Saturday, August 31, 2024

आखिर बिन बरसात दिल्ली के मिन्टो ब्रिज में क्यों लग रहा है जाम? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

आमतौर पर दिल्ली का मिंटो ब्रिज तब चर्चा में आता है, जब यहां पानी भरता है और यहां यातायात की समस्या होती है. ज्यादा बारिश होने के कारण यहां जाम हो जाता है, गाड़ियां फंस जाती हैं, मगर पिछले सप्ताह से देखा जा रहा है कि बिना बारिश के भी मिंटो ब्रिज पूरी तरह से भरा हुआ है. आखिर इसके पीछ वजह क्या हो सकती है?

देखा जाए तो मिन्टो ब्रिज पार होने के लिए लोगों को 15-20 मिनट लगता है. कई बार ऐसा होता है कि आधे घंटे से भी ज्यादा समय लगते हैं. जाम के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. 

इसकी खास वजह क्या है?

  1. मिन्टो ब्रिज में गड्ढे बहुत ही ज्यादा हो गए हैं. इस वजह से मिन्टो ब्रिज में जाम फंस जाता है.
  2. गड्ढों में पानी भरा रहता है, जिसके कारण टू व्हीलर आसानी से फंस जाते हैं. 
  3. देखा जाए तो ये देरी होने की कोई ठोस वजह नहीं है.
  4. कनॉट प्लेस से आईटीओ जाने और आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.
  5. इस वजह से दोपहिया वाहन वाले लोग फुटपाथ का इस्तेमाल करते हैं.

एक यात्री ने बताया कि जाम होने के कारण लोगों को परेशानी होती है. ऐसे में हम फुटपाथ का इस्तेमाल हो रहा है. जाम में फंसे होने की वजह लोगों को नहीं पता होती है. आम लोग परेशान होते हैं.

एक यात्री ने कहा कि 15 दिन हो गए हैं. कोई सुनने वाला नहीं है. गड्ढों के कारण आधे घंटे से ज्यादा जाम हो जाता है. इसके निवारण के लिए कोई सुनवाई नहीं करता है.

जिम्मेदार कौन?

PWD की जिम्मेदारी होती है, ये दिल्ली सरकार के अधिकार में आता है, मगर अधिकारियों के इसकी कोई परवाह नहीं है. आम लोग परेशान हो रहे हैं.  देखा जाए तो बारिश नहीं होने के बावजूद भी लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लोग बेवजह जाम में पंसे रहते हैं. 

कब से है जलभराव की समस्या?

भारत की आजादी के बाद से ही मिंटो ब्रिज के नीचे बने अंडरपास को जलभराव की समस्या के लिए जाना जाता है. इस स्थान पर जलभराव की समस्या 1958 से है. यह इतना पेचीदा मुद्दा बन गया कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी)  ने कई सालों तक पूरे मानसून के दौरान इस क्षेत्र को 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में रखा. जुलाई 1958 में हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक समाचार रिपोर्ट में दिल्ली के तत्कालीन नगर निगम आयुक्त पीआर नायक ने कहा था कि उन्होंने मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव को रोकने के लिए पंप सेट लगाए हैं. यह उपाय रेड्डी समिति द्वारा सुझाए गए बाढ़ विरोधी उपायों के हिस्से के रूप में किया गया था. हालांकि, 66 साल बाद भी अब तक कोई भी एजेंसी इस समस्या का समाधान नहीं कर पाई. 

1958 में बना था बड़ा मुद्दा

एमसीडी की कार्य समिति के अध्यक्ष रहे जगदीश ममगैन ने एक बार बताया था कि यह पुल एक विरासत संरचना है. कोई भी केवल इंजीनियरिंग समाधानों के साथ प्रयोग कर सकता है. यहां पहला पंप 1958 में स्थापित किया गया था, जब पुल के नीचे बाढ़ नगरपालिका सदन में एक बड़ा मुद्दा बन गया था. 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान पुल में दो और ट्रैक जोड़ने और इसकी ऊंचाई बढ़ाने के लिए नीचे से सड़क को समतल करने की योजना थी, लेकिन यह परवान नहीं चढ़ सकी.

जलभराव रोकने के क्या हुए प्रयास?

जुलाई 2018 में जब दो डीटीसी बसें बाढ़ वाले अंडरपास में डूब गईं और 10 लोगों को बचाया गया, तो दिल्ली उच्च न्यायालय ने सभी संबंधित एजेंसियों को प्रयासों में समन्वय करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया था. हालांकि, समस्या का कोई ठोस समाधान अभी तक नहीं खोजा जा सका है. 1983 से 2017 तक नगर निगम पार्षद सुभाष आर्य ने बताया था कि उन्होंने 1947 से अंडरपास में बाढ़ देखी है. तब वह सिर्फ पांच साल के थे. इसमें गहरी ढलान है और स्वामी विवेकानंद मार्ग के साथ-साथ सीपी सहित सभी संपर्क सड़कों का पानी इसमें बहता है. इसका कोई आउटलेट नहीं है. आर्य ने कहा कि अंडरपास तब भी एक सामान्य बाढ़ बिंदु था.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/YKy1qHu

Thursday, August 29, 2024

Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया सॉन्ग यूट्यूब पर 182 मिलियन के पार, थम नहीं रही निरहुआ और आम्रपाली दुबे की दीवानगी

Maroon Color Sadiya Crosses 182 Million Views on YouTube: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ियों में से है. भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन और भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार निरहुआ जिस भी फिल्म या गाने में साथ में नजर आते हैं वो सुपरहिट साबित होती है. कुछ समय पहले आम्रपाली दुबे और निरहुआ का भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया रिलीज हुआ था. जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी. ये भोजपुरी गाना हर जगह छाया हुआ है. लोग जैसे ही इस भोजपुरी गाने को सुन रहे हैं वो रील्स बनाए बिना नहीं मान रहे हैं. जिसकी वजह से गाने के व्यूज मिलियन में बढ़ते जा रहे हैं. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया पांच महीने पहले रिलीज हुआ था और अब भी ये हर जगह छाया हुआ है.

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया 182 मिलियन के पार

भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ के भोजपुुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया को यूट्यूब पर 182 मिलियन (18.20 करोड़) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस भी इस भोजपुरी गाने पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-क्या बात है क्या गाना है यार. वहीं दूसरे ने लिखा- भोजपुरी के कीचड़ में खिला अकेला एक कमल हैं वो सिर्फ नीलकमल हैं..!

मरून कलर सड़िया सॉन्ग

मरून कलर सड़िया में आम्रपाली दुबे और निरहुआ

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया में आम्रपाली और निरहुआ खेत में रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं. मरून कलर साड़िया गाने को कल्पना और नीलकमल सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. जो इस गाने को सुन रहा है वो तारीफ कर रहा है. भोजपुरी फिल्म फसल का निर्देशन पराग पाटील ने किया है. फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा संजय पांडे, विनीत विशाल, शुभी शर्मा, अयाज खान, अरुणा गिरी, तृषा सिंह भी है. फिल्म के संवाद राकेश त्रिपाठी के हैं. फिल्म का म्यूजिक ओम झा और आर्य शर्मा का है. हाल ही में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 रिलीज हुई है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ymMfAYS

Wednesday, August 28, 2024

पीएम मोदी से मिला NBDA डेलीगेशन, न्यूज इंडस्ट्री में आ रही चुनौतियों पर हुई चर्चा

न्यूज ब्रॉडकास्टर्स डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) के डेलीगेशन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. डेलीगेशन की अगुवाई रजत शर्मा ने की. NBDA डेलीगेशन में मीटिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को न्यूज ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री की स्थिति, समस्याओं और चुनौतियों के बारे में वाकिफ कराया. 

