Tuesday, January 31, 2023

राजस्थान उच्च न्यायालय को बताया गया - "81 विधायकों ने इस्तीफे ले लिए हैं वापस"

राजस्थान विधानसभा के सचिव ने सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय को बताया कि जिन 81 विधायकों ने पिछले साल सितंबर में राजनीतिक संकट के दौरान राज्य विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी को त्याग पत्र सौंपा था, उन्होंने उन्हें वापस ले लिया है. राजस्थान उच्च न्यायालय को एक रिट याचिका के जवाब में सूचित किया गया कि 25 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष को दिए गए इस्तीफे स्वैच्छिक नहीं थे और वापस ले लिए गए हैं.

राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 81 विधायकों ने पिछले साल 25 सितंबर को मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत के उत्तराधिकारी का निर्धारण करने के लिए बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक को भंग करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे समझे जा रहे थे.

जवाब में कहा गया, 'विधायकों ने राजस्थान विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम 173 (4) के अनुसार स्वेच्छा से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है, ऐसी स्थिति में विधायकों का इस्तीफा कानून की नजर में गैर-स्थायी हो गया है.'राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी जिसमें विधान सभा के अध्यक्ष को इस्तीफों पर निर्णय लेने का निर्देश देने की मांग की गई थी, जिसके कारण कुछ समय बाद वे (इस्तीफे) वापस ले लिये गये थे.

जवाब में कहा गया कि इस्तीफे छह विधायकों- मुख्य सचेतक महेश जोशी, उप सचेतक महेंद्र चौधरी, निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा, मंत्री शांति धारीवाल, राम लाल जाट और रफीक खान ने पेश किए थे.इसमें कहा गया, ‘‘केवल 81 विधायकों ने इस्तीफा सौंपा, जिनमें से पांच की फोटोकॉपी (प्रतियां) थीं.''

जवाब में यह भी कहा गया कि विधानसभा के कार्य संचालन आचरण नियमों के अनुसार इस्तीफे तब तक स्वीकार नहीं किए जा सकते, जब तक कि वे 'वास्तविक और स्वैच्छिक' नहीं पाए जाते. मामले में अगली सुनवाई 13 फरवरी को होगी.दलील पेश करने वाले याचिकाकर्ता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा, ‘‘90 पन्नों के जवाब में एक सनसनीखेज बात सामने आई है. विधायकों ने अपनी मर्जी से इस्तीफा नहीं दिया है. इसका मतलब है कि यह दबाव में किया गया है.''

यह भी पढ़ें -
-- 'पठान' की सफलता पर शाहरुख बोले- मैं कठिन चार साल भूल गया, बीते चार दिन में मिला प्यार देखकर
-- 'आयुष्मान भारत' योजना ने गरीबों के 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य खर्चों को मुफ्त किया : अमित शाह



from NDTV India - Latest https://ift.tt/0VuiyCr

China's Sichuan to scrap three-child limit as birth rates drop

China's population shrank last year for the first time in more than six decades

from The Hindu - World https://ift.tt/pfhqC1u

OTT प्लेटफॉर्म के नियमन को लेकर TRAI ने जारी किया परामर्श पत्र

दूरसंचार एवं प्रसारण नियामक ट्राई ने नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी मंचों से जुड़े जटिल कानूनी प्रारूप में आमूलचूल बदलाव के लिए सोमवार को एक परामर्श पत्र जारी किया. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा कि मौजूदा दौर में सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, प्रसारण एवं अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़ी प्रौद्योगिकियों के सम्मिलन को संभव बनाने के लिए मौजूदा नियमों में बदलाव करने की जरूरत है. इसके अलावा इन नियमों से जुड़ी जटिलताओं को भी दूर करने पर ध्यान देना होगा.

नियामक ने इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए इच्छुक पक्षों से परामर्श पत्र पर 27 फरवरी तक टिप्पणियां आमंत्रित की हैं. ट्राई के मुताबिक, प्रसारण क्षेत्र में सामग्री का नियमन ओटीटी मंचों के आगमन से काफी जटिल हो गया है. इसके साथ ही ओटीटी मंचों की लोकप्रियता बढ़ने से सामग्री नियमन के नीतिगत क्षेत्र में कई खमियां भी पैदा हो गई हैं.

हालांकि सरकार 'ओवर-द-टॉप' (ओटीटी) मंचों पर प्रसारित की जा रही सामग्री को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मातहत लेकर आई है लेकिन मौजूदा व्यवस्था में इस सामग्री का नियमन सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 एवं अन्य कानूनों के ही तहत होता है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/vfdseBW

Explained | What’s behind the Pakistani Taliban’s deadly insurgency?

A look at the Tehreek-e-Taliban Pakistan, which has waged an insurgency in the country for 15 years:

from The Hindu - World https://ift.tt/IGctEFg

करीना कपूर खान को याद आए बचपन के दिन, थ्रोबैक तस्वीर की शेयर, बेबो गुस्से में खा रही हैं बिरयानी और लोलो ले रही हैं कोल्ड ड्रिंक का मजा

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर खान फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. वह अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं करीना कपूर सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी और परिवार से जुड़ी ढेर सारी यादों को भी शेयर करती रहती हैं. अब उन्हें अपने बचपन के दिनों की याद आ गई है. ऐसे में करीना कपूर से थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर अपनी बचपन के दिनों को याद किया है.

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. करीना कपूर की यह एक पार्टी की तस्वीर है. जिसमें वह काफी छोटी दिखाई दे रही हैं. उनके साथ तस्वीर में बहन करिश्मा भी नजर आ रही हैं. तस्वीर में करीना बिरयानी खा रही हैं तो वहीं करिश्मा सॉफ्ट ड्रिंक पी रही हैं. इस तस्वीर में इन दोनों अभिनेत्री के दादा राज कपूर भी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर करीना कपूर और करिश्मा कपूर की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

अभिनेत्री के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें करीना कपूर के वर्कफ्रंट की तो वह बहुत जल्द फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने यूके में हंसल मेहता द्वारा निर्देशित अपनी लेटेस्ट फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. वह एक मां और जासूस के रोल में दिखेंगी, जिसे बकिंघम के एक छोटे से शहर में एक हत्या की जांच करेंगी. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/P0CyAQ5

Monday, January 30, 2023

एमवी गंगा विलास क्रूज पोत सोमवार को कोलकाता से सुंदरवन के लिए होगा रवाना

एमवी गंगा विलास पोत कोलकाता जेटी पर रुका है और सोमवार को यह यूनेस्को के धरोहर स्थल सुंदरवन के लिए रवाना होगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह पोत दुनिया का सबसे लंबा नदी क्रूज पोत माना जाता है.

अधिकारी ने कहा कि क्रूज पोत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था और इस हफ्ते की शुरुआत में इसने मुर्शिदाबाद के रास्ते पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया तथा बाद में कोलकाता पहुंचा. पोत हुगली नदी के तट पर इंडेंचर मेमोरियल (आईएम) जेटी पर रुका है.

अधिकारी ने कहा, 'पोत सोमवार को कोलकाता से रवाना होगा और फिर यह सुंदरवन में रुकेगा, जो दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव जंगलों में से एक है और यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल है.'

केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्विटर पर कहा, 'एमवी गंगाविलास की यात्रा का अगला चरण भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग पर होगा, यह असम पहुंचने के लिए बांग्लादेश से होकर गुजरेगा. यात्रियों के लिए सुचारू आव्रजन प्रक्रिया के वास्ते आईएम जेटी पर ही सभी सुविधाएं की गई हैं.'

एमवी गंगा विलास ने 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू की थी और 51 दिन में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा कर बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. यह भारत और पड़ोसी देश में 27 नदी प्रणालियों से गुजरेगा.

क्रूज की पहली यात्रा कर रहे पर्यटकों ने शनिवार को कोलकाता में मूर्ति निर्माण केंद्र कुमारतुली का दौरा किया. अधिकारी ने कहा, 'यात्रियों के लिए शहर के दौरे की योजना बनाई गई थी, ताकि वे स्थानीय संस्कृति का अनुभव कर सकें.'

यह भी पढ़ें -
-- Adani Group ने Hindenburg के आरोपों का किया खंडन, इसे "भारत पर हमला" बताया
-- ओडिशा के मंत्री की हत्या करने वाला एएसआई था मानसिक रोगी, मनोचिकित्सक ने किया खुलासा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Y5VLgqi

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए ‘कुछ और सीटें’ छोड़ेगा वाम

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को अगरतला में कहा कि सीटों के बंटवारे संबंधी एक फार्मूले पर यहां काम किया जा रहा है जिसके तहत माकपा के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा पहले बनी सहमति की तुलना में अपनी सहयोगी कांग्रेस के लिए 'कुछ और सीटें' छोड़ेगा.

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी कोलकाता में संकेत दिया था कि पार्टी को उम्मीद है कि सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस के साथ आम सहमति बन जाएगी. 25 जनवरी को, वाम मोर्चे ने दिल्ली में पार्टी के आलाकमान के फैसले के तहत कांग्रेस के लिए 13 सीटें छोड़कर, एक निर्दलीय सहित 47 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी.

हालांकि, कांग्रेस अपनी संभावित क्षमता के मद्देनजर कम सीटें आवंटित किये जाने को लेकर असंतुष्ट है. शनिवार को 'नाराज' कांग्रेस ने 60 सदस्यीय विधानसभा में से 17 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

माकपा के प्रदेश समिति सदस्य पवित्र कार ने कहा, ‘‘सीट बंटवारे को लेकर हमारी कांग्रेस नेताओं के साथ पहले दौर की बैठक हुई. कांग्रेस नेता अधिक सीटें मांग रहे हैं. यह मामला माकपा समेत वाम दलों के विचाराधीन है.''

उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस को 'कुछ और सीटें' दी जाएंगी. इसे दोनों पार्टियों का केंद्रीय नेतृत्व अंतिम रूप देगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘जो भी निर्णय लिया जाएगा वह आज ही करना होगा क्योंकि कल आगामी चुनावों के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख होगी.''

हालांकि, त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिरजीत सिन्हा और पार्टी विधायक सुदीप रॉय बर्मन दोनों क्रमशः कैलाशहर और अगरतला से चुनाव लड़ने की तैयार में हैं, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद उनसे संपर्क नहीं हो सका. हालांकि, कोलकाता में माकपा नेतृत्व ने संकेत दिया था कि वार्ता में एक या दो दिन और लग सकते हैं.

येचुरी ने कहा, ‘‘हम पहली बार (त्रिपुरा में) अन्य ताकतों के साथ एक चुनावी समझौते में आ रहे हैं. 2 फरवरी तक, हमें लगता है कि कुछ सीट व्यवस्था का समायोजन हो जाएगा.'' येचुरी ने कहा, 'हम त्रिपुरा की सभी 60 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और राज्य में कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों के साथ सीटों का समायोजन होगा.''

उन्होंने कहा कि पार्टी ने सभी से अपील की है ‘‘ताकि बीजेपी को सत्ता से हटाया जा सके, ताकि लोकतंत्र, कानून का शासन और लोकतंत्र को संरक्षित रखा जा सके.'' त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है और दो फरवरी को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है.

उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का कोई सवाल तब तक नहीं आ सकता जब तक कि लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा नहीं की जाती है और इसके लिए भारतीय संविधान में विश्वास रखने वाली सभी ताकतों को एकसाथ आने की आवश्यकता है.''

त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कनिष्ठ केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक सहित 54 उम्मीदवारों की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें -
-- Adani Group ने Hindenburg के आरोपों का किया खंडन, इसे "भारत पर हमला" बताया
-- ओडिशा के मंत्री की हत्या करने वाला एएसआई था मानसिक रोगी, मनोचिकित्सक ने किया खुलासा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BmZNJj2

PM मोदी के कारण ही राहुल गांधी के लिए लाल चौक पर तिरंगा फहराना संभव हो पाया : बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर ‘‘अवांछित और अनुचित'' तरीके से निशाना साधने की निंदा की. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी को यह स्वीकार करना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा बनाये गये बेहतर माहौल की वजह से ही वह श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सके.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह मोदी का निर्णायक नेतृत्व है जिसने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, जिससे घाटी में शांति का माहौल बनाया और अब स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया जा रहा है.

बीजेपी प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एक बयान में कहा, ‘‘राहुल गांधी लाल चौक पर गर्व के साथ तिरंगा फहरा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ने कश्मीर में ऐसा माहौल बना दिया है कि हर भारतीय वहां गर्व के साथ तिरंगा फहरा सकता है. राहुल गांधी को तिरंगा फहराने के लिए मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए.''

कश्मीर में कांग्रेस द्वारा आतंकवाद से निपटने को लेकर कटाक्ष करते हुए प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के 10 साल के शासन में और आमतौर पर कांग्रेस के शासनकाल में क्या हुआ, लोगों को पता है. उन्होंने कहा कि घाटी में शांति लौटने से पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है.

पूर्व विधि मंत्री ने कहा, ‘‘वास्तव में दुखद बात यह है कि इस तथाकथित यात्रा के 3,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद भी आरएसएस और बीजेपी के बारे में गांधी का दृष्टिकोण वैसा ही है क्योंकि उन्होंने निराधार आक्षेप किये. यह ‘भारत जोड़ो यात्रा' नहीं है, बल्कि बीजेपी सरकार और विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक राजनीतिक अभियान है.''

उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बिंदु गांधी को यह स्वीकार करने की जरूरत है कि श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए उनके लिए बेहतर परिस्थितियां किसने बनाईं. प्रसाद ने कहा कि गांधी ने फिर से कुछ बेबुनियाद आरोप लगाए.

गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर देश में विभाजन और नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि सोमवार को समाप्त होने वाली उनकी यात्रा का उद्देश्य एक वैकल्पिक दृष्टिकोण प्रदान करना है. गांधी ने रविवार को अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा' के तहत श्रीनगर में लाल चौक के ऐतिहासिक घंटाघर पर कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को याद दिलाया कि उनके पिता राजीव गांधी, दादी इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू, आरएसएस के बारे में‘‘अपशब्द'' कहते रहे, लेकिन यह अपने सहयोगी संगठनों के साथ मजबूत होता चला गया जबकि विपक्षी दल पिछड़ रहा है.

इस बीच, बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने जम्मू में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है, जिन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाकर घाटी में स्थिति को ‘‘सामान्य'' किया.

रैना ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया और वह प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण ऐसा कर पाए, जिन्होंने अनुच्छेद 370 (2019 में) को निरस्त करके अलगाववाद और आतंकवाद को करारा जवाब दिया था और राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत कर क्षेत्र में शांति का मार्ग प्रशस्त किया था.''

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले सात दशकों में ज्यादातर समय देश पर शासन किया, लेकिन इसके किसी भी नेता ने लाल चौक पर ‘‘तिरंगा फहराने'' की हिम्मत नहीं की थी. उन्होंने कहा कि मोदी ने बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के साथ उसी स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था जब 1990 में आतंकवाद अपने चरम पर था.

बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों से आज कश्मीर में शांति का माहौल लौट आया है . गांधी लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहरा सके हैं, जो उनकी पार्टी का कोई भी नेता पिछले 70 वर्षों में नहीं कर सका था.''

जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल के हाल के उस बयान का जिक्र करते हुए कि गांधी लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहराएंगे क्योंकि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का एजेंडा है और गांधी लाल चौक के बजाय पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, रैना ने कहा, ‘‘चलो देर से ही सही, कांग्रेस ने आरएसएस के राष्ट्रवादी एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया है... हम गांधी और उनकी पार्टी के नेताओं से कहना चाहते हैं कि वे आरएसएस के सदस्यों से सीखें, जिनके दिल में राष्ट्रवादी भावना है और वे देश के लिए काम करते हैं.''

यह भी पढ़ें -
-- Adani Group ने Hindenburg के आरोपों का किया खंडन, इसे "भारत पर हमला" बताया
-- ओडिशा के मंत्री की हत्या करने वाला एएसआई था मानसिक रोगी, मनोचिकित्सक ने किया खुलासा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/dambj7N

सुहाना खान भाई अबराम के साथ बांद्रा के रेस्टोरेंट के बाहर हुईं स्पॉट, फैंस बोले- स्टारकिड्स को बिना मेहनत के...

सुहाना खान और उनके छोटे भाई अबराम खान शनिवार को डिनर के लिए साथ निकले. भाई-बहन को बांद्रा के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया. सुहाना जहां ब्लैक सिल्क ड्रेस में थीं, वहीं अबराम उनके साथ ब्लैक टी और ब्लू शॉर्ट्स में ट्विनिंग कर रहे थे. अबराम की नैनी भी उनके साथ रेस्टोरेंट गई थीं. एक पैपराज़ो अकाउंट ने उनके वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया. इसमें सुहाना को मुस्कुराते हुए अपनी कार की ओर जा चलते हुए दिख रही हैं.

उन्होंने एक ब्लैक पर्स कैरी किया था और अपनी कट-आउट सिल्क ड्रेस को ब्लैक फ्लैट्स के साथ पेयर किया था. उन्होंने अपने बालों को बड़े करीने से बन में बांध रखा था. अबराम को आईपैड हाथ में लिए कार की तरफ जाते देखा गया. रेस्तरां से बाहर निकलते ही उनकी नैनी ने उनका हाथ पकड़ लिया.

  फैंस को सुहाना का ये अंदाज पसंद आया और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ की. एक फैन ने कमेंट किया, "सुहाना कितनी ग्रेसफुल लग रही हैं." एक अन्य ने लिखा, "सुहाना खान समय के साथ खुद में सुधार कर रही हैं..." एक और फैन ने लिखा, "प्यारे अबराम और सुहाना." एक कमेंट में यह भी लिखा है, "दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं."

वहीं कुछ फैंस ने उन्हें ट्रोल किया. एक फैन ने लिखा, स्टार किड्स की लाइफ भी एकदम लग्जरी होती है. नेम फेम पेरेंट्स का औऱ जलवे बच्चों के.. सही भी है. वहीं एक और फैन ने लिखा, कोई इसे वॉक करना सिखाओ.  

बता दें कि 22 साल की सुहाना खान शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान की इकलौती बेटी हैं. उनका 25 साल का एक बड़ा भाई आर्यन खान है और छोटा भाई अबराम नौ साल का है. वह पिछले कुछ महीनों से अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Rk1tW6v

Beating the Retreat: बारिश के बीच हुई बीटिंग द रिट्रीट, गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ समापन

दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट के जज्बे को बारिश भी डिगा नहीं सका. रविवार को सशस्त्र बलों के बैंड ने भारतीय शास्त्रीय धुनों को बजाकर समा बांध दिया. इसी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन हो गया. समारोह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से शुरू हुआ. उनका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया.

बीटिंग रिट्रीट समारोह संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए शेल्टर एरिया से बाहर निकले, जिसकी वजह से वह भीग गए. पहली बार नार्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के अग्र भाग पर ‘3डी एनमॉर्फिक प्रोजेक्शन' किया गया.    

