Thursday, January 5, 2023

AAP सरकार ने उपराज्यपाल को संशोधित ऑटोरिक्शा, टैक्सी किराए की अधिसूचना के लिए भेजी फाइल

आम आदमी पार्टी (आप) नीत दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में संशोधित ऑटोरिक्शा और टैक्सी किराए की अधिसूचना की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर गठित एक समिति की सिफारिश पर दिल्ली सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में किराए में वृद्धि को मंजूरी दी थी. अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने 28 अक्टूबर, 2022 को ऑटो और टैक्सी किराया संशोधन को मंजूरी दे दी थी. 17 दिसंबर को दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद संशोधित किराया अधिसूचित करने के लिए फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजी गई थी.''

संशोधित किराए के अनुसार, ऑटोरिक्शा के लिए शुरुआती 1.5 किलोमीटर के लिए मीटर डाउन किराया (न्यूनतम किराया) 25 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है, जबकि मीटर डाउन के बाद प्रति किलोमीटर शुल्क 9.50 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया गया है. एसी और गैर-एसी दोनों टैक्सियों के लिए पहले एक किलोमीटर का मौजूदा किराया 25 रुपये है, जो बढ़कर 40 रुपये हो जाएगा. मीटर डाउन के बाद प्रति किलोमीटर किराया गैर-एसी के लिए 14 रुपये और एसी के लिए 16 रुपये था. संशोधन के बाद गैर-एसी टैक्सियों के लिए यह बढ़कर 17 रुपये और एसी टैक्सियों के लिए 20 रुपये हो जाएगा.

ऑटोरिक्शा के किराए में आखिरी संशोधन 2020 में हुआ था, जबकि टैक्सी के लिए जिसमें काली-पीली टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी शामिल हैं, यह नौ साल पहले 2013 में हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में सात मार्च से अब तक 14 किस्तों में रिकॉर्ड 22.60 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है. ऐसा प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हुआ है. दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम है.

पीटीआई-भाषा द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2021 से सीएनजी की कीमतों में 35.21 रुपये प्रति किलोग्राम या 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. एक अप्रैल 2021 को सीएनजी की कीमत 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम थी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को किराए में बढ़ोतरी के मुद्दे पर ऑटोरिक्शा और टैक्सी संघों और यूनियनों से कई आवेदन मिले थे.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/KzQwBbk

No comments:

Post a Comment