Saturday, November 30, 2024

शादी का वादा तोड़ना या ब्रेकअप का मतलब सुसाइड के लिए उकसाना नहीं : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक फैसले में कहा कि ब्रेकअप या शादी का वादा तोड़ना आत्महत्या के लिए उकसाना नहीं हो सकता. हालांकि, ऐसे वादे टूटने पर शख्स इमोशनली डिस्टर्ब हो सकता है. इमोशनली डिस्टर्ब होकर अगर वह सुसाइड कर लेता है, तो इसके लिए किसी दूसरे को दोषी नहीं माना जा सकता.

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पंकज मिथल और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने ये कहते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट के एक फैसले को बदल दिया. कर्नाटक हाईकोर्ट ने आरोपी कमरुद्दीन दस्तगीर सनदी को अपनी गर्लफ्रेंड से चीटिंग और सुसाइड के लिए उकसाने का दोषी करार दिया था. 

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को क्रिमिनल केस न मानकर नॉर्मल ब्रेकअप केस माना है. अदालत ने आरोपी की सजा को भी पलट दिया है. हालांकि, इससे पहले ट्रायल कोर्ट भी आरोपी को बरी कर चुका था.

8 साल का रिश्ता टूटा, लड़की ने की खुदकुशी
मां की ओर से दर्ज FIR के मुताबिक, उसकी 21 साल की बेटी 8 साल से आरोपी से प्यार करती थी. अगस्त 2007 में उसने आत्महत्या कर ली थी, क्योंकि आरोपी ने शादी का वादा पूरा करने से मना कर दिया था.

'बिना ट्रायल के हिरासत में कब तक...' सुप्रीम कोर्ट ने पार्थ चटर्जी की जमानत को लेकर ईडी से पूछे कड़े सवाल

लोअर कोर्ट ने किया था बरी, हाईकोर्ट ने दी थी 5 साल की सजा
आरोपी कमरुद्दीन दस्तगीर सनदी पर शुरू में IPC की धारा 417 (धोखाधड़ी), 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 376 (बलात्कार) के तहत आरोप लगाए गए थे. हाईकोर्ट ने आरोपी को 5 साल की जेल और 25 हजार जुर्माना भरने की सजा सुनाई थी. आरोपी ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

सुप्रीम कोर्ट ने लिखा 17 पन्नों का फैसला
इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच की ओर से जस्टिस मिथल ने 17 पेज का फैसला लिखा. बेंच ने महिला की मौत से पहले के दो बयानों का एनालिसिस किया. इसमें कहा गया कि न तो कपल के बीच फिजिकल रिलेशन का कोई आरोप था. न ही आत्महत्या के लिए कोई जानबूझकर किया गया काम था.

16 साल बाद SC से मिला सिपाही के परिवार को इंसाफ, UP सरकार से कहा- 6 हफ्ते में दें बेटे को नौकरी

इसलिए फैसले में इस बात पर जोर दिया गया कि टूटे हुए रिश्ते भावनात्मक रूप से परेशान करने वाले होते हैं, लेकिन इन्हें क्रिमिनल केस की कैटेगरी में शामिल नहीं किया जा सकता.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "यहां तक ​​कि वैसे मामलों में भी जहां पीड़िता क्रूरता के कारण आत्महत्या कर लेती है, अदालतों ने हमेशा माना है कि समाज में घरेलू जीवन में कलह और मतभेद काफी आम हैं. इस तरह के अपराध का होना काफी हद तक पीड़िता की मानसिक स्थिति पर निर्भर करता है."

लंबे रिश्ते के बाद भी ब्रेकअप करना सुसाइड के लिए उकसाना नहीं
फैसले में कहा गया है कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह दर्शा सके कि आरोपी ने महिला को आत्महत्या के लिए उकसाया. अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि लंबे रिश्ते के बाद भी शादी से इनकार करना उकसावे की कैटेगरी में नहीं आता.

अदालत ने कहा, "निश्चित रूप से, जब तक आरोपी का आपराधिक इरादा स्थापित नहीं हो जाता, तब तक उसे IPC की धारा 306 के तहत दोषी ठहराना संभव नहीं है."

यूपी पुलिस पॉवर एंजॉय कर रही है, उसे संवेदनशील होने की जरूरत : सुप्रीम कोर्ट



from NDTV India - Latest https://ift.tt/StKN4rx

Min temp in city likely to drop again



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/aTPznIw

Thursday, November 28, 2024

कुंठा और बदले की राजनीति कर रहे राहुल गांधी : अदाणी ग्रुप पर आरोप को लेकर बोले मनीष बरियार

राहुल गांधी की पिछले एक-डेढ़ साल के अंदर की राजनीति देखें, तो उसमें हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से लेकर SEBI पर लगे आरोप, संविधान, आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाना... सवाल उठता है कि राहुल गांधी आखिर किस तरह की राजनीति कर रहे हैं? क्या झूठ और भ्रम के दम पर विपक्ष का नेता अपनी राजनीति चमका सकता है? इसके जवाब में पॉलिटिकल एनालिस्ट मनीष बरियार कहते हैं, "राहुल गांधी के लिए एक शब्द इस्तेमाल किया जा सकता है. वह शब्द है 'कुंठा'. राहुल गांधी कुंठा की राजनीति करते हैं." 

 मनीष बरियार कहते हैं, "मुझे लगता है कि वह अभी भी इस बात से नाराज हैं कि उनके परिवार पर बोफोर्स घोटाले के आरोप लगे थे. जिस तरह से मीडिया और बाकी राजनीतिक दल राहुल गांधी के परिवार और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काफी कुछ सबूत लेकर आए... इससे उन्हें घोर नाराजगी है."

बरियार कहते हैं, "मुझे लगता है कि राहुल गांधी किसी न किसी तरह से अपने विरोधियों पर ऐसे आरोप लगाकर अपनी मन को एक तरह से शांति दे रहे हैं. ये बदले की राजनीति है. इसमें समझ कहीं भी नहीं है. उन्हें ये भी समझ नहीं आ रहा कि वो जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उससे देश का बहुत नुकसान हो रहा है. देश का तो नुकसान हो ही रहा है. निवेशकों का भी अच्छा-खासा नुकसान हो रहा है. शायद यही कारण है कि देश की जनता राहुल गांधी को बार-बार रिजेक्ट कर रही है."

उन्होंने कहा, "अगर कोई बदले की भावना से कोई काम करता है, तो उसका नतीजा हमने हरियाणा, महाराष्ट्र में देख लिया. अब देश के बाकी राज्यों में भी ऐसे नतीजे देखेंगे. राहुल गांधी की तरफ से पॉजिटिव राजनीति नहीं है." बरियार कहते हैं, "राहुल गांधी की हिट एंड रन वाली राजनीति से देश के बिजनेसमैन, इंवेस्टर्स को नुकसान पहुंचाते हैं. इससे दो-चार लोग उनके लिए तालियां बजाते हैं"

बरियार के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो साजिश हो रही है, राहुल गांधी उसका भी हिस्सा बन चुके हैं. कई बार उनकी तस्वीरें अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस और उनके साथियों के साथ सामने आई हैं. राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, इन लोगों से जरूर मुलाकात करते हैं."

बरियार ने कहा, "मुझे नहीं पता कि राहुल गांधी को सलाह देता है, लेकिन देश के वोटर्स उनकी बातों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. देश की जनता को राहुल गांधी की तरह से यही मैसेज जाता है कि ये नेता विपक्ष हैं और देश के हित में कोई बात कर रहे हैं. लेकिन ये भ्रम के सिवाय और कुछ नहीं होता."    


 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/EdJobtF

Pre-primary schools to remain closed on Dec 3 in protest over registration rules



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/qGshJoR

Wednesday, November 27, 2024

After GU, GTU makes helmets compulsory



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/YmwR437

Explainer : पाकिस्तान के बिगड़ते हालात की ABCD... आखिर सड़क पर क्यों उतरे इमरान खान के समर्थक

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की जेल से रिहाई को लेकर विरोध-प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. इमरान खान ने रविवार को जेल से इस विरोध प्रदर्शन की अपील की थी. उन्होंने PTI कार्यकर्ताओं से 24 नवंबर को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने या पार्टी छोड़ने के लिए कहा था. इमरान खान ने अपनी रिहाई के लिए इस प्रदर्शन (Pakistan Protest)को 'फाइनल कॉल' नाम दिया है. उनकी अपील के बाद इस्लामाबाद के डी-चौक पर PTI के समर्थकों ने मार्च करना जारी रखा है. डी-चौक कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद और सुप्रीम कोर्ट के करीब स्थित है.

तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हिंसक झड़पों में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में देश के आंतरिक मंत्रालय ने संविधान के अनुच्छेद 245 के तहत सेना को तैनात किया है. पाकिस्तान (Pakistan Army) की आर्मी ने प्रदर्शनकारियों को शूट एट साइट के आदेश दिए हैं.

आइए जानते हैं पाकिस्तान में इमरान खान ने ऐसे विरोध प्रदर्शन की अपील क्यों की? पाकिस्तानी फौज क्या कर रही है? शहबाज शरीफ की सरकार का क्या स्टैंड है:-

कब से जेल में बंद हैं इमरान खान?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (72) पिछले साल अगस्त से अडियाला जेल में हैं. इमरान खान ने कथित तौर पर चोरी किये गये जनादेश, लोगों की गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा की थी. उन्होंने 13 नवंबर को 24 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करने की अपील की थी. 

पाकिस्तान में बवाल क्यों? इस्लामाबाद में पुलिस और इमरान खान समर्थकों के बीच झड़प, आंसू गैस के गोले छोड़े गए

इमरान खान पर कितने केस दर्ज?
इमरान खान पर 100 से ज्यादा केस हैं. इस्लामाबाद के लोकल कोर्ट ने उन्हें 5 अगस्त 2023 को तोशाखाना केस में दोषी करार दिया था. इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के जमान पार्क स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. फिर उन्हें 2 और मामलों में दोषी करार दिया गया. 

