Sunday, April 23, 2023

भारतीय मूल के ब्रिटेन के सांसद ने अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने पर केसीआर की सराहना की

भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने हैदराबाद में बीआर अंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि राव जल्द ही ब्रिटेन में उनके साथ जुड़ेंगे और हैदराबाद में प्रतिमा लगाने के लिए मिलने वाली प्रेरणा साझा करेंगे. केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव ने हैदराबाद में 14 अप्रैल को अंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था. 146.50 करोड़ रुपये की लागत वाली यह प्रतिमा 360 टन स्टेनलेस स्टील और 114 टन कांस्य से बनी है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र में, (जो शनिवार को सीएमओ द्वारा जारी किया गया था), ईलिंग के संसद सदस्य वीरेंद्र शर्मा ने कहा, "बीआर अंबेडकर की नई प्रतिमा का निर्माण एक महान उपलब्धि है और मुझे उम्मीद है कि आप और पूरे राज्य को इस पर गर्व है." अनुभवी सांसद ने कहा, "अंबेडकर का इतिहास और कार्य भारत की कहानी हैं. सहिष्णुता के विषय, समाज में समानता के लिए उनका रुख और उनके विचार, कार्य और व्यापक लेखन ब्रिटेन और भारत में उनके समय से बहुत आगे थे."

शर्मा ने कहा कि अंबेडकर ने जिन विचारों का समर्थन किया और साझा किया, उन्होंने भारत के आधुनिक संविधान को आकार दिया, पुरानी धारणाओं पर विकास और बहुलता को प्राथमिकता दी. उन्होंने कहा कि लेखक और संविधान के पिता के रूप में उन्होंने राष्ट्र की निरंतरता के लिए संविधान का मसौदा तैयार किया. शर्मा ने कहा, "अंबेडकर के पास भविष्य के लिए एक दृष्टि थी, जिसे हम अभी भी पूरी तरह से महसूस नहीं कर पाए हैं." पत्र में शर्मा ने आगे कहा कि उन्हें यूके में तेलंगाना सामुदायिक संगठनों के साथ मिलकर काम करने पर गर्व है. तेलंगाना के एक बेटे उदय नागराजू के साथ मिलकर काम करना एक विशेष खुशी है, जो ब्रिटेन में चुनाव के लिए खुद को आगे बढ़ा रहे हैं. वे शानदार काम करते हैं, न केवल अपने समुदाय के लिए, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को समृद्ध और समृद्ध करने के लिए. 

ये भी पढ़ें :

"आकस्मिक निकासी योजना करें तैयार": पीएम मोदी ने की सूडान में भारतीयों की स्थिति की समीक्षा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुतारेस से सूडान के हालात पर चर्चा की
"दूतावास खुला है, पर अशांत क्षेत्र में होने की वजह से वहां जानें से बचें": सूडान में फंसे भारतीयों से विदेश मंत्रालय



from NDTV India - Latest https://ift.tt/lKD8I3v

No comments:

Post a Comment