NBDA डेलीगेशन ने पीएम को यह भी जानकारी दी कि डिजिटल क्रांति कैसे न्यूज जेनर पर असर डाल रही है. इस मीटिंग में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल थे.

एसोसिएशन की महासचिव एनी जोसेफ की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, डेलीगेशन में  New24 इंडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद शुक्ला, TV 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी,  TV Today नेटवर्क लिमिटेड की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर कलि पुरी, ABP नेटवर्क लिमिटेड के डायरेक्टर ध्रुव मुखर्जी, जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एडवाइजर अनिल कुमार मल्होत्रा, NDTV लिमिटेड के डायरेक्टर संजय पुगलिया शामिल रहे.

इसके अलावा इनाडु टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आई. वेंकेट, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आर महेश कुमार, न्यूज ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस बेनेट कोलमैन एंड को लिमिटेड के COO वरुण कोहली डेलीगेशन का हिस्सा थे.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/kT8wsWr

Rainwater floods societies along white-topped roads



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/SrkFHyR

Rainwater enters societies along white-topped roads



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/As12fMj

Tuesday, August 27, 2024

क्या टेलीग्राम भारत में होगा बैन? IT मंत्रालय ने गृह विभाग से मांगी रिपोर्ट; जानें पूरा मामला

टेलीग्राम के प्रमुख पावेल दुरोव की पेरिस में गिरफ्तारी के साथ ही कंपनी की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं. आरोप है कि उनके मंच का इस्तेमाल काले धन को सफेद करने और ड्रग तस्करी जैसे अपराधों के लिए किया गया था. इसके बाद अब भारत में भी टेलीग्राम पर बैन का खतरा मंडराने लगा है. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से ये जानकारी मांगी है कि क्या भारत में भी टेलीग्राम ने किसी नियम का उल्लंघन किया है.

टेलीग्राम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दुरोव को पेरिस हवाई अड्डे पर एक गिरफ्तारी वॉरंट की तामील करते हुए हिरासत में लिया गया. रिपोर्टों के मुताबिक, फ्रांस और रूस की दोहरी नागरिकता रखने वाले 39 वर्षीय दुरोव को शनिवार को अजरबैजान से फ्रांस में उतरने के बाद पेरिस-ले बॉर्गेट हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया.

सूत्रों ने बताया कि फ्रांस के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए आईटी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से टेलीग्राम के खिलाफ लंबित शिकायतों की जांच करने और संभावित कार्रवाई के बारे में गौर करने को कहा है.

आईटी मंत्रालय इस तरह के मामलों में जांच एजेंसी नहीं है और मंत्रालय के तहत गठित सीईआरटी-इन भी साइबर अपराधों पर नहीं, बल्कि साइबर सुरक्षा अपराधों पर ध्यान केंद्रित करता है.

Latest and Breaking News on NDTV

सूत्रों ने कहा, "यहां असली सवाल ये है कि क्या कोई शिकायत है? क्या भारत में भी ऐसी ही स्थिति है? स्थिति क्या है? और क्या कार्रवाई की जरूरत है?"

टेलीग्राम की शुरुआत साल 2013 में हुई थी. भारत में इसके लगभग 50 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. 

ये पूछे जाने पर कि एक मैसेजिंग ऐप होने के नाते क्या टेलीग्राम सुरक्षित पनाहगाह प्रावधान का हवाला दे सकता है, सूत्रों ने कहा कि उस स्थिति में उन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करना होगा, जरूरी होने पर जानकारी देनी होगी और किसी भी जांच में मदद करनी होगी.

दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को उम्मीद है कि व्हाट्सएप, गूगल मीट और टेलीग्राम जैसे इंटरनेट कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप नियमों का बाकी सभी सेवा प्रदाताओं की ही तरह पालन करेंगे.

उद्योग निकाय सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने सोमवार को कहा कि ओवर-द-टॉप (ओटीटी) संचार ऐप को दूरसंचार अधिनियम, 2023 से बाहर करने की मांग करना भ्रामक है, क्योंकि विभिन्न गैर-क्षेत्रीय नियमों के दूरसंचार कंपनियों पर भी लागू होने से वे अन्य नियमों के दायरे में आते हैं.

सीओएआई के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं.

सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने कहा, "सीओएआई यह बताना चाहता है कि 'देश की सुरक्षा' अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस संबंध में, ओटीटी-आधारित संचार सेवाओं सहित सभी संचार सेवा प्रदाताओं को देश के अपेक्षित निर्देशों का पालन करना चाहिए, जैसा कि दूरसंचार सेवा प्रदाता करते हैं."

उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनियों ने वैध इंटरसेप्शन (कॉल को सुनने की कानूनी मंजूरी) और निगरानी के लिए बुनियादी ढांचे की स्थापना में भारी निवेश किया है. इसके बावजूद अनियमित अनुप्रयोग-आधारित संचार सेवाएं इस तंत्र को पूरी तरह से दरकिनार कर देती हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है.

Latest and Breaking News on NDTV

कोचर ने कहा, "मामला दूरसंचार अधिनियम, 2023 के तहत स्पष्ट रूप से कवर की गई संचार सेवाओं की नियामकीय निगरानी से संबंधित है. यह उजागर करना महत्वपूर्ण है कि टीएसपी, जो दूरसंचार अधिनियम द्वारा शासित हैं, संसद द्वारा निर्धारित उपरोक्त सभी कानूनों द्वारा विनियमित हैं."

दूरसंचार कंपनियां मांग कर रही हैं कि सरकार को कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप पर समान नियम लागू करके समान हालात पैदा करने चाहिए, क्योंकि यह उन पर लागू है.

इधर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने सोमवार को कहा कि सीईओ पावेल डूरोव, जिन्हें फ्रांस में गिरफ्तार किया गया है, उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. ये दावा करना बेतुका है कि कोई प्लेटफॉर्म या उसका मालिक उस प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार है.

रूस में जन्मे डूरोव को फ्रांस के पेरिस के पास स्थित ले बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया. उन पर आरोप है कि वह टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने में असफल रहे हैं. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि वह यूरोपियन यूनियन के सभी नियमों का पालन करते हैं, 'डिजिटल सर्विसेज एक्ट' का भी.

कंपनी की ओर से कहा गया है कि सीईओ पावेल डूरोव लगातार यूरोप में यात्रा करते रहते हैं. पूरी दुनिया में टेलीग्राम के 900 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और व्यापक स्तर पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए पूरी दुनिया में इसका उपयोग होता है.

Latest and Breaking News on NDTV

कंपनी ने कहा, "टेलीग्राम यूरोपियन यूनियन के नियमों का पालन करती है. इसका मॉडरेशन इंडस्ट्री मानकों के अनुरूप किया जाता है और हम इसमें लगातार सुधार कर रहे हैं."

अगर डूरोव अदालत में अपराधी घोषित होते हैं तो उन्हें 20 साल की जेल हो सकती है.

टेलीग्राम के सीईओ पावेल डूरोव दुबई में रहते हैं. उनके पास यूएई और फ्रांस की नागरिकता है. उनके पास करीब 15.5 अरब डॉलर की संपत्ति है. रूसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीके पर रूसी सरकार द्वारा विपक्ष को बैन करने के दबाव के चलते डूरोव ने 2014 में रूस छोड़ दिया था.