PTI समर्थकों को क्या दिया था मैसेज?
इमरान खान ने अपनी रिहाई के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शन को आजादी की लड़ाई के रूप में पेश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "24 नवंबर गुलामी से आजाद होने का दिन है. मुल्क को यह तय करना होगा कि बहादुर शाह जफर की तरह गुलामी का जुआ पहनना है या टीपू सुल्तान की तरह आजादी का ताज पहनना है." अपने पोस्ट में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया है कि उन्हें जेल में डालना उन्हें सत्ता में वापस आने से रोकने के लिए एक राजनीतिक चाल है. उनकी पार्टी नए चुनावों की मांग कर रही है, उनका दावा है कि पिछले चुनावों में धांधली हुई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रदर्शनकारियों की क्या हैं मांगें?
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और समर्थक 3 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी पहली मांग है कि इमरान खान और PTI कार्यकर्ताओं की जल्द रिहाई की जाए. दूसरी मांग है कि 2024 में हुए चुनाव के नतीजों को माना जाए. इस चुनाव में PTI को जबरदस्त समर्थन मिला था. PTI की तीसरी मांग है कि पाकिस्तानी संसद में पास अदालतों की ताकत कम करने वाले 26वें संविधान संशोधन एक्ट को वापस लिया जाए.

इस्लामाबाद में अभी मौजूदा हालात कैसे हैं?
पाकिस्तान में इस वक्त हालात खराब हैं. इमरान खान के हजारों समर्थक इस्लामाबाद की सड़कों पर उतरकर उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है. इस हिंसक प्रदर्शन में पाकिस्तानी फौज के 4 रेंजरों समेत 9 लोगों की मौत हो गई है. 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. इस्लामाबाद में भी 18 नवंबर से धारा 144 लागू है. इमरान खान के समर्थकों ने इस्लामाबाद में सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन किया. इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने इस्लामाबाद में शूट एट साइट का आदेश जारी किया है. 

इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद के नए मामले, आगे हो सकती है मुश्किल

हिंसक घटनाओं में अब तक कितनी गिरफ्तारी?
हिंसक घटनाओं के बाद करीब 200 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. PTI के 1200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में रखा गया है. विरोध-प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान के कई शहरों में इंटरनेट और मोबाइल सर्विस सस्पेंड कर दी गई हैं. स्कूल-कॉलेज बंद हैं. मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV

विरोध प्रदर्शन में बुशरा बीबी का क्या रोल?
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे तभी D-चौक से जाएं, जब इमरान खान खुद आकर अगली कार्रवाई के बारे में बताएं. हालांकि, बुशरा बीबी ने पहले घोषणा की थी कि वह विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगी. लेकिन, रविवार को उन्होंने अपनी कार से रास्ते में समर्थकों को संबोधित भी किया और देरी को लेकर निराशा भी जाहिर की. बुशरा ने कहा, "समय बर्बाद हो रहा है. अपनी गाड़ियों में ही रहें, ताकि हम जल्दी से वहां पहुंच सकें."

पाकिस्तान में इमरान की पार्टी का कोहराम, सेना के हवाले इस्लामाबाद, जानें टॉप 5 अपडेट्स

शहबाज सरकार क्या कर रही?
पाकिस्तान में शहबाज सरकार का दावा है कि इमरान खान के समर्थकों के हमले में पाकिस्तान रेंजर्स के 4 जवानों की मौत हो गई है. इस्लामाबाद प्रशासन के मुताबिक, इमरान खान के समर्थकों ने इन पाकिस्तानी रेंजर्स को गाड़ियों से कुचल दिया. पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस्लामाबाद के IG को आदेश दिया है कि हालात को चाहे जैसे भी हो, नियंत्रित किया जाए.  

Latest and Breaking News on NDTV

PM शहबाज शरीफ ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रदर्शनकारियों द्वारा रेंजर्स और पुलिस कर्मियों पर हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे घटना में शामिल लोगों की तुरंत पहचान करें और यह सुनिश्चित करें. आरोपियों को न्याय के कठघरे में लाया जाए. शहबाज शरीफ ने कहा, "तथाकथित शांतिपूर्ण विरोध की आड़ में पुलिस और रेंजर्स पर हमले निंदनीय हैं. अराजकतावादी समूह खूनखराबा चाहते हैं. यह शांतिपूर्ण विरोध नहीं है, बल्कि उग्रवाद है."

क्या है पाकिस्तानी फौज का स्टैंड?
अगर इमरान खान जेल से बाहर आते हैं, तो वो पाकिस्तान में दोबारा चुनाव की मांग कर सकते हैं. इमरान खान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) अकाउंट पर 5 जुलाई को हुई एक पोस्ट में इस साल 8 फरवरी को हुए आम चुनावों को फर्जी बताया गया था. ऐसे में शहबाज सरकार या फौज नहीं चाहेगी कि इमरान खान किसी भी कीमत पर रिहा हों.

पाकिस्तान में इमरान समर्थकों पर फायरिंग, रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे PTI कार्यकर्ता

श्रीलंका की ‘ए'ने बीच में छोड़ी सीरीज
पाकिस्तान में जारी राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के बीच श्रीलंका की ‘A' टीम पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) के खिलाफ चल रही सीरीज के बीच से ही स्वदेश लौट जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को पुष्टि की कि श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के साथ सलाह-मशविरे के बाद उसने पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर के मैच को स्थगित कर दिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रदर्शन को मिल रहा इंटरनेशनल रिस्पॉन्स
पाकिस्तान में इमरान खान के लिए चल रहे विरोध प्रदर्शन को दुनियाभर से सपोर्ट मिल रहा है. दुनियाभर के 60 से ज्यादा शहरों में PTI समर्थक इमरान खान की रिहाई के लिए मांग कर रहे हैं. PTI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन के कई शहरों से प्रदर्शन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

अमेरिका ने की मानवाधिकारों के आदर की अपील
इस बीच इमरान खान की रिहाई के लिए रैली निकाले जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान के अधिकारियों से मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता का आदर करने की अपील की है. अमेरिका में विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को अपनी डेली ब्रीफिंग में कहा, "पाकिस्तान समेत दुनिया भर में हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण सभा और संगठन का समर्थन करते हैं. हम प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने और हिंसा से दूर रहने का आह्वान करते हैं."

पाकिस्तान में हिंसा के बाद इमरान खान को बांग्लादेश वाली उम्मीद तो चीन की शरण में शहबाज शरीफ



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Xx0UEJu

Tuesday, November 26, 2024

Monday, November 25, 2024

हो जाएं सावधान! घिरेगा कोहरा, गिरेगा तापमान... अगले 2-3 दिनों में बदलने वाला है मौसम

देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने रविवार को बताया कि अगले दो-तीन दिन में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. 

डॉ. नरेश कुमार ने आईएएनएस से कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में हल्के और मध्यम स्तर बर्फबारी देखने को मिली है. हिमाचल में भी थोड़ी बहुत बर्फबारी हुई है. इसके अलावा बाकी राज्यों पर पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर नहीं पड़ा है.

उन्होंने कहा कि अभी तापमान सामान्य है. न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री है. आगे दो-तीन दिन में मौसम ऐसा ही रहने वाला है, उसके बाद इसमें गिरावट देखी जाएगी. मौसम बदल रहा है, जिसके कारण तापमान में गिरावट होगी. इसके तीन-चार दिन बाद हम पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने कोहरे की अपेक्षा कर सकते हैं.

दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर मौसम बिल्कुल सामान्य है. आने वाले दो-चार दिन में घने कोहरे की संभावना नहीं है. सामान्य रूप से जैसे-जैसे समय बढ़ेगा, तापमान में गिरावट आएगी.

उल्लेखनीय है कि मौसम की करवट के साथ दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का एहसास होने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई दिनों से प्रदूषण की समस्या बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार सुबह 7.30 बजे तक राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 366 अंक पर पहुंच गया था, जो गंभीर श्रेणी में आता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/g7XUW4N

Sunday, November 24, 2024

कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती, इसका रिमोट देश के बाहर : PM मोदी

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के साथ उपचुनाव के नतीजे भी आ चुके हैं. महाराष्ट्र में BJP को बंपर जीत मिली है. नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को BJP हेडक्वॉर्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने 49 मिनट के भाषण में PM मोदी महाराष्ट्र, कांग्रेस, अर्थव्यवस्था और विकास समेत कई मुद्दों पर बात की. PM मोदी ने इस दौरान अर्बन नक्सलवाद का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "आज कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती बनकर खड़ा हो गया है. इसका रिमोट देश के बाहर है. इससे बचना जरूरी है."

PM मोदी ने कहा, "कांग्रेस का परिवार सत्ता के बिना जी नहीं सकता. चुनाव जीतने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं. ये दक्षिण में जाकर उत्तर को, उत्तर में जाकर दक्षिण को और विदेश में जाकर देश को गाली देते हैं." मोदी ने कहा, "हर दिन नया झूठ बोलते रहना, कांग्रेस और उसके परिवार की सच्चाई बन गई है. आज कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती बनकर खड़ा हो गया है. इसका रिमोट देश के बाहर है. इससे बचना जरूरी है. कांग्रेस की हकीकत जानना जरूरी है."

सत्ता की भूख में अपनी पार्टी को ही खा लिया... महाराष्ट्र में जीत के बाद PM मोदी ने कांग्रेस पर किए 15 वार

सत्ता की भूख में खुद को खा गई कांग्रेस
PM मोदी ने कहा, "आज यही कांग्रेस और उसका परिवार खुद दी सत्ता भूख को शांत करने के लिए जातिवाद का जहर फैला रहा है. इन लोगों ने सामाजिक न्याय का गला घोंट दिया है. एक परिवार की सत्ता भूख इतनी चरम पर है कि उन्होंने अपनी पार्टी को खा लिया है."

