Sunday, April 30, 2023
Afghan women protesters urge against foreign recognition of Taliban
from | The Hindu https://ift.tt/9Bwk8RK
Good News International Church | Horrors of a Kenyan cult
from | The Hindu https://ift.tt/xrQDZcS
Uzbekistan holds referendum on new Constitution that puts human rights at the forefront
from | The Hindu https://ift.tt/Ji02qgU
"खराब किस्म का मानहानि...": तमिलनाडु BJP अध्यक्ष का डीएमके नेता को कानूनी नोटिस
भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने शनिवार को DMK नेता आरएस भारती को एक कानूनी नोटिस भेजा और आरोप लगाया कि उन्होंने एक घोटाले से करोड़ों रुपये प्राप्त किए हैं. आरएस भारती की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए वकील आरसी पॉल कनागराज द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि डीएमके नेता द्वारा आरोप लगाया गया था कि के अन्नामलाई ने "अरुधरा घोटाले" के हिस्से के रूप में पैसा प्राप्त किया, वह घोटाला जिसमें तमिलनाडु में जमाकर्ताओं को धोखा दिया गया था.
14 अप्रैल को के अन्नामलाई द्वारा 'डीएमके फाइलें' जारी करने के तुरंत बाद, आर एस भारती ने उसी दिन आरोप लगाया था कि यह ध्यान भटकाने का प्रयास था. क्योंकि बीजेपी नेता पर घोटाले से करोड़ों प्राप्त करने के आरोप लगे थे.
भारती को नोटिस में कहा गया, "शुरुआत में आप कहते हैं कि उन्हें कई करोड़ रुपये मिले और फिर आप कहते हैं कि उन्हें और उनके सहयोगियों को सीधे 84 करोड़ रुपये मिले. आप आगे कोई विवरण नहीं देते हैं, जैसे कि मेरे मुवक्किल को पैसे का भुगतान किसने किया या ये सहयोगी कौन हैं." आप कहते हैं कि आपको यह पता चल गया है क्योंकि आम जनता और मेरे मुवक्किल की अपनी पार्टी के कुछ लोग ऐसा कहते हैं. आप यह भी दावा करते हैं कि इसीलिए घोटाले से प्रभावित जमाकर्ताओं ने भाजपा पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध किया. इस तरह के आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत और झूठे हैं और कुछ भी नहीं बल्कि "मेरे मुवक्किल द्वारा DMK पार्टी का पर्दाफाश" करने के लिए एक त्वरित प्रतिक्रिया है.
आगे, नोटिस में कहा गया है: "मेरे मुवक्किल का कहना है कि आम जनता और अन्य लोगों से सुनने का दावा करके आप यह स्वीकार कर रहे हैं कि आपके पास मेरे मुवक्किल द्वारा कथित रूप से कई करोड़ रुपये प्राप्त करने के बारे में कोई सबूत नहीं है. इसके बावजूद, आपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस तरह के आरोप लगाए. सभी आरोप झूठे हैं. यह और कुछ नहीं बल्कि सबसे खराब किस्म का मानहानि है."
दावों को झूठा करार देते हुए, अन्नामलाई ने भारती को बताया कि इस तरह के आरोपों से उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा है. इसने भारती के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की. इसलिए, नोटिस में कहा गया है कि भारती को प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों से हटाना सुनिश्चित करना चाहिए." आपत्तिजनक वीडियो में लगाए गए आरोपों को किसी भी तरह से बोलना, प्रसारित करना, प्रकाशित करना, साझा करना, अपलोड करना, प्रसारित करना या किसी भी तरह से जनता को बताना बंद करें."
नोटिस में भारती से कहा गया है कि "हमारे मुवक्किल को 500,00,00,001 रुपये (पांच सौ करोड़ रुपये और एक मात्र) का हर्जाना तत्काल भुगतान करें, जिसे हमारा मुवक्किल पीएम केयर फंड को भुगतान करना चाहता है." नोटिस में कहा गया है कि मानहानि के लिए भारती के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने के लिए विवश होंगे.
14 अप्रैल को, के अन्नामलाई ने लगभग 15 मिनट की एक वीडियो क्लिप "DMK फ़ाइलें (भाग- I)" जारी की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वे सत्तारूढ़ DMK पार्टी के व्यक्तित्वों की संपत्ति और मूल्यांकन थे. डीएमके पर लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप वीडियो में डीएमके के मंत्री, नेता और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से जुड़े अन्य लोग नजर आ रहे हैं.
आरएस भारती ने कहा था कि वीडियो क्लिप में दिखाए गए लोग व्यक्तिगत रूप से के अन्नामलाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, इसके अलावा डीएमके खुद मानहानि का मुकदमा करेगी. डीएमके के आयोजन सचिव भारती ने पहले ही अन्नामलाई को कानूनी नोटिस भेजकर हर्जाने के रूप में 500 करोड़ रुपये की मांग की है. DMK फाइलों में लगाए गए आरोपों के संबंध में मंत्री उधयनिधि स्टालिन सहित अन्य ने भाजपा नेता को कानूनी नोटिस भेजा है. शनिवार को डीएमके सांसद कनिमोझी ने अन्नामलाई को कानूनी नोटिस भेजा.
ये भी पढ़ें :
* "यह कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने वाला चुनाव..": हुमनाबाद की जनसभा में बोले PM मोदी
* पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दिया जाना चाहिए अयोध्या में राम मंदिर का श्रेय : भूपेंद्र पटेल
* हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 'मन की बात' के 100वें एपिसोड का सार्वजनिक प्रसारण करेगी BJP
from NDTV India - Latest https://ift.tt/PGm4rzw
मुंबई: मानखुर्द में दो परिवारों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग, 1 महिला की मौत
मुंबई में अपराधियों ने एक फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. शहर के मानखुर्द इलाके में यह फायरिंग हुई है. फायरिंग में फरजाना इरफान शेख नामक महिला की मौत हो गई है. पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
मुंबई पुलिस के अनुसार दो परिवारों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग हुई. फायरिंग की घटना में महिला की जान गई है. हालांकि इस घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस हत्या का मामल दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.
DCP हेमराज सिंह राजपूत ने कहा कि मानखुर्द इलाके में 2 महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि महिला के हत्या क्यों हुई है. इसको लेकर पुलिस की जांच जारी है. अभी तक इस मामले को लेकर 2 आरोपियों की पहचान की गई है. जल्दी ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : रवींद्रन BYJU के 3 ठिकानों पर ईडी ने ली तलाशी, FEMA के नियमों के तहत हुई कार्रवाई
ये भी पढ़ें : पहलवानों को मिली बृजभूषण के खिलाफ की गई FIR की कॉपी
from NDTV India - Latest https://ift.tt/xfwvVY7
Saturday, April 29, 2023
महाराष्ट्र के मालेगांव विस्फोट मामले का एक और गवाह मुकरा
वर्ष 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में शुक्रवार को एक चिकित्सा पेशेवर अपने बयान से मुकर गया, जिसके बाद अब तक इस मामले के कुल 35 गवाह मुकर चुके हैं. गवाह ने महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) को कथित तौर पर बताया था कि वह अप्रैल 2008 में भोपाल में एक बैठक में शामिल हुआ था, जहां लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित कुछ आरोपी मौजूद थे.
एटीएस द्वारा दर्ज किए गए बयान के अनुसार, संगठन ‘अभिनव भारत' की इस बैठक में पुरोहित ने ‘‘गुरिल्ला युद्ध और मुसलमानों के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में चर्चा की थी.''
हालांकि, बाद में मामले की जांच संभालने वाले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को दिए गए अपने बयान में गवाह अपने दावों से मुकर गया. शुक्रवार को गवाह अदालत में मौजूद अभियुक्तों को पहचानने में विफल रहा और उसने एटीएस या एनआईए को कोई भी बयान देने से इनकार किया. इसके बाद अदालत ने उसे मुकर हुआ गवाह घोषित कर दिया.
उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर, 2008 को उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल पर रखे विस्फोटक उपकरण में धमाका होने से छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/rltJFfq
Taliban not invited to Doha meeting on Afghanistan, says U.N.
from | The Hindu https://ift.tt/OTz2M9Y
Saudi Arabia, Iran to reopen embassies 'within days'
from | The Hindu https://ift.tt/c9IRnrA
Israeli forces kill Palestinian teen in West Bank clash
from | The Hindu https://ift.tt/JYtzgR8
U.S. concerned over illicit technology procurement by Russia for war: official
from | The Hindu https://ift.tt/nR1QpKC
बारिश में बहन भीग ना जाए, भाई ने अपनी टीशर्ट में छिपा लिया, लोगों ने कहा- ये दुनिया का बेस्ट भाई है
Brother Saved Sister: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर बहुत ही तेजी से बारिश हो रही है. ऐसे में एक भाई अपनी बहन को बचाने के लिए उसे अपनी टीशर्ट के अंदर छिपा लेता है. रोड पर दौड़कर आता है और बहन को सुरक्षित गाड़ी के अंदर बैठा देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट कर कह रहे हैं- यह दुनिया का सबसे बेस्ट भाई है.