फ्रांस में मौजूद रूसी दूतावास की ओर से इसे लेकर तत्काल कदम उठाए गए हैं. टेलीग्राम एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग की पेशकश करता है. इसमें यूजर्स को फॉलोअर्स तक जानकारी जल्दी से प्रसारित करने के लिए चैनल भी बनाना होता है.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/InKYlUB

Monday, August 26, 2024

जेल में हत्या के आरोपी एक्टर की खास आवाभगत? वायरल तस्वीर को लेकर शुरू हुआ विवाद

चारों ओर खुशियों का माहौल है. हत्या के एक मामले में न्यायिक हिरासत में बंद लोकप्रिय कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा की एक कथित तस्वीर लगातार वायरल हो रही है जिसमें वे तीन अन्य लोगों के साथ मौज करते हुए दिख रहे हैं. एनडीटीवी स्वतंत्र रूप से वायरल हो रही इस तस्वीर की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकता है. तस्वीर में दिख रहा है कि खुले मैदान में घास पर प्लास्टिक की कुर्सियों पर बैठे चार व्यक्ति दूर कहीं देखते हुए मुस्करा रहे हैं.

तस्वीर में दिख रहा है कि, इस समय बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद  दर्शन अपने दाहिने हाथ में एक कप और दूसरे हाथ में सिगरेट पकड़े हुए हैं और उसकी नजर दूर किसी चीज पर टिकी हुई है. उसके दाईं ओर अन्य कैदी गैंगस्टर विल्सन गार्डन नागा, नागराज (दर्शन का मैनेजर और सह-आरोपी) और कुल्ला सीना हैं. वे किसी चीज को देख रहे हैं और उनके चेहरों पर मुस्कान साफ दिखाई दे रही है.

जुलाई में कर्नाटक हाईकोर्ट ने कन्नड़ एक्टर दर्शन द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए रेखांकित किया था कि सभी नागरिक और विचाराधीन कैदी बिना किसी सामाजिक या वित्तीय स्थिति के आधार पर भेदभाव के पौष्टिक आहार के हकदार हैं.

दर्शन ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें जेल में घर का बना खाना, बिस्तर और कटलरी देने के उनके अनुरोध को खारिज कर दिया गया था.

यह तस्वीर संदेह पैदा करती है कि क्या दर्शन, जिन्हें जून में रेणुकास्वामी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, और उनके साथियों को जेल के अंदर विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं. तस्वीर के व्यापक रूप से प्रसारित होने के साथ जेल अधिकारियों को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है.

इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए रेणुकास्वामी के पिता काशीनाथ एस शिवनगौडरू ने सीबीआई की ओर से मामले की जांच किए जाने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने की मांग की है.

एस शिवनगौडरू ने चित्रदुर्ग के जिला मुख्यालय शहर में संवाददाताओं से कहा, "ऐसी चीजों से लगता है कि सीबीआई जांच होनी चाहिए... तस्वीर देखकर मैं उसे (दर्शन) दूसरों के साथ सिगरेट पकड़े और चाय पीते देखकर हैरान हूं. हमें संदेह होता है कि वह जेल में है या नहीं. जेल को जेल ही रहना चाहिए और कुछ और नहीं बनना चाहिए. उसके साथ अन्य सामान्य कैदियों की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए, लेकिन यहां तो ऐसा लग रहा है कि वह किसी रिसॉर्ट में बैठा है." 

उन्होंने कहा, "मैं अपने बेटे को खोने का दर्द समझ सकता हूं...हम बहुत दुखी हैं और वह (दर्शन) जेल में रहकर आनंद ले रहा है...हमें अभी भी पुलिस और सरकार पर भरोसा है."

रेणुकास्वामी की हत्या के सिलसिले में दर्शन और उसकी दोस्त पवित्रा गौड़ा समेत कुल 17 लोग न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभिनेता के प्रशंसक 33 साल के रेणुकास्वामी ने गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे, जिससे दर्शन नाराज हो गए और कथित तौर पर प्रशंसक की हत्या कर दी. उनका शव 9 जून को सुमनहल्ली में एक अपार्टमेंट के बगल में एक नाले के पास मिला था.

यह भी पढ़ें-

एक्टर दर्शन और उनके साथियों ने रेणुका स्वामी को डंडे से था पीटा, बिजली के झटके भी दिए

कौन हैं सुपरस्टार की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा, मर्डर मिस्ट्री में क्यों जुड़ गया उनका नाम



from NDTV India - Latest https://ift.tt/2b6tlSi

Couple held for kidnapping woman’s daughter born out of wedlock



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/OzCw0Kc

Saturday, August 24, 2024

पीएम मोदी ने यूक्रेन को दी अनूठी गिफ्ट, बिजली और ऑक्सीजन खुद बना लेता है BHISHM क्यूब

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को यूक्रेन को भीष्म क्यूब्स भेंट किए. प्रत्येक भीष्म क्यूब में सभी प्रकार की चोटों और चिकित्सा स्थितियों के लिए प्राथमिक देखभाल के लिए दवाइयां और उपकरण शामिल हैं. इसमें एक बुनियादी ऑपरेशन रूम के लिए सर्जिकल उपकरण भी शामिल हैं. इनसे प्रतिदिन 10-15 बेसिक सर्जरी का प्रबंधन किया  जा सकता है.

पीएम मोदी ने यूक्रेन सरकार को चार भारत हैल्थ इनीशिएटिव फॉर सहयोग हित एंड मैत्री (BHISHM) यानी भारत स्वास्थ्य सहयोग हित एवं मैत्री पहल (भीष्म) क्यूब्स भेंट किए. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने मानवीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. यह क्यूब्स घायलों को शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने में मदद करेंगे और जीवन रक्षा में योगदान देंगे.

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा- ''भारत हैल्थ इनीशिएटिव फॉर सहयोग हित एंड मैत्री (BHISHM) एक अनूठा प्रयास है जो तेजी से चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगा. इसमें क्यूब्स होते हैं जिनमें चिकित्सा देखभाल के लिए दवाइयां और उपकरण होते हैं. आज राष्ट्रपति जेलेंस्की को BHISHM क्यूब्स भेंट किए गए.''

प्रत्येक भीष्म क्यूब में सभी प्रकार की चोटों और चिकित्सकीय जरूरतों के लिए प्राथमिक देखभाल की दवाइयां और उपकरण शामिल हैं. इसमें एक बुनियादी ऑपरेशन रूम के साथ-साथ सर्जिकल उपकरण भी शामिल हैं. इससे प्रतिदिन 10 से 15 बेसिक सर्जरी की जा सकती हैं. 

भीष्म क्यूब में इमरजेंसी में आघात, रक्तस्राव, जलन, फ्रैक्चर जैसे करीब 200 मामलों का उपचार करने की क्षमता है. यह स्वयं सीमित मात्रा में बिजली और ऑक्सीजन भी उत्पादित कर सकता है. यूक्रेन में क्यूब को संचालित करने के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण देने के लिए भारत से विशेषज्ञों की एक टीम तैनात की गई है. भारत,का यह कदम यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.

यह भी पढ़ें -

युद्ध और शांति : वोलोडिमिर जेलेंस्की और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरों में क्या छुपा है संदेश?

भारत-पोलैंड कबड्डी कनेक्शन : पीएम मोदी की इस खासियत के आगे नत मस्तक हुए खेल महासंघ अध्यक्ष



from NDTV India - Latest https://ift.tt/rvUjlML

Friday, August 23, 2024

प्रादेशिक सेना की प्लेटिनम जयंती पर सियाचिन ग्लेशियर से इंदिरा प्वाइंट तक एक्सपेडीशन

प्रादेशिक सेना (Territorial Army) ने लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के इंदिरा पॉइंट तक के सफर का अभियान शुरू किया है. इसमें साइकिलिंग, नौकायन और स्कूबा डाइविंग के जरिए जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते लगभग 5,500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यह अभियान टेरिटोरियल आर्मी के प्लेटिनम जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। नौ अक्टूबर 2024 को प्रदेशिक सेना की स्थापना के 75 साल पूरे हो जाएंगे.