कांग्रेस में आतंरिक रूप से असंतोष बढ़ा
मोदी ने कहा, "देश के अलग-अलग भागों में कांग्रेस के पुराने लोग हैं, जो अपने जमाने की कांग्रेस को ढूंढ रहे हैं. आज की कांग्रेस की आदत, व्यवहार से साफ पता चल रहा है कि ये वो कांग्रेस नहीं है. कांग्रेस में आतंरिक रूप से असंतोष बढ़ रहा है. भीतर बहुत बड़ी आग है. असंतोष की ज्वाला भड़क चुकी है. एक परिवार को कांग्रेस चलाने का हक है. केवल वही काबिल हैं, बाकी सब नहीं. इनकी ये सोच ने किसी भी समर्थित कार्यकर्ता के लिए वहां काम करना मुश्किल कर दिया है."

क्या गम है जो छिपा रहे हैं.. फडणवीस को लड्डू खिलाते शिंदे का चेहरा बता गया हाल-ए-दिल!

खुद डूबती है, दूसरों को डूबोने वाली पार्टी
मोदी ने कहा, "कांग्रेस परजीवी पार्टी बन चुकी है. वो अपने साथियों का नाव भी डुबो देती है. महाराष्ट्र में कांग्रेस के गठबंधन ने यहां की हर पांच में 4 सीटें हारी हैं. अघाड़ी के हर घटक का स्ट्राइक रेट 20 फीसदी से कम है. ये दिखाता है कि कांग्रेस खुद डूबती है और दूसरों को डुबोती है. यूपी जैसे राज्यों में कांग्रेस के सहयोगियों अपनी जान छुड़ा ली, वरना वहां भी कांग्रेस के सहयोगियों को लेने के देने पड़ जाते."

प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस के लिए अपने दम पर सरकार बनाना लगातार मुश्किल हो रहा है. आंध्र, अरुणाचल, सिक्किम, हरियाणा और आज महाराष्ट्र में उनका सूपड़ा साफ हो गया है. कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति फेल हो रही है, लेकिन उसका अहंकार सातवें आसमान पर है. देश का वोटर नेशन फर्स्ट के साथ है. जो कुर्सी फर्स्ट के साथ हैं, उन्हें देश का नेचर पसंद नहीं आ रहा." 

Sanjay Pugalia Analysis: चुनाव हारना कोई राहुल गांधी से सीखे, ट्रोल पॉलिटिक्स नहीं दिलाती जीत



from NDTV India - Latest https://ift.tt/WbSAE5U

Saturday, November 23, 2024

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस ने नागपुर में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.  मुंबई क्राइम ब्रांच ने मुंबई की एक टीम को नागपुर भेजा था. इस टीम ने शुक्रवार को अकोला जिले के अकोट शहर के रहने वाले सुमित दिनकर वाघ (26) को गिरफ्तार किया.

सुमित पर आरोप है कि उसने कर्नाटक बैंक में गुजरात की पेटलाद शाखा के खाते का इस्तेमाल कर नरेश कुमार (गिरफ्तार आरोपी गुरनेल सिंह का भाई), रूपेश मोहोल और हरीश कुमार को पैसे ट्रांसफर किए थे. इसके अलावा, उसने सलमान वोरा के नाम पर खरीदे गए एक नए सिम कार्ड का उपयोग कर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी लेनदेन किया था.

यह लेनदेन वांछित आरोपी शुभम लोकर के निर्देश पर किया गया था, जो अकोट का उसका बचपन का दोस्त था. दोनों अकोट शहर के एक कॉलेज में साथ पढ़ते थे. सुमित और शुभम की भूमिका इस मामले में अहम मानी जा रही है. अब सुमित को मुंबई लाया जा रहा है.

इससे पहले फाजिल्का से गिरफ्तार आरोपी आकाशदीप गिल ने अहम खुलासे किए थे. मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में गिल ने बताया था कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में वह सीधे तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था. वह उसके दिए गए निर्देशों को गिरफ्तार आरोपी सुजीत सिंह और तीनों शूटरों शिव कुमार गौतम, धर्मराज कश्यप और गुरनेल सिंह तक पहुंचाता था.

पूछताछ में गिल ने यह भी खुलासा किया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश से लेकर हत्या तक अनमोल बिश्नोई से उसकी कई बार बात हुई थी. अनमोल के कहने पर ही वह बाबा सिद्दीकी मर्डर के अन्य आरोपी शुभम लोनकर और जीशान अख्तर के संपर्क में आया था और उनके निर्देशों को शूटरों तक पहुंचाने लगा था. गिल के मुताबिक, वह बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल था और उसने कई अहम लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराये थे.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/vX4ZfN9

Friday, November 22, 2024

मियां खलीफा ने किया क्या ऐसा खुलासा, गूगल ट्रेंड में आ गया नाम; जानें पूरा मामला

हाल ही में, एडल्ट स्टार मिया खलीफा के 24 वर्षीय एटलेटिको मैड्रिड फॉरवर्ड और मैनचेस्टर सिटी के पूर्व खिलाड़ी जूलियन अल्वारेज़ के साथ डेटिंग की खबरें सामने आ रही थीं. इस खबर से हर कोई हैरान था. हालांकि, मिया खलीफा ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एडल्ट स्टार ने ट्वीटर पर पोस्ट के जरिए कहा है कि मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं.

ट्वीट देखें

एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने पूर्व प्रीमियर लीग स्टार जूलियन अल्वारेज़ के साथ कथित संबंध की अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उनकी टिप्पणी तब आई जब निराधार रिपोर्टों में उन्हें अल्वारेज़ से जोड़ा गया, जबकि इस जोड़ी के बीच संबंध का कोई सबूत नहीं था. 31 वर्षीय मिया, अल्वारेज़ से सात साल बड़ी हैं, जो 24 वर्षीय हैं. लेकिन उम्र के अंतर ने सोशल मीडिया पर दोनों के बीच संबंध की चर्चाओं को बढ़ने से नहीं रोका.

मिया खलीफा ने एक्स पर लिखा है-  मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूँ, और अगर मैं कर रही होती, तो निश्चित रूप से वह कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होता जो इतना बूढ़ा न हो कि उसे याद हो कि वह 9/11 के दिन कहां था," 

कौन हैं जूलियन अल्वारेज़?

Latest and Breaking News on NDTV

जूलियन अल्वारेज़  एक फुटबॉलर हैं, जो  अर्जेंटीना के रहने वाले हैं.  रिपोर्ट के मुताबिक,वे मारिया एमिलिया फेरेरो के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं, जो एक पीई टीचर हैं. ऐसे में मिया खलीफा के साथ उनके रिलेशनशिप को जोड़ना एक महज अफवाह थी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/L7fCTSb

SG Road, Drive-in Road are city’s most expensive roads



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/lMSnor2

Thursday, November 21, 2024

Tuesday, November 19, 2024

PM मोदी ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति को कोल्हापुरी कारीगरी का उत्कृष्ट नमूना ‘पंचामृत कलश’ तोहफे में दिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू को एक ‘सिलोफर पंचामृत कलश' उपहार में दिया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह कलश महाराष्ट्र के कोल्हापुर की परंपरागत कारीगरी का उत्कृष्ट नमूना है.

अधिकारियों ने कहा कि यह कलश उच्च गुणवत्ता की चांदी से बना होता है जिसे बड़ी कुशलता और बारीकी से आकार दिया जाता है. इसमें कोल्हापुर के प्रसिद्ध धातुकार्य की विशिष्ट सुंदर नक्काशी है, जिसमें अक्सर फूलों के पैटर्न, देवता और पारंपरिक डिजाइन शामिल होते हैं.

उन्होंने कहा कि कलश के ढक्कन और हैंडल इस तरह तैयार किए जाते हैं कि धार्मिक समारोहों के दौरान दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बना पंचामृत आसानी से वितरित किया जा सके.

मोदी रविवार सुबह नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पहुंचे थे. यह 17 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली नाइजीरियाई यात्रा है. मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं और वह सोमवार को ब्राजील पहुंचे जहां वह जी-20 के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/gtC7HNQ

Saturday, November 16, 2024

'जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मैं पूजता हूं...', जानें एक लाइन में कैसे बिहार से झारखंड को साध गए PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को आदिवासी और जनजातीय स्वाभिमान के प्रतीक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित 'जनजातीय गौरव दिवस समारोह' में भले ही बिहार के जमुई में भाग लिया हो, लेकिन वह बिहार की धरती से पड़ोसी राज्य झारखंड को साध गए. PM मोदी ने कहा कि आज आदिवासी समाज के लिए केंद्र की सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिसका उन्हें फायदा मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा, "जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी पूजता है."

झारखंड में विधानसभा चुनाव चल रहा है. 13 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग हो चुकी है. 20 नवंबर को दूसरे फेज के लिए मतदान होने हैं. चुनाव प्रचार के लिए BJP-JMM और कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां जोर लगा रही हैं. शुक्रवार (15 नवंबर) को  आदिवासी समाज में भगवान का दर्जा रखने वाले बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर PM मोदी ने पहले देवघर में रैली की. फिर बिहार के जमुई पहुंच कर विकास योजनाओं के जरिए आदिवासी मतदाताओं को साधने की कोशिश की.

बिहार में पीएम मोदी, बिरसा मुंडा की जयंती पर 6,640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

आदिवासी समाज को नहीं मिला उनका हक
मोदी ने कहा, "आज जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. मैं पिछले साल आज के दिन धरती आबा बिरसा मुंडा के गांव में था. आज उत्सव का माहौल है. आदिवासी समाज आज देव दीपावली के मौके पर गृह प्रवेश भी कर रहे हैं. ये उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण पल है." पीएम मोदी ने इशारो में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "आजादी के बाद आदिवासी समाज को उनका हक नहीं मिला जिसके वो हकदार हैं. लेकिन, आज उन्हें वो तमाम सम्मान मिल रहे है जिसका वो हकदार हैं. 

'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' से किसान खुश, सरकार का जताया आभार

आजादी में सिर्फ एक ही परिवार का योगदान नहीं
PM मोदी ने कहा, "आदिवासी समाज के योगदान को मिटाने की भी कोशिश की गई. आजादी में सिर्फ एक ही परिवार और एक ही दल के योगदान को दिखाया और बताया गया. लेकिन, आज ऐसा नहीं होगा." बता दें कि पिछली बार पीएम बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर उनकी जन्मस्थली उलिहातू पहुंचे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज के विकास के लिए ग्राम उत्कर्ष योजना शुरू की गयी है. इसके तहत 80 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. यह बड़ी योजना है, जिसका उपयोग आदिवासी समाज के विकास के लिए किया जाएगा. जब आदिवासी इलाको का विकास हो जाएगा, तब ना सिर्फ़ उनका विकास होगा बल्कि उन इलाकों से पलायन भी रुकेगा.

