आंध्र प्रदेश में बीजेपी-टीडीपी-जेएसपी गठबंधन पर औपचारिक मुहर लग गई है. तेलुगु देशम पार्टी (TDP) 17 लोकसभा और 144 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) 6 लोकसभा 10 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि अभिनेता पवन कल्याण की जनसेना पार्टी (JSP) को 2 लोकसभा और 21 विधानसभा सीटें दी गई है.
आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. यहां विधानसभा की 175 और लोकसभा की 25 सीटें हैं.
तेदेपा अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने विश्वास जताया है कि आंध्र प्रदेश के मतदाता एनडीए को उनकी सेवा करने के लिए ऐतिहासिक जनादेश देंगे.
In Amaravati today, the BJP, TDP and JSP forged a formidable seat-sharing formula. With this significant step, the people of Andhra Pradesh now stand on the threshold of reclaiming our State and paving the way for a brighter future. I humbly call upon my people of Andhra Pradesh… pic.twitter.com/KcXs9Eq5jY
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) March 11, 2024
तेदेपा सूत्रों ने बताया कि शेखावत के साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने नायडू और कल्याण से मिलकर गठबंधन के उम्मीदवारों पर चर्चा की.
सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश में विपक्षी पार्टी ने 17 से 20 मार्च के बीच एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रित किया है.
तेदेपा के एक नेता ने कहा कि अगर मोदी इस सभा में भाग लेते हैं, तो ये एक दशक में पहली बार होगा कि मोदी, नायडू और कल्याण एक ही मंच पर होंगे.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/PnItk6j
No comments:
Post a Comment