इस अभियान में शामिल 21 सदस्यीय दल को 30 जुलाई को सियाचिन ग्लेशियर से रवाना किया गया था. अभियान दल 21 जुलाई को नई दिल्ली पहुंचा. यहां उसने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. अभियान दल को आज नई दिल्ली में इंदिरा पॉइंट तक की आगे की यात्रा के लिए लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर, उप सेना प्रमुख (सूचना प्रणाली और सहयोग) ने हरी झंडी दिखाई.

एक्सपेडीशन दल पूरे देश में साइकिल से सफर करते हुए चेन्नई पहुंचेगा. वहां से टीम अंडमान और निकोबार द्वीप समूह जाएगी. निकोबार द्वीप समूह से दक्षिण की ओर यात्रा करने के बाद यह अभियान इंदिरा प्वाइंट पर समाप्त होगा. वहां भारत के सबसे दक्षिणी छोर इंदिरा प्वाइंट पर पानी के नीचे तिरंगा फहराया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

टीम द्वारा राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण चेतना, अपनी सेना को जानें आदि मुद्दों पर जन जागरूकता गतिविधियां भी चलाई जा रही हैं. अभियान दल उन दिग्गजों और सैन्य कर्मियों के परिवारों को सम्मानित कर रहा है, जिन्होंने कर्तव्य पूरा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है. टेरिटोरियल आर्मी की पूरे देश में व्यापक उपस्थिति है. नागरिक-सैन्य संपर्क को बढ़ावा देना भी अभियान के उद्देश्यों में से एक है.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रादेशिक सेना अधिनियम 1948 के अधिनियमन के बाद 1949 में प्रादेशिक सेना (टीए) की स्थापना की गई थी. पिछले कुछ दशकों में यह एक बड़े बल के रूप में विकसित और विस्तारित हुई है जो भारतीय सेना द्वारा संचालित सभी क्षेत्रों में संचालन में अंतर्निहित है. टीए ने भारतीय सेना के सभी प्रमुख अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लिया है और कई पुरस्कार अर्जित किए हैं. टीए ने राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/hQMRyve

Akhbarnagar underpass floods despite AMC’s 20L fix



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/JZ03K4p

Thursday, August 22, 2024

"शवों को बेचने वाला...": आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रमुख ने संदीप घोष पर लगाया बड़ा आरोप

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रमुख संदीप घोष से इस महीने एक जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के सिलसिले में सीबीआई ने कड़ी पूछताछ की है. उन पर पिछले साल भ्रष्टाचार और शवों व बायोमेडिकल कचरे की तस्करी का आरोप लगाया गया था. यह आरोप आरजी कर अस्पताल में उप चिकित्सा अधीक्षक रहे अख्तर अली ने लगाए थे. अली अब मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में इसी पद पर हैं. 

अली ने एनडीटीवी को बताया कि उन्होंने सतर्कता आयोग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराने की भी कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया था.

अली ने बुधवार को एनडीटीवी से कहा, "मेरी शिकायतों में से एक बायोमेडिकल कचरे की तस्करी थी. हम सभी जानते हैं कि इस्तेमाल की गई सिरिंज और उपयोगकर्ता के हाथ के दस्ताने जैसे मेडिकल कचरे का निपटान कीटाणुशोधन मानदंडों के अनुसार किया जाना चाहिए, लेकिन वह (डॉ घोष) इस सामग्री को बांग्लादेशी नागरिकों को बेचते थे. खान नाम का एक सुरक्षा अधिकारी इस तस्करी में शामिल था..."

छात्रों को जानबूझकर फेल करने का आरोप

उन्होंने बताया कि, "..इसके बाद, शवों की अवैध बिक्री. फोरेंसिक मेडिसिन हेड ने शिकायत की थी... परिवार के सदस्यों (जिनके शवों को उसने कथित तौर पर बेचा था) ने भी शिकायत की थी. एक राष्ट्रीय आयोग ने उसे बुलाया था..."  अली ने कहा, सम्मन का कोई नतीजा नहीं निकला.

अली ने डॉ घोष पर कार्य आदेश या अनुबंध देने के लिए 20 प्रतिशत की रिश्वत लेने और जानबूझकर छात्रों को फेल करने का भी आरोप लगाया. अली ने पहले कहा, "वह एक माफिया व्यक्ति की तरह था..."

उन्होंने कहा, "मैंने यह सभी आरोप लगाए... लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. कल रात मैं पुलिस स्टेशन गया लेकिन उन्होंने एफआईआर लेने से इनकार कर दिया." उन्होंने कहा कि उन्होंने संदीप घोष के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में आपराधिक मामला भी दायर किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई कल हो सकती है.

पिछले सप्ताह समाचार एजेंसी एनएनआई से बात करते हुए अली ने अपने पूर्व बॉस के बारे में कहा था कि, "वह बहुत भ्रष्ट व्यक्ति हैं... घोष के पास बहुत बड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. वह बहुत ताकतवर हैं." 

इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद नया पद मिला

डॉ घोष अपनी जूनियर सहकर्मी के बलात्कार और हत्या को लेकर विवाद के केंद्र में हैं. शव मिलने के कुछ दिनों बाद ही एक 'अभिभावक' के रूप में नैतिक जिम्मेदारी के आधार पर उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था, जिसके कुछ ही घंटों बाद उन्हें कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज का प्रमुख बना दिया गया था. हाईकोर्ट ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाया था और उन्हें "लंबी छुट्टी" पर जाने को कहा था.

चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था, "अगर प्रिंसिपल ने 'नैतिक जिम्मेदारी' के कारण पद छोड़ा है, तो यह बहुत गंभीर बात है और इससे गंभीर बात है कि उन्हें 12 घंटे के भीतर ही दूसरी नियुक्ति देकर पुरस्कृत किया जाए..." "उन्हें घर पर रहना चाहिए... कहीं और काम नहीं करना चाहिए." अदालत ने आश्चर्य जताते हुए कहा था कि क्या सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस डॉ घोष को "बचा रही है."

तब से डॉ घोष से सीबीआई द्वारा पूछताछ की जा रही है. सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर केस अपने हाथ में ले लिया है. एजेंसी ने पिछले कुछ दिनों में उनसे 60 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है.

सुप्रीम कोर्ट ने भी घोष की नियुक्ति पर सवाल उठाया

सुप्रीम कोर्ट ने भी आरजी कर अस्पताल के पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद उनकी पुनर्नियुक्ति पर सवाल उठाया है. कोर्ट ने 9 अगस्त की सुबह युवा महिला चिकित्सक का शव मिलने के बाद पुलिस में मामला दर्ज करने में हुई देरी के लिए भी उनसे और अस्पताल प्रशासन से सवाल किया.