झारखंड की राजनीति में आदिवासी समाज का दबदबा रहा है. आदिवासी समाज के मतदाता सरकार का रुख तय करते हैं. राज्य की 81 में से 43 सीटें ऐसी हैं, जहां आदिवासी आबादी 25 फीसदी से ज्यादा है. वहीं, इन 43 में से 22 सीटें ऐसी हैं, जहां आधी से ज्यादा आबादी तो आदिवासियों की है. आदिवासियों के लिए जल, जमीन और जंगल ये अहम मुद्दे हैं. BJP ने इन्हें अपने चुनावी एजेंडे में शामिल किया है.

PM ने सठीक चला राजनीतिक दांव
BJP के नेतृत्व वाला NDA झारखंड चुनाव में आदिवासी मतदाताओं को रिझाने के लिए हर दांव पेंच को अपना रहा है. ऐसे में PM मोदी जमुई में चला गया राजनीतिक दांव काफी सधा माना जा रहा है. इस समारोह के लिए बनाए गए मंच पर बिरसा मुंडा और सिद्धू कान्हू के वंशज की मौजूदगी से BJP ये मैसेज भी देने में सफल रही कि वह स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों की वीरगाथा को नहीं भूलने देगी.

झारखंड में आखिर क्यों फंस गया राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

BJP को क्या होगा फायदा?
PM मोदी कई मौकों पर आदिवासियों के हक और उनके विकास की बात कर चुके हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी आदिवासी समाज से आते हैं. BJP ने कई बार अपनी योजनाओं के जरिए आदिवासी समाज के विकास की बात कही है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि भाजपा आदिवासी समुदाय पर विशेष ध्यान दे रही है और अपनी पकड़ को लगातार मजबूत कर रही है. 

JMM भी लगा रही जोर
BJP के मुकाबले JMM भी पीछे नहीं है. झारखंड के CM हेमंत सोरेन आदिवासी समाज से आते हैं. जब हेमंत सोरेन जेल गए, तो उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि BJP ने साजिशन एक आदिवासी मुख्यमंत्री को फंसाया है.
ऐसे में इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि भावनात्मक तौर पर आदिवासी समाज के लोग हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के साथ खड़े हो सकते हैं. क्योंकि राज्य में JMM की जड़ें मजबूत हैं.

हालांकि, चुनाव से पहले JMM को कई झटके भी लगे हैं. सीता सोरेन, चंपाई सोरेन समेत कई कद्दावर नेता JMM से अलग हो चुके हैं. बाबूलाल मरांडी जैसे आदिवासी समाज के कई बड़े चेहरे भी हाल ही BJP में शामिल हुए हैं. ऐसे में JMM     को इसका थोड़ा-बहुत नुकसान भी हो सकता है.

झारखंड के देवघर में PM मोदी का प्लेन हुआ खराब, करीब डेढ़ घंटे बाद वायु सेना के विमान से दिल्ली रवाना



from NDTV India - Latest https://ift.tt/H2ZPn7L

Were patients lured with monetary benefits? Cops to probe



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/EahWgUy

Wednesday, November 13, 2024

Tuesday, November 12, 2024

हैवी डिस्काउंट के साथ अपनी वॉर्डरोब में ऐड करें ये स्टाइलिश वर्क वियर, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

वर्कवियर की दुनिया अब और अधिक स्टाइलिश और अफोर्डेबिलिटी हो गई है. जैसा कि Myntra ने अपने फैशन कार्निवल की शुरुआत की है, अब वीमेन के लिए Allen Solly वर्कवियर आवश्यक वस्तुओं पर कम से कम 30% की छूट के साथ अपने वर्क वियर को बेहतर बनाने का अवसर प्राप्त करने का समय है. प्रक्टिकेलिटी के साथ एलिगेंस के मिश्रण के लिए जाना जाने वाला Allen Solly विभिन्न प्रकार के ऑफिस के अनुरूप डिज़ाइन किए गए शर्ट, ट्राउजर और बहुमुखी टुकड़ों की एक विस्तृत सीरीज प्रदान करता है. चाहे आप एक क्लासिक चेक वाली शर्ट, सिलवाया हुआ ट्राउजर, या एक मॉडर्न कैज़ुअल शर्ट की तलाश में हों, आपको यह सब प्रभावशाली कीमतों पर मिलेगा. आइए विस्तार से जानें कि क्या ऑफर है, ताकि आप उन चीज़ों को चुन सकें जो काम के लिए तैयार होने को और अधिक अट्रैक्टिव बना देंगी.

Top Deals On Allen Solly Formal Wear From Myntra

Myntra की ओर से Allen Solly फॉर्मल वियर पर टॉप डील; फोटो क्रेडिट: Pexels

वीमेन के लिए Allen Solly फॉर्मल वियर पर Myntra के टॉप 13 डील्स: कम से कम 30% छूट पर खरीदें

1. Allen Solly Woman Tartan Checked Mandarin Collar Casual Shirt

Discount: 45% | Price: ₹1,099 | M.R.P.: ₹1,999 | Rating: 3.7 out of 5 stars
यह क्लासिक टार्टन चेक्ड शर्ट अपने मैंडरिन कॉलर और आरामदायक फिट के साथ ऑफिस पहनने में एक नया मोड़ लाती है. उन लोगों के लिए बिल्कुल सही जो स्टाइल और आराम का मिश्रण पसंद करते हैं, यह नरम विस्कोस रेयान से तैयार किया गया है जो पूरे दिन आराम सुनिश्चित करता है. एक शानदार लेकिन सहज लुक के लिए इसे ट्राउजर या जींस के साथ पहनें.

खासियतें:

  • ब्लू टार्टन चेक्ड पैटर्न
  • बटन प्लैकेट के साथ मंदारिन कॉलर
  • लॉन्ग स्लीव्स और कर्वेड हेम के साथ रेगुलर रूप से फिट
  • मशीन से धुलने लायक


2. Allen Solly Woman Women Green Solid Cotton Trouser

Discount: 45% | Price: ₹989 | M.R.P.: ₹1,799 | Rating: 4.4 out of 5 stars

ये ग्रीन कॉटन ट्राउजर मॉडर्न प्रोफेशनल के लिए रोजमर्रा की आवश्यक चीज़ हैं. रेगुलर फिट और मिड-राइज कट के साथ, वे आराम से समझौता किए बिना एक स्मार्ट सिल्हूट प्रदान करते हैं. फॉर्मल शर्ट और कैज़ुअल ब्लाउज दोनों के साथ पेयर करने के लिए आदर्श, ये ट्राउज़र वॉर्डरोब में अवश्य होना चाहिए.

खासियतें:

  • सॉलिड ग्रीन, सपाट-सामने डिज़ाइन
  • ज़िप बंद होने के साथ मिड-राइज वैस्ट 
  • रेगुलर फिट के साथ आरामदायक कॉटन फैब्रिक 
  • अतिरिक्त सुविधा के लिए सामने दो जेबें


3. Allen Solly Woman Women Green Solid Casual Shirt

Discount: 45% | Price: ₹1,044 | M.R.P.: ₹1,899 | Rating: 4.1 out of 5 stars

इस ग्रीन कलर की कैज़ुअल शर्ट के साथ अपने काम के आउटफिट में एक पॉप कलर जोड़ें. हाई-लौ हेम और फैले हुए कॉलर के साथ, यह शर्ट स्टाइल और सहजता दोनों प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है. पॉलिएस्टर से निर्मित, यह ड्यूरेबिलिटी प्रदान करता है और झुर्रियों से मुक्त रहता है, जो इसे लंबे कार्यदिवसों के लिए उपयुक्त बनाता है.

खासियतें:

  • फैले हुए कॉलर के साथ हरा सॉलिड पैटर्न
  • कंटेम्पररी स्पर्श के लिए हाई-लो हेम
  • लॉन्ग स्लीव्स के साथ बटन प्लैकेट और रेगुलर फिट
  • आसान देखभाल के लिए मशीन से धोने योग्य


4. Allen Solly Woman Mid-Rise Trousers

Discount: 45% | Price: ₹1,099 | M.R.P.: ₹1,999 | Rating: 4.7 out of 5 stars

इन पीच कलर के मिड-राइज टट्राउज़र के साथ अपने ऑफिस स्टाइल को बढ़ाएं. शॉर्ट स्लीव्स और चार जेबों की विशेषता वाले, ये ट्राउज़र फंक्शनल होने के साथ-साथ एक अट्रैक्टिव लुक भी प्रदान करते हैं. पॉलिएस्टर और स्पैन्डेक्स का मिश्रण पूरे दिन आराम के लिए सही मात्रा में खिंचाव प्रदान करता है.

खासियतें:

  • कटी हुई लेंथ के साथ पीच का सॉलिड कलर 
  • बिना प्लीट्स वाला फ्लैट-फ्रंट डिज़ाइन
  • अनुरूप उपस्थिति के लिए मिड-राइज और रेगुलर रूप से फिट
  • आसान रखरखाव के लिए मशीन से धोने योग्य


5. Allen Solly Woman Women Maroon Solid Trousers

Discount: 30% | Price: ₹1,049 | M.R.P.: ₹1,499 | Rating: 4.4 out of 5 stars

ये मैरून ट्राउज़र किसी भी आउटफिट में मॉडर्निटी की झलक जोड़ते हैं. आरामदायक स्लिप-ऑन स्टाइल और रेगुलर फिट के साथ, वे स्टाइल और सुविधा दोनों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. डार्क मैरून कलर बहुमुखी प्रतिभा जोड़ता है, जिससे इसे विभिन्न टॉप के साथ स्टाइल करना आसान हो जाता है.

