Wednesday, January 8, 2025

अपने X से सिटीजन जर्नलिज्म का चेहरा मत बिगाड़िए... TED हेड ने एलन मस्क को लिखा ओपन लेटर

अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन, टेस्ला-X और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क अक्सर अपने बयानों और काम को लेकर चर्चा में रहते हैं. एलन मस्क पर हाल ही में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में दखल के आरोप लगे हैं. मस्क पर आरोप है कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के लिए इलेक्शन में मीडिया को मैनेज किया. मस्क राइट विंग की पार्टियों को लेकर भी खुलकर अपनी राय रखते आए हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चुनावों में दखल देने के लिए मस्क की आलोचना की है. इससे पहले जर्मनी की सत्ताधारी पार्टी मस्क पर फेडरल इलेक्शन को प्रभावित करने का आरोप लगा चुकी है. जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने रविवार को मीडिया से एक सवाल के जवाब में मस्क को ट्रोल कह दिया था. अब ब्रिटिश-अमेरिकी बिजनेसमैन क्रिस एंडरसन ने कथित मीडिया मैनेजमेंट के आरोपों को लेकर एलन मस्क को ओपन लेटर लिखा है. 

क्रिस एंडरस नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन TED (Technology, Entertainment and Design) के क्यूरेटर और वीडियो गेम जर्नलिज्म वेबसाइट I के फाउंडर भी हैं. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एलन मस्क के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. पोस्ट के आखिर में एंडरसन ने मस्क से मीडिया मैनेजमेंट से बचने और चुनावों में दखल नहीं देने की गुजारिश की है.

क्रिस एंडरसन ने लिखा, "एलन मस्क, उन चुनिंदा शख्सियतों में शामिल हैं, जिनकी मैंने कभी खुलकर तारीफ की है. लेकिन यही शख्स अब मेरे लिए फिक्र की वजह बन रहा है. मैं जानता हूं कि मस्क के लिए ऐसा सोचने वाला दुनिया में मैं इकलौता इंसान नहीं हूं. अगर आप मेरी बातों से इत्तेफाक रखते हैं तो इस पोस्ट को लाइक करें या रिपोस्ट करिए... और एलन मस्क, अगर आप मेरा लेटर पढ़ रहे हैं, तो जान लें कि ये कंस्ट्रक्टिक स्पीरिट (रचनात्मक भावना) से पेश किया गया है."

ये है क्रिस एंडरसन का पूरा लेटर

डियर एलन,

आज सुबह मेरे मन में एक ख्याल आया.

टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप में अपनी सभी उपलब्धियों के साथ आप इस सदी के सबसे प्रभावशाली लेखक बन गए हैं. एक ताकतवर प्लेटफॉर्म पर आपके 200 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिन्हें आप खुद कंट्रोल भी करते हैं. आप जो शब्द लिखते हैं, वो सिर्फ X के करीब हर यूजर्स तक और व्यापक मीडिया कवरेज से कहीं ज्यादा रफ्ताप से प्रवाहित होते हैं. इस केस में मीडिया सम्राट रूपर्ट मर्डोक आपके मुकाबले अप्रासंगिक से लगते हैं.

जाहिर तौर पर ये उत्साहवर्धक महसूस होना चाहिए. आपने ट्विटर को खरीदकर बहुत बड़ा दांव खेला है. ऐसा लगता है कि इसका फल आपको इस हद तक मिल गया है कि आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल देशों की सरकारों को बदलने और दुनिया पर बड़े पैमाने पर प्रभाव डालने के लिए कर सकते हैं. आपका मानना ​​है कि X काफी हद तक मेनस्ट्रीम मीडिया की जगह ले सकता है. आपको लगता है कि आपका X सिटीजन जर्नलिज्म के लिए नया प्लेटफॉर्म है और आप सिटीजन नंबर 1 हैं. आपको एडिटर्स और फैक्ट-चेकर्स की जरूरत ही नहीं है. आपकी पोस्ट की गई हर एक चीज को लाखों लाइक और रीपोस्ट मिलते हैं. आपको लगता है कि आप चंद पलों में ग्लोबल बातचीत को बदल सकते हैं. इतिहास में इतनी ताकत किसी के पास नहीं थी.

इसलिए यहां बहुत कुछ दांव पर है. जर्नलिज्म एक ऐसी चीज़ है, जिसकी मैं गहराई से परवाह करता हूं. मैंने अपना करियर एक जर्नलिस्ट के तौर पर शुरू किया था. क्योंकि मेरा मानना ​​था कि लोकतंत्र के स्वस्थ कामकाज के लिए अच्छी पत्रकारिता जरूरी है. आज मैं फिक्रमंद हूं. वास्तव में काफी चिंतित हूं. ग्लोबल बातचीत पर आपकी विजयी पकड़ से मुझे फिक्र हो रही है. पत्रकारिता के कुछ मूल सिद्धांतों को भुला दिया जा रहा है. उनके बिना मुझे लगता है कि आपके प्लेटफार्म X को सिटीजन जर्नलिज्म का सम्मानित घर बनाने की आपकी कोशिश नाकाम हो जाएगी. सिटीजन जर्नलिज्म का चेहरा मत बिगाड़िए.

