लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में अमेठी या रायबरेली में शामिल होंगे. सपा ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. सपा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, '' राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को राहुल गांधी जी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में सम्मिलित होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी का निमंत्रण प्राप्त हुआ.''
बयान में कहा गया, ‘‘अखिलेश यादव जी ने कांग्रेस को बधाई देते हुए निमंत्रण स्वीकार किया एवं 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के पश्चात अमेठी या रायबरेली में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी.''
यादव ने कहा कि आशा है ये ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' उप्र में प्रवेश करके पीडीए की रणनीति से जुड़ेगी और हमारे ‘सामाजिक न्याय' एवं ‘परस्पर सौहार्द' के आंदोलन को और आगे ले जाएगी. 'इंडिया' की टीम और 'पीडीए' की रणनीति, जीत का नया इतिहास लिखेगी.
ये भी पढ़ें:-
from NDTV India - Latest https://ift.tt/BrimvLF
No comments:
Post a Comment