खासियतें:

  • सॉलिड मैरून कलर 
  • फ्लैट-फ्रंट डिज़ाइन के साथ मिड-राइज वैस्ट 
  • रेयान, नायलॉन और स्पैन्डेक्स मिश्रण से वूवन फैब्रिक 
  • अतिरिक्त आसानी के लिए स्लिप-ऑन स्टाइल


6. Allen Solly Woman Women Black Regular Fit Solid Casual Shirt

Discount: 30% | Price: ₹1,119 | M.R.P.: ₹1,599 | Rating: 4.6 out of 5 stars

एक ब्लैक शर्ट किसी भी वॉर्डरोब के लिए एक शाश्वत अतिरिक्त है, और Allen Solly की यह शर्ट सभी बॉक्सों पर खरी उतरती है. फैले हुए कॉलर और कर्वेड हेम के साथ, यह शर्ट कार्यदिवसों और आकस्मिक शुक्रवार दोनों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. नरम कपास से तैयार, यह सहज स्टाइल के साथ-साथ आराम भी प्रदान करता है.

खासियतें:

  • फैले हुए कॉलर के साथ ब्लैक सॉलिड कलर 
  • मॉडर्न फिट के लिए कर्वेड हेम
  • रेगुलर फिट लॉन्ग स्लीव्स के साथ बटन प्लैकेट
  • आसान देखभाल के लिए मशीन से धोने योग्य

यह भी पढ़ें: इन प्रीमियम क्वालिटी टिफिन पर मिल रहा है 50% तक का डिस्काउंट, Flipkart से तुरंत कर लें ऑर्डर


7. Allen Solly Woman Women Regular Trousers

Discount: 45% | Price: ₹1,539 | M.R.P.: ₹2,799 | Rating: 3.5 out of 5 stars

ये पर्पल ट्राउज़र वर्कवियर के लिए एक नया दृष्टिकोण प्रदान करते हैं. पॉलिएस्टर-विस्कोस मिश्रण से बने, वे लंबे समय तक पहनने के लिए सांस लेने योग्य और आरामदायक दोनों हैं. मिड-राइज वैस्ट और शॉर्ट स्लीव्स के साथ, ये ट्राउज़र ट्रेडिशनल ऑफिस वियर के लिए एक स्टाइलिश किनारा लाते हैं.

खासियतें:

  • फ्लैट-फ्रंट स्टाइल के साथ सॉलिड पर्पल 
  • कंटेम्पररी लुक के लिए मिड-राइज, शॉर्ट लेंथ
  • आरामदायक फिट के साथ ज़िप बंद होना
  • प्रक्टिकेलिटी के लिए चार-पॉकेट डिज़ाइन


8. Allen Solly Woman Regular Fit Casual Shirt

Discount: 45% | Price: ₹1,264 | M.R.P.: ₹2,299 | Rating: 4.3 out of 5 stars

यह क्रीम कैज़ुअल शर्ट सादगी के साथ सुंदरता का मिश्रण है. इसमें एक छुपा हुआ बटन प्लैकेट और एक कर्वेड हेम है, जो इसे लेयरिंग या अकेले पहनने के लिए आदर्श बनाता है. विस्कोस-लिनन मिश्रण एक नरम स्पर्श प्रदान करता है, जिससे इसे पूरे दिन पहनना आरामदायक हो जाता है.


खासियतें:

  • फैले हुए कॉलर के साथ क्रीम सॉलिड कलर 
  • छुपा हुआ बटन प्लैकेट और कर्वेड हेम
  • विस्कोस रेयान और लिनन मिश्रण से बना है
  • परेशानी मुक्त रखरखाव के लिए मशीन से धोने योग्य


9. Allen Solly Woman Spread Collar Formal Shirt

Discount: 30% | Price: ₹1189 | M.R.P.: ₹1699 | Rating: 4.2 out of 5 stars

यह क्रीम कलर की सॉलिड फॉर्मल शर्ट किसी भी प्रोफेशनल वॉर्डरोब के लिए एक बहुमुखी स्टेपल है. इसका फैला हुआ कॉलर, रेगुलर लेंथ, लॉन्ग स्लीव्स और सिंगल पैच पॉकेट एक मॉडर्न, टाइमलेस लुक देते हैं. पॉलिएस्टर और मोडल के मिश्रण से तैयार किया गया फैब्रिक नरम, ड्यूरेबल और डेली ऑफिस वियर के लिए आदर्श है.

खासियतें:

  • बटन प्लैकेट के साथ कॉलर फैलाएं
  • सीधे हेम के साथ रेगुलर रूप से फिट
  • 58% पॉलिएस्टर, आराम के लिए 42% मोडल
  • आसान देखभाल के लिए मशीन से धोने योग्य

10. Allen Solly Woman Women Pink Flared Trousers

Discount: 45% | Price: ₹1099 | M.R.P.: ₹1999 | Rating: 4 out of 5 stars

इन पिंक फ्लेयर्ड ट्राउज़र्स के साथ अपने वर्कवियर में एक पॉप कलर जोड़ें. मिड-राइज फिट आराम प्रदान करता है, जबकि सॉलिड पैटर्न सुनिश्चित करता है कि वे विभिन्न प्रकार के टॉप के साथ अच्छी तरह से मेल खाते हैं. ये ट्राउजर स्टाइलिश और सुविधाजनक हैं और इन्हें फ्लैट फ्रंट और स्लिप-ऑन स्टाइल के साथ डिजाइन किया गया है.


खासियतें:

  • फ्लेयर्ड फिट के साथ मिड-राइज
  • स्लिप-ऑन डिज़ाइन, अट्रैक्टिव लुक के लिए कोई प्लीट्स नहीं
  • ड्यूरेबल पॉलिएस्टर कपड़े से बना है
  • परेशानी मुक्त रखरखाव के लिए मशीन से धोने योग्य


11. Allen Solly Woman Collarless Casual Shirt

Discount: 30% | Price: ₹1399 | M.R.P.: ₹1999


12. Allen Solly Woman Printed Casual Shirt

Discount: 45% | Price: ₹1539 | M.R.P.: ₹2799 | Rating: 4.1 out of 5 stars


13. Allen Solly Woman Women High-Rise Smart Casual Trousers

Discount: 15% | Price: ₹2379 | M.R.P.: ₹2799 | Rating: 4.2 out of 5 stars

Myntra फैशन कार्निवल वीमेन के लिए Allen Solly कलेक्शन के साथ आपके ऑफिस वॉर्डरोब को ताज़ा करने का एक सुनहरा अवसर है. 55% तक की छूट के साथ, यह डील स्टाइल के साथ मूल्य को जोड़ती है, जिससे आप अधिक खर्च किए बिना स्मार्ट फैशन ऑप्शन चुन सकते हैं. क्लासिक शर्ट से लेकर बहुमुखी ट्राउज़र तक, प्रत्येक आइटम आपको काम पर सर्वश्रेष्ठ दिखने और महसूस करने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है. इन स्टाइलिश आवश्यक चीज़ों को न चूकें जो आपको आत्मविश्वास के साथ कार्यालय में प्रवेश करने में मदद करेंगी. Myntra पर जाएं और इस विशेष सेल के ख़त्म होने से पहले इसका अधिकतम लाभ उठाएं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/h0Pw8v2

Monday, November 11, 2024

Kanu Desai to lead Gujarat delegation to COP29



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/XwaBhu0

मैंने ही दी थी हिज्बुल्लाह पर पेजर अटैक की मंजूरी : PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कबूला

इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने स्वीकार किया है कि उन्होंने लेबनान में पेजर हमलों (Pager Attack) को मंजूरी दी थी. पेजर हमलों में सितंबर में करीब 40 लोग मारे गए थे और करीब 3,000 ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के लड़ाके घायल हो गए थे. नेतन्‍याहू के प्रवक्‍ता ओमर दोस्तरी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने लेबनान में पेजर ऑपरेशन को हरी झंडी दी थी."

इसी साल 17 सितंबर को लगातार दो दिनों में हिज्‍बुल्‍लाह लड़ाकों के पास मौजूद हजारों पेजर में धमाके हुए थे. इसके लिए ईरान और हिज्‍बुल्‍लाह ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था. पेजर का उपयोग हिजबुल्लाह लड़ाकों द्वारा इजरायल की लोकेशन ट्रैकिंग से बचने के लिए कम्‍युनिकेशन के कम-तकनीकी साधन के रूप में किया गया था. 

पेजर हमलों के खिलाफ UN में शिकायत 

ये विस्फोट इजरायल की उस घोषणा के कुछ ही घंटों बाद हुए थे जिसमें उसने कहा था कि वह हमास के 7 अक्टूबर के हमलों के बाद शुरू युद्ध के उद्देश्यों को व्यापक बना रहा है, जिसमें लेबनान के साथ देश की सीमा पर समूह के सहयोगी हिजबुल्लाह के खिलाफ अपनी लड़ाई भी शामिल है. 

इस सप्ताह की शुरुआत में लेबनान ने इस घातक हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र लेबर एजेंसी में शिकायत दर्ज कराई थी और इसे "मानवता के खिलाफ भीषण युद्ध" बताया था. 

हिज्‍बुल्‍लाह ने मंगवाए थे 5000 पेजर

न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, हिज्बुल्लाह ने अपने लड़ाकों के लिए ब्रांडेड पेजर्स मंगवाए थे. धमाके के कुछ घंटे पहले ही हिज्बुल्लाह ने अपने लड़ाकों को पेजर बांटे थे. हिज्बुल्लाह इन डिवाइसों की सेफ्टी को लेकर कॉन्फिडेंट था. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, इन पेजर्स में ऐसा विस्फोटक था, जिसे स्कैनर भी डिटेक्ट नहीं कर सके. 

रिपोर्ट के मुताबिक, हिज्बुल्लाह ने बल्क में पेजर का ऑर्डर दिया था. साल के शुरू में 5000 पेजर का बैच लेबनान लाया गया था. यह पेजर अचानक से गर्म होने लगे और देखते ही देखते इनमें धमाके होने लगे. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/8pBwKjO

Sunday, November 10, 2024

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के दफ्तर में पार्टी के नेता का शव मिला, महिला गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के उस्थी में भाजपा के कार्यालय के अंदर एक पार्टी के एक नेता का शव मिला. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. मृत नेता पृथ्वीराज नस्कर जिले में पार्टी का सोशल मीडिया अकाउंट संभालते थे.

