासागर क्षेत्र भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा का केंद्र बन गया है, जहां विभिन्न देश प्रभाव के लिए होड़ कर रहे हैं. यूरोप, खाड़ी देश, रूस, ईरान और तुर्की सभी इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं, जिससे भारत के लिए पड़ोसी देशों के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाना जरूरी हो गया है.

भारत के लिए मॉरीशस के साथ संबंधों को मजबूत करने के कई फायदे


सामरिक महत्व: मॉरीशस हिंद महासागर में एक महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित है, जो भारत के लिए सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है

आर्थिक सहयोग: मॉरीशस के साथ आर्थिक सहयोग भारत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, खासकर व्यापार और निवेश के क्षेत्र में

सांस्कृतिक संबंध: मॉरीशस में भारतीय मूल के लोगों की एक बड़ी आबादी है, जो भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाती है

इस प्रकार, भारत के लिए मॉरीशस के साथ संबंधों को मजबूत करना महत्वपूर्ण है, खासकर हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती मौजूदगी के मद्देनजर.

भारत और मॉरीशस के बीच समुद्री सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीकी समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। यह समझौता व्हाइट-शिपिंग सूचना साझा करने पर केंद्रित होगा, जिससे दोनों देश वास्तविक समय में डेटा का आदान-प्रदान कर सकेंगे और क्षेत्रीय सहयोग को बेहतर बना सकेंगे. इसके अलावा, यह समझौता मॉरीशस के व्यापारिक गलियारों की सुरक्षा को और अधिक सुगम बनाएगा.

व्यापारिक दृष्टिकोण से, भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत संबंध हैं. भारत मॉरीशस का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, और वित्त वर्ष 2023-24 में सिंगापुर के बाद मॉरीशस भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बनकर उभरा है.

भारत-मॉरीशस के बीच क्षमता निर्माण सहयोग भी मजबूत है, जहां मॉरीशस आईटीईसी (भारत के तकनीकी और आर्थिक सहयोग) कार्यक्रम का सबसे बड़ा लाभार्थी है. 2002-03 से, भारत ने आईटीईसी के तहत लगभग 4,940 मॉरीशसियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/tpo8gye

RTI Act being misused for extortion: MoS home tells House



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/iqO3ZP5

Tuesday, March 11, 2025

अब बिना मैथ विषय वाले स्टूडेंट्स भी ले सकते हैं B.com ऑनर्स में एडमिशन, Delhi University ने बदला फैसला

Delhi University Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में अब 12वीं में बिना मैथ विषय वाले स्टूडेंट्स भी बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन ले सकते हैं. डीयू ने अपने पुराने फैसले को वापस ले लिया है. इसका मतलब है कि अब वे छात्र भी बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन ले सकेंगे, जिन्होंने अपनी 12वीं कक्षा में मैथ नहीं पढ़ा है. पहले यह नियम था कि बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को 12वीं में मैथ या एप्लाइड गणित विषय होना जरूरी था. इस फैसले से कई छात्रों को मुश्किलें हो रही थीं, जो गणित के बिना कॉमर्स विषय का अध्ययन कर रहे थे.

छात्र कर रहे थे विरोध

इससे छात्रों के लिए करियर के ऑप्शन सीमित हो गए थे और उन्हें इस कोर्स में एडमिशन लेने का मौका नहीं मिल रहा था. इस फैसले का विरोध करने वाले छात्रों और शिक्षक संगठनों ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में असमानता पैदा करने वाला कदम बताया. वे चाहते थे कि गणित की अनिवार्यता को हटाया जाए ताकि वे छात्र भी इस कोर्स में एडमिशन ले सकें, जो गणित में कमजोर हैं या जिनकी रुचि अन्य विषयों में है। छात्रों और शिक्षाविदों के दबाव के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने फैसले को बदलने का फैसला लिया है.

अब ये सुविधा दी गई है

अब, दिल्ली विश्वविद्यालय ने नए नियमों के तहत यह सुविधा दी है कि बिना गणित पढ़े भी छात्र बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश ले सकते हैं. छात्र अब सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) में दो अलग-अलग विषय कॉम्बिनेशन में से किसी एक के साथ परीक्षा दे सकते हैं. 

