Friday, September 20, 2024

बिहार : छपरा में मंदिर की दीवार गिरने से 2 बच्चे की मौत, तीन गंभीर रूप से जख्मी

बिहार के छपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के सोनारपट्टी स्थित कठीया बाबा मंदिर के पास देर शाम मंदिर की दीवार गिर जाने से दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि रेस्क्यू कर निकाले गए तीन बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि इनमें एक बच्चे की स्थिति नाजुक है. प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कर रही है.

एडिशनल एसपी  राज किशोर सिंह  के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटना मंदिर परिसर में बाढ़ का पानी घुसने के बाद दीवार के कमजोर होने से हुआ है. सभी बच्चे बाढ़ के पानी में नहा रहे थे, तभी अचानक दीवार गिर गई और सभी बच्चे चपेट में आ गए और हादसा हो गया. मृतक का नाम रम्भा कुमारी,और धनराज कुमार है जबकि घायल बच्ची रागिनी कुमारी है.

विदित हो की  सारण जिले में सरयू और गंगा नदी में उफान है. कई पंचायत जलमग्न है और छपरा शहर के कुछ इलाकों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में भी पानी घुसा था जिसके बाद मंदिर की दीवार कमजोर हो गई थी. बच्चे बेपरवाह होकर यहां नहा रहे थे, लेकिन दीवार अचानक गिर गई और पांच बच्चे इसकी चपेट में आ गए. इनमें दो की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे घायल हैं. समाचार प्रेषण तक राहत और बचाव का चल रहा है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/VcgEmHS

Thursday, September 19, 2024

यूपी : महोबा में क्योलारी नदी का जलस्तर बढ़ा, लापरवाही के चलते नदी में समाया ट्रक; देखें VIDEO

महोबा जनपद के पनवाड़ी विकासखंड में क्योलारी नदी का जलस्तर करने से जहां एक तरफ दर्जनों गांव का आवागमन बाधित हो गया तो वहीं लापरवाही के चलते एक डंपर नदी में बह गया. गनीमत रही कि चालक और क्लीनर ने तैर कर अपनी जान बचाई है. डंपर चालक की जल्दबाजी हादसे का कारण बनी है पानी में डूबी पुलिया पार करते समय पूरा डंफर पानी में समा गया. जिसका वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दें कि बीते 24 घंटे से लगातार हुई मूसलाधार बारिश के चलते पनवाड़ी विकासखंड क्षेत्र के बुढ़ेरा गांव से निकली क्योलारी नदी उफान में है. जिसके चलते नदी के आसपास तकरीबन एक दर्जन गांव का आवागमन बाधित हुआ है. इसी बीच बताया जाता है गांव के निकास के लिए नदी के ऊपर बनी पुलिया जलस्तर बढ़ने के कारण जलमग्न हो गई.

जिससे आवागमन ठप हो गया, लेकिन बताया जाता है कि डंफर चालक जबरन लापरवाही के चलते डंपर को पानी में डूबी पुलिया से निकालने का प्रयास करने लगा और अचानक वाहन से नियंत्रण  खो बैठा इससे पहले चालक कुछ समझ पाता है देखते ही देखते डंपर ट्रक चालक की जल्दबाजी के चलते सीधा नदी के पानी में समा गया.

Latest and Breaking News on NDTV

स्थानीय ग्रामीण बचाव के लिए चिल्लाते रहे लेकिन पूरा डंपर पानी में डूबता देख चालक और क्लीनर ने तैरकर अपनी जान बचाई है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस घटना के दौरान ट्रक चालक को पुलिया पार करने के लिए मना किया गया लेकिन अपनी जल्दबाजी के कारण उसने अपनी जान जोखिम में डाली है जिसके चलते हैं हादसा घटित हुआ है. जिसका वीडियो भी कैमरे में कैद है .

Latest and Breaking News on NDTV

बताया जाता है कि क्यौलारी नदी पर छोटा सा पुल होने के कारण दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र का आवागमन जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक से संपर्क टूट गया है. जिसके चलते लोगों को निकलना मुश्किल हो गया है वहीं अगर किसी भी व्यक्ति को कोई बीमारी की स्थिति होती है तो क्योंलारी नदी में पुल छोटा होने के कारण निकलना मुश्किल हो रहा है.

नदी में जल स्तर बढ़ने की सूचना पर राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा, नायब तहसीलदार बदलू प्रसाद, लेखपाल बृजेंद्र कुमार, लेखपाल शिवकरण, लेखपाल मेघा ने  ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया एवं सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील की नदी का जलस्तर बढ़ रहा है कोई भी नदी को पर ना करें.

राजस्व टीम के द्वारा महोबकंठ क्षेत्र एवं ग्राम बैदों में निस्वारा व बुडेरा में नदी घाटों पर निरीक्षण किया एवं सभी से अपील की नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिससे आप लोग नदी को पर ना करें एवं बच्चों को नदी के बढ़ते हुए पानी के पास न जाने दें जिससे कोई अनहोनी ना हो.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/SRH7Aq0

Corporator demand closure of waste-to-energy plant at Piplaj



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/FgV7L41

Wednesday, September 18, 2024

मोदी 3.0 : सरकारी कामकाज में सुधर और गुड गवर्नेंस को ग्रासरूट तक ले जाने की कवायद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2047 तक "विकसित भारत" के बड़े लक्ष्य के साथ आने वाले दिनों में सरकारी नीति-निर्माण की प्रक्रियाओं में बड़े सुधार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. दरअसल, पिछले 10 साल और 100 दिन प्रधानमंत्री रहते नरेंद्र मोदी ने सरकारी मशीनरी को अधिक कुशल, जवाबदेह और उत्तरदायी बनाने के साथ ही प्रो पीपल और गुड गवर्नेंस की व्यवस्था को आगे बढ़ाने की कवायद जारी रखी है. इन 10 वर्षों और 100 दिनों में पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के काम करने, नीतियां बनाने और केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अहम सुधार लागू किये हैं. पहले 100 दिनों में मोदी सरकार ने 15 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को मंजूरी दी है. अब इन योजनाओं को लागू करने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर है. 

मोदी 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह भुवनेश्वर पहुंचे और प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी के लाभार्थियों के साथ सीधे संवाद किया. दरअसल, मई 2024 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने सरकारी कामकाज के तरीके में बड़े सुधर और गुड गवर्नेंस को ग्रासरूट तक ले जाने की कवायद शुरू की थी. सरकारी योजनाओं की रूपरेखा तय करने, योजनाएं के कार्यान्वयन की प्रक्रिया के डिजिटाइजेशन के साथ-साथ उसकी मॉनिटरिंग और अफसरशाही की जवाबदेही तय करने के लिए नए मानक तय किए गए. 

19 मई 2024 को एनडीटीवी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने ब्यूरोक्रेसी में बदलाव को जरूरी बताते हुए प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार के बड़े संकेत दिए थे. 

पीएम मोदी ने कहा था, "प्रमोशन को टारगेट नहीं बनाया जा सकता है. सरदार साहब ने कुछ कोशिश की थी, अगर वह लंबे समय रहते तो हमारी सरकारी व्यवस्थाओं का जो मूलभूत खाका होता है, उसमें बदलाव आता. पहले कैबिनेट नोट बनते-बनते तीन महीने लगते थे, मैं इसे 30 दिन तक ले आया हूं... पहली बात यह है कि एक ट्रेनिंग सबसे बड़ी जीत है. रिक्रूटमेंट प्रोसेस बहुत बड़ी चीज है. मैंने इस पर बहुत बल दिया है. ट्रेनिंग इंस्टिट्यूशंस को हमने पूरी तरह से बदल दिया है. टेक्‍नोलॉजी के भरपूर इस्तेमाल की दिशा में हम बदल रहे हैं."

अब मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में तैयारी इस पहल को और आगे बढ़ाने की है. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पिछले 100 दिनों में 26 दिन अपने मंत्रालय के अलग-अलग विभागों के कामकाज की समीक्षा के लिए 11 राज्यों का दौरा कर चुके हैं. बघेल कहते हैं कि गवर्नेंस को ग्रासरूट तक ले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 

ग्राउंड जीरो पर जाकर जनता से बातचीत कर रहे : बघेल 

एसपी सिंह बघेल ने एनडीटीवी से कहा, "मोदी 3.0 सरकार में सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ मंत्रालयों में व्यवस्था परिवर्तन भी दिखाई पड़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का एजेंडा है : गवर्नेंस को ग्रासरूट पर ले जाने का और यह निर्देश मंत्रियों को दिया गया है. अब मंत्री शास्त्री भवन, कृषि भवन या निर्माण भवन में सिर्फ काम नहीं करते वह ग्राउंड जीरो पर जा कर भी काम करते हैं... हम ग्राउंड जीरो पर जा रहे हैं और जनता से सीधे बातचीत कर रहे हैं जो लोकतंत्र में बेहद जरूरी है. सरकार जनता के लिए ही चुनी जाती है".

अब सरकारी योजनाएं लैब से लेकर लैंड तक सही तरीके से पहुंचे, इसके लिए लैंड रिकॉर्ड से लेकर सरकारी कामकाज के डिजिटाइजेशन पर फोकस और बढ़ाने की तैयारी है. बघेल कहते हैं, "अब लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे पैसे पहुंचते हैं, पहले राजीव गांधी ने कहा था कि सिर्फ एक रुपये में 15 पैसा ही लाभार्थियों तक पहुंच रहा है. 85% तक सरकारी फंड्स अधिकारियों और प्रशासन में बंट जाते थे. प्रधानमंत्री मोदी ने सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार को रोकने का काम किया है. अब एक बटन दबाते ही करोड़ों लाभार्थियों के बैंक खातों में सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे पहुंच रहा है".

सरकारी प्रोजेक्‍ट्स को तेजी से पूरा करने पर फोकस

फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सरकारी प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने पर भी है. नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डवलपमेंट कॉर्पोरेशन यानी NICDC को 12 नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल शहर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है.

NICDC के सीईओ रजत कुमार सैनी कहते हैं कि इसे इम्प्लीमेंट करने का रोड मैप तैयार करना शुरू कर दिया गया है. सैनी ने एनडीटीवी से कहा, "हमने 12 नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल शहरों के निर्माण के लिए मौजूदा वित्तीय साल में ही टेंडर जारी करने का फैसला किया है, जिससे इसी साल इन नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटीज के कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो सके. इस प्रोजेक्ट के लिए 26,000 करोड रुपए के फंड्स को मंजूरी दी गई है... हमने अभी तक करीब 28,000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है"

अब देखना अहम होगा कि मोदी सरकार इन योजनाओं  को किस तरह तेजी से आगे बढ़ाती है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/mZpihNl

SRFDCL meet global developers to boost auction interest



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/mAUsdhc

Tuesday, September 17, 2024

Bigg Boss 18 First Promo: इस बार शो में होगा टाइम का तांडव, बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर

Bigg Boss 18 First Promo: बिग बॉस 18 जल्द शुरू होने वाला है. इसको लेकर मेकर्स अपनी तैयारियां कर रहे हैं. हर साल बिग बॉस (Bigg Boss 18) का सीजन अपनी थीम की वजह से भी खूब सुर्खियों में रहता है. ऐसे में मेकर्स ने बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो रिलीज कर बताया दिया है कि इस बार शो में क्या थीम रहने वाला है. कलर्स टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान खान धांसू अंदाज में बता रहे हैं कि बिग बॉस 18 का थीम क्या करने वाला है. 

