Sunday, June 30, 2024

सी एस शेट्टी बनेंगे एसबीआई के नए चेयरमैन, एफएसआईबी ने सिफारिश की

सरकारी नियुक्ति चुनाव समिति वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन पद के लिए बैंक के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक सी एस शेट्टी के नाम की सिफारिश की है. शेट्टी को जनवरी, 2020 में प्रबंध निदेशक के तौर पर चुना गया था. वर्तमान में वे अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग, वैश्विक बाजार और प्रौद्योगिकी विभागों का कार्यभार संभालते हैं.

वह दिनेश कुमार खारा का स्थान लेंगे, जो 28 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जाएंगे. खारा की आयु 28 अगस्त को 63 वर्ष हो जाएगी, जो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए ऊपरी आयु सीमा है.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करने वाली संस्था एफएसआईबी ने इस पद के लिए 29 जून, 2024 को तीन उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया. एफएसआईबी ने बयान में कहा, “प्रदर्शन, समग्र अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की सिफारिश करता है.”

परंपरा के अनुसार, चेयरमैन की नियुक्ति एसबीआई के मौजूदा प्रबंध निदेशकों में से की जाती है. एफएसआईबी मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) को नाम की सिफारिश करेगा जो इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगी. एसीसी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं.

एफएसआईबी के अध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं. ब्यूरो के सदस्यों में वित्तीय सेवा सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- 
नीट-पीजी के लिए नई तिथि दो दिन के भीतर घोषित की जाएगी: धर्मेंद्र प्रधान



from NDTV India - Latest https://ift.tt/i5PyRgh

Exclusive: NASA दो भारतीयों को देगा ट्रेनिंग, उनमें से एक को भेजेगा अंतरिक्ष में - ISRO चीफ ने NDTV से कहा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के साथ संयुक्त परियोजना के तहत अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजने का काम तय कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख डॉ एस सोमनाथ (Dr S Somanath) ने NDTV को दिए गए एक विशेष इंटरव्यू में यह जानकारी दी. डॉ सोमनाथ ने बताया कि भारत ने जिन चार अंतरिक्ष यात्रियों को चुना है, उनमें से दो को ट्रेनिंग के लिए नेशनल एरोनाटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) भेजा जाएगा और उनमें से एक को स्पेस मिशन के लिए चुना जाएगा.

डॉ सोमनाथ ने कहा, "इसी तरह अन्य दो को भी अलग तरह की ट्रेनिंग मिलेगी... इस प्रकार वे चारों इस कार्यक्रम के जरिए प्रशिक्षण के कुछ स्तरों से गुजरेंगे. अंतरिक्ष उड़ान के अन्य पहलुओं को लेकर कई इंजीनियरों को भी नासा द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा."

उन्होंने कहा कि इसरो का अंतिम लक्ष्य मानव को अंतरिक्ष में भेजना है और नासा के साथ पूरे कार्यक्रम से हासिल अनुभव भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के लिए अंततः मानव को अंतरिक्ष में भेजने के अनुभव में सहायक होंगे.

क्या प्रमुख नेता भविष्य में अंतरिक्ष में जाने के लिए पात्र होंगे? इसरो प्रमुख ने एनडीटीवी के इस सवाल पर कहा, "जब हमें क्षमतावान हो जाएंगे, उदाहरण के लिए यदि कोई राष्ट्र प्रमुख अंतरिक्ष में जाना चाहता है तो उसे हमारे व्हीकल से, हमारी जमीन से जाना होगा. मैं हमारे गगनयान के तैयार होने, उसके सफल होने और ऐसा करने के योग्य होने का इंतजार करूंगा."

भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजने के लिए इसरो का विकल्प केवल फाल्कन 9 और क्रू ड्रैगन कार्यक्रमों तक ही सीमित है. ऐसा क्यों है? इस बारे में डॉ सोमनाथ ने कहा कि पूरा कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की तरह मिलकर काम करने के विचार पर आधारित है.

डॉ सोमनाथ ने कहा, "नासा ने अपने उपलब्ध अवसरों में से हमें एक सीट देने की पेशकश की है. नासा के लिए अनुबंध के अनुसार उपलब्ध व्हीकल के जरिए आगे बढ़ना जरूरी है. इसलिए उनके लिए हमें प्रस्ताव देना स्वाभाविक है. लेकिन एक कामर्शियल कॉन्ट्रेक्ट होने के कारण हमें अन्य भागीदारों के साथ एग्रीमेंट करना होगा. हम इसके लिए सहमत हैं. हमारे पास बहुत अधिक विकल्प नहीं हैं. हमें जो विकल्प मिला है, वह अमेरिका और नासा की ओर से दिया गया विकल्प है."

डॉ सोमनाथ ने कहा कि लॉन्चिंग के लिए कोई तय समय-सीमा नहीं है क्योंकि नासा अपनी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के लिए उपलब्ध व्हीकल का उपयोग कर सकता है. जिस लॉन्च में भारतीय अंतरिक्ष यात्री उड़ान भरेंगे वह इस वर्ष के अंत में तय किया गया था, लेकिन इसे आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि कई चीजें हो रही हैं. एनडीटीवी को बताया, उन्होंने कहा कि जब भी यह होगा, मिशन को "एक्सिओम 4" (Axiom 4) कहा जाएगा.

भारत और अमेरिका ने अंतरिक्ष में अंतर-संचालन गहरा करने के लिए मानव अंतरिक्ष उड़ान सहयोग के लिए रणनीतिक रूपरेखा पर 17 जून को हस्ताक्षर किए थे.

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच आईसीईटी बातचीत के बाद अमेरिका और भारत की ओर से जारी एक फैक्ट शीट में कहा गया था कि दोनों पक्ष लूनर गेटवे कार्यक्रम में भाग लेने के अवसर भी तलाश रहे हैं.

लूनर गेटवे कार्यक्रम का उद्देश्य अमेरिका के नेतृत्व में सहयोगात्मक आर्टेमिस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में चांद के चारों ओर एक अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण करना है.

यह भी पढ़ें -

Exclusive: "यह किसी एक अंतरिक्ष यात्री..." - सुनीता विलियम्स को इसरो चीफ का मैसेज

2028 तक तैयार हो जाएगा भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का रोबोटिक वर्जन : NDTV से बोले ISRO चीफ



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Wz4jKfn

Saturday, June 29, 2024

बारिश और बल्ला, जानें 88 और 89 साल के कौन से 2 रिकॉर्ड टूट गए!

28 जून 2024 इतिहास में दर्ज हो गया. आज एक साथ दो रिकॉर्ड बने. दोनों महिला शक्ति ने बनाए. पहला रिकॉर्ड प्रकृति ने बनाया. दिल्ली में जोरदार बारिश हुई. तप रही और पानी के लिए तरस रही दिल्ली पानी से सराबोर हो गई. सड़कों पर जलभराव हो गया. 1988 के बाद जून महीने के एक दिन में हुई यह सबसे ज्यादा बारिश थी. वहीं दूसरा रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बनाया. भारत ने एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का 89 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इंग्लैंड की महिला टीम ने 1935 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट पर 431 रन बनाये थे. भारत ने पहले दिन चार विकेट पर 525 रन बनाए.

Latest and Breaking News on NDTV

कहां-कहां पहुंचा मॉनसून?
भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक यानी 24 घंटे में राजधानी में 228.1 mm (9 इंच) बारिश हुई. यहां 88 साल बाद जून महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. इससे पहले जून 1936 में 24 घंटे में 235.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून ने दिल्ली में एंट्री कर ली है. मॉनसून ने उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और बिहार को शुक्रवार सुबह पूरी तरह से कवर लिया. हरियाणा में भी इसकी एंट्री हो चुकी है. बारिश के बाद अब मॉनसून राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी आगे बढ़ गया है. फिलहाल राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में अभी तक मॉनसून नहीं पहुंचा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

क्यों हुई इतनी बारिश?
2022 में छपे अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के एक आर्टिकल के मुताबिक, पृथ्वी के तापमान में हर एक डिग्री की बढ़ोतरी से वायुमंडल में जल वाष्प की मात्रा लगभग 7% बढ़ सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे कम समय में भारी बारिश हो सकती है. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की डायरेक्टर जनरल सुनीता नारायण ने इस हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट में कहा, "क्लाइमेट चेंज की वजह से आप भारी से भारी बारिश देखेंगे. इसका मतलब है कि कम बरसात के घंटों में ज्यादा बारिश होगी." सुनीता नारायण ने आगे कहा, "अगर आप पूरे भारत के आंकड़ों को देखें, तो पाएंगे कि कई मौसम केंद्रों ने पहले से ही भारी बारिश को रिपोर्ट किया है. कई जगहों पर 24 घंटे की बारिश का रिकॉर्ड टूट रहा है. इसका मतलब है कि एक शहर, एक क्षेत्र, अपनी वार्षिक बारिश के बराबर हो सकता है. यानी कुछ ही दिनों में उतनी बारिश हो जा रही है, जितनी पूरे साल या पूरे सीजन में होती है."

Latest and Breaking News on NDTV

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने क्या किया?
युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र महिला क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को रिकार्डों की झड़ी लगा दी. इसमें एक दिन का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल है. शेफाली ने सिर्फ 194 गेंद में 205 रन बनाए और स्मृति मंधाना (149) के साथ 292 रन की साझेदारी की. इससे भारत ने पहले दिन चार विकेट पर 525 रन बनाए. इसके साथ ही भारत ने एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का 89 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा. इंग्लैंड की महिला टीम ने 1935 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट पर 431 रन बनाये थे.

Latest and Breaking News on NDTV

शेफाली ने भी रिकॉर्ड बनाए
शेफाली ने आस्ट्रेलिया की अन्नाबेल सदरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ा. अन्नाबेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फरवरी में 248 गेंद में दोहरा शतक जड़ा था. बीस बरस की शेफाली पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गईं. मिताली ने अगस्त 2002 में टांटन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 407 गेंद में 214 रन बनाये थे. शेफाली दोहरा शतक जमाने के तुरंत बाद आउट हो गईं. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन था. अपना पांचवां टेस्ट खेल रही शेफाली ने 23 चौके और आठ छक्के लगाये. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/67DohJN

ग्रेटर नोएडा : निर्माणाधीन मकान की दीवार बच्चों पर गिरी, तीन की मौत; पांच घायल

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के गांव खोदाना में एक बड़ा हादसा हो गया. कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र में स्थित गांव खोदाना खुर्द में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार बच्चों पर गिर गई. इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. 
 
बताया जाता है कि जब निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, तब उसके पास में ही बच्चे खेल रहे थे. दीवार का मलबा बच्चों पर जा गिरा. उसके नीचे दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई. पांच अन्य घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद पुलिस टीम और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

ज्वाइंट सीपी हरि मीणा ने बताया कि सगीर नाम के व्यक्ति के मकान का निर्माण चल रहा है. उसके आस-पास सगीर और उनके परिजन के बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई. सूचना मिलते ही कोतवाली सूरजपुर की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

उन्होंने बताया कि, घटना में आयशा पुत्री सगीर (उम्र 16 वर्ष), आहद पुत्र मोइनुद्दीन (4 वर्ष ), हुसैन पुत्र इकराम (5 वर्ष), आदिल पुत्र शेरखान (8 वर्ष), अलफिजा पुत्री मोइनुद्दीन (2 वर्ष), सोहना पुत्री रहीस (12 वर्ष), वासील पुत्र शेर खान (11वर्ष), समीर पुत्र सगीर (15 वर्ष) के घायल होने पर उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया. इनमें से तीन बच्चों आहद, आदिल और अलफिजा को मृत घोषित कर दिया गया. 

पुलिस अधिकारी मौके पर हैं. अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/934l1yk

Friday, June 28, 2024

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को स्वादिष्ट आम, हिलसा मछली और रसगुल्ला भेजा

पिछले वर्षों की तरह ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा को उपहार के रूप में आम, हिलसा मछली और मिठाइयां भेजीं. अगरतला स्थित बांग्लादेश सहायक उच्चायोग (एएचसी) के अधिकारियों ने शहर से सटे अखौरा एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के उपहार प्राप्त किए.

