ट्रेन की यात्रा बहुत ही सुखद और किफायती है. भारत में अगर ट्रेन की सुविधा नहीं होती तो शायद बहुत लोग एक जगह से दूसरे जगह आसानी से नहीं जा पाते. ट्रेन के कारण यात्रा बेहद सुगम हुआ है. ट्रेन को चलाने के लिए कई लोगों की मेहनत होती है. ट्रेन ड्राइवर की भूमिका बहुत ही ज्यादा होती है. ट्रेन ड्राइवर पर हज़ारों जिंदगियों का भार रहता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन ड्राइवर का आखिरी दिन था. ऐसे में स्टेशन पर मौजूद सभी लोगों ने इतनी शानदार विदाई दी कि लोग दंग रह गए.
देखें वीडियो
A celebration last week when a motorman drived the local train for the last time on his retirement day.
— Mumbai Railway Users (@mumbairailusers) September 3, 2023
After putting in many years of service that to without a snag is quite a big achievement.@AshwiniVaishnaw @RailMinIndia pic.twitter.com/It9wpWmMNI
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन ड्राइवर के आखिरी दिन लोगों ने डांस कर विदाई दी. यह बेहद भावुक और प्यारा वीडियो है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं. कई लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि ऐसी विदाई तो किसी अधिकारी की भी नहीं होती है.
दरअसल, ये वीडियो मुंबई का है. यहां पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर को लोगों ने बहुत ही शानदार विदाई दी है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. करीब 51 हजार लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने तो रेलमंत्री को भी टैग कर दिया.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/5Bxeyqr
No comments:
Post a Comment