Monday, February 27, 2023

Adani पोर्ट्स के बंदरगाहों पर 30 करोड़ टन माल का लदान

अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के तहत संचालित होने वाले बंदरगाहों पर बृहस्पतिवार तक 30 करोड़ टन माल की लदाई एवं उठान हो चुका है.

कंपनी ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने यह उपलब्धि सिर्फ 329 दिनों में हासिल की है.

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं पूर्णकालिक निदेशक करन अडाणी ने कहा, “एपीएसईजेड का प्रमुख बंदरगाह मुंद्रा अपने सभी नजदीकी प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है और मात्रा के हिसाब से यह देश का सबसे बड़ा बंदरगाह बना हुआ है.”

एपीएसईजेड ने लगभग दो दशक पहले कामकाज शुरू किया था. इस दौरान इसकी बाजार हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/SId9kQP

No comments:

Post a Comment