बांग्लादेश एएचसी के एक अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री अभी दिल्ली में हैं और अगरतला लौटने के बाद वे उन्हें उपहार सौंपेंगे. उपहारों में दिनाजपुर और रंगपुर क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध 400 किलो हरियावांगा (हरिभंगा) आम, 50 किलो हिलसा मछली और 50 किलो रसगुल्ला शामिल है.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने 23 जून को अगरतला-अखौरा आईसीपी के माध्यम से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को उपहार के रूप में 500 किलो अनानास भेजा था. त्रिपुरा बागवानी विभाग के सहायक निदेशक दीपक बैद्य ने कहा कि सद्भावना के एक हिस्से के रूप में, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को सबसे स्वादिष्ट माने जाने वाले राज्य की रानी किस्म के अनानास भेजे.

त्रिपुरा प्रतिवर्ष राज्य भर में 8,800 हेक्टेयर पहाड़ी बागानों में अनानास की दो प्रमुख किस्मों, केव और क्वीन का 1.28 लाख टन उत्पादन करता है. कई वर्षों से अनानास और नींबू का निर्यात कई देशों और कई भारतीय राज्यों में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- 
Jio ने दे दिया झटका: 3 जुलाई से महंगे हो रहे सारे प्लान, नई कीमत और वैलिडिटी कितनी, देखिए पूरी लिस्ट



from NDTV India - Latest https://ift.tt/zudTnow

Thursday, June 27, 2024

फॉक्सकॉन इंडिया प्लांट में शादीशुदा महिलाओं को नौकरी नहीं? केंद्र ने मांगी रिपोर्ट

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उसने फॉक्सकॉन इंडिया के एप्पल आईफोन संयंत्र में विवाहित महिलाओं को काम करने की अनुमति नहीं देने के मुद्दे पर तमिलनाडु के श्रम विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इस बारे में मीडिया में खबरें आई हैं जिसके बाद श्रम विभाग ने यह कदम उठाया है.

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976 की धारा 5 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पुरुष और महिला श्रमिकों की भर्ती करते समय कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. इसमें कहा गया है कि चूंकि राज्य सरकार इस अधिनियम के प्रावधानों के प्रवर्तन और प्रशासन के लिए उपयुक्त प्राधिकारी है, इसलिए उससे रिपोर्ट मांगी गई है.

साथ ही, इसने कहा कि क्षेत्रीय मुख्य श्रम आयुक्त के कार्यालय को भी श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मीडिया में आई उन खबरों पर संज्ञान लिया है जिनमें कहा गया है कि विवाहित महिलाओं को फॉक्सकॉन इंडिया एप्पल आईफोन संयंत्र में काम करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:- 
NDTV के इंटरव्यू में कही PM मोदी की बात हुई सच, फिर बनाए गए कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष



from NDTV India - Latest https://ift.tt/XSi1gC0

Wednesday, June 26, 2024

ईद-ए-ग़दीर की क्या है मान्यता? मुस्लिम के साथ हिंदू भी मनाते हैं ये ईद; इसी के बाद पूरा हुआ था इस्लाम

इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calender) का आखिरी महीना जिलहिज्जा होता है और उसकी 18वीं तारीख ईद-ए-ग़दीर (Eid-E-Ghadir) होती है, इस तारीख को इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा ने अल्लाह के हुकुम से हजरत अली को अपना जानशीन बनाया था, और कहा था कि जिस जिस का मैं मौला हूं, उस उस का अली मौला है. वहीं ये सब हज से वापस लौटते हुए तकरीबन 1 लाख 24 हज़ार हाजियों के बीच में गदीर-ए-खूम नाम की जगह पर ऐलान किया, जो मक्का और मदीना के बीच में एक जगह है. तब से यानी 10 हिजरी से लेकर अब तक हर साल 18 जिलहिज्जा तक ईद-ए-ग़दीर मनाई जाती है. वहीं हजरत अली के चाहने वाले चाहे हिंदू या मुस्लिम जो भी हैं वो सभी इस दिन शरबत, खाना, पीना, महफिल आदि करवाते हैं.

कौन हैं हज़रत अली? 
आपको बता दें कि सिर्फ़ इस दुनिया में हज़रत अली ही वो इंसान हैं जो खाना-ए-काबा के अंदर पैदा हुए. वहीं हज़रत अली के पिता हज़रत अबू तालिब हैं, जिन्होंने पैग़म्बर मोहम्मद साहब को बचपन से ही अपने पास पाला और हर तरह से हिफ़ाज़त की. वहीं हज़रत अली के लिए ही मोहम्मद साहब ने फ़रमाया कि मैं इल्म का शहर हूं और अली उसका दरवाज़ा हैं, अगर किसी को मुझ तक आना है तो उसे अली से दो बार मिलना होगा, एक जब आये तब और दूसरा जब वापस जाएं तब.

साथ ही हज़रत अली ने जंग-ए-खैबर, जंग-ए-बद्र, जंग-ए-ख़ंदक आदि इस्लाम के लिए जंग जीती. साथ ही हज़रत अली मोहम्मद साहब के चाचाज़ात भाई तो थे ही, वहीं उनकी बेटी बीबी फ़ातिमा ज़हरा के शौहर भी थे. हज़रत अली को ईद-ए-गदीर के बाद मुस्लिम पहला इमाम मानने लगे, वहीं मोहम्मद साहब के निधन के बाद सुन्नी मुस्लिम उन्हें अपना चौथा ख़लीफ़ा मानते हैं तो वहीं शिया मुस्लिम हज़रत अली को पहला इमाम मानते हैं.

इस्लाम के लिए हज़रत अली और उनके परिवार ने दी क़ुर्बानी
हज़रत अली हक के साथ जीते थे, उन्हें दुनिया इंसाफ़ के लिए जानती थी, वो ग़रीबों को सहारा देना, मज़लूमों के साथ खड़ा रहना आदि हर इंसानियत के साथ खड़े रहते थे. हज़रत अली जहां काबे में पैदा हुए वहीं उनकी मस्जिद के अंदर नमाज़ पढ़ते हुए अब्दुर रहमान इब्ने मुलजिम नाम के व्यक्ति ने उन्हें रौज़े की हालत में तलवार सिर पर मारकर शहीद कर दिया, ग़ौर करने वाली बात ये है की जिस वक़्त उनके ज़रबत सिर पर लगी, उसके बाद भी हज़रत अली ने अपने कातिल के लिए कहा कि उसे शरबत पीला दो वो घबराया हुआ है.

हज़रत अली की बीवी जो मोहम्मद साहब की बेटी थी, जिन्हें कहा गया है कि वो जन्नत में औरतों की सरदार हैं, उनके घर पर भी दरवाज़े पर आग लगाई गई थी, जिसके बाद उनके पेट में बच्चे की भी मौत हो गई थी और उनकी पसलियां टूट गयी और तक़रीबन 75-100 दिन में ही उनकी भी शहादत हो गई.

वहीं आपने मोहर्रम में इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की तीन दिन तक भूखे प्यासे शहादत की खबर देखी ही होगी, जो कि ख़ुद हज़रत अली और बीबी फ़ातिमा के ही बेटे हैं. वहीं दूसरे बेटे इमाम हसन को भी ज़हर देकर मार दिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं आपको बता दें मोहम्मद साहब ने जाते वक़्त भी यही कहा था कि एक मेरा क़ुरान और दूसरा मेरे अहलैबैत यानी परिवार को ना छोड़ना, जिसका उन्होंने अपनी ज़िंदगी में ही जंग-ए-मुबाहिला में अपने साथ उनकी बेटी बीबी फ़ातिमा जहरा, उनके दामाद हज़रत अली और नवासे इमाम हसन और हुसैन साथ गए थे और जीतकर आये थे.

वहीं आपको बता दें कि हज़रत अली को सिर्फ़ मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिंदू और दूसरे धर्म के लोग भी चाहते हैं. वहीं आपने कई क़व्वाली भी सुनी होंगी, जिसमें अली मौला, अली मौला करके गीत भी गाये गए हैं.

हज़रत अली के लिए कहा जाता है कि वो ज़मीन से ज़्यादा आसमान के रास्ते जानते हैं, उन्हें इतना बहादुर कहा जाता था कि उन्होंने बड़े से बड़े जंग लड़ने वालों को पछाड़ दिया था. हज़रत अली का मक़सद सिर्फ़ और सिर्फ़ इंसानियत के लिए खड़ा रहना बताया गया है और यही कारण है कि आज दुनिया उन्हें याद करती है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/qTQrHE1

Tuesday, June 25, 2024

केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2025 तक गेहूं पर लगाई स्टॉक लिमिट, कीमतों में उछाल पर लगेगी लगाम!

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 31 मार्च, 2025 तक के लिए गेहूं की स्टॉक सीमा लागू कर दिया है. नए स्टॉक लिमिट्स सोमवार से ही देशभर में लागू कर दिए गए हैं. पिछले शुक्रवार को ही उपभोक्ता मामलों के विभाग ने तूर दाल और चना के लिए भी स्टॉक लिमिट्स लगाने का फैसला किया था. ये फैसले इन एसेंशियल कमोडिटीज़ की कीमतों को नियंत्रित और स्थिर करने के लिए किये गए हैं.

देश में गेहूं की जमाखोरी और मुनाफाखोरी को रोकने के लिए भारत सरकार ने देशभर के गेहूं के व्यापारियों/थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, Big Chain Retailers और Processors पर स्टॉक लिमिट लगा दी है, यानी गेहूं के स्टॉक की मात्रा की सीमा तय कर दी है.

कृषि भवन में इस अहम फैसले का ऐलान करते हुए खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि सोमवार से व्यापारियों/थोक विक्रेताओं के लिए स्टॉक लिमिट 3000 मीट्रिक टन, खुदरा विक्रेताओं के प्रत्येक Retail Outlet के लिए 10 मीट्रिक टन और Big Chain Retailer के प्रत्येक दुकान के लिए 10 मीट्रिक टन और उनके सभी डिपो पर 3000 मीट्रिक टन की स्टॉक लिमिट तय किया गया है.

संजीव चोपड़ा ने कहा, "केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 31 मार्च, 2025 तक के लिए गेहूं की स्टॉक सीमा लागू कर दिया है. आज देश में गेहूं की कोई कमी नहीं है. पिछले साल की तुलना में देश में गेहूं का केवल 3 लाख मीट्रिक टन कम स्टॉक उपलब्ध है. 2024-25 में गेहूं की कीमतें स्थिर रखी जाएंगी. हमारे पास गेहूं की कीमत को नियंत्रण में रखने के लिए उपकरण उपलब्ध हैं. सभी विकल्प खुले हैं, कोई भी विकल्प बंद नहीं किया गया है. हमने केवल एक उपकरण का उपयोग करने का निर्णय लिया है - गेहूं पर स्टॉक सीमा लागू करना"

Latest and Breaking News on NDTV

पिछले ही शुक्रवार को उपभोक्ता मामलों के विभाग ने तूर दाल और चना की कीमतों को स्थिर और नियंत्रित करने के लिए उन पर स्टॉक लिमिट लगाने का फैसला किया था.

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने एनडीटीवी से कहा, "Heat Wave का दालों की प्रॉडक्शन और प्रोडक्टिविटी पर काफी ज्यादा असर पड़ा. इसकी वजह से उसकी उपलब्धता कम रही और कीमतें बढ़ गई थी. पिछले 6 महीने से दालों की जो कीमत है, वह एक ऊंचे स्तर पर बना हुआ था. इस कारण से कीमतों को मॉडरेट करने के लिए हमने आयात करने की कोशिश की. हमें लगा कि कुछ व्यापारी होर्डिंग कर रहे हैं. इसी को नियंत्रित करने के लिए स्टॉक लिमिट लगाया गया है. स्टॉक लिमिट एक सीमित अवधि के लिए लगाया गया है. तब तक खरीफ की जो उपज है और जो अफ्रीका से तूर दाल और ऑस्ट्रेलिया से जो चना दाल का आयात होगा, उससे बाजार में उपलब्धता बढ़ेगी और इससे कीमतें और कम होगी."

एनडीटीवी ने जब निधि खरे से पूछा कि पिछले 3-4 दिन में तूर दाल और चना पर स्टॉक लिमिट लगाने के कैसे नतीजे आये हैं तो उन्होंने कहा, "तूर और चना पर जो स्टॉक लिमिट लगाया गया, उसका होलसेल मार्केट में काफी अच्छा असर बाजार पर पड़ा है. थोक बाजारों में चने की कीमत में 50 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है. प्रमुख थोक बाजारों में तूर दाल की कीमत में 50 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है.  अगले कुछ दिनों में रिटेल मार्केट में भी इसका असर दिखने लगेगा."