थलसेना, वायुसेना, नौसेना, राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ)के संगीत बैंड ने कुल 29 भारतीय धुन बजाए. जमीन गीली होने के बावजूद कदमों की आवाज पर कोई असर नहीं हुआ. समारोह की शुरुआत ‘अग्निवीर'धुन से हुई. इसके बाद ‘ अल्मोड़ा', ‘केदारनाथ', ‘संगम दुर' और ‘सतपुड़ा की रानी', ‘ भागीरथी' और ‘कोंकण सुंदरी' धुन बजाई गई.

jenhvvkk

वायुसेना के बैंड ने ‘अपराजेय अर्जुन', ‘चरखा', ‘वायु शक्ति', ‘स्वदेशी'धुन बजाये, जबकि नौसेना के बैंड ने ‘‘एकला चलो रे', ‘हम तैयार है' और ‘जय भारती' धुन पर समा बांध दी. थलसेना के बैंड ने ‘शंखनाद', ‘ शेर-ए-जवान', ‘भूपल', ‘अग्रणी भारत', ‘यंग इंडिया', ‘कदम कदम बढ़ाए जा', ‘ड्रमर कॉल' और ‘ऐ मेरे वतन के लोगों' का मधुर धुन छेड़ा. समारोह का समापन सदाबहार धुन ‘सारे जहां से अच्छा' के साथ हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम की वजह से ड्रोन शो को रद्द कर दिया गया, जिसमें देश में ही निर्मित करीब 3,500 ड्रोन हिस्सा लेने वाले थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ड्रोन शो खराब मौसम की वजह से नहीं हो सका. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गई थी.

समारोह के प्रधान संचालक फ्लाइट लेफ्टिनेंट लियामपोकपम रूपचंद्र सिंह थे, जबकि सेना के बैंड का नेतृत्व सूबेदार मेजर दिग्गर सिंह ने किया. नौसेना और वायुसेना बैंड के कमांडर क्रमश: एम एंथनी राज और वारंट ऑफिसर अशोक कुमार रहे. राज्य पुलिस और सीएपीएफ बैंड के संचालक की जिम्मेदारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह ने संभाली.

बिगुल वादन का नेतृत्व नायब सूबेदार संतोष कुमार पांडेय ने किया, जबकि पाइप और ड्रम वादन सूबेदार मेजर बसवराज वागे के नेतृत्व में हुआ. इस समारोह का इतिहास वर्ष 1950 से शुरू होता है, जब भारतीय सेना के तत्कालीन मेजर रॉबर्ट ने बैंड के साथ विशेष स्वदेशी समारोह विकसित किया.

ये भी पढ़ें:-

शास्त्रीय संगीत पर आधारित भारतीय धुन के साथ संपन्न होगा 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह 2023

"आप मेरे पैसे दिलवाने में मदद करें", गणतंत्र दिवस परेड में शामिल माली का पीएम मोदी से 'खास' अनुरोध



from NDTV India - Latest https://ift.tt/npw84H2

Sunday, January 29, 2023

"जैसे पांडव अपने रिश्तेदारों को नहीं चुन सके...": पाकिस्तान पर एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि जिस तरह पांडव अपने रिश्तेदारों को नहीं चुन सकते थे, उसी तरह भारत अपने भौगोलिक पड़ोसियों को नहीं चुन सकता. ईएएम एस जयशंकर ने कहा, "यह हमारे लिए एक सच्चाई है. जैसे पांडव अपने रिश्तेदारों का चयन नहीं कर सके, हम भी अपने पड़ोसियों का चयन नहीं कर सकते. स्वाभाविक रूप से, हम आशा करते हैं कि अच्छी भावना बनी रहे." 

पड़ोसी और दुष्ट राष्ट्र (पाकिस्तान), जो परमाणु शक्ति होती है, संपत्ति या बोझ होगी इस संबंध में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने उक्त जवाब दिया. बता दें कि जयशंकर अपनी अंग्रेजी पुस्तक "द इंडिया वे: स्ट्रैटेजीज़ फॉर एन अनसर्टेन वर्ल्ड" के विमोचन के लिए पुणे में थे, जिसका मराठी में 'भारत मार्ग' के रूप में अनुवाद किया गया है.

जयशंकर की किताब के मराठी संस्करण का विमोचन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया. पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति के बारे में पूछे जाने पर एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है, इस पर वह टिप्पणी नहीं कर सकते. 

गौरतलब है कि द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक विश्व बैंक ने पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि को चालू वित्त वर्ष के लिए 4 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया है, यह कहते हुए कि इस्लामाबाद बढ़ती आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा है.

यह भी पढ़ें -
-- MP की शिवराज सरकार अब शुरू करेगी 'लाडली बहना योजना', हर महिला के खाते में आएगी इतनी राशि..
-- विपक्ष की आवाज दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहा केंद्र : सुखजिंदर सिंह रंधावा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/jTitEeJ

"1952 में...": राहुल गांधी के लद्दाख में 'जमीन खोने' वाले बयान पर एस जयशंकर का पलटवार

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए ये दावा किया कि जिस जमीन पर विपक्षी नेताओं का कहना है कि चीन ने उस पर कब्जा कर लिया है, उस पर वास्तव में 1962 में कब्जा किया गया था. जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री रहते युद्ध के समय उक्त जमीन को कब्जाया गया था. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, जिन्होंने हाल ही में लद्दाख में कथित जमीन खोने परआधिकारिक एक रिपोर्ट के बारे में बात की थी. 

उन्होंने कहा, "कभी-कभी वे ये जानते हुए भी खबरें फैलाते हैं कि वो गलत है. वे इसे ऐसे पेश करते हैं जैसे कि ये अभी हुआ है, जब ये वास्तव में 1962 में हुआ था. लेकिन वे इसके बारे में बात नहीं करेंगे." जयशंकर के इस बयान को  विपक्ष के तमाम नेताओं को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है, जिन्होंने इस मुद्दे पर टिप्पणी की थी. 

गौरतलब है कि राहुल गांधी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने लद्दाख में जमीन खोने से संबंधित वहां के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट पर टिप्पणी की थी, जिसमें कहा गया था कि भारत ने पूर्वी लद्दाख में 65 में से 26 पेट्रोलिंग प्वाइंट पर पहुंच खो दी है. रिपोर्ट दिल्ली में देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के एक सम्मेलन में दायर की गई थी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भाग लिया था. 

हालांकि, जयशंकर ने पुणे में शनिवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए इन दावों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अगर मुझे (चीन पर) कुछ जानने की जरूरत है, तो मैं इनपुट लेने के लिए चीनी राजदूत के पास नहीं जाऊंगा, बल्कि अपने सैन्य नेतृत्व के पास जाऊंगा. वो भी ऐसी स्थिति में जब दोनों देश गतिरोध में थे."

साल 2017 में ऐसा करने पर राहुल गांधी ने उस समय स्पष्ट किया था, "महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी प्राप्त करना मेरा काम है. मैं चीनी राजदूत, भारत के पूर्व-एनएसए, पूर्वोत्तर के कांग्रेस नेताओं और भूटानी राजदूत से मिला."

यह भी पढ़ें -
-- MP की शिवराज सरकार अब शुरू करेगी 'लाडली बहना योजना', हर महिला के खाते में आएगी इतनी राशि..
-- विपक्ष की आवाज दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहा केंद्र : सुखजिंदर सिंह रंधावा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/D1dEWef

Strong earthquake strikes Turkey-Iran border

The amount of destruction of houses and buildings in the city of Khoy is relatively high, agencies reported.

from The Hindu - World https://ift.tt/lESDV8v

Abdel Fattah El-Sisi | The General with an iron grip

India’s Republic Day Parade Chief Guest, who came to power in Egypt in 2013 through a coup, is trying to build a careful balance between the West and the East, while keeping the country under his tight control

from The Hindu - World https://ift.tt/anrDgBC

गुरुग्राम के नाइट क्लब में ड्रग्स सेवन करने के संदेह में करीब 300 लोग हिरासत में लिए गए

शहर के उद्योग विहार फेज-3 में स्थित एक नाइट क्लब में मादक पदार्थों का कथित रूप से सेवन करने के आरोप में शनिवार को कुल 288 लोगों को हिरासत में लिया गया. उद्योग विहार थाने में क्लब के तीन मालिकों, तीन प्रबंधकों और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार, शनिवार को रात करीब दो बजे उद्योग विहार फेज-3 ‘कासा डांजा क्लब' में छापा मारा गया. उद्योग विहार के एसीपी मनोज कुमार ने बताया, ‘‘छापे के दौरान इन 288 लोगों की तलाशी में कोई मादक पदार्थ नहीं मिला है.क्लब खाली करने के बाद टीम ने वहां की सघन तलाशी भी ली.''

पुलिस ने मादक पदार्थों की 14 पुड़िया जब्त की है. उन्होंने बताया, ‘‘प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है. लोगों के खून के नमूनों को फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा.'' एसीपी ने कहा, ‘‘खून की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कानून के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'' पुलिस ने बताया कि एएसआई सतीश कुमार की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1NMmcYV

VIDEO: KL Rahul से शादी के बाद पहली स्पॉट हुईं अथिया शेट्टी, सैलून से बाहर निकलती दिखीं एक्ट्रेस

अथिया शेट्टी हाल ही में क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. अपनी शादी के कुछ दिनों बाद शनिवार को वह पहली बार पब्लिक प्लेस पर दिखीं. पैपराजो अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में अथिया सैलून से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. क्लिप में पैपराजो ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन वह अपनी कार की तरफ तेजी से बढ़ गईं. जैसे ही फोटोग्राफर्स ने उन्हें बधाई दी, अथिया ने 'धन्यवाद' कहा. फिर 'अलविदा' कहा और अपनी कार में चली गईं. नई दुल्हन ने व्हाइट पैंट और हील्स के साथ लाइनिंग ब्राउन और क्रीम शर्ट पहनी थी.

