Monday, February 26, 2024

जम्मू कश्मीर में सीट बंटवारे पर ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के साथ बातचीत जारी: कांग्रेस

जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए केंद्र शासित प्रदेश में सीट बंटवारे पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के घटक दलों-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ बातचीत चल रही है.वानी ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों को जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी क्योंकि नेकां और पीडीपी के साथ (सीट-बंटवारा समझौते पर) बातचीत चल रही है और हम संसदीय चुनाव एक साथ लड़ेंगे.''

राजौरी और पुंछ जिलों के कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता वानी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए. उन्होंने कहा, ‘‘लोगों से मेरी अपील है कि वे कांग्रेस और हमारे गठबंधन सहयोगियों को मजबूत करें ताकि उनके सभी मुद्दे हल हो जाएं और जम्मू कश्मीर को मौजूदा संकट से बाहर निकाला जा सके.''

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जम्मू कश्मीर को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए वानी ने कहा, ‘‘केवल कांग्रेस ही लोगों की समस्याओं को कम कर सकती है, पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कर सकती है, भूमि और नौकरियों पर उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है.'' उन्होंने यह भी कहा, ‘‘सिर्फ कांग्रेस ही विधानसभा, नगरपालिका और स्थानीय निकाय चुनाव करा सकती है और विकास तथा पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है और जम्मू-कश्मीर को समृद्ध बना सकती है.''

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले एकजुट विपक्ष को बिखराने के लिए ‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों को डराने की पूरी कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन हर दिन मजबूत होता जा रहा है और हमें विश्वास है कि कांग्रेस तथा उसके सहयोगी दल केंद्र में अगली सरकार बनाएंगे.'' 

ये भी पढ़ें- : 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/tncZlxT

No comments:

Post a Comment