इस बीच, इन आरोपों के बावजूद राज्य सरकार ने उनका समर्थन किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने दावों की जांच के लिए एक विशेष पुलिस दल को आदेश दिया है. 
(इनपुट समाचार एजेंसियों से भी)

यह भी पढ़ें -

कोलकाता रेप मर्डर : क्या थे पीड़िता के सपने, कैसी चाहती थी जिंदगी; सामने आए डायरी के पन्ने

नाइट में कैसे काम करती हैं महिला डॉक्टर; कितना है खतरनाक, सुनिए खौफनाक आपबीती



from NDTV India - Latest https://ift.tt/LehITEa

Three of a family dupe 7 of 1.61cr in trading fraud



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/VtuzB4I

Wednesday, August 21, 2024

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहली बार जाएंगे मणिपुर, 23-24 अगस्‍त को नॉर्थ-ईस्‍ट का दौरा

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) पहली बार मणिपुर (Manipur) जाएंगे. सेना प्रमुख बनने के बाद जनरल द्विवेदी का यह पहला मणिपुर दौरा होगा. मणिपुर में आर्मी चीफ सेना और असम राइफल्स के अधिकारियों के साथ सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे.  अभी तक की जानकारी के मुताबिक, सेना प्रमुख 23 और 24 अगस्त को नार्थ-ईस्ट में रहेंगे. 

अपने दो दिवसीय नॉर्थ ईस्‍ट के दौरे के दौरान जनरल द्विवेदी 23 अगस्त को नार्थ ईस्ट की ज्‍यादातर जगहों में आंतरिक सुरक्षा को लेकर तैनात असम राइफल्स के आला अधिकारियों के साथ शिलांग में बैठक करेंगे. 

24 अगस्‍त को करेंगे मणिपुर का दौरा : सूत्र 

सूत्रों के मुताबिक, आर्मी चीफ असम राइफल्स और सेना के अधिकारियों के साथ 24 अगस्त को मणिपुर का दौरा कर हालात की समीक्षा करेंगे. 

मणिपुर में अब तक 200 से ज्‍यादा लोगों की मौत 

बता दें कि मणिपुर में पिछले साल मई के महीने में जातीय हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद से उसमें अब तक 200 से ज्‍यादा लोग मारे जा चुके हैं. साथ ही 50 हजार से ज्‍यादा लोगों को अपना घर बार छोड़ना पड़ा था. एक साल से ज्‍यादा वक्‍त बीतने के बावजूद हजारों लोग अभी भी रिलीफ कैंपों में रहने को मजबूर हैं. साथ ही मणिपुर के कई हिस्सों में अभी भी तनाव बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें :

* भारतीय सेना और वायु सेना का जॉइंट ऑपरेशन, 15000 फीट की ऊंचाई पर पहला सटीक पैरा-ड्रॉप ऑपरेशन
* 34 साल पहले भारत ने किया था आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण
* जम्मू कश्मीर के डोडा में एक आतंकी को सेना ने मार गिराया...4 खून से सने बैग मिले



from NDTV India - Latest https://ift.tt/3fQ8Xdj

Gujarat only state to see chemical exports fall despite CPCB compliance



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/QtBWuke

Tuesday, August 20, 2024

ये क्रिएटिव एड्स देख आप भी रह जाएंगे दंग, बर्गर किंग से लेकर लैंड रोवर डिफेंडर तक लिस्ट में शामिल

प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री बढ़ाने या फिर ब्रांड को टार्गेट ऑडियंस के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए एडवर्टाइजमेंट का सहारा लिया जाता है. कुछ एड्स ऐसे होते हैं, जो हमारी जहन में बैठ जाते हैं. ऐसे इम्प्रेसिव एड्स के पीछे उन्हें बनाने वालों की क्रिएटिविटी होती है. क्रिएटिविटी का ही कमाल होता है कि ये एड्स दर्शकों के मन में छप जाते हैं. एक एक्स यूजर ने ऐसी ही 20 एड्स की लिस्ट शेयर की है, जो ना सिर्फ क्रिएटिव स्तर पर कमाल के हैं, बल्कि इन्हें आइकॉनिक कहना भी गलत नहीं होगा. इस लिस्ट में बर्गर किंग, बीबीसी से लेकर लैंड रोवर डिफेंडर तक के एड्स शामिल हैं.

20 क्रिएटिव एड्स की लिस्ट

ऋषभ नाम के एक्स यूजर ने अपने अकाउंट से क्रिएटिव एड्स को लेकर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में यूजर ने 20 सबसे क्रिएटिव और आइकॉनिक एड्स को सूचीबद्ध किया है. इस लिस्ट में बर्गर किंग और लैंड रोवर डिफेंडर से लेकर ड्यूरेक्स तक का एड शामिल है. एक्स यूजर के क्रिएटिव एड्स की लिस्ट में शैम- लुकिंग फॉर ए डिजाइनर, रेड, लैंड रोवर डिफेंडर, डिटोल, पेप्सी, नाइक, टोयोटा, न्यू बैलेंस, पोर्श, हिजेट एमपीवी 1996, जीप, त्सुरुया - द रूफ टाइल्स,ऑडी, सर्रियल, टाइमेक्स, बर्गर किंग और बीबीसी के एड्स शामिल हैं.

यहां देखें पोस्ट

'कुछ अद्भुत विज्ञापन'

एक्स यूजर ऋषभ का यह पोस्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है. क्रिएटिव एड्स की यह सूची सोशल मीडिया यूजर्स को काफी इम्प्रेसिव लग रही है. इस पोस्ट को अब तक 6.2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक्स यूजर्स इस क्रिएटिव और आइकॉनिक एड्स की लिस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "यह विज्ञापन प्रतिभाशाली और प्रफुल्लित करने वाले दोनों है...कभी-कभी सबसे सरल दृष्टिकोण सबसे अधिक ध्यान खींचता है." दूसरे यूजर ने लिखा, "यहां कुछ अद्भुत विज्ञापन हैं."

 
 


from NDTV India - Latest https://ift.tt/Q0RvB1W

वो दो महिला CBI अधिकारी, जिनके पास कोलकाता रेप-मर्डर केस की कमान, कर चुकीं हाथरस और उन्नाव केस की जांच

कोलकाता में डॉक्टर से बलात्कार और हत्या मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई की उन दो शीर्ष महिला अधिकारियों को सौंपी गई है, जिन्होंने पहले भी ऐसे ही कुछ चर्चित मामलों को सफलता के साथ अंजाम तक पहुंचाया है. झारखंड की 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी संपत मीणा ने हाथरस में रेप और हत्या तथा उन्नाव में बलात्कार मामले की जांच की थी. हाथरस मामले की जांच के दौरान वरिष्ठ अधिकारी सीमा पाहुजा भी उनकी टीम का हिस्सा थीं.

एडिशनल डायरेक्टर संपत मीणा 25 अधिकारियों की एक टीम की प्रभारी हैं. वो इस केस का सुपरविजन करेंगी और सीमा पाहुजा जमीनी स्तर की जांच करेंगी. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में 10वीं क्लास की छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या मामले में सजा दिलाई थी, जिसे एक ब्लाइंड केस माना जाता था.

2017 के गुड़िया मामले ने हिमाचल प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था. किशोरी स्कूल से लौटते समय लापता हो गई थी. रास्ता घने जंगल से होकर जाता था, जहां उसका अपहरण कर लिया गया था. दो दिन बाद उसका शव बरामद हुआ था. उसके साथ बलात्कार किया गया था फिर उसका गला घोंट दिया गया था. इस मामले में एक लकड़ी काटने वाले अनिल कुमार को दोषी पाया गया था, जिसे 2021 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

अप्रैल 2018 में, सीबीआई ने खुलासा किया था कि उसने कैसे डीएनए की एडवांस तकनीक प्रतिशत और वंश मिलान का उपयोग कर मामला सुलझाया था. 1000 से अधिक स्थानीय लोगों से पूछताछ, 250 से अधिक लोगों के डीएनए का परीक्षण और आरोपी के पिता के डीएनए में फोरेंसिक नमूनों का मिलान पाया. आरोपी जो जमानत पर बाहर था और भाग रहा था, बाद में उसका पता लगाकर पकड़ लिया गया.