देखें वायरल वीडियो
He is wonderful brother, she is so lucky. pic.twitter.com/XEy9RLfLsU
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 28, 2023
सोशल मीडिया पर यूं तो कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल गदगद हो जाता है. वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो भावुक कर देते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक भाई अपनी बहन को बारिश से बचाने के लिए दौड़ रहा है. भाई अपना बिल्कुल ख्याल नहीं रख रहा है.
13 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों द्वारा बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को 13 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. करीब इस वीडियो पर 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही प्यारा वीडियो है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे सुंदर कुछ और नहीं हो सकता है.
ये भी देखें- देश में अनुभवी नर्सों की कमी, अच्छी कमाई के लिए विदेश का रुख कर रहीं नर्स
from NDTV India - Latest https://ift.tt/0IJ48CT
Friday, April 28, 2023
Attack on Burkina Faso military post leaves 33 soldiers dead, says army
from | The Hindu https://ift.tt/AjWmXv5
U.S. wants to de-risk not decouple from China: Jake Sullivan
from | The Hindu https://ift.tt/dABKE1O
Fighters rampage in Darfur as Sudan extends fragile truce
from | The Hindu https://ift.tt/h03YxZT
U.S. sanctions former Sri Lankan Navy commander for human rights violations
from | The Hindu https://ift.tt/QgUqMD1
Israeli army kills alleged Palestinian attacker in West Bank
from | The Hindu https://ift.tt/7fBG8hc
UP: मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के बेटों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
प्रयागराज शहर के चकिया निवासी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और उमर समेत छह लोगों के खिलाफ थाना खुल्दाबाद में रंगदारी मांगने और जान से मारने के इरादे से हमले का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि धूमनगंज थाने में बुधवार को अली अहमद, उमर, आसाद कालिया, ऐस्तेशाम करीम, अजय और मोहम्मद नसरत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 386, 307, 147, 364, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया.
प्राथमिकी में कहा गया है, चकिया निवासी मोहम्मद मुस्लिम ने वर्ष 2006 में जमीन की प्लॉटिंग और निर्माण का कार्य प्रारंभ किया, तभी से माफिया अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ और इनके गुर्गे आए दिन जमीन पर कब्जा करके बेचने और रंगदारी मांगने का कार्य करते थे.
इसमें कहा गया है कि अतीक के डर से मोहम्मद मुस्लिम प्रयागराज छोड़कर लखनऊ चला गया, लेकिन अतीक के गुर्गे लगातार धमकी देकर रंगदारी वसूलते रहे. इसके अनुसार, मोहम्मद मुस्लिम की एक जमीन देवघाट गांव में है जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है, इस जमीन को जबरदस्ती अतीक के बेटे अली और उमर के नाम लिखने के लिए असाद कालिया कई बार लखनऊ आकर धमकी दी.
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि मोहम्मद मुस्लिम किसी काम से इलाहाबाद आया था, तभी चकिया तिराहे पर आसाद कालिया, उमर, अली, अतीक का गनर ऐहतेशाम करीम, अजय और मोहम्मद नसरत ने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगते हुए उसे घेर लिया और जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अतीक के कार्यालय में ले गए और कमरे में बंद करके मारा पीटा और जान से मारने का प्रयास किया.
इसमें मोहम्मद मुस्लिम द्वारा आरोपियों को एक करोड़ बीस लाख रुपये रंगदारी दिए जाने का भी उल्लेख किया गया है और साक्ष्य के तौर पर बातचीत की रिकार्डिंग और व्हाट्सऐप संदेश प्रस्तुत करने की बात कही गई है.
उल्लेखनीय है कि गत 15 अप्रैल को चिकित्सा जांच के लिए काल्विन अस्पताल ले जाते समय अतीक और अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये दोनों उमेश पाल हत्याकांड में नामजद थे. वहीं, अतीक के एक बेटे असद की झांसी में पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु हो गई. अतीक का एक बेटा उमर लखनऊ जेल में, जबकि दूसरा बेटा अली नैनी जेल में निरुद्ध है. वहीं उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है.
ये भी पढ़ें-
- "रेवड़ी कल्चर जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश" : पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
- Chhattisgarh Naxal Attack : क्या टल सकता था दंतेवाड़ा हमला, मुख्य सड़क से जाने की चूक क्यों?
from NDTV India - Latest https://ift.tt/gPaoZXx
Thursday, April 27, 2023
थिएटर में फिल्म देखते हुए लैपटॉप पर काम करता दिखा बंदा, पब्लिक बोली 'Work From Theatre'
Video Of Man Working In A Theatre: अक्सर कई लोगों को एक साथ कई काम करना पसंद होता है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग एक साथ एक ही समय पर कई काम करते नजर आते हैं, जिन्हें देखकर कई बार हैरानी भी होती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स थिएटर में फिल्म देखते हुए लैपटॉप पर काम करता नजर आ रहा है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए मौज लेते नजर आ रहे हैं.
कोरोना के बाद से ही लोगों की लाइफ घर की चहारदीवारी तक ही सीमित रह गई थी. इस दौरान स्कूल से लेकर कॉलेज और ऑफिस तक सभी 'वर्क फ्रॉम होम' पर थे. इस बीच सोशल मीडिया पर 'वर्क फ्रॉम होम' से जुड़े कुछ ऐसे एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियोज देखने को मिले, जिन्हें देखकर किसी का भी हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाए, लेकिन एक बार फिर उसी तर्ज पर एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं 'Work From Theatre.' दरअसल, हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स थिएटर में लैपटॉप के साथ बैठा नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो यह बंदा इतना बिजी है कि, सुकून से फिल्म भी नहीं देख सकता.
यहां देखें वीडियो
दावा किया जा रहा है कि, ये वीडियो बेंगलुरु के किसी सिनेमाघर का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम पर यह मजेदार वीडियो bangalore_malayalis नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इसी साल 10 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 43 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ऐसा सिर्फ बेंगलुरु में ही देखने को मिल सकता है.' वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेचारे की डेडलाइन आ गई होगी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं खुद भी बेंगलुरु से हूं और ऐसी स्थिति में फंस चुका हूं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये सबसे दुखद वीडियो में से एक होना चाहिए.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'Work From Theatre.'
पामेला चोपड़ा के निधन के बाद आदित्य चोपड़ा से मिलने पहुंचे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज
from NDTV India - Latest https://ift.tt/0Z8hcNq
सीट बेल्ट लगाकर कार में मजे से घूमता दिखा बछड़ा, देखते ही देखते वायरल हो गया VIDEO
Cow Calf On Front Seat Of Car: ज्यादातर लोगों को कार की फ्रंट सीट पर बैठकर मस्ती के मूड में राइड का लुत्फ उठाना पसंद होता है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें लोग अपनी लॉन्ग ड्राइव जर्नी को शेयर करते हुए अपनी खुशी बयां करते नजर आते हैं, लेकिन कई बार कुछ और ही नजारे देखने को मिलते हैं, जैसा कि इंटरनेट पर सामने आए इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. इस कमाल के वीडियो में एक बछड़ा (Calf Viral Video) कार की फ्रंट सीट पर बैठकर मजे से घूमता नजर आ रहा है. यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर यह तेजी से वायरल हो रहा है.
इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आ जाते हैं, जो दिल खुश कर देते हैं, जैसा कि इस वायरल वीडियो को देखकर समझा जा सकता है. वीडियो (Calf Video) में एक बछड़ा आराम से कार के अंदर आगे की सीट पर बैठा नजर आ रहा है. खास बात यह है कि, इस दौरान बछड़ा सीट बेल्ट भी लगाया हुआ है. इस वीडियो (Trending Video) में दिख रहा नजारा यूजर्स के दिल को खूब भा रहा है.
