Thursday, December 7, 2023

सरसों का साग छांटते हुए खेसारी लाल यादव का वीडियो हो रहा है वायरल, लोग कह रहे हैं- मौसम बन गइल बा!

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का वीडियो आए दिन वायरल होता रहता है. बेहतरीन अदाकारी और गायिकी के कारण खेसारी लाल यादव ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी के साथ सरसो का साग छांट रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे घर की सीढ़ी पर बैठकर खेसारी लाल यादव सरसो का साग छांट रहे हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. 

इस वीडियो को ChapraZila नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर हज़ारों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- गर्दा मचा दिए हैं भइया. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- खेसारी लाल जमीन से जुड़े हुए कलाकार हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/e12KJ3W

No comments:

Post a Comment