Saturday, January 28, 2023

पर्यटकों की इजाजत के बिना उनके साथ ‘सेल्फी’ नहीं लें, गोवा पर्यटन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

अगली बार जब आप गोवा आएं और अन्य पर्यटकों के साथ ‘सेल्फी' लेना चाहें या उनकी तस्वीर खींचना चाहें तो पहले उनकी अनुमति ले लें ताकि उनकी निजता का सम्मान हो सके. यह निर्देश पर्यटकों के लिए गोवा पर्यटन विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का हिस्सा है और इसका मकसद पर्यटकों की निजता की रक्षा, उनकी सुरक्षा और असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें ठगे जाने से बचाना है. गुरुवार को जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है ‘‘अन्य पर्यटकों/अपरिचित लोगों की अनुमति के बिना सेल्फी या तस्वीरें न लें, खासकर धूप सेंकने या समुद्र में तैरने के दौरान, ताकि उनकी निजता का सम्मान किया जा सके.''

इसमें पर्यटकों को खतरनाक स्थानों पर ‘सेल्फी' लेने से मना किया गया है. इसके साथ ही विभाग ने गोवा आने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि विरासत स्थलों को नष्ट या क्षतिग्रस्त नहीं करें.एडवाइजरी में यात्रियों से कहा गया है कि वे अवैध निजी टैक्सी का उपयोग नहीं करें और मीटर से किराया देने पर जोर दें. यात्रियों को पर्यटन विभाग के साथ पंजीकृत होटल आदि में ही ठहरने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xlCp1ov

No comments:

Post a Comment