यहां देखें वीडियो
गाड़ी में कुत्तों को घुमाते हुए तो बहुत लोगों को देखा होगा, गौमाता को घुमाते हुए पहली बार देख रहा हूं.. नमन है इस बहन को देखते हैं कितने लोग लाइक करते हैं।
— Nana Pateker ?? Parody (@Patekar_in) April 26, 2023
जय गौ माता❤️ जय गोविंदा? pic.twitter.com/yc84FCP0WT
वीडियो में देखा जा सकता है कि, ड्राइविंग सीट पर एक महिला खुद बैठी हुई है, जिसकी बगल वाली सीट पर बछड़ा आराम से बैठा हुआ है. बड़ी बात ये है कि बछड़े ने सीट बेल्ट भी लगा रखी है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो को @Patekar_in नाम के अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'गाड़ी में कुत्तों को घुमाते हुए तो बहुत लोगों को देखा होगा, गौमाता को घुमाते हुए पहली बार देख रहा हूं. नमन है इस बहन को देखते हैं कितने लोग लाइक करते हैं. जय गौ माता, जय गोविंदा.' महज 24 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 362.7K बार देखा जा चुका है. वहीं 22 हजार लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कुत्ते, बिल्ली बहुत घूम लिए औब बछड़े की बारी है.' दूसरे यूजर ने लिखा, काफी अद्भुत नजारा है.'
पामेला चोपड़ा के निधन के बाद आदित्य चोपड़ा से मिलने पहुंचे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज
from NDTV India - Latest https://ift.tt/o3ANQ5m
Video: बंदर से मस्ती करना लड़की को पड़ा महंगा, बाल खींचकर सिखाया सबक
Monkey Viral Video: कई जानवर स्वभाव से शांत होते हैं, तो कुछ काफी खूंखार. वहीं कुछ काफी चंचल भी होते हैं जैसे बंदर, यह कब खेलते-खेलते गुस्से में आ जाएं कह नहीं सकते. खासकर तब जब ये पिंजरे में हों. पिंजरे में बंद किसी भी जानवर से छेड़खानी करना भारी पड़ सकता है. बावजूद इसके लोग ऐसा करने से बाज नहीं आते. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं, जिसमें कुछ लोग अपने इस कारनामे के कारण, खुद अपने लिए ही मुसीबत खड़ी कर लेते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, जिसमें एक लड़की को बंदर से पंगा लेना महंगा पड़ता नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की को चिड़ियाघर के अंदर बंदर को परेशान करते देखा जा रहा है, जिसके बाद बंदर उस लड़की को ऐसा सबक सीखाता है, जिसके बारे में शायद उसने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा. यह बात तो सब जानते हैं कि, बंदरों को उनकी बदमाश प्रवृत्तियों के लिए जाना जाता है. अगर कोई चीज उनके मन मुताबिक न हो, तो वह उसे खराब भी कर सकते हैं. कई बार तो वो लोगों को ऐसा सबक सीखा देते हैं, जो उन्हें जीवनभर याद रहता है, जैसा कि वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में एक लड़की को चिड़ियाघर में एक बंदर को परेशान करते और उस पर हाथ चलाते देखा जा रहा है. ऐसा होने पर बंदर काफी चिढ़ जाता है और लड़की के नजदीक आते ही मौका पाकर उसके सिर के बाल पकड़ लेता है.
वीडियो में आगे बंदर लड़की के बालों को अपने हाथों से खींचता नजर आ रहा है. इस दौरान वहां मौजूद कई लोग लड़की की मदद के लिए आगे आते दिखाई देते है, जो बंदर को डरा कर वहां से पीछे हटने को मजबूर करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
* ""'Video:'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' चंद मिनट में 'मौत को दी मात' देकर इस तरह बचाई जान
* 'कभी देखा है किसी पक्षी को स्मोकिंग करते? ट्विटर पर वायरल हुआ हैरान कर देने वाला Video
* "Video: ग्रैविटी ने बदल दी पानी की चाल, इस शहर में ऊपर की ओर बहता पानी
देखें वीडियो- बच्चों के पार्क में घुसा हाथी, फिर क्या हुआ देखें
from NDTV India - Latest https://ift.tt/TesEMVo
Trump accuser begins to testify in rape lawsuit trial
from | The Hindu https://ift.tt/xTj1Gz7
खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा चुनौतियों से लड़ने में SCO सदस्य निभाएंगे अहम भूमिका: भारत
भारत ने बुधवार को कहा कि ऐसे समय पर, जब दुनिया “बढ़ती आर्थिक मंदी” की चुनौतियों का सामना कर रही है, शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सदस्यों के बीच घनिष्ठ सहयोग खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा जैसी चुनौतियों का मुकाबला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
एससीओ अंतरबैंक कंसोर्टियम (एससीओ आईबीसी) की 19वीं बैठक को संबोधित करते हुए वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी ने यह भी कहा कि भारत खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा की चुनौतियों को कम करने में योगदान देता रहा है.
उन्होंने कहा, “आज, जब दुनिया एक आसन्न आर्थिक मंदी की चुनौतियों का सामना कर रही है, एससीओ सदस्य देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा की चिंताओं जैसी वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.”
इन चुनौतियों को कम करने में भारत के योगदान के तहत, भारत के प्रधानमंत्री ने वैश्विक मिशन ‘एलआईएफई' (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरॅनमेंट) शुरू किया है - जो पर्यावरण के लिए अनुकूल जीवन शैली से संबंधित है. उन्होंने कहा कि एलआईएफई प्रचलित मौजूदा नासमझी भरी और विनाशकारी खपत से नियंत्रित उपयोग और निस्तारण की अर्थव्यवस्था की जगह, एक चक्रीय अर्थव्यवस्था को पोषित करता है जिसे संसाधनों के सचेत उपयोग द्वारा परिभाषित किया जाएगा.
जोशी ने कहा कि ‘रिड्यूस, रीयूज एंड रीसायकल' और चक्रीय अर्थव्यवस्था की अवधारणा वर्षों से भारतीय जीवन शैली का हिस्सा रही है, तथा मिशन एलआईएफई में प्रकृति के संरक्षण से जुड़ी हर उस जीवनशैली को शामिल किया जाएगा जिसे हमारे पूर्वजों ने अपनाया था और जिसे आज हमारी जीवनशैली का हिस्सा बनाया जा सकता है.
उन्होंने अपील की कि एससीओ के सदस्य देशों को “बुनियादी ढांचे में लचीलेपन” को एकीकृत करना चाहिए.
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “भारत का झुकाव एक टिकाऊ और लचीले बुनियादी ढांचे के निर्माण की ओर है.”
from NDTV India - Latest https://ift.tt/aY4cUjT
विपक्ष के नेता के रूप में, जेटली सरकार का पक्ष सुनते थे: उपराष्ट्रपति धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में दिवंगत अरुण जेटली सरकार के पक्ष को सुनते थे. दूसरे दृष्टिकोण को भी स्वीकार करते थे. यह नजरिया आज ‘‘100 प्रतिशत'' नदारद है. उन्होंने यह भी कहा कि जेटली की ‘‘सबसे बड़ी विफलताओं'' में से एक यह है कि वह ‘‘कभी एक भी दुश्मन नहीं बना सके.''
उपराष्ट्रपति ने जेटली की पत्नी संगीता जेटली की मौजूदगी में ‘पहली अरुण जेटली स्मृति परिचर्चा' के समापन पर ये टिप्पणियां कीं. धनखड़ ने कहा, ‘‘राज्यसभा के सभापति के रूप में मैं उन्हें हर दिन याद करता हूं. अगर आप राजनीतिक परिदृश्य को देखें, तो आपको दूसरे अरुण जेटली नहीं मिलेंगे.''
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में, उन्हें ‘‘एक सख्त मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) का सामना करना पड़ा था.'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वह (बनर्जी) भी जेटली की प्रशंसक थीं. जेटली ने इस तरह की प्रतिष्ठा अर्जित की थी.''
पिछले साल उपराष्ट्रपति चुने जाने से पहले धनखड़ तीन साल तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे थे. धनखड़ ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में जेटली सरकार का पक्ष सुनते थे. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा आश्वस्त रहती थी कि अगर तर्कसंगत बात है, तो उसका समर्थन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में, जेटली के लिए उनकी सीट के अलावा कुछ भी नहीं बदला था. उन्होंने कहा कि उनकी विनम्रता और बढ़ गई थी. कार्यक्रम का आयोजन यहां श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने किया था.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/ZxI2iU8
Wednesday, April 26, 2023
Taliban kill mastermind of suicide bombing at Kabul airport
from | The Hindu https://ift.tt/Y28ZupT
मैंगो पानी पुरी के बाद अब मार्केट में आया मैंगो पिज्जा, VIDEO देख भड़की पब्लिक!