प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं, 'बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर. अब होगा टाइम का तांडव'. बिग बॉस 18 से जुड़ा यह प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान खान के फैंस प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस 18 में कलर्स टीवी की सुहागन चुड़ैल यानी कि निया शर्मा बिग बॉस-18 में शामिल हो सकती हैं. शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि एक्ट्रेस को हर साल यह शो ऑफर किया जाता रहा है. हालांकि हर बार चीजें सही तरह से बैठ नहीं पाईं. सोर्स ने कहा, "निया आखिरकार घर के अंदर खुद को बंद करने के लिए तैयार थीं और उन्होंने कुछ दिन पहले ही साइन किया. उनके साथ-साथ टीम भी उन्हें शामिल करने को लेकर काफी एक्साइटेड है."

बिग बॉस 18 में टीवी एक्टर्स अंजलि आनंद, चाहत पांडे, स्प्लिट्सविला फेम कशिश कपूर, दिग्विजय राठी और स्त्री 2 के 'सरकटा' सुनील कुमार के शो में आने की अफवाह है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्स कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी, मनीषा रानी और एल्विश यादव को 'सीनियर्स' या 'मेंटर्स' के तौर पर नए लॉट में शामिल होने के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है. कहा जा रहा है कि बिग बॉस 16 के अब्दु रोजिक भी शो में कुछ खास सेगमेंट को सलमान खान के साथ को-होस्ट कर सकते हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BY9xna5

Few schools ignore Eid-E-Milad holiday, DEO to issue notices



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/S4RKCyU

Monday, September 16, 2024

CID to probe organized land fraud racket in Gujarat



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/bqMS4pt

Myntra के साथ अपने लुक को बनाएं बेहतर, कैज़ुअल से लेकर फॉर्मल मेंस शर्ट पर पाएं हैवी डिस्काउंट

जब बहुमुखी वार्डरॉब आवश्यक वस्तुओं की बात आती है, तो कुछ टुकड़े लिनेन शर्ट की अपील से मेल खा सकते हैं. इसका हल्का, सांस लेने योग्य फैब्रिक इसे गर्म मौसम के लिए आदर्श बनाता है, जबकि इसका कुरकुरा, साफ लुक इसे फॉर्मल इवेंट्स के लिए भी उतना ही उपयुक्त बनाता है. चाहे आप एक आरामदायक वीकेंड माहौल या एक शानदार बिजनेस लुक का लक्ष्य रख रहे हों, लिनन शर्ट आराम और मॉडर्न का सही बैलेंस प्रदान करते हैं. यह लेख बताता है कि लिनेन शर्ट को कैज़ुअल से फॉर्मल में कैसे बदला जाए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आप जहां भी जा रहे हों, आप अट्रैक्टिव दिखें.

From Casual to Formal: How to Elevate Your Look with a Linen Shirt

कैज़ुअल से फॉर्मल तक: लिनेन शर्ट के साथ अपने लुक को कैसे बेहतर बनाएं; फोटो क्रेडिट: Pexels

1. क्लासिक कैज़ुअल लुक: लिनेन को जींस के साथ पेयर करना

एक लिनेन शर्ट और जींस एक कैज़ुअल लेकिन स्टाइलिश आउटफिट के लिए एकदम सही मेल है. ताजा, आरामदायक माहौल देने के लिए हल्के कलर्स जैसे व्हाइट, आसमानी ब्लू या पेस्टल कलर्स का सिलेक्शन करें. स्लिम-फिट जींस के साथ थोड़ी झुर्रीदार लिनेन शर्ट पहनने से एक आरामदायक लुक मिलता है जो अभी भी एक साथ रखा हुआ लगता है. एक आरामदायक, डेली आउटफिट्स के लिए स्नीकर्स या लोफर्स के साथ आउटफिट को पूरा करें जो ब्रंच, कैज़ुअल मीट-अप या यहां तक कि एक दिन के कामकाज के लिए भी उपयुक्त है.

अधिक आरामदायक एलिगेंस के लिए स्लीव्स को ऊपर उठाएं और लिनन शर्ट की नेचरल टेक्सचर को चमकने दें. सांस लेने योग्य फैब्रिक यह सुनिश्चित करता है कि आप सहजता से स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंडे भी रहें. बेस्ट सिलेक्शन के लिए, Myntra से खरीदारी करें, जहां आपको विभिन्न प्रकार की लिनेन शर्ट मिलेंगी जो आपकी रोजमर्रा की वार्डरॉब की जरूरतों से मेल खाती हैं.

2. स्मार्ट-कैज़ुअल स्टाइलिंग: चिनोस के साथ लिनेन

एक स्मार्ट-कैज़ुअल आउटफिट के लिए जो अधिक सेमी-फॉर्मल सेटिंग में काम करती है, अपनी लिनेन शर्ट को चिनोस के साथ पहनें. यह कॉम्बिनेशन आराम और मॉडर्न के बीच सही बैलेंस बनाता है, जो घर से काम करने के दिन, ऑफिस में एक कैज़ुअल फ्राइडे या यहां तक कि डिनर डेट के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. अपनी लिनेन शर्ट के साथ कंट्रास्ट करने के लिए बेज, खाकी, या नेवी चिनोस जैसे न्यूट्रल या म्यूट टोन का चयन करें, जो एक चिकना लेकिन अट्रैक्टिव लुक सुनिश्चित करता है.

आउटफिट को अट्रैक्टिव बनाए रखने के लिए अपनी शर्ट के पूरे बटन लगाएं और लेदर की बेल्ट और स्मार्ट लोफर्स पहनें. यह स्मार्ट-कैज़ुअल पहनावा उन अवसरों के लिए आदर्श बैलेंस है जहां फॉर्मल आउटफिट्स बहुत अधिक है, लेकिन आप फिर भी अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं.

3. बिज़नेस के लिए तैयार: ऑफिस के लिए लिनेन रखना

एक लिनन शर्ट को एक फॉर्मल बिज़नेस सेटिंग में बदलना इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे स्टाइल करते हैं. चारकोल ग्रे, नेवी, या क्लासिक व्हाइट जैसे डार्क कलर्स में सिलवाया हुआ लिनन शर्ट चुनें और इसे अच्छी तरह से फिट ट्राउज़र्स की एक जोड़ी में अच्छी तरह से बांध लें. लेदर की बेल्ट और पॉलिश किए हुए जूते जोड़ने से प्रोफेशनल लुक पूरा हो जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि आप पूरे दिन शांत और आरामदायक रहते हुए ऑफिस के लिए तैयार रहेंगे.

जबकि लिनन एक कैज़ुअल फैब्रिक की तरह लग सकता है, सही स्टाइल इसे फॉर्मल एरिया में ले जाता है. यहां मुख्य बात यह है कि लिनन की आरामदेह नेचरल को बैलेंस करने के लिए बाकी आउटफिट को संरचित और पॉलिश किया हुआ रखा जाए. 

4. फॉर्मल समापन के लिए ब्लेज़र के साथ लिनन की परत चढ़ाना

वास्तव में फॉर्मल लुक के लिए, अपनी लिनेन शर्ट को हल्के ब्लेज़र या संरचित जैकेट के नीचे रखें. यह कॉम्बिनेशन गर्मियों की शादियों, फॉर्मल डिनर या महत्वपूर्ण बिज़नेस मीटिंग्स के लिए विशेष रूप से अच्छा काम करता है, जहां आपको अट्रैक्टिव दिखने की ज़रूरत होती है, लेकिन आप ज़्यादा गरम नहीं होना चाहते. एक स्वच्छ और मॉडर्न आउटफिट्स के लिए न्यूट्रल शेड की फिटेड लिनेन शर्ट चुनें और इसे पूरक टोन के ब्लेज़र के साथ पहनें.

From Casual to Formal: How to Elevate Your Look with a Linen Shirt

कैज़ुअल से फॉर्मल तक: लिनेन शर्ट के साथ अपने लुक को कैसे बेहतर बनाएं; फोटो क्रेडिट: Pexels

5. शॉर्ट्स के साथ लिनेन शर्ट्स: द अल्टीमेट समर कैज़ुअल

जब तापमान बढ़ता है, तो आराम महत्वपूर्ण हो जाता है, और सिलवाया शॉर्ट्स के साथ लिनेन शर्ट को जोड़ने से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है. यह लुक समुद्र तट की छुट्टियों, वीकेंड की छुट्टियों या समर बारबेक्यू के लिए बिल्कुल सही है. शर्ट और शॉर्ट्स दोनों के लिए हल्के, हल्के कलर चुनें और कैज़ुअल, धूप के लिए तैयार लुक के लिए अपनी स्लीव्स ऊपर उठाएं.

6. मॉडर्न ट्विस्ट के लिए मोनोक्रोम लिनन आउटफिट

एक मोनोक्रोमैटिक आउटफिट एक स्लीक, मॉडर्न लुक तैयार करती है जिसे निभाना आश्चर्यजनक रूप से आसान है. स्ट्रीमलाइन्ड, मिनिमलिस्ट एस्थेटिक्स के लिए मैचिंग या थोड़े हल्के शेड के ट्राउजर या चिनोस के साथ लिनेन शर्ट को पेयर करें. बेज, क्रीम या व्हाइट जैसे लाइट कलर्स समर के लिए अच्छे लगते हैं, जबकि डार्क कलर्स जैसे नेवी या चारकोल अधिक फॉर्मल सेटिंग के लिए उपयुक्त होते हैं.

7. शाम को पहनने के लिए लिनन शर्ट: प्रभावित करने वाली आउटफिट

एक शाम के इवेंट्स के लिए, एक लिनेन शर्ट को अधिक मॉडर्न तरीके से स्टाइल किया जा सकता है, जिससे एक सहज रूप से एलिगेंट लुक तैयार होता है. डार्क ब्लू या ब्लैक जैसे डार्क ब्लू चुनें और उन्हें सिलवाया ट्राउज़र्स या अच्छी तरह से फिट सूट के साथ पहनें. यह लुक कॉकटेल पार्टियों, शाम के डिनर या सेमी-फॉर्मल इवेंट्स के लिए अच्छा काम करता है, जहां आप बहुत सॉलिड दिखने के बिना अलग दिखना चाहते हैं.

From Casual to Formal: How to Elevate Your Look with a Linen Shirt

कैज़ुअल से फॉर्मल तक: लिनेन शर्ट के साथ अपने लुक को कैसे बेहतर बनाएं; फोटो क्रेडिट: Pexels

8. बीच वेडिंग लुक: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लिनेन

लिनन शर्ट समुद्र तट पर होने वाली शादियों या गंतव्य समारोहों के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प हैं, जहां गर्मी और नमी के कारण सांस लेने वाले कपड़ों की आवश्यकता होती है. एक ताजा, समुद्र तट के लिए उपयुक्त आउटफिट के लिए हल्के कलर्स की लिनेन शर्ट को व्हाइट या बेज कलर की ट्राउज़र्स के साथ मिलाएं. थोड़ा अधिक फॉर्मल रूप देने के लिए, लुक को पूरा करने के लिए एक हल्का लिनेन ब्लेज़र जोड़ें.