2017 के उन्नाव रेप मामले में भी, इस टीम ने भाजपा नेता और स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सजा दिलवाई थी. जिसे बाद में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. उसे 17 साल की दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा दी गई थी.

कुलदीप सिंह सेंगर को न्यायिक हिरासत में लड़की के पिता की मौत का भी दोषी पाया गया, जिसके लिए वो 10 साल की जेल की सजा काट रहा है.

2020 के हाथरस मामले ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरीं थी और बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आक्रोश फैला था. यहां एक 19 साल की लड़की के साथ तथाकथित उच्च जाति के चार लोगों द्वारा मारपीट और सामूहिक बलात्कार किया गया था. कुछ दिन बाद उसने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

लोगों में गुस्सा इस बात से और बढ़ गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन ने कथित तौर पर उसके परिवार की सहमति या मौजूदगी के बिना उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.

इस मामले के चार आरोपियों में से तीन रिहा हो चुके हैं. वहीं चौथे, संदीप ठाकुर को बलात्कार या हत्या के लिए नहीं, बल्कि गैर इरादतन हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है.

कोर्ट ने महिला के बयान और फॉरेंसिक सबूतों के बेमेल को अपने फैसले का आधार बताया. पुलिस ने दावा किया कि बलात्कार का कोई सबूत नहीं है और महिला की मौत गर्दन की चोट से हुई थी.

पुलिस पर मामले के सभी चरणों में भारी चूक का आरोप लगाया गया. एफआईआरप दर्ज करने में देरी, फिर बलात्कार से इनकार और शव का जल्दबाजी में दाह संस्कार. बाद में जनता के आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार ने 3 अक्टूबर, 2020 को पुलिस अधीक्षक समेत पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/fz1xgTv

Monday, August 19, 2024

इन बेहतरीन वीमेन जींस के साथ स्टाइलिश बनने का मौका हाथ से न जाने दें, Myntra पर 20% तक की होगी बचत

Myntra शुभ शॉपिंग फेस्टिवल आ गया है, और यह आपकी वार्डरॉब को ताज़ा करने का समय है! शानदार डील्स के बीच, Chemistry अपनी ट्रेंडी वीमेन जींस पर कम से कम 20% की छूट दे रही है. चाहे आप किसी कैज़ुअल जींस की तलाश में हों या किसी ऐसी जींस की जो आपके डेली लुक को बेहतर बना सके, Chemistry के इस बेहतरीन कलेक्शन में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. कीमतों में कमी के साथ, जींस की एक बहुमुखी जोड़ी में निवेश करने का इससे बेहतर समय नहीं है जिसे आप बार-बार पहनना पसंद करेंगे.

कम से कम 20% की छूट पर Myntra के Chemistry की जींस पर टॉप 14 डील्स

1. Chemistry Women Flared High-Rise Light Fade Jeans

Discount: 37% | Price: ₹1196 | M.R.P.: ₹1899 | Rating: 3.8 out of 5 stars

लाइट फेड कलर की ये फ्लेयर्ड हाई-राइज़ जींस आरामदायक लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट हैं. कॉटन-पॉलिएस्टर मिश्रण से बने, वे क्लीन एस्थेटिक बनाए रखते हुए एक आरामदायक फिट प्रदान करते हैं. पांच-पॉकेट डिज़ाइन फंक्शनलिटी जोड़ता है, और फैला हुआ फैब्रिक चलने में आसानी सुनिश्चित करता है. हाई एंकल के शूज पहने या फ़्लैट के साथ इसे कैज़ुअल रखें—चुनाव आपका है!

खासियतें: 

  • ट्रेंडी सिल्हूट के लिए फ्लेयर फिट
  • अतिरिक्त आराम के लिए हाई वैस्ट
  • पहनने में आसानी के लिए स्ट्रेचेबल फैब्रिक
  • बहुमुखी स्टाइल के लिए रेगुलर लेंथ
  • प्रक्टिकेलिटी के लिए 5-पॉकेट डिज़ाइन

2. Chemistry Women Skinny Fit Mid-Rise Clean Look Stretchable Cropped Jeans

Discount: 37% | Price: ₹1385 | M.R.P.: ₹2199 | Rating: 4 out of 5 stars

इन स्किनी-फिट मिड-राइज़ क्रॉप्ड जींस के साथ स्टाइल में कदम रखें. उनका क्लीन लुक और लाइट फेड उन्हें कैज़ुअल आउटिंग और अट्रैक्टिव इवेंट्स दोनों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाता है. कॉटन और इलास्टेन के मिश्रण से तैयार, ये जींस आराम और स्ट्रेचेबिलिटी प्रदान करती है. बेल्ट लूप के साथ वैस्टबैंड के साथ बटन और ज़िप बंद होना, उनके प्रैक्टिकल डिजाइन को जोड़ता है.

खासियतें: 

  • स्किनी फिट आपके फिगर को निखारता है
  • आरामदायक फिट के लिए मिड-राइज वैस्ट 
  • स्ट्रेचेबल मटेरियल 
  • मॉडर्न टच के लिए कटी हुई लेंथ
  • रोजमर्रा की फंक्शनलिटी के लिए 5-पॉकेट स्टाइल 

3. Chemistry Women Navy Blue Wide Leg Mid-Rise Clean Look Cropped Stretchable Jeans

Discount: 55% | Price: ₹989 | M.R.P.: ₹2199 | Rating: 4.1 out of 5 stars

स्टाइल से समझौता किए बिना आराम चाहने वालों के लिए, ये नेवी ब्लू वाइड-लेग क्रॉप्ड जींस बहुत जरूरी है. उनका क्लीन लुक और लाइट फेड विभिन्न टॉप के साथ आसानी से जुड़ने की अनुमति देता है. इलास्टेन के स्पर्श के साथ कॉटन से निर्मित, ये जींस सांस लेने योग्य रहते हुए एक अट्रैक्टिव फिट प्रदान करते हैं. एक कैज़ुअल डे की आउटिंग या आरामदायक शाम के लिए बिल्कुल सही.

खासियतें: 

  • हवादार अहसास के लिए वाइड-लेग फिट
  • अतिरिक्त आराम के लिए मिड-राइज वैस्ट 
  • आसान फिट के लिए स्ट्रेचेबल फैब्रिक
  • ट्रेंडी माहौल के लिए क्रॉप की गई लेंथ
  • सुविधा के लिए 5-पॉकेट डिज़ाइन

4. Chemistry Skinny Fit High-Rise Stretchable Jeans

Discount: 70% | Price: ₹659 | M.R.P.: ₹2199 | Rating: 3.9 out of 5 stars

लाइट शेड में ये स्किनी-फिट हाई-राइज़ जींस वार्डरॉब के लिए आवश्यक हैं. फीका न पड़ने वाला फैब्रिक यह सुनिश्चित करता है कि वे कई बार धोने के बाद भी ताजा दिखें. साफ़ लुक और स्ट्रेचेबल फिट के साथ, ये जींस पूरे दिन पहनने के लिए बिल्कुल सही है, चाहे आप काम पर हों या वीकेंड में बाहर घूमने का आनंद ले रहे हों.

