Friday, July 14, 2023

बिहार : BJP के आरोपों के बाद पुलिस ने जारी किया वीडियो, पुलिस लाठीचार्ज में कार्यकर्ता की मौत को बताया गलत

गुरुवार को पटना के डाक बंगला चौराहे पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज का कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें से एक वीडियो बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का भी हैं जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस उनके ऊपर भी लाठीचार्ज कर रही हैं.  लेकिन अब एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें देखा जा सकता है कि  पुलिस ने जो बैरिकाडिंग लगाई थी उसको सबसे पहले सांसद सिग्रीवाल के नेतृत्व वाले जत्था ने ही तोड़ा था.

पटना में बीजेपी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत के बाद पटना के ज़िला प्रशासन द्वारा कुछ वीडियो और एक प्रेस रिलीज़ जारी किया गया हैं. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधान सभा मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. गांधी मैदान से बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी आगे बढ़ रहे थे. उन्हें जेपी गोलम्बर के पास प्रशासन द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. परन्तु वे लोग नहीं माने और आगे बढ़ते गए. डाकबंगला चौराहा पर प्रशासन द्वारा नाकेबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया परन्तु प्रदर्शनकारियों द्वारा बैरिकेड तोड़ दिया गया. प्रदर्शन कर रहे व्यक्तियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा पानी का बौछार एवं आंसूगैस के गोले छोड़े गए. परन्तु प्रदर्शनकारी नहीं मान रहे थे और वे ज़बरदस्ती बैरिकेड तोड़ कर आगे बढ़ने लगे थे.

उनसे आगे नहीं जाने का बार बार आग्रह किया जा रहा था. क्योंकि डाकबंगला चौराहा से आगे प्रतिबंधित क्षेत्र है जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालय, माननीय उच्च न्यायालय, राजभवन, विधानसभा इत्यादि अवस्थित है.  अतः प्रदर्शनकारियों को प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तीतर बितर किया गया.

इस बीच सूचना मिली कि जहानाबाद के एक व्यक्ति की पी.एम.सी.एच. में मृत्यु हो गई है. उनके साथी भरत प्रसाद चन्द्रवंशी, जो जहानाबाद के निजामुदीपुर के रहने वाले हैं, द्वारा बताया गया कि वे लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे भी नहीं थे कि पता चला वहा भगदड़ हो गई है और बहुत लोग उधर से वापस भाग रहे थे, इसी बीच विजय सिंह बेहोश हो कर गिर गए. हमलोग उन्हें तुरंत तारा हॉस्पिटल ले गए. फिर वहां से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा पीएमसीएच ले जाया गया जहां थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

 विजय सिंह के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया है.दण्डाधिकारी के समक्ष मृतक  विजय सिंह का अंत्यपरीक्षण (इन्क्वेस्ट) किया गया. जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल बोर्ड गठित कर मृतक का पोस्टमार्टम कराने और संपूर्ण पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का निदेश दिया गया है. इसके बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण की जानकारी मिल सकती है. सीसीटीवी फ़ुटेज से भी पूरे मामले की जाँच की जा रही है. ज़िलाधिकारी पटना ने पूरे घटनाक्रम पर अपर ज़िला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था पटना और नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य से  24 घंटे के अंदर संयुक्त जाँच प्रतिवेदन की माँग की है.

मृतक विजय सिंह के साथी भरत प्रसाद चन्द्रवंशी के बयान के आधार पर इलाक़े के सीसीटीवी की जांच की गयी. सीसीटीवी से यह पता चला है कि विजय सिंह अपराह्न 13:22 बजे गांधी मैदान पटना के जेपी गोलम्बर से निबंधन कार्यालय, छज्जूबाग की तरफ जा रहे हैं, जो डाकबंगला रोड से अलग है.13:27 बजे अपराह्न उसी रास्ते में दुर्गा अपार्टमेन्ट के सामने खाली रिक्शा दिखता है, इसी रिक्शा से वे 13:32 बजे अपराह्ण तारा हॉस्पीटल पहुँचते हैं. घटना स्थल दुर्गा अपार्टमेंट के निकट से तारा हॉस्पीटल जाने में रिक्शा से लगभग 05 मिनट का समय लगता है.

इससे यह स्पष्ट होता है कि विजय सिंह के साथ घटना 13:22 से 13:27 बजे के बीच छज्जूबाग क्षेत्र में ही हुई है. इस बीच वे डाकबंगला पहुँच भी नहीं सकते थे, जहाँ पर भीड़ को तीतर बितर करने के लिए (लगभग 13 बजे) हल्का बल प्रयोग हुआ था. छज्जूबाग क्षेत्र में कोई पुलिस बल नहीं था. यद्यपि छज्जूबाग में उक्त घटना स्थल सी.सी.टी.वी. कैमरा से आच्छादित नहीं पाया गया, परंतु उससे 50 मीटर पहले कैमरा में उनका आवागमन दिख रहा है. इससे यह स्पष्ट होता है की विजय सिंह की मृत्यु पुलिस के लाठी चार्ज से नहीं हुई है. उनके शरीर पर कोई चोट का निशान भी नहीं पाया गया है.मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.

ये भी पढ़ें- 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/3V56jkJ

No comments:

Post a Comment