मेंस की शर्ट पर Myntra की टॉप डील

1. Parx Men Slim Fit Opaque Solid Spread Collar Casual Shirt

Discount: 45% | Price: ₹1374 | M.R.P.: ₹2499 | Rating: 4.2 out of 5 stars

Parx की यह ब्लू सॉलिड ट्रांसपेरेंट कैज़ुअल शर्ट एक मॉडर्न स्लिम फिट के साथ फैले हुए कॉलर की टाइमलेस सुंदरता को जोड़ती है. कॉटन लिनन से निर्मित, यह ड्यूरेबिलिटी और सांस लेने की क्षमता प्रदान करता है, जो कैज़ुअल आउटिंग के लिए आदर्श है. इसका कर्वेड हेम और लॉन्ग स्लीव्स इसे एक मॉडर्न रूप देती है, जबकि स्लिम फिट एक चापलूसी सिल्हूट सुनिश्चित करती है. दिन और शाम दोनों समय पहनने के लिए बिल्कुल उपयुक्त, यह शर्ट इतनी बहुमुखी है कि इसे जींस या चिनोस के साथ जोड़ा जा सकता है.

2. Mast & Harbour Checked Button-Down Collar Cotton Linen Casual Shirt

Discount: 70% | Price: ₹839 | M.R.P.: ₹2799 | Rating: 4.1 out of 5 stars

यह नेवी, बेज और रेड चेक वाली शर्ट आपके वॉर्डरोब में पुराने अट्रैक्टिव की झलक लाती है. अपने बटन-डाउन कॉलर और रेगुलर फिट के साथ, यह कैज़ुअल और सेमी-फॉर्मल दोनों सेटिंग्स के लिए एक बहुमुखी ऑप्शन है. कॉटन और लिनेन का मिश्रण पूरे दिन आरामदायक पहनावा सुनिश्चित करता है. स्मार्ट लुक के लिए इसे सिलवाया ट्राउज़र्स के साथ पहनें या इसे अपने पसंदीदा डेनिम के साथ आरामदायक रखें.

3. Mufti Slim Fit Opaque Cotton Casual Shirt

Discount: 65% | Price: ₹874 | M.R.P.: ₹2499 | Rating: 4 out of 5 stars

Mufti की ग्रीन कलर की स्लिम-फिट कॉटन शर्ट किसी भी वार्डरॉब के लिए एक सॉलिड अतिरिक्त है. इसका फैला हुआ कॉलर और कर्वेड हेम इसे एक मॉडर्न किनारा देता है, जो इसे कई अवसरों के लिए उपयुक्त बनाता है. हल्के कॉटन फैब्रिक आराम और फ्लैक्सिबिलिटी प्रदान करते हैं, जबकि स्लिम-फिट डिज़ाइन समग्र रूप को बढ़ाता है. यह शर्ट उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो स्मार्ट एस्थेटिक्स के साथ आरामदायक आराम का मिश्रण करना पसंद करते हैं.

4. Bene Kleed Men Off-White And Blue Slim Fit Printed Casual Shirt

Discount: 57% | Price: ₹899 | M.R.P.: ₹2099 | Rating: 4.1 out of 5 stars

बेने क्लीड की ऑफ-व्हाइट और ब्लू प्रिंटेड शर्ट के साथ एक स्टेटमेंट बनाएं. फैले हुए कॉलर और कर्वेड हेम के साथ डिज़ाइन की गई यह शर्ट अपने सूक्ष्म लेकिन स्टाइलिश फ्लोरल प्रिंट के साथ अलग दिखती है. कॉटन लिनेन का मिश्रण इसे सांस लेने योग्य और स्किन पर मुलायम बनाता है, जिससे पूरे दिन आराम सुनिश्चित होता है. यह उन लोगों के लिए एक शानदार चुनाव है जो अपने कैज़ुअल आउटफिट में रचनात्मकता का तड़का लगाना चाहते हैं.

5. CAVALLO By Linen Club Contemporary Slim Fit Cotton Linen Casual Shirt

Discount: 35% | Price: ₹1169 | M.R.P.: ₹1799 | Rating: 4.3 out of 5 stars

CAVALLO की यह ग्रीन कलर की सॉलिड शर्ट कैज़ुअल और सेमी-फॉर्मल दोनों अवसरों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. स्लिम फिट और स्प्रेड कॉलर के साथ, यह एक कंटेम्पररी बढ़त प्रदान करता है जो चिनोस या स्लिम-फिट ट्राउज़र्स के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है. कॉटन-लिनेन फैब्रिक यह सुनिश्चित करता है कि यह किसी भी मौसम में आरामदायक रहे, जबकि सॉलिड कलर इसे एक स्लीक, न्यूनतम अट्रैक्शन देता है. चाहे बिजनेस लंच के लिए हो या आरामदायक वीकेंड के लिए, यह शर्ट एकदम उपयुक्त है.

6. Mast & Harbour Regular Fit Solid Cotton Linen Sustainable Shirt

Discount: 52% | Price: ₹1199 | M.R.P.: ₹2499 | Rating: 3.8 out of 5 stars

ड्यूरेबल कॉटन-लिनन मिश्रण से तैयार, यह डस्टी पिंक शर्ट स्टाइलिश और एनवायरनमेंट फ्रेंडली दोनों है. रेगुलर फिट और सेमी-कटअवे कॉलर इसे कैज़ुअल और फॉर्मल दोनों अवसरों के लिए उपयुक्त बनाता है. यह एक ड्यूरेबल टुकड़ा है जो हाई क्वालिटी वाली मटेरियल और निर्माण के कारण आपकी वार्डरॉब में रहेगा. ताज़ा, पॉलिश लुक के लिए इसे हल्के कलर के चिनोज़ के साथ पहनें.

7. HIGHLANDER Men Blue Slim Fit Tartan Checks Checked Casual Shirt

Discount: 75% | Price: ₹374 | M.R.P.: ₹1499 | Rating: 3.9 out of 5 stars

यह ब्लू टार्टन चेक शर्ट उन लोगों के लिए एक ट्रेंडी लुक प्रदान करती है जो अधिक कैज़ुअल स्टाइल पसंद करते हैं. कॉटन-लिनन मिश्रण से निर्मित, इसमें एक स्लिम फिट और फैला हुआ कॉलर है, जो इसे आरामदायक और फैशनेबल दोनों बनाता है. टाइमलेस टार्टन पैटर्न आपके कैज़ुअल वॉर्डरोब में क्लासिक फ्लेयर का टच जोड़ता है, और इसकी सामर्थ्य इसे बजट पर स्टाइल के प्रति जागरूक खरीदारों के लिए जरूरी बनाती है.

8. French Connection Men Premium Slim Fit Cotton Linen Casual Shirt

Discount: 70% | Price: ₹899 | M.R.P.: ₹2999 | Rating: 3.9 out of 5 stars

फ़्रेंच कनेक्शन की यह ऑरेंज सॉलिड शर्ट उन लोगों के लिए एक साहसिक ऑप्शन है जो अलग दिखना चाहते हैं. मंदारिन कॉलर मॉडर्न का टच जोड़ता है, जबकि कॉटन-लिनन फैब्रिक पूरे दिन आराम सुनिश्चित करता है. अपने प्रीमियम फिट और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ, यह शर्ट फॉर्मल इवेंट्स या स्मार्ट-कैज़ुअल आउटिंग के लिए बिल्कुल सही है. इसके समृद्ध कलर और मॉडर्न सिल्हूट को उजागर करने के लिए इसे गहरे कलर के ट्राउज़र्स के साथ पहनें.

लिनेन शर्ट वार्डरॉब का एक आवश्यक हिस्सा है जो किसी भी लुक को बेहतर बना सकता है, चाहे वह कैज़ुअल हो या फॉर्मल. आरामदायक स्टाइल के लिए इसे जींस के साथ पहनने से लेकर अधिक फॉर्मल इवेंट्स के लिए इसे ब्लेज़र के साथ पहनने तक, लिनेन की बहुमुखी प्रतिभा इसे किसी भी फैशन के प्रति जागरूक व्यक्ति के लिए एक उत्कृष्ट ऑप्शन बनाती है. इसकी हल्की, सांस लेने योग्य प्रकृति का मतलब है कि आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ आरामदायक भी रह सकते हैं, चाहे सेटिंग कोई भी हो. क्या आप इस सदाबहार चीज़ के साथ अपनी वार्डरॉब को अपडेट करने के लिए तैयार हैं? आज ही Myntra से खरीदारी करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/AM82FSZ

Sunday, September 15, 2024

एस सिद्धार्थ के निर्देश पर वंचित समाज के बच्चों के विशेष हितों के मद्देनज़र 998 विद्यालयों को संविलियन से मुक्ति

वंचित समाज के लोगों को मुख्य धारा में लाने हेतु सरकार के स्तर पर किए गए कई प्रयास किए गए हैं. इनमें बिना किसी भेदभाव के उनके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुलभता सुनिश्चित करना एक महत्वपूर्ण कारक है. बिहार में सामाजिक न्याय को केंद्र में रखकर हाशिए पर रहने वाले समुदायों के बीच शिक्षा के प्रचार-प्रसार को विशेष प्राथमिकता दी जाती रही है. इस संदर्भ में यह जानना महत्वपूर्ण है कि पूरे राज्य में वंचित समाज बहुल रिहाइश के आसपास के बहुत सारे विद्यालयों के परिसर में इस समाज के बच्चे-बच्चियों के लिए अलग से स्कूल चल रहे थे. भूमि के अभाव में ये स्कूल मूल स्कूलों की इमारतों को साझा कर चलाए जा रहे थे. लेकिन उनमें अन्य किसी भी सामान्य स्कूल के समान सभी सेवाएं बहाल थीं और सबसे बढ़कर, उनकी अपनी एक स्वतंत्र पहचान थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

उनमें से कई को अब जमीन मिल गई है जिस पर स्कूल बनाए जा सकते हैं, लेकिन कुछ अभी भी सरकारी मानदंडों के अनुरूप उपयुक्त भूमि की अनुपलब्धता के चलते भूमिदाता खोजने के लिए संघर्षरत हैं. यहाँ यह जानना दिलचस्प होगा कि शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव के कार्यकाल में केवल भौतिक विशेषता (यानी स्कूल का अपना भवन है या नहीं) को आधार बनाकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले ऐसे सभी भूमिहीन स्कूलों का मूल विद्यालयों में संविलियन (Merger) कर दिया गया. 

इस पूरे प्रकरण में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की विशेष पहचान तथा सामाजिक पृष्ठभूमि की पूरी तरह से अनदेखी की गई. वंचित समाज की ख़ास पहचान को देखते हुए उनके बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए विशेष उपचार की आवश्यकता है, इसको सिरे से नज़रअंदाज़ किया गया. संविलियन की वजह से एससी-एसटी बहुसंख्यक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब उन बच्चों के साथ पढ़ने को बाध्य होना पड़ा जिनका सामाजिक परिवेश उनसे काफ़ी अलग है. मूल स्कूलों में पहले से पढ़ने वाले बच्चे न सिर्फ़ संख्या में बहुत ज़्यादा हैं, बल्कि तथाकथित सामाजिक श्रेष्ठता की वजह से उनका वंचित समाज के बच्चों के साथ बर्ताव भी भेदभावपूर्ण है. परिणामस्वरूप, एससी-एसटी समाज के बच्चे इस नए परिवेश में सामंजस्य बिठाने संबंधी दिक्कतों से लेकर हीन भावना व अन्य समस्याओं से जूझने को मजबूर हैं. 

