Friday, June 30, 2023

कदरय मतर अनरग ठकर न खलडय और डकटर स क मलकत मद सरकर क 9 सल पर हई चरच

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर संपर्क से समर्थन अभियान के अन्तर्गत दिल्ली में खिलाड़ियों और डॉक्टरों से मिल कर उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया. 

संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के दौरान श्री अनुराग ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी लॉन बालिंग की पिंकी सिंह जी, बॉक्सर रोहित टोकस, RG कैंसर अस्पताल के CEO डॉ. डीएस नेगी जी, कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. दिनेश भूरानी जी व रोबोटिक्स एक्सपर्ट डॉ.सुधीर कुमार रावल जी से भेंट की. 

अनुराग ठाकुर ने कहा “मोदी सरकार के पिछले 9 वर्षों में कार्यकाल में देश में कितना बड़ा बदलाव आया है. संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के दौरान अलग अलग क्षेत्र के लोगों से मिलने पर बार-बार ये बातें निकल कर सामने आ रही हैं. हमारी नीतियों और कार्यपद्धति को प्रमाणित कर रही हैं. संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिल्ली में RG कैंसर अस्पताल के CEO डॉ. डीएस नेगी जी, कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. दिनेश भूरानी जी व रोबोटिक्स एक्सपर्ट डॉ.सुधीर कुमार रावल जी  से स्नेहहिल भेंट हुई. यह देखना सुखद है कि की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया का आह्वाहन रंग ला रहा है. यह देख कर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि इस कैंसर हॉस्पिटल ने अपना रोबोट बनाया है जो सर्जरी के लिए सक्षम है."

अनुराग ठाकुर ने कहा कि बातचीत के दौरान एक बात निकल कर सामने आई कि अगर दिल्ली सरकार ने अपनी ओछी राजनीति को किनारे रख कर आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में भी लागू किया होता, तो यहां के भी लाखों ज़रूरतमंदों को केंद्र सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ मिलता.

उन्होंने कहा, "मैंने निजी तौर पर डॉक्टरों की टीम को अपने संसदीय क्षेत्र में लोकहित में चलने वाली सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा में समय-समय पर अपनी सेवाएं देने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकारा, इसका मैं आभारी हूं. डॉक्टरों से इस भेंट ने हमारे इस विश्वास को और मज़बूत किया कि देश मोदी के कुशल नेतृत्व में सही दिशा में पूरी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है.”

अनुराग ठाकुर ने कहा “ अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारतीय खिलाड़ियों की धूम है और मोदी सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने उन्हें विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. आज संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लॉन बालिंग खिलाड़ी कुमारी पिंकी सिंह जी व बॉक्सर रोहित टोकस जी से मिलकर उन्हें मोदी सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी”.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/FGS8LCi

यनफरम सवल कड पर हलचल तज ससदय समत न वध आयग क 3 जलई क मटग क लए बलय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में दिए गए बयान के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता (UCC) पर नई बहस छिड़ गई है. लॉ कमिशन ने इस पर लोगों से 15 जुलाई तक राय मांगी है. दूसरी ओर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, कांग्रेस, डीएमके समेत कई दल इसका विरोध कर रहे हैं. इस बीच कानून और न्याय की संसदीय समिति ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर 3 जुलाई को बैठक बुलाई है. संसदीय समिति बैठक की अध्यक्षता सुशील मोदी करेंगे. मीटिंग में विधि आयोग और कमेटी के अन्य मेंबर्स को बुलाया गया है.

इस मीटिंग के लिए संसदीय समिति ने विधि आयोग, कानूनी मामलों के विभाग और विधायी विभाग के प्रतिनिधियों को बुलाया है. 14 जून को विधि आयोग द्वारा समान नागरिक संहिता पर आम लोगों से सुझाव मांगने के मुद्दे पर इन तीनों विभागों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. सोमवार 3 जुलाई को दोपहर 3 बजे होगी संसदीय समिति की बैठक होनी है.

UCC पर पीएम मोदी ने क्या कहा था?
पीएम मोदी ने भोपाल में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कैंपेने के तहत यूसीसी पर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि वर्तमान में यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर भड़काने का काम हो रहा है. एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून हो, दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून हो, तो वो घर नहीं चल पाएगा. ऐसे में दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है. सुप्रीम कोर्ट भी कह रही है कि कॉमन सिविल कोड लाओ.

UCC क्या है?
समान नागरिक संहिता यानी Uniform Civil Code का मतलब देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून बनाना है. यह बिना किसी धर्म, जाति या लैंगिक भेदभाव के लागू होगा. अभी हिंदू, ईसाई, पारसी, मुस्लिम जैसे अलग-अलग धार्मिक समुदाय विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और गोद लेने के मामलों में अपने-अपने पर्सनल लॉ का पालन करते हैं. हालांकि आपराधिक कानून एक समान हैं.

UCC से क्या बदल जाएगा?
UCC लागू होने से मुसलमानों, ईसाइयों, पारसियों और हिंदुओं (बौद्धों, सिखों और जैनियों समेत) के संदर्भ में सभी वर्तमान कानून निरस्त हो जाएंगे. इससे देश में एकरूपता आने की बात कही जा रही है. समान नागरिक संहिता लागू होने से शादी, तलाक, जमीन-संपत्ति आदि के मामलों में सभी धर्मों के लोगों के लिए एक ही कानून लागू होगा.

UCC के समर्थन और विरोध में कौन हैं?
UCC मुख्य रूप से बीजेपी के चुनाव घोषणा-पत्रों में शामिल रहा है. उत्तराखंड जैसे राज्य अपनी समान नागरिक संहिता तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. गोवा में पहले से यह लागू है. आम आदमी पार्टी ने इसका समर्थन किया है. उद्धव ठाकरे के शिवसेना गुट ने कहा कि हम UCC का समर्थन करते हैं, लेकिन हम सरकार से स्पष्टीकरण भी चाहते हैं. एनसीपी ने कहा कि हम ना तो UCC का समर्थन करते हैं और न ही उसका विरोध. जनता और इससे जुड़े वर्गों के बीच इस पर चर्चा की जरूरत है.

वहीं, कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी समेत AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, सपा सांसद डॉ. शफीक उर रहमान बर्क जैसे कई मुस्लिम नेता समान नागरिक संहिता का विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि सेक्युलर देश है इसलिए पर्सनल लॉ में दखल नहीं देना चाहिए.

UCC पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा है?
40 साल पहले से ही समान नागरिक संहिता की बात सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हो रही है. 1985 में शाह बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि संसद को सामान नागरिक संहिता पर आगे बढ़ना चाहिए. 2015 में भी सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जरूरत को रेखांकित किया था.

अगर प्रदेश में यूसीसी लागू होता है, तो 30 प्रतिशत आबादी पर इसका असर होगा. बीजेपी शासित राज्य उत्तराखंड, गुजरात और असम में इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-

AAP का यूनिफॉर्म सिविल कोड को "समर्थन" 2024 के लिए विपक्षी एकता को झटका?

Explainer: राज्यसभा में बिना बहुमत के भी कैसे सरकार पास करा सकती है UCC बिल, समझें- पूरा गणित

AAP ने किया यूनिफार्म सिविल कोड का सपोर्ट तो पंजाब में छिड़ी नई बहस



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BYjh9oQ

रजसथन : सएम गहलत न अपन गह जल जधपर क चकतस क कषतर म द बड़ सगत

राजस्‍थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत लगातार लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे हैं और विभिन्‍न क्षेत्रों को सौगात दे रहे हैं. देश में नए मेडिकल हब के रूप में उभर रहे जोधपुर में अब चिकित्सा क्षेत्र में फिर एक नई सौगात मिली है. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने गुरुवार को अपने गृह जिले जोधपुर के लिए फिर एक बार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी बड़ी सौगात दी है. आगामी विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच मुख्यमंत्री द्वारा अपने गृह जिले के लिए की गई यह बड़ी घोषणा के कही सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. 

राजस्थान के सबसे बड़े संभाग के दो सबसे बड़े अस्पतालों के लिए मुख्यमंत्री के यह प्रयास चिकित्सा क्षेत्र में विस्तार के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, जिसके तहत जोधपुर के डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज से संबंधित महात्मा गांधी चिकित्सालय (एमजीएच) व मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम) में चिकित्सा सुविधाओं में भी विस्तार होगा. एमजीएच में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट व ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एवं आधुनिक बर्न यूनिट की स्थापना की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 28.12 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस प्रस्ताव के अनुसार 20.69 करोड़ रुपए की लागत से महात्मा गांधी चिकित्सालय में 150 बैड युक्त मातृ एवं शिशु केन्द्र संचालित होगा. इसके साथ ही  6.76 करोड़ रुपए की लागत से ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की स्थापना व 67.71 लाख रुपए की लागत से आधुनिक बर्न यूनिट के लिए जरूरी उपकरणों की भी खरीद की जाएगी. 

इसके साथ ही ड़ॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के मथुरादास माथुर चिकित्सालय(एमडीएम) में भी ऑपरेशन थियेटर ब्लॉक (25 ओटी) व 100 बैड युक्त कॉटेज वार्ड ब्लॉक का निर्माण भी करवाया जाएगा. सीएम गहलोत ने इसके लिए 93.27 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस प्रस्ताव के अनुसार ओटी ब्लॉक के निर्माण के लिए 42.32 करोड़ रुपए व उपकरणों के लिए 29.16 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. इसके अलावा 20.80 करोड़ रुपए की लागत से कॉटेज वार्ड ब्लॉक का निर्माण व 99 लाख रुपए के उपकरणों की भी खरीद की जाएगी. 

सीएम ने इस वर्ष के बजट में कई थी घोषणा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी वर्ष अपने 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी उसके बाद गुरुवार को इसकी वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो गई चिकित्सा सेवा के विस्तार के लिए  मुख्यमंत्री यह घोषणा कई मायनों में महत्वपूर्ण है. 

ये भी पढ़ें :

* राजस्‍थान में खेल कार्यक्रमों के लिए 50 लाख लोगों ने कराया रजिस्‍ट्रेशन, चुनाव से पहले ये है गहलोत सरकार की रणनीति
* अशोक गहलोत ने फेंका माइक, क्यों आया राजस्थान के CM को गुस्सा?
* ‘अर्नड सैलरी एडवांस विड्राल एक्सेस स्कीम' को स्वीकृति, राजस्‍थान में अब राज्य कर्मचारी ले सकेंगे अग्रिम वेतन



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BT9Gild

दलल :नरस क अशलल वडय बनकर द सल स दषकरम कर रह थ डकटर गरफतर

दिल्‍ली के नंदनगरी इलाके में एक डॉक्‍टर के नर्स का अश्‍लील वीडियो बनाकर उसे ब्‍लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी डॉक्‍टर ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से सात लाख रुपए की राशि वसूल की और उसके सा‍थ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. डॉक्टर से परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद नंदनगरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी डॉक्‍टर को गिरफ्तार कर लिया है.  

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता अपने परिवार के साथ रहती है. परिवार में पति के अलावा दो बच्चे हैं, लेकिन पीड़िता पिछले दो साल से पति से अलग रह रही है और सुंदर नगरी स्थित एक नर्सिंग होम में काम करती है. 

पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि अगस्त 2021 में वह देर रात तक अस्पताल में थी, तभी डॉक्‍टर ने उसे पीने का पानी दिया, जिसे पीने के बाद वो बेहोश हो गई. इस दौरान डॉक्‍टर ने उसका अश्‍लील वीडियो बना लिया. 

शिकायत के मुताबिक, डॉक्टर ने नर्स को वीडियो दिखाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं वीडियो डिलीट करने की बात कहकर उसे ब्लैकमेल कर सात लाख रुपए भी वसूल लिए. एक जून को भी उसने महिला नर्स के साथ दुष्कर्म किया. हालांकि आरोपी ने वीडियो डिलीट नहीं किया. इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी. 

