भारत और चीन (India-China Border Dispute) के बीच लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है. कई दौर की बातचीत के बाद भी विवाद को सुलझाया नहीं जा सका है. चीन कई मौकों पर भारतीय क्षेत्रों को अपने मैप में दिखाने की हिमाकत करता है. भारत ने हर बार चीन की इन हरकतों का पुरजोर विरोध किया है. अब शक्सगाम घाटी को लेकर चीन नापाक हरकत पर उतर आया है. हाल ही में सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन (China) पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की शक्सगाम घाटी (The Shaksgam Valley)में अवैध निर्माण कर रहा है. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि चीन घाटी में कंक्रीट की पक्की सड़क बना रहा है. भारत ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है. भारत ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा, "शक्सगाम घाटी हमारी है. वहां ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं है."
भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन की हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "भारत शक्सगाम घाटी को हमेशा से भारत का हिस्सा मानता आया है. हमने कभी भी 1963 में हुए तथाकथित चीन पाकिस्तान समझौते (China-Pakistan Boundary Agreement)को स्वीकार नहीं किया है, जिसमें इस्लामाबाद ने शक्सगाम घाटी को अवैध रूप से बीजिंग को सौंपने की कोशिश की थी."
एंटनी ब्लिंकेन के दौरे से पहले चीन ने अमेरिका पर आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल ने कहा कि चीन के इन प्रयासों के खिलाफ हमने अपना विरोध चीन के समक्ष रखा है. मंत्रालय ने कहा, "शक्सगाम घाटी एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में है. हम हमेशा अपने इस क्षेत्र के लिए आवाज उठाते आए हैं. चीन के इस कदम का हम विरोध करते हैं."
सीमा विवाद पर दोनों पक्षों के बीच आखिरी दौर की सैन्य बातचीत फरवरी में हुई थी. इस दौरानदोनों पक्ष जमीन पर शांति बनाए रखने पर सहमत हुए, लेकिन किसी सफलता का कोई संकेत नहीं मिला.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/LCHPpSu
No comments:
Post a Comment