यूं तो सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. कुछ तस्वीरें बहुत ही प्यारी होती हैं, वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग चौंक जाते हैं. अभी हाल ही में ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पूर्व मिस वर्ल्ड अपनी मां के साथ फर्श पर बैठकर खाना खा रही हैं. लोगों को ऐश्वर्या राय का ये अंदाज़ ख़ूब भा रहा है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन मिस वर्ल्ड का ताज पहनी हुई हैं. साथ ही साथ मां के साथ भोजन का आनंद ले रही हैं.
देखें तस्वीर
Miss World Aishwarya Rai having lunch with her mother in 1994. pic.twitter.com/Jq3IiHedUV
— World Of History (@UmarBzv) June 10, 2023
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कितनी सादगी के साथ ऐश्वर्या राय फर्श पर बैठ कर खाना खा रही हैं. उनके साथ उनकी मां भी मौजूद है. इस तस्वीर पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
सुंदरता के साथ-साथ बेहतरीन अदाकारा
A miss World and an amazing actress ?#AishwaryaRaiBachchanpic.twitter.com/VJ4sG879eJ
— Mohabbatein (@sidharth0800) June 10, 2023
पहले जीवन बिल्कुल साधारण था
Life was so simple then
— Quratulain Khawaja. (@AnieeNaeem55) June 10, 2023
इस तस्वीर को UmarBzv नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. ख़बर लिखे जाने तक 94 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ देखने को मिले हैं. वहीं इस तस्वीर पर सैंकड़ों लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/hekLWMX
No comments:
Post a Comment