ऐसे कई पत्रकारिता सिद्धांत हैं, जो मायने रखते हैं. ग्रोक उन्हें काफी अच्छी तरह से समझा सकते हैं. लेकिन खासतौर पर मुझे निष्पक्षता सिद्धांत परेशान कर रहा है. वह जो कहता है कि इससे पहले कि आप किसी व्यक्ति या संस्था के बारे में अत्यधिक आलोचनात्मक दावे प्रकाशित करें, आप उनका पक्ष भी जानिए और अपनी रिपोर्ट में शामिल करिए. आख़िरकार शायद आप एक या दो महत्वपूर्ण तथ्यों से चूक गए होंगे, जो लोगों के आकलन के तरीके को बदल देंगे. शायद आपके सोर्सेस उस व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेरित थे. शायद जो कुछ हुआ उसकी कोई वैकल्पिक व्याख्या हो सकती है.

उदाहरण के लिए जब आप लाखों लोगों से कहते हैं कि किसी को मानवता के खिलाफ अपमानजनक अपराधों के लिए फांसी दी जानी चाहिए या जेल में डाल दिया जाना चाहिए, तो शायद आपको सबसे पहले यह बताना चाहिए कि जो लोग उन लोगों को वास्तव में अच्छी तरह से जानते हैं वे उनके बारे में क्या कहेंगे. आपकी कुछ हालिया पोस्ट सचमुच किसी की जान ले सकती हैं. क्या आप सचमुच यह जोखिम उठाना चाहते हैं? यह कैसे संभव है कि आप यह उसी समय कर सकते हैं जब आप लोगों से X को पहले से ज्यादा पॉजिटिव, ज्यादा क्रिएटिव बनाने की अपील करते हैं. आप कहते हैं कि आप X पर अन-रिग्रेटेड यूजर्स सेकेंड को मैक्सिमाइज करना चाहते हैं. लेकिन एलन मक्स... ऐसा करने का अब तक का सबसे सरल तरीका यह है कि आप जो भी पोस्ट करते हैं उसे सोच-समझकर एडिट भी करें.

मुझे आपकी नजरों से पता चला है कि जिन मुद्दों का आप समर्थन कर रहे हैं, वे अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण हैं. और अत्यधिक प्रयासों के योग्य भी हैं. लेकिन, जिस तरह से आप उन्हें पेश करते हैं, उसे जाहिर तौर पर मैं सिटीजन जर्नलिज्म नहीं मानता हूं. यह खेल के मैदान में बदमाशी और बेईमानी करने जैसा है. यह मूर्खतापूर्ण और क्रूर हरकत है. और इसलिए यह उतना प्रभावी नहीं है जितना कि हो सकता है. आप अपने सबसे वफादार फॉलोअर्स की जय-जयकार सुन रहे हैं, लेकिन इस तथ्य को भूल रहे हैं कि आप उन लोगों के बीच खुद को हंसी का पात्र बना रहे हैं, जिन्हें आप वास्तव में अपने पक्ष में चाहते हैं. लंबे समय तक यह X आपके दूसरे बिजनेस और वास्तव में मानवता के लिए आपके लॉन्ग टर्म सपनों को नुकसान पहुंचाने वाला है. 

इस केस में मुझे पुराने एलन मस्क की याद आती है. आप मज़ेदार, दिलचस्प, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक हो सकते हैं. आपने जो कुछ भी बनाया है, उसके लिए आपने अविश्वसनीय रूप से कठिन संघर्ष किया है. आप महसूस कर सकते हैं कि आप इसके साथ जो चाहें वह करने के हकदार हैं. लेकिन, मैं यह भी जानता हूं कि आप सत्ता के दायरे को बहुत कसकर पकड़ने के खतरे को समझते हैं. यह कैसे किसी के फैसले को विकृत कर सकता है और उन्हें बदसूरत बना सकता है.

मैं आशा कर रहा हूं कि आप उस पकड़ को थोड़ा ढीला कर सकते हैं. आप जिस मानवता के प्रेम का दावा करते हैं, मैं वास्तव में आपसे निष्पक्षता सिद्धांत को अपनाने और X का बेहतर चेहरा दिखाने की अपील करता हूं.

मुझे सुनने के लिए आपका शुक्रिया...

क्रिस



from NDTV India - Latest https://ift.tt/YMuIf24

No comments:

Post a Comment