भाजपा ने इस मामले में टीएमसी पर आरोप लगाया, जबकि पुलिस ने हत्या के सिलसिले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाद कहा कि हत्या का कारण व्यक्तिगत हो सकता है.

शुक्रवार की रात में भाजपा कार्यालय में नस्कर का खून से लथपथ शव बरामद किया गया. उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह 5 नवंबर से लापता था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला ने नस्कर पर धारदार हथियार से हमला करने की बात कबूल की है. इस हमले के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, "हम मृतक के किसी रिश्ते या गिरफ्तार व्यक्ति के साथ किसी झगड़े के पहलू की जांच कर रहे हैं."

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम ने शव को बरामद करने से पहले पार्टी कार्यालय के सामने का दरवाजा और अंदर से बंद एक एक गेट तोड़ा. संदिग्ध हमलावर पीछे के दरवाजे से भाग गया होगा. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच और मोबाइल फोन की ट्रैकिंग के बाद महिला को पास के इलाके से पकड़ा गया और पूछताछ के दौरान उसने अपराध कबूल कर लिया.

अधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या किसी और ने भी महिला की मदद की थी. 

हत्या के बाद भाजपा और टीएमसी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/IR7Vpnv

Part newborn’s body found in Science City



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/T0ehUAa

सुप्रीम कोर्ट ने कीं 'बुलडोजर जस्टिस' के खिलाफ सख्त टिप्पणियां

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में अवैध तोड़फोड़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने "बुलडोजर जस्टिस" के खिलाफ सख्त टिप्पणियां कीं. चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के इस फैसले में कहा गया है कि बुलडोजर के जरिए न्याय किसी भी सभ्य न्याय व्यवस्था के लिए अज्ञात है. इस बात का गंभीर खतरा है कि अगर राज्य के किसी भी विंग या अधिकारी द्वारा मनमानी और गैरकानूनी व्यवहार की अनुमति दी जाती है तो नागरिकों की संपत्तियों को बाहरी कारणों से चुनिंदा प्रतिशोध के रूप में ध्वस्त कर दिया जाएगा.  

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि, नागरिकों की आवाज को उनकी संपत्तियों और घरों को नष्ट करने की धमकी देकर नहीं दबाया जा सकता. एक इंसान के पास जो अंतिम सुरक्षा होती है, वह उसका घर है. कानून निस्संदेह सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण को उचित नहीं ठहराता.

उन्होंने कहा कि, बुलडोजर जस्टिस कानून के शासन के तहत बिल्कुल अस्वीकार्य है. अगर इसकी अनुमति दी जाती है तो अनुच्छेद 300 ए के तहत संपत्ति के अधिकार की संवैधानिक मान्यता एक डेड लैटर बन जाएगी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/XyQV1N6

Saturday, November 9, 2024

AMU पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : छात्रों ने कहा- यह हमेशा से अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी, अदालत ने भी माना

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे पर बड़ा फैसला आया है. सुप्रीम कोर्ट ने AMU का अल्पसंख्यक का दर्जा फिलहाल बरकरार रखा है, लेकिन साथ में यह भी साफ किया कि एक नई बेंच इसको लेकर गाइडलाइंस बनाएगी. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने फैसले में कहा कि एक 3 सदस्यीय नियमित बेंच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर फाइनल फैसला करेगी. यह बेंच 7 जजों की बेंच के फैसले के निष्कर्षों और मानदंड के आधार पर एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे के बारे में अंतिम फैसला लेगी.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के माइनॉरिटी स्टेटस के मामले में 7 जजों की बेंच का फैसला शुक्रवार को आया. हालांकि यह फैसला सर्वसम्मति से नहीं बल्कि 4:3 के अनुपात में आया है. फैसले के पक्ष में सीजेआई, जस्टिस खन्ना, जस्टिस पारदीवाला जस्टिस मनोज मिश्रा एकमत रहे. वहीं जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एससी शर्मा का फैसला अलग रहा.

इस फैसले का यह असर होगा कि मुस्लिम छात्रों को 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी, एससी,एसटी छात्रों को आरक्षण नहीं मिलेगा. जामिया सहित अन्य अल्पसंख्यक विश्वविद्यालयों पर इसका असर पड़ेगा. 

एनडीटीवी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों के विचार जाने. एक छात्र ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी माइनारिटी संस्थान है. यह अल्पसंख्यक संस्थान ही रहा है और आगे भी रहेगा. एक छात्र ने कहा कि, ''यह यूनिवर्सिटी उस समय बनी थी जब बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी सहित तीन-चार अन्य विश्वविद्यालय बने थे. देश में सिर्फ यही एक अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है. कई संस्थान हैं, अलग-अलग धर्मों के हैं. एएमयू देश के पिछड़े हुए मुसलमान तबके को ऊपर लाता रहा है.'' 

एक छात्र ने कहा कि, ''सुप्रीम कोर्ट की बैंच ने यह मामला तीन जजों की बैंच को रिफर किया है. इससे यह साबित होता है कि कोर्ट ने आगे हमारे लिए रास्ता दिखा दिया है. कोर्ट ने माना है कि यह एक अल्पसंख्यक संस्थान है. सर सैयद अहमद खान ने 1875 में यह संस्थान बनाया था. यह तभी से एक अल्पसंख्यक संस्थान है.'' 

एक छात्र ने कहा कि, ''करीब 4000 से अधिक नॉन मुस्लिम छात्र यहां पढ़ते हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूरी दुनिया में यह पैगाम गया कि भारत और यहां की अदालतें अल्पसंख्यकों के अधिकारों का संरक्षण करती हैं. सबको रिजर्वेशन दीजिए कोई तकलीफ नहीं है लेकिन माइनारिटी भी एक तबका है.''



from NDTV India - Latest https://ift.tt/5EYZuys

Friday, November 8, 2024

स्पेस में फंसीं सुनीता विलियम्स की कैसी है तबीयत? फोटो वायरल होने पर NASA ने दिया हेल्थ अपडेट

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita William's) 100 से ज्यादा दिनों से स्पेस पर फंसी हुई हैं. सुनीता विलियम्स 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर नाम के स्पेसक्राफ्ट से NASA के एक मिशन पर गई थीं. उन्हें मिशन पर जाने के 8 दिन के अंदर लौटना था. लेकिन उनका स्पेसक्राफ्ट खराब हो गया. ऐसे में सुनीता विलियम्स अपने साथी बुश विलमोर के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर हैं. दोनों के अगले साल फरवरी में धरती पर लौटने की उम्मीद है. लंबे समय से ISS में रहने वाली सुनीता विलियम्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर को देखकर सुनीता विलियम्स की हेल्थ को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. इस बीच NASA ने सुनीता विलियम्स समेत ISS में रह रहे अंतरिक्ष यात्रियों का हेल्थ अपडेट दिया है. 

'डेली मेल' के मुताबिक, NASA स्पेस ऑपरेशन मिशन डायरेक्टोरेट के प्रवक्ता जिमी रसेल ने बताया, "इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद सभी अंतरिक्ष यात्रियों का रेगुलर चेकअप किया जाता है. डेडिकेटेड सर्जनों उनके हेल्थ की मॉनिटरिंग करते हैं. ISS में नासा के सभी अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित हैं. सभी सेहतमंद हैं."

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स कैसे लौटेंगी? जानें क्या हैं 3 बड़े खतरे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में सुनीता विलियम्स को ISS में अपने दोस्तों के साथ पिज्जा और चिप्स खा रही हैं. तस्वीर में विलियम्स पहले से ज्यादा कमजोर दिख रही हैं. ऐसा लगता है कि उनका वजन काफी घट गया है. गाल भी पिचके हुए दिख रहे हैं.

डॉक्टर ने बताया स्पेस में क्यों कम होता है वजन?
सिएटल स्थित पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विनय गुप्ता ने 'Dailymail.com के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि स्पेस में वजन कैसे कम हो जाता है. उन्होंने कहा, "जब आप लंबे समय से बहुत अधिक ऊंचाई पर रहते हैं, तो दबाव की वजह से आप प्राकृतिक तनाव का अनुभव करते हैं. इसी वजह से तस्वीर में सुनीता विलियम्स के गाल पिचके हुए दिख रहे हैं. ऐसा तब होता है जब आपके शरीर का वजन घट जाता है."

सुनीता विलियम्स स्पेस में कब गई थीं? कब थी उनकी वापसी?
सुनीता विलियम्स 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर नाम के स्पेसक्राफ्ट से NASA के मिशन पर गई थीं. ये अमेरिकी एयरक्राफ्ट कंपनी बोइंग और नासा का संयुक्त ‘क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन' है. सुनीता स्पेसक्राफ्ट की पायलट थीं. जबकि बुश विलमोर इस मिशन के कमांडर थे. दोनों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में 8 दिन रुकने के बाद वापस पृथ्वी पर आना था. लेकिन उनका स्पेसक्राफ्ट खराब हो गया.

अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की वापसी के लिए NASA का क्या है प्लान, जानें अपडेट

स्पेसक्राफ्ट में क्या खराबी आई?
सुनीता विलियम्स के स्पेसक्राफ्ट में लॉन्चिंग से पहले ही कुछ न कुछ दिक्कतें आ रही थीं. जिसके चलते कई दफा लॉन्चिंग रोकनी पड़ी थी. 5 जून को लॉन्च के पहले ही स्पेसक्राफ्ट में ऑक्सीडाइजर का फ्लो कंट्रोल करने वाले एक वॉल्व में गड़बड़ी आ गई थी. ऑक्सीडाइजर ऐसे केमिकल होते हैं, जो रॉकेट के फ्यूल को जलाने के लिए जरूरी हैं. क्योंकि जब ऑक्सीडाइजर की मदद से फ्यूल जलता है, तभी रॉकेट अपना रास्ता बदल पाते हैं. आखिरकार लॉन्चिंग तो हो गई. लेकिन जब दोनों को धरती पर लौटना था, तब स्पेसक्राफ्ट से हीलियम लीक होने लगा.

