भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने एनडीटीवी (NDTV) के 'बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान की सराहना की है. उन्होंने देश में बाल विवाह के प्रचलन में आई गिरावट का जिक्र किया है और पश्चिम बंगाल में बाल विवाह अधिक होने पर चिंता जताई है. उन्होंने इस स्थिति को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की है.
अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि- ''एनडीटीवी ने बाल विवाह मुक्त भारत नामक एक सराहनीय अभियान शुरू किया है. हालांकि भारत में लड़कियों के बाल विवाह में 49% (1993) से 22% (2021) तक की उल्लेखनीय गिरावट आई है. पश्चिम बंगाल में भारत में बाल विवाह का सबसे अधिक प्रचलन 42% दर्ज किया गया है. दुखद बात यह है कि बंगाल में बाल विवाह की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई, जो 500,000 से अधिक है.''
उन्होंने लिखा है कि, ''यह विडंबना है कि ममता बनर्जी, एक महिला, बंगाल को एक प्रतिगामी अंधकार की ओर धकेल रही हैं, जहां से बाहर निकलने में दशकों लग जाएंगे. उन्हें बाल विवाह सहित सभी मामलों में दयनीय प्रदर्शन के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.''
NDTV has launched a laudable campaign called Child Marriage Free India or बाल विवाह मुक्त भारत।
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 22, 2024
While child marriage of girls in India declined significantly from 49% (1993) to 22% (2021), West Bengal has registered the highest prevalence of child marriage in India at 42%. Quite… pic.twitter.com/BM2SkHAhEa
अमित मालवीय ने अपनी पोस्ट के साथ देश में बाल विवाह के आंकड़े भी शेयर किए हैं. इनमें विभिन्न राज्यों के अलग-अलग वर्षों के बाल विवाह के आंकड़े हैं.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/cvgaJUZ
No comments:
Post a Comment