पहला कॉम्बिनेशन कुछ इस प्रकार हो सकता है

1. कोई एक भाषा (जैसे हिंदी या अंग्रेजी)
2. गणित या एप्लाइड गणित
3. लिस्ट बी1 में से दो अन्य विषय

दूसरा कॉम्बिनेशन हो सकता है:
1. कोई एक भाषा
2. अकाउंटेंसी या बुक कीपिंग
3. लिस्ट बी1 में से दो अन्य विषय

ये भी पढ़ें-बोर्ड परीक्षा छोड़ने में छात्राओं से ज्यादा छात्र आगे, आखिर क्या है इसकी वजह?
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BPdrQp8

Sunday, March 9, 2025

महिला दिवस: आने वाले वक्त के लिए खुद को तैयार करें पुरुष

एक मिनट के लिए कल्पना कीजिए कि आपके आसपास कोई महिला नहीं है. घर में नहीं. दफ्तर में नहीं. आपके पास पड़ोस में नहीं. आपके शहर में नहीं. कैसी होगी दुनिया? अधूरी, या उससे भी कम? कमजोर? बेरंग? आपको चंद लम्हों में समझ आएगा कि आपका, आपके आसपास की चीजों का और इस दुनिया का नूर महिलाओं से है. तो फिर आज भी अपने समाज का एक बड़ा तबका इस दुनिया को बेनूर बनाने पर क्यों तुला है?

ये हंसी मजाक की बात हो गई है कि हर कामयाब पुरुष के पीछे किसी महिला का हाथ होता है. लेकिन असल में ये बात सिर्फ कहने के लिए नहीं है. सच्चाई है. पीछे मुड़कर देखिए, आप अपनी कामयाबी के लिए किसी न किसी महिला के शुक्रगुजार होंगे. तो महिलाओं की और महिलाओं के होने की कद्र करें, उनके लिए नहीं, अपने लिए.

महिलाओं से डरते हैं पुरुष!

इस पर काफी कुछ लिखा गया है कि महिलाएं कई कारणों से पुरुषों की तुलना में बेटर जेंडर हैं. इस पर भी दलीलें दी गई हैं कि पुरुषों को ये बात मालूम है, इसलिए महिलाओं को आगे आने नहीं देना चाहते. महिलाओं पर रोक-टोक के पीछे पितृ सत्तात्मक सोच की बात होती है, लेकिन उसके पीछे असल में कमजोर होने का डर है, ऐसा भी कहा गया है.

  • पिछले कई सालों से CBSE परीक्षाओं में लड़कों से बेहतर लड़कियां कर रही हैं. 
  • आप पुरुष और महिला बॉस वाली कंपनियों में तुलना कर लीजिए. महिला बॉस वाली कंपनी काम करने के लिए बेहतर जगह होगी. 
  • सेबी के एक सर्वे के मुताबिक F&O ट्रेडिंग में महिला ट्रेडर्स को वित्त वर्ष 2023-24 में पुरुष ट्रेडर्स की तुलना में कम नुकसान हुआ.
  • एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन की एक स्टडी बताती है कि महिला डॉक्टरों से इलाज कराने वालों को मौत का खतरा कम रहता है.
  • व्हीबॉक्स इंडिया स्किल्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं नौकरी देने लायक हैं.

बेहतर कल के लिए एक संकल्प आज 

आप अपने अनुभव के तराजू पर तौल कर देख लीजिए. आप लोकल एमएलए एक महिला चाहेंगे या एक पुरुष? भ्रष्टाचार कौन ज्यादा करेगा? आपके दुख दर्द कौन ज्यादा सुनेगा? बेहतर काम कौन करेगा? अपने स्कूल के दिनों को याद कीजिए, मैम बेहतर थे या सर?

Add image caption here

आज हर राजनीतिक दल महिला केंद्रित राजनीति कर रहा है. इसके दूरगामी परिणाम होंगे. हाल फिलहाल हुए राज्यों के चुनावों को देख लीजिए. महिलाओं ने सरकारें गिराई हैं, सरकारें बनाई हैं. बोर्ड रूम से लेकर फोर्स और सत्ता केंद्रों में महिलाओं की दखल बढ़ने वाली है. खेत-खलिहानों से लेकल आर्थिक रूप से भी महिलाएं और मजबूत होने वाली हैं. पुरुषों को आने वाले वक्त के लिए खुद को तैयार करना है तो जेंडर संघर्ष के रास्ते को छोड़कर सहयोग का रास्ता अख्यितार करना चाहिए, करना ही पड़ेगा.

तो एक बेहतर जीवन, घर, दफ्तर, समाज चाहते हैं तो महिला दिवस एक दिन न मनाएं. रोज मनाएं. ऐसा इसलिए ना करें क्योंकि महिलाओं पर कोई ऐहसान करना है, अपने भले के लिए करें. इस महिला दिवस पर एक शुरुआत कर सकते हैं. रोज कुछ ऐसा करें जो आपके करीब किसी महिला को फील गुड कराए. ऐसा करेंगे तो अपने बेहतर भविष्य में निवेश करेंगे.

संतोष कुमार पिछले 25 साल से पत्रकारिता से जुड़े हैं. डिजिटल, टीवी और प्रिंट में लंबे समय तक काम किया है. राजनीति समेत तमाम विषयों पर लिखते रहे हैं.

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/w3j9Qpk