कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) द्वारा फिलिस्तीन के लोगों की भूमि, स्वशासन और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों का समर्थन करने की बात कहे जाने के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्य विपक्षी दल पर आतंकवादी संगठनों (Terrorist Organizations) का समर्थन करने का सोमवार को आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' के जरिए सवाल किया कि कांग्रेस ‘‘हिंसा के साथ जब खुले तौर पर खड़ी है'' तो वह देश और इसके नागरिकों की रक्षा कैसे करेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस आतंकवादी संगठनों और आतंकवाद का समर्थन कर रही है, जबकि निर्दोष आम नागरिक गोलीबारी में अपनी जान गंवा रहे हैं.''
Congress at it again!
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) October 9, 2023
Supporting terror organisations and terrorism while innocent civilians lose their lives to bullets. With this stand, the leading party of I.N.D.I alliance has exposed itself to the nation. How will the party protect its nation and citizens when it is… pic.twitter.com/sqPwlmzV0h
कांग्रेस ने इजराइल और हमास के बीच संघर्ष में आम नागरिकों के मारे जाने पर दुख जताते हुए सोमवार को कहा कि वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अपरिहार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने की जरूरत है.
भारत के मुख्य विपक्षी दल की कार्य समिति ने बैठक में पारित प्रस्ताव में तत्काल संघर्षविराम का आह्वान किया और कहा कि वह फिलिस्तीन लोगों के जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है.
ये भी पढ़ें :
* गाजा पर नहीं रुके हमले तो हर बंधक को देखनी पड़ेगी मौत : एयर स्ट्राइक्स पर इजरायल को हमास की धमकी
* Explainer: हमास ने कैसे अपनी स्पेशल यूनिट्स के साथ इजरायल पर किया हमला
* "सुनिश्चित करेंगे, यह दोबारा कभी न हो...", हमास हमले पर NDTV से बोले इज़रायल के पूर्व PM यायर लैपिड
from NDTV India - Latest https://ift.tt/EABOU0c
No comments:
Post a Comment