Wednesday, June 21, 2023

महरषटर : महल वधयक न इजनयर क सरआम मर थपपड कह अपशबद

महाराष्ट्र में ठाणे जिले की महिला विधायक द्वारा निगम के एक अभियंता को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में मीरा भायंदर की विधायक गीता जैन स्थानीय नगर निगम के दो अभियंताओं को कुछ निर्माण कार्य को गिराने के लिए अपशब्द कहते सुनी जा सकती हैं.

निर्माण कार्यों के खिलाफ अभियंताओं की कार्रवाई के कारण बच्चों सहित इसमें रहने वालों को मानसून से पहले सड़कों पर रहने को मजबूर होना पड़ा.

जैन ने सवाल किया कि अभियंता ढांचों को कैसे गिरा सकते हैं और विधायक ने उनसे सरकारी प्रस्ताव (जीआर) पेश करने को कहा.

इस मामले में जैन की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. वहीं, निगम आयुक्त दिलीप ढोले से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. 

भाजपा की पूर्व महापौर रहीं जैन ने 2019 का चुनाव निर्दलीय के रूप में जीता था. वह भाजपा-शिवसेना सरकार का समर्थन करती हैं. 

ये भी पढ़ें :

* डैमेज कंट्रोल? शिंदे संग फडणवीस के फोटो वाला विज्ञापन 24 घंटे के भीतर आया सामने
* ऑनलाइन गेम्‍स के जरिए धर्मांतरण मामले में एक और गिरफ्तारी, पुलिस ने महाराष्‍ट्र से पकड़ा
* "कमिश्नर से कांस्टेबल पद पर डिमोटेड": देवेंद्र फडणवीस पर संजय राउत का कटाक्ष



from NDTV India - Latest https://ift.tt/gSoqBmn

No comments:

Post a Comment