Lionel Messi Fan: इस दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जो फुटबॉल को पसंद करते हैं. अभी हाल ही में फुटबॉल का महाकुंभ हुआ था. इस महाकुंभ में अर्जेनटीना की जीत हुई थी. वही अर्जेनटीना, जहां मेसी रहते हैं. फुटबॉल की बात करें और मेसी का ज़िक्र ना हो, ये कभी नहीं हो सकता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर मेसी का एक अद्भुत फैन मिला है. इस फैन ऐसा कमाल किया है कि कोई सोच नहीं सकता है. दरअसल, इसने ऐसी फसल उगाई है, जिसे देखने पर लगता है कि मेसी की तस्वीर है.
देखें तस्वीर
An Argentinian farmer has cultivated a 50-hectare image of Lionel Messi!
— Football Tweet ⚽ (@Football__Tweet) January 18, 2023
The image is visible from space after the man has planted a specially designed cornfield. ????
Genius. ?
? Reuters pic.twitter.com/Jv7UhzRg43
इस तस्वीर को देखने के बाद आप पूरी तरह से हैरान हो चुके होंगे. दरअसल, इस दुनिया में मेसी के कई फैंस हैं, मगर इस किसान की तरह कोई नहीं है. यह बहुत ही ख़ास है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे खेती की मदद से मेसी की तस्वीर को उकेरा गया है.
Football__Tweet नाम के ट्विटर यूज़र ने इन तस्वीरों को शेयर की है. उनके अनुसार, यह किसान अर्जेनटीना का ही है. इसने 50 हेक्टेयर में मक्के की खेती की है. इनको ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इन्होंने मेसी की बहुत ही बड़ी तस्वीर बनाई है. सोशल मीडिया पर लोग इस किसान की तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये उन्नत तकनीक के कारण ही संभव हो पाया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सुंदर है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/jP0O5o4
No comments:
Post a Comment