भोजपुर ज़िला स्थित सलेमपुर के रहने वाले भूटन राम कहते हैं कि हमारे बच्चों के लिए पहले वाला स्कूल ही सही था. इस नए सिस्टम के कारण बच्चों को एडजस्ट करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं और पढ़ाई-लिखाई में उनका मन भी कम लग रहा है. बिहार महादलित विकास मिशन योजना के तहत कार्यरत विकास मित्रों को भी वंचित समाज के हवाले से इस बारे में कई शिकायतें सुनने को मिली हैं. पश्चिम चंपारण ज़िला के चनपटिया प्रखंड में कार्य करने वाले रामनिवास कुमार के मुताबिक़ दलित समाज के बच्चों में नए स्कूल के प्रति कम रुझान देखा जा रहा है. वे नए माहौल में अलग-थलग महसूस करते हैं और इस कारण स्कूल में उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना एक चुनौती बन गई है.     

वर्तमान अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, जिनकी पहचान ज़मीन से जुड़े अधिकारी के रूप में है, ने पदभार संभालने के बाद इस तुगलकी फ़ैसले से उपजी समस्याओं के आलोक में सभी जिलों से ऐसे स्कूलों के बारे में रिपोर्ट देने को कहा. अपनी छवि के अनुरूप, उन्होंने इस मुद्दे को पूरी गंभीरता से लिया और वंचित समाज के हितों की रक्षा हेतु 2-3 महीने के गंभीर विचार-विमर्श के बाद उनके आदेश पर ऐसे बहुत सारे स्कूलों को मूल स्कूलों से अलग कर दिया गया है. ताज़ा उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक़, अब तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 2661 संविलियित विद्यालयों में से 998 को संविलियन से मुक्त किया जा चुका है. साथ ही, उपयुक्त भूमि की पहचान कर स्कूल इमारत का निर्माण कार्य शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/lfG30Ns

PM declares 2L ex-gratia for kin of 8 Dehgam victims



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/Cz6uIwT

Saturday, September 14, 2024

Surf and turf: Fish species claim exclusive zones



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/BIZjVev

दुनिया के लिए 'शांतिदूत' बन रहा भारत, समझिए यूक्रेन और फिलीस्तीन को PM मोदी से क्यों है इतनी उम्मीद

क्या भारत नए ग्लोबल ऑर्डर में शांति की सबसे बड़ी उम्मीद है? रूस और यूक्रेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से जो सिलसिला शुरू हुआ है, गुरुवार को उसकी एक तस्वीर सामने आई. सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स देशों की बैठक के दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की. उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का मैसेज भी दिया.

इसके पहले खुद रूसी राष्ट्रपति कह चुके हैं कि भारत उन देशों में है, जो रूस-यूक्रेन के बीच मध्यस्थता कर सकता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमिर ज़ेलेंस्की ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात में उम्मीद जताई कि भारत शांति का रास्ता तलाशेगा. खुद प्रधानमंत्री ने कहा कि युद्ध किसी भी संकट का हल नहीं है. बातचीत से मामले का हल निकाला जाना चाहिए.

युद्ध और शांति : वोलोडिमिर जेलेंस्की और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरों में क्या छुपा है संदेश?

NATO के सामने नया ब्लॉक बनता BRICS
ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई वाले ग्रुप BRICS में एक तरह से देखें, तो ये पांच देश दुनिया का सबसे बड़ा भूगोल और सबसे बड़ी आबादी बनाते हैं. रूस कहीं पहले से इस बात की वकालत और उम्मीद करता रहा है कि अमेरिका के नेतृत्व वाले NATO के सामने अब अगर कोई नया ब्लॉक बनाया जा सकता है तो वह BRICS देशो का ही है. 

हालांकि, ये काम उतना आसान भी नहीं है. क्योंकि, ब्रिक्स के दो सबसे बड़े देशों चीन और भारत के बीच टकराव के कई पॉइंट रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

भारत-चीन के रिश्ते के बीच रही युद्ध की छाया
दरअसल, दोनों देशों में बहुत सारे विवाद पुराने रहे हैं. एक पुराने युद्ध की छाया भी रही है. लेकिन, 2020 में गलवान संकट के बाद दोनों देश एक-दूसरे से लगभग टकराते नज़र आए हैं. दोनों के बीच एक मोर्चा आर्थिक सवालों का भी है. माना जा रहा है कि नई दुनिया का कारोबार चीन से हट कर भारत के हाथों में आ रहा है.

इन सबके बीच भारत और चीन दोनों देशों की ताज़ा पहल बताती है कि वे अपने संकट हल करना चाहते हैं. तीन देशों सऊदी अरब, जर्मनी और स्विटज़रलैंड का दौरा करने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को ही जेनेवा में एक बातचीत में कहा कि भारत और चीन के बीच 75% मामले सुलझा लिए गए हैं.

PM मोदी के यूक्रेन दौरे ने दुनियाभर में बटोरी सुर्खियां, जानें वर्ल्ड मीडिया में किसने क्या कहा?

25% का संकट भी बेहद चुनौतीपूर्ण
बेशक भारत और चीन के बीच जो 25% का संकट है, वह छोटा नहीं है. दोनों देश धीरे-धीरे इस संकट के हल की कोशिश में हैं. कोशिश ये है कि लद्दाख में सेनाएं पुरानी स्थिति में लौटें. दोनों एक-दूसरे के क्षेत्र का सम्मान करें. कूटनीतिक बातचीत ज़्यादा बड़े पैमाने पर हो. ताज़ा सूचना ये है कि अब भारत और चीन के बीच रुकी हुई सीधी उड़ान फिर से शुरू करने पर चर्चा हो रही है.

भारत के विमानन राज्य मंत्री का कहना है कि चीन की ओर से सीधी उड़ान के लिए अनुरोध आ रहे हैं. इसमें सभी पक्षों से बात करके कोई फैसला लिया जाएगा, जिसमें विदेश मंत्रालय भी शामिल है. भारत और चीन के बीच कोविड के दौर में सीधी उड़ान पर रोक लगी थी. लेकिन, उसी साल गलवान के बाद इसे फिर से शुरू नहीं किया जा सका.

Latest and Breaking News on NDTV

जेलेंस्की, पुतिन, बाइडनः मोदी की 3 झप्पियों में भारत की कूटनीति की क्रोनोलॉजी समझिए

भारत को चीन के साथ अपने मामले देखने की भी जरूरत
ये सच है कि इस सीधी उड़ान के न होने की वजह से भारत और चीन दोनों के लोग परेशान हैं, लेकिन एक बड़े कूटनीतिक स्तर पर सरकार के सामने कई सवाल हैं. सबसे अहम बात यही कि भारत दुनिया में एक बड़ी प्रभावशाली भूमिका निभाना चाहता है, तो उसे अपने मामलों के समाधान भी देखने होंगे.

चीन के साथ रिश्तों में सुधार और रूस-यूक्रेन के बीच शांति की कोशिश...ये दो अहम एजेंडे हैं, जो भारत सरकार की निगाह में हैं. दिलचस्प ये है कि दुनिया में शांति की इस कोशिश में अमेरिका और यूरोपीय देश बाधा बनते दिख रहे हैं. 

यूरोप का हथियार देना चिंता की बात
यूरोप के देश लगातार यूक्रेन को हथियार दे रहे हैं. ताजा ख़बर ये है कि यूक्रेन अब लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाज़त भी मांग रहा है. उसका कहना है कि रूस इससे कुछ दबेगा. अमेरिका के सहयोगी देश NATO से जुड़े कई देश इस इस्तेमाल के पक्ष में हैं. हालांकि, अमेरिका अब तक इस विकल्प को तौल रहा है; क्योंकि इस पर रूस की प्रतिक्रिया तीखी हो सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

रूस और यूक्रेन ही नहीं, अमेरिका को भी भारत पर ही विश्वास

रूस ने भी साफ किया रुख
रूस कह चुका है कि वह इसे अपने ऊपर यूरोप का हमला मानेगा. फिर वैसी की कार्रवाई करेगा. यह युद्ध को और भड़काने का मामला है. यानी एक तरफ भारत शांति और समाधान की कोशिश कर रहा है, तो दूसरी तरफ अमेरिका और उसके सहयोगी युद्ध भड़काने में लगे हुए हैं. 

भारत को अहमियत देता है इजरायल 
7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास का हमला हुआ था. उसके तीन दिन बाद 10 अक्टूबर को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत की अहमियत इजरायल के लिए कितनी है. भारत ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा के साथ ही इजरायल के साथ अपनी एकजुटता दिखाई थी, लेकिन फिलीस्तीन के साथ रिश्तों को भी कायम रखा. भारत ने कभी हमास को आतंकवादी संगठन नहीं कहा.

भारत अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर बमबारी को रोकने का आह्वान करता रहा. भारत ने इजरायल और फिलीस्तीन के बीच मानवीय विराम के लिए पहल की. एक तरफ इजरायल के साथ सहानुभूति का संबंध रखा तो दूसरी तरफ फिलीस्तीनी लोगों की भरपूर मदद भी की. भारत ने मिस्र के माध्यम से गाजा को 16.5 टन दवाइयों और चिकित्सा आपूर्ति सहित 70 टन मानवीय सहायता भी भेजी. 

Latest and Breaking News on NDTV

US राष्ट्रपति जो बाइडेन से PM मोदी की बातचीत, बांग्लादेश और यूक्रेन के हालात पर हुई चर्चा

मानवीय पहलुओं पर काम करता है भारत, हर देश से रिश्‍ता बेहतर
खास बात ये है कि फिलीस्तीन की मदद के लिए ईरान आगे आया. ईरानी राष्ट्रपति की हत्या और फिर ईरान में ही हमास चीफ के कत्ल के बाद इजरायल के खिलाफ युद्ध की बातें ईरान ही करने लगा, लेकिन उस ईरान के साथ किसी एक देश का रिश्ता बेहतर बना हुआ है, तो वो भारत है. ऐसा इसलिए है कि बाकी दुनिया कूटनीति के तिकड़म में फंस जाती है, जबकि भारत मानवीय पहलुओं पर काम करता है. 

अब उम्मीद है कि भारत अपने पड़ोसी चीन के साथ मामलों को जल्द सुलझा लेगा. क्योंकि ये वक्त की जरूरत है. इसके साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को रोकना या खत्म करने में भारत कैसे शांतिदूत की भूमिका निभाएगा, ये भी देखने वाली बात होगी.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अमलेंदु मिश्रा कहते हैं, "भारत और चीन का भविष्य गहराई से जुड़ा हुआ है. बीजिंग और नई दिल्ली दोनों को यह बात पता है कि उनके हित एक दूसरे से कनेक्टेड हैं. चीन ने हालांकि, कई बार भारत पर हमले किए हैं. लेकिन कूटनीतिक स्तरों पर दोनों देशों को यह मानना है कि आगे चलने के लिए चीन और भारत को किसी भी तरह एक अच्छा रिश्ता कायम करने के लिए अच्छा काम करना होगा."

राजनीतिक और रणनीतिक मामलों के जानकार ब्रह्म चेलानी कहते हैं, "इस समय BRICS की अहमियत बढ़ती जा रही है. कई देश इसे ज्वॉइन करने के लिए अप्लाई कर रहे हैं. इसकी मेंबरशिप बढ़ाई गई है. पहले ये 5 देशों का ग्रुप था और अब इसे 8 सदस्य देश हैं. आगे और भी देश इसमें शामिल हो सकते हैं. BRICS की जियो-पॉलिटिकल अहमियत भी काफी है. यूक्रेन-रूस युद्ध को बंद करने के लिए कई नेताओं की भागीदारी मायने रखती है. जैसे जब पीएम मोदी रूस के दौरे पर गए थे. उसके बाद वो यूक्रेन गए. एक हफ्ते में वो अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं."

