बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीबीसी के नयी दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में आयकर विभाग के सर्वेक्षण से जुड़े सवालों को टाल दिया. अपनी ‘समाधान यात्रा' के तहत समस्तीपुर जिले पहुंचे कुमार से पत्रकारों ने बीबीसी कार्यालयों के सर्वेक्षण के बारे में सवाल पूछे थे. कुमार ने कहा, ‘‘वो तो चलता रहना है ;ऐसी चीजें होती रहती हैं.'
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार सरकार की सहयोगी कांग्रेस और बाहर से समर्थन दे रही माकपा ने बीबीसी कार्यालयों के सर्वेक्षण की तीखी आलोचना की है. इससे पहले समाधान यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे कुमार ने राजनीतिक सवालों के जवाब देने से परहेज किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई बातचीत के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नए गवर्नर आ रहे हैं. इसकी सूचना देने की पुरानी परंपरा रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार राज्य सरकार से बातचीत करती है. केंद्रीय गृह मंत्री ने इसकी जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें:-
- "करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले मिल सकती है ये बड़ी खुशखबरी"
- दिल्ली में फिर हुआ श्रद्धा वॉकर जैसा हत्याकांड, लड़की की हत्या कर फ्रिज में छिपाया शव
- "छिपाने के लिए कुछ नहीं": अडाणी मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर अमित शाह
from NDTV India - Latest https://ift.tt/c8k5TBS
No comments:
Post a Comment