अथिया और केएल राहुल ने मंगलवार को खंडाला में अपने सुनील शेट्टी के फार्महाउस पर शादी की. शादी के बाद सुनील ने फोटोग्राफर्स से बात की और उनका शुक्रिया अदा किया. सुनील ने यह भी खुलासा किया कि दोनों की शादी का रिसेप्शन आईपीएल सीजन के बाद होगा. शादी में शामिल होने वाले चुनिंदा दोस्तों में पति आदित्य सील के साथ डायना पेंटी, कृष्णा श्रॉफ, अंशुला कपूर और अनुष्का रंजन शामिल हुई थीं. क्रिकेटर वरुण आरोन और ईशांत शर्मा, पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ भी शामिल हुए.

फेरे लेने के कुछ घंटों बाद अथिया और केएल राहुल ने तस्वीरें पोस्ट कीं. शनिवार को अथिया ने अपने शादी समारोह से कुछ और खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं. इंस्टाग्राम पर, उसने तस्वीरों की एक सेट में वह अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मस्ती करते देखे गए. अथिया ने एक गुलाबी ब्लाउज के साथ एक गोल्डन साड़ी पहनी थी और भारी गहनों के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया था.
 
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/sJMS6uf

Palestinian teen injures two in a new gun attack in east Jerusalem

Israeli authorities say a 13-year-old Palestinian has opened fire and wounded at least two people in east Jerusalem

from The Hindu - World https://ift.tt/CmtN9lq

Saturday, January 28, 2023

Medics say 5 killed by gunman near Jerusalem synagogue

The killings took place a day after Israeli troops killed nine Palestinians in the deadliest West Bank raid in years.

from The Hindu - World https://ift.tt/vBJQFhx

अभियान को अंजाम देते समय सबूत के बारे में नहीं सोचती सेना: लेफ्टिनेंट जनरल कालिता

पाकिस्तान में 2016 में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की कुछ विपक्षी नेताओं की मांग के बीच थलसेना की पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कालिता ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी अभियान को अंजाम देते समय सेना कभी भी कोई सबूत रखने के बारे में नहीं सोचती. सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की मांग कर रहे कुछ विपक्षी नेताओं की हाल की मांगों पर यहां पत्रकारों के एक राजनीतिक सवाल का जवाब देने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि देश भारतीय बलों पर भरोसा करता है.

उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक सवाल है. इसलिए मैं इस पर टिप्पणी करना पसंद नहीं करता. मुझे लगता है कि देश भारतीय सशस्त्र बलों पर भरोसा करता है. यह पूछे जाने पर कि क्या अभियान के दौरान सेना कोई सबूत रखती है, उन्होंने ‘न' में जवाब दिया. जब हम कोई अभियान करने जाते हैं, तो हम उस अभियान का कोई सबूत नहीं रखते. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने हाल में जम्मू में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान सीमा पार सैन्य अभियान पर संदेह व्यक्त किया था.

उन्होंने कहा था कि केंद्र सर्जिकल स्ट्राइक और कई लोगों को मारने की बात करते हैं, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है. वे झूठ का पुलिंदा दिखाकर शासन कर रहे हैं.  हालांकि, कांग्रेस ने इस टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया और कहा कि यह उसके रुख को प्रतिबिंबित नहीं करती तथा पार्टी देश के हित में सभी सैन्य कार्रवाइयों का समर्थन करती है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिंह की टिप्पणियों को 'हास्यास्पद' करार दिया था और कहा था कि सशस्त्र बल अपना काम 'असाधारण तरीके से' कर रहे हैं और उन्हें कोई सबूत देने की आवश्यकता नहीं है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/weK9ZtO

पर्यटकों की इजाजत के बिना उनके साथ ‘सेल्फी’ नहीं लें, गोवा पर्यटन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

अगली बार जब आप गोवा आएं और अन्य पर्यटकों के साथ ‘सेल्फी' लेना चाहें या उनकी तस्वीर खींचना चाहें तो पहले उनकी अनुमति ले लें ताकि उनकी निजता का सम्मान हो सके. यह निर्देश पर्यटकों के लिए गोवा पर्यटन विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का हिस्सा है और इसका मकसद पर्यटकों की निजता की रक्षा, उनकी सुरक्षा और असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें ठगे जाने से बचाना है. गुरुवार को जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है ‘‘अन्य पर्यटकों/अपरिचित लोगों की अनुमति के बिना सेल्फी या तस्वीरें न लें, खासकर धूप सेंकने या समुद्र में तैरने के दौरान, ताकि उनकी निजता का सम्मान किया जा सके.''

इसमें पर्यटकों को खतरनाक स्थानों पर ‘सेल्फी' लेने से मना किया गया है. इसके साथ ही विभाग ने गोवा आने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि विरासत स्थलों को नष्ट या क्षतिग्रस्त नहीं करें.एडवाइजरी में यात्रियों से कहा गया है कि वे अवैध निजी टैक्सी का उपयोग नहीं करें और मीटर से किराया देने पर जोर दें. यात्रियों को पर्यटन विभाग के साथ पंजीकृत होटल आदि में ही ठहरने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xlCp1ov

"जरदारी मेरी हत्या के लिए आतंकवादियों को दे रहे हैं पैसे", पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का दावा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आसिफ अली जरदारी आतंकवादियों को पैसे देने और देश की शक्तिशाली खुफिया एजेंसियों के लोगों के साथ मिलकर उनकी हत्या की नई साजिश रच रहे हैं. इमरान खान ने एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी के साथ तीन और नाम हैं, जो इस नयी साजिश का हिस्सा हैं. मैं आपको यह इसलिए बता रहा हूं क्योंकि अगर मुझे कुछ होता है तो देश को उन लोगों के बारे में जानना चाहिए जो इसके पीछे हैं ताकि देश उन्हें कभी माफ न करे.

तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि अब उन्होंने एक प्लान सी बनाया है, और इसके पीछे आसिफ जरदारी हैं. उनके पास भ्रष्टाचार का काफी पैसा है, जिसे वह सिंध सरकार से लूटते हैं और चुनाव जीतने पर खर्च करते हैं. उन्होंने एक आतंकवादी संगठन को पैसा दिया है और शक्तिशाली एजेंसियों के लोग ​​उनकी मदद कर रहे हैं. यह तीन मोर्चों पर तय किया गया है और वे जल्द ही कार्रवाई करेंगे.

इमरान खान ने ये दावा सरकार द्वारा उनके लाहौर स्थित आवास से उनकी अतिरिक्त सुरक्षा वापस लेने के बाद किया है. सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि खान के आवास पर तैनात कम से कम 275 पुलिसकर्मियों को हटा लिया गया है. 

उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के कर्मियों को वापस बुला लिया गया है और अब उनकी सुरक्षा के लिए केवल पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.इससे पहले, एक सार्वजनिक रैली में, मैंने अपने समर्थकों से कहा था कि चार लोग थे जिन्होंने मुझे मारने की योजना बनाई थी लेकिन जब मैंने ये खुलासे किए तो वे पीछे हट गए.

उन्होंने कहा कि फिर धर्म के नाम पर मुझे खत्म करने के लिए एक 'प्लान बी' बनाया गया. खान ने वजीराबाद में अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र जारी रखा और कहा कि लेकिन मुझे उसके बारे में भी पता चला और मैंने दो सार्वजनिक रैलियों में उनकी साजिश का खुलासा किया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Iv9farA

बेटी के लिए मां ने गाया सुरीला गाना, जिसे सुन सोनू सूद ने कहा- मां अब फिल्मों में गाएगी, देखें वीडियो

Social Media Viral video: सोशल मीडिया पर एक महिला का गाना बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला बहुत ही सुरीली आवाज़ में गाना गा रही हैं. इस गाने को सुनने के बाद सोनू सूद भी खुद को रोक नहीं पाए. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- मां अब फिल्मों में गाना गाएंगी. दरअसल, सोशल मीडिया पर हमेशा इस तरह के वीडियो देखा जा सकता है. टैलेंटेड लोगों के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही बड़ा प्लेटफॉर्म है. वीडियो को देखने के बाद आप भी दंग हो जाएंगे.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला चूल्हे पर रोटी बना रही हैं. महिला की बेटी मां से एक गाना गाने के लिए निवेदन कर रही है. मां पहले मना कर देती है, फिर गाना गाती है. जैसे ही मां तेरे नैना सावन भादो गाती है, तो मानो ऐसा लगता है जैसे कोई प्रोफेशनल सिंगर गाना गा रहा हो. सोशल मीडिया पर यह गाना काफी ज्यादा वायरल हो चुका है.

सोनू सूद भी हो गए फैन

इस गाना को सुनने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सोनू सूद भी खुश हुए. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- मां अब फिल्मों में गाना गाएगी.

ट्वीट हुआ वायरल

इस गाने को 70 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस गाने पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. @Tweetmukesh नाम के यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस पर कई लोगों के बेहतरीन कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- गरीबी में दर्द है, ये बस आवाज़ नहीं एक कहानी है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इतना प्यारा गाना मैंने कभी नहीं सुना है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/SBVlJpe

ओडिशा के पूर्व सीएम गिरिधर गमांग और कुछ अन्य नेता KCR की पार्टी में हुए शामिल

भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने शुक्रवार दोपहर हैदराबाद में विलय महोत्सव का आयोजन किया. इस दौरान ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग, उनकी पत्नी और पूर्व सांसद हेमा गमांग,  बेटे शिशिर गमांग और और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ बीआरएस में शामिल हो गए. इस दौरान सभी लोग तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की मौजूदगी में औपचारिक रूप से बीआरएस में सम्मिलित हुए. ओडिशा के प्रमुख किसान नेता और नवनिर्माण किसान संगठन के कनवेनर अक्षय कुमार, कई पूर्व विधायक और नेता भी इस अवसर पर बीआरएस में शामिल हो गए.

इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR)ने कहा, "भारत राष्ट्र समिति पार्टी भारत के भविष्य को बदलने, भारत की सोच और विचारधारा को बदलने के संकल्प के साथ उभरी है. मैं उन भाइयों और बहनों का स्वागत करता हूं जो महान युद्ध में भाग लेने के लिए दूर-दूर से उड़ीसा से आए हैं. मैं आप सभी की सराहना करता हूं. केसीआर ने कहा कि ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री, नेता, राजनीतिज्ञ भीष्माचार्य गिरिधर गमांग, उनकी पत्नी हेमा गमांग, उनके पुत्र शिशिर गमांग और अन्य नेताओं का स्वागत और अभिनंदन. अक्षय कुमार गांधी के पदचिन्हों पर चलने वाले एक महान व्यक्ति और आंदोलन हैं. किसानों के लिए आंदोलन करने वाले कई लोग आज बीआरएस से जुड़ रहे हैं. मैं आप सभी का नाम लेकर स्वागत करता हूं."  उन्‍होंने कहा कि हमारे देश ने अपना मिशन खो दिया है. अगर बीआरएस को सशक्त किया जाए तो पूरे देश को 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली देंगे और कृषि को मुफ्त बिजली देंगे. किसानों के लिए किसान बंधु और दलितों के लिए दलित बंधु योजना लागू करेंगे. तेलंगाना की तरह पूरे देश में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.

 केसीआर ने कहा, " हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. 75 साल लंबा समय होता है. इस काल में दो पीढ़‍ियों का जीवन पूरा हो जाता है और तीसरी पीढ़ी का जीवन चल रहा होता है. हमसे पहले और हमारे बाद कई देशों को आजादी मिली. अगर हम इनकी तुलना करें तो हमारे देश के हालात अलग हैं. हमारे देश के पास अमेरिका, चीन और दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा संकेंद्रित संपत्ति है. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो पिछले 50 वर्षों से राजनीति में है, मैं बिना किसी संदेह के यह कह सकता हूं."

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/XvFrU92

अमेरिकी शख्स के पास है खुद की लाइब्रेरी, जिसमें मौजूद हैं 32,000 किताबें, वायरल हो रही है तस्वीर

कहा जाता है कि किताबों से जानकारी मिलती है. किताबों से दोस्ती करने वाले इतिहास रचते हैं. इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो किताबों के शौकीन हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें किताब रखने का शौक है. सोचिए, कोई इंसान घर में कितनी किताबें रख सकता है? 1 हज़ार या 5 हज़ार. अमेरिका का एक शख्स अपने घर में 32,000 किताबें रख चुका है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया शेयर भी की है, जो काफी वायरल हो रही है.

तस्वीर देखें

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक लाइब्रेरी मौजूद है. यह कोई सार्वजनिक लाइब्रेरी नहीं बल्कि निजी लाइब्रेरी है. ओ नील गियर अमेरिका के रहने वाले हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में उन्होंने लिखा है- ये हमारी निजी लाइब्रेरी है. इस लाइब्रेरी में करीब 32 हज़ार किताबें हैं. इतने में तो लोग बोट या कार खरीद लेते हैं.

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है. इस लाइब्रेरी को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हैं. कई लोग इस तस्वीर को देखने के बाद कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही शानदार लाइब्रेरी है. क्या इसमें मैं पढ़ाई कर सकता हूं. वहीं इस तस्वीर पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में आपको मान गया हूं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/e9nO58E

Syria to blame for 2018 chlorine attack: watchdog

The Douma case also caused controversy after leaks from two former employees cast doubt on earlier findings.

from The Hindu - World https://ift.tt/UXASMid

Friday, January 27, 2023

महाराष्ट्र : गणतंत्र दिवस समारोह के लिए लगाए गए मंच पर ग्रामीणों ने किया कब्जा

महाराष्ट्र के यवतमाल में स्थानीय लोगों ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए एक मंच पर बृहस्पतिवार को कब्जा कर लिया और अधिकारियों को समारोह रद्द करने के लिए मजबूर किया. यह लोग अपने गांव में सड़क की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

जिले के तकली गांव के कई लोगों ने अपने क्षेत्र में सड़क बनाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को उमरखेड़ में अनुमंडल कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू की.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके गांव को उमरखेड़ से जोड़ने के लिए आठ किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही थी, लेकिन काम बीच में ही रुक गया। वे सड़क को पूरा करने की मांग कर रहे हैं.

तकली गांव में शूट किए गए एक वीडियो में कई छात्रों और महिलाओं को उस मंच पर बैठे देखा गया, जहां बृहस्पतिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम होने थे.

वीडियो में एक अधिकारी को प्रदर्शनकारियों से वहां से हटने और कार्यक्रम होने देने का अनुरोध करते हुए भी देखा गया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/UJmQeWg

Thai court jails activist for 28 years jail for royal defamation

His prison sentence was originally 42 years but the court reduced it following his testimony.

from The Hindu - World https://ift.tt/VrKlQwC

मध्यप्रदेश : मदरसे में छात्रों ने अनोखे अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस, मानव श्रृंखला बनाकर बनाया भारत का नक्शा

मध्य प्रदेश के इंदौर के एक मदरसे में दीन के साथ-साथ दुनिया की पढ़ाई भी कराई जाती है. इस मदरसे से पढ़कर बच्चे ग्रेजुएट भी हो गए हैं. इसी आधुनिक मदरसे में गणतंत्र दिवस एक अलग अंदाज में मनाया गया. तैबा इस्लामिक कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर छात्रों द्वारा जश्न मनाया गया. इस मौके पर छात्रों द्वारा कॉलेज प्रांगण में ध्वजारोहण कर खजराना दरगाह मैदान तक रैली निकाली गई और खजराना दरगाह मैदान पर मानव श्रृंखला बनाकर भारत का नक्शा बनाया गया. इस मौके पर देवा इस्लामिक कॉलेज के प्रोफेसर ज़हूर मिस्बाई ने कहा कि हमने भाईचारे की मिसाल देते हुए इस नक्शे की शक्ल बनाई है.

जिस तरह भारत मे सभी मज़हब, जाति और संप्रदाय के लोग मिल जुलकर रहते हैं. उसी तरह हमने कॉलेज के हर उम्र के बच्चों को साथ लेकर इस नक़्शे को बनाया है. भारत का नक्शा बनाने वाले छात्रों में शामिल छात्रों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने पर खुशी इज़हार की.छात्रों ने कहा कि हम यही चाहते हैं कि जिस तरह हमारे मुल्क़ में सभी लोग मोहब्बत के साथ रहते हैं वैसे ही रहें और मुल्क़ को आगे बढ़ाए. छात्र ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा मुल्क दुनिया में अमन और चैन का गहवारा बने.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/uoghKTU

देरी से परेशान यात्री ने फ्लाइट हाईजैक होने का किया झूठा ट्वीट, गिरफ्तार

एक व्यक्ति को दुबई-जयपुर उड़ान के अगवा होने के बारे में झूठा ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह घटना बुधवार को हुई. पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) रवि कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान का नागौर निवासी मोती सिंह राठौर खराब मौसम के कारण दुबई-जयपुर उड़ान का मार्ग बदले जाने के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचा. विमान सुबह 9:45 बजे उतरा और उसे दोपहर 1:40 बजे उड़ान भरने के लिए मंजूरी दी गई. पुलिस के अनुसार इस बीच राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘उड़ान अपहृत.''

राठौर को उसके सामान के साथ विमान से उतार दिया गया और आवश्यक जांच के बाद विमान आगे रवाना हो गया. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि उसने ट्वीट किया क्योंकि वह उड़ान में देरी होने से परेशान था. इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-

 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/NcyntRY

तिरंगे के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा, वीडियो देख लोगों ने कहा- कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का नाम बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) है. यह दुबई में स्थित है. गणतंत्र दिवस के मौके पर बुर्ज खलीफा की बिल्डिंग पर तिरंगा लहर रहा है. यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद बहुत ही ज्यादा खुश हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह हमारे लिए गर्व की बात है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आज पूरी दुनिया में भारत का झंडा बुलंद हो रहा है.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बुर्ज खलीफा पर तिरंगा फहराया जा रहा है. बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग है. इस बिल्डिंग में तिरंगा फहराया गया  है. यह भारत के प्रति सम्मान दिखाता है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद बहुत ही ज्यादा भावुक हो रहे हैं. कमेंट कर दुबई प्रशासन को शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

इस वीडियो को @VisitDubai_IN ने शेयर किया है. करीब 1 लाख से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है. इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने रिप्लाई भी किया है.

शुक्रिया दुबई

भारत माता की जय

हमारा देश



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Iv0f9bY

Thursday, January 26, 2023

"पठान" फिल्‍म की स्क्रीनिंग को लेकर मध्य प्रदेश के कई शहरों के थिएटरों के बाहर प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर और भोपाल शहर में हिंदू संगठनों के विरोध के चलते कई सिनेमाघरों ने शुरुआती दिन शाहरुख खान की फिल्‍म "पठान" की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई. विरोध की आशंका के चलते राज्य में सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. महानगर इंदौर में बजरंग दल के सदस्यों ने इस फिल्म के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद शहर के चंदन नगर और खजराना में मुस्लिमों ने जवाबी विरोध दर्शाया. शहर मुफ्ती सैयद साबिर अली की शिकायत पर इंदौर के छत्रीपुरा थाने में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इंदौर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है.