उपभोक्ता मामलों के विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों में भी कमी आएगी.

निधि खरे ने एनडीटीवी से कहा, "Heat Wave की वजह से सब्जियों की जो उपलब्धता थी, Mandi में वो प्रभावित हुई थी. अब जैसे ही मानसून सीजन शुरू हुआ है सब्जियों की सप्लाई बाजार में बढ़ेगी, कीमत घटेंगे. खरीफ सीजन के दौरान किसान अच्छी कोशिश कर रहे हैं. मैंने राज्य सरकारों के साथ बातचीत की है. उन्होंने ये आशा जताई है कि जहां पिछले साल 2.85 लाख Net Sown Area था, वो इस बार बढ़कर 3.53 लाख हेक्टेयर हो गया है. हमें उम्मीद है कि खरीफ सीजन के दौरान प्याज की उपलब्धता बढ़ेगी और जो कमी है उसकी भरपाई होगी."

ज़ाहिर है, मौसम की अनिश्चितताओं के इस दौर में सरकार को मॉनसून सीजन के दौरान बेहद सतर्क और सजग रहना होगा.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/c7rFeoy

बांग्लादेश के साथ तीस्ता समझौते को लेकर बंगाल की CM ममता बनर्जी ने केंद्र को लिखी चिट्ठी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र और बांग्लादेश के बीच जल बंटवारे पर बातचीत पर आपत्ति जताई है. इस समझौते के समय बंगाल को भाग लेने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था. उन्होंने कोलकाता और ढाका के बीच घनिष्ठ संबंधों को रेखांकित करते हुए लिखा, "राज्य सरकार की राय के बिना इस तरह का एकतरफा विचार-विमर्श और चर्चा न तो स्वीकार्य है और न ही वांछनीय है." 

ममता ने लिखा "मुझे पता चला कि भारत सरकार भारत-बांग्लादेश फरक्का संधि (1996) को नवीनीकृत करने की प्रक्रिया में है, जो 2026 में समाप्त होनी है. यह एक संधि है, जो बीच में पानी के बंटवारे को रेखांकित करती है. बांग्लादेश और भारत और जैसा कि आप जानते हैं, इसका पश्चिम बंगाल के लोगों पर बहुत बड़ा प्रभाव है. बंगाल के लोग ऐसी संधियों से "सबसे अधिक पीड़ित" होंगे."

मुख्यमंत्री ने भारत-बांग्लादेश परिक्षेत्रों, भारत-बांग्लादेश रेलवे लाइन और बस सेवाओं के आदान-प्रदान की ओर इशारा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य ने अतीत में कई मुद्दों पर बांग्लादेश के साथ सहयोग किया है. उन्होंने कहा, "हालांकि, पानी बहुत कीमती है और लोगों की जीवन रेखा है. हम ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर समझौता नहीं कर सकते, जिसका लोगों पर गंभीर और प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है."

बांग्लादेश से 10 समझौते हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच शनिवार को वार्ता हुई. मोदी और हसीना के बीच हुई वार्ता के प्रमुख परिणामों में तीस्ता नदी के संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए एक बड़ी परियोजना के वास्ते भारत द्वारा एक तकनीकी दल को शीघ्र ही बांग्लादेश भेजना, एक व्यापक व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ना और रक्षा संबंधों को बढ़ावा देना शामिल है. दोनों पक्षों ने डिजिटल क्षेत्र, समुद्री क्षेत्र, समुद्री अर्थव्यवस्था, रेलवे, अंतरिक्ष, हरित प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने के लिए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. दोनों पक्षों ने दो 'विश्वसनीय' पड़ोसियों के बीच कई नए क्षेत्रों में परिवर्तनकारी सहयोग के लिए एक 'भविष्यवादी दृष्टिकोण' पर भी सहमति जताई. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता का मुख्य जोर डिजिटल और ऊर्जा संपर्क में भारत-बांग्लादेश सहयोग को बढ़ाने के तरीकों का पता लगाना था. साथ ही दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच सीमाओं के शांतिपूर्ण प्रबंधन की दिशा में काम करने का संकल्प लिया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/QS9hFbI

Monday, June 24, 2024

वफा का वह दौर अलग, आज तो लोग अंगुली काटने का करते हैं प्रयास : वसुंधरा राजे 

राजस्थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसकी सियासी गलियारों में चर्चा तेज है. वसुंधरा राजे रविवार को उदयपुर पहुंचीं थीं. इस दौरान सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित विशिष्ट जन सम्मान समारोह और व्याख्यान माला कार्यक्रम को वसुंधरा राजे संबोधित कर रही थी. उस दौरान उन्होंने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी ने चुन-चुनकर लोगों को भाजपा से जोड़ा. सुंदर सिंह भंडारी ने एक पौधे को वृक्ष बनाया. उन्होंने संगठन को मजबूत करने का काम किया. कार्यकर्ताओं को ऊंचा उठाने का काम किया.

उन्होंने कहा कि भंडारी जी ने राजस्थान में भैरोंसिंह शेखावत सहित कितने ही नेताओं को आगे बढ़ाया, लेकिन वफा का वह दौर अलग था. तब लोग किसी के किए हुए को मानते थे, लेकिन आज तो लोग उसी अंगुली को पहले काटने का प्रयास करते हैं, जिसको पकड़ कर वह चलना सीखते हैं.

वसुंधरा राजे के बयान के निकाले जा रहे हैं सियासी मायने 

अब वसुंधरा राजे के इस बयान के बाद तमाम तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. चर्चा है कि राजस्थान विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से वसुंधरा राजे और पार्टी नेतृत्व के बीच तल्खी देखने को मिली थी, उसकी गांठें खुलने लगी हैं. चुनाव के दौरान मन में जो कसक थी, वो अब धीरे-धीरे बयानों के जरिये सामने आ रही है.

कार्यक्रम में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहे. राजे ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया ने चुन-चुनकर लोगों को भाजपा से जोड़ा है. कटारिया अब असम के महामहिम हैं, लेकिन वह दूर रहकर भी हम लोगों के पास है और ख्याल रखते हैं.

नतीजों के बाद राजे को किया गया था नजरअंदाज 

दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे को लेकर वसुंधरा राजे और गुलाबचंद कटारिया के बीच भी तल्खी की खबरें सामने आई थी. इसके अलावा चुनावी नतीजों के बाद पार्टी आलाकमान ने राजे को नजरअंदाज करके भजनलाल शर्मा को राज्य के सीएम की कुर्सी सौंप दी थी. ऐसे में दबे स्वर में ही सही भाजपा शीर्ष नेतृत्व और वसुंधरा राजे के बीच मनमुटाव की खबरें गाहे-बगाहे सुर्खियां बनती रही हैं.

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली सहित कई राज्यों में CNG की कीमतों में इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम
* नहीं रहे मां-बाप... लेकिन बच्‍चों को लौटने का इंतजार.... जम्‍मू आतंकी हमले में राजस्थान के चार लोगों की मौत
* राजस्थान का एक परिवार...जहां एकसाथ रहती हैं 6 पीढ़ियां और कुल 185 सदस्य, बागड़ी माली परिवार का Video वायरल



from NDTV India - Latest https://ift.tt/V7E2NWt

Sunday, June 23, 2024

आईसीएमआर को भारत बायोटेक कोविड-19 वैक्सीन पेटेंट के को-ओनर के रूप में जोड़ेगा, कारण भी बताए 

भारत बायोटेक (बीबीआईएल) ने बताया है कि वह आईसीएमआर को कोविड-19 वैक्सीन पेटेंट के को-ओनर के रूप में जोड़ेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. आईसीएमआर को को-ओनर बनाने के कारण का खुलासा करते हुए भारत बायोटेक ने बताया कि कोविड के समय उसका पूरा ध्यान जल्द से जल्द वैक्सीन को उपलब्ध कराने पर था. कोविड वैक्सीन बनाने में उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. दुनिया भर की कंपनियां भी किसी भी डेटा के पत्रिकाओं में प्रकाशित होने से पहले अपने टीके विकसित करने और उचित पेटेंट दाखिल करने की जल्दी में थीं.

इसी परिस्थितियों के बीच भारत बायोटेक का कोविड वैक्सीन आवेदन दायर किया गया था और चूंकि बीबीआईएल-आईसीएमआर समझौते की प्रति एक गोपनीय दस्तावेज होने के कारण उपलब्ध नहीं थी, इसलिए आईसीएमआर को मूल आवेदन में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि यह पूरी तरह से अनजाने में था, ऐसी गलतियां पेटेंट कार्यालय के लिए असामान्य नहीं हैं, इसलिए पेटेंट कानून ऐसी गलतियों को सुधारने के लिए प्रावधान प्रदान करता है.

भारत बायोटेक आईसीएमआर का बहुत सम्मान करता है और विभिन्न परियोजनाओं पर उनके निरंतर समर्थन के लिए आभारी है, इसलिए जैसे ही इस अनजाने में हुई गलती का ध्यान आया, बीबीआईएल ने पहले ही आईसीएमआर को कोविड-19 वैक्सीन के लिए पेटेंट आवेदनों के को-ओनर के रूप में शामिल करके इसे सुधारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इसके लिए आवश्यक कानूनी दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं और बीबीआईएल उन दस्तावेजों को तैयार और हस्ताक्षरित होते ही पेटेंट कार्यालय में दाखिल कर देगा. ये कार्रवाइयां अप्रैल 2020 में COVID-19 वैक्सीन के संयुक्त विकास के लिए आईसीएमआर-एनआईवी पुणे और बीबीआईएल के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Il4FSzU

Saturday, June 22, 2024

हिदुंजा परिवार के 4 सदस्यों को चार साल की जेल, स्विस मैंशन में स्टाफ के शोषण का है मामला

स्विट्जरलैंड की एक अदालत ने जिनेवा हवेली में भारतीय कर्मचारियों का शोषण करने के आरोप में ब्रिटेन के सबसे अमीर परिवार के चार सदस्यों को शुक्रवार को जेल की सजा सुनाई. हिंदुजा - जो अदालत में मौजूद नहीं थे - को मानव तस्करी से बरी कर दिया गया, लेकिन परिवार के लिए एक आश्चर्यजनक फैसले में अन्य आरोपों में दोषी ठहराया गया, जिनकी संपत्ति 37 बिलियन पाउंड (47 बिलियन डॉलर) आंकी गई है. 

जिनेवा में पीठासीन न्यायाधीश ने फैसला सुनाया कि प्रकाश हिंदुजा और उनकी पत्नी कमल हिंदुजा प्रत्येक को चार साल और छह महीने की सजा मिली, जबकि उनके बेटे अजय और उनकी पत्नी नम्रता को चार साल की सजा मिली. 

ये मामला परिवार द्वारा अपने मूल भारत से नौकरों को लाने की प्रथा से जुड़े हैं और इसमें स्विट्जरलैंड जाने के बाद उनके पासपोर्ट जब्त करने के आरोप भी शामिल हैं.

अभियोजकों ने तर्क दिया कि हिंदुजा ने अपने कर्मचारियों को मामूली वेतन दिया और उन्हें घर छोड़ने की बहुत कम आजादी दी.

हिंदुजा ने अपने खिलाफ आरोप लगाने वाले तीन कर्मचारियों के साथ अदालत के बाहर एक गोपनीय समझौता किया. इसके बावजूद, अभियोजन पक्ष ने आरोपों की गंभीरता के कारण मामले को आगे बढ़ाने का फैसला किया.

जिनेवा अभियोजक यवेस बर्टोसा ने प्रकाश और कमल हिंदुजा के खिलाफ साढ़े पांच साल की हिरासत की सजा का अनुरोध किया था. क्रमशः 78 और 75 वर्ष की आयु वाले, दोनों स्वास्थ्य कारणों से परीक्षण शुरू होने के बाद से अनुपस्थित थे. अपने समापन भाषण में, अभियोजक ने परिवार पर पैसे बचाने के लिए शक्तिशाली नियोक्ता और कमजोर कर्मचारी के बीच "विषम स्थिति" का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. घरेलू कर्मचारियों को प्रति माह 220 से 400 फ़्रैंक ($250-450) के बीच वेतन दिया जाता था, जो स्विट्जरलैंड में उनकी कमाई की उम्मीद से काफी कम था. बर्टोसा ने अदालत को बताया, "वे दुनिया के दुख से लाभ कमा रहे हैं."

