Tuesday, August 6, 2024

बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति ने दिए खालिदा जिया की रिहाई के आदेश

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ने के बाद बड़ा अपडेट सामने आया है. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पूर्व पीएम और प्रमुख विपक्षी नेता खालिदा जिया की जेल से रिहाई के आदेश दे दिए हैं. राष्ट्रपति ने खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने को कहा है.

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की तरफ से एक बयान में कहा गया, "बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने का सर्वसम्मति से फैसला किया है." 

भारत विरोधी नेता की छवि
खालिदा जिया बांग्लादेश में मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख हैं. उन्हें धुर भारत विरोधी नेता के तौर पर जाना जाता है. ऐसी संभावना है कि वह रिहाई के बाद बांग्लादेश की नई प्रधानमंत्री नियुक्त हो सकती हैं.

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री
बेगम खालिदा जिया ने मार्च 1991 से मार्च 1996 तक और फिर जून 2001 से अक्टूबर 2006 तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं. वह बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. जबकि मुस्लिम दुनिया में पाकिस्तान की बेनजीर भुट्टो के बाद दूसरी महिला प्रधानमंत्री थीं.

पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी
खालिदा जिया बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी हैं. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की स्थापना जियाउर रहमान ने ही की थी. खालिदा 1984 से BNP की अध्यक्ष हैं. 1982 में तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल हुसैन मुहम्मद इरशाद के नेतृत्व में एक सैन्य तख्तापलट के बाद खालिदा जिया ने लोकतंत्र के लिए आंदोलन का नेतृत्व करने में मदद की. 1991 के आम चुनाव में उनकी पार्टी को जीत मिली, जिसके बाद खालिदा पहली बार पीएम बनीं. 
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/AqBwD8t

No comments:

Post a Comment