Mango Pizza Viral Video: खाने के शौकीनों को तरह-तरह के नए-नए फूड डिशेज खाना पसंद होता है, इसके लिए वह रोजाना कुछ न कुछ खास ट्राई करते ही रहते हैं. वहीं अब खाने के शौकीनों के लिए फूड वेंडर्स नए और रोमांचक व्यंजन बनाते हुए कई बार कुछ अजीब फ़ूड एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में आम पिज्जा बनते देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
दरअसल, कुछ समय पहले ही आए आम पानी पुरी के अजीबोगरीब फ़ूड एक्सपेरिमेंट को लोग भूले भी नहीं थे कि, मार्केट में आम पिज्जा ने एंट्री ले ली. वहीं फलों के राजा से जुड़े इस विचित्र फ्यूजन डिश ने लोगों को खुश करने की जगह थोड़ा नाराज कर दिया है. हाल ही में सामने आए इस वीडियो में एक शख्स आम पिज्जा बनाता नजर आ रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा सातवे आसमान पर है. वीडियो की शुरुआत में पिज़्ज़ा बेस तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए आम के गूदे से सॉस तैयार किया गया है. वीडियो में आगे एक शख्स पिज्जा पर एक गोलाकार पैटर्न में पतले कटे हुए आम के टुकड़ों को जमाता दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही ब्रश की मदद से इसे मीठी चटनी के साथ कोट कर रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम पर यह वीडियो bombayfoodie_tales नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. 4 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पेज बॉम्बेफूडीटेल्स पर कैप्शन के साथ साझा किया गया है. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं.
दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार समेत कई सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र
from NDTV India - Latest https://ift.tt/CWKqN60
दिल्ली में कोरोना के हजार से ज्यादा नए मामले आए, संक्रमण से हुई 6 की मौत
दिल्ली में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 1095 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 6 मरीजों की मौत भी हुई है. राजधानी में मंगलवार को संक्रमण की दर 22.74 फीसदी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए आंकड़ों से इस बात पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,35,156 हो गई और छह मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,606 हो गई है.
वहीं, दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,975 बिस्तरों में से फिलहाल 318 पर मरीज भर्ती हैं. इससे पहले, दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 689 मामले सामने आये थे और तीन लोगों की मौत हो गई थी. जबकि संक्रमण दर 29.42 प्रतिशत रही थी.
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 689 नये मामले सामने आये और तीन लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई थी. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1 मरीज़ की मौत का प्राइमरी कारण कोरोना नहीं है, जबकि 1 मरीज़ की मौत की डीटेल का अभी इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 14 दिनों की तुलना में सबसे कम मामले सामने आए थे. हालांकि संक्रमण दर में गिरावट देखने को नहीं मिली है. राजधानी में संक्रमण दर अभी 29.42 फीसदी के खतरनाक स्तर पर बना हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,34,061 हो गई थी. और तीन मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,600 हो गई है. वहीं, दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,974 बिस्तरों में से फिलहाल 371 पर मरीज भर्ती हैं.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/vWlUrAG
VIDEO: आसमान में दिखा खौफनाक मंजर, प्लेन में अचानक से उठा धुंआ, मच गई अफरा-तफरी
बीते कुछ सालों से बड़ी संख्या में प्लेन क्रैश होने के मामले सामने आए हैं. अकेले पिछले साल ग्लोबल लेवल पर 12 प्लेन क्रैश हुए थे. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक प्लेन में धुंआ उठता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि, जिस हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है, उसके मुताबिक, पायलट ने इस प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करा दी है, लेकिन वीडियो को देखने से पता चल रहा है कि कैसे इस परिस्थिति में सफर कर रहे लोग खौफजदा हो गए थे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक प्लेन के अंदर धुआं उठ रहा है और यात्री चिल्ला रहे हैं. इस बीच शायद कुछ यात्रियों की तबियत भी खराब हुई है, क्योंकि धुंए के बीच खांसने की आवाजें भी आ रही हैं. शेयर करने वाले सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक, प्लेन में यह स्थिति इंजन में कुछ कमी के चलते हुई है, लेकिन अच्छी बात यह है कि पायलट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए प्लेन को सुरक्षित लैंड करवाया और किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं हुई.
यहां देखें पोस्ट
Engine malfunction causes smoke to enter plane while flying. Thankfully the pilots were able to land the plane safely and everyone was ok. pic.twitter.com/SwmLxNpJg7
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) April 10, 2023
देख चुके हैं 1 मिलियन से ज्यादा लोग
इस खतरनाक वीडियो को OddIy Terrifying नाम के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है, जिसे अभी तक 1.1 मिलियन लोग देख चुके हैं. इस बीच वीडियो पर कई सारे लोगों ने कमेंट्स कर घटना पर हैरानी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि, 'यह धुंआ नहीं वेपर हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'इतनी गंभीर स्थिति में भी मास्क नीचे क्यों नहीं आए.'
दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार समेत कई सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र
from NDTV India - Latest https://ift.tt/XmWsgyb
गुटखा पाबंदी मामले में तमिलनाडु सरकार को राहत, SC ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक
गुटखा पाबंदी मामले में तमिलनाडु सरकार को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है. यानी तमिलनाडु में अभी गुटखा पर बैन रहेगा. तमिलनाडु सरकार के 2018 में जारी अधिसूचना को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. उस अधिसूचना के तहत गुटखा, पान-मसाला और अन्य तंबाकू उत्पादों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई थी.
इससे पहले गुटखा पर पाबंदी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आप कोई अमृत थोड़े ही बेच रहे हैं. गुटखा बिक्री पर स्थाई पाबंदी क्यों नहीं लगाते?
कपिल सिब्बल ने दिया था जवाब
इसपर तमिलनाडु सरकार के वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि रोक नहीं लगा सकते, क्योंकि निर्माता कंपनियां पान-मसाला और गुटखा अलग-अलग पाउच में बेचती हैं. लोग अलग-अलग पुड़िया खरीदते हैं और मिलाकर गुटखा बना लेते हैं. अब आप ही बताइए तंबाकू और पान मसाले की खरीद-फरोख्त पर कैसे पाबंदी लगाई जाय?
मद्रास हाईकोर्ट ने रद्द की थी अधिसूचना
दरअसल, मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की उस अधिसूचना को रद्द कर दिया; जिसमें गुटखा, पान मसाला, चबाने वाली तंबाकू जैसे उत्पाद की खरीद-फरोख्त पर पाबंदी लगा दी थी. मद्रास हाईकोर्ट के आदेश को तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. जस्टिस केएम जोसफ और जस्टिस बी वी नागरत्ना की पीठ ने सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा था कि हर साल ऐसी अधिसूचना जारी करने के बजाय स्थायी रूप से पाबंदी क्यों नहीं लगा देते? ये कोई अमृत थोड़े ही है?
कोर्ट ने और क्या कहा था?
जस्टिस केएम जोसफ और जस्टिस बी वी नागरत्ना की पीठ ने सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा कि हर साल ऐसी अधिसूचना जारी करने के बजाय स्थाई रूप से पाबंदी क्यों नहीं लगा देते? ये कोई अमृत थोड़े ही है? इसके जवाब में कपिल सिब्बल ने कहा, 'लोग हर बार अलग-अलग पुड़िया खरीदते हैं और इसे मिलाकर गुटका बना लेते हैं. अब आप ही बताइए तंबाकू और पान मसाले की खरीद फरोख्त पर कैसे पाबंदी लगाई जाए?'
राज्य सरकार ने 2013 में ये पाबंदी लगाई थी, लेकिन यह अस्थाई तौर पर थी. हर साल सरकार इसे साल भर के लिए विस्तार करती है. फिर वही कोर्ट कचहरी की कवायद होती है.
गुटखा निर्माताओं ने दी थी ये दलीलें
गुटखा निर्माताओं की ओर से सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि सिर्फ स्वास्थ्य आपातकाल में ही इनकी खरीद बिक्री पर अस्थाई पाबंदी लगाई जा सकती है. पूर्ण पाबंदी मौजूदा कानूनी फ्रेमवर्क के तहत नहीं हो सकता. ये अधिसूचना उसके बाहर है. पान-मसाला, गुटका और तंबाकू उत्पाद के एक अन्य निर्माता और पक्षकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा कि 2006 के उस एक्ट पर आधारित अधिसूचना तो वर्षों पहले ही कब की बेअसर हो चुकी है. अब उसके आधार पर हर साल पाबंदी की अधिसूचना जारी करना स्वीकार्य नहीं है.
इस पर तमिलनाडु सरकार के वकील कपिल सिब्बल ने जवाब दिया कि हर साल यही दलीलें देना भी तो उचित नहीं है, क्योंकि ये उत्पाद साल बीतने के बाद भी जनता की सेहत के लिए उतने ही खतरनाक हैं. क्या साल बीतने के इन उत्पादों के सेवन से कैंसर का खतरा भी खत्म हो जाता या टल जाता है? ये कैसी दलील दी जा रही है.