हिंदुजा परिवार के बचाव पक्ष के वकीलों ने तर्क दिया कि तीनों वादियों को पर्याप्त लाभ मिला, उन्हें अलग-थलग नहीं रखा गया और वे विला छोड़ने के लिए स्वतंत्र थे. निकोलस जीनडिन ने अदालत को बताया, "हम दुर्व्यवहार करने वाले दासों से निपट नहीं रहे हैं." वास्तव में, कर्मचारी "उन्हें बेहतर जीवन देने के लिए हिंदुजा के आभारी थे", उनके साथी वकील रॉबर्ट असेल ने तर्क दिया.

अजय हिंदुजा का प्रतिनिधित्व करते हुए, वकील येल हयात ने "अत्यधिक" अभियोग की आलोचना करते हुए तर्क दिया कि मुकदमा "न्याय का सवाल होना चाहिए, सामाजिक न्याय का नहीं". नम्रता हिंदुजा के वकील रोमेन जॉर्डन ने भी उन्हें बरी करने की अपील की और दावा किया कि अभियोजकों का लक्ष्य परिवार का उदाहरण बनाना है. उन्होंने तर्क दिया कि अभियोजन पक्ष कर्मचारियों को उनके नकद वेतन के अलावा किए गए भुगतान का उल्लेख करने में विफल रहा है.

असैल ने कहा, "किसी भी कर्मचारी को उसके वेतन से धोखा नहीं दिया गया." कुछ कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की भी मांग की, जो उन्हें प्राप्त हुई. तेल और गैस, बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवा में रुचि रखने वाला हिंदुजा समूह 38 देशों में मौजूद है और लगभग 200,000 लोगों को रोजगार देता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/RlCngoL

Friday, June 21, 2024

एयर इंडिया फ्लाइट के भोजन में मिला 'ब्लेड', बवाल मचने पर कंपनी को मिला नोटिस

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने एयर इंडिया की एक उड़ान में खाने के सामान में ब्लेड जैसी वस्तु पाये जाने के मामले में बृहस्पतिवार को ताजसैट्स को सुधार नोटिस जारी किया. एयरलाइन को खाने के सामान की आपूर्ति ताजसैट्स करती है. बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान में एक यात्री को परोसे गए खाने के सामान में ब्लेड जैसी वस्तु मिलने के बाद यह नोटिस जारी किया गया.

यह घटना नौ जून की है. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने ताजसैट्स बेंगलुरु में एक निरीक्षण किया. एयरलाइन को वहीं से खाने के सामान की आपूर्ति की गई थी.

एफएसएसएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के वर्धन राव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने ताजसैट्स बेंगलुरु में विस्तृत निरीक्षण के बाद उसे एक सुधार नोटिस जारी किया है.''

खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत यदि खाद्य कारोबार से जुड़ा परिचालक किसी भी नियम का पालन करने में विफल रहा है और उसे उचित अवधि के भीतर जरूरी कदम उठाने आवश्यकता है, उसे सुधार नोटिस जारी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कंपनी को 15 दिन के भीतर नोटिस का अनुपालन करने के लिए कहा गया है.

एयर इंडिया और उसके खान-पान की आपूर्ति से जुड़े भागीदार ताजसैट्स का स्वामित्व टाटा समूह के पास है.

एयरलाइन ने इस घटना के लिए सोमवार को माफी मांगी. उसने कहा कि यह घटना उसके ‘कैटरिंग' भागीदार ताजसैट्स में उपयोग की जाने वाली सब्जी प्रसंस्करण मशीन से हुई.

खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण ने पाया कि ब्लेड एक स्वचालित सब्जी ‘कटर' का था जो अलग होकर सब्जी के टुकड़े के अंदर फंस गया था.

राव ने कहा कि इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ताजसैट्स को निरीक्षण और रखरखाव प्रक्रियाओं को मजबूत करने के साथ-साथ एक्स-रे मशीन लगाने तथा हाथ से सब्जी काटने सहित अन्य सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. एफएसएसएआई ने हाल ही में इंडिगो को एक सुधार नोटिस जारी किया था.

उन्होंने कहा कि एफएसएसएआई ने एयरलाइन और खाने के सामान आपूर्ति करने वालों के साथ कई बैठकें कीं और उन्हें खाद्य सुरक्षा मानदंडों का पालन करने के लिए कहा है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/fNWjLF3

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के बारे में कांग्रेस फैसला करेगी : शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बारे में कांग्रेस फैसला करेगी क्योंकि सदन में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (‘इंडिया') के विभिन्न घटकों में सबसे ज्यादा सांसद कांग्रेस के पास हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष के किसी सदस्य को लोकसभा का उपाध्यक्ष बनाए जाने के प्रयास किए जाएंगे, पवार ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पिछली सरकार में इस 'नियम' का पालन नहीं किया था.

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा होगी, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इसका कोई सार्थक नतीजा निकलेगा. पवार महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 543 सदस्यीय लोकसभा के लिए हाल ही में संपन्न आम चुनाव में 240 सीट पर जीत हासिल की और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाई. वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के विभिन्न घटकों में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 99 सीट पर कामयाबी मिली.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, 'पहले हम इस बात पर सहमत थे कि यह पद सबसे अधिक सीट जीतने वाली पार्टी को मिलेगा. आज, कांग्रेस के पास लोकसभा में (विपक्षी दलों के बीच) सबसे अधिक सीट हैं, इसलिए वे तय करेंगे कि इस पद पर किसे नियुक्त किया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस द्वारा फैसला किए जाने के बाद, उसे हमारे गठबंधन (इंडिया) की सहमति की आवश्यकता होगी.'

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की सफलता को लेकर पवार ने दावा किया कि लोगों का प्रधानमंत्री मोदी पर से भरोसा उठ गया है और 'मोदी की गारंटी' फर्जी साबित हुई. उन्होंने कहा, 'राज्य के लोग इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि पिछले पांच साल में उन्होंने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए.'

कांग्रेस, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) के गठबंधन एमवीए ने आम चुनाव में राज्य की 48 लोकसभा सीट में से 30 पर जीत हासिल की है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/MqkETR6

Thursday, June 20, 2024

दो शेरों के चंगुल में फंसी थी गाय, मौत करीब देख जीने की उम्मीद छोड़ी, फिर हुई बैल की एंट्री...

गुजरात के जूनागढ़ से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर दो शेरों ने एक गाय को पकड़ लिया है. दोनों शेर गाय को मारने वाले ही थे, तभी बीच में एक बैल आ गया और जान पर खेलकर गाय को बचा लिया. सोसल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बैल दो शेरों के बीच जाता है और गाय को उनके चंगुल से छुड़ा लाता है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/W926ULM

Amazon पर टायर इन्फ्लेटर्स, वैक्यूम क्लीनर समेत कई कार एक्सेसरीज़ पर पाएं 60% तक की छूट

क्या आप अपने ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाना चाहते हैं? कार एक्सेसरीज़ पर अमेज़ॅन की लेटेस्ट सेल आपके लिए ज़रूरी प्रोडक्ट्स की कलेक्शन पर 60% तक की अमेजिंग छूट लाई है. अब इन अनबीटेबल प्राइस पर हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स खरीदने का सही समय है. चाहे आप लंबी यात्रा की योजना बना रहे हों या अपने वाहन को अच्छी स्थिति में रखना चाहते हों, एक सही प्रोडक्ट आपकी कार की लाइफ और बढ़ा देगा. कुशल टायर इन्फ्लेटर्स से लेकर शक्तिशाली वैक्यूम क्लीनर तक, अपने ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने और अपने वाहन को सहजता से बनाए रखने के लिए आवश्यक हर चीज़ की खोज करें. इन टॉप पिक्स पर एक नज़र डालें और हाई क्वालिटी कार की देखभाल वाले प्रोडक्ट्स पर बड़ी बचत के लिए तैयार रहें.

ऑटोमोबाइल एक्सेसरीज़ पर 60% तक की छूट पर टॉप 17 अमेज़ॅन डील

1. Bergmann Typhoon Heavy Duty Metal Car Tyre Inflator (Blue)

Discount: 30% | Price: ₹2,109 | M.R.P.: ₹2,995 | Rating: 4.2 out of 5 stars

Bergmann Typhoon टायर इन्फ्लेटर एक सॉलिड मेटल निर्माण का दावा करता है जो ड्यूरेबिलिटी और कम शोर सुनिश्चित करता है. इसमें एक हाई प्रेशर दबाव गेज और एक ब्रेडेड रबर वायु नली की सुविधा है, जो टायर इन्फ्लेशन को कुशल और परेशानी मुक्त बनाती है.

खासियतें: 

  • ऑल-मेटल कंस्ट्रक्शन
  • तेज़ इन्फ्लेशन के लिए डायरेक्ट-ड्राइव 150W मोटर
  • एनालॉग प्रेशर गेज 
  • गर्मी प्रतिरोध के लिए ब्रेडेड रबर वायु नली
  • सुविधा के लिए एंटी-कंपन पैर और चमकदार एलईडी लाइट

2. Voroly Car Vacuum Cleaner High Power 6Kpa 16 Ft 12v Auto Accessories Kit For Interior Detailing - Black

Discount: 39% | Price: ₹1,229 | M.R.P.: ₹1,999 | Rating: 3.7 out of 5 stars

Voroly Car Vacuum Cleaner 120W मोटर के साथ शक्तिशाली सक्शन प्रदान करता है और पूरी तरह से सफाई के लिए सहायक उपकरणों की एक श्रृंखला के साथ आता है. गीले और सूखे दोनों तरह के उपयोग के लिए आदर्श, यह आपकी कार के इंटीरियर को बेदाग बनाए रखने के लिए एकदम सही है.

खासियतें: 

  • कॉम्पैक्ट और हल्का डिज़ाइन
  • प्रभावी सफाई के लिए चक्रवाती बल और HEPA फ़िल्टर
  • आसान पहुंच के लिए 16.4 फीट लंबा पावर कॉर्ड
  • इसमें ब्रश, लंबा मुंह और नरम लंबी ट्यूब संलग्नक शामिल हैं

3. Amazon Basics Compact Portable 12V 150 PSI Digital Tyre Inflator With Carrying Case

Discount: 39% | Price: ₹2,448 | M.R.P.: ₹4,000 | Rating: 4.3 out of 5 stars

अमेज़ॅन बेसिक्स का यह पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर डिजिटल गेज और ऑटो शट-ऑफ सुविधा के साथ डिज़ाइन किया गया है. इसमें सभी टायरों तक आसान पहुंच के लिए 10 फुट का पावर कॉर्ड और एक लंबी हवा की नली शामिल है.

खासियतें: 

  • ऑटो शट-ऑफ के साथ डिजिटल गेज
  • कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिज़ाइन
  • एलईडी लाइट
  • कारों, स्कूटरों और मोटरसाइकिलों के टायरों में हवा भरने के लिए उपयुक्त

4. Woscher 1610 Portable Mini Car Tyre Inflator Pump With Storage Bag, LED Light And Analogue Display (Black)

Discount: 33% | Price: ₹1,049 | M.R.P.: ₹1,569 | Rating: 4.0 out of 5 stars

Woscher 1610 टायर इन्फ्लेटर अपनी त्वरित इन्फ्लेशन क्षमताओं और गर्मी अपव्यय डिजाइन के लिए जाना जाता है, जो ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग के दौरान ड्यूरेबिलिटी सुनिश्चित करता है. इसमें बहुमुखी उपयोग के लिए कई एडेप्टर के साथ एक व्यापक किट शामिल है.

खासियतें: 

  • पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
  • आसान दबाव निगरानी के लिए एनालॉग डिस्प्ले
  • एलईडी लाइट
  • इसमें कैरी बैग और कई नोजल अटैचमेंट शामिल हैं

5. RNG EKO Green RNG-2001 150 Watt / 5.5 KPA Car Handheld Vacuum Cleaner (White)

Discount: 20% | Price: ₹1,599 | M.R.P.: ₹1,999 | Rating: 3.8 out of 5 stars

RNG EKO ग्रीन कार वैक्यूम क्लीनर बेहतर सफाई दक्षता के लिए स्टेनलेस स्टील HEPA फिल्टर के साथ उच्च शक्ति सक्शन प्रदान करता है. इसमें आरामदायक यूज़ के लिए कई एक्सेसरीज और एक लंबा पावर कॉर्ड शामिल है.