स्पेस में अब तक क्यों फंसी हैं सुनीता विलियम्स? क्या रेस्क्यू ऑपरेशन में ISRO कर सकता है NASA की मदद?

NASA ने एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के लिए अब तक क्या स्टेप लिए?
अमेरिकी स्पेस एजेंसी और बोइंग ने विलमोर और सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस लाने की कोशिश में कंप्यूटर मॉडल सिमुलेशन किए हैं. 1 लाख कंप्यूटर सिमुलेशन में यह देखा गया है कि स्पेसक्राफ्ट को स्पेस स्टेशन से अन-डॉक करने, पृथ्वी के वायुमंडल में आने और फिर जमीन पर लैंड करने का सबसे सही मौका और तरीका क्या हो सकता है.

इसके अलावा नासा ने कई और टेस्ट किए हैं. जैसे सभी 27 थ्रस्टर की टेस्टिंग हुई है. यह भी चेक किया गया है कि स्पेस स्टेशन से अनडॉक करते समय (यानी स्पेसक्राफ्ट के वहां से उड़ान भरते समय), फ्री फ्लाई यानी धरती की तरफ आते समय और धरती पर लैंड करते समय सभी थ्रस्टर कैसे काम करेंगे. हालांकि, सॉफ्टवेयर भी अपडेट किए गए हैं. लेकिन अब तक अच्छी खबर नहीं मिली है.

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स ने ओलंपिक खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने लिए अपनाया अनोखा तरीका, देखें Video

स्पेस में कब तक रूक सकती हैं सुनीता विलियम्स?
नासा का कहना है कि सुनीता विलियम्स और बुश विलमोर की वापसी फरवरी 2025 तक टाली जा सकती है. इस तरह 5 जून से फरवरी 2025 तक सुनीता को स्पेस स्टेशन पर 8 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है

क्या स्पेस में इन एस्ट्रोनॉट्स को खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं होगी?
नासा का कहना है कि सुनीता और विलमोर स्पेस में फंसे जरूर हैं, लेकिन वहां खाने-पीने की कोई कमी नहीं है. कई काम भी हैं जो दोनों एस्ट्रोनॉट्स कर सकते हैं. लेकिन स्पेस एक्सपर्ट्स की मानें तो लंबे समय तक स्पेस में रहने ने कई बार एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस के खतरनाक रेडिएशन, जीरो ग्रैविटी में रहने के प्रभाव और मनोवैज्ञानिक समस्याएं हो सकती हैं.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की पोजिशन क्या है?
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन 20 नवंबर 1998 को लॉन्च हुआ था. ये पृथ्वी की सतह से लगभग 400 किलोमीटर ऊपर एक ऑर्बिट में चक्कर लगा रहा है. स्पेस स्टेशन एक हफ्ते में उतना रेडिएशन झेलता है, जितना हम धरती पर एक साल में झेलते हैं. मौजूदा समय में इसमें 3 लोगों के रहने की जगह है.

तीसरी बार स्पेस में फंस गई हैं सुनीता विलियम्स, स्पेसक्राफ्ट में हो रहा लीकेज, 45 दिन आगे बढ़ सकता है मिशन



from NDTV India - Latest https://ift.tt/NGwp3Wt

Thursday, November 7, 2024

Wednesday, November 6, 2024

अमेरिका के F 35 की तर्ज पर चीन ने बनाया J 35A, जानिए इसकी खूबियां और सोशल मीडिया के दावे

China New Stealth Fighter Jet: चीन का नया स्टील्थ फाइटर जेट जे 35ए एयरशो चीन 2024 में डेब्यू करने के लिए तैयार है. चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में बताया गया है कि चीन के विशेषज्ञों ने कहा है कि जे-35ए को चीनी वायु सेना में शामिल किए जाने के साथ ही चीन दो प्रकार के स्टेल्थ लड़ाकू विमानों का संचालन करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है. चीनी वायु सेना ने मंगलवार को अपनी स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ और एयरशो चाइना 2024 को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि जे -35 ए मध्यम आकार का मल्टीरोल स्टील्थ फाइटर जेट है. यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल हथियार प्रणाली और नए प्रकार के सशस्त्र टोही ड्रोन जैसे नए हथियारों से लड़ने में सक्षम है. एयरशो चाइना 2024 का आयोजन दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के झुहाई में 12 से 17 नवंबर तक होने वाला है.

Latest and Breaking News on NDTV

चीनी सैन्य विमानन विशेषज्ञ फू कियानशाओ ने ग्लोबल टाइम्स से मंगलवार को कहा कि पीएलए वायु सेना की जे-35ए की घोषणा को सेवा में उसके प्रवेश की पुष्टि के रूप में देखा जा सकता है और यह चीन सेना के तकनीकी और सामरिक मानकों की विश्वसनीयता को पूरा करता है.फू ने कहा कि जे-20 के साथ जे-35ए अमेरिका के एफ-22 और एफ-35 के बाद दो तरह के स्टेल्थ लड़ाकू विमान संचालित करने वाला चीन दूसरा देश है.

J-35A की खूबियां

J-35A का डिज़ाइन चीन के पहले स्टील्थ फाइटर जेट J-20 से अलग है. जे-20 कैनार्ड विंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ एक भारी फाइटर जेट है, जो अमेरिका के एफ 22 के स्तर का फाइटर जेट है. वहीं मध्यम आकार का जे -35 ए अमेरिका के एफ -35 के समान टेलप्लेन विंग कॉन्फ़िगरेशन का उपयोग करता है.फू ने कहा कि भारी जे-20 और मध्यम आकार के जे-35ए संयुक्त मिशनों में पूरक भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मध्यम आकार का जे -35 ए भारी जे -20 की तुलना में कम खर्चीला होने की संभावना है, इसलिए इसे कम समय में बड़ी संख्या में उत्पादित किया जा सकता है. फू ने कहा कि पीएलए वायु सेना द्वारा जारी तस्वीर के आधार पर, जे -35 ए असाधारण स्टील्थ क्षमताओं का संकेत देती है. उन्होंने कहा, 'मेरे विचार से जे-35 दुनिया का सबसे गोपनीय लड़ाकू विमान है और वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने और उन्हें दबाने में पूरी तरह सक्षम है.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि चीन ने ये फाइटर जेट अमेरिका के  F 35 को चोरी कर बनाया है. अंकित अवस्थी नाम के एक यूजर ने एक्स पर दावा किया, "चीन ने आखिरकार आधिकारिक तौर पर Zhuhai Airshow में अपने नए 5 वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट, J-35A को दुनिया के सामने लाया है. अमेरिका के पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान F-35 से इसकी समानता देख कर सोशल मीडिया पर कई तरह की Consipracy Theory सामने आ रही है. एक पुरानी Theory के हिसाब से एक F-35 अपने नियमित उड़ान से बेस पर नहीं लौटा. चीन ने इस विमान को कब्जे में लेकर रिवर्स इंजीनियरिंग के जरिए अपना J-35A बना लिया."

अंकित अवस्थी ने आगे कहा, "एक दूसरी थ्योरी के हिसाब से चीनी हैकरों ने F-35 की पूरी तकनीक, डिजाइन चोरी कर ली और उन्होंने अपना यह पांचवी पीढ़ी का लड़ाकू विमान तैयार कर लिया. सच्चाई कुछ भी हो सकती है. वो चीन है कुछ भी कर सकता है.आधुनिक समय की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान को सबसे घातक विमान माना जाता है. भारत में 5 वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने के लिए हाल ही में मंजूरी दी गई है." वहीं कई यूजर चीन के काम की तारीफ भी कर रहे हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ICg8M0B

Tuesday, November 5, 2024

उर्फी जावेद से दो कदम आगे निकल गया यह लड़का..रस्सी बम,अनार से बने गहन पहनकर दिए ऐसे एक्सप्रेशन, लोग बोले- एक तिल्ली तो सुलगाओ

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने कपड़ों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर इस मामले में एक लड़का उन से भी आगे निकल गया है. इंस्टाग्राम पर ये लड़का लड़की के गेटअप में अपने अधिकांश वीडियो अपलोड करता है. खास बात ये है कि वो कभी नॉर्मल गेटअप नहीं रखता, बल्कि उसका अंदाज एकदम निराला होता है. दिवाली के मौके पर इस लड़के ने पटाखों के गहने पहनकर वीडियो अपलोड किए हैं. इस वीडियो में लड़के ने व्हाइट कलर का लहंगा और चोली भी पहना है, जिसे देखकर यूजर्स माचिस की डिमांड कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

पटाखों से बनाए गहने

इंस्टाग्राम पर रवि सागर के इंस्टाग्राम हैंडल से तीन अलग-अलग वीडियो पोस्ट किए गए हैं. इन वीडियो में एक लड़का सफेद रंग का शिमरी लहंगा और चोली पहना है. सिर पर मैचिंग दुपट्टा भी डाला है. उसके ड्रेसअप से ज्यादा अट्रेक्ट करने वाली हैं उसकी ज्वैलरी. इस कंटेंट क्रिएटर ने रस्सी बम और अनार से बनी एक माला अपने गले में डाली है. एक माला लड़ की है. हाथों में लड़ के कंगन हैं और माथे पर पूरा टीका भी लड़ का ही है. अंगूठी, नथ चकरी से बनी हैं और कान में पहने झुमके अनार के हैं. माथे के ठीक बीचोंबीच रस्सी बम भी लटक रहा है. इस गेटअप में दो सॉन्ग और एक डायलॉग पर इस कंटेंट क्रिएटर ने वीडियो बनाया है. एक गाना 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया' का है. एक गाना 'कुछ-कुछ होता है' मूवी का है और डायलॉग देवदास मूवी का है, जिसमें वो खुद माचिस भी पकड़ा है.

