Saturday, June 24, 2023

"दढ छट कजए जलद बयह कजए हम बरत म जएग..." : रहल गध क लल क नसहत

आगामी लोकसभा चुनाव 2014 (Loksabha Elections 2024) को लेकर बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों की महाबैठक हुई. इसमें 16 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. जिसमें नीतीश कुमार (Nitish Kumar), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), मल्लिकार्जुन खरगे, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), शरद पवार, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल और सीताराम येचुरी जैसे दिग्गज शामिल रहे. बैठक के बाद मीडिया को ब्रीफिंग देते हुए लालू प्रसाद यादव अपने पुराने अंदाज में भी नजर आए. उन्होंने नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज भी कसे. साथ ही राहुल गांधी को दाढ़ी छोटी रखने की सलाह दे डाली.

लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को मजाकिया लहजे में अपना लुक बदलने की सलाह दी. नीतीश की एक बात पर चुटकी लेते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, "घूमने लगे हैं, तो दाढ़ी रख लिए हैं. ऐसा न कीजिए जी. तनिक ध्यान रखिए कि ज्यादा न नीचे चला जाए." फिर लालू यादव ने कहा, "पीएम मोदी के देखे हैं ना... उनकी दाढ़ी छोटी है. आपकी दाढ़ी उससे ज्यादा नहीं बढ़नी चाहिए."

इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की सलाह भी दी है. लालू ने कहा, "आप तो हमारी सलाह माने नहीं. ब्याह नहीं किए अब तक. अभी भी समय ज्यादा बीता नहीं है. आप शादी करिए और हम सब लोग आपकी बारात में शामिल हो. आप शादी ब्याह करिए. हमारी बात मानिए." लालू यादव की बातें सुनकर जहां विपक्षी दलों के सभी नेता हंस रहे थे, वहीं राहुल गांधी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

लालू ने सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए कहा, "आपकी मम्मी बोलती थी क्या वह शादी नहीं करना चाहता है मेरी बात नहीं मानता है, उसकी जल्दी शादी करवाएं."

लालू ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा, "अब मैं पूरी तरह से फिट हो चुका हूं. अब मोदी जी को फिट कर देना है. अगली बैठक शिमला में होगी. देश टूट की कगार पर खड़ा है और पीएम मोदी अमेरिका में चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं. एकजुट होकर चुनाव लड़ना है. हमें एक होकर आगे बढ़ना है. बेरोजगारी और महंगाई के क्या हालात है? सरकार हिंदू मुसलमान की लड़ाई कराने में जुटी हुई है. बेरोजगारी से हताशा है और महंगाई चरम पर है. अब हनुमानजी हम लोगों के साथ हैं. बीजेपी का बहुत बुरा हाल होने वाला है. कर्नाटक में हनुमान जी ने बीजेपी को गदा मारी है. इस बार बीजेपी का बुरा हाल होना तय है. अब हनुमान जी हम लोगों के साथ हो गए हैं."

ये नेता भी हुए शामिल
इस बैठक में राघव चड्ढा, संजय सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय रावत, आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, सुप्रिया सुले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री नेता एम के स्टालिन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:-

"हम सब एकजुट, BJP को हराने के लिए बना रहे हैं कॉमन एजेंडा...", जानें, विपक्ष की बैठक के बाद किसने क्या कहा

"अब कहां है आपकी विचारधारा?" देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को बनाया निशाना



from NDTV India - Latest https://ift.tt/GgiPqTd

No comments:

Post a Comment