खासियतें: 

  • 5.5 KPA सक्शन के साथ 150W हाई-पावर मोटर
  • ड्यूरेबिलिटी के लिए स्टेनलेस स्टील HEPA फ़िल्टर
  • गीली/सूखी सफाई क्षमता
  • अतिरिक्त लंबा 5-मीटर पावर कॉर्ड

6. Oshotto 100W Heavy Duty Car Vacuum Cleaner Cum 120W Heavy Duty OSHO-101 Air Compressor/Tyre Inflator (2-In-1) Blue Or Orange

Discount: 44% | Price: ₹2,249 | M.R.P.: ₹4,000 | Rating: 3.7 out of 5 stars

ओशोटो 2-इन-1 वैक्यूम क्लीनर और टायर इन्फ्लेटर कॉम्बो एक पैकेज में बहुमुखी प्रतिभा और दक्षता प्रदान करते हैं. इसमें कई नोजल अटैचमेंट के साथ एक मजबूत डिज़ाइन और अतिरिक्त सुविधा के लिए एक लंबा पावर कॉर्ड है.

खासियतें: 

  • वैक्यूम क्लीनिंग और टायर इन्फ्लेशन के लिए 2-इन-1 डिज़ाइन
  • कॉम्पैक्ट और स्टोर करने में आसान
  • मल्टीपल नोजल अटैचमेंट 
  • पहुंच के लिए लंबा पावर कॉर्ड

7. KAVID Portable Double Barrel Floor Pump For Car Motorcycle Bike Tires Foot Air Pump Inflator With Pressure Gauge - Black Colour

Discount: 70% | Price: ₹1,199 | M.R.P.: ₹3,999 | Rating: 3.4 out of 5 stars

KAVID डबल बैरल फ़्लोर पंप हाई क्वालिटी वाले निर्माण और एक सटीक दबाव गेज के साथ मैन्युअल इन्फ्लेशन प्रदान करता है. यह कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल और विभिन्न वाहनों के टायरों और अन्य हवा भरने योग्य वस्तुओं में हवा भरने के लिए आदर्श है.

खासियतें: 

  • एल्यूमीनियम मिश्र धातु और हाई क्वालिटी पाइप निर्माण
  • 160 पीएसआई क्षमता तक सटीक दबाव नापने का यंत्र
  • पोर्टेबल और प्रयोग करने में आसान
  • कारों, मोटरसाइकिलों, साइकिलों आदि के लिए उपयुक्त

8. Bergmann Stunner Car Vacuum Cleaner (Black)

Discount: 30% | Price: ₹1,541.45 | M.R.P.: ₹2,200 | Rating: 3.8 out of 5 stars

Bergmann Stunner Car Vacuum Cleaner कुशल सफाई के लिए स्टेनलेस स्टील HEPA फिल्टर के साथ शक्तिशाली सक्शन को जोड़ता है. इसमें लंबे पावर कॉर्ड के साथ एक स्लीक डिज़ाइन है और इसमें पूरी तरह से सफाई के लिए कई अटैचमेंट शामिल हैं.

खासियतें: 

  • स्टेनलेस स्टील HEPA फ़िल्टर के साथ शक्तिशाली 150W सक्शन
  • ड्यूरेबिलिटी के लिए स्लीक मिरर फ़िनिश बॉडी
  • विस्तारित पहुंच के लिए लंबा 5 मीटर पावर कॉर्ड
  • इसमें स्टोरेज बैग और कई अटैचमेंट शामिल हैं

9. TUSA Digital Tyre Inflator For Car

Discount: 14% | Price: ₹2,999 | M.R.P.: ₹3,499 | Rating: 4.4 out of 5 stars

TUSA का पोर्टेबल एयर कंप्रेसर पंप अपने स्मार्ट ऑटो शट-ऑफ फीचर के साथ तेजी से इन्फ्लेशन सुनिश्चित करता है, जो इसे चलते-फिरते आपात स्थिति के लिए एक आदर्श साथी बनाता है. इसकी एक्सटेंडेड केबल पहुंच और बिल्ट-इन एलईडी लाइट दिन हो या रात, सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करती है.

खासियतें: 

  • 4 मिनट से कम समय में 30 पीएसआई तक तेजी से इन्फ्लेशन
  • स्मार्ट ऑटो शट-ऑफ फ़ंक्शन
  • आसान पहुंच के लिए 12.10 फीट एक्सटेंडेड केबल
  • रात के समय आपात स्थिति के लिए बिल्ट-इन एलईडी लाइट
  • 6 महीने की वारंटी, रजिस्ट्रेशन के साथ बढ़ाई जा सकती है

10. RNG EKO Green 200 Watt/6.5KPA Cyclonic Power Wet/Dry Car Vacuum Cleaner - White (12V)

Discount: 47% | Price: ₹1,576 | M.R.P.: ₹2,999 | Rating: 3.8 out of 5 stars

RNG EKO Green कम शोर के साथ शक्तिशाली साइक्लोनिक सक्शन प्रदान करता है, जो त्वरित और प्रभावी कार सफाई के लिए आदर्श है. इसकी गीली/सूखी कार्यक्षमता और 5-मीटर लंबा तार दिन या रात में व्यापक सफाई क्षमता सुनिश्चित करता है.

खासियतें: 

  • 200 वॉट मोटर के साथ साइक्लोनिक पावर
  • HEPA फिल्टर के साथ गीली/सूखी सफाई
  • बहुमुखी उपयोग के लिए 5 मीटर लंबा तार
  • कम शोर संचालन (72db)
  • कॉम्पैक्ट और हल्का डिज़ाइन

11. Bellveen Advanced Designed Double Barrel 160 PSI High-Pressure Plastic Foot Pump For Tyre

Discount: 56% | Price: ₹1,149 | M.R.P.: ₹2,599 | Rating: 3.7 out of 5 stars

Bellveen का फ़ुट पंप हाई प्रेशर दक्षता के साथ पोर्टेबिलिटी को जोड़ता है, जिसमें फोल्डिंग डिज़ाइन और टिकाऊ सामग्री होती है. यह कार के टायरों से लेकर खेल उपकरण तक विभिन्न वस्तुओं को फुलाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.

खासियतें: 

  • पोर्टेबल और उपयोग में आसान फुट पंप
  • सटीक दबाव नापने का यंत्र (160 पीएसआई तक)
  • जंग-रोधी एल्यूमीनियम मिश्र धातु निर्माण
  • कार, बाइक और खेल उपकरण के लिए आदर्श
  • टिकाऊ पिस्टन तंत्र के साथ 100% क्वालिटी आश्वासन

12. iGRiD Car Vacuum Cleaner, 150W And 4000PA Suction Power

Discount: 24% | Price: ₹1,899 | M.R.P.: ₹2,499 | Rating: 4.0 out of 5 stars

iGRiD का कॉम्पैक्ट वैक्यूम क्लीनर HEPA फिल्टर के साथ शक्तिशाली सक्शन का दावा करता है, जो धूल बैग की परेशानी के बिना पूरी तरह से कार की सफाई सुनिश्चित करता है. इसका एर्गोनोमिक डिज़ाइन और कई सहायक उपकरण इसे एक बहुमुखी विकल्प बनाते हैं.

खासियतें: 

  • हाई सक्शन पावर (4000PA)
  • ड्यूरेबिलिटी के लिए स्टेनलेस-स्टील फ़िल्टर
  • हल्का और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
  • आसान गतिशीलता के लिए लंबी रस्सी
  • पर्यावरण के अनुकूल और साफ करने में आसान

13. MICHELIN 12266 High Power Rapid Tyre Inflator With Pre-Set, USB Mobile Charging, 12V DC Socket, LED Lights

Discount: 43% | Price: ₹3,995 | M.R.P.: ₹6,995 | Rating: 4.4 out of 5 stars

MICHELIN का हाई-पावर टायर इन्फ्लेटर एक डिजिटल गेज और कई कार्यात्मकताओं के साथ तेजी से इन्फ्लेशन प्रदान करता है. इसमें यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, एलईडी लाइट्स और प्रीसेट प्रेशर सेटिंग्स शामिल हैं, जो विभिन्न इन्फ्लेशन आवश्यकताओं को पूरा करती हैं.

खासियतें: 

  • सटीक दबाव रीडिंग के लिए डिजिटल गेज
  • अतिरिक्त सुविधा के लिए यूएसबी मोबाइल चार्जिंग
  • रात के समय उपयोग के लिए बिल्ट-इन एलईडी लाइटें
  • कारों, एसयूवी और मोटरसाइकिलों के लिए उपयुक्त

14. Flomaster Car Window Sunshades With Vacuum Cups (Set of 4, Black) 

Discount: 44% | Price: ₹225 | M.R.P.: ₹399 | Rating: 3.1 out of 5 stars

Flomaster के सन शेड बेहतर यूवी सुरक्षा प्रदान करते हैं, जो आपकी कार को गर्मी के दिनों में ठंडा और आरामदायक रखते हैं. वैक्यूम कप के साथ स्थापित करना आसान है, वे बिना रंग वाली खिड़कियों वाली हर कार के लिए आवश्यक हैं.

खासियतें: 

  • यूवी प्रतिरोधी और गर्मी प्रतिरोधी सामग्री
  • ड्यूरेबल वैक्यूम कप के साथ आसान स्थापना
  • बिना रंग वाली खिड़कियों वाली कारों के लिए आदर्श
  • आंतरिक गर्मी को कम करने में टिकाऊ और प्रभावी

15. myTVS Car Tyre Inflator, 100 Psi, 12V DC, Air Pump For Car Tyre

Discount: 16% | Price: ₹2,939 | M.R.P.: ₹3,500 | Rating: 3.9 out of 5 stars

myTVS आपात स्थिति के लिए अट्रैक्टिव डिजाइन और एलईडी टॉर्च के साथ एक शक्तिशाली लेकिन पोर्टेबल टायर इनफ्लेटर प्रदान करता है. इसमें विभिन्न वस्तुओं को फुलाने के लिए अतिरिक्त नोजल शामिल हैं, जो इसे आपकी सभी इन्फ्लेशन आवश्यकताओं के लिए एक बहुमुखी उपकरण बनाता है.

खासियतें: 

  • स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
  • रात के समय उपयोग के लिए एलईडी लाइट
  • विभिन्न इन्फ़्लैटेबल्स के लिए अतिरिक्त नोजल
  • कार में उपयोग करना और स्टोर करना आसान है
  • 1+1 वर्ष की वारंटी

16. Coido 3326 Electric Tire Inflator Air Compressor Pump For Car Tyres (12V)

Discount: 31% | Price: ₹2,425 | M.R.P.: ₹3,500 | Rating: 4.1 out of 5 stars

Coido का इलेक्ट्रिक टायर इन्फ्लेटर अपने सुविधाजनक ऑन/ऑफ स्विच और प्रेशर गेज के साथ टायर, बॉल और रबर राफ्ट के लिए सहज इन्फ्लेशन प्रदान करता है. यह विश्वसनीयता और उपयोग में आसानी चाहने वाले प्रत्येक कार मालिक के लिए जरूरी है.

खासियतें: 

  • इलेक्ट्रिक कंप्रेसर के साथ सहज इन्फ्लेशन
  • बेहतर उपयोगिता के लिए ऑन/ऑफ स्विच
  • दबाव-जांच गेज से सुसज्जित
  • कॉम्पैक्ट और कार में स्टोर करना आसान

17. Diswa High Power Handheld Car Vacuum Cleaner For Car Dry And Wet Dc12V, HEPA Filter, 0.5 litre, Black

Discount: 30% | Price: ₹699 | M.R.P.: ₹999 | Rating: 3.5 out of 5 stars

Diswa का हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर आपकी कार में त्वरित सूखी और गीली सफाई के लिए बिल्कुल सही है, जो कुशल धूल कैप्चर के लिए HEPA फिल्ट्रेशन प्रदान करता है. यह हल्का और पोर्टेबल है, नियमित कार रखरखाव के लिए आदर्श है.

