भारतीय बाजार में बीते कुछ दिनों से चल रहे उतार-चढ़ाव को लेकर विश्विक मीडिया अलग-अलग तरह की बातें कर रहा है. कोई बीते कुछ दिनों से चल रहे उतार-चढ़ाव को भारतीय बाजार के धराशाई होने की शुरुआत बता रहा है तो कोई इसे लंबे समय तक चलने वाली परेशानी. इन तमाम तरह की बातों के बीच भारतीय उद्योगपित आनंद महिंद्रा ने भारतीय बाजार की मौजूदा स्थिति और भविष्य की संभावनाओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
Global media is speculating whether current challenges in the business sector will trip India's ambitions to be a global economic force. I've lived long enough to see us face earthquakes, droughts, recessions, wars, terror attacks. All I will say is: never, ever bet against India
— anand mahindra (@anandmahindra) February 4, 2023
उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि विश्विक मीडिया अनुमान लगा रहा है कि भारतीय व्यापार क्षेत्र फिलहाल जिन चुनौतियों से जूझ रहा है, ऐसे में क्या ये भारत की वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने की महत्वाकांक्षाओं को विफल कर देगा. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मैंने अपने जीवन काल में भूकंप, सूखा, मंदी, युद्ध और आतंकी हमले जैसे कई दौर देखें हैं. और इतना तो साफ तौर पर बोल सकता हूं कि कभी भूल कर भी भारत के खिलाफ कोई शर्त मत लगाना.
Goron se India ki tarakki bardaasht nahi hoti. The hitjob on India's market looks like a well planned conspiracy. Koshish kitni bhi kar lein but as always, Bharat aur majboot hi nikalkar ubhrega.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 6, 2023
बता दें कि भारतीय बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव को लेकर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी सोमवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा कि मौजूदा हालत के पीछे एक सोची समझी साजिश को जिम्मेदार बताया है. सहवाग ने सोमवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि गोरों से इंडिया की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती. भारतीय बाजार की मौजूदा हालत एक सोची समझी साजिश का हिस्सा लगती है. कोशिश कितनी भी कर लें पर हमेशा की तरह, भारत और मजबूत ही निकलकर उभरेगा.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/BdN1Gg5
No comments:
Post a Comment