जस्टिस नागरत्ना ने पूछा कि आप सीधे नहीं कर पा रहे तो घुमा फिरा कर पाबंदी लगा रहे हैं! सिब्बल ने कहा कि हाई कोर्ट ने इसे फूड प्रोडक्ट माना है तो हमने एफएसए के तहत इसे नियमित किया है. इस पर वैद्यनाथन ने फिर दलील दी कि हाईकोर्ट ने गुटका को खाद्य उत्पाद माना है, लेकिन तंबाकू नहीं.
सिब्बल ने दिए थे ये तर्क
सिब्बल ने अपील की कि सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार को इस अधिकार और छूट का आदेश पारित कर दे कि राज्य में पान मसाला और तंबाकू अलग-अलग बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है. सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि FSA की धारा 30(2)(a) के मुताबिक ये पाबंदी सिर्फ स्वास्थ्य आपातकाल में ही मान्य है. सामान्य हालात में नहीं.
सिब्बल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 2016 में राज्य में तंबाकू उत्पाद पर बैन का आदेश जारी कर चुका है. हम नहीं चाहते कि हाईकोर्ट उस आदेश की राह में रोड़े अटकाए. हालांकि, पीठ ने इतने वाद-विवाद और संवाद के बाद भी कोई आदेश पारित नहीं किया. इस मसले पर 18 अप्रैल की सुबह ही पहले मुकदमे के तौर पर सुनवाई जरूर तय कर दी गई.
ये भी पढ़ें:-
जीएसटी काउंसिल गड़बड़ियों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने पर करेगी विचार
from NDTV India - Latest https://ift.tt/nuJFVh2
Tuesday, April 25, 2023
कोलकाता में बेटी की लाश के साथ रहती मिली मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग महिला
शहर के बिजॉयगढ़ इलाके के दक्षिणी हिस्से में सोमवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग महिला अपने घर में अपनी 38 वर्षीय बेटी की लाश के साथ मिली. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिजॉयगढ़ इलाके में आवासीय भवन की दूसरी मंजिल पर एक फूड डिलीवरी बॉय के फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत के बाद जादवपुर पुलिस थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. दरवाजा तोड़कर पुलिसकर्मी घर के अंदर दाखिल हुए तो बुजुर्ग महिला दीपाली बसु (68) को अपनी बेटी संचिता बसु (38) के शव के पास बैठा पाया.
आईपीएस अधिकारी ने कहा, "महिला अपनी मां के साथ रह रही थी और दोनों किसी तरह के मानसिक विकार से पीड़ित थे. हमने महसूस किया कि मां ने कभी भी अपनी बेटी की मौत के बारे में किसी को नहीं बताया. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जब एक फूड डिलीवरी बॉय ने फ्लैट से दुर्गंध आने पर अलार्म बजाया. “
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मां-बेटी की जोड़ी के पास आय का कोई स्रोत नहीं था और उनका एक रिश्तेदार उन्हें खाना भेजा करता था. उन्होंने कहा, ''ऐसा लगता है कि बेटी की मौत 2-3 दिन पहले हुई थी.'' पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए एसएसकेएम अस्पताल भेज दिया. इस घटना ने रॉबिन्सन स्ट्रीट मामले की यादें ताजा कर दीं, जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर पार्थ डे ने अपनी बहन देबजानी डे और दो पालतू कुत्तों के कंकालों के साथ छह महीने बिताए थे. 10 जून, 2015 को खुद को आग लगाने वाले उसके पिता अरबिंदा डे की मौत की जांच के दौरान पुलिस को इस मामले का पता चला.
ये भी पढ़ें-
- विपक्षी एकता को मजबूती देने में जुटे नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी से की मुलाकात
- भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक, पहलवानों के धरने के बीच आया फैसला
- देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के 'डेथ वारंट' वाले बयान पर किया पलटवार
from NDTV India - Latest https://ift.tt/DsB5hCA
Kenyan cult deaths at 73, President likens them to terrorism
from | The Hindu https://ift.tt/HGrqEFc
Biden to unveil new efforts to protect South Korea from nukes
from | The Hindu https://ift.tt/5y29H4X
Magnitude 7.3 earthquake strikes Indonesia, triggers Tsunami warning
from | The Hindu https://ift.tt/WPJokvn
‘मन की बात’ कार्यक्रम से कृषि, उद्यमिता के प्रति जागरूकता पैदा हुई : स्टडी
आकाशवाणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात' कार्यक्रम को प्रेरणा का एक विश्वसनीय स्रोत, कृषि और उद्यमिता विकास के लिए व्यापक जागरूकता के माध्यम के रूप में माना जाता है. आईसीएआर-मैनेज के एक ताजा अध्ययन में यह जानकारी दी गई है. अक्टूबर, 2014 में शुरू हुए ‘मन की बात' कार्यक्रम के 99 एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कई विषयों पर बात की है. कई एपिसोड में कृषि मुद्दों का भी जिक्र किया गया है.
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मन की बात के किसानों और अन्य अंशधारकों के बीच प्रभाव और सीखने के माहौल का आकलन करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा एक अध्ययन किया गया था.
इस अध्ययन के निष्कर्षों के अनुसार, प्राकृतिक खेती, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, और एकीकृत कृषि प्रणाली (विविधीकरण) को अपनाने की इच्छा मन की बात के एपिसोड में शामिल छोटे किसानों का सबसे पसंदीदा विषय थे. अध्ययन में कहा गया है, ‘‘मन की बात को कृषि और उद्यमशीलता के विकास के लिए प्रेरणा का एक विश्वसनीय स्रोत और बड़े पैमाने पर जागरूकता का माध्यम माना जाता है.''
मोटे अनाज के किसानों के साथ एक अन्य आकलन से पता चला है कि कृषि विज्ञान केंद्र के पेशेवरों द्वारा मन की बात और अनुवर्ती कार्रवाई के माध्यम से दिए गए संदेश ने मोटे अनाज की उन्नत किस्मों को अपनाने की प्रक्रिया और उत्पादन प्रणाली पर किसानों की धारणा को मजबूत किया है.
कृषि मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा, मन की बात कार्यक्रम ने कृषि-स्टार्टअप को किसानों को लाभान्वित करने वाले नवीन समाधानों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया. इसी तरह, कार्यक्रम के दायरे में लिये गए कृषि-ड्रोन पर किए गए अध्ययन ने संकेत दिया कि अधिकांश किसानों (अनुकूल दृष्टिकोण वाले) ने ड्रोन को कृषि कार्यों के लिए एक उपयोगी तकनीक के रूप में माना.
इसमें आगे कहा गया है, ‘‘हालांकि, उनमें से काफी लोगों ने इस तकनीक को समझने में जटिलता के संबंध में अपनी चिंता भी व्यक्त की है.'' इसके अलावा, अध्ययन में कहा गया है कि रेडियो कार्यक्रम किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) पर कृषि-व्यवसाय को आसान बनाने, उच्च मूल्य वाली फसलों के आदानों की आसान उपलब्धता और सामूहिक कार्रवाई के लिए एक अनुकूल वातावरण भी बना सकता है जो किसानों की खेती की लागत को कम कर सकता है.
एफपीओ किसानों ने कहा कि मन की बात के से वे कृषि-व्यवसाय को बढ़ावा देने वाली सरकार की विभिन्न नीतियों और योजनाओं से भी अवगत हुए. बयान में कहा गया है कि मधुमक्खी पालन पर अध्ययन से पता चला है कि मन की बात कार्यक्रम के बाद इस क्षेत्र के मौजूदा संसाधन जुटाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-
पीएम मोदी के शो ‘मन की बात' के हैं 23 करोड़ नियमित श्रोता : IIM के सर्वे में हुआ खुलासा
उत्तराखंड का माणा अब है भारत का पहला गांव, पीएम मोदी ने लगाई थी मुहर
from NDTV India - Latest https://ift.tt/2gSAa8K
Explosions kill eight in northwest Pakistan
from | The Hindu https://ift.tt/Ud0JbpS
Monday, April 24, 2023
Moscow slams U.S. after Russian journalists denied visas for UN visit
from | The Hindu https://ift.tt/xo2FuWs
39 bodies dug up in cult investigation of pastor in Kenya
from | The Hindu https://ift.tt/QgpO0tL
सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल को तलाक पर दी सलाह
सुप्रीम कोर्ट ने तलाक की मांग कर रहे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल से कहा है कि वे शादी को दूसरा मौका क्यों नहीं देते, क्योंकि दोनों एक-दूसरे को समय नहीं दे पा रहे. जस्टिस के एम जोसेफ और बी वी नागरत्ना की पीठ ने कहा, "शादी निभाने का समय आप लोगों को कहां मिला. आप दोनों बेंगलुरु में तैनात सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. एक दिन में ड्यूटी पर जाता है और दूसरा रात में. आपको तलाक का कोई अफसोस नहीं है, लेकिन शादी के लिए पछता रहे हैं. आप शादी को दूसरा मौका क्यों नहीं देते." न्यायमूर्ति नागरत्ना ने कहा कि बेंगलुरु ऐसी जगह नहीं है, जहां इतनी बार तलाक होते हैं और युगल अपने मिलन की ओर एक मौका दे सकते हैं. हालांकि, पति और पत्नी दोनों के वकीलों ने पीठ को बताया कि इस याचिका के लंबित रहने के दौरान, पक्षों को उनके बीच समझौते की संभावना तलाशने के लिए सुप्रीम कोर्ट मध्यस्थता केंद्र भेजा गया था.