खासियतें: 

  • आसान संचालन के लिए हैंडहेल्ड डिज़ाइन
  • प्रभावी धूल कैप्चर के लिए HEPA फ़िल्टर
  • सूखी और गीली सफाई के लिए उपयुक्त
  • हल्का और पोर्टेबल
  • कार के इंटीरियर और त्वरित सफाई के लिए आदर्श

टायर इन्फ्लेटर्स, वैक्यूम क्लीनर और कार एक्सेसरीज़ पर अमेज़ॅन की विशेष छूट के साथ अपनी बचत को बढ़ाएं. आवश्यक कार एक्सेसरीज़ पर अमेज़ॅन की अविश्वसनीय छूट का लाभ उठाएं और आज ही अपने ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाएं. चाहे आप वीकेंड में छुट्टी की योजना बना रहे हों या बस अपने व्हीकल को बेदाग रखना चाहते हों, ये प्रोडक्ट क्वालिटी, अफोर्डेबल और फंक्शनलिटी का सही मिश्रण पेश करते हैं. 60% तक की बचत करने और खुद की कार के लिए बेस्ट एक्सेसरीज या प्रोडक्ट्स को खरीदने का मौका न चूकें. अभी अमेज़ॅन पर खरीदारी करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/hlmUsuA

Wednesday, June 19, 2024

मक्का में 51.8 डिग्री के पार पहुंचा पारा, गर्मी से 22 हज यात्रियों की मौत, 2700 की तबीयत बिगड़ी

भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देश इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. सऊदी अरब में होने वाली हज यात्रा पर भी गर्मी और हीटवेव का असर दिख रहा है. गर्मी के चलते हज यात्रा के दौरान हाल के दिनों में कम से कम 22 हाजियों की मौत हो गई है. इनकी लाशें सड़क किनारे कड़ी धूप में पड़ी थी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. सऊदी अरब में इस समय तापमान 45°C के पार है. हज यात्रियों की मदद के लिए मौके पर मेडिकल टीमें मौजूद हैं. अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं. लेकिन गर्मी से लोगों की तबीयत बिगड़ रही है. सऊदी में इस वक्त करीब 20 लाख हज यात्री पहुंचे हैं. वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक गर्मी लगने से बीमार हुए कुल 2700 मामले रिपोर्ट हुए हैं.

रविवार को जॉर्डन की न्यूज एजेंसी Petra ने जानकारी दी थी कि हज यात्रा पर गए देश के 14 हाजियों की लू लगने से मौत हो गई है. ईरान के 5 नागरिकों की भी जान जाने की बात कही गई है. हालांकि, इनकी मौत की वजह नहीं बताई गई. सेनेगल ने 3 नागरिकों की जान जाने की जानकारी दी गई है. वजह का खुलासा नहीं किया गया. 

अब हज यात्रा पर पाकिस्तान से ज्यादा भारत के लोग जाएंगे, कोटा बढ़ाकर दो लाख किया

136 इंडोनेशियाई नागरिकों ने भी तोड़ा दम 
हज के दौरान 136 इंडोनेशियाई नागरिकों ने भी दम तोड़ा है, जिनमें से 3 की मौत की वजह हीटस्ट्रोक बताई गई है. भारत से इस बार 1 लाख 75 हजार लोग हज यात्रा के लिए पहुंचे हैं. अभी तक किसी भी भारतीय की मौत की जानकारी नहीं आई है.

सऊदी अरब में कैसे हैं हालात?
न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के वेदर सर्विस के मुताबिक सोमवार को मक्का की ग्रैंड मस्जिद में तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. यहां हज यात्री काबा के चक्कर लगाते हैं. जबकि मदीना में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. यहां हाजियों ने कंक्रीट की दीवारों पर शैतान को पत्थर मारने की रस्म निभाई. इस रस्म के बाद हज यात्रा समाप्त हो जाती है. 

भारत आए सऊदी अरब के हज मंत्री से स्मृति ईरानी ने की मुलाकात, कहा- हज़ यात्रा को और सुगम बनाने पर बातचीत हुई

शैतान को पत्थर मारने के दौरान गर्मी और हीटवेव से लोगों का बुरा हाल हो गया था. कई लोग बेहोश होकर गिर गए थे. हज यात्रा में गर्मी से परेशान लोगों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में हाजी को गर्मी से बचने के लिए अपने सिर पर पानी की बोतलें उड़ेलते देखा जा सकता है. 

सऊदी ने जारी की एडवाइजरी
इस बीच सऊदी के स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस समय पाक जगहों पर टेंपरेचर हाइएस्ट लेवल पर है. ऐसे में हम अल्लाह के मेहमानों से कहना चाहेंगे कि वो अपने आप को कवर करके रखें. जितना हो सके सीधे धूप में आने से बचें. दोपहर के समय कम से कम बाहर निकलें. ज्यादा से ज्यादा लिक्विड लेते रहें.

पिछले साल 240 यात्रियों की हुई थी मौत
रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में 18 लाख लोग हज यात्रा के लिए पहुंचे थे. सऊदी सरकार के मुताबिक, इस दौरान 240 हज यात्रियों की मौत हो गई थी. मरने वाले ज्यादातर लोग इंडोनेशिया के नागरिक थे.

सऊदी अरब वैक्सीन ले चुके 60 हजार लोगों को ही हज करने की इजाजत इस बार देगा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/7w39HU4

Tuesday, June 18, 2024

भोजपुरी फिल्म कलयुगी ब्रह्मचारी 2 का ट्रेलर रिलीज, आत्मा या साजिश किसने किया अरविंद अकेला कल्लू का जीना मुहाल

Bhojpuri Film Kalyugi Brhmachari 2 Trailer Released: भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और क्यूट एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित की भोजपुरी फिल्म 'कलयुगी ब्रह्मचारी 2' का ट्रेलर यूट्यूब पर आ गया है. भोजपुरी फिल्म के इस ट्रेलर को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर में अरविंद अकेला कल्लू और ऋचा दीक्षित की मजेदार केमेस्ट्री इसमें देखने को मिल रही है और उनकी एक्टिंग भी जानदार है. इस भोजपुरी एक्शन फिल्म को अनिल कुमार उपाध्याय ने डायरेक्ट किया है. फिलेम का म्यूजिक भी ठीक-ठाक है और इसमें कॉमेडी और एक्शन का कॉकटेल नजर आ रहा है.

भोजपुरी फिल्म कलयुगी ब्रह्मचारी 2 के ट्रेलर पर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि भोजपुरी फिल्म 'कलयुगी ब्रह्मचारी 2' फुल एंटरटेनिंग है, इसका ट्रेलर कमर्शियल और मजेदार है. इस फिल्म में अनिल उपाध्याय के साथ काम करके बहुत मजा आया है. मेरी और ऋचा जी की जोड़ी शानदार होने वाली है, जो हर किसी को बहुत पसंद आएगी. इस भोजपुरी फिल्म में मेरा रोल कुछ हटकर है. ये फिल्म फुल टू धमाल मचाने वाली है.

भोजपुरी फिल्म कलयुगी ब्रह्मचारी 2 ट्रेलर

अरविंद अकेला कल्लू और ऋचा दीक्षित की भोजपुरी फिल्म 'कलयुगी ब्रह्मचारी 2' में मनोज टाइगर, सुकेश मिश्रा, राम मणि त्रिपाठी और  निशा तिवारी भी नजर आएंगे. फिल्म की कहानी संजय राय ने लिखा है, संगीतकार साजन बी मिश्रा, गीतकार शेखर मधुर, आशुतोष तिवारी हैं. 

भोजपुरी फिल्म 'कलयुगी ब्रह्मचारी 2' के ट्रेलर पर लोग कमेंट में खूब रिएक्शन दे रहे हैं. एक कमेंट आया है कि ये तो मेरे प्रयागराज की शूटिंग है भाई. फिल्म के ट्रेलर को शानदार बताया जा रहा है और फैन्स चाह रहे हैं कि इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज किया जाए. इस तरह अरविंद अकेला कल्लू के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/rUcpyn4

Monday, June 17, 2024

यूक्रेन की शांति के लिए कितना कामयाब रहा शिखर सम्‍मेलन? जानिए भारत सहित ग्‍लोबल साउथ का क्‍या था रुख

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) को दो साल से ज्‍यादा का वक्‍त हो चुका है. कई मौकों पर लगा कि शायद अब युद्ध कुछ दिनों की बात है, लेकिन युद्ध लगातार चल रहा है और दोनों देशों के बीच शांति के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि दोनों देशों के बीच जारी युद्ध को रोकने की कोशिश लगातार जारी है. 15 और 16 जून को स्विट्जरलैंड के बर्गेनस्टॉक में शांति के लिए शिखर सम्‍मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पश्चिमी देशों और उसके सहयोगियों ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की निंदा की. हालांकि यूक्रेन समर्थक देश गुटनिरपेक्ष देशों को एक मंच पर लाने और साझा बयान में शामिल होने के लिए मनाने में विफल रहे. यहां तक की कोई भी देश इस कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए मेजबानी तक के लिए आगे नहीं आया. यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्‍की के आह्वान पर आयोजित इस सम्‍मेलन में 90 से अधिक देशों ने वार्ता में भाग जरूर लिया. हालांकि रूस को इसमें आमंत्रित तक नहीं किया गया. 

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, इस घटना का रूस ने मजाक उड़ाया तो चीन ने इससे दूरी बनाने का फैसला किया. यूक्रेन की रूस को अलग-थलग करने की कोशिश के लिए ग्‍लोबल साउथ के प्रमुख देशों को मनाने की कोशिश विफल रही है.

इस सम्‍मेलन में ब्राजील ने जहां पर सिर्फ एक पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया तो भारत, इंडोनेशिया, मेक्सिको, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों ने शिखर सम्मेलन के साझा बयान पर हस्ताक्षर नहीं किये, जबकि व्यापक समर्थन की उम्मीद में कुछ विवादास्पद मुद्दों को हटा भी दिया गया था. 

इस सम्‍मेलन ने यूक्रेन को अपने पश्चिमी सहयोगियों के समर्थन को प्रदर्शित करने का मौका दिया. जेलेंस्‍की ने कहा, "हम यूक्रेन पर रूस के हमले का जवाब मानव जीवन के व्‍यापक पैमाने पर रक्षा के साथ ही नहीं बल्कि कूटनीति के साथ भी दे रहे हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

शिखर सम्‍मेलन में नहीं पहुंचे बाइडेन 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ और फ्रांस के  राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जैसे नेता सम्‍मेलन के लिए एकत्र हुए. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जेलेंस्‍की के सार्वजनिक निमंत्रण के बावजूद इसमें शामिल नहीं हुए. बाइडेन पिछले सप्ताह से ही अन्य कार्यक्रमों के लिए यूरोप में थे. 

वहीं शांति सम्‍मेलन को लेकर रूस के पूर्व राष्ट्रपति और अब देश की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने कहा, 'पीस फोरम' में भाग लेने वालों में से कोई भी नहीं जानता कि वह वहां क्या कर रहा है और उसकी भूमिका क्या है."

यूक्रेन के पांचवे हिस्‍से पर रूसी सेनाएं 

प्रारंभिक यूक्रेनी सफलताओं के बावजूद रूसी सेनाएं अभी भी यूक्रेन के पांचवें हिस्से पर काबिज हैं और धीरे-धीरे ही सही फिर से आगे बढ़ रही हैं. दो साल से अधिक समय से कोई शांति वार्ता नहीं हुई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

युद्ध समाप्त करने के लिए स्‍पष्‍ट रास्‍ते के अभाव को देखते हुए जेलेंस्‍की ने परमाणु सुरक्षा और दुनिया के सबसे बड़े अनाज निर्यातकों में से एक यूक्रेन से खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने जैसे व्यावहारिक मुद्दों पर जोर दिया. शिखर सम्मेलन की घोषणा में जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र और अजोव सागर के बंदरगाहों पर यूक्रेन का नियंत्रण बहाल करने का आह्वान किया गया.  

दूसरी बैठक की मेजबानी के लिए आगे नहीं आया कोई

शिखर सम्‍मेलन में कोई भी देश इस तरह की दूसरी बैठक की मेजबानी के लिए आगे नहीं आया. आगामी सम्‍मेलन के लिए संभावित स्थल के रूप में प्रस्तावित सऊदी अरब की चुप्‍पी भी उल्‍लेखनीय रही. विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद ने कहा कि उनका देश शांति प्रक्रिया में सहायता के लिए तैयार है, लेकिन व्‍यावहारिक समाधान "कठिन समझौते" पर निर्भर करेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

पिछले हफ्ते रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने साफ तौर पर सम्मेलन को लेकर कहा था कि रूस तब तक युद्ध नहीं रोकेगा जब तक यूक्रेन चार प्रांतों से अपनी सेना पूरी तरह से वापस नहीं बुला लेता है, जिन पर रूस का केवल आंशिक नियंत्रण है और जिन पर कब्जा करने का दावा किया गया है. कीव ने आत्मसमर्पण की मांग के रूप में इसकी तुरंत निंदा की. 