यूजर्स ने कहा- माचिस तो सुलगाओ

कंटेंट क्रिएटर का ये पटाखिया अंदाज देखकर एक फैन ने कहा कि, माचिस सुलगा भी लो तो जरा और मजा आए. एक वीडियो में वो जलता हुआ दिया पकड़ा है, जिसे देखकर यूजर ने लिखा कि काश ये दिया पटाखों से टकरा जाए.

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Wj1oOrb

महाराष्ट्र के चुनावी दंगल में नामांकन वापसी के अंतिम दिन किसके बागी माने, जानिए पूरी लिस्ट

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र का चुनावी दंगल एक तो वैसे ही दोनों गठबंधनों के लिए आग का दरिया बना हुआ है. ऊपर से इन दोनों दलों की सिरदर्दी इनके बागियों ने बना दी. निर्दलीय नामांकन कर जीत की राह का रोड़ा बन गए. इन बागियों में अधिकतर जीत भले न पाएं, लेकिन अपनी पार्टी को हरवाने में मददगार जरूर साबित हो सकते हैं. यही कारण है कि नामांकन के बाद से ही इन्हें मनाने की कोशिश दोनों ही गठबंधनों की तरफ से लगातार की जा रही थी. सोमवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. जानिए किसने अपने पैर पीछे खींचे और कौन बाग़ी बन डटा है! 

बीजेपी ने इन्हें मनाया

बागी तो नहीं, लेकिन  महायुति और महाविकास आघाड़ी की सबसे बड़ी टेंशन और मराठा आंदोलन का चेहरा मनोज जरांगे पाटिल ने नामांकन दाखिल करने वाले अपने समर्थकों से उम्मीदवारी वापस लेने की अपील कर दोनों गठबंधनों को बड़ी राहत दी.उनके इस फ़ैसले का दोनों गठबंधनों ने स्वागत किया.इस बीच बीजेपी के लिए अच्छी खबर उसकी गढ़ माने जाने वाली बोरिवली सीट से आई. यहां से पार्टी के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने अपना नामांकन वापस ले लिया.इस सीट से बाहरी उम्मीदवार को टिकट मिलने से नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था.इसके बाद से ही नितिन गडकरी,पीयूष गोयल, विनोद तावड़े से लेकर देवेंद्र फडणवीस समेत कई बड़े-बड़े नेताओं ने गोपाल शेट्टी को मनाने की कोशिश की.नामांकन वापसी से अब पार्टी की स्थिति यहां मजबूत मानी जा रही है. 

शिंदे खेमे में भी जश्न

इधर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा खुले मंच से आश्वासन के बाद, शिंदे सेना की बाग़ी नेता स्वीकृति शर्मा ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से अपने पैर वापस पीछे खींच लिए. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रचार के मंच से स्वीकृति शर्मा को भविष्य में विधायक बनाने का “कमिटमेंट” दिया! अंधेरी ईस्ट विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरी एक्स एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा के नामांकन वापस लेने से शिवसेना के उम्मीदवार मुरजी पटेल की राह आसान होगी. 

सना मलिक का काम बना

हालांकि, शिंदे अपने माहिम सीट के उम्मीदवार पर ज़ोर नहीं चला पाये. जब उम्मीदवारी वापस लेने में कुछ ही घंटे बचे थे तो सदा सरवणकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मिलने शिवतीर्थ पहुंच गये.राज ठाकरे नहीं मिले और सदा सरवणकर ने अपना फ़ैसला क़ायम रखा.राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मुंबई के माहिम सीट से चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी उनका समर्थन कर रही है. प्रचार भी करेगी, लेकिन महायुति से शिंदे कैंडिडेट सदा सरवणकर चुनावी दंगल में बने हुए हैं.
मुंबई के अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से शिंदे गुट ने अपने उम्मीदवार अविनाश राणे का नामांकन भी वापस ले लिया है. इस सीट से अजित पवार गुट से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक चुनाव लड़ रही हैं. महायुति चाहती है कि यहां एलायंस से एक ही उम्मीदवार हो. 

उद्धव-कांग्रेस ने भी समझाया

भायखला सीट से शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार मनोज जामसुतकर के खिलाफ बगावत करने वाले कांग्रेस के मधु चव्हाण ने भी उम्मीदवारी वापस ले ली. कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट से महाविकास आघाड़ी की आधिकारिक उम्मीदवार मधुरिमा राजे ने भी उम्मीदवारी वापस ले ली.कांग्रेस के बागी राजेश लाटकर आखिर तक पीछे नहीं हटे थे, नामांकन वापस लेने के लिए बाक़ी दस मिनट में मधुरिमा राजे ने आवेदन वापस ले लिया.कसबा विधानसभा क्षेत्र से बागी कांग्रेस नेता मुख्तार शेख ने भी स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन वापस लेते हुए आधिकारिक एमवीए उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर का समर्थन करने का फैसला किया. शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार रंजीत पाटिल ने शिवसेना के मंत्री तानाजी सावंत के खिलाफ धाराशिव जिले की परंदा विधानसभा सीट से अपना नामांकन वापस लिया. एनसीपी-शरद गुट नेता और पूर्व विधायक राहुल मोटे, सावंत के खिलाफ परंदा से एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवार होंगे. 

यहां फ्रेंडली फाइट

महाराष्ट्र के 2024 चुनावी दंगल में सभी पार्टियां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं.उम्मीदवारों के नामांकन के बाद अब दोनों ही गठबंधनों को अपने बचे हुए बागियों से डर तो सता रहा है, लेकिन “फ्रेंडली फाइट” यानी दोस्ताना लड़ाई ने कुछ सीटों को और दिलचस्प भी बना दिया है. महाविकास अघाड़ी तो इस फ्रेंडली फाइट के ख़िलाफ़ है पर तीन सीटों मानखुर्द-शिवाजी नगर, मोर्शी और देवलाली पर महायुति के भीतर ही दोस्ताना बग़ावत देखते हैं क्या गुल खिलाती है.

मनोज जरांगे महाराष्ट्र चुनाव में किस ओर? सारी सेटिंग करने के बाद क्यों पलटे 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/6nHpryM

Monday, November 4, 2024

PM मोदी से मिले CM योगी, फिर अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलकर बनाई रणनीति  

CM Yogi Meet PM Modi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाक़ात की. लोकसभा चुनाव के बाद दोनों नेताओं की ये पहली औपचारिक भेंट है. दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर ये मुलाक़ात हुई.पीएम मोदी को सीएम योगी ने अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का प्रतीक चिह्न भेंट किया, लेकिन इस दौरान और भी कई मुद्दों पर बातचीत हुई. वैसे तो सीएम ऑफिस की तरफ़ से बताया गया कि  प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री की ये शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन जब दो बड़े नेता मिलते हैं तो कई तरह की बातें होती हैं.सूत्र बताते हैं कि महाकुंभ के आयोजन पर चर्चा हुई.कुंभ दुनिया का सबसे बड़ा मेला माना जाता है,जिसमें करोड़ों श्रद्धालु आते हैं.यूपी की योगी सरकार की कोशिश इसे दिव्य और भव्य बनाने की है.पिछली बार जब प्रयागराज में साल 2019 में कुंभ आयोजित हुआ था, तब पीएम मोदी भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

बताया जा रहा है कि यूपी के राजनैतिक हालात पर भी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ में बातचीत हुई. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यूपी में प्रदर्शन बड़ा ख़राब रहा.बीजेपी की सीटें 62 से घट कर 33 रह गईं. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने हार की समीक्षा भी की. यूपी में इन दिनों विधानसभा की नौ सीटों पर उप चुनाव हो रहा है.सूत्र बताते हैं कि इस मुद्दे पर भी पीएम और सीएम के बीच चर्चा हुई.प्रधानमंत्री से मिलने के बाद सीएम योगी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से भी भेंट की. झारखंड में बीजेपी का मैनिफ़ेस्टो जारी करने के बाद अमित शाह रांची से वापस लौटे थे.लौटने के तुरंत बाद उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की.बताया जा रहा है कि यूपी के उप चुनाव को लेकर दोनों नेताओं में लंबी बातचीत हुई.एक-एक सीट पर मंथन हुआ.बीजेपी ने सभी नौ सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.योगी आदित्यनाथ की तरफ़ से चुनावी तैयारी के बारे में अमित शाह को बताया गया. अमित शाह ने विधानसभा की सभी नौ सीटों का फ़ीडबैक लिया.जिन नौ सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं, उनमें से 5 पर एनडीए और बाक़ी 4 पर समाजवादी पार्टी का क़ब्ज़ा था.

Latest and Breaking News on NDTV

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इसी महीने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से भी मिल चुके हैं.मथुरा में ये मुलाक़ात क़रीब ढाई घंटे तक चली थी.इस दौरान संघ के विस्तार से लेकर महाकुंभ के आयोजन तक पर चर्चा हुई थी.संघ प्रमुख जब इसी साल गोरखपुर गए थे, तब सीएम योगी से भेंट नहीं हो पाई थी. इसीलिए हाल के मुलाक़ात को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बाद में संघ की तरफ़ से सीएम योगी के नारे बंटेंगे तो कटेंगे को भी समर्थन मिला.इसके कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं.लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन के बाद पार्टी के ही कई नेता योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुखर हो गए थे. सरकार बड़ा या फिर संगठन को लेकर लंबे समय तक विवाद चला.बाद में सीएम योगी ने एनडीए के सभी विधायकों और सांसदों से मुलाक़ात की.उनके मन को जानने की कोशिश की. 

Latest and Breaking News on NDTV

अमित शाह से मुलाक़ात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी भेंट की. उनसे उप चुनाव से लेकर संगठन के कामकाज पर भी बातचीत हुई. यूपी में सरकार और संगठन के समन्वय पर चर्चा हुई.हाल के दिनों में यूपी में इस बात पर विवाद होता रहा है.संगठन के कुछ नेताओं ने सरकार से सहयोग न मिलने की शिकायत की थी.लोकसभा चुनाव के बाद बोर्ड और आयोग में पार्टी के समर्पित नेताओं का समायोजन शुरू हो गया है.जो काम बाक़ी रह गया है उस पर सीएम योगी ने पार्टी के अध्यक्ष से बातचीत की.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Fy3ICxw