पीठ को सूचित किया गया कि पति और पत्नी दोनों एक समझौता समझौते पर सहमत हुए हैं, जिसमें उन्होंने कुछ नियमों और शर्तों पर हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13बी के तहत आपसी सहमति से तलाक की डिक्री द्वारा अपनी शादी को भंग करने का फैसला किया है. वकीलों ने पीठ को सूचित किया कि शर्तों में से एक यह है कि पति स्थायी गुजारा भत्ता के रूप में पत्नी के सभी मौद्रिक दावों के पूर्ण और अंतिम निपटान के लिए कुल 12.51 लाख रुपये का भुगतान करेगा. पीठ ने 18 अप्रैल के अपने आदेश में कहा, "जब इस अदालत ने सवाल किया, तो पार्टियों ने कहा कि वे वास्तव में अपने विवादों को सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग करने और आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए सहमत हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि समझौते की शर्तें होंगी, उनके द्वारा पालन किया जाता है और इसलिए आपसी सहमति से तलाक की डिक्री द्वारा विवाह को भंग किया जा सकता है."
पीठ ने कहा कि परिस्थितियों में, "हमने निपटान समझौते के साथ-साथ संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत दायर आवेदन को रिकॉर्ड में लिया है. हमने उसी का अवलोकन किया है. अवलोकन करने पर, हम पाते हैं कि समझौते की शर्तें वैध हैं." और समझौते की शर्तों को स्वीकार करने में कोई कानूनी बाधा नहीं है." यह भी रिकॉर्ड में लिया गया कि पति ने याचिकाकर्ता-पत्नी को कुल 12,51,000 रुपये का भुगतान किया, जिसने डिमांड ड्राफ्ट की प्राप्ति स्वीकार की है. शीर्ष अदालत ने कहा, "परिस्थितियों में, हम संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करते हैं और हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13बी के तहत आपसी सहमति से तलाक की डिक्री द्वारा पार्टियों के बीच विवाह को भंग करते हैं." इसने दहेज निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम और अन्य जुड़े मामलों के तहत राजस्थान और लखनऊ में पति और पत्नी द्वारा दर्ज की गई विभिन्न कार्यवाही को भी रद्द कर दिया.
यह भी पढ़ें
पत्नी की वजह से देश से बाहर नहीं भागा खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह - सूत्र
मध्य प्रदेश में सामूहिक विवाह से पहले दुल्हनों के प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने पर विवाद
from NDTV India - Latest https://ift.tt/SomvbRd
'न्यू नोएडा' के लिए भूमि अधिग्रहण को बजट में एक हजार करोड़ रुपये आवंटित
नोएडा प्राधिकरण ने रविवार को कहा कि उसने 2023-24 के बजट में उस क्षेत्र के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसे ‘न्यू नोएडा' के नाम से जाना जाएगा. प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि उसने मौजूदा नोएडा क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया, जबकि बुनियादी ढांचे और विकास कार्यों के लिए 1,906 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं.
उत्तर प्रदेश औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में आयोजित नोएडा प्राधिकरण की 209वीं बोर्ड बैठक के बाद ये घोषणाएं की गई.
नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने बैठक के दौरान 2023-24 के लिए 6,920 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी. बैठक में प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी भी शामिल हुईं.
प्राधिकरण ने बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नोएडा प्राधिकरण बोर्ड द्वारा राजस्व में 8,920 करोड़ रुपये और व्यय में 6,503 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.''
इसमें कहा गया है कि नोएडा क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण के लिए प्राधिकरण द्वारा कुल 500 करोड़ रुपये और ‘न्यू नोएडा' में भूमि अधिग्रहण के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/EcV6jy0
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 948 नए मामले, दो मरीजों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 नए केस सामने आए. रविवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान दो कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 25.69% है और एक्टिव केस 5578 हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी दी गई है. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,33,372 हो गई है. मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,597 पर पहुंच गया है.
आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, शहर में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,973 बिस्तरों में से फिलहाल 370 पर मरीज भर्ती हैं.
इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1,515 नए मामले सामने आए थे और छह मरीजों की मौत हुई थी.
देश में आज सुबह समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 10,112 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बीते दिन कोरोना संक्रमण के 12000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो आज कोरोना के मामलों में कमी आई है. भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 67,806 है, वहीं सक्रिय मामले 0.15% हैं. जबकि कोरोना से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.66% है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 9,833 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,92,854 तक पहुंच गई. फिलहाल दैनिक सकारात्मकता दर (7.03%) है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (5.43%) है. पिछले 24 घंटों में 1,43,899 टेस्ट किए गए. अब तक कुल 92.54 करोड़ परीक्षण किए गए. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/c1qvFhr
Sunday, April 23, 2023
भारतीय मूल के ब्रिटेन के सांसद ने अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने पर केसीआर की सराहना की
भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने हैदराबाद में बीआर अंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि राव जल्द ही ब्रिटेन में उनके साथ जुड़ेंगे और हैदराबाद में प्रतिमा लगाने के लिए मिलने वाली प्रेरणा साझा करेंगे. केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव ने हैदराबाद में 14 अप्रैल को अंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था. 146.50 करोड़ रुपये की लागत वाली यह प्रतिमा 360 टन स्टेनलेस स्टील और 114 टन कांस्य से बनी है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र में, (जो शनिवार को सीएमओ द्वारा जारी किया गया था), ईलिंग के संसद सदस्य वीरेंद्र शर्मा ने कहा, "बीआर अंबेडकर की नई प्रतिमा का निर्माण एक महान उपलब्धि है और मुझे उम्मीद है कि आप और पूरे राज्य को इस पर गर्व है." अनुभवी सांसद ने कहा, "अंबेडकर का इतिहास और कार्य भारत की कहानी हैं. सहिष्णुता के विषय, समाज में समानता के लिए उनका रुख और उनके विचार, कार्य और व्यापक लेखन ब्रिटेन और भारत में उनके समय से बहुत आगे थे."
शर्मा ने कहा कि अंबेडकर ने जिन विचारों का समर्थन किया और साझा किया, उन्होंने भारत के आधुनिक संविधान को आकार दिया, पुरानी धारणाओं पर विकास और बहुलता को प्राथमिकता दी. उन्होंने कहा कि लेखक और संविधान के पिता के रूप में उन्होंने राष्ट्र की निरंतरता के लिए संविधान का मसौदा तैयार किया. शर्मा ने कहा, "अंबेडकर के पास भविष्य के लिए एक दृष्टि थी, जिसे हम अभी भी पूरी तरह से महसूस नहीं कर पाए हैं." पत्र में शर्मा ने आगे कहा कि उन्हें यूके में तेलंगाना सामुदायिक संगठनों के साथ मिलकर काम करने पर गर्व है. तेलंगाना के एक बेटे उदय नागराजू के साथ मिलकर काम करना एक विशेष खुशी है, जो ब्रिटेन में चुनाव के लिए खुद को आगे बढ़ा रहे हैं. वे शानदार काम करते हैं, न केवल अपने समुदाय के लिए, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को समृद्ध और समृद्ध करने के लिए.
ये भी पढ़ें :
* "आकस्मिक निकासी योजना करें तैयार": पीएम मोदी ने की सूडान में भारतीयों की स्थिति की समीक्षा
* विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुतारेस से सूडान के हालात पर चर्चा की
* "दूतावास खुला है, पर अशांत क्षेत्र में होने की वजह से वहां जानें से बचें": सूडान में फंसे भारतीयों से विदेश मंत्रालय
from NDTV India - Latest https://ift.tt/lKD8I3v
Vladimir Kara-Murza | Voice of dissent
from | The Hindu https://ift.tt/zEAxbIB
भारत जाने से पहले 'होम-वर्क' करने की जरूरत : नेपाल के प्रधानमंत्री
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' अगले महीने होने वाली अपनी बहुप्रचारित भारत यात्रा से पहले विस्तृत तैयारी कर रहे हैं और उन्होंने कहा है कि यात्रा शुरू करने से पहले उन्हें 'होम वर्क' करने की जरूरत है. उनके भारत दौरे की आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. प्रधानमंत्री के एक सहयोगी ने कहा कि प्रचंड मई के पहले या दूसरे सप्ताह में नई दिल्ली जा सकते हैं. पिछले साल दिसंबर में नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी.