ये भी पढ़ें :

* Explainer : 90 से अधिक देशों ने यूक्रेन में शांति के लिए किया मंथन, क्या निकला सुलह का रास्ता? भारत ने रखा अपना पक्ष
* स्विट्जरलैंड शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिका ने यूक्रेन को 1.5 अरब डॉलर की सहायता देने की घोषणा की
* यदि यूक्रेन अपने सैनिकों को वापस बुला ले, तो रूस उसके साथ बातचीत को तैयार : व्लादिमीर पुतिन



from NDTV India - Latest https://ift.tt/DNJgHpZ

"यह किसी बुरे सपने से कम नहीं": एक यात्री ने एयर इंडिया फ्लाइट की आपबीती शेयर की

एक व्यक्ति ने एक्स पर एयर इंडिया (Air India) की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने नई दिल्ली से अमेरिका के न्यू जर्सी के नेवार्क तक बिजनेस क्लास में यात्रा का अपना भयावह अनुभव शेयर किया है. उन्होंने कहा है कि यह उड़ान "किसी बुरे सपने से कम नहीं थी" जिसमें एक राउंड ट्रिप के लिए उन्होंने  5 लाख रुपये खर्च किए. 

यात्री विनीत ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है-  "डरावनी कहानी- कुछ सालों तक एमिरेट्स में उड़ान भरने के बाद, मैंने हाल ही में एयर इंडिया में यात्रा की, क्योंकि न्यूयॉर्क, शिकागो और लंदन के लिए इसकी सीधी उड़ानें हैं और मैं अक्सर इन स्थानों की यात्रा करता हूं. कल की उड़ान किसी बुरे सपने से कम नहीं थी..बिजनेस क्लास (ऑफिस ट्रिप) बुक की थी. सीटें साफ नहीं थीं, घिसी हुई थीं और 35 में से कम से कम 5 सीटें काम नहीं कर रही थीं. उड़ान भरने में 25 मिनट की देरी हुई." 

कच्चा खाना, बासे फल परोसे गए
उन्होंने कहा कि उनकी सीट को फ्लैटबेड में नहीं बदला जा सकता था. विनीत ने फिर चालक दल से अनुरोध किया और कुछ मिनटों के बाद उन्हें दूसरी सीट पर ले जाया गया. उन्होंने आगे कहा कि, "कुछ घंटों के बाद जागा. जो खाना परोसा गया वह कच्चा था (एआई में ऐसा कभी नहीं देखा), फल बासे थे (प्लेन में मौजूद सभी लोगों ने वापस लौटा दिए). टीवी/स्क्रीन काम नहीं कर रहा था. ऐसा नहीं है कि मैं देखता, बस कोशिश की, पर वह 'नॉट फाउंड' एरर मिलता रहा. इस सबके बाद ताबूत में आखिरी कील यह है कि उन्होंने मेरा लगेज तोड़ दिया." 

विनीत ने बताया कि उनके पास एतिहाद एयरलाइंस का भी बहुत सस्ता विकल्प था, लेकिन उन्होंने एयर इंडिया को सीधी उड़ान सेवा के कारण चुना. उन्होंने प्लेन की सीट और उड़ान में परोसे गए भोजन की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने कहा, "खराब खाना, घिसा-पिटा, गंदा सीट कवर, 500000 रुपये (राउंड ट्रिप) के लिए काम न करने वाला टीवी, मेरा लगेज टूट गया."

'असुविधा के लिए खेद है'
विनीत ने एयर इंडिया से मिले जवाब का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जो अब डिलीट हो चुका है. इसमें लिखा था, "प्रिय महोदय, हमें असुविधा के लिए खेद है और हम कभी नहीं चाहते कि हमारे यात्रियों को ऐसी असुविधा का सामना करना पड़े. कृपया हमें अपनी बुकिंग की जानकारी, सीट नंबर और डीबीआर/फाइलर रेफरेंस नंबर डीएम करें. हम तुरंत इस पर गौर करेंगे." उसी एक्स थ्रेड में एयरलाइन ने कहा, "प्रिय महोदय, हम आपकी निराशा को समझते हैं और आपको हुई परेशानी के लिए खेद है. हमारा विश्वास करें, हम कभी नहीं चाहते कि हमारे यात्रियों को इस तरह का अनुभव हो. हम आगे की समीक्षा के लिए इस पर आंतरिक रूप से ध्यानाकर्षित कर रहे हैं."

सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से ही इस पोस्ट पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई यूजर्स ने एयरलाइन के साथ हुई ऐसी ही समस्याओं के बारे में बताया है.

यह भी पढ़ें -

"AC हो गया बंद, छाने लगी बेहोशी..." : एयर इंडिया की महिला यात्री ने सुनाई आपबीती



from NDTV India - Latest https://ift.tt/VXKqQxc

Sunday, June 16, 2024

"मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध...": कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने PM मोदी से मुलाकात पर कहा

द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बीच, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार को कहा कि जी7 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी मुलाकात के बाद कुछ ‘‘बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों'' से निपटने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता है.

PM मोदी ने शुक्रवार को दोनों नेताओं के हाथ मिलाने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें कहा गया है, ‘‘जी 7 शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की.''

दक्षिणी इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई यह बैठक खालिस्तान समर्थक चरमपंथ को लेकर तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों के बीच पहली बैठक है. इससे पहले, ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि कनाडाई अधिकारी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता से संबंधित ‘‘विश्वसनीय आरोपों की सक्रियता से'' जांच कर रहे हैं.

पिछले वर्ष कनाडा द्वारा लगाये गए आरोपों को विदेश मंत्रालय ने ‘‘बेतुका और प्रेरित'' बताते हुए दृढ़तापूर्वक खारिज कर दिया था.

ट्रूडो ने शनिवार को तीन दिवसीय जी7 शिखर सम्मेलन के समापन पर संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस महत्वपूर्ण, संवेदनशील मुद्दे के विवरण में नहीं जाऊंगा, जिस पर हमें आगे काम करने की आवश्यकता है. लेकिन यह आने वाले समय में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए एक साथ काम करने की प्रतिबद्धता है.''

शुक्रवार शाम बैठक के तुरंत बाद, कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि नेताओं ने ‘‘द्विपक्षीय संबंधों पर संक्षिप्त चर्चा'' की, जिस दौरान ट्रूडो ने मोदी को उनके पुनः निर्वाचित होने पर बधाई भी दी.

कनाडा की प्रेस समाचार एजेंसी ने प्रवक्ता एन-क्लारा वैलानकोर्ट के हवाले से कहा, ‘‘बेशक, इस समय हमारे दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. आप समझ सकते हैं कि हम इस समय कोई और बयान नहीं देंगे.''

भारत का कहना रहा है कि दोनों देशों के बीच मुख्य मुद्दा यह है कि कनाडा अपने भू-भाग से संचालित हो रहे खालिस्तान समर्थक तत्वों को जगह दे रहा है. भारत ने कनाडा को बार-बार अपनी ‘‘गहरी चिंताओं'' से अवगत कराया है और नयी दिल्ली को उम्मीद है कि ओटावा उन तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/IOja7Jy

Saturday, June 15, 2024

सुग्गा कलर लुग्गा गाने पर नीलम गिरी ने खूब किया डांस, वीडियो देख फैन्स बोले- अब साड़ियों की सेल बढ़ जाएगी...

Sugga Color Lugga Dance Video of Neelam Giri: भोजपुरी एक्टर प्रवेश लाल निरहुआ और नीलम गिरी का भोजपुरी गाना सुग्गा कलर लुग्गा यूट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है. इस गाने पर दोनों स्ट्रास के फैन भी जमकर रील्स बना  रहे हैं. और, सुग्गा कलर लुग्गा के डांस ट्रेंड में शामिल हो रहे हैं. आपको बता दें सुग्गा का मतलब भोजपुरी में होता है तोतिया रंग. इस गाने का क्रेज युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. खुद नीलम गिरी भी इसके जादू से बच नहीं सकी हैं. जो इस डांस ट्रेंड में बहुत ही खूबसूरत अंदाज में शामिल हुईं. उन्होंने इस भोजपुरी गाने पर अपनी एक डांस रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. जिसे देखकर फैंस उनके इस अंदाज के भी फैन हो गए हैं.

नीलम गिरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो खुद ग्रीन कलर की यानी कि सुग्गा रंग की साड़ी में ही दिख रही है. इस साड़ी में वो अपने फेमस डांस नंबर सुग्गा कलर लुग्गा पर डांस कर रही हैं. मजेदार बात ये है कि ओरिजनल सॉन्ग में वो प्रवेश लाल निरहुआ से सुग्गा कलर की साड़ी की डिमांड करती रहती हैं और खुद काली साड़ी में पहनी हैं. लेकिन रील में वो प्लेन ग्रीन साड़ी में ही दिख रही हैं. और, बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं. 

उनका ये पोस्ट देखकर फैंस जोर शोर से कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि अब तो साड़ियों की सेल बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. एक फैन ने लिखा कि आप बहुत खूबसूरत हैं. नीलम गिरी की तारीफ में बहुत से फैन हार्ट पर हार्ट शेयर कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर उनके इस डांस के खबर लिखे जान तक 25 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे. जबकि यू ट्यूब पर दो दिन पहले रिलीज हुए गाने को लगभग दो लाख व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/zIhHO7V

Friday, June 14, 2024

जम्मू-कश्मीर : अब दक्षिणी पीर पंजाल में सक्रिय हुए आतंकी, ठिकाना बदलने की यह है वजह

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दक्षिणी पीर पंजाल (South Pir Panjal) को आतंकियों (Terrorists) ने अपना नया ठिकाना बना लिया है. पिछले दो सालों में आतंक का क्षेत्र पीर पंजाल के उत्तर से दक्षिण की ओर कैसे स्थानांतरित हो गया? दिल्ली में इस बात को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. 

NDTV को पता चला है कि आतंकी हमलों को लेकर हालात का जायजा लेने के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में यूनिफाइड कमांड की एक अर्जेंट मीटिंग बुलाई गई थी. इसमें अमरनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई. यह यात्रा 29 जून को शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त होगी.

नॉर्थ ब्लॉक, यानी केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, "पिछले कुछ सालों में सुरक्षा बलों की संख्या कम हो गई है, क्योंकि यह क्षेत्र अपेक्षाकृत शांत हो गया है. इस इलाके में आतंकवादियों की आवाजाही बढ़ी है और यही वजह है कि घटनाएं बढ़ रही हैं."

सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने किया ज्वाइंट ऑडिट 
इस सप्ताह की शुरुआत में जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने एक ज्वाइंट ऑडिट किया था जिसमें कमियां नोट की गई थीं. फील्ड पर मौजूद एक अधिकारी ने NDTV को बताया कि, "इन कमियों को दूर कर लिया गया है और क्षेत्र में डॉमिनेशन एक्सरसाइज की जा रही है."

सेना ने अब तक यही कहा है कि पिछले साल कोई घुसपैठ नहीं हुई, लेकिन हाल ही में हुई चार मुठभेड़ों ने उनकी रिपोर्ट को गलत साबित कर दिया है.

खुफिया सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान जम्मू क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है. यही वजह है कि आतंकवादी टारगेटेड अटैक कर रहे हैं. 

जानबूझकर तीर्थयात्रियों को बनाया निशाना
नॉर्थ ब्लॉक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "तीर्थयात्रियों को निशाना बनाया गया, जबकि उन्हें अच्छी तरह पता था कि इससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो सकता है." उन्होंने कहा कि भारत ने हाल ही में क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराए हैं.

अधिकारी ने कहा, "पाकिस्तान साफ तौर पर नहीं चाहता कि यह बात जोर पकड़े और इसीलिए वह आतंकवादियों को जम्मू क्षेत्र में भेज रहा हैा." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस तथ्य को नष्ट करना चाहता है कि क्षेत्र में हालात पूरी तरह सामान्य हैं.

पाकिस्तान सीमा पार से भेज रहा आतंकी
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने संवाददाताओं से कहा कि, "स्थानीय (आतंकवादी) भर्तियों में कमी आने के कारण पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवादियों को भेज रहा है."