ब्रह्म चेलानी कहते हैं, "अमेरिका में पीएम मोदी की क्वॉड समिट के दौरान जो बाइडेन से मुलाकात होनी है. क्वॉड समिट 21 सितंबर से शुरू हो रहा है. ऐसे में पीएम मोदी की शांति का प्लान उसे बाइडेन के साथ भी डिस्कस किया जाएगा. इस तरह के निजी सहयोग इससे जाहिर तौर पर कोई हल निकल सकता है." 

रूस-यूक्रेन युद्ध: शांति योजना लेकर अजीत डोभाल ने व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Ct0c2Jj

Thursday, September 12, 2024

PM मोदी पहुंचे CJI चंद्रचूड़ के घर, गणपति पूजा में लिया हिस्सा; देखिए VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार शाम सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे. पीएम मोदी ने सीजेआई के घर गणपति पूजा में हिस्सा लिया. इस पूरे कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री गणपति पूजा में हिस्सा ले रहे हैं. पीएम मोदी का सीजेआई और उनकी पत्नी ने स्वागत किया. बाद में प्रधानमंत्री ने गणपति की आरती की इस दौरान भी सीजेआई और उनकी पत्नी कल्पना दास चंद्रचूड़ भी पीएम मोदी के साथ थी. 

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के आवास पर आयोजित पूजा में पारंपरिक मराठी टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं. बताते चलें कि गणपति महोत्सव देश के कई राज्यों में मनाया जाता है.  विशेषकर महाराष्ट्र और कर्नाटक में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. डीवाई चंद्रचूड़ का जन्म मुंबई में हुआ था. पढ़ाई के बाद उन्होंने महाराष्ट्र बार काउंसिल में अपना नाम दर्ज कराया था. उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में वकालत भी की थी. चंद्रचूड़ मुंबई यूनिवर्सिटी में विजटिंग प्रोफेसर के तौर पर भी काम कर चुके हैं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/w7OhrXZ

Auto driver tries rescuing two men, gets assaulted



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/a1ZsEOS

Abducted in Ajmer, 4-yr-old rescued from Sabarmati rly station in 8 hours



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/1Mnhjmp

Two visa consultants cheat Mehsana man of 23L



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/jJYPcz2

Wednesday, September 11, 2024

पटना में बनेंगे तीन नए पांच सितारा होटल, नीतीश मंत्रिमंडल की मंजूरी; 46 प्रस्तावों पर मुहर

बिहार में पर्यटकों की सुविधा के लिए राजधानी पटना में तीन पांच सितारा होटल बनाए जाएंगे. मंगलवार को बिहार मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 46 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. 

पर्यटकों की सुविधा के लिए पीपीपी मोड पर पटना में तीन पांच सितारा होटल के निर्माण एवं संचालन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. इसका उद्देश्य पर्यटकों को सुविधा प्रदान करना है. इसके अतिरिक्त बिहार पर्यटन ब्रांडिंग और मार्केटिंग नीति को भी मंजूरी दी गई .

बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि राज्य में बेहतर औद्योगिक वातावरण और पर्यटकों की सुविधा के लिए पटना में उच्च स्तरीय होटल के निर्माण की आवश्यकता थी. तीन नए पांच सितारा होटल के निर्माण से आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि तो होगी ही, रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. सुल्तान पैलेस के वर्तमान ऐतिहासिक भवन को संरक्षित रखते हुए उक्त भूमि पर पांच सितारा हेरिटेज होटल का निर्माण किया जाएगा. होटल पाटलिपुत्र अशोक एवं बांकीपुर बस स्टैंड परिसर की भूमि पर अवस्थित वर्तमान संरचना को हटाकर उक्त भूमि पर नए पांच सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर कम से कम 100 कमरों तथा बांकीपुर बस स्टैंड एवं सुल्तान पैलेस परिसर की भूमि पर कम से कम 150-150 कमरों की क्षमता वाले पांच सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा. शेष भू-खंड पर चार सितारा होटल का निर्माण वैकल्पिक रहेगा.

बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि मानसिक आरोग्यशाला, कोईलवर, भोजपुर में 321 बेड के भवन निर्माण के लिए 1 अरब 97 करोड़ 26 लाख रुपए से ज्यादा की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. इसके अलावा बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के प्रशासनिक कार्यों के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के 60 पदों की भी स्वीकृति दी गई.

वहीं, बिहार विधान मंडल के सचेतक को अब राज्य मंत्री की सुविधा मिलेगी. यह फैसला भी मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. इस फैसले के बाद बिहार विधान मंडल के सचेतक को उपमंत्री के बदले राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाएगा. इस निर्णय के बाद बिहार विधान मंडल नेता विरोधी दल, संसदीय सचिव, सचेतक और सदन नेता (वेतन भत्ता) नियमावली के संशोधन की स्वीकृति भी दी गई है.

बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना को भी हरी झंडी दी गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और पुल निर्माण को बढ़ावा मिलेगा. बैठक में 6,421 विद्यालय सहायकों के पदों के सृजन और छात्रावास प्रबंधक के 91 पदों पर बहाली की स्वीकृति भी दी गई. इसके अलावा ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत संविदा के आधार पर 231 सहायक अभियंता के नियोजन की भी स्वीकृति बैठक में दी गई.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/F1flH9t

Notice to Maninagar school for multiple violations



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/mdqFj3R

Tuesday, September 10, 2024

2047 तक भारतीय भाषाओं में संचालित होंगे सरकारी काम, राजभाषा समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक बार फिर से संसदीय राजभाषा समिति ( Parliamentary Committee on Official Language) के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए हैं.  नई सरकार के गठन के बाद संसदीय राजभाषा समिति के पुनर्गठन के लिए सोमवार को नई दिल्ली में समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में अमित शाह को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष चुना गया. वह 2019 से 2024 के दौरान भी इस समिति के अध्यक्ष थे. 

अमित शाह ने संसदीय राजभाषा समिति के सभी सदस्यों का आभार जताया है. शाह ने कहा, "हमें हिंदी को सभी क्षेत्रीय भाषाओं का मित्र बनाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए. किसी भी भारतीय भाषा से प्रतिस्पर्धा किये बिना हमें हिंदी की स्वीकार्यता बढ़ानी होगी. मोदी सरकार ने हिंदी को समृद्ध और लचीला बनाते हुए इसमें विभिन्न भाषाओं के शब्दों को शामिल किया है."

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "2047 तक देश की सभी सरकारी प्रणालियां भारतीय भाषाओं में संचालित होंगी. हम इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं."

उन्होंने कहा, "जब बच्चों की प्राथमिक शिक्षा उनकी मातृभाषा में होती है, तो वे अन्य भारतीय भाषाएं भी आसानी से सीख सकते हैं."

अमित शाह ने कहा, "हजारों वर्षों पुरानी एक भाषा को नया जीवन देकर और उसकी स्वीकार्यता बढ़ाकर हमें स्वतंत्रता आंदोलनकारियों का सपना पूरा करना ही होगा."



from NDTV India - Latest https://ift.tt/WwvG6An

Sunday, September 8, 2024

Amazon से भारी छूट में खरीदें ये बेस्टसेलर होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स, घर के कामों को बनाएंगे आसान

जैसे ही मौसम बदलता है, यह आपके रहने की जगह को ताज़ा करने का आदर्श समय है. अमेज़ॅन की लेटेस्ट डील में टॉप-रेटेड घर के कामों को आसानी से करने वाले प्रोडक्ट्स का प्रभावशाली सेलेक्शंस शामिल है, जो अब महत्वपूर्ण छूट पर उपलब्ध हैं. प्रैक्टिकल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स से लेकर स्टाइलिश घरेलू सामान तक, ये सीमित समय के ऑफर आपके घर के एनवायरनमेंट को अपग्रेड बनाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं. चाहे आप अपनी सफाई के सामान को अपग्रेड करना चाहते हों या अपने घर में स्टाइल का टच जोड़ना चाहते हों, ये डील्स आपके रहने के माहौल को बेहतर बनाने का एक शानदार अवसर प्रदान करते हैं. इन सीमित समय के ऑफ़र में गोता लगाएं और जानें कि आपके स्थान को बदलना कितना आसान और अफोर्डेबल हो सकता है.

होम इम्प्रूवमेंट बेस्टसेलिंग अमेज़ॅन प्रोडक्ट्स पर 89% तक की छूट पाएं 

1. COSTAR Wireless Door Bell Kits Chime For Home Office With LED Light

Discount: 55% | Price: ₹899 | M.R.P.: ₹1,999 | Rating: 4.2 out of 5 stars

COSTAR वायरलेस डोर बेल किट आपके घर या ऑफिस के लिए एक विश्वसनीय और स्टाइलिश सोल्यूशन प्रदान करता है. 300 मीटर की रेंज और 32 रिंगटोन के साथ, यह सुनिश्चित करता है कि आप कभी भी किसी विजिटर को मिस नहीं करेंगे. आसान नोटिफिकेशन के लिए झंकार में पांच वॉल्यूम स्तर और एक चमकदार एलईडी लाइट की सुविधा है. इसका वाटरप्रूफ डिज़ाइन इसे ऑफिस, स्कूलों और अस्पतालों सहित विभिन्न एनवायरनमेंट के लिए उपयुक्त बनाता है.

खासियतें: 

  • 300 मीटर की रेंज
  • 32 रिंगटोन
  • पांच मात्रा स्तर
  • एलईडी लाइट इंडिकेटर  
  • वाटरप्रूफ डिज़ाइन

2. Avimee Herbal Instant Water Softener

Discount: 54% | Price: ₹227.05 | M.R.P.: ₹499 | Rating: 3.8 out of 5 stars

Avimee Herbal Instant Water Softener आपके बालों और स्किन के लिए कठोर पानी को एक सौम्य घोल में बदल देता है. यह हर्बल फ़ॉर्मूला पानी की कठोरता को कम करता है, सूखापन और जलन को रोकता है. बैलेंस PH लेवल बनाए रखने के लिए आदर्श, यह साबुन के मैल को कम करके और सॉफ्ट स्किन और बालों को बढ़ावा देकर आपके शॉवर अनुभव को बढ़ाता है.

खासियतें: 

  • पानी की कठोरता को कम करता है
  • PH बैलेंस बनाए रखता है
  • सूखापन और जलन को रोकता है
  • नॉन-टॉक्सिक और उपयोग के लिए सुरक्षित

3. Gala Double Lip Wiper (Multicolour)

Discount: 10% | Price: ₹220 | M.R.P.: ₹245 | Rating: 3.9 out of 5 stars

Gala Double Lip Wiper फर्श की सफाई को कुशल और परेशानी मुक्त बनाता है. इसकी हाई क्वालिटी डबल-लिप रबर केवल एक स्वाइप में स्ट्रीक-फ्री फिनिश सुनिश्चित करती है. ड्यूरेबल इटली पाइप के साथ डिज़ाइन किया गया, यह वाइपर उपयोग में आसानी के साथ ताकत को जोड़ता है, जिससे यह साफ फर्श बनाए रखने के लिए एक विश्वसनीय ऑप्शन बन जाता है.