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी डॉक्‍टर नुरुल हसन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्‍ली में 2 पुलिसवालों पर सर्जिकल ब्लेड से हमला, पकड़े गए बदमाश
* पंजाब पुलिस को अमृतपाल और अमरीक सिंह की ट्रांजिट रिमांड देने से दिल्‍ली की अदालत का इनकार
* दिल्‍ली धर्मांतरण मामला : पुलिस ने खंगाला कलीम का मोबाइल, संदिग्‍ध धार्मिक कंटेंट भेजे जाने का खुलासा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Gd2kTEB

अमरक सपरम करट न यनवरसट एडमशन म नसल जतयत क उपयग पर लगई रक

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी एडमिशन में नस्ल और जातीयता के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया. इससे दशकों सकारात्मक भेदभाव कही जाने वाली पुरानी प्रथा को बड़ा झटका लगा है. फैसले से अफ्रीकी-अमेरिकियों व अन्य अल्पसंख्यकों को शिक्षा के अवसरों के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने बहुमत की राय में लिखा, "छात्र के साथ एक व्यक्ति के रूप में उसके अनुभवों के आधार पर व्यवहार किया जाना चाहिए, नस्ल के आधार पर नहीं." कोर्ट के फैसले पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, ''इसने हमें यह दिखाने का मौका दिया कि हम मेज पर एक सीट से कहीं अधिक योग्य हैं.''

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूनिवर्सिटी किसी आवेदक के व्यक्तिगत अनुभव पर विचार करने के लिए स्वतंत्र है,  चाहे, उदाहरण के लिए अपने आवेदन को अकादमिक रूप से अधिक योग्य आवेदकों से अधिक महत्व देते हुए वे नस्लवाद का अनुभव करते हुए बड़े हुए हों. रॉबर्ट्स ने लिखा, लेकिन मुख्य रूप से इस आधार पर निर्णय लेना कि आवेदक गोरा है, काला है या अन्य है, अपने आप में नस्लीय भेदभाव है. उन्होंने कहा, "हमारा संवैधानिक इतिहास उस विकल्प को बर्दाश्त नहीं करता है."

कोर्ट ने एक एक्टिविस्ट ग्रुप स्टूडेंट्स फॉर फेयर एडमिशंस का पक्ष लिया. इस ग्रुप ने देश में उच्च शिक्षा के सबसे पुराने निजी और सार्वजनिक संस्थानों, खास तौर पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और उत्तरी कैरोलिना यूनिवर्सिटी (UNC) पर उनकी एडमिशन की नीतियों को लेकर मुकदमा दायर किया था.

स्टूडेंट्स फॉर फेयर एडमिशंस ने दावा किया कि नस्ल-प्रेरित एडमिशन पॉलिसियां दो विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले समान या अधिक योग्य एशियाई अमेरिकियों के साथ भेदभाव करती हैं.

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मिशेल ओबामा ने ट्विटर पर अपने विचार शेयर किए. इसके बाद उनके पति और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने उनके रिट्वीट करते हुए लिखा- ''अधिक न्यायपूर्ण समाज की दिशा में सकारात्मक विभेद (Affirmative action) कभी भी पूर्ण उत्तर नहीं था. लेकिन उन छात्रों की पीढ़ियों के लिए जिन्हें अमेरिका के अधिकांश प्रमुख संस्थानों से व्यवस्थित रूप से बाहर रखा गया था, इसने यह दिखाने का मौका दिया कि हम मेज पर एक सीट से कहीं अधिक योग्य हैं.''

हार्वर्ड और यूएनसी, कई अन्य प्रतिस्पर्धी अमेरिकी स्कूलों की तरह अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आवेदक की नस्ल या जातीयता को एक कारक मानते हैं. इस तरह की नीतियां 1960 के दशक में सिविल राइट्स मूवमेंट से उत्पन्न हुईं, जिनका उद्देश्य अफ्रीकी अमेरिकियों के खिलाफ उच्च शिक्षा में भेदभाव की रूढ़ि को बरकरार रखने में मदद करना था. गुरुवार का फैसला कंजरवेटिव की जीत है. कुछ लोगों ने तर्क दिया है कि सकारात्मक भेदभाव मौलिक रूप से अनुचित है. अन्य लोगों ने कहा है कि नीति की आवश्यकता पूरी हो गई है क्योंकि अश्वेतों और अन्य अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा के अवसरों में काफी सुधार हुआ है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/kiUfwdt

Thursday, June 29, 2023

शरब क नश म पत न म क पटई क शकयत करन तन कम पदल चलकर थन पहच 12 वरषय लडक

उत्तर प्रदेश के आगरा देहात क्षेत्र में शराब के नशे में पिता की पिटाई से अपनी मां को बचाने के लिए 12 वर्षीय एक लड़का तीन किलोमीटर नंगे पैर चलकर पुलिस थाने पहुंचा. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि लड़के ने अपने पिता हरिओम (40) को अपनी मां को लोहे के पाइप और बेल्ट से पीटते देखा, जिसके बाद वह बसोनी पुलिस थाना गया.घटना मंगलवार को बाह प्रखंड के जेबरा गांव में हुई.

थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘लड़का मंगलवार सुबह पुलिस थाने आया, जब मैं अपने कार्यालय के बाहर बैठा था. वह मेरी ओर आया और शिकायत की कि उसके पिता हरिओम उसकी मां को बेल्ट और लोहे की पाइप से पीट रहे हैं.'' उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘12 साल के लड़के ने यह भी शिकायत की कि उसके पिता को शराब की लत है और वह अक्सर उसकी मां को पीटते हैं.''

हरिओम आगरा ग्रामीण के बाह में एक निजी फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करता है. कुमार ने बताया कि उन्होंने लड़के के घर पर पुलिस की एक टीम भेजी, जिसने पहले तो हरिओम को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया क्योंकि उसकी पत्नी आरोप नहीं लगाना चाहती थी और हरिओम ने कभी भी उस पर हाथ नहीं उठाने का वादा किया.

कुमार ने कहा, 'मैं उस लड़के के साहस को देखकर आश्चर्यचकित था. उसकी उम्र के बच्चों को पुलिस थाने आते और ऐसी घटनाओं के बारे में शिकायत करते हुए कम ही देखा जाता है. वह अकेले आया और हमें पूरी घटना के बारे में बताया.''
 

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/TlaDO3R

लपत हई पनडबब टइटन म वसफट क बद मलब कनड क पस समदर क सतह पर आय

टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए समुद्र में उतरने के बाद लापता हुई पनडुब्बी ‘टाइटन' में विस्फोट के बाद उसका मलबा सतह पर आ गया है. कैनेडियन ब्रॉडकास्ट कॉरपोरेशन की तरफ से जारी एक वीडियो में बताया गया है कि बुधवार की सुबह न्यूफाउंडलैंड के सेंट जॉन बंदरगाह पर होराइजन आर्कटिक जहाज से क्रेन द्वारा मलबे को लेकर लाया गया. 

गौरतलब है कि टाइटैनिक का मलबा केप कोड से करीब 1,450 किलोमीटर पूर्व और सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड से 644 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. एंग्रो कोर्प ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘एंग्रो में हम उनकी शीघ्र और सुरक्षित वापसी की दुआएं कर रहे हैं.'' इस पनडुब्बी पर सवार  लोगों में ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी पर्यटक पॉल-हेनरी नार्गियोलेट और ओशियनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश सहित एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/jOrce5g

Video: मधयपरदश म वयसन क हलकपटर न बढ वल नद म पड पर फस शखस क कय रसकय

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से बाढ़ ग्रस्त बेनगंगा नदी में पेड़ पर फंसे 40 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को बचाया गया. बाढ़ में फंसे शख्स की पहचान शम्भू कहार के तौर पर हुई है.  अधिकारी ने बताया कि चार अन्य व्यक्ति भी पास के एक टापू पर फंसे हुए हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं और उन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं लेकिन इस काम में परेशानी आ रही है. अधिकारी ने बताया कि जलस्तर अचानक बढ़ने के बाद पांच लोग खरपड़ियां गांव के पास नदी में फंस गए थे.

केवलारी के अनुविभागीय दंडाधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना के बारे में सतर्क होने के बाद इन फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए नागपुर (महाराष्ट्र) से वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को बुलाया गया. दोपहर करीब 2.45 बजे हेलीकॉप्टर ने नदी के बीच में एक पेड़ पर फंसे एक व्यक्ति को बचाया.'' उन्होंने कहा कि टापू पर फंसे बाकी चार लोग सुरक्षित हैं.

अधिकारी ने बताया कि ईंधन की कमी के कारण हेलीकॉप्टर द्वारा बचाव कार्य रोकना पड़ा. उगली पुलिस थाने के प्रभारी सीएल सिंगमारे ने कहा कि वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा बचाए गए व्यक्ति की पहचान शंभू कहार के रुप में की गई है. उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) चार अन्य व्यक्तियों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन नदी के पानी के तेज प्रवाह के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.''

केवलारी के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) बी एफ गोठिया ने बताया कि एक महिला सहित चार लोग बुधवार सुबह सतधारा के पास अपने जानवरों को चराने गए थे, लेकिन ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी का पानी बढ़ गया और ये लोग फंस गए.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/9yXEZ7N

Shree Cement न टकस चर क आरप क कय खरज कह- IT टम क सरव म कर रह सहयग

श्री सीमेंट के कार्यालयों में इनकम टैक्स विभाग  (Income Tax Survey) सर्वे कर रहा है. आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद श्री सीमेंट पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. इस बीच श्री सीमेंट (Shree Cement) ने टैक्स चोरी (Tax Evasion) के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि श्री सीमेंट इनकम टैक्स अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है. कंपनी की तरफ से आईटी टीम को सभी मदद और जानकारी मुहैया कराई जा रही हैं. कंपनी ने उन मीडिया रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया कि जिनमें बताया गया था कि इनकम टैक्स ने रिकॉर्ड खंगालने के बाद कितनी टैक्स चोरी पकड़ी है.

इनकम टैक्स के अधिकारियों ने राजस्थान के ब्यावर, रास और जयपुर में श्री सीमेंट की फैक्ट्रियों में सर्वे कर रही है. जयपुर की आयकर विभाग की टीम की श्री सीमेंट ग्रुप के 24 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी जारी है. जयपुर, ब्यावर, उदयपुर, अजमेर और चित्तौड़गढ़ में भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. 

टैक्स चोरी की अटकलों को खारिज करते हुए कंपनी ने बयान जारी किया. बयान में कहा गया, "हम कॉर्पोरेट प्रशासन पर अपने मजबूत रिकॉर्ड और एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में अपनी भूमिका को दोहराना चाहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स काल्पनिक हैं और हम कोई भी टिप्पणी करने से बचेंगे."

पूरे घटनाक्रम पर श्री सीमेंट की तरफ से NSE और BSE को पत्र लिखकर बताया गया है कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा टैक्स चोरी का आंकड़ा भ्रामक है, क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वे अभी भी जारी है. कंपनी के अधिकारी आयकर विभाग का पूरा सहयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-

23000 हजार करोड़ की टैक्स चोरी की खबर के बाद Shree Cement के शेयरों में 10% की गिरावट

Ambuja Cements Q4 Results: चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 1.62% बढ़ा, आय में 8.39% की शानदार वृद्धि दर्ज



from NDTV India - Latest https://ift.tt/gYM2Ll1

Explainer: रजयसभ म बन बहमत क भ कस सरकर पस कर सकत ह UCC बल समझ- पर गणत

समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दो टूक बयान के बाद अब माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इस पर जल्दी ही आगे बढ़ेगी. राजनीतिक दलों में इसे लेकर हलचल तेज हो गई है. विधि आयोग (Law Commission) को अब तक साढ़े आठ लाख से अधिक सुझाव मिल चुके हैं. सवाल है कि क्या सरकार राज्य सभा में समान नागरिक संहिता के बिल को पारित करा सकती है, जहां उसे बहुमत नहीं है. दूसरा सवाल यह भी है कि दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर लाए अध्यादेश का राज्य सभा में क्या होगा? दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों ही बिलों में सबसे अहम भूमिका आम आदमी पार्टी (AAP) की रहेगी. 