द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना और व्यापार, ऊर्जा, कृषि, संस्कृति और हवाई सेवा पर बातचीत भारतीय नेताओं के साथ पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की बातचीत में प्रमुखता से शामिल होगी. प्रचंड ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, "मैं भारत की अपनी आगामी यात्रा की तैयारी कर रहा हूं, जो जल्द ही होने वाली है."
68 वर्षीय माओवादी नेता ने कहा, "हमें यात्रा से पहले उचित होमवर्क करने की जरूरत है." विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उनकी यात्रा के लिए जमीनी कार्य शुरू कर दिया है. इस साल की शुरुआत में, प्रचंड ने घोषणा की कि वह पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आएंगे. पिछले साल जुलाई में, प्रचंड भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निमंत्रण पर भारत आए थे.
उस समय उन्होंने भाजपा अध्यक्ष के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की थी. प्रचंड ने पिछले साल 26 दिसंबर को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जब उन्होंने नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले चुनाव पूर्व गठबंधन से नाटकीय रूप से बाहर निकलकर विपक्षी नेता केपी शर्मा ओली से हाथ मिलाया था.
ये भी पढ़ें :
* "आकस्मिक निकासी योजना करें तैयार": पीएम मोदी ने की सूडान में भारतीयों की स्थिति की समीक्षा
* विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुतारेस से सूडान के हालात पर चर्चा की
* "दूतावास खुला है, पर अशांत क्षेत्र में होने की वजह से वहां जानें से बचें": सूडान में फंसे भारतीयों से विदेश मंत्रालय
from NDTV India - Latest https://ift.tt/KiFnWBD
दिल्ली : कोविड-19 के डेढ़ हजार से ज्यादा मामले आए सामने, बीते 24 घंटे में छह मरीजों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले लगातार डेढ़ हजार के करीब बने हुए हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,515 नए मामले सामने आए है. हालांकि दिल्ली में आज कोरोना के चलते छह और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,32,424 हो गई है. वहीं, मृतकों की संख्या का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,595 पर पहुंच गया है.
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 26.46 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, शहर में कोविड के मरीजों के लिए उपलब्ध अस्पताल के कुल 7,974 बिस्तरों में से फिलहाल 385 पर मरीज भर्ती हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,271 पर पहुंच गई है. वहीं, 4,395 संक्रमित अपने घर में पृथकवास में रह रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने देश के 8 राज्यों को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं. केंद्र ने बढ़ते मामलों को लेकर लेकर राज्यों को संक्रमण दर पर नजर रखने के लिए कहा है. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें :
* एसआईआई ने कोवोवैक्स टीके की 50 से 60 लाख खुराक का उत्पादन किया: अदार पूनावाला
* समलैंगिक शादी मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस समेत सुप्रीम कोर्ट के पांच जज हुए कोरोना संक्रमित
* Covid-19 : देश में कोरोना के 11,683 नए केस आए सामने, कल से 7 प्रतिशत कम
from NDTV India - Latest https://ift.tt/bwnVi1J
Myanmar election commissioner shot dead by rebel fighters
from | The Hindu https://ift.tt/R6xzNwo
सूडान से भारतीयों सहित सुरक्षित निकाले गए 66 लोग, मदद के लिए आगे आया सऊदी अरब
सूडान में फंसे भारतीयों की मदद के लिए सऊदी अरब आगे आया है. 12 देशों के 66 नागरिकों को संघर्ष प्रभावित सूडान से सऊदी अरब लाया गया है, जिनमें कुछ भारतीय भी शामिल हैं. सऊदी और अन्य नागरिकों को लेकर एक जहाज आज जेद्दा पहुंचा. इससे पहले, सूडान से भारतीयों को निकालने को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अपने सऊदी समकक्ष फैजल बिन फरहान अल सऊद से बातचीत की थी. सऊदी अरब ने अपने मित्र देशों के नागरिकों को भी निकालने का भी फैसला किया है. भारतीय विदेश मंत्री ने यूएई से भी इसे लेकर बातचीत की थी. साथ ही अमेरिका और ब्रिटेन की सरकारों के साथ भी हमारे मिशन संपर्क में हैं.
सऊदी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया कि हमें यह बताते हुए खुशी है कि किंगडम नेतृत्व के निर्देशों को अमल में लाते हुए हम सूडान से सऊदी नागरिकों के साथ-साथ दूसरे मित्र देशों के नागरिकों को भी सुरक्षित निकालने में सफल रहे हैं. इनमें राजनयिक और अंतरराष्ट्रीय अधिकारी भी शामिल हैं.
#Statement | In the implementation of the directives of the Kingdom's Leadership, we are pleased to announce the safe arrival of the evacuated citizens of the Kingdom from Sudan and several nationals of brotherly & friendly countries, including diplomats & international officials pic.twitter.com/Eg0YemshYD
— Foreign Ministry ?? (@KSAmofaEN) April 22, 2023
समाचार एजेंसी एएफपी ने अल-अखबारिया के हवाले से बताया कि जो लोग जेद्दा पहुंचे हैं, उनमें एक सऊदी यात्री विमान का चालक दल शामिल है, जो 15 अप्रैल को लड़ाई की शुरुआत में खार्तूम से उड़ान भरने की तैयारी के दौरान गोलियों की चपेट में आ गया था.
एएफपी के मुताबिक, वाहनों के एक काफिले ने उन्हें पोर्ट सूडान तक पहुंचाया, जहां से वे जहाजों में सवार होकर जेद्दा पहुंचे. जहां अधिकारियों और सैनिकों ने ईद के मौके पर मिठाइयां बांटकर उनका स्वागत किया.
बता दें कि सूडान में मिलिट्री और पैरा मिलिट्री के बीच युद्ध जारी है. यहां पर करीब 3 हजार से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें :
* "आकस्मिक निकासी योजना करें तैयार": पीएम मोदी ने की सूडान में भारतीयों की स्थिति की समीक्षा
* विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुतारेस से सूडान के हालात पर चर्चा की
* "दूतावास खुला है, पर अशांत क्षेत्र में होने की वजह से वहां जानें से बचें": सूडान में फंसे भारतीयों से विदेश मंत्रालय
from NDTV India - Latest https://ift.tt/vcbd0m9
Saturday, April 22, 2023
Weather Update: पूर्वी भारत में छिटपुट बारिश के आसार, उत्तर में पारा 40 के पार रहने की उम्मीद
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि सप्ताहांत में पूर्वी भारत में छिटपुट बारिश से लोगों को गंभीर गर्मी की स्थिति से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन उत्तरी और मध्य मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में पूर्वोत्तर में व्यापक वर्षा और पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में वर्षा होने की संभावना जतायी है.
विभाग ने कहा कि मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, शुक्रवार को हल्की बारिश का पूर्वानुमान होने के बावजूद शहर में बारिश नहीं हुई.
महाराष्ट्र में सभी स्कूल बंद
स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश में कहा कि पश्चिमी भारत में गर्मी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है. अन्य बोर्ड के स्कूल अपने पाठ्यक्रम और गतिविधियों पर विचार करने के बाद कक्षाएं बंद करने पर निर्णय ले सकते हैं. राज्य में विदर्भ को छोड़कर स्कूल 15 जून को फिर से खुलेंगे. विदर्भ में स्कूल अब 30 जून को खुलेंगे.
महाराष्ट्र के इन हिस्सों में चलेगी लू
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और महाराष्ट्र के कुछ अन्य हिस्से पिछले कुछ दिनों से ‘लू' की स्थिति का सामना कर रहे हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में, मुंबई का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, जबकि नवी मुंबई में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
पश्चिम बंगाल में भी लू का असर
गांगेय पश्चिम बंगाल में पिछले 10 दिनों से ‘लू' की स्थिति बनी हुई है. बांकुड़ा जैसे जिलों में नदियों का जलस्तर नीचे चला गया है, जहां इस सप्ताह अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बांकुड़ा के बाद बृहस्पतिवार को पानागढ़ वायुसेना स्टेशन का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने से शुक्रवार को राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट आई. कोलकाता में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और पड़ोसी सॉल्ट लेक में 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दार्जिलिंग के चाय बागान में ‘फ्लश मौसम'
चाय बगान के मालिकों का कहना है कि पहाड़ियों में अपेक्षाकृत उच्च तापमान के साथ-साथ लंबे समय तक सूखे के कारण दार्जिलिंग के चाय बागान पहले से ही चल रहे ‘फ्लश मौसम' में फसल की कमी का सामना कर रहे हैं. प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण, चाय की पत्तियों का मुरझाना और झाड़ियों पर कीटों का हमला भी देखा गया है.