खासियतें: 

  • चापलूसी सिल्हूट के लिए पतला फिट
  • अतिरिक्त आराम के लिए हाई वैस्ट 
  • स्ट्रेचेबिलिटी के लिए स्ट्रेचेबल मटेरियल 
  • बहुमुखी स्टाइल के लिए रेगुलर लेंथ
  • फंक्शनलिटी के लिए 5-पॉकेट डिज़ाइन

5. Chemistry Women Flared High-Rise Cotton Jeans

Discount: 75% | Price: ₹799 | M.R.P.: ₹3199 | Rating: 4.2 out of 5 stars

इन फ्लेयर्ड हाई-राइज़ कॉटन जींस के साथ अपने भीतर की फैशनपरस्तता को गले लगाएं. क्लीन लुक और चमकीला कलर बयान देने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. नॉन-स्ट्रेचेबल डिज़ाइन के साथ, वे एक संरचित फिट प्रदान करते हैं जो स्टाइलिश और आरामदायक दोनों है. ये जींस कैज़ुअल और ड्रेसी दोनों अवसरों के लिए एक बढ़िया विकल्प है.

खासियतें: 

  • फैशनेबल लुक के लिए फ्लेयर फिट
  • आराम के लिए हाई वैस्ट 
  • संरचना के लिए नॉन-स्ट्रेचेबल कॉटन 
  • बहुमुखी स्टाइल के लिए रेगुलर लेंथ
  • सुविधा के लिए 4-पॉकेट डिज़ाइन

6. Chemistry Women Slouchy Fit Stretchable Jeans

Discount: 62% | Price: ₹835 | M.R.P.: ₹2199 | Rating: 4.1 out of 5 stars

इन स्लाउची-फिट स्ट्रेचेबल जींस में आरामदायक और स्टाइलिश रहें. लाइट शेड और लाइट फेड के साथ, वे एक आरामदायक माहौल प्रदान करते हैं जो वीकेंड में पहनने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. स्ट्रेचेबल फैब्रिक आसान मूवमेंट की अनुमति देता है, जो उन्हें चलते-फिरते व्यस्त दिनों के लिए आदर्श बनाता है.

खासियतें: 

  • आरामदायक स्टाइल के लिए स्लाउची फिट
  • अतिरिक्त आराम के लिए मिड-राइज वैस्ट 
  • स्ट्रेचेबिलिटी के लिए स्ट्रेचेबल मटेरियल 
  • ट्रेंडी लुक के लिए क्रॉप की गई लेंथ
  • प्रक्टिकेलिटी के लिए 5-पॉकेट डिज़ाइन

7. Chemistry Women Flared High-Rise Stretchable Cropped Jeans

Discount: 70% | Price: ₹749 | M.R.P.: ₹2499 | Rating: 4.1 out of 5 stars

इन फ्लेयर्ड हाई-राइज स्ट्रेचेबल क्रॉप्ड जींस के साथ अपने वॉर्डरोब को पूरा करें. डार्क शेड और लाइट न पड़ने वाला फैब्रिक उन्हें किसी भी अवसर के लिए स्टाइलिश विकल्प बनाता है. आराम और स्वभाव के लिए डिज़ाइन की गई, इन जींस को एक शानदार लुक के लिए विभिन्न टॉप और एक्सेसरीज़ के साथ जोड़ा जा सकता है.

खासियतें: 

  • अट्रैक्टिव सिल्हूट के लिए फ्लेयर फिट
  • अतिरिक्त आराम के लिए हाई वैस्ट 
  • पहनने में आसानी के लिए स्ट्रेचेबल फैब्रिक
  • मॉडर्न स्टाइल के लिए क्रॉप की गई लेंथ
  • फंक्शनलिटी के लिए 5-पॉकेट डिज़ाइन

8. Chemistry Straight Fit High-Rise Stretchable Cargo Jeans

Discount: 78% | Price: ₹1099 | M.R.P.: ₹4999 | Rating: 3.4 out of 5 stars

ये स्ट्रेट-फिट कार्गो जींस किसी भी वार्डरॉब के लिए जरूरी हैं. अपने हाई डिज़ाइन और स्ट्रेचेबल फैब्रिक के साथ, वे एक बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट बनाते हुए आरामदायक फिट सुनिश्चित करते हैं. छह-पॉकेट डिज़ाइन फंक्शनलिटी जोड़ता है, जो उन्हें एक दिन की आउटिंग या कैज़ुअल आउटिंग के लिए एकदम सही बनाता है. चाहे इसे एक साधारण टी-शर्ट या स्टाइलिश ब्लाउज के साथ जोड़ा जाए, ये जींस विभिन्न लुक के लिए काफी बहुमुखी हैं.

खासियतें: 

  • हाई वैस्ट के साथ सीधा फिट
  • अधिकतम आराम के लिए स्ट्रेचेबल मटेरियल 
  • छह फंक्शनल जेबें
  • बिना किसी फीके के साफ़ लुक

9. Chemistry Women Off White Wide Leg High-Rise Stretchable Jeans

Discount: 42% | Price: ₹1449 | M.R.P.: ₹2499 | Rating: 4.2 out of 5 stars

ये ऑफ-व्हाइट वाइड-लेग जींस कैजुअल चिक को फिर से परिभाषित करती है. हाई डिज़ाइन आकृति को अट्रैक्टिव बनाती है, जबकि फैला हुआ फैब्रिक चलने में आसानी सुनिश्चित करता है. गर्मियों की आउटिंग या कैज़ुअल ब्रंच के लिए बिल्कुल सही, इस जींस को ऊपर या नीचे पहना जा सकता है. साफ़ लुक और बहुमुखी रंग उन्हें किसी भी वार्डरॉब का मुख्य हिस्सा बनाते हैं.

खासियतें: 

  • मॉडर्न सिल्हूट के लिए वाइड-लेग फिट
  • आराम के लिए स्ट्रेचेबल मटेरियल 
  • बटन फ्लाई और चार जेबें
  • हल्का और सांस लेने योग्य फैब्रिक

10. Chemistry Women High-Rise Wide Leg Jeans

Discount: 53% | Price: ₹1315 | M.R.P.: ₹2799 | Rating: 3.6 out of 5 stars

जो लोग बोल्ड कलर पैलेट पसंद करते हैं, उनके लिए अट्रैक्टिव बेज कलर की ये वाइड-लेग जींस एक ट्रेंडी ट्विस्ट प्रदान करती है. हाई राइज डिज़ाइन एक अट्रैक्टिव फिट प्रदान करते हुए कमर को बढ़ाती है. स्ट्रेचेबल मटेरियल पूरे दिन आराम सुनिश्चित करती है, जो उन्हें किसी भी अवसर के लिए आदर्श बनाती है.

खासियतें: 

  • हाई-राइज और चौड़े पैरों वाला डिज़ाइन
  • आराम के लिए स्ट्रेचेबल फैब्रिक
  • पांच पॉकेट स्टाइल
  • कई साइज में उपलब्ध है

11. Chemistry Women Blue Slouchy Fit High-Rise Stretchable Jeans

Discount: 67% | Price: ₹791 | M.R.P.: ₹2399 | Rating: 4.3 out of 5 stars

इन ब्लू स्लाउची जींस के साथ कैज़ुअल आराम स्टाइल से मिलता है. हाई राइज डिज़ाइन और स्ट्रेचेबल फैब्रिक उन्हें हर रोज पहनने के लिए परफेक्ट बनाते हैं. मीडियम शेड और साफ़ लुक अनंत स्टाइलिंग संभावनाओं की अनुमति देता है, चाहे आप एक आरामदायक आउटफिट पसंद करते हों या कुछ अधिक पॉलिश किया हुआ.