पहले बात समान नागरिक संहिता की. राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के बावजूद सरकार ने तीन तलाक और अनुच्छेद 370 के खात्मे करने जैसे महत्वपूर्ण और विवादास्पद बिल पारित कराए हैं. इसलिए यह समझना आसान है कि सरकार अगर चाहे तो वह राज्यसभा में समान नागरिक संहिता बिल भी पारित करा सकती है.

क्या है राज्यसभा का गणित?
- 245 सदस्यों की राज्य सभा में अभी 237 सदस्य हैं.
- आठ स्थान खाली हैं, जिनमें दो मनोनीत सांसदों की सीट भी शामिल.
- बहुमत का आंकड़ा फिलहाल 119 है.
- बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के पास अभी 109 सांसद हैं.
- इनमें बीजेपी के 92, एआईएडीएमके 4 सांसद हैं.
- एजीपी, एनपीपी, एसडीएफ, आरपीआई, एमएनएफ, टीएमसीएम और पीएमके के एक- एक सांसद मिला कर 7 सांसद
- और पांच मनोनीत और एक निर्दलीय सांसद का समर्थन हासिल है.
- इसके बावजूद एनडीए बहुमत के आंकड़े से 10 की दूरी पर रह जाती है.
- राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के 10 सांसद हैं. इनमें से 3 दिल्ली से और 7 पंजाब से हैं. अगर आप यूसीसी पर बीजेपी को समर्थन दे देती है, तो बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएगी.

24 जुलाई को राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव
वैसे 24 जुलाई को राज्यसभा की दस सीटों पर चुनाव होना है. साथ ही एक सीट पर उपचुनाव भी होगा. बीजेपी के राज्य सभा में 93 सांसद थे, हरद्वार दुबे की सोमवार को मौत के बाद अब 92 सांसद बच गए. मनोनीत सांसदों में दो स्थान रिक्त हैं. 24 जुलाई को होने वाले राज्यसभा की 10 सीटों चुनाव में गुजरात से 3 और गोवा से एक सीट बीजेपी को मिलना तय है. पश्चिम बंगाल से पहली बार बीजेपी को राज्य सभा की एक सीट मिलेगी. हालांकि, इसके बावजूद एनडीए बहुमत से दूर रहेगा. 

UCC पास कराने में मोदी सरकार को नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत
बहुमत से दूर होने के बावजूद भी समान नागरिक संहिता का बिल राज्यसभा में पारित कराने के लिए सरकार को ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं होगी. बीजेपी को बीजेडी, बीआरएस, वायएसआरसीपी और AAP का समर्थन चाहिए. AAP के 10, बीजेडी के 9, वायएसआरसीपी के 9 और बीआरएस के 7 सांसद राज्यसभा में हैं. बीजेडी समर्थन का ऐलान कर चुकी है, वहीं आम आदमी पार्टी भी सैद्धांतिक तौर पर पक्ष में है. BRS बिल देख कर फैसला करेगी. हालांकि, YSRCP विरोध कर सकती है. ऐसे में AAP और बीजेडी को मिलाकर यह आंकड़ा बहुमत के पार जा सकता है. 

जहां एक तरफ समान नागरिक संहिता पर सरकार और AAP के विचार समान दिख रहे हैं. वहीं, एक दूसरे मुद्दे पर दोनों एक दूसरे के सामने तलवार लिए खड़े हैं. यह दूसरा मुद्दा है दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग वाले अध्यादेश का जिस पर अगले महीने शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में गर्मागर्मी देखने को मिल सकती है.

17 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मॉनसून सत्र
सूत्रों के मुताबिक, संसद का मॉनसून सत्र 17 जुलाई से शुरू होकर 10-12 अगस्त तक चलने की संभावना है. लेकिन माना जा रहा है कि इस सत्र में दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग वाले अध्यादेश का मुद्दा छाया रहेगा. सरकार कई अन्य बिलों को भी पास कराने की कोशिश करेगी. इनमें कोस्टल ऐक्वाकल्चर अथॉरिटी संशोधन बिल, वन संरक्षण संशोधन बिल, इंटर सर्विसेज़ ऑर्गेनाइजेशन कमांड, कंट्रोल और डिसिप्लीन बिल शामिल हैं.

ट्रांसफ़र-पोस्टिंग वाले अध्यादेश पर क्या है गणित?
राज्यसभा में इस बिल को पारित कराने के लिए बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस पर दारोमदार रहेगा. केंद्र सरकार इन दोनों पार्टियों पर निर्भर रहेगी. बिल को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है. इसी बात को लेकर आम आदमी पार्टी कांग्रेस से नाराज भी है. अगर कांग्रेस अध्यादेश के खिलाफ गई तो सरकार को बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस की जरूरत पड़ेगी.

राज्यसभा में इस अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस सहित 110 वोट सीधे-सीधे दिख रहे हैं. इनमें कांग्रेस के 31, टीएमसी के 12, आप के 10, डीएमके के 10, बीआरएस के 7, लेफ़्ट के 7, आरजेडी के 6, जेडीयू के 5, एनसीपी के 4, सपा के 3, शिवसेना (UBT) के 3, जेएमएम के 3, बीएसपी के 1 और अन्य 8 सांसद शामिल हैं. 

सारा दारोमदार बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस पर 
ऐसे में सारा दारोमदार बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस पर आकर टिक जाता है. बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस के 9-9 सांसद राज्यसभा में हैं. अध्यादेश का भविष्य ये 18 सांसद तय कर सकते हैं. केजरीवाल को अब तक इन दोनों दलों का समर्थन नहीं मिला है. ये दोनों दल पहले भी कई विवादास्पद बिलों पर सरकार की मदद कर चुके हैं. तीन तलाक और अनुच्छेद 370 हटाने पर भी सरकार का समर्थन किया था.

AAP के पास सरकार से सौदेबाजी का अच्छा मौका
गणित यह भी बता रहा है कि अरविंद केजरीवाल के पास सरकार से सौदेबाजी करने का एक अच्छा मौका है. समान नागरिक संहिता पर अपने समर्थन के बदले केंद्र से दिल्ली अध्यादेश पर झुकने को कह सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-

आखिर BJP लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड पर क्यों दे रही है जोर?

AAP का यूनिफॉर्म सिविल कोड को "समर्थन" 2024 के लिए विपक्षी एकता को झटका?



from NDTV India - Latest https://ift.tt/NpXZI12

Wednesday, June 28, 2023

दलल : नकर स नकलन जन पर घर म कय हमल एक क मत पलस गरफत म दन आरप

दिल्ली के जंगपुरा इलाके में एक घर पर दो बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है. दोनों की पहचान 19 वर्षीय जिरजिस काजमी और 20 वर्षीय अमन तिवारी के रूप में की गई है.

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जिसके घर पर हमला किया वो मेघालय के एडवोकेट जनरल अमित कुमार का घर है. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई है. मरने वाले शख्स की पहचान कमल के रूप में हुई है. जबकि घायल शख्स का नाम दीपक है. कमल और दीपक एडवोकेट जनरल के यहां नौकरी करते हैं. 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि सोमवार देर रात जिन दो आरोपियों ने हमला किया वो पहले यहां ही नौकरी करते थे. और नौकरी से निकाले जाने से गुस्सा थे. आरोपी सोमवार की रात एडवोकेट जनरल अमित को ढूंढ़ने आए थे लेकिन वो इन लोगों को मिले नहीं. क्योंकि वो बीते छह दिनों से मेघालय में हैं. 

पुलिस के अनुसार जिस समय दोनों हमलावर एडवोकेट जनरल के घर पहुंचे उस दौरान उनके यहां नौकरी करने वाले दीपक और कमल से उनकी बहस हुई. इसके बाद आरोपियों ने कमल और दीपक पर ही हमला बोल दिया. इस हमले में कमल की मौत हो गई जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. दीपक को फिलहाल एम्स में भर्ती कराया गया है. 

पुलिस के अनुसार एडवोकेट जनरल के घर पर हमले की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. पुलिस फिलहाल इस फुटेज के आधार पर मामले में आगे की जांच कर रही है. 
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/KVQm6ZN

कय बढ रह ह टमटर क दम और कब तक कम हग कमत? सरकर न दय जवब

देश के ज्यादातर बाजारों में टमाटर की कीमत (Tomato Price) 100 रुपये प्रति किलो के पार हो गई है. एक महीने में टमाटर की कीमतों में 20 गुना बढ़ोतरी हुई है. रिटेल मार्केट में इसकी कीमत करीब 40-50 रुपये किलो थी. यानी दाम करीब-करीब दोगुने हो गए हैं. कई राज्यों में बारिश और गर्मी के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले कम है. सवाल ये है कि टमाटर की कीमत आखिर कब तक कम होंगी? सरकार ने इस सवाल का जवाब दिया है.

उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि टमाटर की कीमतों में तीव्र वृद्धि एक अस्थायी समस्या है. टमाटर की कीमतों में आए तेज उछाल मौसम-जनित परिस्थिति है. अगले 10-15 दिनों में टमाटर के दाम में नीचे आ जाएंगे. उन्होंने कहा, ''हर साल इस समय ऐसा होता है. टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाला खाद्य उत्पाद है और अचानक बारिश होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है.''

रोहित कुमार सिंह ने कहा, "मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगले कुछ दिनों में टमाटर की कीमतें कम होने वाली हैं... दिल्ली में सोलन और हिमाचल प्रदेश के अन्य केंद्रों से ताजा आपूर्ति की उम्मीद है. इससे कीमतों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. मुझे लगता है कि 10 से 15 दिनों के भीतर टमाटर की कीमत कम होनी शुरू हो जाएगी."

किस जगह कितनी टमाटर की कीमत है?
उपभोक्ता मामले विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में टमाटर 70 से 100 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. मध्य प्रदेश में 80 से 100 रुपये, उत्तर प्रदेश में 80 से 100 रुपये किलो, मुंबई में 42 रुपये प्रति किलो और राजस्थान में टमाटर 90 से 110 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. एक हफ्ते पहले होलसेल मार्केट में टमाटर 30-35 प्रति किलो में बिक रहे थे. आंकड़ों से पता चलता है कि यूपी के गोरखपुर और कर्नाटक के बेल्लारी में टमाटर की अधिकतम कीमत 122 प्रति किलोग्राम तक पहुंची है.

रोहित कुमार सिंह ने NDTV को बताया, "हर साल इस समय टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी होती है. यह उन बुरे समय में से एक है." उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट खराब मौसम और आपूर्ति बाधाओं के दोहरे प्रभाव के कारण है. मॉनसून के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है, जिससे फसल प्रभावित हुई है. इससे आपूर्ति भी सीमित हो गई है.

टमाटर की कीमत बढ़ने के कारण
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूध और फल-सब्जियों की बिक्री करने वाली मदर डेयरी के स्टोर पर भी टमाटर का भाव एक हफ्ते में ही दोगुना होकर करीब 80 रुपये प्रति किलो हो चुका है. प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में बारिश होने से टमाटर की आपूर्ति बाधित होने से इसके दाम में उछाल आया है. इसके पीछे कई कारण हैं. कई राज्यों में बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है. कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे उत्पादन में गिरावट आई है. पड़ोसी राज्यों से पर्याप्त मात्रा में टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. कई जगहों पर इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले कम हुई है. आसान शब्दों में इस साल टमाटर की सप्लाई डिमांड से कम हो रही है. इसलिए दाम बढ़ गए हैं.

चीन के बाद भारत सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश भारत है. ये करीब 7.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से लगभग 25.05 टन प्रति हेक्टेयर की औसत उपज के साथ करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है. चीन 5.6 करोड़ टन उत्पादन के साथ टॉप पर है. भारत में मुख्य तौर पर दो तरह के टमाटर उगाए जाते हैं. हाइब्रिड और लोकल.

मध्य प्रदेश सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य
मध्य प्रदेश देश में सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य है. इसके बाद सर्वाधिक टमाटर उगाने वाले राज्यों में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और गुजरात का नंबर है.

