ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुण सोसायटी में एक अमेरिकन नागरिक की मौत हो गई. मृतक का नाम एंथोनी क्रिस्टोफर डोमिनो बताया जा रहा है. वो पत्नी और बच्चे के साथ महागुण सोसायटी में रहता था. थोनी क्रिस्टोफर डोमिनो की मौत 22 वी मंजिल से सदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर हुई. जिस वक्त एंथोनी गिरे, पत्नी घर में मौजूद न होकर सोसाइटी में गई थी.
2020 से मृतक इस सोसाइटी में रह रहा था. उसने भारतीय मूल की महिला से शादी की थी. मृतक को 2023 का इंटरनेशनल गांधी पीस अवार्ड भी मिला था. घटना की सूचना मिलने के बाद बिसरख थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जानकारी के अनुसार मृतक अमेरिकी नागरिक एक NGO में काम करता था. पुलिस मौत की जांच कर रही है. मृतक की पत्नी एक लॉ फर्म में काम करती हैं.
ये भी पढ़ें-
- इज़रायल के साथ मजबूती से खड़ा है भारत : नेतन्याहू के फोन कॉल के बाद पीएम मोदी
- Ground Report: सन्नाटा, सुनसान सड़कें, बंकर में छिपना मजबूरी...युद्ध के बीच ऐसा है इजरायल का हाल
- "हम चाहते हैं भारत हस्तक्षेप करे और वार्ता में हमारी मदद करे": NDTV से बोले फिलिस्तीन के राजदूत
from NDTV India - Latest https://ift.tt/GELrCV5
No comments:
Post a Comment