इंदौर के कस्तूर टॉकीज के बाहर बजरंग दल के लोगों ने कथित तौर पर नारे लगाए, जिसके बाद मुसलमानों ने चंदन नगर और खजराना पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने स्थानीय पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा. मुस्लिम धर्मगुरुओं  ने इंदौर पुलिस प्रमुख से मुलाकात की और थिएटर के बाहर भड़काऊ नारे लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की.राजधानी भोपाल के अलावा राज्‍य के ग्‍वालियर, जबलपुर, राजगढ़, दतिया, मुरैना, गुना, रतलाम, नीमच और देवास में भी थिएटर के बाहर विरोध प्रदर्शन किए जाने की खबरें हैं.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/IuwCjdk

पाकिस्तान: दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में गैस रिसाव की घटनाओं में 16 लोगों की मौत

 पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में पिछले एक सप्ताह में गैस रिसाव की घटनाओं में बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि बुधवार को क्वेटा के किल्ली बड़ेजाई इलाके में गैस रिसाव के कारण मिट्टी की दीवारों वाले घर के अंदर हुए विस्फोट के बाद एक परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई. इस घटना में दो महिलाएं घायल हो गईं. पुलिस ने कहा कि बच्चे सो रहे थे जब कमरे में गैस भर गयी और विस्फोट हो गया, जिससे घर की दीवारें गिर गईं.

एक अलग घटना में क्वेटा के एक अन्य इलाके में कमरे में गैस भर जाने से एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गयी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि पिछले सप्ताह से दैनिक आधार पर कई मामले सामने आए हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग अपने घरों में गैस रिसाव के कारण बेहोश हो गए. बलूचिस्तान इस वक्त पिछले एक महीने से कड़ाके की ठंड की चपेट में है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/wzNRlnt

छत्तीसगढ़ : गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल होंगे ‘ट्रांसजेंडर’ पुलिसकर्मी

 छत्तीसगढ़ पुलिस की नवगठित विशिष्ट इकाई ‘बस्तर फाइटर्स' में हाल ही में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुए ट्रांसजेंडर पहली बार जगदलपुर शहर में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में तिरंगा फहराएंगे. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा, ‘‘जगदलपुर शहर में गणतंत्र दिवस परेड में ‘बस्तर फाइटर्स' का एक प्लाटून भाग लेगा. इस यूनिट में भर्ती किए गए (नौ में से) आठ ट्रांसजेंडर कांस्टेबल भी हिस्सा लेंगे.''

सुंदरराज ने कहा, ‘‘यह पहली बार है जब ट्रांसजेंडर पुलिसकर्मी गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में भाग लेंगे.'' पिछले वर्ष अगस्त में राज्य में ‘बस्तर फाइटर्स' के लिए चुने गए 2100 कांस्टेबल में नौ ट्रांसजेंडर भी शामिल थे. इन्हें प्रशिक्षण के बाद राज्य के माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग में तैनात किया जाएगा. वहीं, 24 वर्षीय ट्रांसजेंडर दिव्या निषाद के लिए गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना एक सपने के सच होने जैसा है. निषाद का कहना है कि यह उनके लिए गर्व का क्षण होगा जब वह खाकी वर्दी पहनकर कदमताल करेंगी.

निषाद ने कहा, ‘‘पुलिस में हमारे चयन से न केवल उस पूरे समुदाय का विश्वास बढ़ा है जिसका हम प्रतिनिधित्व करते हैं बल्कि इसने ट्रांसजेंडर के प्रति समाज की धारणा को भी बदल दिया है. गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना हम सभी के लिए गर्व का क्षण होगा.'' बस्तर जिले का मुख्यालय जगदलपुर राजधानी रायपुर से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित है. इस बीच, गणतंत्र दिवस समारोह के लिए छत्तीसगढ़ के सभी संवेदनशील स्थानों, विशेषकर माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राज्यपाल अनुसुइया उइके राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/CqQAjm8

U.N. General Assembly President Csaba Kőrösi to visit India on January 29

Focus on India’s engagement with U.N., water conservation projects

from The Hindu - World https://ift.tt/B1LecO2

मध्यप्रदेश : पराली से बनायी जाएगी हाइब्रिड वुड,प्लाईवुड की तुलना में होगा सस्ता और मजबूत

हर साल देश के कई हिस्सों में और खासकर दिल्ली और आसपास सर्दी आते ही पराली जलाए जाने के कारण प्रदूषण का कहर देखा जाता है. पराली जलाने के कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. पराली का धुआं दिल्ली ही नहीं, इसके आसपास के कई किलोमीटर के इलाके को ढ़क लेता है लेकिन मध्यप्रदेश में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने इसका हल ढूंढ निकाला है, भोपाल में हुए अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में इसे प्रदर्षित भी किया गया. देश के खेतों में लगभग 150 मिलियन टन एग्रो वेस्ट निकलता है, जिसमें पराली का हिस्सा लगभग 55 मिलियन है, हर साल इसके धुएं से दिल्ली और उसके आसपास के इलाके के फेफड़े फूलते हैं, लेकिन भोपाल में CSIR के एडवांस्ड मैटेरियल्स एंड प्रोसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट (AMPRI) के शोधकर्ताओं ने पराली को हाइब्रिड वुड में बदलने की तकनीक इजाद की है जो पारंपरिक प्लाईवुड की तुलना में 30% सस्ता और 20% मजबूत है.

CSIR-AMPRI के चीफ साइंटिस्ट अशोकन पप्पू ने कहा इसको बनाने के लिये पॉलिमर और पराली चाहिये, हम लोग पंजाब हरियाणा में इंडस्ट्री कलस्टर बनाने का सोच रहे हैं ये अलग-अलग थिकनेस में बन सकता है इससे लिमिटेड बोर्ड भी बन सकता है, हम उच्च गुणवत्ता और चमकदार फिनिश वाले कंपोजिट का उत्पादन करते हैं जो एक पॉलीमेरिक सिस्टम में 60% पराली का उपयोग करती है. ये पार्टिकल बोर्ड और प्लाईबोर्ड की तुलना में कहीं बेहतर है.हमने पराली को रिसाइकिल करने के लिए पंजाब और हरियाणा के कई स्टेक होल्डर्स से बातचीत की, हमने भारत और अमेरिका में पेटेंट के लिए भी आवेदन किया है.

2010 में सीएसआईआर के वैज्ञानिक सिंगरौली और आस-पास के इलाके में थर्मल पावर प्लांट से आनेवाले फ्लाई ऐश के प्रदूषण के लिये काम कर रहे थे, उसी दौरान इस तकनीक का इजाद हुआ, अब इसका प्रयोग पराली पर हो रहा है. CSIR-AMPRI के निदेशक प्रोफेसर अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा यहां हम कंपोजिट पर काम करते हैं इस तरह से कि ये पैनल, प्लॉयवुड का रिप्लसमेंट बने, सारी प्रक्रिया कमरे के तापमान पर पूरी की जाती है, यानी इसमें ज्यादा ऊर्जा की ज़रूरत नहीं है.

इसका बीआईएस मानदंडों के अनुसार परीक्षण किया गया है, पराली से तैयार लकड़ी से दरवाजे, फाल्स सीलिंग, वास्तुशिल्प दीवार पैनल, विभाजन और फर्नीचर बन सकता है. इससे रोजगार भी पैदा होगा और किसानों की आय में बढ़ोतरी भी. भोपाल में आयोजित 8वें अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में ये तकनीक लैब से बाहर आई है, उम्मीद है अगले 2 साल में ये बाज़ार में होगी.इस उत्पाद का प्रौद्योगिकी लाइसेंस छत्तीसगढ़ स्थित औद्योगिक इकाई को दिया गया है और उम्मीद है कि सीएसआईआर की इस तकनीक का उपयोग करके कई और उद्योग स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/LCXchow

Explained | The next leg of the Russia-Ukraine war

Why is Ukraine asking more weapons and military equipment from NATO allies? Why was Germany reluctant to send its Leopard 2 tanks? What all regions are now under Russian control? Why did the U.S. initially refuse to send its Abrams tanks?

from The Hindu - World https://ift.tt/UgHJ1GI

Wednesday, January 25, 2023

अमेरिका में लुटेरों की गोली से घायल भारतीय युवक की मौत, दोस्त की हालत नाजुक

अमेरिका के शिकागो में सशस्त्र लुटेरों की गोली से घायल 23 वर्षीय भारतीय युवक की मौत हो गई. मीडिया में आई एक खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. शिकागो पुलिस ने मंगलवार सुबह बताया कि देवशीष नंदेपू को रविवार रात साउथ साइड के प्रिंसटन पार्क में लुटेरों ने गोली मार दी थी.

‘एबीसी 7 आईविटनेस न्यूज' की एक खबर में कहा गया कि नंदेपू की गंभीर चोट के कारण मौत हो गई. खबर के मुताबिक ओक लॉन स्थित क्राइस्ट मेडिक सेंटर में नंदेपू ने सोमवार की सुबह चार बजे दम तोड़ दिया. उसे बाजू व कंधे के जोड़ के बीच गोली लगी थी.

नंदेपू और उसका 22 वर्षीय दोस्त रविवार की शाम करीब 6:55 बजे एक पार्किंग स्थल के पास थे, तभी अचानक एक काले रंग की गाड़ी से उतरे दो लुटेरे उनके पास पहुंचे.

लुटेरों ने दोनों को बंदूक दिखाकर उनसे कीमती सामान मांगा. अधिकारियों ने कहा कि दोनों ने आदेश का पालन किया फिर भी उन्हें गोली मार दी गई.