खासियतें: 

  • आरामदायक स्टाइल के लिए स्लाउची फिट
  • अट्रैक्टिव सिल्हूट के लिए हाई वैस्ट 
  • सुविधा के लिए चार-पॉकेट डिज़ाइन
  • ड्यूरेबल स्ट्रेचेबल मटीरियल

12. Chemistry Women Skinny Fit Jeans

Discount: 75% | Price: ₹649 | M.R.P.: ₹2599 | Rating: 4.3 out of 5 stars

हर एक वार्डरॉब को क्लासिक स्किनी जींस की एक जोड़ी की आवश्यकता होती है. ये मैरून स्किनी-फिट जींस एक साफ लुक और आरामदायक फिट प्रदान करती है. स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बने, वे एक चिकना सिल्हूट प्रदान करते हुए आपके साथ चलते हैं. उन्हें ब्लेज़र पहनाएं या इसे टी-शर्ट के साथ कैज़ुअल रखें—ये जींस किसी भी पोशाक के लिए एक बहुमुखी अतिरिक्त है.

खासियतें: 

  • चिकनी उपस्थिति के लिए पतला फिट
  • आराम के लिए मिड-राइज कमर
  • प्रक्टिकेलिटी के लिए पांच-पॉकेट स्टाइल
  • कई साइज में उपलब्ध है

13. Chemistry Women Straight Fit High-Rise Heavy Fade Stretchable Jeans

Discount: 68% | Price: ₹639 | M.R.P.: ₹1999 | Rating: 4.2 out of 5 stars

ट्रेंडी लुक के लिए, हेवी फेड वाली ये स्ट्रेट-फिट जींस एक आदर्श विकल्प हैं. हाई राइज डिज़ाइन और फैला हुआ फैब्रिक उन्हें अविश्वसनीय रूप से आरामदायक बनाता है, जबकि घिसा हुआ हेम नुकीलापन का स्पर्श जोड़ता है. आरामदायक माहौल के लिए इन्हें ग्राफिक टी के साथ पहनें.

खासियतें: 

  • हाई वैस्ट के साथ सीधा फिट
  • पुरानी अपील के लिए भारी फीकापन
  • अतिरिक्त स्टाइल के लिए फटा हुआ हेम
  • पांच पॉकेट डिज़ाइन

14. Chemistry Women Wide Leg Stretchable Jeans With Belt

Discount: 78% | Price: ₹659 | M.R.P.: ₹2999 | Rating: 4.6 out of 5 stars

ये मीडियम-शेड वाइड-लेग जींस एक स्टाइलिश बेल्ट के साथ आती हैं, जो उन्हें एक शानदार लुक के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प बनाती है. हाई राइज डिज़ाइन और स्ट्रेचेबल मटेरियल एक आरामदायक फिट सुनिश्चित करती है, जबकि साफ लुक बहुमुखी स्टाइलिंग विकल्पों की अनुमति देता है. चाहे ब्लाउज़ के साथ जोड़ी जाए या कैज़ुअल टॉप के साथ, ये जींस निश्चित रूप से प्रभावित करेगी.

खासियतें: 

  • मॉडर्न सुंदरता के लिए वाइड-लेग फिट
  • अट्रैक्टिव फिट के लिए हाई वैस्ट 
  • स्टाइलिश बेल्ट के साथ आता है
  • प्रक्टिकेलिटी के लिए पाँच जेबें

जैसे ही Myntra शुभ शॉपिंग फेस्टिवल शुरू हो रहा है, यह अपने साथ Chemistry की स्टाइलिश वीमेन जींस को सस्ते में स्टॉक करने का एक अनूठा अवसर लेकर आया है. यह डील अविश्वसनीय कीमतों पर हाई क्वालिटी वाली डेनिम पाने का एक मौका मात्र नहीं है; यह एक ताज़ा लुक अपनाने और इन असाधारण जींस के आराम और बहुमुखी प्रतिभा का आनंद लेने का निमंत्रण है. स्लीक स्किनी फिट से लेकर ट्रेंडी वाइड-लेग डिज़ाइन तक, प्रत्येक जोड़ी आपके वॉर्डरोब को बढ़ाने और आपकी लाइफस्टाइल को पूरक बनाने के लिए तैयार की गई है. अभी Myntra पर खरीदारी करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/aI10XgA

Raksha Bandhan Mehendi Designs: राखी के दिन जल्दी से लगा सकती हैं हाथों पर ये मेहंदी डिजाइन, सिंपल भी हैं और सुंदर भी

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के दिन बहनों को सजना-संवरना बेहद अच्छा लगता है. इस दिन बहनों को मेहंदी लगाना भी बेहद पसंद होता है. लेकिन, बाजारों में रक्षाबंधन से 2-3 दिन पहले से जो भीड़ आना शुरू होती है वो रक्षाबंधन के बाद तक खत्म नहीं होती. लड़कियां और औरतें हाथों पर मेहंदी (Mehendi) भी खूब लगवाती हैं जिस चलते मेहंदी वालों के दाम भी बढ़ जाते हैं और कई बार तो उनके ग्राहक खत्म होने का नाम ही नहीं लेते. इसीलिए ज्यादातर बहनें घर पर ही मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. अगर आप भी घर पर ही रक्षाबंधन की मेहंदी (Rakshabandhan Mehendi) लगाना चाहती हैं तो यहां देखिए कुछ आसान और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन जो हाथों पर जचते भी हैं और रचते भी बेहद खूबसूरत हैं. 

Raksha Bandhan Wishes: भाई या बहन से दूर हैं तो क्या हुआ, इन शुभकामना संदेशों से जाहिर हो जाएगा प्यार 

रक्षाबंधन के लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन | Latest Mehendi Designs For Raksha Bandhan 

मेहंदी का यह डिजाइन बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ आसान भी है. इस डिजाइन में पतली और मोटी कीप से मेहंदी लगाई गई है. इस मेहंदी को सिर्फ हथेली पर ही लगाया जा सकता है. बीच में फूल और आस-पास का हाथ भरकर लगी यह मेहंदी गाढ़ी रचती है तो सुंदर नजर आती है. 

हाथ के पिछले हिस्से पर इस मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) को लगाया जा सकता है. इसमें हथेली के पीछे चक्र का डिजाइन बनाया जाता है और उंगलियों पर मेहंदी लगाई जाती है. कुछ ही मिनटों में यह मेहंदी लगाई जा सकती है. 

मोटी कीप से इस मेहंदी को लगाया जा सकता है. इस इंडो-अरेबिक मेहंदी (Arabic Mehendi) से हाथ बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ते हैं. मोटी कीप से ज्यादातर डिजाइन को पूरा किया जाता है और पतली कीप से डिटेलिंग की जाती है. 

पतली कीप से लगी यह मेहंदी मिनिमल लुक की है. इसमें सिंपल पैटर्न्स बनाए जाते हैं और हाथों पर लगाए जाते हैं. इस मेहंदी में छोटी-छोटी बेल बनाई जाती हैं और साथ ही चक्र के डिजाइन लगाए जाते हैं. 

जिन लड़कियों को बिल्कुल सिंपल और आसान सी मेहंदी (Easy Mehendi) लगानी हो वे इस डिजाइन को चुन सकती हैं. चंद मिनटों में लग जाने वाली यह मेहंदी रचने के बाद हाथों पर किसी कला के नमूने जैसी दिखाई पड़ती है. 

हथपट्टी वाली यह मेहंदी भी कुछ कम खूबसूरत नहीं है. इस मेहंदी में हाथों के बीचों-बीच गोल चक्र का डिजाइन बनाया जाता है और चेन बनाकर कलाई तक जोड़ी जाती है. उंगलियों पर भी इस मेहंदी को लगाकर डिजाइन पूरा किया जाता है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/HDXYBVh