इज़रायली सेना ने रविवार को कहा कि उसने गाजा पट्टी में अब तक की सबसे बड़ी सुरंग का पता लगाया है. इसका आकार इतना बड़ा था कि छोटे वाहन सुरंग के भीतर आराम से जा सकते थे. सेना ने एक बयान में कहा कि यह सुरंग चार किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है और इरेज़ सीमा पार कर 400 मीटर (1,300 फीट) भीतर तक है. इज़रायली सेना ने कहा कि इसके निर्माण में लाखों डॉलर खर्च हुए होंगे और इसके निर्माण में कई साल लगे होंगे., इस परियोजना का नेतृत्व हमास प्रमुख याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद याह्या ने किया था. जिसके बारे में माना जाता है कि वो 7 अक्टूबर के हमलों का मास्टरमाइंड था.
EXPOSED: The biggest Hamas terrorist tunnel discovered.
— Israel Defense Forces (@IDF) December 17, 2023
This massive tunnel system branches out and spans well over four kilometers (2.5 miles). Its entrance is located only 400 meters (1,310 feet) from the Erez Crossing—used by Gazans on a daily basis to enter Israel for work… pic.twitter.com/RcjK5LbvGL
इस सुरंग में कई तरह की सुविधाएं देखने को मिली है.जल निकासी प्रणाली, बिजली, वेंटिलेशन, सीवेज और एक संचार नेटवर्क के साथ-साथ रेल की भी सुविधा इसमें थी. सुरंग की फर्श ठोस मिट्टी से बनी हुई है जबकि इसकी दीवारें कंक्रीट से बनी हैं.सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने कहा, हमास ने इस परियोजना में भारी संसाधन खर्च किए थे और इसका केवल एक उद्देश्य था इज़राइल राज्य और उसके निवासियों पर हमला करना. उन्होंने कहा कि सुरंग जानबूझकर इरेज़ क्रॉसिंग के पास बनाई गई थी.
गौरतलब है कि हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से कुछ मिनटों में 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे. हमास ने इजरायल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को 'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया था. इसके जवाब में इजरायल की सेना ने हमास के खिलाफ 'सोर्ड्स ऑफ आयरन' ऑपरेशन शुरू किया था.
ये भी पढ़ें- :
- संसद में घटी घटना दुखद और चिंताजनक, इसके पीछे कौन, जानना जरूरी : पीएम मोदी
- "मोदी की गारंटी पहले से जानते हैं सूरतवासी" : डायमंड बोर्स के उद्घाटन पर PM मोदी
from NDTV India - Latest https://ift.tt/tg8iIuO
No comments:
Post a Comment