ग्रैंड टोमेटो चैलेंज आयोजित करेगी सरकार
रोहित कुमार सिंह ने कहा, "सरकार ने ग्रैंड टोमेटो चैलेंज आयोजित करने का फैसला किया है. इससे लोगों से फलों के बेहतर संरक्षण के लिए विचारों पर विचार-मंथन करने की अपील की जाएगी. उन्होंने कहा, "टमाटर एक अत्यधिक खराब होने वाली वस्तु है... हम इस बारे में विचार प्राप्त करना चाहते हैं कि नई टेक्नोलॉजी टमाटर के स्टोरेज को बेहतर बनाने में कैसे मदद कर सकती हैं. ताकि इसके खराब होने की समस्या पर ध्यान दिया जा सके."

ये भी पढ़ें:-

टमाटर के बीज खाने चाहिए या नहीं, जानिए क्या होते हैं फायदे और नुकसान

पेट्रोल के दाम पर मिल रहा है टमाटर, बढ़ती कीमतों ने मारी सेंचुरी, लोग बोले- इमली ही ले लेंगे



from NDTV India - Latest https://ift.tt/R7xNlaY

Tuesday, June 27, 2023

'असर 2' न चटई अचछ-अचछ क धल त शहद कपर क जलव रह बरकरर इस हफत टप 10 म रह य वब सरज और फलम

ओटीटी के जमाने में कम ही लोग हैं जो बाहर जाकर फिल्में देखना पसंद करते हैं, जब घर पर उन्हें इतना अच्छा कंटेंट मिल जाता है तो फिर बाहर जाने की क्या जरूरत है. ऐसे में अगर आप भी घर पर रहकर अच्छी फिल्में और वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि इस समय कौन सी फिल्में और वेब सीरीज टॉप 10 में बनी हुई है. जी हां, कंसलटेंट फर्म ओमेक्स (Ormax) ने हाल ही में टॉप 10 ओरिजिनल की लिस्ट शेयर की है, इसमें शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी से लेकर अरशद वारसी की असुर-2 को जगह दी गई है तो चलिए आपको भी दिखाते हैं.

असुर-2
अरशद वारसी स्टारर असुर टू ओमेक्स की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज है, ये वेब सीरीज आप जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं.

एक्सट्रैक्शन 2
ओमेक्स की लिस्ट में हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन 2 को दूसरी जगह मिली है. इसमें मेन लीड रोल में हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ नजर आ रहे हैं.

ब्लडी डैडी
जिओ सिनेमा पर मौजूद शाहिद कपूर की शानदार एक्शन थ्रिलर फिल्म ब्लडी डैडी को ओमेक्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह मिली है.

नेवर हैव आई एवर एस-4
हॉलीवुड वेब सीरीज नेवर हैव आई एवर एस-4 का आखिरी सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है जो ओमेक्स की लिस्ट पर चौथे नंबर पर है, इसे भी आप बिंज वॉच कर सकते हैं.

स्कूप
2 जून 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज स्कूप को ओमेक्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर जगह मिली है. इसमें करिश्मा तन्ना, हरमन बवेजा, मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे शानदार एक्टर्स ने अभिनय किया है.

लस्ट स्टोरी 2
लस्ट स्टोरी वन की शानदार सक्सेस के बाद इसके सेकंड पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया इंटिमेट सीन करते नजर आएंगे. यह वेब सीरीज 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.

जी करदा
तमन्ना भाटिया की फ्रेंडशिप पर बनी वेब सीरीज दी करदा भी आप अमेजन प्राइम पर आप देख सकते हैं, इसे ओमेक्स की लिस्ट में 7वें नंबर पर जगह दी गई है.

फर्जी
शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी के अलावा उनकी 'फर्जी' भी ओमेक्स टॉप टेन की लिस्ट में बरकरार है और इसे आठवें नंबर पर जगह मिली है. फर्जी को आप अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

द नाइट मैनेजर
डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आई आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की वेब सीरीज द नाइट मैनेजर एक शानदार वेब सीरीज रही है, जिसका सेकंड पार्ट भी जल्दी होने वाला है. ऐसे में अगर आपने अभी तक द नाइट मैनेजर का फर्स्ट पार्ट नहीं देखा तो पहले इसे आप देख लें.

सीक्रेट इन्वेंशन
हॉलीवुड वेब सीरीज सीक्रेट इन्वेंशन को ओमेक्स की लिस्ट में दसवें नंबर पर रखा गया है. यह एक सुपर हीरो फिक्शन, एक्शन और रोमांच से भरी वेब सीरीज है.

एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन



from NDTV India - Latest https://ift.tt/pmyWGna

Monday, June 26, 2023

हमचल परदश म बरश क करण द क मत दलल म एक क जन गई MP म कय ह हलत?

हिमाचल प्रदेश के सोलन और हमीरपुर जिलों में रविवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जबकि शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश के कारण हुईं घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. बाढ़ और भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा तथा मकान और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा बाढ़ के पानी में कई मवेशी बह गए. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार रविवार को हमीरपुर और शिमला जिले में एक-एक व्यक्ति डूब गए. बारिश ने 11 मकानों और वाहनों के साथ-साथ चार गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचाया. पिछले 24 घंटों में राज्य को अनुमानित 78 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, चंबा और कुल्लू जिलों में अचानक बाढ़ आने की संभावना के कारण फसलों, फलों के पेड़ों और अन्य पौधों को नुकसान पहुंचने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 26 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने जबकि 27-29 जून तक गरज के साथ बौछारें पड़ने के साथ आंधी चलने संबंधी 'येलो' अलर्ट भी जारी किया है.

दिल्ली में दो दिन पहले आया मानसून
मानसून अपने निर्धारित समय से दो दिन पहले रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचा, जिससे दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. लगातार हुई बारिश के बीच नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि तड़के शुरू हुई बारिश के कारण अधिकतम तापमान गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस रह गया, जो सामान्य से आठ डिग्री कम है. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटे में 48.3 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई. बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम भी हो गया.

ऐसा 1961 के बाद पहली बार हुआ
आईएमडी ने कहा कि 21 जून, 1961 के बाद से यह पहली बार है, जब दक्षिण-पश्चिमी मानसून दिल्ली और मुंबई दोनों जगह रविवार को एक साथ पहुंचा. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में मानसून अपने तय समय से दो दिन पहले पहुंच गया, जबकि मुंबई में यह दो हफ्ते की देरी से पहुंचा. मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. इसने सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया.

एहतियात बरतने की सलाह
दिल्ली में रविवार को मानसून की पहली बारिश के बीच बिजली आपूर्ति कंपनी बीएसईएस ने परामर्श जारी कर लोगों को बिजली के खंभों, तारों और अन्य ढांचों से दूर रहने सहित तमाम एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी. यहां जारी परामर्श में डिस्कॉम ने लोगों से बिजली के खंभों, उप क्रेंदों, ट्रांसफॉर्मर और स्ट्रीट लाइट से दूर रहने की अपील की. बीएसईएस ने परामर्श में कहा है कि बच्चे जल जमाव वाले उद्यानों और विद्युत ढांचों के पास खेलने से बचें, भले ही उनके चारों ओर अवरोधक लगाए गए हों. डिस्कॉम ने परामर्श में कहा, ‘‘अपने परिसर में संपूर्ण वायरिंग की लाइसेंस प्राप्त विद्युत ठेकेदार से जांच कराएं. यदि मीटर केबिन में पानी का रिसाव हो रहा है तो मुख्य स्विच को बंद कर दें. यह सुनिश्चित करने के बाद ही मुख्य स्विच चालू करें कि सभी त्रुटियां ठीक हो गईं हैं. बिजली के झटके और दुर्घटनाओं से बचने के लिए अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर (ईएलसीबी) लगाएं.''

मध्य प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है. अगले 24 घंटों में राज्य के दो जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना के चलते ‘ऑरेंज अलर्ट' और नौ जिलों में भारी बारिश होने के आसार के कारण ‘यलो अलर्ट' जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. आईएमडी भोपाल के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने बताया, “दक्षिण-पश्चिम मानसून ने शनिवार को पूर्वी मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी. 28 या 29 जून तक यह पूरे प्रदेश में पहुंच जाएगा.” उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. बालासुब्रमण्यम ने बताया कि पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर मानसून-पूर्व बारिश भी हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में मानसून अपनी सामान्य अवधि से एक दिन पहले 16 जून को राज्य में पहुंचा था और 21 जून तक यह राज्य के 80 प्रतिशत हिस्से में छा गया था.

ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया
आईएमडी ने मध्य प्रदेश के दो जिलों छिंदवाड़ा एवं सिवनी में अगले 24 घंटों में (रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) कहीं-कहीं पर अतिभारी बारिश (115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक) के साथ गरज-चमक की संभावना के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, आईएमडी ने इस दौरान राज्य के नौ जिलों बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया एवं सिवनी में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा (64.5 मिलीमीटर सं 115.6 मिलीमीटर तक) एवं गरज चमक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/7Gm02VF

दलल क घषत अपरध क अपहरण कर बदमश न क हतय तन गरफतर

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने के घोषित अपराधी की बदमाशों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी है.  पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी सोनू उर्फ जुनैद, रहीस अहमद और अब्दुल रशीद पर पहले भी कई थानों में केस दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर बाकी के आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.    

ऐसे हुई वारदात
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राजेश देव के मुताबिक मृतक 36  साल का जाकिर अली अपने परिवार के साथ इंदिरा कैंप पहाड़ी , तैमूर नगर में रहता था. वह शातिर लुटेरा था और एनएफसी थाने का घोषित अपराधी था. पुलिस को दिए बयान में जाकिर की पत्नी सूरमा बेगम ने बताया कि 23 जून की देर रात करीब 3 बजे पांच से छह लड़के उनके घर आए थे और  जाकिर के बारे में पूछताछ कर रहे थे. इसके चलते जाकिर अली घर से चोरी-छिपे निकल गया. 24 जून की सुबह 4:50 बजे जाकिर ने सूरमा को फोन किया और कहा कि कुछ लोग हजरत निजामुद्दीन लेकर आए हैं और उसे बंधक बना रखा है. जाकिर ने अपनी पत्नी को बताया कि घर में रखे कूड़ेदान के अंदर पैसा रखा है. वह पैसा लेकर हजरत निजामुद्दीन पहुंच जाए. सूरमा पैसा लेकर अपनी बेटी के साथ हजरत निजामुद्दीन गई और वहां कामरान नाम के एक शख्स को पैसा सौंप दिया. कामरान ने पैसा लेने के बाद कहा कि वह जाकिर को एक घंटे बाद छोड़ देगा. सूरमा अपनी बेटी को लेकर घर लौट आई. 

ऐसे पकड़े गए
24 जून की दोपहर करीब 12 बजे सूरमा के पास अज्ञात लोगों का फोन आया कि उनके पति को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसके पति की चोट के कारण मौत हो गई है. उसके बयान पर हत्या और अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से तीन बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पैसा कहां से आया था 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जाकिर और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे. अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों को पता था कि जाकिर के साथ बहुत पैसा है. इसके चलते आरोपी उसकी तलाश कर रहे थे. आरोपियों के घर पहुंचने पर जाकिर भागा तो मगर रास्ते में आरोपियों के साथियों ने उसे दबोच लिया. ऐसे में पुलिस अब यह पता चला रहा है कि यह पैसा कहां से आया था. सूत्रों ने बताया कि हो सकता है कि यह पैसा किसी वारदात का हो और जाकिर अकेले रख रहा हो, जिसके चलते बाकी लोगों ने उसके पीट पीट कर मार डाला.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/sL1TZO6

पएम मद क यतर स भरत-अमरक सबध क नय सहसक अधयय खलग : एरक गरसट

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन की राजकीय यात्रा इतिहास में दर्ज होगी क्योंकि इससे भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के ‘नए साहसिक अध्याय' की शुरुआत होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा का समापन शुक्रवार को किया और इससे पहले गुरुवार को उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से व्हाइट हाउस में वार्ता की थी. इस दौरान दोनों देशों ने रणनीतिक संबंधों में लंबी छलांग लगाते हुए भारत में संयुक्त रूप से जेट इंजन निर्माण और सैन्य ड्रोन खरीदने सहित कई अहम समझौते किए थे.