नंदेपू के दोस्त के सीने में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है. फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/r3f5CAH

PM मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से की बातचीत, बच्चों का ऐसे किया मार्गदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को 7 लोक कल्याण मार्ग (7 Lok Kalyan Marg)स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) विजेताओं के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री ने सभी पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar) भेंट किए. उनकी उपलब्धियों पर एक-एक करके चर्चा की, जिसके बाद पूरे समूह के साथ बातचीत हुई. उन्होंने अनौपचारिक माहौल में खुले दिल से बातचीत की. बच्चों ने प्रधानमंत्री से कई विषयों के बारे में कई सवाल पूछे. साथ ही उनके सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर पीएम से मार्गदर्शन मांगे.

प्रधानमंत्री ने पुरस्कार विजेताओं को सुझाव दिया कि वे जीवन में आगे बढ़ने के लिए छोटी समस्याओं को हल करके शुरुआत करें. धीरे-धीरे क्षमता का निर्माण करें. क्षमता बढ़ाएं और बड़ी समस्याओं को हल करने के लिए आत्मविश्वास विकसित करें. मानसिक स्वास्थ्य और बच्चों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए, प्रधानमंत्री ने इस समस्या को दूर करने और ऐसे मुद्दों से निपटने में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात की.

इन विषयों पर हुई चर्चा
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई, जिनमें शतरंज खेलने के लाभ, कला और संस्कृति को करियर के रूप में लेना, अनुसंधान और नवाचार, आध्यात्मिकता आदि शामिल हैं.

6 श्रेणियों में दिया जाता है ये पुरस्कार
भारत सरकार 6 श्रेणियों नवाचार, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला एवं संस्कृति और वीरता में बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करती रही है. प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिया जाता है.

ये हैं विजेताओं के नाम
इस वर्ष बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर से 11 बच्चों को पीएमआरबीपी-2023 के लिए चुना गया है. 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुरस्कार विजेताओं में 6 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं, जिनके नाम हैं: आदित्य सुरेश, एम. गौरवी रेड्डी, श्रेया भट्टाचार्जी, संभव मिश्रा, रोहन रामचंद्र बहिर, आदित्य प्रताप सिंह चौहान, ऋषि शिव प्रसन्ना, अनुष्का जॉली, हनाया निसार, कोलागाटला अलाना मीनाक्षी और शौर्यजीत रंजीतकुमार खैरे.

ये भी पढ़ें:-

देश भर के 11 बहादुर बच्चों से पीएम मोदी ने की बात, ट्वीट कर कहा- आप सभी हमारे हीरो हैं!

भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए M. Gauravi Reddy को मिला 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार'

17 साल के आदित्य प्रताप सिंह ने पानी में सूक्ष्म प्लास्टिक का पता लगाया, पीएम मोदी हैं बैहद ख़ुश



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Bk9S27W

युवाओं के लिए प्रेरणा हैं नेहा गढ़वाल, हेयर स्टाइलिस्ट से एंटरप्रेन्योर बनने तक का सफर है ख़ास

आज के समय में हर कोई कुछ अलग और ज़रा हटके काम करना चाहता है. लोग नौकरी से दूर भाग रहे हैं और अपने सपने को पूरा कर रहे हैं. हालांकि, अपनी नौकरी को छोड़कर नई दिशा चुनना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ खुद की सुनते हैं और कड़ी मेहनत से नया मुकाम हासिल करते हैं. ऐसे लोग अपनी दिल की सुनते हैं. आज के समय में देखा जाए तो नेहा गढ़वाल की कहानी कुछ इसी तरह की है. नेहा गढ़वाल ने अपने करियर की शुरुआत एक हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर की थी. अच्छी नौकरी और पैसों को छोड़कर नेहा के अंदर एक नया जुनून जागा. इसके बाद नेहा ने एंटरप्रेन्योर बनने की ठानी और अपने लिए नए रास्ते तलाशे. 12 साल की कड़ी मेहनत, जुनून के दम पर नेहा आज एक सफल सेलेब्रिटी और आर्टिस्ट मैनेजर बनकर दुनिया में अपना नाम कमा रही हैं.

सपना भवनानी की सहायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली नेहा बी-टाउन में एक जाना माना चेहरा बन गई हैं और जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स के साथ काम भी कर चुकी हैं. नेहा के सफलता की बुलंदियां यहीं पर थम नहीं जाती हैं उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके पति आनंद एस आहूजा के साथ भी काम किया है. एक एंटरप्रेन्योर के तौर उन्होंने खुद की कंपनी एफिसिएंट की स्थापना की है. इस कंपनी के जरिए नेहा एक्ट्रेस और स्टार्स के मैनेजमेंट का काम संभालती हैं.

नेहा गर्व से अपनी खुद की सेलिब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसी एफिसिएंट आर्टिस्ट मैनेजमेंट की संस्थापक हैं, जो मशहूर हस्तियों, प्रभावशाली लोगों और स्टाइलिस्टों को प्रबंधन सेवाएं प्रदान करती है. एफिसिएंट के पास कुछ सबसे प्रसिद्ध हस्तियां उनके ग्राहक हैं. कंपनी के पास अब प्रभावशाली ग्राहकों की सूची है, जिसमें स्टाइलिस्ट मोहित राय, आस्था शर्मा और पूजा ढींगरा जैसे प्रभावशाली व्यक्ति शामिल हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BKJNpo7

17 साल के आदित्य प्रताप सिंह ने पानी में सूक्ष्म प्लास्टिक का पता लगाया, पीएम मोदी हैं बैहद ख़ुश

PM Narendra Modi की मुलाकात पीएम हाउस में देश के 11 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' (PMRBP) के विजेताओं से हुई. इन विजेताओं से मिलकर पीएम ने संवाद किया. बच्चों को भविष्य के बारे में बताई है. साथ ही साथ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' विजेताओं को बधाई दी. पीएम मोदी ने सभी विजेताओं की कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर की है. सभी विजेताओं में से उन्होंने छत्तीसगढ़ के रहने वाले आदित्य प्रताप सिंह चौहान की कहानी भी बताई. पीएम मोदी ने ट्वीट किया है.
 

जल को स्वच्छ रखने के लिए Aditya Pratap Singh ने एक ख़ास तकनीक बनाई है, पीएम मोदी ने बधाई दी

Aditya Pratap Singh की उपलब्धि

Aditya Pratap Singh ने पानी में सूक्ष्म प्लास्टिक का पता लगाया. यह अपने आप में बेहद खास है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अभी देश और दुनिया में पानी की बहुत ही ज़्यादा किल्लत होने वाली है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के रहने वाले 17 वर्षीय आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने पीने के पानी में सूक्ष्म प्लास्टिक का पता लगाने के लिए माइक्रोपा नाम एक अनूठी तकनीक विकसित की. यह तकनीक बहुत ही अलग है और सबसे खास है. इस तकनीक की मदद से पानी को फिल्टर किया जाता है.

Aditya Pratap Singh का ये प्रोजेक्ट बेहद काम का है. वह पर्यावरण को प्‍लास्टिक  से सुरक्षित रख सकता है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- आदित्य प्रताप सिंह को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है. उन्होंने स्वच्छ पानी के लिए तकनीक विकसित की है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/grxnjGU

"गंभीर चिंता का विषय" : सुप्रीम कोर्ट की ओर से 'सीक्रेट' रिपोर्ट को सार्वजनिक करने पर बोले कानून मंत्री

न्‍यायिक नियुक्तियों को लेकर सरकार और न्‍यायपालिका के बीच बढ़ते टकराव के बीच केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा न्यायाधीशों के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों को लेकर सरकार की आपत्तियों को सार्वजनिक करने पर सख्‍त ऐतराज जताया है. पिछले हफ्ते, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाय चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने SC की वेबसाइट पर जज के लिए तीन उम्मीदवारों की पदोन्नति पर सरकार की आपत्तियों को सार्वजनिक कर दिया था. सरकार के साथ टकराव के बीच उसकी आपत्तियों को लेकर खुफिया एजेंसियों-रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW)और द इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (IB)के दस्‍तावेजों को सार्वजनिक करने का अभूतपूर्व कदम सुप्रीम कोर्ट ने उठाया था.  

रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि वे "उचित समय पर प्रतिक्रिया देंगे" लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय स्‍पष्‍ट की. संवाददाताओं से बात करते हुए कानून मंत्री ने कहा, "रॉ या आईबी की गुप्त और संवेदनशील रिपोर्ट को सार्वजनिक करना गंभीर चिंता का विषय है जिस पर मैं उचित समय पर प्रतिक्रिया दूंगा. आज उपयुक्त समय नहीं है."यह पूछे जाने पर कि क्या वह इसे मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) के समक्ष उठाएंगे, कानून मंत्री ने कहा, "मुख्य न्यायाधीश और मैं अक्सर मिलते हैं. हम हमेशा संपर्क में रहते हैं. वह न्यायपालिका के प्रमुख हैं, मैं सरकार और न्यायपालिका के बीच सेतु हूं." उन्‍होंने कहा, "हमें एक साथ काम करना होगा - हम अलगाव में काम नहीं कर सकते. यह एक विवादास्पद मुद्दा है...इसे किसी और दिन के लिए छोड़ देते हैं."

