कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और एनपीपी के बीच मेघालय में हुए गठबंधन को लेकर जोरदार हमला बोला है. पार्टी की तरफ से सोमवार को मीडिया के सामने बीजेपी नेताओं द्वारा मेघालय विधानसभा चुनाव के दौरान एनपीपी नेताओं पर किए गए हमलों के वीडियो क्लिप के साथ निशाना साधा गया. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि चुनाव के दौरान मेघालय के कॉनराड संगमा के ख़िलाफ़ बीजेपी ने भ्रष्टाचार के बड़े बड़े आरोप लगाए थे और अब चुनाव बाद उनके साथ सरकार का गठन करने जा रही. कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया कि बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पाखंड कर रही है.
कांग्रेस पार्टी की तरफ से आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा गया. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब कांग्रेस के नेता के ख़िलाफ़ ED जैसी एजेंसी की कार्रवाई करती है तो आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आता है. ऐसा क्यों? अब‘आप' को फ़ैसला करना है कि वो बीजेपी की B टीम है या विपक्ष के साथ है? जब ED वाले मामले में सभी विपक्षी पार्टियां कांग्रेस के साथ खड़ी थी तब AAP कहां थी? राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी पर दस्तख़त क्यों नहीं किया? अरविंद केजरीवाल की पार्टी का दोहरा मापदंड नहीं चलेगा.
ये भी पढ़ें-
- "PM मोदी को मेरे न्याय के मंच से जुड़ना चाहिए": NDTV से खास बातचीत में बोले कपिल सिब्बल
- 'धंसते' जोशीमठ पर दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से, तुर्की के भूकंप से सीखे सबक पर भी होगी चर्चा
- स्वरा भास्कर की शादी के फंक्शन का अनोखा कार्ड हुआ वायरल, लिखा नजर आया 'इंकलाब जिंदाबाद'
from NDTV India - Latest https://ift.tt/CO6RUQV
No comments:
Post a Comment