खासियतें: 

  • हाई क्वालिटी वाला डबल-लिप रबर
  • ड्यूरेबल इटली पाइप
  • स्ट्रीक-फ्री प्रदर्शन
  • मजबूत प्लास्टिक हेडर

4. SOFTSPUN Microfiber Cleaning Cloths

Discount: 58% | Price: ₹251 | M.R.P.: ₹604 | Rating: 4.4 out of 5 stars

SOFTSPUN माइक्रोफाइबर क्लीनिंग क्लॉथ विभिन्न प्रकार के सफाई कार्यों के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं. ये हाइली अब्सॉर्बेंट क्लोथ्स लिंट-फ्री और स्ट्रीक-फ्री होते हैं, जो उन्हें पॉलिश करने, धूल झाड़ने और पोंछने के लिए आदर्श बनाते हैं. अपनी सॉफ्ट टेक्सचर और ड्यूरेबिलिटी के कारण, वे रसोई में होने वाले रिसाव से लेकर कार की डिटेलिंग तक सब कुछ आसानी से संभाल लेते हैं.

खासियतें: 

  • हाइली अब्सॉर्बेंट 
  • रोएं और लकीर रहित
  • बहुउद्देश्यीय उपयोग
  • मशीन से धुलने लायक

5. Rushwak Multifunctional Screen Brush

Discount: 70% | Price: ₹298 | M.R.P.: ₹999 | Rating: 3.9 out of 5 stars

Rushwak Multifunctional Screen Brush खिड़कियों और स्क्रीन की सफाई के लिए एक बहुमुखी प्रोडक्ट है. इसके दो तरफा डिज़ाइन में धूल झाड़ने के लिए एक फलालैन ब्रश और पानी के निशान हटाने के लिए एक फ्लेक्सिबल स्क्रेपर है. विस्तार योग्य हैंडल यह सुनिश्चित करता है कि आप सभी क्षेत्रों तक आसानी से पहुंच सकें, जिससे यह आपके सफाई शस्त्रागार में एक प्रैक्टिकल अतिरिक्त बन जाता है.

खासियतें: 

  • दो तरफा स्क्रेपर 
  • विस्तार योग्य हैंडल
  • डिटैचेबल और फ़ोल्ड करने योग्य
  • बहुमुखी सफाई क्षमताएं

6. Scotch-Brite No-Dust Broom

Discount: 24% | Price: ₹285 | M.R.P.: ₹375 | Rating: 4.0 out of 5 stars

स्कॉच-ब्राइट नो-डस्ट ब्रूम को कुशल और आसान फर्श की सफाई के लिए डिज़ाइन किया गया है. अपने लंबे हैंडल और फ्लेक्सिबल ब्रिसल्स के साथ, यह कोनों तक पहुंचता है और बारीक धूल को आसानी से पकड़ लेता है. झाड़ू वॉटर रेजिस्टेंस है और इसे डस्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो आपके घर के लिए बहुमुखी सफाई ऑप्शन प्रदान करता है.

खासियतें: 

  • फ्लेक्सिबल बाल
  • लंबा हैंडल
  • वॉटर रेजिस्टेंस
  • मल्टी-यूज़

7. Konquer TimeS KTS Automatic Wireless Water Can Dispenser Pump

Discount: 71% | Price: ₹379 | M.R.P.: ₹1,299 | Rating: 3.9 out of 5 stars

Konquer TimeS KTS Automatic Water Dispenser Pump पीने के पानी तक पहुंच को सरल और स्वच्छ बनाता है. यह BPA-मुक्त पंप 20-लीटर के डिब्बे के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें एक-टच बटन और एक फ़ूड-ग्रेड सिलिकॉन ट्यूब है. इसका सुंदर डिज़ाइन और उपयोग में आसानी इसे किसी भी रसोई या ऑफिस के लिए एक बढ़िया अतिरिक्त बनाती है.

खासियतें: 

  • BPA फ्री मटेरियल
  • फ़ूड-ग्रेड सिलिकॉन ट्यूब
  • वन-टच डिस्पेंसिंग 
  • सुरक्षित और इस्तेमाल में आसान

8. Plantex Self-Adhesive Bathroom Shelf

Discount: 55% | Price: ₹398 | M.R.P.: ₹880 | Rating: 4.2 out of 5 stars\

Plantex Self Adhesive Bathroom Shelf अतिरिक्त स्टोरेज के लिए एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल सोल्यूशन प्रदान करता है. काले पाउडर कोटिंग के साथ जीआई स्टील से निर्मित, यह रस्ट और करोशन-रेसिस्टेंट है. जादुई स्टिकर के साथ शेल्फ को स्थापित करना आसान है, जो इसे किसी भी दीवार की सतह के लिए आदर्श बनाता है.

खासियतें: 

  • रस्ट और करोशन-रेसिस्टेंट
  • चिपकने वाले पदार्थ के साथ स्थापित करना आसान है
  • ड्यूरेबल जीआई स्टील निर्माण
  • मॉडर्न डिज़ाइन

9. Scotch-Brite Sponge Wipe Reusable Kitchen Cleaning Foam Cellulose Wood Sponge

Discount: 15% | Price: ₹284.05 | M.R.P.: ₹335.00 | Rating: 4.5 out of 5 stars

ये Scotch-Brite sponges आपकी रसोई की सभी सफाई आवश्यकताओं के लिए आदर्श हैं. बायोडिग्रेडेबल सेलूलोज़ से बने, ये स्पंज न केवल एनवायरनमेंट फ्रेंडली हैं बल्कि अत्यधिक अवशोषक भी हैं. बहुमुखी डिज़ाइन के साथ, वे धारियां या खरोंच छोड़े बिना प्रभावी ढंग से सफाई करते हैं. चाहे आप गंदगी से निपट रहे हों, ये स्पंज कम से कम प्रयास के साथ बेदाग रसोई सुनिश्चित करते हैं.

खासियतें: 

  • बायोडिग्रेडेबल सेलूलोज़ मटेरियल
  • अपने वजन का 10 गुना पानी सोख लेता है
  • खरोंच रहित और लिंट-फ्री सफाई
  • धोने योग्य और री-यूज़ेबल 

10. Hallstatt 2024 Upgraded Long Handle Microfiber Feather Ceiling Duster

Discount: 70% | Price: ₹299.00 | M.R.P.: ₹999.00 | Rating: 4.0 out of 5 stars

ऊंची छतों और दुर्गम स्थानों के लिए बिल्कुल उपयुक्त, इस माइक्रोफाइबर डस्टर में एक विस्तार योग्य पोल है जो 100 इंच तक पहुंचता है. इसका फ्लेक्सिबल, मुड़ने योग्य सिर मकड़ी के जाले, छत के पंखे और अन्य चीज़ों की पूरी तरह से सफाई करने की अनुमति देता है. हल्का डिज़ाइन उपयोग में आसानी सुनिश्चित करता है, जबकि अलग करने योग्य सिर सफाई और स्टोरेज को सरल बनाता है.

खासियतें: 

  • 100 इंच तक विस्तार योग्य पोल
  • फ्लेक्सिबल और मोड़ने योग्य डस्टर हेड
  • हाई क्वालिटी वाली माइक्रोफाइबर मटेरियल
  • आसान सफाई के लिए अलग करने योग्य

11. Portronics Power Plate 10 Extension Board

Discount: 55% | Price: ₹314.00 | M.R.P.: ₹699.00 | Rating: 4.3 out of 5 stars

पावर प्लेट 10 चार यूनिवर्सल सॉकेट और तीन-मीटर कॉर्ड प्रदान करता है, जो इसे किसी भी घर या ऑफिस के लिए एक बहुमुखी जोड़ बनाता है. इसमें कुशल बिजली वितरण के लिए उन्नत चिपसेट की सुविधा है और इसमें ओवरवॉल्टेज और शॉर्ट सर्किट के खिलाफ प्रोटेक्शन शामिल है. यह एक्सटेंशन बोर्ड आपके सभी प्रोडक्ट्स के लिए विश्वसनीय और सुरक्षित बिजली पहुंच सुनिश्चित करता है.

खासियतें: 

  • चार यूनिवर्सल पावर सॉकेट
  • फ्लैक्सिबिलिटी के लिए 3 मीटर लंबी रस्सी
  • कुशल बिजली उपयोग के लिए इंटेलीजेंट चिपसेट
  • शॉर्ट सर्किट के खिलाफ बिल्ट-इन प्रोटेक्शन

जैसे-जैसे गर्मियों की डील का मौसम गर्म हो रहा है, अब टॉप-रेटेड होम इम्प्रूवमेंट प्रोडक्ट्स पर अमेज़ॅन की स्पेशल छूट के साथ अपने घर को ताज़ा करने का सही समय है. बहुमुखी सफाई प्रोडक्ट्स से लेकर नवीन गैजेट्स तक, ये बेस्टसेलर क्वालिटी और अफोर्डेबिलिटी प्रदान करते हैं, जिससे होम इम्प्रूवमेंट पहले से कहीं अधिक सुलभ हो जाता है. अपने घरेलू माहौल को बेहतर बनाने के लिए इन ऑफ़र का लाभ उठाएं और कम कीमतों पर अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए, विश्वसनीय प्रोडक्ट्स का लाभ उठाएं. अभी अमेज़ॅन पर खरीदारी करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1gOd4Up

Savji Dholakia delivers memorial lecture at EDII



from Ahmedabad News, Latest Ahmedabad News Headlines & Live Updates - Times of India https://ift.tt/tmrAuHL

Saturday, September 7, 2024

Amazon पर ट्रेंडिंग लॉन्ड्री सॉल्यूशंस की खास पेशकश, इन बेहतरीन प्रोडक्ट्स पर 72% तक की छूट पाएं

कपड़े धोने का काम थकाऊ हो सकता है, लेकिन सही प्रोडक्ट होने से बहुत फर्क पड़ सकता है. अमेज़ॅन वर्तमान में कपड़े धोने के आवश्यक सामानों की एक श्रृंखला पर शानदार छूट दे रहा है. फोल्डेबल सुखाने वाले रैक से लेकर कुशल आयरन मैट तक, ये प्रोडक्ट्स न केवल समय बचाते हैं बल्कि आपके डेली रूटीन में सुविधा भी जोड़ते हैं. चाहे आपको एक मजबूत सुखाने स्टैंड, एक कुशल आयरन मैट, या एक स्टाइलिश कपड़े धोने की टोकरी की आवश्यकता हो, हमने आपको कवर कर लिया है. 72% तक की बढ़िया छूट के साथ, क्वालिटी वाले लॉन्ड्री सॉल्यूशन में निवेश करने का इससे बेहतर समय नहीं है. यहां आज उपलब्ध कुछ बेस्ट डील्स पर करीब से नज़र डाली गई है.

लॉन्ड्री सॉल्यूशंस पर टॉप 13 अमेज़ॅन डील 72% तक की छूट पर

1. Synergy 9 Rod Premium Heavy Duty Wall Mount Clothes Drying Stand

Discount: 72% | Price: ₹1,395 | M.R.P.: ₹4,999 | Rating: 4.4 out of 5 stars

Synergy 9 Rod Premium Clothes Drying Stand उन लोगों के लिए एक आवश्यक प्रोडक्ट्स है जो कपड़े सुखाते समय जगह बचाना चाहते हैं. 100% स्टेनलेस स्टील से बना, यह रस्ट-फ्री स्टैंड ड्यूरेबल और रखरखाव में आसान है. इसका फोल्डेबल डिज़ाइन यह सुनिश्चित करता है कि उपयोग में न होने पर इसे बड़े करीने से संग्रहीत किया जा सकता है, जो इसे छोटी जगहों के लिए आदर्श बनाता है. 18 फीट सुखाने की जगह प्रदान करने वाली नौ छड़ों के साथ, यह इनडोर और आउटडोर उपयोग के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.