‘फ्लश मौसम' का क्या है मतलब?
चाय बगानों के लिए ‘फ्लश' का मौसम का मतलब है जब पौधों से चार की पत्तियां तोड़ी जाती हैं. दार्जिलिंग में चार ‘फ्लश सीजन' होते हें, पहला फरवरी से अंत से अप्रैल तक, दूसरा अप्रैल से लेकर मई और जून तक, मानसून फ्लश जुलाई से अक्टूबर की शुरूआत तक और तीसरा अक्टूबर की शुरुआत से नवंबर तक। सीजन के हिसाब से चाय की पत्तियों का स्वाद और गुणवत्ता तय होती है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
‘दार्जिलिंग टी एसोसिएशन' के प्रधान सलाहकार संदीप मुखर्जी ने कहा, “प्रतिकूल मौसमी परिस्थतियों के कारण मिट्टी की नमी कम हो रही है. हमने देखा है कि इस मौसम में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो अभूतपूर्व है. इस मौसम में अभी तक ‘फर्स्ट फ्लश प्रोडक्शन' में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है.”
‘इंडियन टी एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन' के अध्यक्ष अंशुमन कनोरिया ने कहा कि मार्च के अंत में हुई बारिश ने कुछ राहत दी थी, लेकिन इसके बाद अप्रैल में मौसम बहुत गर्म और शुष्क रहा है. अंशुमन कनोरिया दार्जिलिंग में गोमटी टी एस्टेट के भी मालिक हैं.
बिहार-झारखंड में गर्मी का सितम
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गया का तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झारखंड में, सबसे ज्यादा तापमान डालटनगंज में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, “झारखंड में 25 अप्रैल तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. 26 अप्रैल से पारा फिर चढ़ेगा और राज्य के कई हिस्सों में ‘लू' की स्थिति बन सकती है.”
इन राज्यों में बारिश की संभावना
‘प्राइवेट फोरकास्टर स्काईमेट वेदर' ने कहा कि दक्षिण तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद की जा सकती है. तेलंगाना, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. इसने पंजाब के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी, गरज के साथ छींटे और हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है.
ये भी पढ़ें:-
बदरीनाथ, केदारनाथ में बर्फबारी और खराब मौसम से चारधाम यात्रा की तैयारियों में आ रही अड़चन
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण UP को गर्मी से जल्द राहत की उम्मीद
झारखंड में भीषण गर्मी, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पारा 43 डिग्री पार
from NDTV India - Latest https://ift.tt/XaPyYCp
EAM Jaishankar co-chairs 4th India-CARICOM ministerial meeting with Jamaican counterpart
from | The Hindu https://ift.tt/zRn8p6e
Pakistan's media watchdog warns cable operators against airing Indian channels
from | The Hindu https://ift.tt/nJkdLCP
"उन्हें कानूनों का सम्मान करना चाहिए...": BBC, Oxfam India विवाद पर UK के राजदूत
भारत में यूके के शीर्ष राजनयिक ने शुक्रवार को NDTV से खास बातचीत में कहा कि ब्रिटिश संगठन जो अन्य देशों में काम कर रहे हैं, उन्हें उन देशों के कानूनों का पालन करना चाहिए. उन्होंने यह बात भारतीय एजेंसियों द्वारा विदेशी फंडिंग नियमों के कथित उल्लंघन के लिए Oxfam India और बीबीसी के खिलाफ जांच के कुछ दिनों बाद कही है.
प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत बीबीसी इंडिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामला इस बात से संबंधित है कि भारत में संगठन विदेशों से फंड कैसे प्राप्त कर सकते हैं. बीबीसी पर विदेशी फंडिंग नियमों के उल्लंघन के आरोपों के बाद अधिकारी ब्रिटिश-स्थापित गैर-लाभकारी संस्था ऑक्सफैम इंडिया की भी जांच कर रहे हैं. भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि वे इन मामलों से वाकिफ हैं, लेकिन नियमों के मुताबिक वो ऑक्सफैम इंडिया मामले की डिटेल नहीं दे सकते हैं.
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने NDTV से कहा, "यूके में कुछ विश्व स्तर पर सम्मानित संस्थान हैं. बीबीसी उनमें से एक है. यह स्पष्ट है कि बीबीसी को उस देश के कानूनों का सम्मान करना चाहिए, जहां वो काम कर रही है." उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि भारतीय अधिकारी ऑक्सफैम और बीबीसी से बात कर रहे हैं. उन्हें इससे निपटना है. अहम सवाल ये है कि ये दोनों क्या भारत के कानूनों के दायरे में रहकर काम कर रहे हैं?"
जांचकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि ऑक्सफैम इंडिया ने 2013 और 2016 के बीच निर्दिष्ट बैंक खाते के बजाय सीधे अपने 'विदेशी योगदान उपयोग खाते' में 1.5 करोड़ रुपये प्राप्त किए. जांचकर्ताओं द्वारा दायर की गई शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि ऑक्सफैम इंडिया ने विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम के उल्लंघन में वित्तीय वर्ष 2019-20 में एक अन्य गैर-लाभकारी थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च को 12.71 लाख रुपये दिए.
ऑक्सफैम इंडिया मामले के बारे में पूछे जाने पर एलिस ने कहा, "मैं मामले के विवरण में नहीं जा रहा हूं. निश्चित रूप से हम भारतीय अधिकारियों से कई मुद्दों पर बात करते हैं, लेकिन मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता."
बीबीसी ने जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 2002 के गुजरात दंगों पर "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" नाम से एक डॉक्यूमेंट्री चलाई थी. सरकार ने बीबीसी की इस सीरीज को प्रोपगेंडा करार दिया था. भारत में बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री को बैन भी कर दिया गया था.
हाल ही में आयकर विभाग ने करों में अनियमितताओं, मुनाफे के डायवर्जन और नियमों का पालन न करने के आरोपों को लेकर बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों में आईटी सर्वे किया था. सर्वे के दौरान बीबीसी के वरिष्ठ कर्मचारियों को सवालों के जवाब देने के लिए रात भर ऑफिस में रुकना पड़ा था.
ये भी पढ़ें:-
"क्या आप सुप्रीम कोर्ट को..." : पीएम पर BBC डॉक्यूमेंट्री मामले में उप राष्ट्रपति ने साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीबीसी की पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर उठाए सवाल
गुजरात-MP के बाद अब असम विधानसभा ने BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ पारित किया प्रस्ताव
from NDTV India - Latest https://ift.tt/aFV0Bxc
फिर से भारत आने का इंतजार रहेगा : Apple के CEO टिम कुक
आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक ने दोबारा भारत आने की इच्छा जताते हुए पांच दिनों की अपनी यात्रा का समापन किया. कुक भारत में एप्पल की मौजूदगी के 25 वर्ष पूरा होने के मौके पर आए थे. इस दौरान उन्होंने मुंबई में एप्पल के पहले आधिकारिक स्टोर का उद्घाटन करने के अलावा दिल्ली में भी एप्पल के स्टोर पर ग्राहकों का स्वागत किया.
टिम कुक ने अपनी यात्रा पूरी होने पर एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत में कितना शानदार सप्ताह रहा! देश में हमारी जो टीमें हैं उनका शुक्रिया. मुझे यहां दोबारा आने का इंतजार रहेगा.''
What an incredible week in India! Thanks to our teams across the country. I can't wait to return! ?? pic.twitter.com/ZlkkueN2Kp
— Tim Cook (@tim_cook) April 21, 2023
अपनी यात्रा के दौरान कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात कर भारत में निवेश की प्रतिबद्धता जताई.
एप्पल ने 2017 से भारत में आईफोन का विनिर्माण शुरू किया था और कुक पिछली बार यहां 2016 में आए थे.
भारत में अपने प्रवास के अंतिम दिन कुक ने भारती समूह के संस्थापक और चेयरमैन सुनील मित्तल से मुलाकात की. भारती समूह ने शुक्रवार को कहा कि दोनों कारोबारी दिग्गजों ने भारत और अफ्रीका के बाजार में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
भारती समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘टिम कुक और सुनील भारती मित्तल ने आज सुबह एक घंटे तक बैठक की. एप्पल और एयरटेल के बीच जारी लंबे रिश्ते पर संतोष जताते हुए उन्होंने भारतीय और अफ्रीकी बाजार में मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.''
from NDTV India - Latest https://ift.tt/LdhlDbw