दरअसल सरकार, न्यायाधीशों की नियुक्ति में बड़ी भूमिका के लिए दबाव बना रही है जो 1993 से सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम या वरिष्ठतम न्यायाधीशों के पैनल का डोमेन रहा है. सरकार की दलील  है कि विधायिका सर्वोच्च है क्योंकि यह लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व करती है.इससे पहले, कानून मंत्री रिजिजू ने सोमवार को कहा था कि चूंकि न्यायाधीश निर्वाचित नहीं होते हैं, इसलिए उन्हें सार्वजनिक जांच का सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन लोग उन्हें देखते हैं और न्याय देने के तरीके से उनका आकलन करते हैं.  उन्‍होंने कहा था कि सोशल मीडिया के कारण आम नागरिक सरकार से सवाल पूछते हैं और उन्हें ऐसा करना चाहिए. सरकार पर हमला किया जाता है और सवाल किया जाता है ‘‘और हम इसका सामना करते हैं.''मंत्री ने कहा था,‘‘अगर लोग हमें फिर से चुनते हैं, तो हम सत्ता में वापस आएंगे. अगर वे नहीं चुनते हैं, तो हम विपक्ष में बैठेंगे और सरकार से सवाल करेंगे.''उन्होंने कहा कि दूसरी ओर यदि कोई व्यक्ति न्यायाधीश बनता है तो उसे चुनाव का सामना नहीं करना पड़ता है. उन्होंने कहा, ‘‘न्यायाधीशों की सार्वजनिक पड़ताल नहीं होती है.''

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/sfYQma9

Classified documents at Pence's home, too, his lawyer says

Documents with classified markings were discovered in former Vice President Mike Pence’s Indiana Home last week, according to his attorney

from The Hindu - World https://ift.tt/3bWxFq5

U.S. sues Google on ad tech business, joined by eight States

The lawsuit is the second federal antitrust complaint filed against Google, alleging violations of antitrust law

from The Hindu - World https://ift.tt/TmH7y2Z

Tuesday, January 24, 2023

अमेरिका-यूके या चीन नहीं... ये है दुनिया का सबसे ज्यादा काम करने वाला देश

9 से 5 बजे की नौकरी अब इतिहास बन चुकी है. घर में भी ऑफिस के काम को लेकर सोचते रहना, दिनभर अपने ईमेल और मैसेज चेक करते रहना भी असल में आपकी नौकरी का एक हिस्सा है, जो आप ड्यूटी आवर्स के बाद भी करते रहते हैं. वर्क कल्चर और प्रेशर में काम करने की बात आती है, तो सबसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन का ख्याल आता है. बेशक अमेरिकियों ने "जल्दी में काम करने के कल्चर" को लोकप्रिय बनाया है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वहां सबसे ज्यादा काम नहीं होता, बल्कि फ्रांस के लोग सबसे ज्यादा काम करते हैं यानी वे सबसे ज्यादा वर्कहॉलिक हैं. एक हालिया सर्वे में ये जानकारी दी गई है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य बीमाकर्ता बुपा ग्लोबल के सर्वे में पाया गया कि 10 में से लगभग 4 फ्रांसीसी व्यवसायी नेताओं ने नियमित ब्रेक के बिना लंबे समय तक काम करने की बात स्वीकार की है. वैश्विक औसत का 25% और अमेरिका, चीन और ब्रिटेन के स्तर से कई ज्यादा है. सर्वे में पाया गया कि किसी भी देश के मुकाबले फ्रांसीसी अधिकारियों को अपने व्यक्तिगत परफॉर्मेंस के बारे में सबसे अधिक चिंता थी. सर्वे में रिसर्चर्स ने पाया कि उनके संगठनों की वर्तमान आर्थिक अस्थिरता के बारे में चिंता, वैश्विक साथियों से खुद की तुलना ने उनकी कार्यशैली में योगदान दिया.

बुपा ग्लोबल के मैनेजिंग डायरेक्टर एंथोनी कैबरेली ने कहा, "बाहरी आर्थिक दबावों और खुद पर जिम्मेदारियां लेने की प्रवृत्ति का यह संयोजन फ्रांसीसी अधिकारियों को सबसे ज्यादा काम करने में योगदान दे सकता है."

फ्रांस की वर्कप्लेस पॉलिसी और लाइफस्टाइल हैरान कर सकते हैं. ज्यादातर ब्लू-कॉलर और सर्विस स्टाफ 35-घंटे के कार्य सप्ताह के अंतर्गत आते हैं. साल 2017 में फ्रांस में कर्मचारियों पर काम के बढ़ते दबाव के चलते "डिस्कनेक्ट करने का अधिकार" कानून लाया गया था. ऐसा कानून लागू करने वाला फ्रांस पहला यूरोपीय राष्ट्र बन गया. इस कानून के तहत ड्यूटी खत्म होने के बाद ईमेल या मैसेज चेक करने से उन्हें छुटकारा मिल गया. फ्रांस में वर्ष 2000 से हफ्ते में 35 घंटे काम का नियम है, लेकिन स्मार्टफोन व ईमेल की बदौलत, कंपनियों के मनमानी रवैये से कर्मचारियों को इससे ज्यादा काम करना पड़ रहा था.  

वहीं, कोरोना महामारी के दौरान रिमोट वर्क कल्चर ने अन्य देशों को समान कानून प्रस्तावित करने के लिए प्रेरित किया. फ्रांसीसी लेबर लॉ के तहत किसी को भी अपने डेस्क पर लंच करने से मना किया गया है. हालांकि, महामारी के बढ़ने के दौरान इस नियम को निलंबित कर दिया गया था.

बुपा सर्वे के मुताबिक, अगस्त और सितंबर में आठ क्षेत्रों में 2439 हाई नेट लर्थ वाले व्यक्तियों से पूछताछ करने वाले अधिकारियों की तुलना में कार्यालय में जाने वाले अधिकारियों के बीच काम करना अधिक आसान था.

ये भी पढ़ें:-

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और अमेजन से निकाले गए भारतीय IT प्रोफेशनल नई नौकरी पाने के लिए कर रहे जद्दोजहद

गूगल में 12000 कर्मचारियों की छंटनी सही दिशा में है लेकिन... जानिए निवेशक ने कितने स्टाफ हटाने को कहा?



from NDTV India - Latest https://ift.tt/n3BOc2z

गूगल में 12000 कर्मचारियों की छंटनी सही दिशा में है लेकिन... जानिए निवेशक ने कितने स्टाफ हटाने को कहा?

गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) ने अपने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा कर दी है, जो उसके कुल कर्मचारियों का 6 प्रतिशत हिस्सा है. इतने लोगों को एक बार में नौकरी से निकालने के बाद भी गूगल के इंवेस्टर्स संतुष्ट नहीं हैं. गूगल के सबसे बड़े इंवेस्टर ब्रिटिश हेज फंड (Hedge Fund) के  क्रिस्टोफर हॉन (Christopher Hohn) ने 1.5 लाख कर्मचारियों की छंटनी करने को कहा है. हॉन की नजर में ये कर्मचारी गूगल के 'ओवरपेड वर्कर्स' हैं. इसके लिए उन्होंने ने गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) को लेटर भी लिखा है. हॉन ने पिचाई से कंपनी के कुल 20% कर्मचारियों को हटाने की सलाह दी है. 

दरअसल, क्रिस्टोफर हॉन ने 20 जनवरी को सुंदर पिचाई को छंटनी के बारे में लेटर लिखा था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेटर की शुरुआत में हॉन ने गूगल के सीईओ को 12,000 कर्मचारी हटाने के लिए बधाई दी है. उन्होंने लिखा- 'गूगल के 12,000 कर्मचारी  हटाना सही दिशा में उठाया कदम है, लेकिन इससे साल 2022 में बड़े पैमाने पर बढ़ाई गई कर्मचारियों की संख्या वापस नहीं होती. आखिरकार मैनेजमेंट को इससे आगे जाने की जरूरत है.'

क्रिस्टोफर हॉन ने गूगल में किया 6 अरब डॉलर का निवेश
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश निवेशक क्रिस्टोफर हॉन ने साल 2003 में लंदन स्थित हेज फंड चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट की स्थापना की थी. फोर्ब्स के मुताबिक, हॉन की कुल संपत्ति 7.9 अरब डॉलर की मानी जाती है. 'द टेलीग्राफ' के मुताबिक, हॉन की कंपनी ने गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट में कुल 6 अरब डॉलर का निवेश किया है. हॉन पिछले साल उस समय पूरी दुनिया में चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने अपने लिए 15 लाख यूरो प्रति दिन की सैलरी घोषित कर दी थी. 

वर्कफोर्स में 20% कटौती करने की जरूरत
क्रिस्टोफर ने कहा, 'कंपनी ने पिछले पांच साल में अपने कर्मचारियों की संख्या दोगुनी की है. मैनेजमेंट को इसमें कम से कम 1.5 लाख कर्मचारी कम करने की जरूरत है, ताकि अल्फाबेट का हेड काउंट साल 2021 के आखिरी महीनों के बराबर हो सके. इसके लिए कर्मचारियों की संख्या में कुल 20% कटौती करने की जरूरत है.'

'मुआवजे' पर भी विचार करने की जरूरत
क्रिस्टोफर ने सुंदर पिचाई को छंटनी के बाद हटाए जा रहे कर्मचारियों को मिल रहे 'मोटे मुआवजे' पर भी विचार करने की जरूरत बताई है. उन्होंने गूगल को स्टॉक आधारित पेमेंट्स को मॉडरेट करने की भी जरूरत बताई है.

वर्षों से अल्फाबेट ने गूगल, यूट्यूब और दूसरे प्रोडक्ट के लिए टॉप टैलेंट को आकर्षित किया है, इनके अरबों में यूजर्स हैं. लेकिन अब ये कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ प्रतिस्पर्धा में है. अल्फाबेट में कटौती माइक्रोसॉफ्ट के 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है.

ये भी पढ़ें:-

"4 महीने का सेवरेंस पैकेज, नई नौकरी में मदद" : जानें- Google से निकाले जाने वाले कर्मचारियों को क्या-क्या मिलेगा?

Wipro में भी छंटनी, आईटी कंपनी ने 450 फ्रेशर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और अमेजन से निकाले गए भारतीय IT प्रोफेशनल नई नौकरी पाने के लिए कर रहे जद्दोजहद



from NDTV India - Latest https://ift.tt/s36wkgd