खासियतें: 

  • 100% स्टेनलेस स्टील निर्माण
  • जगह बचाने वाला फ़ोल्ड करने योग्य डिज़ाइन
  • सभी हार्डवेयर शामिल के साथ आसान स्थापना
  • घर के अंदर और बाहर दोनों जगह विभिन्न स्थानों के लिए उपयुक्त
  • मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स के खिलाफ 10 साल की वारंटी

2. homWell Stainless Steel Heavy Duty Wall Mounted Cloth Drying Stand

Discount: 45% | Price: ₹1,848 | M.R.P.: ₹3,335 | Rating: 4.4 out of 5 stars

homWell Stainless Steel Cloth Drying Stand उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्हें मजबूत और विश्वसनीय सुखाने के सॉल्यूशन की आवश्यकता होती है. पांच रस्ट-फ्री स्टेनलेस स्टील पाइपों के साथ, यह स्टैंड उच्च भार-वहन क्षमता और कम से कम रखरखाव प्रदान करता है. इसका फोल्डेबल डिज़ाइन उपयोग में न होने पर ये फ्लोर स्पेस नहीं लेता है, और सभी आवश्यक हार्डवेयर के साथ इसे स्थापित करना आसान है. इनडोर और आउटडोर दोनों उपयोग के लिए आदर्श, यह स्टैंड किसी भी घर के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.

खासियतें: 

  • रस्ट-फ्री स्टेनलेस स्टील निर्माण
  • जगह बचाने वाले स्टोरेज के लिए फ़ोल्ड करने योग्य डिज़ाइन
  • उच्च भार वहन क्षमता
  • सम्मिलित हार्डवेयर के साथ आसान सेल्फ-इंस्टालेशन
  • इनडोर और आउटडोर उपयोग के लिए उपयुक्त है

3. Synergy 25 Clips Stainless Steel Square Cloth Hanger

Discount: 60% | Price: ₹399 | M.R.P.: ₹999 | Rating: 4.5 out of 5 stars

Synergy 25 Clips Stainless Steel Cloth Hanger मोजे, अंडरगारमेंट्स और बच्चों के कपड़े जैसी छोटीवस्तुओं को सुखाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. हाई क्वालिटी वाले स्टेनलेस स्टील से निर्मित, इसे बिना रस्ट लगे डेली यूज़ के लिए डिज़ाइन किया गया है. हैंगर में आसान घुमाव के लिए एक कुंडा हुक है और इसे कहीं भी लटकाया जा सकता है, जिससे यह आपके कपड़े धोने की दिनचर्या में एक बहुमुखी जोड़ बन जाता है. इसका कॉम्पैक्ट आकार कुशल सुखाने को सुनिश्चित करते हुए जगह बचाने के लिए एकदम सही है.

खासियतें: 

  • सुरक्षित सुखाने के लिए 25 स्टेनलेस स्टील क्लिप
  • आसान घुमाव के लिए कुंडा हुक
  • कॉम्पैक्ट और जगह बचाने वाला डिज़ाइन
  • मोज़े और अंडरगारमेंट्स जैसी छोटी वस्तुओं के लिए उपयुक्त
  • रस्ट या टूटने के खिलाफ 1 साल की वारंटी

4. Kuber Industries Bamboo Basket With Lid

Discount: 44% | Price: ₹1,388 | M.R.P.: ₹2,499 | Rating: 4.0 out of 5 stars

Kuber Industries Bamboo Basket आपके कपड़े धोने के प्रबंधन के लिए एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल सॉल्यूशन है. नेचरल बांस से बनी यह टोकरी ड्यूरेबल और गंधहीन दोनों है. इसमें एक ढक्कन है जो कपड़े धोने में मदद करता है, जिससे यह किसी भी कमरे के लिए एक बढ़िया अतिरिक्त बन जाता है. अपनी बड़ी क्षमता के साथ, यह टोकरी आपके स्थान को साफ और ऑर्गनाइज्ड रखते हुए, एक सप्ताह के कपड़े धोने लायक रख सकती है.

खासियतें: 

  • नेचरल बांस से बना है
  • साफ़ स्टोरेज के लिए एक ढक्कन शामिल है
  • एक सप्ताह के लायक कपड़े धोने की बड़ी क्षमता
  • मजबूत और ड्यूरेबल निर्माण
  • रस्सी के हैंडल के साथ पोर्टेबल

5. Homestrap Printed Foldable Laundry Basket

Discount: 37% | Price: ₹569 | M.R.P.: ₹899 | Rating: 4.4 out of 5 stars

Homestrap Printed Foldable Laundry Basket कपड़े धोने के स्टोरेज के लिए एक सुविधाजनक और स्टाइलिश ऑप्शन है. प्रीमियम क्वालिटी वाले गैर-बुने हुए कपड़े से निर्मित, यह टोकरी मॉइस्चर प्रूफ, रीसायकल योग्य और ड्यूरेबल है. यह हल्का है और मोड़ना आसान है, जो इसे छोटी जगहों के लिए उपयुक्त बनाता है. टोकरी बाथरूम, बैडरूम और रसोई सहित विभिन्न कमरों में उपयोग करने के लिए पर्याप्त बहुमुखी है, और इसमें सुरक्षित स्टोरेज के लिए ढक्कन की सुविधा है.

खासियतें: 

  • प्रीमियम क्वालिटी वाले नॉन-वूवन कपड़े से बना है
  • फ़ोल्ड करने योग्य और पोर्टेबल डिज़ाइन
  • मॉइस्चर प्रूफ और रीसायकल योग्य मटेरियल
  • विभिन्न कमरों और स्टोरेज आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त
  • सुरक्षित स्टोरेज के लिए एक ढक्कन शामिल है

6. LiMETRO STEEL Double Pole 3 Layer Stainless Steel Cloth Drying Stand

Discount: 51% | Price: ₹2,449 | M.R.P.: ₹4,999 | Rating: 4.4 out of 5 stars

LiMETRO STEEL Double Pole Cloth Drying Stand कपड़े सुखाने के लिए एक बहुमुखी और ड्यूरेबल विकल्प है. अपनी तीन परतों और 26 छड़ों के साथ, यह स्टैंड एक साथ कई वस्तुओं को सुखाने के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता है. स्टैंड खुलने योग्य है और इसमें मुड़ने योग्य पंख हैं, जिससे उपयोग में न होने पर इसे स्टोर करना आसान हो जाता है. प्रीमियम-ग्रेड स्टेनलेस स्टील से निर्मित, यह स्टैंड रस्ट प्रूफ है और लंबे समय तक चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसके 360-डिग्री कैस्टर पहिये आसान गतिशीलता की अनुमति देते हैं, जिससे यह किसी भी घर के लिए एक प्रैक्टिकल ऑप्शन बन जाता है.

खासियतें: 

  • पर्याप्त सुखाने की जगह के लिए 26 छड़ों वाली तीन परतें
  • आसान स्टोरेज के लिए बंधनेवाला और मोड़ने योग्य डिज़ाइन
  • प्रीमियम-ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बना है
  • आसान गतिशीलता के लिए 360-डिग्री कैस्टर व्हील
  • रस्ट प्रूफ और ड्यूरेबल निर्माण

7. HOKIPO Laundry Basket Large 80-Litre European Pattern Laundry Hamper

Discount: 37% | Price: ₹793 | M.R.P.: ₹1,249 | Rating: 4.1 out of 5 stars

HOKIPO लॉन्ड्री बास्केट में एक मजबूत लकड़ी का स्टैंड और एक विशाल 80-लीटर कपड़े का बैग है, जो बड़े भार को संभालने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. इसका यूरोपीय डिज़ाइन सुंदरता के साथ प्रक्टिकेलिटी को जोड़ता है, जो इसे किसी भी घर के लिए एक असाधारण जोड़ बनाता है. कॉटन कैनवास बैग न केवल ड्यूरेबल है बल्कि आसान सफाई के लिए हटाने योग्य भी है, जबकि लकड़ी का स्टैंड मजबूत समर्थन प्रदान करता है. स्टाइल और फंक्शनेलिटी का मिश्रण चाहने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए आदर्श.

खासियतें: 

  • मजबूत समर्थन के लिए लकड़ी का स्टैंड
  • हटाने योग्य और धोने योग्य कपड़े का बैग
  • जगह बचाने वाले स्टोरेज के लिए फ़ोल्ड करने योग्य डिज़ाइन
  • 80-लीटर क्षमता

8. Habere India Bamboo Laundry Basket With Lid

Discount: 57% | Price: ₹4,749 | M.R.P.: ₹10,999 | Rating: 4.8 out of 5 stars

100% नेचुरल बांस से तैयार की गई, यह कपड़े धोने की टोकरी एक स्टाइलिश ढक्कन के साथ एनवायरनमेंट-फ्रेंडली मटेरियल को जोड़ती है. बांस का निर्माण ड्यूरेबिलिटी सुनिश्चित करता है, जबकि विशाल डिज़ाइन एक सप्ताह के कपड़े धोने की सुविधा प्रदान करता है. इसका मॉडर्न रूप और प्रैक्टिकल फीचर्स इसे उन लोगों के लिए टॉप पसंद बनाती हैं जो रूप और कार्य दोनों की सराहना करते हैं.

खासियतें: 

  • 100% नेचरल बांस से बना है
  • कपड़े धोने को छुपाने के लिए स्टाइलिश ढक्कन
  • ड्यूरेबल और लंबे समय तक चलने वाला
  • पर्याप्त स्टोरेज के लिए विशाल डिज़ाइन

9. Habere India Wicker Basket For Baby Clothes Storage

Discount: 43% | Price: ₹2,849 | M.R.P.: ₹4,999 | Rating: 3.2 out of 5 stars

यह विकर टोकरी बच्चों के कपड़ों और अन्य छोटी वस्तुओं के लिए एक अट्रैक्टिव स्टोरेज सॉल्यूशन प्रदान करती है. इसका ड्यूरेबल डिज़ाइन और एनवायरनमेंट-फ्रेंडली मटेरियल इसे प्रैक्टिकल और स्टाइलिश दोनों बनाती है. साफ करने और रखरखाव में आसान, यह टोकरी कपड़े धोने से लेकर घर की सजावट तक विभिन्न स्टोरेज आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त बहुमुखी है.

खासियतें: 

  • नेचरल विकर से निर्मित
  • एनवायरनमेंट-फ्रेंडली और ड्यूरेबल
  • स्टोरेज या सजावट के लिए बहुमुखी उपयोग
  • साफ करने और निर्वाह करने में आसान

10. Habere India Bamboo Laundry Basket With Lid

Discount: 66% | Price: ₹2,374 | M.R.P.: ₹6,999 | Rating: 4.8 out of 5 stars

इस बांस की कपड़े धोने की टोकरी में एक प्रैक्टिकल ढक्कन के साथ एक स्लीक, मॉडर्न डिजाइन है. बड़ी मात्रा में कपड़े धोने के स्टोरेज के लिए बिल्कुल उपयुक्त, इसमें हल्के लेकिन ड्यूरेबल बांस का निर्माण होता है. इसकी स्टाइलिश उपस्थिति और फंक्शनल डिजाइन इसे किसी भी घर के लिए जरूरी बनाती है.