गार्सेटी ने यहां ‘पीटीआई-भाषा' को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह यात्रा इतिहास में दर्ज होगी क्योंकि इससे रिश्तों के नए पन्ने खुलेंगे और अमेरिका-भारत संबंधों के ‘नए साहसिक अध्याय' की शुरुआत होगी.

लॉस एंजिलिस के पूर्व महापौर और राष्ट्रपति बाइडेन के करीबी माने जाने वाले गार्सेटी ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच संबंधों से बढ़कर है. उन्होंने कहा, ‘‘यह मित्रता है, यह वास्तविक और गहरी है.'' उन्होंने कहा कि यह यात्रा कई उम्मीदों से कहीं आगे निकल गई है, चाहे वह प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच व्यक्तिगत संबंध हों, सरकारों के कार्यों की व्यापकता और गहराई हो, या फिर चाहे लोगों से लोगों के बीच संपर्क हो, कारोबारियों और सांस्कृतिक हस्तियों या रोजमर्रा में अमेरिकी और भारतीयों के संबंध हों.''

उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में यह भविष्य के बारे में है और मेरा मानना है कि अमेरिका व भारत भविष्य हैं. अगर यह संबंध गहरा होता है तो हम और मजबूत होंगे और रास्ता दिखाएंगे कि सभी के लिए दुनिया को कैसे और समृद्ध बनाया जा सकता है.''

प्रधानमंत्री की यात्रा से निकले नतीजों के बारे में पूछे जाने पर 52 वर्षीय गार्सेटी ने चार ‘पी' यानी पीस (शांति), प्रॉस्पेरिटी (समृद्धि), प्लैनेट (ग्रह) और पीपुल्स (लोग) को इंगित किया. उन्होंने कहा कि जब शांति, वास्तविक रक्षा और प्रौद्योगिकी साझा करने की बात आती है तो अमेरिका ने यह किया है, यहां तक अपने सबसे करीबी साझेदारों के साथ. गार्सेटी ने कहा कि समृद्धि के मामले में ‘अंतत: व्यापार विवाद को पीछे छोड़ प्रौद्योगिकी सहयोग व आपूर्ति श्रृंखला में सहयोग को गहरा किया गया, ग्रह के मुद्दे पर दोनों पक्ष जलवायु, अंतरिक्ष और समुद्र के मुद्दे पर काम करने को लेकर सहमत हुए.

अमेरिकी राजदूत ने कहा कि लोगों से लोगों के संपर्क मोर्चे पर दोनों पक्षों ने नए वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘‘अब ये संबंधों के क्षेत्र हैं और यह रिश्तों से कही बढ़कर हैं. यह मित्रता है जो वास्तविक और गहरी है.''

गार्सेटी ने कहा कि इस क्षण को उम्मीदों के साथ परिभाषित किया गया है और ‘‘मैं नहीं देखता कि आने वाले सालों में भी यह उम्मीद कम होगी. लेकिन मेरा मानना है कि यह योजना केवल इसी क्षण के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि अगले 20 से 25 साल के लिए होनी चाहिए.''

उन्होंने कहा, ऐसे लोग हैं ‘‘जो हमारे मूल्यों को साझा नहीं करते और जिन्होंने दीर्घकालिक योजना बनाई है; जो लोकतांत्रिक नहीं है, जो प्रौद्योगिकी को लोगों की जिंदगियों में बदलाव का माध्यम नहीं मानते, संभव है कि उनकी रुचि जलवायु परिवर्तन को रोकने या इससे निपटने में नहीं हो.''

उन्होंने कहा कि अगले 25 साल में भारत और अमेरिका को और आज के मुकाबले कहीं अधिक तैयार रहना चाहिए. गार्सेटी ने कहा, ‘‘ऐसे कई अच्छे काम हैं जो हम मिलकर कर सकते हैं, हमें भारत में मध्य वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करने की जरूरत है, हमें रास्ता बनाने की तैयारी करनी है जिस पर चलकर अमेरिका और भारत आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण कर सके और दुनिया को खतरे में पड़ने से बचा सकें.''

उन्होंने आगे कहा कि ‘‘नई दिल्ली और वाशिंगटन को सुनिश्चित करना होगा कि ‘‘हमारा सैन्य सहयोग केवल महत्वाकांक्षी और क्षणिक नहीं हो बल्कि बुरे किरदारों का वास्तविक मुकाबला करने और दुनिया में नियम आधारित व्यवस्था को संरक्षित करने के लिए हो.''

मोदी और बाइडेन के रिश्तों के बारे में गार्सेटी ने कहा कि विश्व नेताओं को एक दूसरे से बातचीत करने की जरूरत है, ‘‘लेकिन उनके (मोदी और बाइडेन) रिश्तों से आपस में बातचीत करने को लेकर प्रेम झलकता है. वे साथ समय बिताना भी पसंद करते हैं, यह अहम है. भले यह उन विषयों पर हो जिन पर बात करना आसान हो या उन अधिक मुश्किल चुनौतियों के बारे में जिनका हम सामना कर रहे हैं.''

उन्होंने कहा कि राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी छह से सात अवसरों पर साथ रहे और दोनों के बीच उत्साह और गर्मजोशी पहली बार की मुलाकात की तरह अंत तक बनी रही.

अमेरिकी राजदूत ने कहा कि 2023 में भारतीय सपना मेरे लिए अमेरिकी सपने को प्रतिबिंबित करता है जो इतने लंबे समय से रहा है. यह विचार कोई मायने नहीं रखता कि आप कहां से आए हैं, अगर अपना लक्ष्य ऊंचा रखते हैं और थोड़े से भाग्य के साथ कड़ी मेहनत करते हैं, तो कोई भी उस मुकाम तक पहुंच सकता है जहां पर वह जाना चाहता है.

उन्होंने कहा, ‘‘जब लोग कहते हैं कि वे भारत को जानते हैं, तो मुझे हमेशा उन पर संदेह होता है क्योंकि बहुत सारे भारत हैं. अगर लोग भारत को सरल रूप में देखना चाहते हैं, तो मैं कहूंगा कि भारत के बारे में जो सुंदर है वह इसकी जटिलता है, संस्कृति, भोजन और भाषा में अंतर को देखना, लोगों के राजनीतिक विचारों की जीवंतता को समझना, उन लोगों के साथ समय बिताना जो अपने विचारों के अनुरूप दुनिया और देश को देखना चाहते हैं और संघर्ष कर रहे हैं. यह मेरे लिए यह बहुत प्रेरणादायक है.''

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमेशा आदर्श तस्वीर नहीं होती है लेकिन मेरे लिए यह प्रेरणादायक है. मैं इससे बेहतर अपने जीवन का कार्य नहीं देखता. यह बेहतरीन कार्य है जिसकी कल्पना मैंने की थी और बेहतरीन देश है जहां राष्ट्रपति मुझे प्रतिनिधित्व करने के लिए भेज रहे हैं.''

गौरलतब है कि गार्सेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत के तौर पर नियुक्त करने को सीनेट ने 16 मार्च को मंजूरी दी थी. यह पद पिछले दो साल से अधिक समय से रिक्त था.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/8PCw7lA

Sunday, June 25, 2023

18 म बन मस इडय 22 क उमर म मबई म खरद फलट धरमदर क सथ दख रह य एकटरस ह दओल फमल क बह कय बत पएग नम

धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं इस बिग फैट वेडिंग में शामिल होने वाले सेलेब्स अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इन्हीं में से एक तस्वीर है, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है और वह है धर्मेंद्र और उनके साथ दिख रही एक एक्ट्रेस ने, जिन्हें कुछ लोग सनी देओल की वाइफ समझ बैठे थे. हालांकि वह एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. इनमें दुल्हन बनूं मैं तेरी, राम शास्त्र, कालिया , गंगा की कसम जैसी फिल्मों के नाम शामिल है. लेकिन क्या आपको पता है कि यह देओल फैमिली की बहू हैं. 

सुपरस्टार धर्मेंद्र के साथ दिख रहीं ये एक्ट्रेस दीप्ति भटनागर हैं, जिन्होंने अपनी यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है. दूरदर्शन के सीरियल 'यात्रा' से हिट हुईं दीप्ति भटनागर 90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा हैं. हालांकि वह 2004 के बाद फिल्मी दुनिया से गायब हो गई हैं. लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती देख फैंस दीवाने हो जाते हैं. 

गौरतलब है कि 1990 में दीप्ति भटनागर ने 18 साल की उम्र में मिस इंडिया का ताज पहना था. वहीं 90 के दशक में हिट करियर की शुरुआत होने के वक्त जब वह मुंबई आईं तो उसके उन्होंने 11 महीने में अपना खुद का घर खरीदा था, जो कि उनका सपना था. 

ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल



from NDTV India - Latest https://ift.tt/bZE0L1s

नई दलल: दमग रप स मत वयकत क अगदन स कई लग क मल नय जदग

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सिर में चोट लगने के कारण दिमागी रूप से मृत घोषित किए गए 43 वर्षीय एक व्यक्ति के परिवार ने उसके अंगों को दान करके कई लोगों की जान बचाने में मदद की है. दिल्ली एम्स में साल 2023 का यह छठा अंगदान है.

राजेश प्रसाद द्वारा दान किए गए अंगों को राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रतिरोपण संगठन (एनओटीटीओ) के माध्यम से प्राप्तकर्ताओं को आवंटित किया गया. उनके यकृत को दिल्ली स्थित एम्स और किडनी को दो अस्पतालों- दिल्ली स्थित एम्स और सफदरजंग अस्पताल को दिया गया.

एम्स के राष्ट्रीय नेत्र बैंक में उनके कॉर्निया को संरक्षित किया गया है, जबकि उनके हृदय के वाल्व को एम्स के हृदय केंद्र में संरक्षित किया गया है. यह जानकारी एम्स की ओर से जारी बयान में दी गई. अस्पताल ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान 10 फुट की उंचाई से फिसलकर गिरने के कारण 21 जून को प्रसाद चोटिल हो गए थे और उन्हें पहले नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसके बाद उन्हें सिर में गंभीर चोट के चलते एम्स के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया था, जहां उन्हें 22 जून को दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया गया. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/4FgbkBl

मसर म पएम मद न क इडय यनट क सथ बठक आरथक सबध मजबत बनन पर चरच

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को अमेरिका से मिस्र पहुंचे. उन्होंने मिस्त्र का राजधानी काहिरा में ‘इंडिया यूनिट' के साथ पहली बैठक में दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की. ‘इंडिया यूनिट' मिस्र के शीर्ष मंत्रियों का एक समूह है जिसके प्रमुख मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली हैं.

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के बाद आज दोपहर में मिस्र पहुंचे. मैडबौली की अगुवाई में मिस्र मंत्रिमंडल के सात सदस्य मोदी के साथ हुई बैठक में मौजूद रहे. पीएम मोदी ने समर्पित उच्चस्तरीय इंडिया यूनिट के गठन के लिए मिस्र का आभार व्यक्त किया और साथ ही सरकार के रुख की प्रशंसा की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘व्यापार एवं निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, सूचना प्रौद्योगिकी, डिजिटल लेनदेन मंच, दवा तथा लोगों के बीच संपर्क सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ करने पर चर्चा हुई.'' गौरतलब है कि मिस्र अफ्रीकी महाद्वीप में भारत का सबसे अहम कारोबारी साझेदार है.

इससे पहले पीएम मोदी का मिस्र पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी जब अपने होटल पहुंचे तो वहां भी उनका स्वागत किया गया. मिस्र की एक युवती ने तो पीएम मोदी के लिए हिंदी फिल्म शोले का गीत 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे...' गाया. पीएम मोदी ने युवती का गाना सुनने के बाद ताली बजाई और उसकी तारीफ की. 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ''मिस्र में भारतीय प्रवासियों के गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हुआ. उनका समर्थन और स्नेह वास्तव में हमारे राष्ट्रों के शाश्वत बंधन का प्रतीक है. यह भी उल्लेखनीय है कि मिस्र के लोग भारतीय पोशाक पहने थे. सचमुच यह हमारे साझा सांस्कृतिक संबंधों का उत्सव है.''