फील्ड पर मौजूद एक अन्य अधिकारी ने कहा, "चारों आतंकवादी हमलों से संकेत मिलता है कि यह प्रॉक्सी वार तीव्रता के अलग-अलग स्तरों पर जारी रहेगा और चाहे वह कश्मीर टाइगर्स हो या रेजिस्टेंस फ्रंट, इसमें नए ग्रुपों की संलिप्तता भी देखने को मिलेगी."

यह भी पढ़ें -

जम्मू-कश्मीर: तीर्थयात्रियों की बस में हुए आतंकी हमले में बड़ी कामयाबी, हिरासत में 50 संदिग्ध

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बीच PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, गृहमंत्री शाह और NSA डोभाल से की बात

जम्मू-कश्मीर में 4 दिन में 4 आतंकी हमले, आतंकियों ने घाटी में कहां-कहां फैलाई दहशत



from NDTV India - Latest https://ift.tt/aDSzhqM

Thursday, June 13, 2024

बूंद-बूंद को तरस रही दिल्ली, नहर से पानी चोरी कर ले जा रहे माफिया, NDTV को मिला सबूत

भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच दिल्ली में बिजली संकट के साथ ही पानी का संकट भी बढ़ता जा रहा है. हाल ही में मुनक नहर से पानी का टैंकर चोरी होने की बात सामने आई थी. अब राजधानी में पानी के संकट को लेकर सियासत भी तेज होने लगी है. दरअसल, बीजेपी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर पानी की चोरी रोकने में फेल है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि जल माफिया AAP के साथ मिला हुआ है. उधर, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के राजनिवास के अधिकारियों ने भी जल माफिया की ओर इशारा करते हुए AAP सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जल माफियाओं को दिल्ली सरकार के अधिकारियों से मदद मिल रही है. AAP ने एलजी को इस मामले में चिट्ठी लिखकर यह भी दावा किया है कि हरियाणा भी उतना पानी नहीं छोड़ रहा, जितना उसे देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है.

पानी के बाद दिल्ली में गहराया बिजली संकट, नेशनल पावर ग्रिड फेल होने पर कई इलाकों की बत्ती गुल

इस बीच NDTV ने ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्टिंग करते हुए टैंकर को दिल्ली-हरियाणा मुनक नहर से अवैध रूप से पानी पंप करते ट्रेस किया. ये नहर दिल्ली के लिए पानी का एकमात्र सप्लायर है. एलजी को लिखी चिट्ठी में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने राजधानी में पानी के टैंकरों की घटती संख्या का भी जिक्र किया है.

आतिशी ने भी एलजी को लिखी चिट्ठी
आतिशी ने कहा, "जनवरी 2023 में दिल्ली जल बोर्ड ने 1179 टैंकर तैनात किए थे. जून 2023 में टैंकरों की संख्या 1203 थी. हालांकि, जनवरी 2024 में इसकी संख्या घटाकर 888 कर दी गई. ऐसा करने के लिए बतौर मंत्री मुझसे परमिशन नहीं ली गई."

दिल्ली में PPP का संकटः पारा, प्यास और पावर की ट्रिपल मुश्किल में दिल्ली

आतिशी ने आगे लिखा, "दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य सचिव और CEO ने मेरे निर्देशों के बावजूद DJB द्वारा तैनात टैंकरों की संख्या कम कर दी. DJB के टैंकरों की संख्या में कमी से अवैध निजी टैंकरों के लिए गुंजाइश बन सकती है. इसलिए ‘टैंकर माफिया' के साथ उनकी संभावित मिलीभगत की जांच की जानी चाहिए."

टैंकरों की संख्या की गुजारिश को किया नजरअंदाज
आतिशी ने यह भी दावा किया कि उन्होंने टैंकरों की संख्या बढ़ाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड को कई बार लिखा, लेकिन अधिकारियों ने उनकी गुजारिश को नजरअंदाज कर दिया.

BJP ने सौंपे सबूत
इस बीच बीजेपी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के सत्ता में आने के बाद से दिल्ली में टैंकर माफिया मजबूत हो गया है. बीजेपी ने इस दावे के सबूत भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सौंपे हैं.

एलजी ने दिए मुनक नहर पर निगरानी के निर्देश
दूसरी ओर, एलजी सक्सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से पानी की चोरी रोकने के लिए मुनक नहर पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है. किसी ने भी अगर पानी की चोरी करने की कोशिश की, तो उसे गिरफ्तार करने का निर्देश है. एलजी ने एक हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है.

दिल्ली को रोज चाहिए 1,300 मिलियन गैलन पानी
बता दें कि दिल्ली को प्रति दिन 1,300 मिलियन गैलन या MGD की जरूरत है. इसमें से दिल्ली जल बोर्ड सिर्फ अनुमानित 1000 MGD ही मुहैया करा पाता है. पानी की किल्लत को देखते हुए पूरे दिल्ली में बोरवेल खुदवाने पर बैन लगा है. लेकिन बवाना में 16000 से ज्यादा ऐसे प्लॉट्स हैं, जहां 1000 से 1200 यूनिट्स में बोरवेल हैं. इन्हें दिल्ली नगर निगम ने 99 साल की लीज पर ले रखा है. ऐसा भी कहा जाता है कि ज्यादातर यूनिट्स वॉटर कनेक्शन लेने से बचते हैं और पानी के टैंकर के भरोसे रहते हैं. इस तरह पानी की चोरी होती है.

दिल्ली में गहराते जा रहे जल संकट को लेकर आतिशी ने उपराज्यपाल से की मुलाकात



from NDTV India - Latest https://ift.tt/gvYCwBh

कौन है लाल किले को दहलाने वाला आतंकी आरिफ? जिसे राष्ट्रपति से नहीं मिली माफी; पढ़ें उसकी क्राइम कुंडली

करीब 24 साल पुराने लाल किला हमला मामले में दोषी ठहराए गए पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani terrorist) मोहम्मद आरिफ उर्फ ​​अशफाक (Mohammad Arif) की दया याचिका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खारिज कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने तीन नवंबर, 2022 को आरिफ की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी और मामले में उसे दी गई मौत की सजा को बरकरार रखा था. विशेषज्ञों का हालांकि मानना ​​है कि मौत की सजा पाया दोषी अब भी संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत लंबे समय तक हुई देरी के आधार पर अपनी सजा में कमी के लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है.

राष्ट्रपति ने क्यों किया याचिका खारिज? 
अधिकारियों ने राष्ट्रपति सचिवालय के29 मई के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि 15 मई को आरिफ की दया याचिका प्राप्त हुई थी, जिसे 27 मई को खारिज कर दिया गया. मौत की सजा बरकरार रखते हुए कहा कि आरिफ के पक्ष में कोई भी ऐसा साक्ष्य नहीं था जिससे उसके अपराध की गंभीरता कम होती हो. शीर्ष अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि लाल किले पर हमला देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए सीधा खतरा था.

Latest and Breaking News on NDTV

आरिफ का क्या है क्राइम कुंडली?
इस हमले में घुसपैठियों ने 22 दिसंबर 2000 को लाल किला परिसर में तैनात  7 राजपूताना राइफल्स की इकाई पर गोलीबारी की थी, जिसके परिणामस्वरूप तीन सैन्यकर्मी मारे गए थे. पाकिस्तानी नागरिक और प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्य आरिफ को हमले के चार दिन बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

लाल किला आतंकी हमला केस का टाइमलाइन

  1. 22 दिसंबर 2000 को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी लाल किले में घुस गए थे.
  2. घटना के 4 दिन बाद दिल्ली के जामिया नगर इलाके से आरिफ को गिरफ्तार किया गया था.
  3. 20 फरवरी 2021 को दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.
  4. 24 अक्टूबर 2005 को आरिफ समेत 7 आरोपियों को दोषी ठहराया गया था.
  5. 13 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने आरिफ की सजा को बरकरार रखते हुए अन्य को बरी कर दिया. 
  6. 28 अप्रैल 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने आतंकी अशफाक की फांसी पर रोक लगा दी.
  7. 2 सितंबर 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने सजा के खिलाफ अशफाक की रिव्यू पिटीशन खारिज कर दी.
  8. 19 जनवरी 2016 को आतंकी आरिफ की फांसी की सजा के खिलाफ दायर रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई के लिए अदालत तैयार हुआ.
  9. 3 नवंबर 2022 को यूयू ललित और जस्टिस बेला त्रिवेदी की अदालत ने आतंकी आरिफ की फांसी की सजा को कायम रखा. 

अदालत ने किस आधार पर दी थी सजा? 
शीर्ष अदालत के 2022  के आदेश में कहा गया था, “अपीलकर्ता-आरोपी मोहम्मद आरिफ उर्फ ​​अशफाक एक पाकिस्तानी नागरिक था और उसने अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था.” आरिफ को अन्य आतंकवादियों के साथ मिलकर हमले की साजिश रचने का दोषी पाया गया और अधीनस्थ अदालत ने अक्टूबर 2005 में उसे मौत की सजा सुनाई. दिल्ली उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने बाद की अपीलों में इस फैसले को बरकरार रखा.

ये भी पढ़ें:-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/LywISzC

Wednesday, June 12, 2024

चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने प्रधानमंत्री मोदी को नए कार्यकाल के लिए बधाई दी

चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि बीजिंग 'द्विपक्षीय संबंधों को सही दिशा में आगे बढ़ाने' के लिए नयी दिल्ली के साथ काम करने का इच्छुक है. 

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ली ने एक संदेश में कहा कि चीन-भारत संबंधों का मजबूत और स्थिर विकास दोनों देशों के लोगों के कल्याण के साथ ही क्षेत्र और दुनिया में स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा के संचार में भी मदद करेगा.

ली ने कहा, 'चीन द्विपक्षीय संबंधों को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए भारत के साथ काम करने का इच्छुक है.'

मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले, आम चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत पर चीनी विदेश मंत्रालय ने पांच जून को प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी थी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/M5LjOJR

Tuesday, June 11, 2024

दूसरी आवाज क्या टीवी टूटने की थी? - टीम इंडिया की जीत पर दिल्ली पुलिस ने न्यूयॉर्क पुलिस से क्यों पूछा ऐसा सवाल?

न्यूयॉर्क में टी-20 विश्व कप (T20 World Cup ) में भारत-पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच हुए रोचक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को मिली जीत के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसी पोस्ट की, जिसने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को खूब गुदगुदाया. दिल्ली पुलिस ने न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) को टैग करते हुए पोस्ट डाली, ‘‘अरे एनवाईपीडी, हमने दो तेज आवाजें सुनीं. एक है ‘इंडिया....इंडिया', और दूसरी शायद टेलीविजन टूटने की. क्या आप पुष्टि कर सकते हैं?

यह पोस्ट तुरंत ही सोशल मीडिया पर बार बार पोस्ट की जाने लगी और लोगों ने इसे खूब सराहा. इसे सात हजार से अधिक लोगों ने फिर से पोस्ट किया जबकि नौ लाख से अधिक लोगों ने इसे देखा, 43 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया और एक हजार से अधिक लोगों ने पोस्ट पर टिप्पणी की.

लोगों ने की ऐसी-ऐसी टिप्‍पणियां 

एक एक्स उपयोगकर्ता ने जवाब दिया, ‘‘ दिल्ली पुलिस, आपको यही सवाल पाकिस्तान सेना से भी पूछना चाहिए. दूसरी ओर से भी इंडिया- इंडिया की आवाजें सुनीं और कई टीवी सेट टूटे हुए मिले.''

एक अन्य उपयोगकर्ता ने हस्ते हुए प्रतीक के साथ पोस्ट किया, ‘‘गंभीर चिंता का विषय है, दिल्ली पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए.''

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच हमेशा से कड़ा मुकाबला होता आया है और इन दोनों के बीच कोई भी मैच हो, दर्शक उसका एक क्षण भी गंवाना पसंद नहीं करते. कल का मैच भी इसका अपवाद नहीं था.

ये भी पढ़ें :

* कैंसर की नकली दवा? दिल्ली में ये कैसा रैकेट चल रहा था!
* मेरी गर्लफ्रेंड कब बनवाओगे...यूजर ने दिल्ली पुलिस से कर दी अजीब डिमांड, मिला ऐसा जवाब, लोग बोले- अब तो शादी हो गई
* दिल्ली पुलिस ने स्पेन में रह रहे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया



from NDTV India - Latest https://ift.tt/aMVXnez