खासियतें: 

  • नेचरल बांस निर्माण
  • विवेकपूर्ण स्टोरेज के लिए स्टाइलिश ढक्कन
  • हल्का फिर भी ड्यूरेबल
  • बड़े भार के लिए आदर्श

11. Habere India Wicker Basket For Baby Clothes Storage

Discount: 41% | Price: ₹2,374 | M.R.P.: ₹3,999 | Rating: 3.2 out of 5 stars

यह विकर टोकरी बच्चों के कपड़े या अन्य छोटी वस्तुओं के स्टोरेज के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. इसका हाई क्वालिटी वाला विकर निर्माण ड्यूरेबिलिटी सुनिश्चित करता है, जबकि एलिगेंट डिजाइन किसी भी घर में सहजता से फिट बैठता है. एनवायरनमेंट-फ्रेंडली और स्टाइल पर ध्यान देने के साथ, यह टोकरी फंक्शनल और अट्रैक्टिव दोनों है.

खासियतें: 

  • प्रीमियम नेचरल विकर मटेरियल
  • ड्यूरेबल और रखरखाव में आसान
  • एनवायरनमेंट-फ्रेंडली और रसायन मुक्त
  • विभिन्न स्टोरेज आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त

12. Habere India Jute And Rope Laundry Basket | Design 2

Discount: 61% | Price: ₹849 | M.R.P.: ₹2,199 | Rating: 4.1 out of 5 stars

यह जूट और रस्सी कपड़े धोने की टोकरी ड्यूरेबिलिटी और स्टाइल  का मिश्रण प्रदान करती है. 100% नेचरल जूट से निर्मित, इसमें पोर्टेबल डिज़ाइन और आसान उपयोग के लिए ड्रॉस्ट्रिंग क्लोजर की सुविधा है. उन लोगों के लिए बिल्कुल सही जो एनवायरनमेंट-फ्रेंडली मटेरियल और बहुमुखी स्टोरेज सॉल्यूशंस को महत्व देते हैं.

खासियतें: 

  • 100% नेचरल जूट और रस्सी से बना है
  • हल्का और मजबूत
  • एनवायरनमेंट-फ्रेंडली और ड्यूरेबल
  • ड्रॉस्ट्रिंग क्लोजर के साथ पोर्टेबल

13. Habere India Bamboo Laundry Basket With Lid

Discount: 46% | Price: ₹1,190 | M.R.P.: ₹2,199 | Rating: 4.1 out of 5 stars

यह बांस कपड़े धोने की टोकरी फ़ंक्शन और स्टाइल दोनों के लिए डिज़ाइन की गई है. इसकी नेचरल मटेरियल और विशाल डिज़ाइन इसे कपड़े धोने से लेकर खिलौनों तक विभिन्न वस्तुओं के स्टोरेज के लिए आदर्श बनाती है. हल्का और साफ करने में आसान, यह किसी भी घर के लिए एक प्रैक्टिकल और सुंदर जोड़ है.

खासियतें: 

  • नेचरल बांस से बना है
  • विशाल और हल्का
  • साफ करने और निर्वाह करने में आसान
  • एनवायरनमेंट-फ्रेंडली डिज़ा

अपने कपड़े धोने के प्रोडक्ट्स को अपग्रेड करने से आपकी डेली रूटीन में व्यापक अंतर आ सकता है. कपड़े धोने की टोकरियों पर इन शानदार डील्स के साथ, अब आपके घर के संगठन को बेहतर बनाने का सही समय है. चाहे आप बांस का सुंदर रूप पसंद करें, विकर का ड्यूरेबिलिटी, या कपड़े के हैंपर की प्रक्टिकेलिटी, अमेज़ॅन की स्पेशल सेल में सभी के लिए कुछ न कुछ है. हाई क्वालिटी वाले लॉन्ड्री सॉल्यूशंस पर 72% तक की बचत करने के लिए इन सीमित समय के प्रस्तावों को न चूकें. अभी अमेज़ॅन पर खरीदारी करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Fi1lSMd

Friday, September 6, 2024

बिहार के सुपौल में पड़ोसियों की हैवानियत, प्रेमी जोड़े को नग्न करके पीटा

बिहार के सुपौल में पड़ोसियों की हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां प्रेमी जोड़े को नग्न करके पीटा गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

सुपौल जिले के करजाइन थाना इलाके में एक प्रेमी जोड़े की जमकर पिटाई की गई. सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका नग्न अवस्था में दिख रहे हैं. कुछ लोग युगल की पिटाई कर रहे हैं. युगल की पिटाई का वीडियो 28 अगस्त को रात में करीब 12 बजे का बताया जा रहा है. 

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक ने करजाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने एक नामजद आरोपी सुबोध पासवान को गिरफ्तार किया है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद लोग कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.

पीड़ित युवक ने बताया कि करजाइन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड 6 में वह 28 अगस्त की रात टहल रहा था. तभी कुछ युवकों ने उसे जबरन अगवा किया और पड़ोस के ही एक सरकारी स्कूल में ले गए. वहां युवक की पिटाई के बाद उसकी प्रेमिका को कॉल कराया और उसे भी घर से बाहर बुलवाया. इसके बाद प्रेमिका को भी अगवा कर स्कूल परिसर में लाया गया. यहां पहले दोनों की पिटाई की गई, फिर नंगा करके दोनों का वीडियो बनाया गया. फिर दोबारा पिटाई की गई. इसके बाद दोनों को घर लाकर शादी करा दी गई.
   
इस दौरान आरोपियों ने केस करने पर गोली मारने की धमकी भी दी. युवक ने बताया कि वह लड़की से बीते करीब 5-6 महीनों से फोन पर बात करता था. जबकि आरोपी युवकों को उसके बात करने से परेशानी थी. केस करने के बाद भी अब उसे ताना और धमकी दी जा रही है. जबकि पीड़ित लड़की ने बताया कि युवक से उसका पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा है.

यह भी पढ़ें -

शादीशुदा प्रेमी के साथ भागी थी 3 बच्चों की मां, पति के पास लौटी तो गांववालों ने अर्धनग्न कर निकाली परेड



from NDTV India - Latest https://ift.tt/aplE8wd

Wednesday, September 4, 2024

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को किया निलंबित

पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को आखिरकार कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के विवादास्पद पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को निलंबित कर दिया. संस्थान में 9 अगस्त को एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. उस समय घोष संस्थान के प्रभारी थे. स्वास्थ्य विभाग ने एक आधिकारिक आदेश में घोष के निलंबन की घोषणा की.

हालांकि, इस आदेश पर स्वास्थ्य सचिव एन.एस. निगम की बजाय विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के हस्ताक्षर हैं. आदेश में कहा गया है, "कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के खिलाफ चल रही आपराधिक जांच के मद्देनजर, घोष को पश्चिम बंगाल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम, 1971 के नियम 7(1सी) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है."

हालांकि, चिकित्सा बिरादरी के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार की देर से की गई कार्रवाई पर सवाल उठाया है. राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार की घोष को बचाने के लिए पहले से ही आलोचना हो रही है.

घोष को 16 दिनों की पूछताछ के बाद सोमवार शाम केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था. मंगलवार को एक अदालत ने उन्हें आठ दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

घोष के खिलाफ सीबीआई दो समानांतर जांच कर रही है. एक महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या का मामला है, जबकि दूसरा मामला उनके कार्यकाल के दौरान आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है. उन्हें इसी दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया है.

संस्थान में महिला डॉक्टर के शव की बरामदगी के कुछ दिन बाद घोष ने आर.जी. कर के प्रिंसिपल पद के साथ-साथ राज्य चिकित्सा सेवाओं से भी इस्तीफा देने की घोषणा की. हालांकि, उसी दिन उनके इस्तीफे को स्वीकार करने की बजाय, स्वास्थ्य विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर घोष को कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (सीएनएमसीएच) का प्रिंसिपल नियुक्त करने की घोषणा की, जिसकी हर तरफ से आलोचना हुई. इस कदम के बाद घोष और राज्य सरकार दोनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों की बाढ़ आ गई. राज्य सरकार पर घोष को बचाने का आरोप लगाया गया.

हालांकि, घोष सीएनएमसीएच के प्रिंसिपल का पदभार नहीं संभाल सके, क्योंकि कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने आर.जी. कर घटना की सीबीआई जांच का आदेश देते हुए, अगले आदेश तक उन्हें राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त करने पर भी रोक लगा दी.

Latest and Breaking News on NDTV

घोष की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब आर.जी. कर के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और अस्पताल में वित्तीय 'अनियमितताओं' की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की.

अपनी याचिका में अली ने बताया कि वित्तीय अनियमितताओं को उजागर करने के लिए व्हिसल ब्लोअर के रूप में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में की गई उनकी पिछली अपीलों को प्रशासनिक मशीनरी ने कैसे नजरअंदाज कर दिया.

अली की याचिका पर कार्रवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने सीबीआई को बलात्कार और हत्या के मामले के साथ-साथ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की समानांतर जांच करने का निर्देश दिया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/QHb71SL

पीएम मोदी ने ब्रुनेई में प्रसिद्ध उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का किया दौरा, सुल्तान के पिता ने करवाया था निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय ब्रुनेई यात्रा के दौरान बुधवार को वहां की प्रसिद्ध उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा किया. इसे वर्तमान सुल्तान के पिता ने बनवाया था. धार्मिक मामलों के मंत्री पेहिन दातो उस्ताज अवांग बदरुद्दीन ने मस्जिद में प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

पीएम ने मस्जिद के इतिहास को दर्शाने वाला एक वीडियो भी देखा. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद ईशाम भी उपस्थित थे. पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "ब्रुनेई में उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद गया."

मस्जिद का नाम ब्रुनेई के 28वें सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन तृतीय (वर्तमान सुल्तान के पिता, जिन्होंने इसका निर्माण भी शुरू कराया था) के नाम पर रखा गया है और इसका निर्माण 1958 में पूरा हुआ था. उन्हें आधुनिक ब्रुनेई का वास्तुकार माना जाता है.

मोदी द्विपक्षीय यात्रा पर ब्रुनेई जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 11वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रुनेई गए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर शहजादे अल-मुहतदी बिल्लाह ने स्वागत किया. उन्हें हवाई अड्डे पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया गया.

पीएम मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों, खासकर वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. मैं हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए ‘क्राउन प्रिंस' हाजी अल-मुहतदी बिल्लाह को धन्यवाद देता हूं.''

प्रधानमंत्री ने भारतीय उच्चायोग में नए ‘चांसरी' परिसर का भी उद्घाटन किया और  भारतीय प्रवासियों से बातचीत की. ‘चांसरी' परिसर का उद्घाटन करते हुए मोदी ने इसे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का संकेत बताया.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘भारतीय उच्चायोग के नये ‘चांसरी' परिसर का उद्घाटन करके प्रसन्न हूं. ये ब्रुनेई दारुस्सलाम के साथ हमारे मजबूत संबंधों का संकेत है. यह भारतीय मूल के लोगों की भी सेवा करेगा.''

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘चांसरी' परिसर भारतीयता की गहन भावना को दर्शाता है. उसने कहा कि सुरुचिपूर्ण आवरण और टिकाऊ कोटा पत्थरों का उपयोग, इसके सौंदर्य आकर्षण को और बढ़ाता है, जो पारम्परिक और समकालीन तत्वों का सामंजस्यपूर्ण सम्मिश्रण है. बयान के अनुसार, ये डिजाइन न केवल भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है, बल्कि एक शांत और आकर्षक वातावरण भी प्रदान करता है.

बयान के अनुसार, ब्रुनेई में भारतीयों के आगमन का पहला चरण 1920 के दशक में तेल की खोज के साथ शुरू हुआ था. वर्तमान में, लगभग 14,000 भारतीय ब्रुनेई में रह रहे हैं.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/iYLWqQm