प्रधानमंत्री मोदी की मिस्र की पहली यात्रा है. काहिरा के हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का मिस्र के प्रधानमंत्री ने स्वागत किया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 26 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय यात्रा के लिए मिस्र पहुंचे हैं. 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ''मैं हवाई अड्डे पर विशेष भाव के साथ स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं. भारत-मिस्र संबंध फलें-फूलें और हमारे देशों के लोगों को लाभान्वित करें.''

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को स्थानीय समय अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे अल हकीम मस्जिद का दौरा करेंगे. इसके बाद वे हेलियोपोलिस वॉर सिमिट्री (कब्रिस्तान) का दौरा करेंगे. वे इसके बाद मिस्र प्रेसीडेंसी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मिस्र के राष्ट्रपति अल सिसी के साथ उनकी बैठक होगी. 

रविवार को पीएम मोदी एक बैठक में शामिल होंगे जिसमें प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. इस बैठक में कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और प्रेस वक्तव्य जारी किया जाएगा. पीएम मोदी की दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और शाम तीन बजे वे भारत के लिए प्रस्थान करेंगे.

(इनपुट भाषा से भी)



from NDTV India - Latest https://ift.tt/WMfHytE

"पतन शयद कह छप गए ह" : रस म वदरह क बच बल यकरन क रषटरपत जलसक

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि विद्रोही भाड़े के सैनिकों के मॉस्को की ओर बढ़ने से रूस के व्लादिमीर पुतिन संभवतः "बहुत डरे हुए" हैं और कहीं छुप गए हैं.

जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम अपने दैनिक संबोधन में कहा, "क्रेमलिन का आदमी स्पष्ट रूप से बहुत डरा हुआ है और शायद कहीं छिपा हुआ है." उन्होंने कहा कि पुतिन ने "यह खतरा खुद पैदा किया है."



from NDTV India - Latest https://ift.tt/QvVR0aN

रजसथन म शर समट गरप पर आयकर वभग क छप हजर करड क घपल उजगर

राजस्थान में श्री सीमेंट ग्रुप पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. सूत्रों के अनुसार इन छापों से देश के सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. आयकर के छापों में 23000 करोड़ रुपये से ज्यादा के फर्जीवाड़े के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष 1200-1400 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला सामने आया है.

राजस्थान में श्री सीमेंट समूह पर आयकर विभाग की छापेमारी से ग्रुप के काले कारोबार का खुलासा हुआ है. आयकर विभाग को 23000 करोड़ रुपये के फर्जी डिडेक्शन क्लेम करने के दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा सरपंच, ग्राम पंचायत और स्थानीय निकाय से किए फर्जी एग्रीमेंट भी मिले हैं. फर्जी एग्रीमेंट से केन्द्र और राज्य सरकारों को चूना लगाया गया है. श्री सीमेंट के फर्जीवाड़े से जुड़े एग्रीमेंट आयकर विभाग ने जब्त कर लिए हैं.

जयपुर की आयकर विभाग की टीम ने श्री सीमेंट ग्रुप के 24 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे हैं. बताया जाता है कि छापेमारी की कार्रवाई जयपुर, ब्यावर, उदयपुर, अजमेर और चित्तौड़गढ़ में की जा रही है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/0utZopF

Saturday, June 24, 2023

वपकष क बठक नतओ न लटट-चख सहत बहर क कई वयजन क आनद लय

पटना: बिहार में विपक्ष दलों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को आयोजित दोपहर के भोजन में नेताओं को लिट्टी-चोखा, गुलाब-जामुन, जलेबी, विभिन्न प्रकार के ताजा शरबत और प्रदेश के कई अन्य पारंपरिक व्यंजन परोसे गए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने दोपहर के भोजन में परोसे गए पारंपरिक खाद्य पदार्थों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘नीतीश जी द्वारा आयोजित दोपहर के भोजन में बिहार के सभी पारंपरिक खाद्य पदार्थ परोसे गए. शानदार लिट्टी-चोखा और खास गुलाब-जामुन भी परोसा गया... मैं इसके लिए नीतीश जी को धन्यवाद देता हूं. बिहारी व्यंजनों के साथ दोपहर के भोजन के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया.''

विपक्ष की बैठक में शामिल होने आए नेताओं को अन्य खाद्य पदार्थों के अलावा विभिन्न प्रकार के पारंपरिक बिहारी व्यंजन परोसे गए. मेहमानों को प्रसिद्ध जलेबी, विभिन्न प्रकार के ताजा शरबत भी परोसे गए. इसके अलावा बिहार की मशहूर मखाना खीर, सिलाव खाजा, मनेर का लड्डू और धनरूआ का लाई भी परोसा गया.

वहां मौजूद रहे बिहार सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारीए ने कहा, ‘‘परंपरागत रूप से लिट्टी बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के स्थानीय लोगों के लिए एक बेहद प्रिय और सुविधाजनक भोजन रहा है. यह गेहूं के आटे और सत्तू से बनाया जाता है. आटे में सत्तू भरा जाता है. सत्तू में औषधीय गुण वाले अन्य खाद्य सामग्री और मसालों को मिलाया जाता है. फिर आटे को एक एक गेंद का आकार दिया जाता है. इसके बाद इसे गोइठा (गाय के गोबर से बना) को जलाकर भूना जाता है. भून लेने के बाद इस पर ढेर सारा देसी घी डाला जाता है.''

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देशभर के विपक्षी दलों की पहली संयुक्त बैठक शुक्रवार को पटना में हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित कई विपक्षी नेता शामिल हुए .

ये भी पढ़ें :

"कांग्रेस अध्यादेश का विरोध नहीं करेगी तो..." : विपक्ष की अगली बैठकों के लिए AAP ने रखी शर्त
पटना में विपक्ष की बैठक के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- शिमला में तैयार होगा BJP को हराने का रोडमैप
"दाढ़ी छोटी कीजिए, जल्दी ब्याह कीजिए, हम बारात में जाएंगे..." : राहुल गांधी को लालू की नसीहत



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xvFDdY6

"दढ छट कजए जलद बयह कजए हम बरत म जएग..." : रहल गध क लल क नसहत

आगामी लोकसभा चुनाव 2014 (Loksabha Elections 2024) को लेकर बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों की महाबैठक हुई. इसमें 16 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. जिसमें नीतीश कुमार (Nitish Kumar), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), मल्लिकार्जुन खरगे, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), शरद पवार, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल और सीताराम येचुरी जैसे दिग्गज शामिल रहे. बैठक के बाद मीडिया को ब्रीफिंग देते हुए लालू प्रसाद यादव अपने पुराने अंदाज में भी नजर आए. उन्होंने नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज भी कसे. साथ ही राहुल गांधी को दाढ़ी छोटी रखने की सलाह दे डाली.

लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को मजाकिया लहजे में अपना लुक बदलने की सलाह दी. नीतीश की एक बात पर चुटकी लेते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, "घूमने लगे हैं, तो दाढ़ी रख लिए हैं. ऐसा न कीजिए जी. तनिक ध्यान रखिए कि ज्यादा न नीचे चला जाए." फिर लालू यादव ने कहा, "पीएम मोदी के देखे हैं ना... उनकी दाढ़ी छोटी है. आपकी दाढ़ी उससे ज्यादा नहीं बढ़नी चाहिए."

इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की सलाह भी दी है. लालू ने कहा, "आप तो हमारी सलाह माने नहीं. ब्याह नहीं किए अब तक. अभी भी समय ज्यादा बीता नहीं है. आप शादी करिए और हम सब लोग आपकी बारात में शामिल हो. आप शादी ब्याह करिए. हमारी बात मानिए." लालू यादव की बातें सुनकर जहां विपक्षी दलों के सभी नेता हंस रहे थे, वहीं राहुल गांधी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

लालू ने सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए कहा, "आपकी मम्मी बोलती थी क्या वह शादी नहीं करना चाहता है मेरी बात नहीं मानता है, उसकी जल्दी शादी करवाएं."

लालू ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा, "अब मैं पूरी तरह से फिट हो चुका हूं. अब मोदी जी को फिट कर देना है. अगली बैठक शिमला में होगी. देश टूट की कगार पर खड़ा है और पीएम मोदी अमेरिका में चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं. एकजुट होकर चुनाव लड़ना है. हमें एक होकर आगे बढ़ना है. बेरोजगारी और महंगाई के क्या हालात है? सरकार हिंदू मुसलमान की लड़ाई कराने में जुटी हुई है. बेरोजगारी से हताशा है और महंगाई चरम पर है. अब हनुमानजी हम लोगों के साथ हैं. बीजेपी का बहुत बुरा हाल होने वाला है. कर्नाटक में हनुमान जी ने बीजेपी को गदा मारी है. इस बार बीजेपी का बुरा हाल होना तय है. अब हनुमान जी हम लोगों के साथ हो गए हैं."

ये नेता भी हुए शामिल
इस बैठक में राघव चड्ढा, संजय सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय रावत, आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, सुप्रिया सुले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री नेता एम के स्टालिन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:-

"हम सब एकजुट, BJP को हराने के लिए बना रहे हैं कॉमन एजेंडा...", जानें, विपक्ष की बैठक के बाद किसने क्या कहा

"अब कहां है आपकी विचारधारा?" देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को बनाया निशाना



from NDTV India - Latest https://ift.tt/GgiPqTd

यप बरड न पठयकरम म बड बदलव अब सवरकर समत 50 महपरष क जवन गथ पढग छतर

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने अपने पाठ्यक्रम में अहम बदलाव किया है. बोर्ड ने फैसला किया है कि अब से छात्रों को सावरकर समेत 50 महापुरुषों की जीवन गाथा से रूबरू कराया जाएगा. बोर्ड की तरफ से जिन महापुरुषों की जीवन गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया गया है उनमें खास तौर पर विनायक दामोदर सावरकर, पंडित दीनदयान उपाध्याय, महावीर जैन, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राम मोहन राय, सरोजनी नायडू और नाना साहब शामिल हैं. 

बोर्ड ने इन महापुरुषों की जीवन गाथा को नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय में शामिल किया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार जुलाई से स्कूलों में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम में इस नए बदलाव को शामिल किया गया है. पाठ्यक्रम में जोड़े गए नए विषय सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य किए गए हैं. लिहाजा, अब छात्रों को इन विषय में भी पास होना जरूरी है. हालांकि इसके अंक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र में शामिल नहीं होंगे. 

बता दें कि इन महापुरुषों के नाम को पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर यूपी बोर्ड में लंबे समय से कवायद चल रही थी. यूपी बोर्ड के विषय विशेषज्ञों की ओर से महापुरुषों के नाम की सूची शासन को भेजी गई थी,जिस पर अब सरकार की भी मुहर लग गई है.

यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम में इन महापुरुषों के नाम शामिल करते हुए उसे जारी कर दिया गया है. यूपी बोर्ड के 27 हजार से ज्यादा राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के एक करोड़ से ज्यादा छात्र इन महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ेंगे. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xrc7FXw

Friday, June 23, 2023

टइटनक क चककर म समदर म खए दनय क य 5 नमचन लग खतम हत ऑकसजन पर एकसपरट न जतई य आशक

लापता पनडुब्बी टाइटन पर अब ऑक्सीजन सप्लाई कुछ घंटे तक की शेष रह गई है, दुनिया भर के बचावकर्मियों ने अब भी पनडुब्बी पर सवार लोगों की जान बचाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है. समय के साथ जारी इस रेस में बचावकर्मियों को बहुत देर हो जाने से पहले कोई न कोई सूचना मिलने की पूरी उम्मीद है. इस बीच कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि, पनडुब्बी में सवार पांच लोगों में कुछ लोग उम्मीद से ज्यादा देर तक जीवित रह सकते हैं. दरअसल, ये पनडुब्बी टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने निकली थी, जो लापता हो गई है.

न्यूफाउंडलैंड के हाइपरब्रेमिक मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. केन लेडेज ने बीबीसी को बताया कि, पनडुब्बी पर सवार लोगों में कुछ लोग स्थिति के अनुसार उम्मीद से ज्यादा देर जीवित रह सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि, उन्हें कितनी ठंड का सामना करना पड़ रहा है और वे ऑक्सीजन बचाने में कितन सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि, अत्यधिक ठंड में ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ जाती है. उन्होंने आगे बताया कि, ऑक्सीजन की कमी एक धीमी प्रक्रिया है. यह एकाएक समाप्त नहीं हो जाती है, जैसे मानो लाइट ऑफ कर दिया हो. उन्होंने माना कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह स्थिति अलग-अलग हो सकती है, इसलिए कुछ लोग ज्यादा समय तक अपनी जान बचा सकते हैं.

इस बीच यूएस कोस्टगार्ड, कनाडियन मिलट्री फ्रेंच वेसल्स और टेलेगाइडेड रोबोट्स पनडुब्बी का पता लगाने में जुटे हैं. टाइटन ओशनगेट कंपनी की पनडुब्बी है, जो पिछले रविवार को समुद्र में लापता हो गई. टाइटन पर सवार लोग टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए थे. इनमें पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान, ब्रिटेन के व्यवसायी हामिश हार्डिंग, पनडुब्बी का संचालन करने वाली कंपनी ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश और फ्रेंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नार्जेलेट शामिल हैं.

ये भी देखें- "और मेरा ?" पति रणबीर के लुक की तारीफ सुनकर आलिया ने प्यारे अंदाज में पैपराजी से पूछा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/JB4XdgV

मशन 2024 : पटन म जटग वपकष दल ! जनए बजप क मल सकत ह कन दल क सथ ?

18 वीं लोकसभा के लिए चुनाव तो अगले साल होंगे लेकिन देश के सभी दल अभी से मिशन 2024 में जुट चुके हैं.  लंबी कवायद के बाद पटना में 15 विपक्षी दल जुट रहे हैं जो भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को सत्ता से बाहर करने की रणनीति पर काम करेंगे.  उपरी तौर पर देखें तो ऐसा लगता है कि विपक्षी दल गठबंधन करने के मोर्चे पर बीजेपी से आगे निकल रहे हैं लेकिन ये पूरा सच नहीं है. 2014 के चुनाव में 282 और 2019 के चुनाव में अकेले दम पर 303 सीटें जीतने वाली बीजेपी भी मिशन 2024 के रास्ते पर निकल चुकी है...पार्टी ये समझ रही है कि 2019 के बाद हुए कई विधानसभा और लोकसभा उपचुनावों ने हालात बदल दिए हैं लिहाजा उसे भी ऐसे साझीदारों की जरूरत हैं जिनके सहारे वो अपनी सत्ता बरकरार रख सके. 

देखा जाए तो नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में इसकी झलक मिली थी. इस समारोह में 25 पार्टियां शामिल हुईं जबकि 21 विपक्षी दलों ने इसका बहिष्कार किया. आंकड़ों के आइने में देखें तो समारोह का समर्थन करने वाले पार्टियों की लोकसभा में संख्या 376 और राज्यसभा में 131 है जबकि वहिष्कार करने वाली पार्टियों की लोकसभा में संख्या 168 और राज्यसभा में 104 रही. दूसरे शब्दों में कहें तो नए संसद भवन का उद्घाटन बीजेपी के लिए उत्साहजनक रहा हालांकि ये जरूरी नहीं है कि समारोह में शामिल हुई सभी पार्टियों चुनावी मैदान में बीजेपी के साथ कदमताल करेंगी ही. ऐसे में ये समझना दिलचस्प होगा कि बीजेपी फिलहाल किन संभावनाओं पर काम कर रही हैं और कौन-कौन से दल उसके साथ आ सकते हैं. 

सबसे पहले बात उन पार्टियों की जो बदली हुई परिस्थितियों में बीजेपी के साथ आने को तैयार हो सकती हैं. सबसे पहले बात कर्नाटक की

कर्नाटक: जेडीएस की ओर देख रही है बीजेपी

साल 2019 के मुकाबले कर्नाटक में स्थितियां बदल गई हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 25 सीटें मिलीं थीं. बाद में एक निर्दलीय सांसद ने भी उसे समर्थन दे दिया था. तब कांग्रेस-जेडीएस ने मिल कर चुनाव लड़ा लेकिन दोनों को एक-एक सीट ही मिली थी. लेकिन बीते मई महीने में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल कर राज्य में न सिर्फ बीजेपी के लिए बल्कि जेडीएस के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी. जाहिर अब बीजेपी को लोकसभा सीटों की संख्या घटने की आशंका है. ऐसे में वो पूर्व पीएम एच डी देवगोड़ा की पार्टी जेडीएस की ओर देख सकती है. दूसरी तरफ जेडीएस की हालत ये है कि उसे अपना अस्तित्व बचाना है. यही वजह है कि संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल देवगौड़ा अपने बेटे कुमारस्वामी के साथ शामिल हुए. दोनों पार्टियां पहले भी दो बार साथ रह चुकी हैं. 

आंध्र और तेलंगाना में नायडू-कल्याण का मिलेगा साथ ? 

साल 2018 तक चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी NDA का हिस्सा रही है लेकिन 2019 का चुनाव दोनों ने अलग-अलग लड़ा और दोनों ने ही नुकसान झेला. नायडू को न सिर्फ राज्य की सत्ता से बाहर होना पड़ा बल्कि लोकसभा चुनाव में भी उन्हें महज 3 सीटें ही मिलीं. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2014  में उन्हें 175 में से 103 सीटें मिली थीं. और लोकसभा में 25 में से 14 सीटें मिली थीं. तब बीजेपी के पास भी दो सीटें थीं लेकिन 2019 में तो बीजेपी का खाता भी नहीं खुला.  ये आंकड़े बताते हैं कि राज्य में दोनों ही पार्टियों के सामने वजूद को बचाने की चुनौती है. यही वो बात जो दोनों को करीब ला सकती हैं. बीते दिनों मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में तेलगू देशम पार्टी के संस्थापक एनटी रामाराव का जिक्र कर उन्हें नमन किया था.  इसके अलावा बीजेपी को तेलुगु सुपर स्टार पवन कल्याण की पार्टी जनसेना को भी साथ लाने की कोशिश करनी होगी ताकि जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस से मुकाबला हो सके. कमोबेश आंध्र जैसी स्थिति ही बीजेपी के लिए तेलंगाना में भी है. 

पंजाब में अकालियों का साथ मिलना है संभव
 
देखा जाए तो NDA का सबसे पुराना साझीदार अकाली दल ही है. 1997 से चल रहा दोनों दलों का गठबंधन साल 2020 में किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर टूट गया. लेकिन पंजाब के विधानसभा चुनाव में दोनों दलों का जो हाल हुआ है उससे दोनों के एक बार फिर से साथ आने की संभावना बनती है. क्योंकि दोनों ने जब अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ा तो अकाली दल को महज 3 सीटें मिलीं जो पिछले चुनाव में 15 थीं.  बीजेपी को भी महज 2 सीट मिलीं जो पिछली बार 3 थी.  13 सीटें वाले इस राज्य में साल 2019 में जब दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था तब दोनों को दो-दो सीटें मिली थीं. इस बार तो दोनों के सामने कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी की भी चुनौती है. ऐसे में संभावना है कि वजूद को बचाने के लिए दोनों दल साथ आ सकते हैं. अकाली दल के वरिष्ठ नेता इंदर सिंह  ग्रेवाल ने इसका इशारा भी किया है और कहा है कि यदि बीजेपी साझीदारों को उचित सम्मान देती है तो फिर राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. दूसरी तरफ प्रकाश सिंह बादल के निधन पर खुद प्रधानमंत्री अंतिम संस्कार में शामिल होने भी पहुंचे थे. 

बिहार : कुशवाहा, पासवान, मांझी और साहनी पर निगाह

अब बात बिहार की. बीजेपी के लिए यहां मुश्किलें दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा हैं. यही वजह है कि नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद अकेली पड़ी बीजेपी अपना कुनबा बढ़ाने की पुरजोर कवायद कर रही है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी,जेडीयू और लोजपा साथ में थी तो 40 में से 39 सीटों पर बीजेपी गठबंधन का कब्जा हो गया. अकेले बीजेपी को 17 सीटें मिलीं. जेडीयू को 16 सीटें और 6 सीटें लोजपा को मिलीं. लेकिन अब जेडीयू महागठबंधन के पाले में है और लोजपा भी दो भागों में बंट गई है. ऐसी स्थिति में बीजेपी की कोशिश लोजपा के चाचा-भतीजा को साथ लाने की है. उपेन्द्र कुशवाहा भी जेडीयू से अलग हो ही चुके हैं उन्हें भी बीजेपी अपने पाले में लाने की कोशिश कर ही रही है. जीतनराम मांझी से लेकर मुकेश साहनी तक के बीजेपी साथ आने की संभावना दिख रही है. ये पार्टियां छोटी जरूर हैं लेकिन राज्य की राजनीति पर इनका प्रभाव है. मसलन उपेन्द्र कुशवाहा का प्रभाव 13 से 14 जिलों में माना जाता है. राज्य में मांझी समुदाय की आबादी भी करीब 4 फीसदी है. 


यूपी में दूसरे राज्यों के मुकाबल बीजेपी खुद को अच्छी स्थिति में देख रही है. सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर भी ऐसे संकेत दे रहे हैं कि वो फिर से NDA का दामन थाम सकते हैं. अखिलेश यादव से बात न बन पाने की स्थिति में राजभर अपना ठिकाना NDA में ही देख रहे हैं. खुद बीजेपी भी उन्हें अहमियत देती दिख रही हैं. हालांकि इस चक्कर में संजय निषाद असहज दिख रहे हैं. वे इन दिनों अपनी हर छोटी-बड़ी जनसभा में राजभर पर सियासी तंज कसने से नहीं चुक रहे हैं. 

इसके अलावा कुछ दूसरे राज्यों में बीजेपी अपनी स्थिति ठीक समझ सकती है. मसलन महाराष्ट्र में शिंदे गुट वाली शिवसेना उसके साथ में बरकरार है तो वहीं तमिलनाडु में AIADMK के साथ बीजेपी का गठबंधन हो ही चुका है. रही बात ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री वाईएसआर, मायावती से लेकर गुलाम नबी आजाद तक की तो ऐसा कई बार संकेत मिल चुका है कि जरूरत के वक्त वे बीजेपी की मदद कर सकते हैं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/4dkNBaL

Thursday, June 22, 2023

"रकषस तकत भरत क परगत क वरध करत ह...": RSS परमख महन भगवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि जो देश भारत की प्रगति नहीं चाहते, वे यहां के समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. नागपुर के जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार को दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘राक्षसी ताकतें भारत की प्रगति का विरोध करती हैं और आंतरिक कलह भड़काकर परेशानी खड़ी करने पर तुली हुई हैं.'' भागवत ने एक दूसरे के साथ सद्भाव से रहने के महत्व को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा, ‘‘जब तक हम एकजुट हैं, तब तक दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो हमें हरा सके. यही कारण है वे हमें तोड़ने की कोशिश करते हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ देश जो नहीं चाहते कि भारत आगे बढ़े, वे समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.''आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है लेकिन कुछ राक्षसी ताकतें हैं जो भारत की प्रगति को पसंद नहीं करती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ये राक्षसी ताकतें लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए विभिन्न मुद्दों का इस्तेमाल कर रही हैं.''

ये भी पढ़ें-:



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1cDM39p

Wednesday, June 21, 2023

द वकत क रट क लए तरस रह ह पकसतन क लग : यग आदतयनथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि आज भारत और पाकिस्तान के बीच का फर्क पूरी दुनिया देख रही है और भारत जहां 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है, वहीं पाकिस्तान के लोग दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं. मुख्यमंत्री ने गोरखपुर स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित जनसभा में भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए कहा, 'भारत के स्वतंत्र होने से एक दिन पूर्व पाकिस्तान बन गया था, मगर आज भारत और पाकिस्तान के बीच का फर्क पूरी दुनिया देख रही है.'

उन्होंने कहा, 'आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आज का भारत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन देता है, वहीं पाकिस्तान में एक किलो आटे के लिए छीनाझपटी होती है. भारत में खुशहाली व समृद्धि है तो पाकिस्तान में लोग दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं.'

आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर गोरखपुर में 2604 करोड़ रुपये से अधिक की 727 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 2427.63 करोड़ रुपये के 692 विकास कार्यों का शिलान्यास किया तथा 176.83 करोड़ रुपये के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नौ वर्ष के दौरान सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के लिए नई दृष्टि दी है. 

उन्होंने कहा, 'रामराज्य की पहली शर्त है सेवा. मत, मजहब, सम्प्रदाय, भाषा क्षेत्र से परे हम सबमें एक ही भाव होना चाहिए. हमारा कर्म एक भारत, श्रेष्ठ भारत को समर्पित होना चाहिए. हमें विरासत पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए और वह विरासत विकास की प्रक्रिया से जुड़ता दिखना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देश को यह नई दृष्टि मिली है.'

आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी ने देश को सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का मॉडल दिया है जबकि कांग्रेस की सरकार में ‘भ्रष्टाचार का मॉडल' था.

उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, 'कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने खुद माना था कि 100 रुपये में से 15 रुपये ही धरातल पर पहुंचते थे. बाकी के 85 रुपये दलाल खा जाते थे. आज योजनाओं का पूरा पैसा सीधे जनता के बैंक खातों में पहुंचता है. बीच में एक रुपये खाने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता.'

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को 2024 के लोकसभा चुनाव में जाति, मत, मजहब, संप्रदाय से ऊपर उठकर उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों को भारी बहुमत से भाजपा को जीतने का संकल्प दिलाया. 

ये भी पढ़ें :

* उत्तर प्रदेश : कांवड़ यात्रा की तैयारी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए - मुख्य सचिव
* प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, सभी मिलकर प्रयास करें : CM योगी आदित्‍यनाथ
* CM योगी की यूपी में अधिक निवेश की अपील, कहा - सरकार, उद्यमियों के बीच सेतु के रूप में काम करेंगे 'उद्यमी मित्र'



from NDTV India - Latest https://ift.tt/AE5D02P

International Yoga Day 2023: फट रहन क लए यग करत ह पएम मद जनए कन स ह उनक पसदद यगसन

International Yoga Day 2023: हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाता है. योग की लोकप्रियता देश और दुनिया में काफी बढ़ गई है. बहुत से लोग रोजाना अलग-अलग उद्देश्यों के लिए योग करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भी योग के प्रशंसक हैं. पीएम मोदी दुनियाभर के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वह दिनभर एक्टिव रहते हैं. कहा ये भी जाता है कि उनकी फिटनेस और एनर्जी का राज योग है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके सबसे पसंदीदा योगासन कौन से हैं? कुछ खास तरह के योगा पोज हैं जिन्हें वे डेली करना पसंद करते हैं.

पीएम मोदी के 5 फेवरेट योगासन | PM Modi's 5 Favorite Yoga Poses

1. त्रिकोणासन

इस आसन को करने के लिए अपने दोनों पैरों को एक दूसरे से दूर रखें और वजन बराबर डिवाइड करके खड़े हो जाएं. दाएं पैर को बाहर की तरफ खोलें. अब हाथों को फैलाकर दाईं ओर झुक जाएं. इसी तरह से दोनों ओर झुककर ये आसान करें.

त्रिकोणासन के फायदे

  • इस आसन से गर्दन, कमर और बैक की मसल्स मजबूत होती हैं.
  • शरीर का बैलेंस भी अच्छा होता है.
  • डाइजेशन जैसी समस्याएं दूर होती हैं और पेट से जुड़ी दूसरी प्रॉब्लम भी खत्म होती हैं.

कब और कैसे हुई इंटरनेशनल योगा डे की शुरुआत और जानें क्या है इस साल की थीम

2. ताड़ासन

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले दोनों हाथों को सामने की तरफ फैलाएं और उंगलियों से दोनों को एक साथ होल्ड करें. अब हाथों को ऊपर ले जाते हुए पंजे के बल खड़े हो जाएं.

ताड़ासन के फायदे

दिनभर बैठकर काम करने वालों का पॉश्चर इस आसन से बेहतर होता है. बॉडी बैलेंसिंग तो होती ही पीठ के दर्द में भी राहत मिल सकती है.

3. वज्रासन

इस आसन के लिए घुटने मोड़कर बैठ जाएं. पीठ को एकदम सीधा रखें और दोनों हाथ घुटने पर रखें. सांस अंदर लें और छोड़ें.

वज्रासन के फायदे

इस आसन को करने से डाइजेशन सिस्टम बेहतर होता है. रोजाना इस आसन को करने से ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है.

कमजोर आंखों पर लगने वाला है चश्मा तो आज से ही सुबह और शाम में करें ये 5 योग, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर

4. अर्धचक्रासन

अर्धचक्रासन के लिए आप सीधे खड़े होकर पीछे की तरफ बैंड होते जाएं. दोनों हाथों को भी पीछे की तरफ ले जाएं.

अर्धचक्रासन के फायदे

इस आसन को करने से पेट की मसल्स मजबूत होती हैं. पेट और कमर के आसपास की चर्बी को बर्न करने में भी मदद मिलती है. इस आसन को करने से वजन कंट्रोल रहता है.

5. भुजंगासन

पेट के बल लेट जाएं. अब हथेलियां कंधे के पास लेकर आएं और सिर को ऊपर करें. पैर और कमर सीधे रखते हुए आपको थोड़ा ऊपर तक आना है.

भुजंगासन के फायदे

इस आसन को करने से टेंशन और थकान दोनों से राहत मिल सकती है. ये योग रीढ़ की हड्डी के साथ चेस्ट और लंग्स को भी हेल्दी रखने में सहायक माना जाता है.

सांस लेने में अक्सर होती है दिक्कत तो रेस्पिरेटरी हेल्थ को बूस्ट करने के लिए रोजाना करें ये योग

5 Yoga Asanas to Improve Bone Health : मजबूत हड्डियों के लिए योगासन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/rHvljeQ

PM मद क रजकय यतर भरत और अमरक क बच बढत सबध क वसतवक सकषय : गफरड

बाइडन प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजकीय यात्रा भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते संबंधों का एक वास्तविक साक्ष्य है. राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. बाइडन दंपति द्वारा 22 जून को मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा. इस यात्रा में 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री का संबोधन भी शामिल है.

अमेरिका के प्रोटोकॉल प्रमुख रूफस गिफोर्ड ने मोदी की अमेरिका यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘यह हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों का एक वास्तविक साक्ष्य है.''

उन्होंने कहा, 'हम मानते हैं कि हम करीब हैं. भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं, लेकिन हमें अभी भी एक साथ बहुत काम करना है.'

ऐतिहासिक यात्रा का विवरण साझा करते हुए, गिफोर्ड ने कहा कि योजना फरवरी में शुरू हुई जब वे यात्रा की पुष्टि करने के लिए भारतीय राजदूत के पास पहुंचे. 

दस मई को, व्हाइट हाउस ने आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा की घोषणा की. 

यह पूछे जाने पर कि यह बाइडन प्रशासन के दौरान पिछली दो राजकीय यात्राओं से कैसे भिन्न है, गिफोर्ड ने कहा, 'हर राजकीय यात्रा भिन्न होती है. हम चाहते हैं कि यह बहुत विचारशील हो क्योंकि यह उस देश से संबंधित है जो हमारा अतिथि है.'

व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में आयोजित होने वाले राजकीय रात्रिभोज पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत ही खास रात होने वाली है'. 

गिफोर्ड ने कहा, 'हम यह समझने के लिए (अतिथि) प्रधानमंत्री के कार्यालय के साथ काम कर रहे हैं कि उन्हें क्या पसंद है ... हम एक वास्तविक चीज़ हासिल करना चाहते हैं. उन्हें किस तरह का संगीत पसंद है, किस तरह का खाना पसंद है.'

उन्होंने कहा कि प्रथम महिला सभी चीजों में घनिष्ठ रूप से शामिल रही हैं.

गिफोर्ड ने कहा, 'वैश्विक समुदाय के सामने कई अलग-अलग चुनौतियां हैं और हम जानते हैं कि जिन मुद्दों पर हम बात कर रहे हैं उनमें से कई पर अमेरिका और भारत कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.'

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा समाप्त करेंगे, तो अमेरिका और भारत थोड़े करीब होंगे तथा वैश्विक समुदाय भी इसे महसूस करेगा. 

गिफोर्ड ने कहा कहा, 'हम प्रधानमंत्री के अमेरिका पहुंचने से लेकर उनके प्रस्थान तक उनकी बहुत अच्छी देखभाल करने की उम्मीद करते हैं.'

ये भी पढ़ें :

* PM मोदी राजकीय दौरे पर US पहुंचे, स्वागत करने भारी संख्या में उमड़े भारतीय
* टीम बाइडन में 130, पूरे अमेरिका में 4.1 मिलियन की आबादी, जानें USA में क्यों इतना अहम है भारतीय समुदाय
* EXCLUSIVE: UNSC में भारत को स्थायी सदस्यता क्यों मिलनी चाहिए...? NDTV से जानें 5 वजहें



from NDTV India - Latest https://ift.tt/BTPWEF5

महरषटर : महल वधयक न इजनयर क सरआम मर थपपड कह अपशबद

महाराष्ट्र में ठाणे जिले की महिला विधायक द्वारा निगम के एक अभियंता को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में मीरा भायंदर की विधायक गीता जैन स्थानीय नगर निगम के दो अभियंताओं को कुछ निर्माण कार्य को गिराने के लिए अपशब्द कहते सुनी जा सकती हैं.

निर्माण कार्यों के खिलाफ अभियंताओं की कार्रवाई के कारण बच्चों सहित इसमें रहने वालों को मानसून से पहले सड़कों पर रहने को मजबूर होना पड़ा.

जैन ने सवाल किया कि अभियंता ढांचों को कैसे गिरा सकते हैं और विधायक ने उनसे सरकारी प्रस्ताव (जीआर) पेश करने को कहा.

इस मामले में जैन की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. वहीं, निगम आयुक्त दिलीप ढोले से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. 

भाजपा की पूर्व महापौर रहीं जैन ने 2019 का चुनाव निर्दलीय के रूप में जीता था. वह भाजपा-शिवसेना सरकार का समर्थन करती हैं. 

ये भी पढ़ें :

* डैमेज कंट्रोल? शिंदे संग फडणवीस के फोटो वाला विज्ञापन 24 घंटे के भीतर आया सामने
* ऑनलाइन गेम्‍स के जरिए धर्मांतरण मामले में एक और गिरफ्तारी, पुलिस ने महाराष्‍ट्र से पकड़ा
* "कमिश्नर से कांस्टेबल पद पर डिमोटेड": देवेंद्र फडणवीस पर संजय राउत का कटाक्ष



from NDTV India - Latest https://ift.tt/gSoqBmn

'आदपरष' म अगर इस तरह स रम क भमक म नजर आत परभष त कस हत? दख सभ पतर क तसवर

इन दिनों सोशल मीडिया पर आदिपुरुष फिल्म को लेकर काफी बहस छिड़ गई है. फिल्म की कहानी हो, डायलॉग्स हो या फिर वीएफएक्स, सभी पर दर्शकों ने प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. पूरे देश को लग रहा था कि ये फिल्म बाहुबली जैसी होगी, मगर दर्शकों को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड भी कर रहा है. ख़ैर इन सबके बीच एक आर्टिस्ट ने आदिपुरुष फिल्म के किरदारों को खुद से बनाया है. सोशल मीडिया पर लोगों को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं. 

तस्वीर देखें

इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर  sahixd नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गेरुआ वस्त्र में प्रभाष नज़र आ रहे हैं. अगर ईमानदारी से पूछा जाए तो इस लुक में प्रभाष ख़ूब फब रहे हैं. 

इन तस्वीरों में सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी भी शामिल हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूज़र ने लिखा है- मूवी से बढ़िया विजुअल्स तो आपने बना दी है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई तू ही आदिपुरुष फिल्म में एनिमेशन की जिम्मेदारी ले लेता.

देखें वीडियो



from NDTV India - Latest https://ift.tt/b178jyC